मैदान मूवी रिव्यू हिंदी- फुटबॉल पर बनी एक बेहतरीन फिल्म | Maidan Movie Review Hindi-A great film made on football

Movie आखिर कैसी बनी है दरअसल काफी सारे लोगों ने ah मैदान movie को देख लिया है और जो reviews निकलकर सामने आए है वो इस movie को लेकर काफी positive बातें कर रहे है positive reviews का सीधा सीधा मतलब ये है कि इसके साथ release होने वाली है उसके सामने मैदान कहीं ना कहीं ground को मजबूत करने की कोशिश कर रही है क्योंकि बड़े भैया छोटे मियाँ एक complete entertainment वाली मसाला movie है और इस तरह की movies को Indian audience कुछ ज्यादा ही प्यार देती है देखिए मैदान की अगर हम बात करें तो हम सभी को कही ना कही super heroes की कहानियाँ जो है वो पसंद होती है चाहे आप Superman की बात कर ले Batman की बात कर ले Spider-Man की बात कर ले Shaktiman की बात कर ले Junior जी की बात कर ले आपको पसंद होती है superhero हमारे बीच रहने वाले आम से दिखने वाले लोग ही होते है जिनके पास हमसे थोड़ी सी ज्यादा ताकत होती है जो हर एक मुश्किल के करने के लिए सबसे आगे खड़े मिलते हैं।

जिनके लिए मुश्किल से मुश्किल चीज मुमकिन होती है, जिंदगी की भागदौड़ में हम काल्पनिक कहानियों में असल में इतना खो जाते हैं कि असल जिंदगी के सुपरहीरोज पर हमारा ध्यान जाता ही नहीं है। और ऐसे ही एक अनजाने सुपरहीरों की कहानी को फिल्म मैदान के साथ लेकर आ रहे हैं अजय देवगन बड़े पर्दे पर बात करें अगर हम मैदान की कहानी की तो हमारे देश के इतिहास में ऐसे कई लोग रहे जिन्होंने हमें दुनिया की नजरों में जगह दी।

एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जिसकी उम्मीद ने कभी की ही नहीं थी और ऐसे ही एक शख्स थे सैयद अब्दुल रहीम रहीम साहब ही वो शख्स है जिन्होंने भारत की कई फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में उसका पहला gold medal दिलवाया था उनकी हिम्मत और जज्बे पर बनी फिल्म मैदान काफी धमाकेदार है इस फिल्म में फुटबॉल के साथ-साथ politics अह रोमांच और emotions की काफी अच्छे तरीके से नुमाइंदगी करी गई। फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है साल उन्नीस सौ बावन से फुटबॉल के मैच को भारत के खिलाड़ी नंगे पैर खेल रहे हैं।

किसी के पैर में लगती है तो कोई दूसरे खिलाड़ी को tackle करने में पीछे रह जाता है इसी तरह भारतीय टीम मैच हार जाती है कलकत्ता के federation ऑफिस में भारतीय फुटबॉल टीम की हार का ठीकरा सैयद अब्दुल रहीम मतलब अजय देवगन के सिर पर फोड़ा जाता है रहीम कहते हैं कि अगर हार की जिम्मेदारी उनकी है तो अपनी टीम का चुनाव भी वो खुद करेंगे इसके बाद वो निकल पड़ते हैं देश भर में अपनी टीम के लिए बेस्ट खिलाड़ियों की तलाश करने कलकत्ता से लेकर सिकंदराबाद, केरल और यहाँ तक कि पंजाब तक घूम-घूम कर रहीम अपनी टीम तैयार करते हैं इस टीम में पीके बैनर्जी मतलब चून्नी गोस्वामी, सिंह मतलब कि दविंदर गिल तुलसीदास, बलराम और कई सारे बढ़िया खिलाड़ी इनको शामिल कर लेते हैं।

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 3 Days

यही वो टीम है जिसके साथ खून पसीने की मेहनत कर रहीम एशियन गेम्स में gold medal जीतना चाहते हैं। federation में बैठे शुभांकर जैन गुप्ता, रहीम साहब को पसंद नहीं करते और टॉप न्यूज़ पेपर के senior journalist रॉय चौधरी मतलब कि गजराज राव रहीम को भारतीय फुटबॉल टीम के coach की position से बेदखल करने के लिए एडी चोटी का लगाते हुए दिखते है इस मंजिल में ढेरों कांटे है एक से बढ़कर एक चुनौतियां है और दुश्मन जब घर के अंदर ही बैठा हो तो मंजिल तक पहुँचना तो थोड़ा और ज्यादा मुश्किल हो जाता है ऐसे में किस तरह Syed Abdul Rahim और उनकी football team Asian Games nineteen sixty-two के स्वर्ण पदक तक पहुँचेगी यही कुछ फिल्में आपको देखने के लिए मिलेगा दरअसल बीते कुछ समय से हमने बहुत सी sports drama और sports bio पे फिल्में देखी लेकिन किसी में भी वो बात नहीं थी जो कि आपके रोंगटे खड़े कर दे हाँ एक हद तक हमको वो भाग मिलकर वो चीज देखने के लिए मिली थी।

लेकिन वो सब फिल्में भी आई और चली गई। मैदान में वो सब कुछ है जो एक बढ़िया दिल को खुश कर देने वाली और रुला देने वाली sports biopic मूवी में होना चाहिए। ये मूवी पहले कुछ seen से ही आपको अपने साथ बांध लेती है। फिर आप रहीम साहब के और रहीम साहब आपके हो जाते हैं। वो अपनी टीम जोड़ना चाहते हैं और आप उनके सफर में उनके साथी बनकर सब कुछ देखना चाहते हैं। उनका हंसता खेलता परिवार, उनकी नौकरी की चुनौतियां और खिलाफ होने वाली साजिश सब आपके अलग-अलग emotions उजागर करती हैं। खिलाड़ियों के गोल पर आप तालियां बजाते हैं तो उन्हें चोट लगने पर परेशान भी होते हैं। रहीम की बेबसी देखकर आपका दिल दुखता है और उनका दर्द आपकी आँखों में आंसू भी ला देता है।

बात करें अगर हम लोग एक्टिंग की परफॉर्मेंस की तो मैं यहां पर सबसे पहले गजराज राव की बात करना चाहूंगा। उनका किरदार इतना खराब है कि आपको उसे देखकर गजराज राव से आपको नफरत हो जाएगी आपको मन करेगा कि इसके मतलब गाल पर लपाड़े ही लपाड़े मन करेगा कि बट्टे से इस आदमी का मुंह क्यों नहीं पूछ लिया जाता? मतलब ये आपको इस तरह का character feel कराएँगे और यही दिखाता है कि Ajrao कितने बढ़िया actor है

उन्होंने अपने किरदार को इतने कमाल तरीके से पकड़ा है कि आपको हर एक scene में उनसे नफरत होगी उनके किरदार रहीम को किसी तरह चैन नहीं लेने देते लेकिन जब उसे उसका सबक मिलता है तो माशाअल्लाह मज़ा ही आ जाता है football team के खिलाड़ियों के roll में चैतन्य शर्मा Ravinder Gill, Sushant Gindade, Tejas, Ravi Shankar, Rishabh Joshi, Amandeep Thakur, Madhur Mittal, Mandeep Singh सारे actors ने कमाल का काम किया है आपने इनका खेल आपको ये feel नहीं होगा की यार आप कुछ नया देख रहे है अपने खेल से वो हर एक scene को जोश से ही भर देते है परदे पर football खेलते दिखने के लिए सभी ने काफी मेहनत भी करी है और ये बात आप उनकी performance में साफ तौर पर देख सकते है इसी के साथ casting directors की भी तारीफ करनी चाहिए

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

Ravi Ahuja और उनकी team ने एक से बढ़कर एक actors को खिलाड़ियों के रूप में लिया है कुछ नए और कुछ जाने माने चेहरों को इस film में दिखाना काफी represent था Rahim की पत्नी के role में Priyamani का काम काफी अच्छा है उन्होंने अपने छोटे से role को बखूबी निभाया है इसके अलावा film से जुड़े दूसरे actors ने भी अपने किरदारों के साथ काफी हद तक justice किया है अब बात आती है इस फिल्म के हीरो की देखिए अजय देवगन एक बहुत ही उम्दा कलाकार है बढ़िया actor है ये हम सभी जानते है उन्होंने कई अलग-अलग किरदारों को निभाया है वो सिंघम का रोल भी आसानी से कर लेते है और गोपाल बनकर दर्शकों को हंसा भी लेते है

लेकिन शायद बहुत लंबे वक्त के बाद उन्हें किसी ऐसे serious और emotion से भरे हुए role में देखा गया है सैय्यद अब्दुल रहीम के role के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है और परदे पर अजय को देखते हुए आपको लगेगा कि अगर रहीम साहब को कभी सामने से देखने का मौका मिलता तो ऐसे ही होते फिल्म के पहले में आप रहीम बने अजय देवगन को खुशी और जोश में देखते हैं interview के बाद जो होता है उसमें वो एकदम अलग इंसान बन जाते हैं उनका जुनून, उनका दर्द, उनका हौसला, हिम्मत सब कुछ आपको अपने अंदर महसूस होता है और ये वही अजय देवगन है जो बीते कई सा लो से हमने पर्दे पर नहीं देखा था

मतलब मुझको इनकी मूवी याद आती है दीवानगी जिसमें ये में थे और एक विलन के तौर पर उनके काम में काफी सराहा भी गया था और पिछले कुछ सालों में इन्होंने ऐसा कोई किरदार निभाया भी नहीं है लेकिन इस मूवी को देखकर वाकई में दिल खुश होता है की जो धड़कने है वो तेज होती चलती जाती है और मूवी के आखिर में अजय आपको रुला ही देते है ऐसा ना जाने कितने सालों से हुआ नहीं है ये बहुत आसानी से अजय देवगन की बेस्ट परफॉरमेंस में से ये कही जा सकती है अजय देवगन की तरह डायरेक्टर अमित रविंद्र शर्मा ने भी साबित कर दिया कि वो बधाइयों जैसी फिल्म से आपको हसाना और मैदान जैसी फिल्म से आपको रुलाना और गर्व महसूस करवाना जानते है फिल्म की राइटिंग टीम आकाश चावला, सिद्धांत मगो और अनुराग जॉय के साथ-साथ रितेश शाह ने काम किया और बहुत रिसर्च करके इस मूवी की कहानी को लिखा है टीम की लिखाई के साथ पूरा न्याय भी करते हुए अमित शर्मा ने पूरी मूवी को फ्रेम टू फ्रेम बुन दिया है.

तुषार कान्ति दे और अंशुमन सिंह ठाकुर का काम वाकई में बढ़िया है. स्पोर्ट्स सेगमेंट के ने बेमिसाल तरीके से करी है. मतलब आप आज की तारीख में देखेंगे कि इंडियन सिनेमा जो हो रहा है उसमें कहीं ना कहीं बड़ा कारण ये भी है कि जब जहाँ पर जो सही रहता है उसको मौका दिया जाता है. और ऐसे में अगर आपको फॉरेनर्स की मदद लेनी पड़ी तो उसमें कोई गुरेज नहीं आपका काम अच्छा होना चाहिए. तीन घंटे लंबी को देखते हुए आप थकान महसूस नहीं करेंगे बल्कि इसे और देखना चाहेंगे इस फिल्म को देखते हुए वैसी ही फीलिंग आती है जैसे पहली बार कहीं ना कहीं देखकर आई थी रहमान का म्यूजिक भी इस मूवी में कमाल का है मिर्ज़ा से लेकर दिल नहीं तोड़ेंगे तक सभी गाने स्क्रीन प्ले में परफेक्ट फिट होते हैं लेकिन रहमान की आवाज में जाने दो गाना आपकी आंखें नम कर देगा फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी बढ़िया है सा लो से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा है बोनी कपूर इस मूवी से जुड़े हुए हैं तो कहा जा रहा है कि भाई इस मूवी में शोर शोर success के सारे गुण हैं ऐसे में देखना ये है कि ये movie public को किस तरीके से पसंद आएगी। लेकिन इस movie को देखकर इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

शैतान 32 दिन vs क्रू 11 दिन बॉक्स कलेक्शन vs बड़े मिया छोटे मिया 1 दिन बॉक्स कलेक्शन

जैसा कि आप सभी जानते होंगे बॉलीवुड के सिंगर अजय देवगन की फिल्म शैतान आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को रिलीज हुई आज सिनेमा घरों में बत्तीसवां दिन चल रहा है लेकिन शैतान फिल्म की कमाई है कि अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और पिछले शुक्रवार यानी कि उन्नतीस मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी और करीना कपूर की फिल्म किरू जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और ताबड़तोड़ collection करके इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं फिल्म को रिलीज हुए आज सिनेमा घरों में ग्यारहवाँ दिन चल रहा है।

तो ये आने वाले ग्यारह अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ तो बात करने वाले हैं इस article में बड़े मियाँ छोटे मियाँ अभी तक कितनी एडवांस बुकिंग कर चुकी है और जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो अपने फर्स्ट डे पर कितनी ओपनिंग ये फिल्म करती हुई हमें नजर आएगी और वहीं किरू फिल्म के पूरे दस दिनों के ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और आज अपने ग्यारहवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का सारा दिनों का total worldwide box office collection कितना हो जाएगा?

और साथ ही साथ बात करेंगे शैतान फिल्म के पूरे बत्तीस दिनों के total worldwide box office collection के बारे में। सबसे पहले बात करेंगे क्यू फिल्म की क्योंकि इस फिल्म ने बहुत ज्यादा इंप्रेस किया है। जिस तरह से पब्लिक इस फिल्म को छोटी बजट की फिल्म थी कोई बड़ा सुपरस्टार फिल्म में नहीं था हालाँकि तीन ब्यूटीफुल तब्बू, कृति सेना और करीना कपूर इस फिल्म में थी लेकिन वाकई audience ने इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है।

शैतान 27 दिन vs क्रू 6 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 27 Days vs Crew 6 Days Box Collection

मैं आपको बताता चलूँ कि एक हिंदी language की क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जो कि राजेश कृष्ण के direction में बनी थी जिसको produce किया था एकता कपूर, रेहा कपूर और अनिल कपूर ने और फिल्म में हमें तब वो, करीना कपूर और दिलजीत और कपिल शर्मा भी नजर आए थे और फिल्म का जो वो लगभग पैंतालीस से पचास करोड़ रुपए का था। और उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी लेकिन फिल्म ने अच्छी कमाई करने के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है। बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ा है।

पको बताता चलूं मैं किरो फिल्म अपने पहले दिन यानी कि ओपनिंग डे पर दस करोड़ अठाईस लाख रुपए करने में पूरे इंडिया से कामयाब रही थी तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में बीस करोड़ सात लाख रुपए कमाए थे अपने पहले ही दिन। उसके बाद फिल्म का जो तीन दिनों का वीकेंड था वो रहा था। बत्तीस करोड़ साठ लाख रुपए फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों के weekend पर कमा लिए थे इंडिया से तो वहीं फिल्म ने पूरे world में बासठ करोड़ तिरपन लाख रूपए की कमाई कर ली थी उसके बाद बात करूँगा मैं फिल्म के नौ दिनों के official box office collection की क्योंकि नौवां दिन था फिल्म का दूसरा Saturday और दूसरे Saturday को फिल्म ने कमाई पांच करोड़ चालीस लाख रूपए।

ये छोटे नंबर ने ये दूसरे Saturday की बात कर रहा हूँ मैं क्रू फिल्म के नौवें दिन इस फिल्म ने पांच करोड़ चालीस लाख रूपए कमाए और फिल्म ने दिनों में 56 करोड़ 89 लाख रुपए इंडिया से नेट कमा लिए थे वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन सड़सठ करोड़ इकसठ लाख रुपए हो गया था। इस फिल्म ने कमा लिए थे छत्तीस करोड़ सैंतीस लाख रुपए और कुल मिलाकर फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 104 करोड़ 8 लाख रुपए की कमाई कर ली थी ये नौ दिनों की कमाई है।

फिल्म क्रू की। उसके बाद दसवां दिन फिल्म का दूसरा संडे फिल्म का collection रहा 6 करोड़ रुपए का और आज ग्यारहवां दिन है कम से कम 3 करोड़ पे ये फिल्म आज भी कमा रही और फिल्म की ग्यारह दिनों की जो total कमाई है वो 86 करोड़ पे इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 120 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी पार कर लिया है जो कि काबिले तारीफ है और फिल्म ऑफिशियली बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो गई है।

चलो बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान की क्योंकि शैतान फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूं कम है क्योंकि साल दो हजार चौबीस में शैतान फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। अब तक फाइटर फिल्म को भी ये फिल्म दे रही है वो एक बड़ी फिल्म थी बड़ी कमाई करने वाली फिल्म थी लेकिन यहाँ पे शैतान फिल्म की अगर मैं बात करूँ तो इस फिल्म में एक बड़ा सुपरस्टार बॉलीवुड का सिंघम अजय देवगन था लेकिन यहाँ पे सबसे बड़ी बात तो ये है कि फिल्म का बजट उतना ज्यादा नहीं है और एक horror thriller फिल्म थी तो इस तरह की फिल्में कम ही चलती है लेकिन शैतान फिल्म जिस तरह से चली वो वाकई काबिले तारीफ रहा।

विकास बेहल के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी थी जिसको produce किया था विकास बहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने और फिल्म का जो बजट था वो मात्र पैंसठ करोड़ रूपए का था। और फिल्म ने अपने पहले दिन पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए की कमाई इंडिया से नेट करने के बाद अपने तीन दिनों के weekend पर पचपन करोड़ 13 लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म की जो worldwide कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए हो गई थी उसके बाद फिल्म ने अठाईस दिनों में 144 करोड़ 29 लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म का जो worldwide collection था वो 204 र करोड़ 87 लाख रूपए था।

उनतीसवें दिन फिल्म ने कमाई चालीस लाख रूपए। तीस दिन, फिल्म का पांचवा Saturday एक करोड़ रुपए, उसके बाद इकतीसवाँ दिन, फिल्म का पांचवा Sunday एक करोड़ बीस लाख रुपए और आज बत्तीसवां दिन है तो चालीस लाख रुपए ये फिल्म आज भी कमा रही है और फिल्म की बत्तीस दिनों की जो total कमाई है वो 147 करोड़ चालीस लाख रुपए इंडिया से नेट हो चुकी है जी हाँ बत्तीस दिनों की कमाई की बात कर रहा हूँ आज तक की शैतान फिल्म ने 147 करोड़ 40 लाख रुपए इंडिया से नेट कमा लिए हैं

तो वहीं फिल्म पूरे दो सौ दस करोड़ के आंकड़े पर पहुँच चुकी है। मतलब थोड़ा बहुत नीचे हो सकता है दो सौ दस करोड़ रुपए के आंकड़े तक ये फिल्म पहुँच गई है ये बहुत बड़ी बात है। लेकिन फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है चलिए बात करते हैं अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मिया छोटे मियाँ की क्योंकि बड़े मियाँ छोटे मियाँ की तारीफ करनी होगी इस फिल्म का फैंस को सा लो से इंतजार था अक्षय कुमार के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म आ रही है साथ में टाइगर श्रॉफ और बड़ी-बड़ी हस्तियां इस फिल्म में है लेकिन एक बड़े बजट की फिल्म है बड़े स्टार की फिल्म है तो भाई इंतजार तो होना ही था

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

लेकिन सामने सबसे बड़ा चैलेंज भी है बॉलीवुड के सिंगर अजय देवगन एक बार फिर से मैदान लेकर आ रहे हैं जो कि एक बायोग्राफिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और बड़े मियां छोटे मिया की अगर मैं बात करूं तो ये एक हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्री फिल्म होने वाली है एक्शन भरपूर आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा जो कि अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी है जिसको produce किया है और देशमुख ने और फिल्म में हमें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा रोमित राय बहुत अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं

और अगर मैं फिल्म के बजट की बात करूं तो लगभग 350 करोड़ रुपए बजट बताया जा रहा है फिल्म का हालांकि फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई है फिल्म का प्रमोशन हर जगह पर किया जा रहा है और रही बात advance booking की तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूं देखो बढ़ा-चढ़ा के बोलने से कोई फायदा नहीं है अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियाँ की जो advance booking है वो बहुत बहुत बहुत ज्यादा slow चल रही है बहुत ज्यादा slow चल रही है इतना कभी किसी ने सोचा भी कि बड़े मियाँ छोटे मियाँ की जो advance बुकिंग है वो इतनी slow चलेगी

हालांकि अगर मैं अभी तक की advance booking की बात करूँ तो अभी तक कम से कम 5-6 करोड़ रुपए का आंकड़ा ये फिल्म पार करना चाहिए थी advance booking में क्योंकि अब फिल्म को release होने में दो ही दिन बीच में है तीसरे दिन तो फिल्म release हो जाएगी लेकिन फिर भी सुबह के मुकाबले सुबह के जो आंकड़े थे जो आपके आंकड़े हैं उसमें ज्यादा मैंने आपको सुबह के वीडियो में अपडेट दिया था कि भाई 2 करोड़ रुपए की advance बुकिंग फिल्म ने इंडिया से कर लिया बड़े मियाँ छोटे मियाँ ने लेकिन अभी तक सिर्फ 2 करोड़ पंद्रह लाख की ही एडवांस बुकिंग हुई है मतलब सुबह से ले के शाम हो चुकी है और पंद्रह लाख रुपए की टिकट बिके तो मैं कहता हूँ कि बहुत स्लो एडवांस बुकिंग चल रही है बड़े मियाँ छोटे मियाँ की अब जो प्रेडिक्शन था तीस से पैंतीस करोड़ रुपए का मुझे लगता है कि शायद उसमें भी और कम करना पड़ेगा लेकिन चलिए अभी दो दिन बीच में है देखते हैं फिल्म को कैसा रिस्पांस मिलता है.

शैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collection

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 3 Days

बॉलीवुड के खिलाडी भैया अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मचे हुए फिल्म बड़े मिया, छोटे मियाँ की रिलीज में अब वैसे ही ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं जैसे कि इस फिल्म में हमें देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि पहले ये फिल्म दस अप्रैल को रिलीज होने वाली थी फिर इस फिल्म का पैड प्रीव्यू रखा गया और अब फाइनली ये फिल्म ग्यारह अप्रैल को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है

और इस फिल्म के जो पैड प्रीव्यूज थे उसे भी खत्म कर दिया गया है लेकिन इस फिल्म की जो एडवांस बुकिंग है उसमें कोई भी चेंजेस नहीं और यही वजह है कि ये फिल्म आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज से दो दिन पहले काफी अच्छी एडवांस ले चुकी है तो आज के इस article में हम बात करने वाले हैं फिल्म बड़े मियाँ, छोटे मियाँ के अभी तक की टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में जानेंगे कि इस फिल्म को अपने पहले दिन कितने करोड़ रुपए तक की ओपनिंग मिल रही है,

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अली अब्बा जफर के डायरेक्शन में बनने वाली बड़े मियां छोटे मियाँ एक action entertainer फिल्म है जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस ईद के मौके पर रिलीज किया जा रहा है सुपरस्टार अक्षय कुमार जो कि इंडियन सिनेमा के original action सुपरस्टार है वो इस फिल्म में एक actioner के रूप में नजर आने वाले हैं

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

तो वहीं उनका साथ देने वाले हैं टाइगर श्रॉफ और विलन के तौर पर आपको यहाँ पर साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीरा सुकुमार नजर आने वाले हैं बताते चलें आपको कि all over इंडिया में लगभग हजार पाँच सौ स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली बड़े मियां छोटे मियाँ को लेकर ऑडियंस के बीच में तो काफी अच्छा बस है लेकिन इस फिल्म की जो रिलीज डेट है वो अभी तक फाइनल नहीं हो पा रही थी

पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी फिर इस फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के पैड produce दस को रखे और इस फिल्म को 11 को रिलीज करने की फाइनल की अब इस फिल्म की जो पेड प्रीडियूज है उसे भी खत्म कर दिया गया है यानी कि ये फिल्म एक दिन पहले शाम को रिलीज नहीं हो रही अब ये फिल्म डायरेक्ट ईद के मौके पर तारीख को ही release होने वाली है

इस फिल्म को लेकर audience के बीच में अच्छाबाजी यही वजह है कि इस फिल्म की जो advance बुकिंग है वो 11 तारीख की भी काफी अच्छी है अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म की advance के बारे में तो बताते चले आपको कि सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की जो advance है उसे दो दिन पहले ही शुरू किया गया था और इस फिल्म की जो advance है वो अभी तक गुजरात मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब में काफी अच्छी चल रही है

साथ ही साथ राजस्थान तेलंगाना में भी इस फिल्म को लेकर अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के जो एडवांस वे अपने रिलीज से दो दिन पहले तक यानि कि अभी तक 1 करोड़ 90 लाख रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है जो कि एक तरह से आउटस्टैंडिंग एडवांस है बताते चलें आपको कि जिस स्पीड से इस फिल्म की रिलीज डेट को चेंज किया जा रहा है

वैसे ही ट्विस्ट और टन्स यहाँ पर इस फिल्म में हमें देखने को मिलने वाले हैं. ये फिल्म एक बेहतरीन फिल्म होगी जो कि आपको सिर्फ सिनेमा घरों में ही देखना चाहिए जिसमें आपको थ्रीडी और IMAX जैसे फॉर्मेट देखने को मिलेंगे. बताते चले आपको कि इस फिल्म से उम्मीदें तो कई ज्यादा है लेकिन इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर जो ट्वीस्ट और टर्न्स हो रहे थे उसी वजह से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग थोड़ी कम हुई है.

अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग प्रॉपर अंदाज में चालू होने वाली है और आज से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा और आपके जितने भी नजदीकी सिनेमाघर है वहाँ पर आप इस फिल्म के टिकट आज ही बुक कर सकते हैं. तो फिलहाल में ये फिल्म 1 करोड़ 90 लाख रुपए की advance इंडिया से ले चुकी है और total 4 करोड़ रुपए की advance दुनिया भर से ले चुकी है

ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन ईद के मौके पर 30 करोड़ रुपए तक की opening लेती हुई नजर आ रही है और ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले अच्छे reviews के बाद इस फिल्म का जो लाइफ टाइम है वो 300 करोड़ के पार भी जा सकता है आपको इस फिल्म का इंतजार है या नहीं हमें अपनी राय कमेंट करना बिल्कुल ना भूलिएगा.

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 2 Days

पुष्पा २ टीजर रिव्यु : भरपूर entertainment and धमाकेदार music | Pushpa 2 teaser review: Full entertainment and explosive music

आ गया है most awaited sequel का most awaited teaser पुष्पा to on fire भाई साहब आइए तो फटाफट बात कर लेते हैं देखो भाई पुष्पा के first part के साथ मेरा कितना भी खराब नाता क्यों ना हो जिनको पता है उनको पता है लेकिन still मैं इस मूवी के लिए hypeed जरूर हूँ क्योंकि इस फिल्म ने मांस मसाला industry को एक नई पहचान के साथ-साथ भरपूर swag भी दिया है और साथ में भरपूर entertainment and धमाकेदार music भी and इस level पर पुष्पा फिल्म चली थी

makers अब जोरों-शोरों से पुष्पा टू के लिए भी तैयारियां कर रहे हैं इतने सारे posters वगैरह release किए गए हैं कि hype अपने आप ही बढ़ जाती है and आज आठ अप्रैल को अल्लू अर्जुन के birthday के दिन आ गया है finally पुष्पा टू का teaser भी ओ वैसे happy birthday to the style star अल्लू अर्जुन अब बात टीजर में दिखाए गए content की तो बस एक मिनट आठ सेकंड का ये character introduction वाला teaser था

Pushpa 2 के मेकर्स ने Singham 3 से टक्कर ली, इस बात से Ajay Devgn नाराज हो गए हैं

जहाँ पुष्पा साड़ी पहन के नींबू की माला वगैरा लटका के करते हुए अपना stylish swag दिखाते नजर आ रहे है अब उन्होंने साड़ी क्यों पहनी है ये तो घनघोर रहस्य है लेकिन यार मजाक नहीं करूँगा साड़ी पहनने के बाद भी Allu Arjun उतने ही stylish लग रहे है जितने वो already लगते आ रहे है

Swag देखो ना यार भाई का साड़ी का पल्लू जिस तरह से slow motion में उठाकर पैर से झटकते हुए हाथ में पकड़ा है भाई Allu Arjun ने कर सकते है ये सब and music भाई goes bombs DSP ने last time भी Pushpa में चार चाँद लगा दिए थे and इस बार भी सिर्फ teaser में उन्होंने दिखा दिया है कि one से दो कदम ये लोग आगे जाने वाले हैं, अब सवाल ये उठता है कि ऐसे अवतार में क्यों साड़ी पहन के, घुंघरू वगैरह हाथों में चूड़ियाँ, कानों में झुमका वगैरह-वगैरह क्यों?

तो फिलहाल मुझे तो ऐसा लग रहा है कि और टीजर में भी जैसे दिखाया जा रहा है, वहाँ माँ काली का कोई event वगैरह चल रहा है, जहाँ माँ काली को प्रसन्न करने के लिए उन्होंने ये वेशभूषा धारण वगैरह की होगी and उसी समय उसके दुश्मन वगैरह उसपर हमला कर देते होंगे। तो हमें साड़ी में उनका action वगैरह भी देखने को मिल रहा है and ऊपर से जिनको वो रहे है वो भी साड़ी या सलवार में ही है

यार जो भी है visually बहुत अच्छा लग रहा है वो cultural depiction को दिखाते हुए माँ Kali का event and Pushpa का swag सब मस्त and what I notice के जहाँ Pushpa Trishulla के हाथ में घुमा रहे है वो पक्का इस film के किसी song का cut scene वगैरह होगा but honestly इससे अच्छा birthday gift क्या होगा Allu Arjun के fans के लिए लेकिन still ये teaser बस Allu Arjun के चाहने वालों के लिए and Pushpa 2 के promotion के लिए ही लाया गया है

क्योंकि इसमें सिर्फ Pushpa के न्यू अवतार को represent किया जा रहा है बाकी स्टोरी जरा भी reveal नहीं होती but जैसे इसके सेकंड पार्ट का नाम है पुष्पा the rule भाई 2024 की ये मूवी पक्का बॉक्स ऑफिस पर रूल करेगी and हाँ वैसे पुष्पा 2 का बजट फिलहाल पाँच सौ करोड़ का बताया जा रहा है.

which is definitely huge and आरआरआर के बाद I think ये दूसरे नंबर पर आएगी ये फिल्म बजट के मामले में बाकी पुष्पा ने already अपना फैन following तो बना ही लिया है तो सेकंड पार्ट तो मुझे लगता है कि आराम से अपना बजट तो निकाल ही लेगी लेकिन अच्छी निकल जाए, acting बढ़िया हो जाए, तो अपने अगले तीन part का भी budget निकाल सकती है। movie की release date है पंद्रह August, ये हिले नहीं है अपने date से, बाकी आपने देखा ही होगा teaser तो बताओ जरा comment में.

पुष्पा 2, पोस्टर जारी- 8 अप्रैल को आएगा टीजर | Pushpa 2, poster released- teaser will come on 8th April

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

फैंस जिन फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ। बस ये इंतजार ठीक दो दिनों के बाद खत्म होने वाला है क्योंकि आने वाले दस अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान और सामने सबसे बड़ा चैलेंज है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियाँ का लेकिन दोस्तों फिलहाल मैदान और बड़े मियां छोटे मियाँ की advance बुकिंग पूरी दुनिया के अंदर तहलका मचा रखा है और दोस्तों वाकई जैसा कि मैंने आपसे पहले ही कहा था कि साल दो हजार तेईस सलमान खान, शाहरुख खान और सनी देओल के नाम रहा तो उसी तरह से साल दो हजार चौबीस बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के नाम रहने वाला है

तो फिलहाल इस article में मैं आपसे बात करने वाला हूँ मैदान और बड़े मियां छोटे मियां अभी तक इंडिया के अंदर और ओवरसीज के अंदर कितनी-कितनी advance booking कर चुकी है और जब ये फिल्में सिनेमा घरों में release होगी तो अपने पहले दिन ये फिल्में कितनी-कितनी opening। दोस्तों, सबसे पहले बात करेंगे, बड़े मियां, छोटे मियाँ की।

बड़े मिया के सीक्वल छोटे मिया को लेकर विवाद: मस्जिद अल अक्सा | Controversy over Bade Miyan’s sequel Chhote Miyan: Masjid Al Aqsa

हालांकि बड़े मियां, छोटे मियां साल दो हजार अह चौबीस की ज्यादा इंतजार कराने वाली फिल्म है। क्योंकि ये फिल्म fans को बहुत ज्यादा इंतजार तो था ही इसके अलावा फिल्म में जिस तरह का एक्शन हमें देखने को मिल रहा है और अक्षय कुमार के career की सबसे बड़ी फिल्म है अभी तक की ये तो फैन बहुत ज्यादा excitement में है इस फिल्म के लिए और ये तो होना ही था क्योंकि बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार से वापसी कर चुके हैं।

और मैं आपको बताता चलूँ कि साल दो हजार बाईस, साल दो हजार तेईस अक्षय कुमार के लिए कुछ ठीक नहीं रहा। और यही वजह है कि बड़े मिया, छोटे मिया से बहुत उम्मीदें हैं अक्षय कुमार से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं हालांकि फिल्म का ट्रेलर तो बहुत ज्यादा पसंद किया गया है लेकिन अब जब फिल्म रिलीज होगी सिनेमा घरों में तो फिल्म को कैसा रिस्पांस मिलेगा ये आप एडवांस बुकिंग से समझ सकते हैं तो चलिए बड़े मियां छोटे मियाँ ने अभी तक कितने एडवांस कर लिए जानते हैं

इसके बारे में लेकिन उससे पहले मैं आपको बताता चलूं कि बड़े मियाँ छोटे मिया एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है भरपूर एक्शन इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा और एक अलग ही लेवल का इस फिल्म में एक्शन आपको देखने को मिलने वाला है फिल्म को डेरी किया है अली अब्बास जफर ने और फिल्म को produce किया है और दीप शिखा देशमुख ने फिल्म में हमें एक बड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली है

आपने भाई तो देखी होगी और फिल्म में जो प्रभास के दोस्त थे अह पृथ्वीराज वो भाई इस फिल्म में हमें नजर आने वाले उनका एक अलग ही किरदार नजर आने वाला है जैसा कि आपने ट्रेलर में देखा होगा मास्क पहन रखा है पृथ्वीराज और साथ में तो आपको पता ही है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पूरी तरह से टक्कर लेने वाले हैं मानुषी चिल्ला और सोनाक्षी रोनित रॉय बॉस भी इस फिल्म में है

अगर मैं फिल्म के बजट की बात करूँ तो एक हाई-फाई बजट है फिल्म का मतलब कोई छोटा-मोटा बजट नहीं है कम से कम साढ़े तीन सौ करोड़ पे बजट बताया जा रहा है फिल्म का और मुझे लगता है कि देखो साढ़े तीन सौ करोड़ ऑफिशियल बजट तो नहीं है लेकिन ये मानना पड़ेगा जिस तरह से हमने फिल्म का ट्रेलर देखा कि एक हाई बजट फिल्म होने वाली है

अब जैसे फिल्म का official बजट सामने आएगा तो मैं आपके साथ जरूर शेयर करूंगा लेकिन साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए बजट बताया जा रहा है फिल्म का लेकिन चलिए बात करते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग की तो अभी देखते हैं से स्टेट्स में फिल्म का क्या हाल चल रहा है? तो अगर मैं आसाम की बात करूँ तो यहाँ पे अभी जीरो परसेंट की occupancy है

और फिल्म के पास पचानवे यानी कि ninety five shows हो चुके हैं। अगर बिहार की हम बात करें तो बिहार में भी फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लगभग दो परसेंट से ज्यादा की occupancy यहाँ पे और फिल्म के पास लगभग पचहत्तर शोज अभी बिहार में है और दोस्तों सबसे पहली बात तो ये है कि फिल्म की जो advance बुकिंग है वो परसों शाम चार बजे स्टार्ट हुई है। और कल अभी पूरा दिन advance बुकिंग को चलते-चलते हो गया और आज का है, कल का दिन है, अभी परसों का भी दिन है।

तो मैं कहूँगा कि यहाँ पे बड़े मियाँ, छोटे मियाँ बहुत बड़ी advance करने वाली है, जिस तरह से आंकड़े सामने आ रहे हैं। अगर मैं छत्तीसगढ़ की बात करूँ तो यहाँ पे भी लगभग तीन परसेंट से ज्यादा की occupancy फिल्म के पास एक सौ पचास शोज है। गोवा की बात करें तो यहाँ पे भी लगभग दो परसेंट से ज्यादा की occupancy है, पचहत्तर शोज है।

गुजरात के अंदर फिल्म को बहुत अच्छा response मिल रहा है, फिल्म के लगभग सात परसेंट से ज्यादा की occupancy है और फिल्म के पास छह सौ से ज्यादा शोज हो चुके हैं, गुजरात के अंदर हरियाणा की बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट की occupancy है सत्तर शोज है। झारखंड में जीरो परसेंट की occupancy है पचपन शोज है। कर्नाटका में दो परसेंट से ज्यादा की occupancy है और फिल्म के पास एक सौ दस शोज है।

मध्यप्रदेश में भी जीरो परसेंट की occupancy और फिल्म के पास ढाई सौ शोज है। अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहाँ पे फिल्म को बहुत अच्छा response मिलने वाला है। महाराष्ट्र में चार परसेंट से ज्यादा की occupancy है और फिल्म के पास सात सौ से ज्यादा शोज हो चुके हैं। ओड़िशा के अंदर जीरो परसेंट की occupancy है नब्बे शोज है।

पंजाब तीन परसेंट से ज्यादा की occupancy एक सौ साठ शोज है। राजस्थान में जीरो परसेंट की occupancy है, एक सौ पचास शोज है। और भैया यहाँ पे अगर मैं बात करूँ उत्तर प्रदेश की तो उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल में भी, उत्तराखंड में भी फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, अभी फिल्म के पास अच्छे खासे शोज हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश में लगभग तीन सौ से ज्यादा शोज हो चुके हैं, वेस्ट बंगाल में लगभग दो सौ से ज्यादा शोज हो चुके हैं,

उत्तराखंड में भी लगभग 100 शोज हो चुके हैं। तो मैं कहता हूं कि अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां, छोटे मिया को रिस्पांस तो मिल रहा है भई और जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है फैंसी एक्साइटमेंट बढ़ती चली जा रही है और आज का जो दिन रहेगा, कल का जो दिन रहेगा एडवांस बुकिंग का ये तो मेन दिन है और इन दिनों में फिल्म एडवांस बुकिंग के झंडे गाड़ने वाली है

लेकिन फिलहाल बात करते हैं कि अभी तक फिल्म की टोटल कितनी एडवांस हो चुकी है तो मैं आपको बताता चलूँ कि दो करोड़ दस लाख रुपए की एडवांस बुकिंग फिल्म ने इंडिया के अंदर अभी तक कर लिए और दो करोड़ दस लाख रुपए और अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी दो दिन है आज का भी दिन है कल का भी दिन है तो मुझे लगता है कि बहुत बड़ी मतलब जिस तरह का हम सोच रहे थे कि भाई इतनी फिल्म ओपनिंग चाहिए तो वहाँ तक तो ये फिल्म आसानी से पहुँच जाएगी।

अभी दो करोड़ रुपए से ज्यादा की advance बुकिंग इंडिया के अंदर हो चुकी है overseas से भी रिपोर्ट आ रही है कि दो करोड़ रुपए से ज्यादा की advance booking overseas से भी फिल्म ने कर ली है। तो कुल मिलाकर फिल्म की जो opening होने वाली है इंडिया के अंदर मैं कहता हूँ कि जो मेरा खुद का prediction है वो रहेगा कम से कम तीस से पैंतीस करोड़ रुपए के बीच में अह बड़े मिया छोटे मिया opening लेगी तीस से पैंतीस करोड़ रुपए का ये मेरा अपना prediction है।

और जैसे-जैसे advance booking आगे बढ़ेगी जिस तरह का response फिल्म को मिलेगा उस तरह मैं आगे आपको अपडेट आपको देता रहूंगा। और वर्ल्ड वाइड में फिल्म की जो opening है वो पचपन से साठ करोड़ पे रहने वाली है क्योंकि overseas से भी ये फिल्म खूब पैसा कमाने वाली है फिल्म को बहुत बड़े level पर release करने की तैयारी की जा रही है।

लेकिन चलिए बात करते हैं बॉलीवुड के सिंगामा अजय देवगन की फिल्म मैदान की तो अजय देवगन की फिल्म मैदान को response ना मिले ये तो हो ही नहीं सकता बॉलीवुड का इकलौता सुपरस्टार है। जिसकी फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और सदा बाहर पसंद किया जाता है। कभी बीच में इनकी एक दो फिल्में फ्लॉप हो भी जाती है। तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है फिर तीसरी, चौथी इनकी और हिट हो ही जाती है।

ऐसा नहीं है कि ये लगातार दस फ्लॉप दे देते हैं बीस फ्लॉप ऐसा इनके साथ कभी हुआ ही नहीं और बॉलीवुड का जो सिंघम है अजय देवगन ये अलग ही है भाई इनकी जो फैन फॉलोविंग है ना वो अलग ही है। अगर मैदान फिल्म की अभी तक की मैं एडवांस बुकिंग की बात करूँ तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि अमित शर्मा के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी है जो कि एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसको produce किया है जी स्टूडियोज और बोनी कपूर ने और फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ अहम किरदार में नजर आ रही है

और दोस्तों फिल्म बजट लगभग सौ करोड़ रूपए का बताया जा रहा है। लेकिन अगर मैं बात करूँ फिलहाल मैदान की advance बुकिंग की तो मैं कहूँगा कि मैदान फिल्म को जिस तरह से अभी रिस्पांस मिलना शुरू हुआ है और ये भी शुरुआत है और दोस्तों आपको सबको पता है सबको पता है कि सामने सबसे बड़ा चैलेंज है बॉलीवुड के खिलाड़ी टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियाँ का लेकिन दोस्तों मैदान फिल्म बिल्कुल भी पीछे नहीं रहने वाली है

शैतान फिल्म अभी सिनेमा घरों से उतरी भी नहीं है फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है दो सौ पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई पूरे वर्ल्ड वाइड में कर ली है और सुपर हिट हो गई है। तो अभी मैदान फिल्म को लेकर जिस तरह से क्रेज़ी है जिस तरह से हमें देखने को मिल रही है। मुझे लगता है वो काबिले तारीफ है।

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

अगर दिल्ली एनसीआर की मैं बात करूँ तो मैदान के पास यहाँ पे लगभग चार सौ से ज्यादा शोज हो चुके हैं। और चार परसेंट से ज्यादा की दिल्ली एनसीआर के अंदर। मुंबई की अगर बात करें तो यहाँ पे भी लगभग दो परसेंट से ज्यादा की तीन सौ से ज्यादा शोज हो चुके हैं। पुणे के अंदर भी लगभग दो परसेंट से ज्यादा की है। और यहाँ पे भी डेढ़ सौ से शोज हो चुके हैं. बेंगलुरु के अंदर तीन परसेंट से ज्यादा की occupancy है और फिल्म के पास एक अह एक सौ दस शोज हो चुके हैं.

कोलकाता में जीरो परसेंट की occupancy यहाँ पे भी एक सौ दस शोज है, अहमदाबाद में लगभग दो परसेंट की occupancy है और फिल्म के पास एक सौ अस्सी शोज है. बाकी शहरों में भी फिल्म को ठीक-ठाक की रिस्पांस मिल रहे हैं, तो अगर मैं फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करूँ तो इंडिया के अंदर फिल्म ने अस्सी लाख रुपए से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है. और दोस्तों फिल्म को रिलीज होने में अभी दो से तीन दिनों का टाइम बाकी है.

तो मुझे लगता है कि होने तक फिल्म कम से कम चार से पांच करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग कर लेगी हो सकता है कि उससे ज्यादा भी हो जाए और फिल्म की जो ओपनिंग होने वाली है ना दोस्तों मैदान की वो बड़े मियां छोटे मियाँ के सामने कम से कम पंद्रह से अठारह करोड़ रुपए होने वाली है और ये अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है अगर पंद्रह से अठारह करोड़ रुपए की फिल्म अजय देवगन की मैदान ओपनिंग लेती है

तो मैं समझता हूँ कि बहुत बढ़िया बात होगी अगर उसके बाद फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल गए फिल्म दर्शकों को पसंद आ गई क्योंकि तीन घंटे की फिल्म है ये तो मुझे लगता है कि ये फिल्म किसी के बाप से नहीं रुकने वाली है फिर सामने बड़े मियां, छोटे मियां हो या फिर कोई भी हो बड़े मिया या छोटे मिया अपनी जगह कमाई करेगी और मैदान अपनी जगह कमाई करेगी.

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now

रामायण मोस्ट रिस्की फिल्म | Ramayana is the most risky film

इंडिया में बनने वाली आज तक की सबसे बड़ी फिल्म कौन सी है? आप कोई भी नाम सोच लो फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सिर्फ एक साल बाद वो नाम बदल जाएगा. रामायण एक बिग बजट टॉप लेवल एक्टर्स और हिस्टोरिकल सब्जेक्ट पे बेस्ड फिल्म बाकी सारी मूवीज के कंपैरिजन में बहुत बड़ी साबित हो सकती है. इतना कॉन्फिडेंस क्यों है इस फिल्म पर वो बहुत जल्दी समझ जाओगे आप जब सत्रह अप्रैल को राम नवमी पे मेकर्स इसका छोटा सा टीज़र रिवील करेंगे.

फाइनली एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट आने वाला है. जो फिल्म की कास्ट को कंफर्म कर देगा और दो हजार पच्चीस दिवाली इसकी रिलीज डेट पे भी स्टेम्प वाला है. अब लेटेस्ट अपडेट ये आया है सिर्फ इंडिया नहीं फिल्म के मेकर्स पुरे वर्ल्ड में इसको बड़े स्केल पे रिलीज़ करने के सपने देख रहे हैं. पैन इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड सिनेमा.

“पैरासाइट: द ग्रे” वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | “Parasite: The Grey” Web Series Review in Hindi

इसीलिए फिल्म के साथ हॉलीवुड के वन ऑफ द बिगेस्ट आर्टिस्ट हॉन जिम्मर को जोड़ा गया है जो ए आर रहमान के साथ मिलकर रामायण का म्यूजिक कम्पोज करने वाले हैं. तो ये हान जिम्मर है कौन? बताने की जरूरत पड़ेगी नहीं. मैं सिर्फ फिल्मों का नाम बताउंगी बाकी आप खुद समझ जाओगे.

ड्यून इंटरस्टेलर, द डार्क नाइट राइजर्स, इंसेप्शन, शेडलोक होम, आयरन मैन, बैटमैन बिगन्स मिशन इंपॉसिबल प्लस इसके अलावा एक सौ पचास जिस ऑस्कर को सिनेमा का भगवान बोलते हैं लोग बारह बार उसके फाइनल स्टेज तक गए हैं और दो ट्रॉफीस पे इनका नाम लिखा हुआ है. अंडाउटेड किसी इंडियन फिल्म के साथ इतने बड़े इंटरनेशनल आर्टिस्ट का नाम जुड़ना माने उस प्रोजेक्ट को पूरी दुनिया में ऑलरेडी एक पहचान मिल जाना.

बट आप चौंक जाओगे ये सुनकर ये फर्स्ट टाइम नहीं है जब हॉन जिम्मर किसी हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं वो ऑलरेडी तेरह साल पहले अपना डेब्यू कर चुके हैं. रावण, शाहरुख़ खान की वो एक्सपेरिमेंटल फिल्म जो अपने टाइम से बहुत आगे थी, लोगों ने उसकी बिल्कुल कदर नहीं की, ऐसा क्यों बोलते हैं, अब शायद समझ आ रहा होगा. लेकिन बात सिर्फ इतने पे खत्म नहीं होती अगर थोड़ा सा ध्यान से देखोगे ना तो रावण और रामायण ये दोनों फिल्मों में काफी सारी सिमिलरिटीज हैं।

शाहरुख़ खान की फिल्म भी लोगों को रामायण की कहानी बता रही थी लेकिन एक नई शक्ल में new generation को टारगेट किया गया था। बुराई पे अच्छाई की जीत और फिल्म का विलन रावण खुद रावण से ही inspired था। इसको एक सुपर हीरो versus सुपर विलन style में present किया था। first टाइम इंडियन सिनेमा में उस level के बीएफएक्स बनाने की हिम्मत दिखाई गई थी जो क्वालिटी आज दो हजार चौबीस में बनने वाली फिल्म भी achieve नहीं कर पाती है।

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now

और जैसे आज रामायण अपनी फिल्म को पूरी दुनिया तक ले जाना चाहते हैं सेम टू सेम वैसा ही सपना शाहरुख खान ने भी दो हजार ग्यारह में देखा था. याद है वो रावण फिल्म का गाना चमक छल्लो जिसको स्पेशली आवाज देने के लिए हॉलीवुड से एकॉन को इंडिया बुलाया गया था. प्लस एकॉन प्लस रामायण का सब्जेक्ट प्लस शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी.

ये प्रोजेक्ट जितना सोच सकते हो उससे बहुत बड़ा था. तो फिल्म चली क्यों नहीं? बस यही सवाल है जिसकी वजह से मुझे रामायण रणबीर कपूर वर्सेज यश की फिल्म को लेकर थोड़ा सा डर लग रहा है. रावण वाली गलती रिपीट तो नहीं हो जाएगी. फ्रैंकली अगर आप मुझसे पूछोगे ना तो रामायण सब्जेक्ट है जिस पे ज्यादा कुछ नया ट्राई करने की जरूरत ही नहीं है जितना सिंपल उतना ज्यादा बढ़िया लगेगा।

फिल्म का हाइक बनाने के लिए जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत थी वो काम आपने बहुत अच्छे से कर लिया है। रणवीर, यश, सनी, पाजी, साही, पल्लवी, कास्ट बहुत सॉलिड है। तो फिर ये हॉलीवुड, हॉलीवुड खेलने की जिद क्यों कर रहे हो? पता है मुझे बजट बहुत बड़ा है, फिल्म तीन पार्ट्स में बन रही है, जितना पैसा खर्च कर लो उतना कम पड़ेगा। लेकिन क्या सेम यही काम आदि पुरुष ने नहीं किया था,

पैसों से रामायण को जीतने की कोशिश, बदले में पब्लिक ने फिल्म को बैन करने का ऑर्डर सुना दिया था। रामायण फिल्म का बहुत सॉलिड है इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन फिल्म के साथ जो इमोशनल कनेक्शन होना चाहिए वो अभी थोड़ा सा मिसिंग है. पर्सनली अगर आप मुझसे पूछोगे ना तो एक सजेशन जरूर दूंगी डायरेक्टर सर नितेश तिवारी को फिल्म में बैलेंस रखना पड़ेगा.

पैन इंडिया पैन वर्ल्ड के चक्कर में पब्लिक को जोड़ना मत भूल जाना सर हाइप से फिल्म बिकती है लेकिन कॉन्टेंट चाहिए होता है उसको चलाने के लिए. दो हजार ग्यारह में हमने रावण के फेलियर को अफ्फोर्ड कर लिया क्योंकि तब इंडिया वर्सेज हॉलीवुड का एंगल लोगों के दिमाग में कहीं पे नहीं था इतना बुरा नहीं लगा.

लेकिन अब दो हजार पच्चीस में अगर रामायण थोड़ा सा चूक गई तो मीडिया के जमाने में पेन इंडिया नहीं पेन वर्ल्ड बदनामी हो जाएगी ये बात एक सौ एक percent confirmed है मकड़ियों के सरदार ने क्या बोला था याद रखिएगा with great power comes great responsibility वैसे पता है आपको part one में सिर्फ रणबीर और साहिब पल्लवी दिखेंगे

95 percent फिल्म में सिर्फ पाँच percent यश का cameo होगा and climax में लेकिन part two और part three में रणबीर वर्सेज यश का वर्ल्ड war three देखने को मिलेगा थिएटर्स स्टेडियम बन जाएंगे सत्रह अप्रैल तैयार रहिए इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म का teaser आ रहा है रावण वर्सेज रामायण देखते हैं इस बार public की में क्या आएगा?

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

बड़े मिया के सीक्वल छोटे मिया को लेकर विवाद: मस्जिद अल अक्सा | Controversy over Bade Miyan’s sequel Chhote Miyan: Masjid Al Aqsa

वासु भगनानी की जो फिल्म आ रही है बड़े मिया, छोटे मिया का sequel, उसको लेकर एक controversy सामने आ रही है, हालांकि ये फिल्म मैंने नहीं देखी है, इसलिए मैं पूरी तरह से comment नहीं करूंगा, लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसमें ये कहा जा रहा है कि इस फिल्म के एक सीन में एक मस्जिद अल अक्सा है, जो बड़ी पवित्र मस्जिद मानी जाती है

इस्लाम धर्म में, उससे मिलता-जुलता एक structure तैयार किया गया है और उसके आसपास एक विस्फोट का सीन है, इस बात को सोशल मीडिया में काफी चर्चा गर्म है। और ये कहा जा रहा है कि ये फिल्म जो है एक तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है।

देखिए अभी क्योंकि मैंने फिल्म देखी नहीं है इसलिए इस पे comment करना ठीक नहीं होगा लेकिन जिस तरह की बातें सोशल मीडिया में आ रही है इसलिए इस बारे में बात करना बहुत जरूरी हो जाता है कि कुछ समय पहले का एक स्टेटमेंट आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ये फिल्म जो है वो एक हजार करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस करेगी।

मुन्ना त्रिपाठी इस बार सीजन 3 में आपको नजर नहीं आने वाले | munna tripaathee is baar seejan 3 mein aapako najar nahin aane vaale

आज के माहौल में हम ये देखते हैं जब कोई बात से जुड़ जाती है, तो उसको लेकर लोग बहुत ज्यादा अतिरेक से काम लेते हैं, फिर चाहे अह कश्मीर हो the केरला स्टोरी हो या कोई भी और ऐसी फिल्म क्योंकि हमारे देश के राजनेताओं ने देश का माहौल जिस तरह का बना दिया है ये उनकी पार्टी पॉलिटिक्स के लिए बहुत जरूरी है कि लोग धर्म पर बात करते रहें,

लगातार आपस में भिड़ते रहें, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा इस तरह से देखा गया कि फिल्म इंडस्ट्री ने हमेशा धार्मिक एकता दी है फिर चाहे रियल लाइफ का मामला हो या रील लाइफ का फिल्में हमेशा धार्मिक एकता को बढ़ावा देती रही है in fact फिल्म मेकर्स पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने कभी धर्मों के बीच भेदभाव नहीं किया ऐसे में अगर एक फिल्म ऐसी आ रही है जिसके ऊपर ये आरोप भी लगता है कि उसमें ऐसी कोशिश की गई है

लेकिन जो बातें सोशल मीडिया पर हो रही है कि इस तरीके का प्रयास किया गया है तो निश्चित किसी भी धर्म के लिए हो अगर कोई भी ऐसी घटना कोई चित्रण या कुछ भी ऐसा structure दिखाया जाता है जिससे किसी भी धर्म विशेष के लोगों के बीच एक प्रश्न उठे कि ऐसा क्यों है तो उससे बचना चाहिए और कम से कम मनोरंजन के लिए तो उसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

हमारे देश में आज जरूरत इस बात की है। कि हम अलग-अलग धर्म के लोगों को आपस में जुड़वाने की बात करें, मिलाने की बात करें। क्योंकि धर्मों को तोड़ने वाली ताकत है तो फिर से सक्रिय हैं। और जब भी देश में चुनाव हैं तो आप जानते हैं कि हमारे देश में चुनाव जात-पात और धर्म के नाम पर ही लड़े जाते हैं।

ये एक ऐसा विषय है कि पिछले पचहत्तर सा लो में जितने हमारे देश में चुनाव हुए हैं, उसमें उम्मीदवार इसी आधार पर खड़े किए गए हैं, चाहे कोई पार्टी रही हो कि फलां इलाके में किस जाति के या धर्म के लोग सबसे ज्यादा हैं और अगर ये एक बार फिर से हो रहा है। तो आप सोचिए कि ऐसे में एक फिल्म आ रही है जो इस चीज को और अगर बढ़ावा देने का काम करेगी तो तरीके का माहौल पैदा होगा?

मैं आप लोगों से खुले शब्दों में ये जानना चाहता हूँ कि सिर्फ बड़े मियाँ छोटे मियां नहीं अगर कोई भी ऐसी फिल्म आती है जिसमें किसी की भी धार्मिक भावनाओं को लेकर इस तरह का कोई चित्रण है तो क्या लगता है आपको? क्या ऐसी फिल्मों के बारे में प्रश्न नहीं उठना चाहिए?

क्या सोचते हैं आप इस पूरे मसले पर अह इस वीडियो के नीचे खुलकर आप अपने विचार रख सकते हैं ताकि हम जान सकें कि हमारे देश की जो अवाम है, हमारे देश की जो आम जनता है वो ऐसे कोशिशों के बारे में क्या सोचती है? और क्या लगता है कि ये सही तरीका होता है मनोरंजन को बेचने का कि आप उसमें धर्म को आड़े लेकर आ जाएं।

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 2 Days

मुन्ना त्रिपाठी इस बार सीजन 3 में आपको नजर नहीं आने वाले | munna tripaathee is baar seejan 3 mein aapako najar nahin aane vaale

एक ऐसी web series जिसका इंतजार आप बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है लेकिन Mirzapur के franchise रखने वालों के लिए आज एक सच में बड़ी ही दुखद खबर है क्योंकि ये खबर आपको सच में बहुत ही ज्यादा दुख पहुँचाने वाली होगी जी हाँ Mirzapur season three तो release हो रही है

लेकिन season three में आप बहुत सारे characters को नहीं देखने वाले है यानी कि हमारे favourite चहिते दिव्यांग जो कि Munna Tripathi नाम के character में Mirzapur में हमें नज़र आते थे या फिर आप ये भी कह सकते हैं जो कि Mirzapur की आन बान शान थे उन्हें इस बार आप Mirzapur नहीं देखने वाले हैं क्योंकि मिर्जापुर ने ये confirm कर दिया है कि मुन्ना त्रिपाठी इस बार सीज़न three में आपको नजर नहीं आने वाले हैं।

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टूटे रिकॉर्ड | Bade Miyan Chote Miyan advance box office collection breaks records

क्योंकि मुन्ना त्रिपाठी को सीज़न two में इतनी गोलियां मारी गई थी जिसे जिन्दा करना सच में नामुमकिन है यानी कि गुड्डू ने मुन्ना भाई का पूरी तरह से cut off ही कर दिया है मिर्जापुर से। future में अगर सीजन four भी आती है तो भी अब मुन्ना त्रिपाठी को नहीं देखने वाले हैं क्योंकि मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर से पूरी तरह से आउट हो चुके हैं। तो फिलहाल अभी तक मिर्जापुर की released दी नहीं गई है

लेकिन की जा सकती है कि इसकी season three की release date बहुत जल्द दे दी जाएगी तो season three में आप इस बार Munna Tripathi को बहुत ज्यादा miss करने वाले है क्योंकि Munna Tripathi ही इस series की जान थी एक ऐसा रंगदारी character जिसे सभी चाहते थे देखते है कि Mirzapur season three में उनके ना होने से Mirzapur को क्या फायदा होता है और क्या नुकसान लेकिन साथ ही साथ Mirzapur season 3 में बहुत सारे good news भी है

इस बार season 3 में आप बहुत सारे नए character को भी देखने वाले है और सबसे बड़ी बात Mirzapur season 3 की ये होगी बार की गुड्डू कालीन भाई के सिंहासन पर बैठ चुके है और गुड्डू मिर्जापुर पर किस तरह राज कर रहा होता है even उसकी हवेली पर किस तरह राज कर रहा होता है

और दूसरी तरफ हम ये भी देख चुके है कि गुड्डू एक खतरनाक gangster बन चूका है लेकिन इस बार हम पंकज त्रिपाठी यानी की कालीन भाई को एक अच्छे character में देखने वाले है और ये पंकज त्रिपाठी इस बार गुड्डू का कुछ बिगाड़ पाते है या फिर नहीं बिगाड़ पाते है ये तो हमें इस series के release होने के बाद ही पता चलने वाली है। लेकिन इतना तो तय है कि मिर्जापुर सीज़न three में मज़ा बहुत ज्यादा आने वाला है।

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 2 Days

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 2 Days

Indian cinema के real और original action superstar Akshay Kumar और Tiger Shroff की much awaited film बड़े मियाँ छोटे मियाँ का इंतज़ार हम सभी काफी बेसब्री से कर रहे है लेकिन अब इस film के लिए हमें एक दिन का और wait करना पड़ेगा क्योंकि अब ये film Indian box office पर दस नहीं बल्कि ग्यारह अप्रैल को full fledge के रूप में release होने वाली है और इस film को ईद के मौके पर release करके एक बड़ा record Akshay Kumar और Tiger Shroff वाले हैं

जी हाँ आज के इस article में हम बात करने वाले हैं अक्षय कुमार की इस फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ के advance booking के बारे में जानेंगे कि ये फिल्म आप कितने करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि अली अब्बा जफ़र के डायरेक्शन में बनने वाली बड़े मियाँ छोटे मियाँ एक big action entertainer फिल्म जिसे कि ऑल ओवर इंडिया में 8 अप्रैल को रिलीज किया जाना था

लेकिन ये फिल्म अब दस अप्रैल को तो रिलीज हो ही रही है जिसमें ये फिल्म शाम को चार बजे बाद पैड प्रीव्यूज के साथ रिलीज होने वाली है लेकिन अब ये फिल्म ग्यारह अप्रैल को ऑफिशियल रूप में रिलीज होगी जहाँ पर इस फिल्म को फुल प्लेज एडवांस ओपन कर दिया गया है ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और एक बिग एंटरटेनर फिल्म है जिसका बजट साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का है

मैदान vs बडे मिया छोटे मिया 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan vs Bade Miyan Chote Miyan 1st Day Advance Box Office Collection

और इस फिल्म में बॉलीवुड industry के real और original action legend अक्षय कुमार के साथ-साथ बॉलीवुड के young सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। तो वहीं विलेन के तौर पर इस फिल्म में आपको पृथ्वीराज सुकुमारन और भी कई सारे actors नजर आने वाले हैं।

ये फिल्म तुडी थ्रीडी, थ्रीडीआईएमएक्स और आईमेन्स जैसे बड़े फॉर्मेट पर रिलीज होने वाली इस साल की पहली बॉलीवुड फिल्में जैसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साढ़े तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस ये फिल्म पाँच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।

कल इस फिल्म के मेकर्स की तरफ से ये official announce किया गया कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दस अप्रैल को पैड प्रीवियस के साथ रिलीज की जाएगी और ग्यारह अप्रैल को इस फिल्म की official रिलीज डेट है यानी कि अब इस फिल्म का इंतजार करने के लिए हम सभी के पास दो दिनों का समय और है और ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर ओपनिंग लेने वाली है,

बताते चलें आपको कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का ग्राउंड लेवल पर जो बज है वो अच्छा बन चुका है छोटे-छोटे गाँव शहरों और बड़ी-बड़ी मल्टीप्लेक्सेस में इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है साथ ही साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस भी इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर सेलिब्रेट कर रहे हैं

यही वजह है कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में भी कई सारे रिकॉर्ड्स बना रही है और अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के अभी तक की टोटल एडवांस की तो बताते चलें आपको कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की जो एडवांस है वो पेड प्रीव्यूज और अपने पहले दिन को मिलाकर एक करोड़ पैंतीस लाख रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है जो कि एक तरह से आउटस्टैंडिंग एडवांस है.

ये फिल्म ओवर्सेज में भी अपने पहले दिन के लिए काफी अच्छे एडवांस ले चुकी है और ओवरसेज से इस फिल्म की एडवांस ढाई करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है यानि कि टोटल तीन करोड़ सत्तर लाख रुपए से ज्यादा की एडवांस इस फिल्म की ऑल ओवर इंडिया और दुनिया भर को मिलाकर हो चुकी है.

ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्यारह अप्रैल यानि ठीक ईद वाले दिन release होने वाली है और ईद पर इस फिल्म को अब अक्षय कुमार के केरल की सबसे बड़ी opening लेने से कोई नहीं रोक सकता। जी हाँ आप सभी को बता दे चले कि ईद वाले दिन की इस फिल्म की जो एडवांस है वो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी growth दिखाती हुई नजर आ रही है

जहाँ पर ये फिल्म हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई और other big cities को मिलाकर काफी अच्छा पिकअप पकड़ती हुई दिख रही है। ये फिल्म आज जिस स्पीड के साथ advance बुकिंग बुक माय शो पर और पेटीएम दिखा रही है इस फिल्म की आज की जो एडवांस है वो तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर देगी.

बताते चलें आपको कि बड़े मियाँ छोटे मियाँ को ऑल ओवर इंडिया में अपने पहले दिन अब तीस या पैंतीस करोड़ नहीं बल्कि चालीस से पैंतालीस करोड़ रुपए की ओपनिंग लगने वाली है और ये फिल्म इस साल के बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनर और अक्षय कुमार के लिए भी वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनर साबित होने वाली है. तो मैंने तो इस फिल्म के पैड प्रिंस के भी टिकट ले लिए हैं और ग्यारह अप्रैल यानी कि ईद के दिन ये फिल्म देखने जाने वाला हूँ।

Here is Bade Miyan Chote Miyan Day Wise Collection

DayIndia Net Collection
Day 1 [1st Friday]₹ 1.04 Cr
Day 2 [1st Saturday]₹ 1.00 Cr
Overseas Collection ₹ 2.19 Cr

India Gross Collection ₹ 32.95 Cr

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टूटे रिकॉर्ड | Bade Miyan Chote Miyan advance box office collection breaks records

क्रुक्स वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | Crooks Web Series Review Hindi

हम Netflix पर कुछ ऐसी भी series होती है जिन्हें हम बहुत ही मामूली समझ लेते हैं और उन्हें हम skip कर देते हैं लेकिन यही मामूली series अगर आप देखने बैठ जाए तो आपके होश उड़ जाएँगे जी हाँ दोस्तों कुछ ऐसा ही हुआ है आज के इस web series के साथ जी हाँ दोस्तों मैं बात करने जा रहा हूँ Crooks web series के बारे में जिसे finally release कर दी गयी है Netflix पर series Hindi और English दोनों language में release की गयी है

इसे हो सके तो आप अपने family के साथ ना ही देखे तो ठीक है series के total eight episode release किए गए है और हर एक episode लगभग two से लेकर sixty four मिनट तक की है। तो दोस्तों अब जानते हैं थोड़ा बहुत इसकी स्टोरी के बारे में। कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे coin से जो कि बेशकीमती है। ये एक ऐसा Russian coin है जो कि सिर्फ दुनिया में तीन ही बनाए गए थे।

एक मैडम नाम के एक क्रिमिनल के पास है लेकिन पूरा का पूरा बवाल इस series में इसी एक coin को लेकर किया गया है। जिसे जोसेप नाम का एक गैंगस्टर जो कि किसी भी तरह से पाना चाहता है क्योंकि उसके पिताजी का ये अंतिम सपना था कि उस कॉइन को वो किसी भी तरह से हासिल कर ले। जोसफ और चार्ली मिलकर इस कॉइन की चोरी तो लेते है लेकिन एक गड़बड़ी के कारण एक gangster का बेटा मारा जाता है और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है

“पैरासाइट: द ग्रे” वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | “Parasite: The Grey” Web Series Review in Hindi

जिस gangster का बेटा मारा जाता है उसके पिता Joseph और Charlie को किसी भी तरह से ढूंढ कर मार देना चाहते है और coin को हासिल कर लेना चाहते है दूसरी तरफ एक और gangster आपको इसमें नजर आने वाला होगा दूसरी तरफ एक और gangster आपको इसमें नजर आने वाला होगा जो कि एक bar चलाता है और वो भी इस coin को किसी भी तरह से हासिल करना चाहता है तो दोस्तों overall इस छोटे से coin को लेकर इस series में आप अच्छा खासा बवाल देखने वाले है

ये coin कितनी सारी जाने लेता है और last तक ये coin किसके हाथों में रहता है ये सारी की सारी चीजें आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है series की story starting से लेकर end तक आपको किसी भी जगह पर bore नहीं होने देगी

हर एक scene आपको इस series की अच्छी लगने वाली होगी series में आप सोच रहे होंगे कि इसके बहुत सारे episodes है और बहुत ज्यादा lengthy भी है हो सकता है कि ये series bore है लेकिन ये बात आपको पूरी तरह से गलत है क्योंकि ये series at least आपको किसी भी जगह पर bore नहीं करने वाली होगी लेकिन दोस्तों इसकी ending देखने से हमें पता चल जाता है कि इसकी second season भी बहुत जल्द release होने वाली है।

Series के एक episode के बाद दूसरे episode जब आप देखेंगे तो आपका interest और भी ज्यादा बढ़ जाएगा इस series के लिए। क्योंकि series के एक episode देखने के बाद दूसरा episode पे आप जरूर देखेंगे और दूसरा episode देखने के बाद तीसरा episode भी आप जरूर देखने वाले है ये कुछ इस type की series है यानी कि इस series को अगर आप एक बार बैठकर देखना शुरू कर दे तो बिना खत्म किए उठ नहीं पाएँगे।

तो दोस्तों अब बात करते है इस series की rating के बारे में तो दोस्तों ये series रही मेरे लिए काफी हद तक अच्छी और अगर मैं इसे rating दूँ तो मैं इसे rating दूंगा five में three point seven star क्योंकि इसकी स्टोरी मुझे काफी interesting लगी एक छोटा सा coin कितना सारा बवाल कर सकता है और कितने गैंगस्टरों को एक दूसरे से लड़ा सकता है ये सारी चीजें इस series में बखूबी दिखाई गई है।

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

लालच किस हद तक जा सकती है और कितने लोगों की जान जा सकती है इस लालच की वजह से ये भी इस series में बखूबी दिखाई गई है। अगर आपको चोरी वाले series या movies देखना बहुत ही ज्यादा पसंद है तो आपके लिए भी ये series एकदम ही perfect है क्योंकि इस series में कुछ ऐसी भी है जिसे अंजाम देना सच में नामुमकिन है लेकिन उस नामुमकिन काम को किस तरह मुमकिन करता है चार्ली ये तो आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है,

चार्ली एक ऐसा character है जो कि तिजोरियां खोलने में माहिर रहता है लेकिन अपनी पत्नी की वजह से वो retire हो चुका होता है और अपनी family के साथ एक अच्छा खासा समय spend कर रहा होता है लेकिन अचानक से ही इसी coin की वजह से वो फिर से काम में return आता है। फिर से वो तिजोरी तोड़ता है और तिजोरी तोड़ते ही एक गड़बड़ी होती है और गड़बड़ी होने के बाद चार्ली अपनी family को किस तरह बचाता है,

उन gangster के हाथों से भी अपने आप को chartly किस तरह बजाता है ये सारी की सारी चीजें आपको इस series में देखने के लिए मिल जाएँगे तो दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि series को हम देखेंगे या ना देखेंगे तो दोस्तों अगर आप थोड़ा बहुत action थोड़ा बहुत trailer और कुछ different देखना चाहते हैं तो आपके लिए ये series एकदम ही perfect है तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आज का ये review आपको पसंद आया होगा.

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now

“पैरासाइट: द ग्रे” वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | “Parasite: The Grey” Web Series Review in Hindi

आपने ज्यादा तरी हॉलीवुड की मूवीज में देखा होगा कि अंतरिक्ष से कोई परजीवी आता है और अर्थ के पीपल पर हावी हो जाता है यानी कि इंसानों पर हावी होना शुरू हो जाता है और इंसान इतने मासूम होते हैं कि वो किसी भी परजीवी को अपने ऊपर हावी होने के लिए दे देते हैं। और बाद में वही इंसान दूसरे इंसानों को भी परजीवी बनाना शुरू कर देता है।

जी हाँ आज हम जिस web series के बारे में बात करने जा रहे हैं इसके भी concept कुछ ऐसी ही है। यानी कि इस तरह की concept वाली मूवी और series आपने बहुत बार देखी होंगी। जी हाँ मैं बात करने रहा हूँ parasite The Grey जिसे finally release कर दी गयी है Netflix पर series हिंदी और English दोनों language में release की गयी है

Series चाहे तो आप अपने family के साथ बैठकर देख सकते है लेकिन हाँ इस series को atleast अपने बच्चों को ना ही दिखाए तो ठीक है क्योंकि इस web series में कुछ ऐसे खतरनाक मारधाड़ आपको देखने के लिए मिल जाएँगे क्योंकि आप अपने बच्चों को तो दिखाना बिलकुल भी नहीं चाहेंगे तो चलिए जानते है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

थोड़ा बहुत इस series की story के बारे में series की story की शुरुआत होती है एक ऐसे परजीवी से जिसका नाम parasite दिया जाता है जो कि अर्थ पर कहाँ से आता है, किस तरह आता है इसके बारे में तो फिलहाल किसी भी तरह की एक्सप्लेनेशन नहीं दी गई है इस सीरीज में लेकिन ये परजीवी इंसानों पर हावी हो जाता है वो इंसान तो मर जाता है लेकिन उस परजीवी के हावी होने के कारण वो जिंदा ही रहता है यानी कि वो भी एक परजीवी में कन्वर्ट हो जाता है।

लेकिन असल में इन परजीवी का क्या मकसद है और ये कितने सारे लोगों को निशाना बनाते हैं और लास्ट तक humans जो कि एलियन को मारने में हमेशा से ही माहिर रहे हैं, वो कितने सारे parasites को मारने में कामयाब होते हैं, ये सारी की सारी चीजें आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है series की story की अगर हम बात करें तो series की story बहुत ही ज्यादा common है लेकिन यकीन मानिए इसकी presentation आपको सच में amazing लगने वाली है

Series के total six episode release किए गए है और हर एक episode लगभग fifty six to sixty minute की है यानी कि ये पूरी की पूरी series अच्छी खासी lengthy है series की शुरुआत होती है एक ऐसे parasites से जो कि एक Korean singer को अपना निशाना बना लेता है और वो Korean singer लगभग concert बहुत सारे लोगों की जानें ले लेता है।

और कहानी की शुरुआत यहीं से होती है। एक तरफ parasites जो कि लोगों को मार रहे होते हैं और दूसरी तरफ एक ऐसी unit जिसका नाम दिया गया है grey और ये grey किसी भी तरह से सभी parasites को खत्म कर देना चाहती है। और last तक ये great team कितने सारे parasites को मारती है या फिर खुद ही मर जाती है।

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now

ये भी आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये series बहुत ही ज्यादा different होगी तो ये पूरी तरह से आपकी गलत सोच है। क्योंकि इस तरह की स्टोरी आपको सारी मिल जाएंगे। पूरी series actual में एक comiscorn है जो कि कोरिया में बहुत ही ज्यादा popular है। ये series भी आपको एकदम ही alien series जैसी ही लगने वाली है।

एक खतरनाक alien जो कि earth पर आता है, लोगों को निशाना बनाता है और जिसे वो निशाना बनाता है, वो खुद भी एक alien बन जाता है और फिर वो दूसरों को भी alien बनाना शुरू कर देता है। तो यही चीज इस series में भी दिखाई गई है। यानी कि इसकी स्टोरी से आप ज्यादा कुछ भी उम्मीद नहीं रखिए। क्योंकि स्टोरी वही घिसी पिटी है।

“पैरासाइट: द ग्रे” वेब सीरीज रिव्यू हिन्दी | “Parasite: The Grey” Web Series Review in Hindi

लेकिन यकीन मानिए दोस्तों, इस स्टोरी की presentation आपको सच में amazing वाली है क्योंकि इस सीरीज की एक्शन ईवन ह्यूमन से एक में कन्वर्ट होना ये चीज इस सीरीज को थोड़ा different जरूर बना देती है क्योंकि इस सीरीज की एक्शन आपको सच में बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी इवन जब कोई ट्रांसफॉर्म कर रहा होता है तो वो सीन भी आपको सच में बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला होगा। तो overall इस सीरीज के concept के बारे में तो आपको पता चल गई है।

लेकिन अब बात करते हैं इस सीरीज की रेटिंग के बारे में। तो अगर मैं इस सीरीज को रेटिंग दूँ तो मैं इसे रेटिंग दूंगा फाइव में थ्री पॉइंट फोर स्टार क्योंकि भले ही इसकी काफी हद तक अच्छी है लेकिन यकीन मानिए इस तरह की स्टोरी शायद आपने करोड़ों में देखी होगी।

अगर आपको action और thriller series देखना बहुत ही ज्यादा पसंद है तो आपके लिए ये series एकदम ही perfect है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि हम कुछ different देखें तो ये series आपके लिए बिल्कुल भी नहीं बनी है। क्योंकि इस series में भी आपको घिसी पीटी एलियन movie जैसी ही स्टोरी नजर आने वाली होगी। जो कि 1998 में बहुत ही ज्यादा popular थी। तो उम्मीद करता हूं कि आज का ये review आपको पसंद आया होगा।

इंस्पेक्टर ऋषि वेब सीरीज रिव्यू | Inspector Rishi Web Series Review

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now

इंडियन बॉक्स ऑफिस को दो हजार चौबीस की पहली ब्लॉकबस्टर देने वाले बॉलीवुड के मास्ट महाराजा अजय देवगन अपनी एक और biopic ड्रामा फिल्म मैदान लेकर आ चुके हैं जिसके advance बुकिंग शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं और इन दो दिनों के advance में इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा पिकअप तो पकड़ा ही है साथ ही साथ इस साल की one of the biggest opener भी बनती हुई नजर आ रही है।

तो आज के इस article में हम बात करने वाले हैं फिल्म मैदान के अभी तक के total advance booking collections के बारे में जानेंगे इस फिल्म को कितनी स्क्रीन्स पर लिज किया जा रहा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी.

मैदान फाइनल ट्रेलर रिव्यू हिंदी | Maidan Final Trailer Review Hindi

सबसे पहले तो बता दे आपको कि मैदान एक बायोपिक ड्रामा फिल्म है जो कि इंडियन फुटबॉल के nineties के golden era को दिखाती हुई फिल्म होगी में आपको सुपरस्टार अजय देवगन सैय्यद अब्दुल रहीम के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सैयद अब्दुल रहीम उस वक़्त पर एक कोच थे जिन्होंने अपना एक ड्रीम देखा था और इंडिया को फुटबॉल में गोल्डन ऐरा दिखाया था।

बताते चले आपको कि इस फिल्म में उनका साथ देने वाली है प्रियामणी तो वहीं उनके oppose में खड़े होने वाले हैं गजराज राव। गजराज राव एक बेहतरीन एक्टर है जो कि इस फिल्म में हमें नजर आने वाले हैं। अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच में अच्छी excitement है इस फिल्म का और ट्रेलर ऑडियंस ने पसंद किया है।

गाने इस फिल्म के भी ठीक-ठाक हैं लेकिन अजय देवगन की मास ऑडियंस के बीच में जो फैन फोल्लिंग है वो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी ओपनिंग दिलाने के लिए काफी है बताते चलें आपको कि जी स्टूडियो इस फिल्म को all over इंडिया में रिलीज कर रहा है जिसे कि produce किया है बोनी कपूर ने और अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस के तो इस फिल्म को लगभग एक सौ साठ करोड़ रुपए के बेल्ट के साथ बनाया गया है

जिसे कि हिंदी, तेलगु, तामिल, करनाल और मलयालम रिलीज किया जाएगा। इन पाँचों ही भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म को ऑलर इंडिया से बाईस सौ से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं और इन बाईस सौ स्क्रीन्स पर ये फिल्म अपने पहले ही दिन काफी बढ़िया ओपनिंग लेने वाले हैं अभी तक के advance की बात की जाए तो इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर की वजह से इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा देखने को मिल रहा है

ग्राउंड लेवल पर हर बड़ी सिटी में इस फिल्म के पोस्टर भी देखने को मिल रहे हैं यही वजह है कि इस फिल्म के जो advance है वो एडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक चौवन लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है जो कि एक तरह से काफी बढ़िया advance है इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने release से पहले ही काफी अच्छे advance हासिल कर ली है जिसमें इस फिल्म के मुंबई, दिल्ली हैदराबाद और इंदौर में काफी अच्छे शो advance में ही book हो चुके हैं

मैदान vs बडे मिया छोटे मिया 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan vs Bade Miyan Chote Miyan 1st Day Advance Box Office Collection

ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने release से पहले लगभग पाँच करोड़ रूपए तक की advance all over इंडिया से लेती हुई नजर आ रही है जो कि अपने पहले ही दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बारह से पंद्रह करोड़ रूपए तक की ओपनिंग ले सकती है हालाँकि का क्लेश अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मिया, छोटे मिया से भी हो रहा है और वो एक एक्शन फिल्म है

और यहाँ पर ये फिल्म एक बार फिर ड्रामा फिल्म है लेकिन एक बायोपिकल ड्रामा के लिए एक डबल डिजिट की ओपनिंग लेना भी काफी बड़ी बात होती है और यहाँ पर अजय देवगन का स्टारडम ही है क्योंकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इस साल के टॉप five openers में शामिल होने वाली है बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के overses के मामले में तो इस फिल्म को two D और two DIMX में Overseas में भी release किया जाना है

और वहाँ पर इस फिल्म को लगभग सात सौ से एक हजार स्क्रीन्स मिलनी है इन एक हजार स्क्रीन्स पर ये फिल्म अपने पहले दिन ओवरसेज से भी छह से सात करोड़ रुपए की opening आसानी से ले लेगी और ऐसे में इस फिल्म का अपने पहले ही दिन का जो collection है वो आसानी से बाईस से तेईस करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुका होगा आपको क्या लगता है क्या सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर इस साल की टॉप ओपनर बनेगी या नहीं।

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now

LanguageFormatGrossTickets SoldATPShows
Hindi2D2104405.2196752332800
HindiIMAX 2D61614.5312745710
All India2166019 [21.66 Lac]98022810

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

उस दिन के बाद बर्बाद हो गई आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल | Aashiqui girl Anu Aggarwal was ruined after that day

आज आपको कहानी सुनाएंगे आशिकी girl के नाम से मशहूर रही अनु अग्रवाल की। अनु अग्रवाल का एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्म आशिकी super hit हो गई थी producers इनके घर पहुंचा करते थे नोटों से भरे बैग के साथ और इन्हें sign करना चाहते थे लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि इनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई एक accident हुआ चेहरा बिगड़ा और फिर जिंदगी पहले जैसी नहीं रही। बॉलीवुड की बोलती खबरों से लेकर पुराने सितारों के राज़ कहानियों तक।

बात दुनिया के रहस्यों की हो या हैरान करने वाली घटनाओं की। यूट्यूब का सबसे रंग-बिरंगा content. मेरे साथ सिर्फ उज्जवल त्रिवेदी टॉक्स पर। आज हम आपको उनकी कहानी सुनाने जा रहे हैं, हम आपको बता दें, ग्यारह जनवरी को हर साल अरुण अग्रवाल अपना बर्थडे मनाती हैं।

इस बार वो पचपन साल की हो गई हैं और अगर अनुग्राल की हम बात करें तो इनका जन्म हुआ था, eleventh जनवरी nineteen sixty-nine के दिन उनकी परवरिश दिल्ली में हुई और अनु ने अपने स्कूल के दिनों से ही acting करना भी शुरू कर दिया था। जब वो eighth class थी तो एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा बनी उसमें उन्होंने एक्टिंग की, डायरेक्शन किया और टेंथ तक आते-आते तो वो स्क्रिप्ट भी लिखने लगी लेकिन बोर्ड एग्जाम के चलते उन्हें ये सब छोड़ना पड़ा।

लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये स्कूल के स्तर पर शुरू हुआ ड्रामे का कार्यक्रम एक बहुत बड़ी सुपरहिट फिल्म के तौर पर लोगों के सामने आएगा। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में पढ़ाई की जिसमें वो गोल्ड मेडलिस्ट थी, इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।

कंगुआ: विलन के रोल में आपको बॉबी देओल नजर आने वाले हैं | Kangua: You are going to see Bobby Deol in the role of villain

वो पार्ट टाइम बतौर वीजे भी काम किया करती थी, इस उन्हें दूरदर्शन के एक टीवी सीरियल बहाने में काम मिल गया ये nineteen eighty eight की बात है इसी दौरान महेश भट की नजर भी उन पर पड़ गई और उन्होंने उन्हें आशिकी फिल्म offer कर दी। एक interview में अनु अग्रवाल ने फिल्म आशिक़ी में cast होने के बारे में बात की थी उन्होंने बताया था कि एक young लड़की के तौर पर मैं बहुत कुछ करना चाहती थी

मैंने nineteen eighty eight के आस-पास दिल्ली छोड़ दिया था मैं मुंबई शिफ्ट हो गई थी और मैं यहाँ अकेली रहती थी मेरे पापा ने कहा था अगर तुम्हें अपनी लाइफ तुम्हें हर चीज के लिए जिम्मेदार होना पड़ेगा मुंबई में मुझे इंडिया की पहली सुपर मॉडल के तौर पर एक society नाम की जो magazine है उसके कवर पर छपने का मौका मिल गया इस खबर के लिए मुझे मिला-जुला response मिला था।

मैं मॉडलिंग के लिए पेरिस जाने ही वाली थी कि उसी दिन अचानक महेश भट्ट ने एक पार्टी में मुझे देखा और अपनी फिल्म आशिकी मुझे offer कर दी तब मैं जुहू में पृथ्वी थिएटर के पास paying guess के तौर पर रहा करती थी जिस दिन आशिकी release हुई उस दिन की सुबह एक मेरे लिए surprise पार्टी जैसी थी लोग मेरे फ्लैट की बिल्डिंग के आसपास की हर जगह, हर खिड़की, हर बालकनी से मेरा नाम अनु, अनु, अनु कहकर पुकार रहे थे।

मेरे घर की तरफ देख रहे थे। रातों-रात मेरी जिंदगी बदल चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि अब जिंदगी हमेशा खुशनुमा रहेगी लेकिन कोई नहीं जानता था कि इतनी बड़ी शुरुआत होने के बावजूद अनु अग्रवाल की जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आएगा। जो उनका काला स्याह दिन बन जाएगा, जिसके बाद उन्हें अपनी फिर से पहचान बनानी होगी क्योंकि उनकी जो पहचान है, उनका जो चेहरा वो मिट जाएगा।

असल में आशिकी के बाद बहुत ज्यादा चर्चा में आ गई twenty third जुलाई nineteen ninety का वो दिन जब आशिकी release हुई अस्सी लाख रुपए में बनी उस जमाने की ऐसी फिल्म थी जिसने पांच करोड़ रुपए कमाए थे। इसमें नौ गाने थे और सारे गाने कहीं ज्यादा सुपर हिट थे।

आशिकी की release के बाद अनु को लेकर फैंस में काफी craze था जिसकी गवाह एक बार अनु खुद बनी थी उन्होंने एक interview में कहा था कि एक बार मैं मरीन ड्राइव की रही थी वहां बहुत जाम लगा हुआ था मुझे देख-देखते ही भीड़ अचानक से रुक गई सिग्नल ग्रीन होने के बावजूद भी भीड़ हटी नहीं अचानक लोगों की भीड़ मेरी कार की तरफ दौड़ने लगी उस दिन मैं कार में अकेली थी और मेरा ड्राइवर भी छुट्टी पर था अचानक लोग मेरी कार की window पर हाथ मारने लगे ये देखकर मैं बेहद डर गई मुझे लगा कि कहीं भीड़ से मेरी कार को नुकसान ना हो जाए और दोस्तों ये वो दौर था

जब ये फिल्म स्टार्स अपने आस-पास bouncers नहीं रखा करते थे आजकल आप देखते हैं बड़े सारे bouncers चलते हैं लेकिन वो दौर कुछ अलग था अनु कहती है हजारों लोग मेरी कार को पीट रहे थे, उनका हाथ मुझ पर पड़ जाता तो ना जाने क्या होता ये ऐसा पागलपन था, मैं किसी तरह कार के दूसरे दरवाजे से निकली, दौड़कर टैक्सी पकड़ी और अपनी कार वहीं छोड़कर भाग गई।

कहती हैं मैं उस दिन होटल ताज में डिनर के लिए जा रही थी, वहां मेरी मीटिंग थी, बाद में मेरे ड्राइवर ने मेरी कार को वहां से पिक किया। अनुग्रापाल की जब फिल्मों की बात कर लें, तो आशिकी सबसे पहले आती है, जिससे उन्हें इतनी बड़ी पहचान मिली, फिर गजब तमाशा, खलनायका, king अंकल, कन्यादान, बीपीएल ओए, return of the cloud door जाहिर है nineteen ninety सिक्स के बाद अनु अग्रवाल फिल्मी दुनिया से गायब हो गई क्योंकि उनकी किसी भी फिल्म ने इतना कमाल नहीं मचाया जितना कि आशिकी ने मचाया था

यानी वो एक तरह से one फिल्म wonder बनकर रह गई अनु ने इस बारे में एक interview में कहा था कि nineteen ninety four में मैंने फिल्में sign करनी बंद कर दी थी मैं विदेश चली गई थी और nineteen ninety सिक्स में एक हॉलीवुड एजेंसी मुझे साइन करने वाली थी मैं बहुत excited थी लेकिन मैं अपने self develop पर भी focus कर रही थी इसलिए मैंने nineteen ninety seven में बिहार स्कूल of योगा ज्वाइन कर लिया उससे मेरी लाइफ transform हो गई।

असल में nineteen ninety nine में एक accident हुआ अनु का जिसके बाद अनु की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। मुंबई में एक road accident हुआ जिससे अनु की लाइफ बदल गई पूरी तरह से साथ ही करीब ये उन्तीस दिन कोमा में रही फिर अपनी याददाश्त इनकी चली गई, ये खुद को पहचान नहीं पा रही थी, एक तरह से तीन साल तक ट्रीटमेंट चला। कह सकते हैं कि पुनर्जन्म हुआ और फिर वो मौका हुआ कि अनु खुद को और खुद की जिंदगी को फिर से शुरू कर पाएं।

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

अनु कहती हैं कि ये समय मेरे लिए सिर्फ टफ ही नहीं था बल्कि उस दौरान जीने और मरने का सवाल उठने लगा था, मैं कोमा में थी, सवाल recovery का नहीं बल्कि इस बात का था कि क्या मैं survive कर पाऊँगी और अगर मैं बच भी गई तो कहीं ऐसा तो नहीं कि मुझे paralysis हो जाए, ऐसा भी डॉक्टर्स ने अंदेशा जताया था और कहा ये गया कि twenty nine days एक महीने में एक दिन कम इतने दिन कोमा में रहने के बाद अनु बाहर तो आ गई कोमा लेकिन चमत्कार ही था, आधी बॉडी paralyze हो चुकी थी,

बेहद ट्रामा में थी, किसी ने नहीं सोचा था कि अपने पैर पर खड़ी होंगी लेकिन ये positive बनी रही, ये कहती है कि जब मैं कोमा में थी तब मुझे बहुत अलग तरह के experiences हुए, मुझे अंदर से भरोसा था कि मैं survive कर पाऊँगी, मुझे याद है जब मैं कोमा से उठी तो मैं बिल्कुल एक new born baby की तरह थी अनु कहती है मुझे अह कहा गया कि कॉस्मेटिक सर्जरी करा लो क्योंकि तुम्हारा चेहरा बिगड़ गया है।

उस जमाने में कहा जाता था कि तुमने अपना जो मूल चेहरा है जिससे तुम्हें पहचान मिली थी, वो कहीं खो गया है, तो क्यों ना तुम इसकी अह सर्जरी करा उनका कहना है कि accident के बाद मेरी कई surgery already हो चुकी थी और मेरी कई हड्डियाँ टूटी थी मेरे body के proper फंक्शन के लिए ज़रूरी था ताकि मैं survive कर पाऊँ कोई भी surgery आपको trauma तो देती है

लेकिन किसी तरह मैं अपने चेहरे में कोई बदलाव नहीं करना चाहती थी इसलिए मैंने अपनी plastic surgery नहीं कराई आशिकी से मिली कामयाबी के बाद अनु ने बॉलीवुड में दोस्त तो नहीं बनाया और ना ही उन्हें बॉलीवुड पार्टियों में कोई खास दिलचस्पी थी वो एंग्लो Indian jazz music musician रहे हैं एक rick के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन आशिकी की रिलीज़ के बाद उनका ये रिश्ता भी टूट गया इस बारे में अनु ने एक बार कहा था कि हमारी शादी होने ही वाली थी लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद कई की अफवाहों ने हमारे रिश्ते को तोड़ कर रख दिया।

हम अभी भी टच में हैं। अब उनसे पूछा गया कई बार कि क्या आपको single रहने का मलाल है इस पर कहती हैं हाँ कुछ मौकों पर लगता था लेकिन फिर मैंने self love practice किया और साथ ही मैं financially और emotionally अब independent हो चुकी हूँ जब मैं teenager थी तब लगता था और योगा ने मुझे सिखाया है कि आप इस दुनिया में अकेले आए हैं अकेले ही जाएंगे इसलिए बहुत ज्यादा दूसरों पर निर्भर ना रहे

1996 से कुछ हिट फिल्में करने के बाद इनका वर्ल्ड टूर करने का मन हुआ और इनकी ये बात सुनकर इनके असिस्टेंट को ये लगने लगा था कि इस वक्त आप करियर के पीक पर हैं और सब कुछ छोड़कर आप दुनिया घूमने निकलने निकलना चाहती हैं कहीं आपको कोई दिमागी खलल तो नहीं हो गया है कहा ये गया कि प्रोड्यूसर उस वक्त पैसा भर-भर के दे रहे थे और इनको लग रहा था कि जिंदगी बहुत होगी लेकिन ऐसा था नहीं। अनु कहती है मैं शुरू से ही बॉलीवुड टाइप की लड़की रही नहीं।

मुझे कभी कामयाबी के पीछे इतना भागना नहीं था। आजकल सब कान फिल्म फेस्टिवल की बात करते हैं। और मैं तो उस जमाने में अपनी फिल्म द क्लाउड डोर का शोकेस कर चुकी हूं कान फिल्म फेस्टिवल में जबकि मीडिया के जरिए लोगों को कान के बारे में इतना पता नहीं था।

लोग अक्सर गलत pronounce करते हैं अपने दर्शकों को बता दूँ कान्स फिल्म फेस्टिवल बोलते हैं असल में ये कान फिल्म फेस्टिवल है कान्स नहीं है। फ्रांस में कान नाम का है जहाँ ये होता है, खैर अनुग्रवाल की कहानी बहुत लंबी है और वो यही बताती है कि एक बहुत लंबा अरसा उन्होंने एक सन्यासन के तौर पर भी बिताया और उसके बाद जिंदगी ने उन्हें जितनी अलग-अलग चीजें सिखाई है,

उसके बाद उन्होंने नौ साल पहले योगा फाउंडेशन भी शुरू किया, ढाई लाख लोग इनसे जुड़े हुए हैं, बहुत सारे लोग इनकी जिंदगी से सीखना चाहते हैं, कि कई बार आप career के इतने चरम और मुकाम पर पहुंचते हैं, फिर वहां से किस्मत आपको नीचे फेंक देती है और आप फिर से उठते हैं, और एक अलग तरह की मिसाल खड़ी करते हैं।

मिर्जापुर 3 vs पंचायत 3 रिलीज डेट जनता तय करेगी कोन पहले आएगी | Mirzapur 3 vs Panchayat 3 release date, public will decide which will come first

करण जौहर की अक्ल ठिकाने! | Where is Karan Johar’s sanity!

कहते हैं ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती और लगता है अब यही लाठी बॉलीवुड के करण जौहर के ऊपर अपना असर दिखा रही है क्योंकि करण जौहर पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के पोस्ट कर रहे हैं सोशल मीडिया पर उसे देखकर लगता है कि उन्हें बड़ी जोर की पड़ी है। असल में कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट किया था

जिसमें वो ताने कस रहे थे फिल्म industry की उन actresses पे जो बटॉक्स ट्रीटमेंट कराती हैं सिर्फ अपने looks और fashion पर ध्यान देती हैं और वो अपने talent पर ध्यान नहीं देती। अब जो उनका नया post आया है, उसमें वो लिखते हैं, बड़ा scale चाहिए तो वो बनाओ, action चली, action बनाओ, love story चली तो love story बनाओ। chick flick hit हुई तो वहां जाओ, मौसम हर हफ्ते बदलता है, conviction हर हफ्ते मरता है, box office है, भैया इंस्टाग्राम की reel नहीं तीस सेकंड की trending में रह जाओगे, वहीं के वहीं।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

यानी कहीं ना कहीं उनको कुछ काट रहा है, कुछ चुभ रहा है, किसी ने कुछ कह दिया है, या उन्हें अपनी असलियत का एहसास हो गया है, या शायद करण जौहर के साथ वो हो रहा है, जो पहले उन्होंने outsiders के साथ किया है, कहते हैं सलमान खान की अह ना के बाद सलमान खान ने उनकी फिल्म दबोल को ना कह दिया और उसके बाद से करारा झटका लगा है,

करण जौहर को और वो जमीन पर आ गए हैं, क्योंकि अभी तक industry को अपने इशारों पर नचाने वाले करण जौहर को अगर सलमान खान जैसा बड़ा स्टार मना कर देता है, तो उन्हें अपनी उस असलियत का एहसास होने लगता है, जो बरसों से थी, बस उन्हें पता नहीं थी, और इस तरह के जो पोस्ट आ रहे हैं, वो ये बताते हैं, कि इस समय करण जौहर बुरी तरह दिल जले हुए हैं। अब दिल किसने जलाया है? किसने किया है?

लोगों का इशारा सलमान खान की तरफ है। और कुछ लोगों ने ये कहा है कि जैसा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत या बाकी के outsiders के साथ किया अब समय आ गया है कि ऊपर वाले की लाठी की मार उन पर पड़े। कुछ भी हो दोस्तों एक बात अपनी जगह पर बहुत फिट बैठती है कि अगर आपने जैसा किया है वैसा कभी ना कभी आपके सामने जरूर आता है वरना सोचिए करण जौहर जो हमेशा फैशन, लाइफस्टाइल और अपने अह जिस तरह के पोस्ट के लिए वो जाने जाते थे,

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टूटे रिकॉर्ड | Bade Miyan Chote Miyan advance box office collection breaks records

कभी कोई सकता है कि वो करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइंस के बूटोक्स ट्रीटमेंट पर तंज कसेंगे और ये कहेंगे कि अपने अह acting performance पे ध्यान दो। या वो तंज कसेंगे कि जो फेलो फिल्म मेकर्स हैं वो एक जैसी फिल्में बना रहे हैं। वो बात करेंगे अह content की वो बात करेंगे talent की।

मगर talent की बात करनी होती तो आप इतने सारे nepo kids को लेकर इस तरह से फिल्में नहीं बना रहे होते करण जौहर साहब अब जिस तरह के पोस्ट आपके आ रहे हैं, वो ये साफ तौर पर बता रहे हैं कि कुछ तो जो आपको एहसास हो गया है या आपको समझ में आ गया है कि अब वक्त बदल रहा है, बदलने लगा है या लोग बदलने लगे हैं, लोगों ने आपको आईना दिखाना शुरू कर दिया है, वो भी उन लोगों ने जो बिल्कुल आपके आस-पास रहते थे।

सलमान खान के साथ आपने फिल्म बनाई थी, कुछ-कुछ होता है, जिसमें एक छोटा सा रोल उन्हें दिया था, फिर वो शिकायत करते रहे, कि आपने उनको कभी फिल्म ऑफर नहीं की, फिर आपने जब उन्हें फिल्म ऑफर की इतने सा लो के बाद तो उन्होंने आपको ठेंगा दिखा दिया और वो आपको ठेंगा दिखा कर चले गए।

और फिर आपको ये लग रहा है कि ये मुझे ना कह दिया किसी ने यानी अब क्या मैं जमीन पर आ गया हूँ और उसके बाद फिर इस तरह की पोस्ट आ रही है सामने तो definitely उम्मीद है कि वक्त ने आपको जो भी सिखाया होगा उससे आप सबक जरूर लेंगे और अपने आने वाले समय को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन जिस तरह की पोस्ट आ रही है वो इतना तो बताती है कि कुछ तो है जो अब बदल गया है और कुछ तो है जो अब करण जौहर को ये एहसास करा रहा है कि उन्होंने बहुत से लोगों के करियर के साथ खिलवाड़ किया है।

कम से कम कुछ गलत तो खड़ी की ही है। कि किसी को सिर्फ इस बात के लिए मौका दे देना कि वो फलां family से आता है, बिना उसका talent देखे तो आप एक कम से कम समाज में एक गलत मिसाल खड़ी करते हैं, ठीक है, आपकी industry है, आपका पैसा है, आपकी फिल्म है, आप किसी को भी लेकर बना सकते हैं, लेकिन जब आप गलत मिसालें खड़ी करते हैं, तो फिर तभी तो आपका भी वक्त आता है, जब ऊपर वाला आपको बताता है, कि आपने किस तरह की मिसाल लोगों के सामने खड़ी की थी, तो शायद कुछ ऐसा ही वक्त अब करण जौहर का आ चुका है।

शैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collection

किल मूवी टीजर रिव्यू | Kill movie teaser review

किल नाम से एक मूवी आने वाली है इंडिया में पाँच जुलाई को लेकिन यहीं से मूवी टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में already दिखाई गई है एंड रोटन टोमेटोस पे हंड्रेड परसेंट रेटिंग्स है भाई साहब hundred percent तो आओ इस टीजर के बारे में थोड़ा-सा बात कर लेते हैं। अब टीजर में इसे इंडिया की तरफ से आने वाली एक लैंडमार्क मूवी इन एक्शन सिनेमा।

मोस्ट violent फिल्म इंडिया has ever produced बता रहे and teaser से पता चल भी रहा है कि movie में action किस level का होने वाला है brutal तो obviously है ही चाकू आँख में मारना चाकू फेंक के सीधा सामने वाले के मुँह में घुसा देना fire sting wisher से सबको धड़ाधड़ भकाभक मारना इतना ही नहीं वही fire sting wisher मुँह में दे देना तो शॉर्ट्स तो अच्छे हैं भाई and इस teaser को देखने के बाद आपको जॉन वीक and monkey man जैसे फिल्म styles की याद जरूर आएगी।

आलिया भट्ट ने कैसे रणवीर सिंह से इंटरनेशनल ब्रांड छीने |How Alia Bhatt got snatched of international brands from Ranveer Singh

स्टोरी कुछ ऐसी होगी कि दिल्ली से एक ट्रेन निकलेगी वो भी रात में लेकिन उसी रात उसमें ऐसे चोर-उचक्के and लूटमार करने वाले घुस जाएंगे जो किसी को मारने के लिए भी नहीं झिझकते और एक दो नहीं सीधा चालीस लोग and coincidently वहां होंगे दो commandos जी हाँ दो commandos क्योंकि नए नवेले लक्ष्य लालवानी तो आपको teaser में दिखाई दे रहे हैं

कास्ट में अपने डांसर एंड एक्टर राघव ज्वेल का भी नाम है. वहीं अपना कॉकरोच तो वो भी इसी ट्रेन में फाइट का हिस्सा रहेंगे. अब देखो यहाँ पर ये भी हो सकता है कि राघव का कैरेक्टर कमांडो ना हो के एक विलेन का हो और वो लेडी सेकंड कमांडो हो क्योंकि राघव सिर्फ एक-दो फिल्म के लिए हमें दिखते भी है एंड वहाँ पे वो I think हीरो के हीरोइन को मार भी रहे हैं. बोला ये भी जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी inspired by true events होने वाली है

जितना भी cruel and bizarre action आपको दिखेगा वो पूरा ट्रेन फिल्माया गया है पूरा का पूरा and क्योंकि ये action thriller movie है and चेहरे नए है तो आप acting के लिए तो इस movie को नहीं देखने वाले for sure but इसमें जो brutality दिखाई जाने वाली है उसके लिए मैं तो रेडी हूँ भाई साहब क्योंकि सही भी है इंडिया में brutality based मूवी वैसे भी कम बनती है और ये बनी भी इसलिए है

क्योंकि कहा जा रहा है कि इसके डायरेक्टर निखिल भट्ट ने ट्रेन में डकैत से हुआ अटैक खुद भी experience किया है तो वो experience वो बड़े परदे पर दिखाना चाहते थे and honestly teaser देखने के बाद I भाई ऐसी मूवी आना ऐसे एक्शन के साथ वो भी बॉलीवुड से धर्मा प्रोडक्शन से आ रही है एक्चुअली सो तारीफ करना तो वैसे भी बनता है एंड देखो बड़े एक्टर्स नहीं है तो फिलहाल इसकी हाइप जरा भी नहीं है बट आई गेस वर्ड ऑफ़ माउथ से हाइप बन जाए एंड लोग इसे देखने भी जाए वैसे फिल्म आ रही है पाँच जुलाई को आप बताओ आपने देखा है कि नहीं टीजर और अगर देखा है तो आपको कैसा लगा?

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection