बॉलीवुड के खिलाडी भैया अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मचे हुए फिल्म बड़े मिया, छोटे मियाँ की रिलीज में अब वैसे ही ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं जैसे कि इस फिल्म में हमें देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि पहले ये फिल्म दस अप्रैल को रिलीज होने वाली थी फिर इस फिल्म का पैड प्रीव्यू रखा गया और अब फाइनली ये फिल्म ग्यारह अप्रैल को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है
और इस फिल्म के जो पैड प्रीव्यूज थे उसे भी खत्म कर दिया गया है लेकिन इस फिल्म की जो एडवांस बुकिंग है उसमें कोई भी चेंजेस नहीं और यही वजह है कि ये फिल्म आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज से दो दिन पहले काफी अच्छी एडवांस ले चुकी है तो आज के इस article में हम बात करने वाले हैं फिल्म बड़े मियाँ, छोटे मियाँ के अभी तक की टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में जानेंगे कि इस फिल्म को अपने पहले दिन कितने करोड़ रुपए तक की ओपनिंग मिल रही है,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अली अब्बा जफर के डायरेक्शन में बनने वाली बड़े मियां छोटे मियाँ एक action entertainer फिल्म है जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस ईद के मौके पर रिलीज किया जा रहा है सुपरस्टार अक्षय कुमार जो कि इंडियन सिनेमा के original action सुपरस्टार है वो इस फिल्म में एक actioner के रूप में नजर आने वाले हैं
तो वहीं उनका साथ देने वाले हैं टाइगर श्रॉफ और विलन के तौर पर आपको यहाँ पर साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीरा सुकुमार नजर आने वाले हैं बताते चलें आपको कि all over इंडिया में लगभग हजार पाँच सौ स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली बड़े मियां छोटे मियाँ को लेकर ऑडियंस के बीच में तो काफी अच्छा बस है लेकिन इस फिल्म की जो रिलीज डेट है वो अभी तक फाइनल नहीं हो पा रही थी
पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी फिर इस फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के पैड produce दस को रखे और इस फिल्म को 11 को रिलीज करने की फाइनल की अब इस फिल्म की जो पेड प्रीडियूज है उसे भी खत्म कर दिया गया है यानी कि ये फिल्म एक दिन पहले शाम को रिलीज नहीं हो रही अब ये फिल्म डायरेक्ट ईद के मौके पर तारीख को ही release होने वाली है
इस फिल्म को लेकर audience के बीच में अच्छाबाजी यही वजह है कि इस फिल्म की जो advance बुकिंग है वो 11 तारीख की भी काफी अच्छी है अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म की advance के बारे में तो बताते चले आपको कि सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म की जो advance है उसे दो दिन पहले ही शुरू किया गया था और इस फिल्म की जो advance है वो अभी तक गुजरात मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब में काफी अच्छी चल रही है
साथ ही साथ राजस्थान तेलंगाना में भी इस फिल्म को लेकर अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के जो एडवांस वे अपने रिलीज से दो दिन पहले तक यानि कि अभी तक 1 करोड़ 90 लाख रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है जो कि एक तरह से आउटस्टैंडिंग एडवांस है बताते चलें आपको कि जिस स्पीड से इस फिल्म की रिलीज डेट को चेंज किया जा रहा है
वैसे ही ट्विस्ट और टन्स यहाँ पर इस फिल्म में हमें देखने को मिलने वाले हैं. ये फिल्म एक बेहतरीन फिल्म होगी जो कि आपको सिर्फ सिनेमा घरों में ही देखना चाहिए जिसमें आपको थ्रीडी और IMAX जैसे फॉर्मेट देखने को मिलेंगे. बताते चले आपको कि इस फिल्म से उम्मीदें तो कई ज्यादा है लेकिन इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर जो ट्वीस्ट और टर्न्स हो रहे थे उसी वजह से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग थोड़ी कम हुई है.
अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग प्रॉपर अंदाज में चालू होने वाली है और आज से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा और आपके जितने भी नजदीकी सिनेमाघर है वहाँ पर आप इस फिल्म के टिकट आज ही बुक कर सकते हैं. तो फिलहाल में ये फिल्म 1 करोड़ 90 लाख रुपए की advance इंडिया से ले चुकी है और total 4 करोड़ रुपए की advance दुनिया भर से ले चुकी है
ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन ईद के मौके पर 30 करोड़ रुपए तक की opening लेती हुई नजर आ रही है और ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले अच्छे reviews के बाद इस फिल्म का जो लाइफ टाइम है वो 300 करोड़ के पार भी जा सकता है आपको इस फिल्म का इंतजार है या नहीं हमें अपनी राय कमेंट करना बिल्कुल ना भूलिएगा.