Category Archives: Box Office Collection

देवरा पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Devra part 1 box office collection 8 days

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर हैटरस की बोलती बंद करते हुए चार सौ करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री मार ली है और ये फिल्म इंडियन सिनेमा की one of the biggest grosser फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है लेकिन ये फिल्म आज अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत यानि कि अपने 8वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर और हिंदी में क्या कमाल कर रही है.

इस article में हम जानेंगे और बात करेंगे इस फिल्म के आठ दिनों के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोर्टला शिवा के डायरेक्शन में बनने वाली एक action thriller फिल्म है देवरा, जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस सत्ताईस सितंबर को रिलीज किया गया है। फिल्म लगभग पच्चीस स्क्रीन्स पर हिंदी में और लगभग 6000 स्क्रीन्स पर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर की गई है।

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को दो सौ करोड़ रूपए के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है जिसे कि दो पार्ट में बनाया जाएगा। लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के पहले पार्ट के बॉक्स ऑफिस की तो 200 करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन एक सौ इकहत्तर करोड़ रुपए से बड़ी ओपनिंग दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ली जो कि एक तरह से एक historical opening है। इस फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 2 जैसी बड़ी बेहतरीन blockbuster फिल्म के पहले दिन की opening day collections को पीछे किया।

लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के अब तक के total की तो बताते चले आपको कि तीन दिनों में तीन सौ चार करोड़ और अपने विगणस में इस फिल्म के collections काफी अच्छे रहे विघ्नेश में ये फिल्म छह दिनों में 396 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही थी और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सुपर blockbuster बन चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए कल यानि कि अपने 7वें दिन की तो बताते चले आपको कि इस फिल्म ने कल अपने7वें दिन all over इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर आठ करोड़ रूपए की कमाई की है gross box ऑफिस ग्यारह करोड़ रुपए कमाए हैं और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तेरह करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही है।

इन तेरह करोड़ के साथ ही इस फिल्म का जो total collection है वो दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर चार सौ नौ करोड़ रुपए का हो चुका है और इन चार सौ नौ करोड़ के साथ ही जूनियर एनटीआर ने उन सभी hatters की बोलती बंद कर दी है जो कि इस फिल्म को release से पहले ही फ्लॉप बता रहे थे। बताते चलें आपको कि इस फिल्म को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी ऑडियंस की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। हिंदी में इस फिल्म के collections अपने पहले ही दिन सभी को surprise करते हुए नजर आए।

अपने पहले दिन 7 करोड़ 95 लाख रुपए की opening लेने के बाद इस फिल्म ने तीन दिनों के weekend में हिंदी में लगभग उन्तीस करोड़ रूपए कमा लिए थे। तो वहीं अपने वीडियोज में भी ये फिल्म हिंदी में काफी अच्छा होल्ड करने में कामयाब रही। चौथे दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए। तो वहीं अपने 5वे दिन 4 करोड़ 80 लाख रुपए कमाए।

लेकिन अपने छठे दिन इस फिल्म के collections में एक बार फिर से upper trend देखने को मिला और इस फिल्म ने अपने छठे दिन 7 करोड़ 5 लाख रुपए की शानदार कमाई की और इन सात करोड़ पंद्रह लाख के साथ ही ये फिल्म छियालीस करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेटबॉक्स ऑफिस पर हिंदी में कर चुकी थी

लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के सातवें दिन के collections की तो बताते चलें आपको कि इस फिल्म ने कल अपने 7वें दिन भी हिंदी में काफी अच्छा hold किया है और इस फिल्म के collections तीन करोड़ सत्तर लाख रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे हैं। यानी कि इस फिल्म के जो collections हैं वो हिंदी में लगभग-लगभग पचास करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे जो कि एक तरह से साल बॉलीवुड की फिल्मों के लिए ही एक बड़ा टारगेट था।

वहीं अगर बात की जाए इस फिल्म की आज यानी कि अपने आठवें दिन की तो ये फिल्म आज अपने आठवें दिन भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा ट्रेंड करती हुई नजर आ रही है। आज वैसे तो कोई भी बड़ी फिल्म बॉलीवुड की तरफ से रिलीज नहीं की गई है। यही वजह है कि ये फिल्म आज अपने आठवें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से साढ़े तीन करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करती हुई नजर आ रही है। जिससे कि ये फिल्म तिरेपन करोड़ रुपए के आंकड़ों को हिंदी में छू चुकी होगी।

हिंदी ग्रॉस बॉक्स ऑफिस फिल्म के collections अड़सठ करोड़ रुपए से ज्यादा के हो चुके होंगे, जब कि बात की जाए वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस की तो वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज लगभग 420 करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी होगी। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को 3.5 सौ करोड़ रूपए की कमाई करनी थी और ये फिल्म 420 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है और जिस स्पीड से इस फिल्म को ऑडियंस पसंद कर रही है ये फिल्म इस हफ्ते 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म बन चुकी होगी और विजय की फिल्म the greatest of all time को पीछे कर चुकी होगी।

देवरा पार्ट-1, 8 Days Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 82.5 Cr [Te: 73.25 Cr ; Hi: 7.5; Ka: 0.35; Ta: 1; Mal: 0.4]
Day 2 [1st Saturday]₹ 38.2 Cr [Te: 27.55 Cr ; Hi: 9; Ka: 0.35; Ta: 1.05; Mal: 0.25]-53.70%
Day 3 [1st Sunday]₹ 39.9 Cr [Te: 27.7 Cr ; Hi: 10.5; Ka: 0.35; Ta: 1.1; Mal: 0.25]4.45%
Day 4 [1st Monday]₹ 12.75 Cr [Te: 8.2 Cr ; Hi: 4; Ka: 0.1; Ta: 0.35; Mal: 0.1]-68.05%
Day 5 [1st Tuesday]₹ 14 Cr [Te: 9.1 Cr ; Hi: 4.25; Ka: 0.1; Ta: 0.45; Mal: 0.1]9.80%
Day 6 [1st Wednesday]₹ 21 Cr [Te: 13.55 Cr ; Hi: 6.5; Ka: 0.25; Ta: 0.6; Mal: 0.1]50.00%
Day 7 [1st Thursday]₹ 7 Cr [Te: 4.65 Cr ; Hi: 2; Ka: 0.08; Ta: 0.25; Mal: 0.02]-66.67%
Week 1 Collection₹ 215.35 Cr [Te: 164 Cr ; Hi: 43.75; Ka: 1.58; Ta: 4.8; Mal: 1.22]

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Devra box office collection 6 days

धमाकेदार एक्शन, बेहतरीन स्टोरी और शानदार विजुअल से सजी हुई यंग टाइगर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा आज अपना पहला हफ्ता इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर खत्म कर रही है लेकिन दोस्तों आज अपने सातवें दिन के कनेक्शन के साथ ही ये कंफर्म हो चुका है दोस्तों कि जूनियर एनटीआर की ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पाँच सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार करने वाली तेलुगू सिनेमा की one of the biggest blockbuster बनने वाली है। जी हाँ दोस्तों आज की इस वीडियो में बात करने वाले हैं फिल्म देवरा के सात दिनों के इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में और जानेंगे कि इस फिल्म ने किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड्स को आज ब्रेक किया है

तो चलिए शुरुआत करते हैं। तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि man of masses यानी कि जूनियर एनटीआर की एक बेहतरीन action thriller फिल्म है देवरा जिसे कि दो पार्ट में बनाया जाना है। पहला पार्ट दोस्तों already ऑडियंस को इतना ज्यादा पसंद आया कि इस फिल्म ने दोस्तों दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर ली जूनियर एनटीआर की शान acting उनकी powerful performance के साथ-साथ उनका जबरदस्त action और सैफ अली खान के साथ उनका जो फेस ऑफ है वो फिल्म में काफी गजब दिखाया गया है। पहला interval तो दोस्तों फिल्म में शानदार है ही लेकिन दोस्तों climax भी audience के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है।

कैसे बेवकूफ बना कर कॉन्ट्रवर्सी से करोडो कमाता हे बॉलीवुड

यही वजह है दोस्तों कि कोर्टला शिवा के direction में बनने वाली इस action thriller फिल्म ने इंडियन box office के साथ-साथ दुनिया भर के box office पर पहले ही दिन historical opening ली और दोस्तों इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जूनियर का जो स्टारडम है वो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर और दुनिया भर में कितना ज्यादा है अपने पहले ही दिन एक सौ बहत्तर करोड़ रुपए की हिस्टोरिकल ओपनिंग लेने वाली देवरा ने दोस्तों अपने पहले दिन हिंदी में भी आठ करोड़ रुपए की नेट कमाई की जो कि वन ऑफ द बिगेस्ट है और इस साल जहाँ बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स दो तीन सौ चार करोड़ रुपए की ओपनिंग दे रहे हैं तो वहीं दोस्तों जूनियर एनटीआर की इस दूसरी फिल्म ने ही आठ करोड़ रुपए की ओपनिंग दे दी बात की जाए दोस्तों इस फिल्म के अगर अब तक के टोटल collections की तो दोस्तों आप सभी जानते हैं कि देवरा के makers की तरफ से ये official स्टेटमेंट आ चुका है कि इस फिल्म ने तीन दिनों में तीन सौ चार करोड़ रुपए की शानदार कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से की इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जो हिंदी में collection था.

वो तीन दिनों का उनतीस करोड़ रुपए का रहा जो कि one of the best है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के विग्डेस के collections की तो दोस्तों बताते चले आपको कि अपने शुरुआती तीन दिनों के बाद इस फिल्म ने अपने चौथे दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर बाईस करोड़ रुपए की कमाई की अपने पांचवे दिन दोस्तों इस फिल्म के जो collections थे वो लगभग बीस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे और इन बीस करोड़ के साथ ही दोस्तों ये फिल्म तीन सौ चौवालीस करोड़ रुपए की कमाई पांच दिनों में कर चुकी थी लेकिन दोस्तों कल गांधी जयंती के मौके पर इस फिल्म के collections में जो उछाल हिंदी, तेलगु, तामिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में देखने को मिला है उतनी ही अच्छी कमाई दोस्तों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी की है

दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि कल इस फिल्म ने इंडियन ऑफिस पर जहाँ आपने छठे दिन लगभग छब्बीस करोड़ रुपए की कमाई नेट बॉक्स ऑफिस पर और लगभग बत्तीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर की है तो वहीं दोस्तों दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पैंतीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने में कामयाब रही है इन पैंतीस करोड़ के साथ ही दोस्तों इस फिल्म का जो टोटल कलेक्शन है वो दुनिया भर में तीन सौ उनासी करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने में कामयाब रहा और दोस्तों इन तीन सौ उनासी करोड़ के साथ ही जूनियर एनटीआर की ये फिल्म इस साल की बिगेस्ट ग्रॉसर फिल्मों के लिस्ट में हो चुकी है और टॉप four की लिस्ट में आ चुकी है

शाहबाज खान को किस फिल्म ने बर्बाद किया?

इस फिल्म ने दोस्तों ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के लाइफटाइम collection को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर बीट कर दिया है लेकिन अगर बात की जाए सिर्फ हिंदी की तो दोस्तों बताते चलें आपको कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले दिन आठ करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं दोस्तों अपने दूसरे और तीसरे दिन के collections के साथ ही उनतीस करोड़ रुपए कमा लिए थे आपने चौथे दिन दोस्तों इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी strong hold किया और कमाए चार करोड़ चालीस लाख रुपए पांचवें दिन दोस्तों इस फिल्म के जो collections थे उसमें काफी अच्छा होल्ड देखने को मिला

यहाँ कि दोस्तों इस फिल्म ने अपने पांचवे दिन हिंदी नेट बॉक्स ऑफिस पर growth दिखाई और कमाई चार करोड़ अस्सी लाख रुपए लेकिन दोस्तों ये फिल्म कल अपने छठे दिन भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा ट्रेंड करने में कामयाब रही और दोस्तों गांधी जयंती के मौके पर इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साढ़े छह करोड़ रुपए के आंकड़े को टच किया है इन साढ़े छह करोड़ रुपए के साथ ही दोस्तों इस फिल्म का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में जो collection है वो पैंतालीस करोड़ रुपए को छूने में कामयाब रहा और इन पैंतालीस करोड़ के साथ ही दोस्तों ये फिल्म इस साल टॉप ten हिंदी फिल्मों की list में शामिल हो चुकी है

लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म की आज यानी कि अपने सातवें दिन की तो दोस्तों बताते चलें आपको कि आज की इस फिल्म की advance बुकिंग हिंदी बॉक्स ऑफिस पर चालीस लाख रूपये की है ये फिल्म दोस्तों आज मॉर्निंग से ही हिंदी में अपने चौथे दिन की ही तरह ट्रेंड कर रही है और इस फिल्म के आज के भी collections लगभग तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए के आंकड़ों को टच कर रहे हैं इन तीन करोड़ अस्सी लाख के साथ दोस्तों इस फिल्म का जो collection होगा वो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अड़तालीस करोड़ अस्सी लाख रूपये का हो चूका होगा वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections की बात की जाए तो दोस्तों ये फिल्म आज दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग पंद्रह करोड़ रूपए के आंकड़ों को टच कर रही है जिससे कि इस फिल्म का दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तीन सौ चौरानबे करोड़ रुपए का हो चुका होगा

दोस्तों बताते चलें आपको कि जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का बजट दो सौ करोड़ रुपए का था और इस फिल्म को हिट होने के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए की कमाई करनी थी फिलहाल में दोस्तों इस फिल्म को जिस तरह से कर रही है ये फिल्म दोस्तों इस साल पाँच सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली जूनियर एनटीआर की one of the biggest grocer तो बनेगी ही साथ ही साथ दोस्तों इस साल और कल्की के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनेगी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक तो कई सारी बड़ी फिल्मों के records को तोड़ा ही है लेकिन दोस्तों विजय की फिल्म the greatest of all time के records को बीट करते हुए ये फिल्म पाँच सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस साल की तीसरी बड़ी ग्रोसर बनेगी आपको दोस्तों क्या लगता है कि जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का कलेक्शन पाँच सौ से साढ़े पाँच सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को छू पाएगा या नहीं?

ताजा खबर वेब सीरीज ऑनलाइन कैसे देखें या डाउनलोड करें 

देवरा vs स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Devra vs Stree 2 Box Office Collection 5 Days

जैसा कि आप सभी जानते होंगे पंद्रह अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री टू जिसने सिनेमा घरों में सेंतालिस दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं। फिल्म कुरली सिनेमा घरों में अड़तालीसवां दिन चल रहा है और  वहीं दूसरी तरफ सत्ताईस सितंबर को बीते शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी जूनियर एंटीआर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा। जिसने सिनेमा घरों में चार दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं फिल्म कुरली सिनेमा घरों में पांचवा दिन चल रहा है।

तो  फिलहाल इस article में हम देवरा फिल्म अपने पहले चार दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वही फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और इस three two अपने पहले अड़तालीस दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर रही है वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो जाएगा।  

पहले बात करेंगे इस three two की क्योंकि Sthree two ने सिर्फ इतिहास रचा नहीं है बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं की है बल्कि एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है एक बड़ा इतिहास बनाया है जो कि अभी तक बॉलीवुड में कोई फिल्म नहीं कर पाई थी वो इस three two ने करके दिखाया है सबसे बड़ा रिकॉर्ड बॉलीवुड का नॉर्थ इंडिया के अंदर यानी कि हिंदी भाषा में बॉलीवुड की फिल्मों में अ जवान के नाम था जिसने पाँच सौ चौरासी करोड़ रुपए कमाए थे लेकिन इस stree two ने जवान को भी मीलों पीछे छोड़ दिया है और फिल्म अभी भी रुकने का नाम आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि ये comedy horror फिल्म थी जो कि जिसको produce किया था और ज्योति देशपांडे ने फिल्म में हमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, खुराना अहम किरदारों में नजर आई थी और  फिल्म का बजट मात्र पचपन करोड़ रुपए का था

लेकिन अगर बात करूँ मैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस collection की तो अपने पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से छा गई थी चौदह अगस्त को फिल्म के कुछ premier shows रखे गए थे जहाँ से फिल्म ने नौ करोड़ चालीस लाख रूपए का collection किया था और उसके बाद जब पंद्रह अगस्त को ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो फिल्म ने सिर्फ इंडिया के अंदर पचपन करोड़ चालीस लाख रूपए कमाकर एक अलग इतिहास बनाया था आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि प्रीमियर शोज का मिला के और पंद्रह अगस्त का मिला के फिल्म की जो ओपनिंग हुई थी वो चौंसठ करोड़ अस्सी लाख रुपए की हुई थी और वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में चौरासी करोड़ रुपए कमा लिए थे।

उसके बाद फिल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला था और अपने चार दिनों के पर ये फिल्म दो सौ चार करोड़ रूपए इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में दो सौ तिरासी करोड़ रूपए कमा लिए थे उसके बाद फिल्म का पैंतालीसवां दिन दो करोड़ बीस लाख रूपए का छियालीसवां दिन दो करोड़ पचहत्तर लाख रूपए का और  कल फिल्म का सैंतालीसवां दिन था फिल्म ने कमाए पिचासी लाख रूपए जी हाँ  officially रिपोर्ट आपको दे रहा हूँ कल सैंतालीस वे दिन की जो official कमाई थी वो पिचासी लाख रूपए थी तो फिल्म की सैंतालीस दिनों की total कमाई छह सौ सोलह करोड़ इक्यावन लाख रूपए चुकी है।

जहाँ  छह सौ सोलह करोड़ इक्यावन लाख रुपए सिर्फ हिंदी भाषा में कमा चुकी है three two वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन सात सौ छब्बीस करोड़ पचास लाख रुपए हो चुका है ओवरसीज से फिल्म ने कमा ली है एक सौ बासठ करोड़ रुपए और कुल मिला के ये फिल्म पूरी वर्ल्ड में आठ सौ अठासी करोड़ पचास लाख रुपए कर चुकी है जो कि काबिले तारीफ है और  ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉक पास हो चुकी है आज फिल्म का अड़तालीसवां दिन है तो कम से कम अस्सी लाख रुपए ये फिल्म आज भी करेगी और फिल्म की अड़तालीस दिनों छह सौ सत्रह करोड़ इकतीस लाख रुपए इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में आठ सौ नवासी करोड़ पचास लाख रुपए कर जाएगी लेकिन चलिए  बात करते हैं देवरा फिल्म की क्योंकि देवरा फिल्म ने भी अभी तक बहुत ज्यादा इंप्रेस किया है देवरा फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूं कम है

हालांकि फिल्म के कलेक्शन में हमें गिरावट देखने को मिली है लेकिन शुरूआती दिनों में ये फिल्म अपना काम पूरी तरह से कर चुकी है आपको बताता चलूं मैं कि देवरा एक तेलगु लैंग्वेज की मूवी थी जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था तेलुगु हिंदी, कनाडा और मलयालम भाषा में ये फिल्म release हुई थी फिल्म को direct किया था कोरा ताला शिवा ने और फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ जानवी कपूर, सैफ अली खान अहम किरदारों में नजर आए थे और  फिल्म का जो बजट था वो था लगभग ढाई सौ करोड़ रूपए से भी ज्यादा का यानी कि ढाई सौ से तीन सौ करोड़ रूपए बजट है

फिल्म का लेकिन फिल्म अपने फर्स्ट डे पर एक सौ बहत्तर करोड़ रूपए दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाने में कामयाब रही थी उसके बाद फिल्म का जो दो दिनों का total collection था वो तैंतालीस करोड़ रुपए था और अपने तीन दिनों के वीकेंड पर ये फिल्म तीन सौ चार करोड़ रुपए। जी हाँ  अपने तीन दिनों के वीकेंड पर फ्राइडे सैटरडे और संडे तीन दिनों में फिल्म ने तीन सौ चार three जीरो four करोड़ कर लिए थे वर्ल्ड wide gross collection उसके बाद फिल्म का चौथा दिन था तो चौथा दिन रहा फिल्म का तेरह करोड़ नब्बे लाख रुपए का तेलगु भाषा में फिल्म ने कमाए आठ करोड़ अस्सी लाख रुपए हिंदी भाषा में फिल्म ने कमाए चार करोड़ पचास लाख रुपए तमिल भाषा में फिल्म ने कमाए लाख रूपये, कनाडा language में फिल्म ने कमाए पंद्रह लाख रूपये और मलयालम भाषा में फिल्म ने कमाए दस लाख रूपये।

तो अपने पहले चार दिनों में फिल्म देवरा एक सौ उनासी करोड़ पिचासी लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कर चुकी थी क्योंकि तेलुगु भाषा में फिल्म का जो चार दिनों का total collection था वो एक सौ उनतालीस करोड़ तिहत्तर लाख रूपए था। चार दिनों में हिंदी भाषा में फिल्म ने कमा लिए थे चौंतीस करोड़ दो लाख रूपये। तमिल भाषा में फिल्म ने कमा लिए थे तीन करोड़ पचपन लाख रूपये। कनाडा भाषा में कमा लिए थे एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए। मलयालम भाषा में फिल्म ने कमा लिए थे एक करोड़ रुपए।

तो 4 दिनों में टोटल एक सौ 89 करोड़ पिचासी लाख रुपए ये फिल्म पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में कर चुकी थी वहीं फिल्म का जो इंडिया के अंदर gross collection था वो दो सौ ग्यारह करोड़ रुपए था फिल्म ने कमा लिए थे एक सौ पंद्रह करोड़ रुपए और कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में तीन सौ छब्बीस करोड़ रुपए अपने पहले चार दिनों में ये फिल्म कर चुकी थी आज फिल्म का पांचवा दिन है तो कम से कम दस करोड़ रुपए ये फिल्म आज भी कमा रही है। और की पांच दिनों की total कमाई एक सौ नब्बे करोड़ रुपए के आसपास इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग तीन सौ चालीस करोड़ रुपए तक पहुँच रही है।

देवरा vs KGF 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Devra vs KGF 2 Box Office Collection 4 Days

 फिलहाल अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं अगर किसी फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा माहौल गर्म है तो वो है जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फिल्म देवड़ा देवरा फिल्म का आज सिनेमाघरों में चौथा दिन चल रहा है और आज अपने चौथे दिन भी ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमा घरों में पूरी तरह से हाउसफुल नजर आ रही है लेकिन जैसा कि आप सभी जानते होंगे साल दो हजार बाईस में रिलीज हुई थी रॉकिंग स्टार यश की फिल्म की जिसने अपने पहले चार दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था तो फिलहाल इस में हम बात करेंगे केजीएफ चैप्टर टू अपने पहले चार दिनों में इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन था और देवरा फिल्म अपने पहले 4 दिनों में टोटल कितनी कमाई कर रही है कौन सी फिल्म आगे चल रही है किसने मारी है.

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Devra Box Office Collection 4 Days

सबसे पहले बात करेंगे केजीएफ चैप्टर टू की क्योंकि जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो फैंस को इस फिल्म का इतना ज्यादा इंतजार था कि नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया तक हर एक सिनेमा घर पूरी तरह से हाउसफुल था और भैया ओवरसीज से भी फिल्म ने बहुत तगड़ा कलेक्शन किया था जब से केजीएफ देखी थी तब से ही केजीएफ चैप्टर टू का इंतजार बहुत ज्यादा था जैसे कि अब केजीएफ चैप्टर three का बहुत ज्यादा इंतजार है लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ चैप्टर टू जोकि एक कनाडा लैंग्वेज की मूवी थी जिसको इंडिया के अंदर पाँच भाषाओं में रिलीज किया गया था तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा और मलियालम भाषा में फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रशांत निल ने और फिल्म में हमें संजय दत्त, रॉकिंग स्टार यश सनी निधि शेट्टी, रविना अटेंडर और प्रकाश आज अहम किरदारों में नजर आए थे।

और फिल्म का जो बजट था वो सिर्फ एक सौ तीस करोड़ रुपए का था। और केजीएफ चैप्टर टू अपने पहले दिन इंडिया के अंदर एक सौ सोलह करोड़ रुपए net करने में कामयाब रही थी सभी भाषाओं में फिल्म का जो इंडिया के अंदर gross collection था। वो था लगभग एक सौ पैंतीस करोड़ रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो world wide opening हुई थी वो एक सौ पैंसठ करोड़ रुपए की हुई थी हालांकि अगर opening डे की हम बात करें तो केजीएफ chapter two पीछे रह गई थी देवरा से क्योंकि देवरा फिल्म ने एक सौ बहत्तर करोड़ रुपए की opening ली थी लेकिन फिल्म उसके बाद दूसरा दिन जो था केजीएफ चैप्टर two का वो था नब्बे करोड़ पचास लाख रुपए का तीसरा दिन था फिल्म का इक्यासी करोड़ नब्बे लाख रुपए का और चौथा दिन एक बार फिर से संडे का था फिल्म ने इक्यानवे करोड़ पचहत्तर लाख रुपए कमाए थे। और फिल्म की जो चार दिनों की टोटल नेट कमाई थी पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में वो थी तीन सौ अस्सी करोड़ पंद्रह लाख रुपए।

वहीं फिल्म का जो इंडिया के अंदर ग्रॉस कलेक्शन था वो चार सौ बयालीस करोड़ पचास लाख रुपए था। ओवरसीज से चार दिनों में फिल्म ने कमा लिए थे एक सौ तीन करोड़ पचास लाख रुपए। और कुल मिला के अपने पहले चार दिनों में फिल्म की जीएफ चैप्टर two पांच सौ छियालीस करोड़ रुपए कर चुकी थी जो कि एक काबिले तारीफ और तगड़ा collection था अपने बजट से कई गुना ज्यादा चार दिनों में पांच सौ छियालीस करोड़ रुपए लेकिन चलिए बात करते हैं देवरा की क्योंकि देवरा फिल्म ने भी अभी तक बहुत ज्यादा impress किया है जितना की इस फिल्म से उम्मीदें थी उम्मीदों से भी कई गुना ज्यादा ये फिल्म अभी तक कमाई कर रही है छठवीं सबसे बड़ी opener बनी है ये इंडियन फिल्मों में चाहे बॉलीवुड हो चाहे south देवरा फिल्म की अगर मैं बात करूँ तो ये तेलुगु language की बड़ी action drama फिल्म थी

जो कि direction में बनी थी जिसमें हमें जूनियर एनटीआर सैफ अली खान, जानवी कपूर, श्रुति मराठी प्रकाश राज और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आए और फिल्म का बजट ढाई सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है अगर मैं बात करूं फिल्म देवरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म की जो ओपनिंग हुई थी वो एक सौ बहत्तर करोड़ रुपए की थी जिसने केजीएफ चैप्टर टू को पीछे छोड़ दिया था इसके अलावा फिल्म का जो दूसरा दिन था वो भी बहुत शानदार रहा था और फिल्म ने दो दिनों में इंडिया के अंदर एक सौ चौबीस करोड़ पंद्रह लाख रुपए कमा लिए थे वहीं फिल्म का जो वर्ल्ड व्हाइट ग्रॉस था दो दिनों का वो दो सौ तैंतालीस करोड़ रूपए था।

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन

उसके बाद फिल्म का आता है तीसरा दिन यानी के संडे का दिन, फिल्म का जो weekend था उसका आखरी दिन था, संडे कल तो फिल्म ने कमाए इकतालीस करोड़ अस्सी लाख रूपए। तो फिल्म अपने पहले तीन दिनों में एक सौ पैंसठ करोड़ पिचानवे लाख रुपए इंडिया से net कर चुकी थी तो वहीं फिल्म का जो worldwide collection है वो तीन सौ पंद्रह करोड़ रूपए हो गया था। उसके बाद आज फिल्म का चौथा दिन है। तो आज ये फिल्म कम से कम पच्चीस करोड़ रुपए कर रही फिल्म की चार दिनों की टोटल कमाई एक सौ नब्बे करोड़ पे इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में तीन सौ पचपन करोड़ रुपए कर रही है।

अब देवरा फिल्म इसलिए भी पीछे है क्योंकि हिंदी भाषा में ये फिल्म उतनी ज्यादा कमाई नहीं कर रही क्योंकि केजीएफ चैप्टर टू को हिंदी भाषा में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। उसके अलावा कनाडा लैंग्वेज में तो लाखों में कमाई कर रही है सिर्फ देवरा। लेकिन कनाडा लैंग्वेज की मूवी थी केजीएफ चैप्टर टू उसने बहुत तगड़ी कमाई की थी तमिल तेलगु में भी बहुत तगड़ी कमाई की थी लेकिन देवरा फिल्म जो असली कमाई कर रही वो सिर्फ तेलुगु में कर रही है और इसके अलावा थोड़ी बहुत कमाई ये हिंदी में कर रही है तो लेकिन फिर भी देखो अभी तक अपने पहले चार दिनों में केजीआर चैप्टर टू आगे चल रही है लेकिन आपको दिल से बताना है और सच बताना है कि देवरा फिल्म सबसे बढ़िया है या फिर केजीआर चैप्टर टू अगर मैं अपनी कहूँ तो देवरा फिल्म मुझे अच्छी लगी लेकिन अगर मैं सबसे अच्छी की बात करूँ तो केजीआर चैप्टर टू का मुकाबला किसी से नहीं है.

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन रिकॉर्ड तोड़ 

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Devra Box Office Collection 4 Days

Man of masses और Indian cinema की young टाइगर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा Indian box office ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के box ऑफिस पर भयंकर कमाई कर रही है और इस फिल्म के आज अपने चौथे दिन के collections भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर किसी के बाप से नहीं रुकने वाले और ये फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तो जहाँ अपने चार ही दिनों में एक सुपरहिट फिल्म साबित हो रही है तो वहीं worldwide box ऑफिस पर ये फिल्म आज blockbuster साबित हो रही है। चलिए शुरुआत करते हैं। तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शिवा के direction में बनने वाली देवरा दो पार्ट में बनने वाली फिल्म है।

इस फिल्म का पहला पार्ट यानी कि देवरा पार्ट one इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी हफ्ते release किया गया है जिसके lead में आपको young टाइगर जूनियर एनटीआर dual रोल में नजर आने वाले हैं, दोनों ही में एनटीआर की जबरदस्त परफॉरमेंस और जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है तो वहीं लास्ट का जो क्लाइमेक सीन है वो ऑडियंस को क्रिएट कर देता है बाकी सैफ अली खान और जानीव कपूर ने भी फिल्म में अपने-अपने काम को बखूबी निभाया है बताते चलें आपको कि लगभग दो सौ करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट के साथ बनाए गए देवरा पार्ट 1 इंडियन सिनेमा की इस साल रिलीज होने वाली वन ऑफ द बिगेस्ट रिलीज है

ताजा खबर वेब सीरीज ऑनलाइन कैसे देखें या डाउनलोड करें 

जिसे कि छह हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर इंडिया में और लगभग आठ हजार स्क्रीन्स पर दुनिया भर में रिलीज गया और इन आठ हजार स्क्रीन्स पर इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन हिस्टोरिकल ओपनिंग लेकर दिखा दिया कि जूनियर एनटीआर इंडियन सिनेमा के वन ऑफ द बिगस्ट पेन इंडिया सुपरस्टार है अपने पहले ही दिन इस फिल्म ने तेलगु भाषा में तो कल की सलार और बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म के रिकॉर्ड्स को तोड़कर ट्रिपल आर के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और ये एक बड़ा रिकॉर्ड है जो कि जूनियर एनटीआर के नाम हो चुका है ट्रिपल आर में भी जूनियर एनटीआर lead कर रहे थे और के साथ भी उन्होंने सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया यानी कि तेलगु भाषा में जूनियर एनटीआर की फिल्में अभी टॉप पर है बात की जाए यहाँ पर तामिल कन्नाड़ा और की तो तामिल बॉक्स ऑफिस पर भी जूनियर एनटीआर के काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है

अनिरुद्ध का बैकग्राउंड म्यूजिक होने की वजह से इस फिल्म को ऑडियंस पसंद कर रही है और यही वजह है कि तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अपने पहले और दूसरे दिन के collections को मिलाकर लगभग पंद्रह करोड़ रुपए कमा लिए थे लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के कनाड़ा और बॉक्स ऑफिस collections की तो बताते चलें आपको कि कनाडा बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म तेलुगु भाषा की लैंग्वेज में रिलीज की गई है। तो वहाँ से इस फिल्म के collections काफी अच्छे निकलकर आए हैं लेकिन मलयालम बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म एक हिट फिल्म साबित होती हुई नजर आ रही है।

हिंदी में इस फिल्म के collections की बात की जाए तो सबसे बड़ा surprise यहाँ पर हिंदी में ही देखने को मिला। धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस फिल्म को रिलीज किया गया था जहाँ पर इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी ग्यारह करोड gross आंकड़े को टच किया और इन ग्यारह करोड़ रुपए gross आंकड़े को टच करते ही ये फिल्म केजीएफ चैप्टर one पुष्पा और बाहुबली जैसी बड़ी फिल्मों के पहले पार्ट के collections को पीछे कर चुकी है बताते चले आपको कि देवरा का अपने पहले ही दिन का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जो collection निकल कर आया वो एक सौ 72 करोड़ रुपए का था जो कि इंडियन सिनेमा की one of the टॉप five फिल्मों की लिस्ट में शामिल करता है इस फिल्म ने सलार और केजीएफ चैप्टर टू जैसी बड़ी फिल्म के दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस collections को पहले किया लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के 2 डे की तो बताते चलें आपको कि अपने दूसरे दिन भी इस फिल्म को audience की तरफ से काफी अच्छा response मिलता हुआ नजर आया critics की तरफ से भी इस फिल्म को अच्छी ratings दी गई थी

साथ ही साथ audience जिस तरह से यंग टाइगर की इस mass रोल को देखने के लिए जा रही है वही वजह है कि इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर historical hold किया और इस फिल्म के collections जहाँ हिंदी में अपने दूसरे दिन के 13 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे तो दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 71 करोड़ रुपए की कमाई की दो ही दिनों में दो सौ तैंतालीस करोड़ रुपए की कमाई करके इस फिल्म ने हिंदी में तो जहां अपनी फिल्म को हिट साबित करवा दिया था तो वहीं अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 5.5 मिलियन डॉलर के आंकड़ों को टच करते ही वहां भी एक सुपरहिट फिल्म साबित हो चुकी थी इस फिल्म के जो दूसरे दिन के कलेक्शन थे वो इस फिल्म को ऑलरेडी एक हिट फिल्म साबित करा चुके थे

लेकिन अगर बात की जाए यहां पर इस फिल्म के तीसरे दिन की तो बता आपको कि कल अपने तीसरे दिन भी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिलता हुआ नजर आया हिंदी में तो इस फिल्म के collections में जहाँ एक बार फिर growth देखने को मिली तो वहीं तेलगु में भी इस फिल्म के collections कल अपने तीसरे दिन के काफी अच्छे रहे हैं इस फिल्म ने all over Indian net box ऑफिस पर कल अपने तीसरे दिन जहाँ बयालीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है और all India gross box ऑफिस पर लगभग तिरपन करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं बात की जाए worldwide box ऑफिस की तो worldwide box ऑफिस पर भी इस फिल्म के अपने तीसरे दिन के लिए लगभग बहत्तर करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने में कामयाब रहे।

ताज़ा खबर सीजन 2 वेब सीरीज रिव्यू 

इन 72 करोड़ के साथ ही ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तीन सौ पंद्रह करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर चुकी है और इन तीन सौ पंद्रह करोड़ रुपए के साथ ही ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के रिकवरी भी कर चुकी है। जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि इस फिल्म के जो राइट्स हैं 180 करोड़ रुपए की प्राइस में बिके थे और इन एक सौ अस्सी करोड़ रुपए की प्राइस को हिट होने के लिए लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए ही करनी थी फ़िलहाल में तीन दिनों के वीकेंड में इस फिल्म ने तीन सौ पंद्रह करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर से की लेकिन आज अपने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर होल्ड को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने रिकवरी करते हुए एक हिट फिल्म साबित हो चुकी है

हिंदी में ये फिल्म सभी को सरप्राइज कर रही है और अपने पहले दिन जहाँ इस फिल्म ने हिंदी नेट बॉक्स ऑफिस पर सात करोड़ पंचानवे लाख रुपए कमाए थे दूसरे दिन इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साढ़े नौ करोड़ रुपए की कमाई की थी कल अपने तीसरे दिन इस फिल्म के collections हिंदी में लगभग ग्यारह करोड़ चालीस लाख रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे यानि कि तीन दिनों के weekend में इस फिल्म ने अठाईस करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेटबॉक्स ऑफ इस पर हिंदी में की और ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर लगभग ये फिल्म 40 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्सेस में इस फिल्म के collections काफी अच्छे रहे हैं

यही वजह है कि हिंदी में ये फिल्म आज अपने चौथे दिन भी काफी अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही है और अगर बात की जाए फिल्म के आज अपने चौथे दिन के तो बताते चलें आपको कि इस फिल्म की आज अपने चौथे दिन की जो एडवांस बुकिंग है वो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर साठ लाख रुपए की है ये फिल्म आज मॉर्निंग से ही हिंदी में भी पंद्रह से बीस परसेंट की occupancy लेकर open हुई है तो वहीं afternoon और इवनिंग की occupancy भी इस फिल्म की काफी अच्छा ट्रेंड कर रही है यही वजह है कि ये फिल्म हिंदी में आज जहाँ साढ़े चार करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने वाली है जिससे कि इस फिल्म का हिंदी नेट बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बत्तीस करोड़ रुपए का हो चुका होगा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग पैंतालीस करोड़ रूपए कमा चुकी होगी.

तो वहीं बात की जाए वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस की तो दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पे ये फिल्म आज लगभग अट्ठाईस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रही है. इन अट्ठाईस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करते ही इस फिल्म का टोटल लगभग तीन सौ तैंतालीस करोड़ रुपए का हो चुका होगा और फाइनली ये फिल्म इंडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट हिट फिल्मों की लिस्ट में सिर्फ तीन ही दिनों सिर्फ चार ही दिनों में शामिल हो चुकी होगी.

एनटीआर की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म रिकॉर्ड्स को तो इस फिल्म ने तोड़ा ही है साथ ही साथ ये फिल्म इस साल इंडियन सिनेमा के लिए वन ऑफ द बिगेस्ट ग्रोसर फिल्मों के लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है और जल्द ही थलपैथी विजय की फिल्म द ग्रैटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को भी ये फिल्म पीछे करने वाली है आपको क्या लगता है क्या देवरा हिंदी में सौ करोड़ रुपए की कमाई कर पाएगी और क्या वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के collections 6 सौ करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर पाएंगे।

ताजा खबर सीजन २, के सस्पेंस देंगे झटके, भुवन ने दिया अच्छे एक्टर होने प्रमाण |

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन ₹ 95.1 Cr | Devra Box Office Collection 2 Days ₹ 95.1 Cr

आप सभी जानते होंगे बीते शुक्रवार कल यानी कि सत्ताईस सितंबर को सिनेमा घरों में release हुई थी जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा। और देवरा फिल्म ने अपने पहले ही दिन सिनेमा घरों में इतिहास रच दिया है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ collection करके साल दो हजार चौबीस की बहुत बड़ी opening की है। यानी कि शाहरुख खान की जवान हो या फिर पठान हो या फिर बॉलीवुड की गदर टू हो। यहाँ पे सभी फिल्में पीछे छूट चुकी है। क्योंकि देवरा फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला दिया है फिल्म को रिलीज़ हुई आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन चल रहा है और दो दिनों में ही ये फिल्म अपना बजट निकाल के पूरी तरह से सुपर हिट हो चुकी है. बहुत सारे लोग ये कह रहे थे कि देवरा फिल्म उतनी भी बढ़िया नहीं है.

लेकिन भैया जो भी दर्शक फिल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो फिल्म की खूब तारीफें कर रहा है. तो फिल्म को रिलीज़ हुई आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन है तो फिलहाल इस वीडियो में हम बात करेंगे. देवरा फिल्म अपने फर्स्ट डे पर यानी कि अपने ओपनिंग डे पर के अंदर तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में कितनी opening करने में कामयाब रही और वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में पहले दिन का टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने दूसरे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म की 2 दिनों की जो टोटल वर्ल्ड वाइड कमाई है वो कितनी हो जाएगी।

अगर बात करें फिल्म देवरा की तो देवरा फिल्म का फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार था और सालों से इंतजार था और अब जब ये इंतजार खत्म हुआ है तो ये फिल्म फैंस के इरादों पर बिल्कुल खरा उतरी है फिल्म हर किसी को ये फिल्म पसंद आ रही है। ये तेलुगु लैंग्वेज की बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है।

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन

तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा और मालियालम भाषा में ये फिल्म रिलीज़ हुई है। फिल्म को डायरेक्ट किया है कोरा ताला शिवा ने और फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर के Saif Ali Khan, Janhvi Kapoor, Shruti Marathi, Parkash Raj और Shrikant जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं और film का जो budget है वो लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए का है लेकिन यहाँ पे अगर मैं बात करूँ film के box office collection की तो film के जो evening के और night के shows थे उनमें हमें बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली मैंने आपसे पहले ही कहा था कि film बढ़िया है जब morning में ये film release हुई थी जब लोगों ने इस film को देखा और film के जब positive आए फिल्म को positive response मिला अच्छे review मिले तो यहाँ पे फिल्म उसके बाद evening और नाइट के shows में बहुत अच्छा करने में कामयाब रही

यानी कि जो उम्मीद थी कि भाई इतना बॉक्स ऑफिस collection करेगी अपने first डे पर उम्मीदों से भी कई गुना ज्यादा ये फिल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में कामयाब रही आपको बताता चलूँ मैं कि हैदराबाद के अंदर जो नाईट में कल नाइट में first डे पर occupancy रही है हैदराबाद के अंदर वो थी ninety three percent की भाई ये अपने आप में एक बहुत यानी कि कल नाईट में कोई भी शोज खाली नहीं था फिल्म के पास सत्रह सौ छब्बीस शोज थे इसके अलावा बेंगलुरु में जो कल नाईट की occupancy थी वो थी eighty one परसेंट की फिल्म के पास आठ सौ अस्सी शोज थे चेन्नई के अंदर फिल्म की eighty seven परसेंट की occupancy थी फिल्म के पास one eighty two shows थे विजयवाड़ा में फिल्म की जो occupancy रही वो रही ninety seven परसेंट की फिल्म के पास तीन सौ बयालीस शोज थे

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन

इसके अलावा वरंगल की अगर बात करें तो यहाँ पे नाइंटी परसेंट की occupancy थी फिल्म के पास eighty two shows थे में फिल्म के पास ninety five परसेंट की occupancy थी कल रात की बात कर रहा हूँ मैं जो नाईट के shows थे तो यहाँ पे आप ये देखिए कि फिल्म को लेकर कितना तगड़ा craze है फिल्म के पास one fifty four shows थे इसके अलावा निजामाबाद की अगर बात करें तो यहाँ पे भी seventy eight percent की occupancy थी दिल्ली एनसीआर की अगर बात करें तो यहाँ पे thirty eight परसेंट की occupancy थी और मुंबई में sixty four परसेंट की occupancy थी,

करीम नगर में eighty three परसेंट की occupancy थी इसके अलावा लगभग eighty eight percent की occupancy थी फिल्म के पास one twenty five shows थे तो यहाँ पे अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पूरी तरह से धमाल मचाने में कामयाब रही यानी कि कल पूरी तरह से चाहे हिंदी भाषा हो या फिर तेलगु यहाँ पे हर भाषा में फिल्म ने पूरी तरह से कमाल किया है अगर मैं बात करूँ फिल्म के यानी कि जो कल opening डे था फिल्म का तो फिल्म ने पूरे इंडिया से मैंने आपको कहा था कि कम से कम ये फिल्म पैंसठ से सत्तर करोड़ पे करेगी लेकिन उम्मीदों से भी कई गुना खरा उतरी ये फिल्म।

देवरा फिल्म ने अपने first डे पर पूरे इंडिया से तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में उनासी करोड़ पचास लाख रूपए की कमाई की है। जहाँ seventy nine point fifty करोड़ यहाँ पे उनासी करोड़ पचास लाख रूपये। ये फिल्म अपने first डे पर करने में कामयाब रही तेलुगु भाषा में फिल्म ने कमाई सत्तर करोड़ तमिल भाषा में फिल्म ने कमाई नब्बे लाख रुपए हिंदी भाषा में भी फिल्म ने आठ करोड़ रुपए का collection किया। कनाडा लैंग्वेज में फिल्म ने कमाई तीस लाख रुपए और मलयालम भाषा में फिल्म ने कमाई तीस लाख रुपए।

तो इस तरह से अपने first डे पर फिल्म देब्रा उनासी करोड़ पचास लाख रुपए करने में कामयाब रही वहीं फिल्म का जो इंडिया के अंदर gross collection हुआ वो लगभग ninety five करोड़ का हुआ। overseas से फिल्म ने कमाए fifty करोड़ तो फिल्म का जो वर्ल्ड wide collection रहा अपने first डे का जहाँ one forty five यानी कि one four five एक सौ पैंतालीस करोड़ रुपए देवरा फिल्म अपने first डे पर इंडिया के अंदर पूरे world के अंदर करने में कामयाब रही इंडिया के अंदर seventy nine point fifty करोड़ यानी कि उन्नासी करोड़ पचास लाख रूपये और फिल्म का जो worldwide gross collection रहा first डे का वो रहा one four five यानी की एक सौ पैंतालीस करोड़ रूपये अब यहाँ पे आता है फिल्म का आज दूसरा दिन तो जैसा कि आपको पता है कि जो साउथ की फिल्म होती है वो अपने first डे पर ज्यादा collection करती है

उसके अगले दिन फिल्म के collection में गिरावट हमें देखने को मिलती है तो आज Saturday का दिन है हिंदी भाषा में तो ये फिल्म उछाल मारेगी लेकिन अगर हम बात करें फिल्म की collection की तो आज ये फिल्म कम से कम चालीस करोड़ रूपए करेगी। तो फिल्म की जो दो दिनों की total कमाई है वो एक सौ बीस करोड़ पे इंडिया से net हो जाएगी तो वही फिल्म पूरे world में लगभग दो सौ बीस करोड़ रूपए कर रही है और फिल्म का बजट ढाई सौ करोड़ रूपए का है और अपने पहले दो दिनों में ही ये फिल्म अपने बजट तक पहुँच गई है।

Devara – Part 1, 2 Days Box Office Collection

DayIndia Net Collection
Day 1 [1st Friday]₹ 82.5 Cr [Te: 73.25 Cr ; Hi: 7.5; Ka: 0.35; Ta: 1; Mal: 0.4]
Day 2 [1st Saturday]₹ 12.6 Cr **
Total₹ 95.1 Cr

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन रिकॉर्ड तोड़

देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन रिकॉर्ड तोड़ | Devra Box Office Collection 1st Day Record Breaking

आज जूनियर एनटीआर की सोलो पेनडिया फिल्म देवरा इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड रिलीज़ कर दी गई है और इस ग्रैंड रिलीज़ के साथ ही ये भी कंफर्म हो चुका है कि जूनियर एनटीआर ही सुपरस्टार प्रभास के बाद दुनिया भर में सबसे बड़े पेनडीया सुपरस्टार है। जी हाँ आज की इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं फिल्म देवरा पहले दिन के इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानेंगे कि इस फिल्म ने केजीएफ चैप्टर टू सलार और कल की टू एट नाइन एट एडी के अलावा किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ा है और क्या ये फिल्म इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ग्रोसर बन रही है या नहीं.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोटला शिवा के डायरेक्शन में बनने वाली एक्शन थ्रीलर फिल्म है। देवरा पार्ट वन जिसके लीड में आपको इंडियन सिनेमा की यंग टाइगर जूनियर एनटीआर धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनको ड्यूल रोल देखने को मिलेंगे तो वहीं उनका साथ देने के लिए फिल्म में बॉलीवुड के टैलेंटेड और एवर ग्वीन एक्टर सैफ अली खान बताते चलें आपको कि दोनों ही एक्टर्स का जो फेस ऑफ है फिल्म में काफी धमाकेदार दिखाया गया है और यही वजह है कि दोनों को ऑडियंस की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन फिल्म में आपको जूनियर एनटीआर के रोमांस करते हुए नजर आने वाली है ब्यूटीफुल जानवी कपूर और जानवी का भी फिल्म में काफी अच्छा रोल है।

2050 में पुष्पा 2 री – रिलीज होगी!

बताते चलें आपको कि तेलगु तामिल हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली इस फिल्म को ऑल ओवर इंडिया में छह हजार स्क्रीन्स पर ग्रैंड रिलीज किया गया है जिसे कि अपनी रिलीज से पहले ही पंचानवे करोड़ रूपए की हिस्टोरिकल advance बुकिंग दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर मिली थी इंडिया में इस फिल्म की जो एडवांस बुकिंग थी उसने साठ करोड़ रूपए के आंकड़ों को पार कर दिया था तो वहीं ओवरसीज की एडवांस बुकिंग इस फिल्म लगभग सेंतीस करोड़ रुपए की थी यानी कि टोटल सत्तानवे करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग इस फिल्म ने सिर्फ अपने रिलीज से पहले पहले दिन के लिए ले ली थी जो कि वन ऑफ द बिगेस्ट है

बताते चलें आपको कि आज इस फिल्म को तेलुगु भाषा में मॉर्निंग से ही चार बजे से हाउसफुल बोर्ड के साथ देखा जा रहा है मॉर्निंग से ही इस फिल्म को देखने के लिए जूनियर एनटीआरस के फैन सिनेमा घरों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में दिखाई दी और यही वजह है कि ये फिल्म सुबह चार बजे से ही हाउसफुल बोर्ड के साथ ओपन हुई है आफ्टरनून और इवनिंग में भी के जो शो है वो भी लगभग हाउसफुल ही चल रहे हैं और सिर्फ हैदराबाद में ही ये फिल्म अठारह करोड़ रुपए की तो सिर्फ एडवांस लेने में कामयाब रही थी तो वहीं इस फिल्म का अपने पहले दिन हैदराबाद बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन निकलकर आ रहा है वहीं सिर्फ बीस करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

बताते चलें आपको कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ बॉलीवुड के सुपरस्टार दस करोड़ रुपए की ओपनिंग नहीं दे पा रहा है तो वहीं जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा हैदराबाद बॉक्स ऑफिस पर सलार और कल्की जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ब्रेक करते हुए बीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को सिर्फ हैदराबाद में टच कर रही है। बेंगलुरु में भी इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज देखने को मिला और बेंगलुरु में इस फिल्म की occupancy eighty five से ninety परसेंट की है तो वहीं चेन्नई कोलकाता और नार्थ इंडिया यानी कि हिंदी में भी इस फिल्म की occupancy फिफ्टी परसेंट से ज्यादा की है ये फिल्म आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिस्टोरिकल ओपनिंग ले रही है और इसी के साथ इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ओपनर बन रही है अगर बात की जाए इस फिल्म के एरिया वाइज बॉक्स ऑफिस के बारे में तो बताते चले आपको कि तेलगु सिनेमा के वन of the बिगेस्ट सुपरस्टार में से एक है जूनियर एनटीआर और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म तेलगु बॉक्स ऑफिस पर सालार के इकहत्तर करोड़ और कल की ट्वेंट नाइनेट एडी के सत्तर करोड़ बहत्तर लाख रुपए के आंकड़ों को पीछे करते हुए सिर्फ तेलगु भाषा में 75 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले रही है

जो कि ट्रिपल आर के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है वहीं इस फिल्म के कलेक्शन तामिल में भी काफी अच्छा ट्रेंड कर रहे हैं और ये फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस पर भी सात करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर रही है। कर्नाटक यानी कन्नड़ा और तेलुगु भाषा में इस फिल्म के जो collections है वो कर्नाटक से दस करोड़ रूपए के आंकड़ों को टच कर रहे हैं जबकि मलयालम बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म के collections साढ़े चार करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रहे हैं। लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस collections की तो बताते चलें आपको कि आज इस फिल्म को हिंदी में भी तेईस सौ screens पर release किया गया है जहाँ पर ये फिल्म मॉर्निंग से ही काफी occupancy के साथ open हुई है।

हालाँकि इस फिल्म की जो advance booking है वो हिंदी में एक करोड़ अस्सी लाख रूपए की थी मॉर्निंग से ही ये फिल्म आज पच्चीस से अठाईस परसेंट की occupancy लेकर open हुई लेकिन जैसे-जैसे इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छे reviews मिलना शुरू हुए वैसे-वैसे इस फिल्म के collections में हिंदी में भी अच्छा trend देखने को मिला इस फिल्म के आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में जो collections निकलकर आ रहे हैं वो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से better है तो वहीं तेलगु सिनेमा के लिए मौन बिगेस्ट है। हिंदी में ये फिल्म आज अपने पहले दिन साढ़े आठ करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रही है तो वहीं इस फिल्म का जो gross collection है वो दस करोड़ रुपए का हिंदी में आ रहा है।

धक् धक् गर्ल ने बताया चोली के पीछे क्या है! माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय 

ऐसे में इस फिल्म का जो total collection है वो all over इंडिया से एक सौ छह करोड़ रुपए का हो चूका होगा और देवरा के साथ ही जूनियर एनटीआर तेलगु सिनेमा के दूसरे ऐसे एक्टर होंगे जो कि सौ करोड़ रुपए की ओपनिंग सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दे चुके होंगे। वहीं अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के ओवरसेज collections की तो बताते चलें आपको कि ओवरसेज में भी उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यूएसए में इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ प्रीमियर से ही तीन मिलियन डॉलर के आंकड़ों को पार कर चुका है तो वहीं ये फिल्म आज अपने पहले दिन प्रीमियर को मिलाकर फोर पॉइंट टू मिलियन डॉलर के आंकड़ों को टच कर रही है और इसी के साथ इस फिल्म का सिर्फ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर ही कलेक्शन पैंतीस करोड़ रुपये के आंकड़ों को पहले दिन टच कर रहा है, आस्ट्रेलियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फोर हंड्रेड के आंकड़ों को टच कर रही न्यूजीलैंड से इस फिल्म के collections एक लाख बीस हजार डॉलर के आंकड़े को टच कर रहे हैं तो वहीं gulf countries यानी कि यूएई में इस फिल्म के collections पांच सौ डॉलर के आंकड़ों को टच कर रहे हैं। मलेशिया, श्रीलंका और UK को मिलाकर इस फिल्म के collections तीन लाख डॉलर के आंकड़े को टच कर रहे हैं और इसी के साथ इस फिल्म का ओवर्सिस बॉक्स ऑफिस पर भी जो total collection है वो भी लगभग चौवालीस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रहा है।

ऐसे में इस फिल्म का जो अपने पहले ही दिन का collection निकल कर आ रहा है वो एक सौ पचास रुपए के आंकड़े को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर टच कर रहा है और इसी के साथ इस फिल्म ने विजय की फिल्म लिओ के एक सौ सैंतालीस करोड़ रुपए के रिकॉर्ड्स को ब्रेक करते हुए तेलुगु सिनेमा की one of the biggest opening तो ली ही है साथ ही साथ इस फिल्म ने इस साल कल की ट्वेंट नाइन एट एडी के बाद इंडियन सिनेमा की सेकंड बिगेस्ट ओपनिंग भी ले ली है। ट्रिपल आर के बाद जूनियर एनटीआर की इस फिल्म के साथ ही ये भी साबित हो चूका है कि जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा के प्रभास के बाद दूसरे सबसे बड़े सुपरस्टार है जो कि अपने स्टारडम वजह से दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा सकते हैं।

बताते चलें आपको कि फिल्म में आपको जूनियर एनटीआर का काफी शानदार रोल देखने को मिलने वाला है। फिल्म का एक्शन गजब का है विसुअल्स काफी अच्छे हैं और यही वजह है कि कोर्टला शिवा की इस फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स भी पसंद कर रही है। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने पहले ही दिन जिस तरह की हिस्टोरिकल ओपनिंग ले रही है। इसी के साथ इस फिल्म ने तेलगु भाषा में तो जहाँ सलार और कल्की के रिकॉर्ड्स को तोड़ा ही है। तो वहीं ओवरसेज में ये फिल्म केजीएफ चैप्टर टू के रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर चुकी है। बात की जाए लाइफटाइम की तो जिस तरह से रिव्यु से इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मिल रहे हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म तेलुगु सिनेमा के लिए एक और आठ सौ करोड़ी फिल्म साबित हो।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 दिन

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन | Devara Advance Box Office Collection 4 Day

2024 में अगर किसी फिल्म का दिल से इंतजार था और बड़ा इंतजार था तो वो थी जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा। और finally ये इंतजार बहुत ही जल्द ख़त्म होने वाला है क्योंकि कुछ ही घंटों के बाद सिनेमा घरों में देने वाली है साल दो हजार चौबीस की सबसे बड़ी फिल्म देवरा। क्योंकि देवरा फिल्म ने अभी तक advance बुकिंग में जो इतिहास रचा है advance बुकिंग यानी कि अपने first डे के लिए यानी कि सत्ताईस सितंबर कल ये फिल्म सिनेमा घरों में हो रही है यानी कि कुछ ही घंटे बचे हैं। और सत्ताईस सितंबर के लिए यानी कि अपने पहले दिन के लिए, अपने opening डे के लिए अपने first डे के लिए जो देवरा ने अभी तक advance booking की है, उसे देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि साल दो हजार चौबीस की सबसे बड़ी opening होने वाली है और भैया यहाँ पे साउथ की और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में पीछे छूटने वाली है,

क्योंकि देवरा फिल्म ने अपने आप में एक इतिहास रचा है और जूनियर एनटीआर ने दिखा दिया कि वो तेलगु के कितने बड़े सुपरस्टार है और ऐसा नहीं है कि सिर्फ तेलुगु के बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में ये फिल्म बहुत ही शानदार कर रही है। कि अपने फर्स्ट डे के लिए फिल्म देवरा अभी तक कितनी एडवांस बुकिंग कर चुकी है। तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं की बात करेंगे। इसके अलावा ओवरसीज फिल्म की कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और कल जब सत्ताईस सितंबर को ये फिल्म सिनेमा में release होगी। तो कितनी बड़ी opening ये फिल्म इंडिया से करेगी और फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग रहेगी वो कितनी रहेगी तो दोस्तों अगर बात करें फिल्म देवरा की तो ये तेलुगु लैंग्वेज की बड़ी एक्शन फिल्म है जिसको इंडिया के अंदर पाँच भाषाओं में किया जाएगा।

तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा और मलियालम और फैन्स को इस फिल्म का सा लो से इंतजार था और फिल्म को बनने में भी सा लो लगे हैं। डायरेक्शन में ये फिल्म बनी है जिसमें हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान जानवी कपूर, श्रुति मराठी, प्रकाश राज और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं और दोस्तों अगर मैं फिल्म के बजट की बात करूं तो फिल्म का बजट लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए का है।

लेकिन दोस्तों अभी तक अभी तक जब से फिल्म की advance बुकिंग हुई है फिल्म की advance बुकिंग को सिर्फ चौथा दिन है यानी कि फिल्म की advance बुकिंग फिल्म के release होने से ज्यादा दिन पहले start नहीं की गई सिर्फ चार दिन पहले start की गई थी लेकिन यहाँ पे अभी तक जिस तरह से फिल्म ने अपने first deeply advance बुकिंग की है उसने बहुत ज्यादा impress किया है अगर मैं state wise आपको फिल्म का हाल बताऊँ तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे जहाँ दोस्तों मैं आपको बताता चलूँ कि आंध्र प्रदेश में फिल्म के पास forty seven percent की occupancy है और दोस्तों यहाँ पे आपको याद रहे कि फिल्म होने में अभी भी लगभग चौबीस घंटों का टाइम बाकी है।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 दिन

ये जो अपडेट मैं आपको दे रहा हूँ फिल्म के रिलीज होने से चौबीस घंटे पहले का है। तो अभी चौबीस घंटे और advance बुकिंग चलेगी और फिल्म की occupancy में शोज में और भी ज्यादा इजाफा हमें देखने को मिलने वाला है। यानी कि आंध्रा प्रदेश में forty seven परसेंट की occupancy है फिल्म के पास तीन हजार पैंतालीस शोज है। और तीन हजार पैंतालीस शोज में बारह सौ साठ shows ऐसे हैं जो पूरी houseful है कोई भी seat खाली नहीं है और चार सौ पच्चीस shows ऐसे है जो fast filling है यानी की बहुत ही जल्द houseful होने वाले है आसाम की अगर बात करें तो यहाँ पे तीन percent की occupancy है फिल्म के पास sixty seven shows है बिहार की अगर बात करें तो यहाँ पे तीन percent की occupancy है फिल्म के पास two thirty four shows है छत्तीसगढ़ में सात percent की occupancy है फिल्म के पास two fifty one shows है गोवा के अंदर one percent की occupancy है फिल्म के पास seventeen है

गुजरात की अगर बात करें तो यहाँ पे दो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास चौदह सौ चौहत्तर shows हो चुके हैं आपको दोस्तों यहाँ पे एक बात याद रहे ये जो occupancy रिपोर्ट मैं आपको दे रहा हूँ ये स्टेट voice है और ये सभी languages का है तमिल, तेलगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी languages की बात कर रहा हूँ मैं क्योंकि इसके बाद मैं आपको हिंदी भाषा की भी बात करूँगा क्योंकि हिंदी भाषा में फिल्म को लेकर किस तरह का craze है और हिंदी भाषा में ये फिल्म क्या करने वाली है। तो गुजरात में फिल्म की दो परसेंट की occupancy है के पास चौदह सौ चौहत्तर शोज है जिसमें से चौबीस शोज पूरी तरह से हाउसफुल है हरियाणा की अगर बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास hundred shows है

हिमाचल प्रदेश में जीरो परसेंट की occupancy है forty one shows है झारखंड में दो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास one twenty सिक्स शोज है कर्नाटका की अगर बात करें तो कर्नाटका में भी फिल्म को अच्छा response मिल रहा है फिल्म की two twenty two परसेंट की occupancy है one three eight one यानी कि तेरह सौ इक्यासी शोज है फिल्म के पास कर्नाटका में और जिसमें से one ninety shows ऐसे है जो पूरी तरह से houseful है और one thirty two fast feeling है केरला की अगर बात करें तो यहाँ पे दो percent की occupancy है फिल्म के पास दो सौ दस शोज है मध्यप्रदेश में तीन परसेंट की occupancy है फिल्म के पास पाँच सौ पाँच शोज है महाराष्ट्र में तीन परसेंट की occupancy है फिल्म के पास नौ सौ पैंतीस शोज हो चुके हैं। जोकि बहुत अच्छी खबर है।

credit-meta

मेघालय की अगर बात करें तो यहाँ पे तीन परसेंट की occupancy है सात शोज है मिजोरम अठारह परसेंट की occupancy है, दो शोज है। उड़ीसा में चौदह परसेंट की occupancy है, तीन सौ पिचासी shows है यानी कि उड़ीसा से भी फिल्म को बहुत अच्छा response मिल रहा है। पंजाब में जीरो परसेंट की occupancy है, एक सौ ग्यारह शोज है। राजस्थान में तीन परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास दो सौ निन्यानवे शोज है। तमिलनाडु में बीस percent की occupancy है, चार सौ पैंसठ shows है और नब्बे shows यहाँ पे full है और पचपन shows यहाँ पे fast filling है। तेलंगाना की अगर बात करें तो यहाँ पे भी फिल्म को बहुत अच्छा मिल रहे हैं फिल्म की forty percent की occupancy है। फिल्म के पास तेईस सौ पचास शोज है जिसमें से छह सौ पैंतालीस shows पूरी तरह से housefull है और तीन सौ पचास यहाँ पे है।

त्रिपुरा में जीरो परसेंट की occupancy है, चार shows है। उत्तरप्रदेश में तीन परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास सात सौ पिचासी शोज है। उत्तराखंड में तीन परसेंट की occupancy है, एक सौ सत्रह shows है। वेस्ट बंगाल में पांच परसेंट की occupancy है, पांच सौ चालीस शोज है। अंडामान में बाईस परसेंट की occupancy है, शोज है और दिल्ली की अगर मैं बात करूँ यहाँ पे तीन परसेंट की occupancy है फिल्म के पास छह सौ पचपन shows है जम्मू and कश्मीर में चार परसेंट की occupancy है सोलह शोज है। तो दोस्तों ये जो रिपोर्ट मैंने आपको दी है स्टेट वाइज थी यानी कि सभी भाषाओं में और सभी स्टेट्स में फिल्म का क्या हाल है।

लेकिन अभी यहाँ पे मैं बात करने वाला हूँ हिंदी की क्योंकि हिंदी में फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा नजरें हैं कि भैया हिंदी में ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म को लेकर कैसा क्रेज है कैसी हाइप है तो चलिए थोड़ा हिंदी में देखते हैं कि भाई हिंदी में ये फिल्म क्या करने वाली है? तो अगर मैं दिल्ली एनसीआर की बात करूँ, याद रहे आपको ये हिंदी भाषा की मैं बात कर रहा हूँ तो दिल्ली एनसीआर की अगर मैं बात करूँ तो फिल्म के पास काफी हद तक बहुत ज्यादा शोज हो चुके हैं लेकिन occupancy उतनी ज्यादा कमाल की नहीं है दो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास पाँच सौ छियासठ शोज है लेकिन फिल्म को release होने में जैसा कि मैंने आपको बताया मैं बार-बार आपको बता रहा हूँ कि चौबीस घंटे अभी बाकी है और ये एडवांस बुकिंग रिपोर्ट मैं आपको दे रहा हूँ मुंबई की अगर बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट है फिल्म के पास तीन सौ अड़तीस shows है

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन

पुणे में जीरो परसेंट की occupancy है एक सौ पाँच shows है बेंगलुरु में छह percent की occupancy है इकसठ shows है हैदराबाद में तीस परसेंट की occupancy है twenty one percent की twenty one परसेंट मतलब twenty one shows है कोलकाता की अगर बात करें तो यहाँ पे एक परसेंट की occupancy है फिल्म के पास दो सौ चालीस shows है अहमदाबाद में एक परसेंट की है चार सौ बयालीस shows है सूरत में जीरो परसेंट की occupancy है एक सौ छियासी shows है जयपुर में छः परसेंट की occupancy है seventy four shows है चंडीगढ़ में जीरो परसेंट की occupancy है forty four shows है भोपाल में छह परसेंट की cupency है sixty five shows है लखनऊ में one परसेंट की occupancy है one thirty three shows है कोच्ची में दो परसेंट की occupancy है एक shows है निजामाबाद में छह परसेंट की occupancy है चार shows है मैसूर में एक परसेंट की occupancy है तीन shows है होबली में जीरो परसेंट की cupency है सात shows है बेंगलुरु में सात परसेंट की occupancy है shows है इसके अलावा जीरो percent की occupancy है दस shows है आगरा में आठ percent की occupancy है सत्तावन shows है अमृतसर में zero percent की occupancy है सोलह shows है में तीस percent की occupancy है अठारह shows है औरंगाबाद में zero percent की occupancy है दस shows है इसके अलावा अगर बात करें यहाँ पे देहरादून की तो दो percent की occupancy है अड़तीस shows है दुर्गापुर में सैंतीस percent की occupancy है

twenty-six shows है यानी की हिंदी भाषा में फिल्म को उतना ज्यादा प्यार नहीं मिल रहा है अगर मैं आपको रियलिटी बताऊं तो यहाँ पे हिंदी भाषा में उतना ज्यादा प्यार फिल्म को नहीं मिल रहा है क्योंकि फिल्म के पास शोज तो काफी है लेकिन काफी हद तक शोज खाली है लेकिन यहाँ पे मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा कि देवरा फिल्म को लेकर हिंदी भाषा में भले ही उतना ज्यादा क्रेज ना हो लेकिन ये फिल्म हिंदी भाषा में बहुत अच्छा करने वाली है क्यों वजह इसकी ये है क्योंकि जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी और जब फिल्म को तारीफें मिलेगी लोग फिल्म की तारीफें करेंगे तो बाद में लोग इस फिल्म को देखने जाएंगे सिनेमा घरों में और ये फिल्म लॉन्ग टाइम तक यानी कि लंबे टाइम तक सिनेमाघरों में चलने वाली है.

तो दोस्तों यहाँ पे पूरी occupancy रिपोर्ट मैंने आपको दी है कि स्टेट वॉइस फिल्म का क्या हाल है और हिंदी भाषा में फिल्म का क्या हाल है? तो पूरी तरह से मैंने आपको रिपोर्ट दी है. लेकिन यहाँ पे अगर बात करें अब ऑल इंडिया टोटल ऑल वर्जन और लैंग्वेज की टोटल एडवांस बुकिंग की तो आपको याद रहे कि फिल्म को रिलीज होने में अभी भी चौबीस घंटे बाकी है. चौबीस घंटे पहले की रिपोर्ट आपको दे रहा हूँ तो फिल्म ने यहाँ पे भैया लगभग सत्ताईस करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है बहुत अच्छे नंबर है यहाँ पे बॉलीवुड की और साउथ की बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में पीछे छूटने जा रही है फिल्म ने सत्ताईस करोड़ रुपए की सभी भाषाओं में तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में टू डी, थ्री डी, आई मैक्स, टू डी, आईमैक्स, थ्री डी सभी वर्धन सभी लैंग्वेजेस में सत्ताईस करोड़ रुपए की ऑल इंडिया एडवांस बुकिंग कर ली है अपने फर्स्ट डे के लिए और चौबीस पहले तक अभी चौबीस घंटे फिल्म को रिलीज होने में बाकी है और with blog seat की अगर मैं बात करूँ तो फिल्म ने बयालीस करोड़ रुपए से ज्यादा की advance बुकिंग कर ली है

भाई ये अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है और फिल्म ने ओवरसीज से पैंतीस करोड़ रूपए की advance बुकिंग कर ली है तो यहाँ पे मैं कहूँगा कि जब कल सत्ताईस सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो अपने फर्स्ट डे पर ये फिल्म इंडिया के अंदर तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में यानी कि all इंडिया फिल्म की होने वाली है कल वो लगभग साठ से पैंसठ करोड़ रुपए की होने वाली है जो कि एक काबिल-ए-तारीफ और बहुत शानदार ओपनिंग होगी और दोस्तों ये कम ही बता के मैं आपको चल रहा हूँ ये आंकड़ा हो सकता है कि सत्तर करोड़ के पार भी जा सकता है क्योंकि जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है। वो वाकई काबिले तारीफ है।

लेकिन फिलहाल मेरा प्रेडिक्शन इंडिया के अंदर रहेगा सभी भाषाओं में पैंसठ से सत्तर करोड़ रुपए का और वहीं अगर मैं ओवरसीज की बात करूँ तो ओवरसीज से भी ये फिल्म कम से कम पैंसठ से सत्तर करोड़ रुपए कमाएगी। और फिल्म की opening है यानी कि जो worldwide opening होगी कल फिल्म की सत्ताईस सितंबर को वो होगी कम से कम एक सौ तीस से एक सौ चालीस करोड़ रुपए के आस-पास और दोस्तों अगर एक सौ तीस से एक सौ चालीस करोड़ रुपए की फिल्म opening ले रही है तो फिर बात आप अंदाजा लगाइए अगर फिल्म को अच्छे review मिले लोगों ने फिल्म को पसंद किया तो उसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या करेगी आप बखूबी जानते हैं।

दूसरे धर्म में रचाई शादी अब हो रहे अलग,उर्मिला मातोकर के तलाक की वजह क्या थी? 

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 दिन | Stree 2 box office collection 42 days

जैसा कि आप सभी जानते होंगे पंद्रह अगस्त के खास मौके पर release हुई थी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्तरी two और  ऐसा नहीं था कि स्त्री टू सोलो रिलीज हुई थी इस्ट्री टू के साथ बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी लेकिन स्त्री टू ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जो इतिहास रचा है और जो इतिहास रच रही है वो वाकई काबिले तारीफ है। बड़े बड़े सुपरस्टार चाहे सनी देओल हो चाहे अक्षय कुमार हो चाहे अजय देवगन चाहे सलमान खान हो, आमिर खान हो, शाहरुख खान हो, इस Stree two ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।

अगर बात करें इंडिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो वाकई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म इंडिया के अंदर हिंदी भाषा में इस Stree two बनी है और इस Stree two ने जवान गदर two हर किसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।  आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि इस Stree two का सिनेमा घरों में आज बयालीसवां दिन है, इकतालीस दिन ये फिल्म सिनेमा घरों में complete कर चुकी है, तो फिलहाल इस वीडियो में हम बात करेंगे इस Stree two अब पहले इकतालीस दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर चुकी है फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने बयालीसवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म की बयालीस दिनों की टोटल जो कमाई है इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर वो कितनी हो रही है।  

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन 

अगर बात करें फिल्म इस Stree two की ये एक Hindi language की comedy horror film थी जो कि Amar Kaushik के direction में बनी थी और Stree two का जो पहला part था वो साल दो हज़ार अठारह में आया था और उसी का sequel थी ये film और fans इस film का बड़ी बेसब्री से और बड़ी बेताबी से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन Amar Kaushik ने और बाकी जो film के makers ने उन्होंने film को इतना शानदार तरीके से बनाया कि ये film हर किसी को पसंद आयी और ऐसा नहीं है कि सिर्फ ये film India के अंदर ही चली बाकी हर जगह पर film को overseas में भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया Amar Kaushik के direction में ये जिसको produce किया था दिनेश विजन और ज्योति देश पांडे ने फिल्म में हमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपराधी खुराना अहम किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो  लगभग पचपन करोड़ रूपए का था।

लेकिन अगर बात करें फिल्म के अभी तक के box office collection की तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कि ये फिल्म पंद्रह अगस्त को release हुई थी लेकिन उससे पहले चौदह अगस्त को फिल्म के कुछ premier shows रखे गए थे जहाँ से फिल्म ने लगभग नौ करोड़ चालीस लाख रूपए की कमाई की थी उसके जब ये फिल्म पंद्रह अगस्त को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो फिल्म ने सिर्फ इंडिया के अंदर पचपन करोड़ चालीस लाख रुपए कमाकर केजीआर चैप्टर टू और पठान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था और फिल्म ने अपने फर्स्ट डे पर यानी कि प्रीमियर शोज का भी मिलाकर चौंसठ करोड़ अस्सी लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी तो ये फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वो लगभग चौरासी करोड़ रुपए थी उसके बाद फिल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला था और अपने चार दिनों के वीकेंड पर ये फिल्म 204 करोड़ रुपए पूरे कर चुकी थी तो वहीं फिल्म का जो worldwide collection था वो लगभग 283 करोड़ था

अपने चार दिनों के weekend पर उसके बाद बात करूंगा मैं फिल्म के छत्तीसवें दिन के collection की तो छत्तीसवां दिन था फिल्म का दो करोड़ रुपए का सैंतीसवें दिन फिल्म ने कमाई थी पांच करोड़ बीस लाख रुपए अड़तीसवें दिन फिल्म की कमाई थी तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए उनतालीसवें दिन फिल्म ने कमाई थी पांच करोड़ बत्तीस लाख रुपए और उनतालीस दिनों में ये फिल्म छह सौ चार करोड़ बाईस लाख रुपए पूरे इंडिया से नेट कर चुकी थी उसके बाद दिन रहा फिल्म का डेढ़ करोड़ रुपए का और फिल्म ने छह सौ पाँच करोड़ बहत्तर लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से कर ली थी अपने पहले चालीस दिनों में कल फिल्म का 41 दिन था तो फिल्म की कमाई रही 1 करोड़ 30 लाख रुपए की आज फिल्म का 42 दिन है तो आज ये फिल्म कम से कम 1 करोड़ 20 लाख रुपए कमा रही है और  फिल्म की जो बयालीस दिनों की total कमाई है वो छह सौ आठ करोड़ बीस लाख रुपए जी हाँ  बयालीस दिनों में छह सौ आठ करोड़ बीस लाख रुपए पूरे इंडिया से चुकी है। तो वहीं फिल्म की जो world wide कमाई है वो लगभग 880 करोड़ रुपए के आस-पास हो चुकी है।

2050 में पुष्पा 2 री – रिलीज होगी!

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Devara Advance Box Office Collection 2 Day

देवरा फिल्म सिनेमा घरों में ठीक दो दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। और देवरा फिल्म को क्या ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है। बड़ी-बड़ी फिल्मों को ये फिल्म पीछे छोड़ रही है फिल्म के advance बुकिंग को आज दूसरा दिन था लेकिन फिल्म ने अभी तक जो advance बुकिंग की है अपने first डे के लिए इंडिया के अंदर ओवरसीज के अंदर वो वाकई देखने लायक और काबिले तारीफ है। तो फिलहाल इस वीडियो में देवरा फिल्म की advance बुकिंग के बारे में बात करने वाला हूँ कि अपने first डे के फिल्म देवरा अभी तक कितनी एडवांस बुकिंग कर चुकी है तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलियालम सभी भाषाओं में पूरे इंडिया से और मैं फिल्म की ओवरसीज से कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और जब ये फिल्म सिनेमा घरों में 27 सितंबर को रिलीज होगी तो अपने पहले दिन ये फिल्म कितनी बड़ी ओपनिंग करते हुए हमें नजर आएगी,

अगर बात करें फिल्म देवरा की तो ये फिल्म बहुत ज्यादा चर्चाओं में थी सा लो से इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे थे और जूनियर एनटीआर की भी अगर हम बात करें तो ट्रिपल आर के बाद जूनियर एनटीआर की ये पहली फिल्म है जूनियर एनटीआर ने ट्रिपल आर के बाद अभी तक कोई फिल्म नहीं की थी तो जूनियर एनटीआर के फैंस भी बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे थे और नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया तक फिल्म देवरा का जो डंका बज रहा है जिस तरह की फिल्म ने हाइक बना रखी है वो वाकई काबिले तारीफ है ये एक तेलुगु लैंग्वेज की बड़ी एक्शन फिल्म है जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में release किया जाएगा।

श्रद्धा कपूर स्त्री २ के बाद बॉलीवुड में बैन क्यों हुई

तमिल, तेलगु, हिंदी, कनाडा और मलियालम भाषा में। इसके अलावा फिल्म को डायरेक्ट किया है कोरा ताला सिवा ने और फिल्म को produce किया है सुधाकर, मिक्की नेनी ने और फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जानवी कपूर, श्रुति मराठी, प्रकाश राज और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म का जो official बजट है वो लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए का बताया जा रहा है लेकिन अगर मैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूं तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस बहुत शानदार response मिलने वाला है जूनियर एनटीआर की ये लगातार दूसरी फिल्म होगी जो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की opening लेगी यानी कि अपने first डे पर फिलहाल अगर मैं advance booking की बात करूँ तो सबसे पहले हम हाल देख लेते हैं कि कौन से स्टेट में फिलहाल फिल्म का क्या हाल चल रहा है अगर आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहाँ पे forty two percent की occupancy है और फिल्म को release होने में अभी भी दो दिनों का टाइम बाकी है आंध्रा प्रदेश के अंदर सत्रह सौ तैंतालीस यानी कि one seven four three shows है और जिसमें से पांच सौ पचास शोज ऐसे हैं जो पूरी तरह से almost full हो चुके हैं.

और एक सौ अठासी fast feeling है छत्तीसगढ़ के अंदर भी अभी जीरो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास उतने ज्यादा शोज नहीं है sixty one shows है गुजरात में एक percent की occupancy है seventy seven shows है कर्नाटका की अगर हम बात करें तो यहाँ पे twenty two percent की occupancy है फिल्म के पास five thirty सिक्स शोज है जिसमें से seventy nine almost full है और forty eight fast filling है महाराष्ट्र की अगर तो यहाँ पे चार percent की occupancy है, फिल्म के पास twenty four shows हैं। उड़ीसा में ग्यारह percent की occupancy है,

फिल्म के पास एक सौ पांच शोज है। तमिलनाडु में बीस percent की occupancy है, one forty सिक्स shows है। तेलंगाना के अंदर thirty nine percent की occupancy है और फिल्म के पास nine, seven, seven shows है यानी की नौ सौ सतत्तर shows है, तेलंगाना में फिल्म को बहुत शानदार response मिलने वाला है, तेलंगाना के अंदर भी, यहाँ पे फिल्म के पास एक सौ नौ shows ऐसे हैं जो पूरी तरह से फुल हो चुके हैं और चौवालीस यहाँ पे है. उत्तर प्रदेश की अगर मैं बात करूँ तो यहाँ पे अभी जीरो परसेंट क्योंकि पेंसिल फिल्म के पास उतने ज्यादा शोज नहीं है.

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी

फिफ्टी नाइन शोज है. इसके अलावा उत्तराखंड की अगर बात करें तो यहाँ पे दस परसेंट की occupiency है फिल्म के पास नाइनटीन शोज है. दिल्ली की अगर बात करें तो यहाँ पे दो परसेंट क्योंकि पेंसिल ट्वेंटी सेवन शोज है. लेकिन यहाँ पे एक बात और ऐड में करना चाहता हूँ कि अभी नॉर्थ इंडिया के अंदर. यानी कि हिंदी भाषा में पूरी तरह से एडवांस बुकिंग शो नहीं हुई है. किसी भी जगह पर कुछ लिमिटेड जगहों पर जैसे कि दो-चार अ अ जो स्क्रीनें हैं उन पर limited जगहों पर अभी advance booking शुरू हुई है। तो कहने का मतलब है कि नॉर्थ इंडिया में अभी पूरी तरह से advance booking शुरू नहीं की गई है और इसके अलावा अगर हम साउथ की भी बात करें तेलगु, तमिल, कनाडा, मलयालम इन सभी जगहों पर भी अभी पूरी तरह से fully finally advance booking शुरू नहीं हुई है।

लेकिन फिर भी बावजूद इसके इतना तगड़ा response मिल रहा है, शानदार response मिल रहा है, ये काबिले तारीफ है। straight voice मैंने आपको सारी रिपोर्ट दी है। अब अगर बात करें यहाँ पे तेलगु भाषा की तो जो नेट advance booking हुई है उसके बारे में सबसे पहले बात करूँगा तो तेलगु टूडी में फिल्म ने लगभग नौ करोड़ पंद्रह लाख रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है। हिंदी भाषा की अगर मैं बात करूँ तो यहाँ पे फिल्म ने लगभग सोलह लाख रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है। कनाडा में फिल्म ने दस हजार रुपए की advance booking कर ली है।

तमिल भाषा में फिल्म ने ग्यारह लाख रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है और मलयालम भाषा में यानी कि टूडी में लगभग सात सौ पचास रुपए की advance booking हो चुकी है। क्योंकि फिल्म के अभी यहाँ पे ticket अह sold आउट हुए हैं। मलयालम भाषा में मतलब मलयालम भाषा में अभी उतनी ज्यादा advance booking शुरू नहीं की गई है। इसके अलावा अगर मैं फिलहाल all इंडिया total सभी भाषाओं की advance booking की बात करूँ तो अभी तक जो रिपोर्ट मैं आपको दे रहा हूँ ये अभी दो दिन भी complete नहीं हुए हैं और फिल्म ने जो नेट advance booking कर ली है अपने fause डे के लिए वो कर ली है 9 करोड़ 18 लाख रुपए की इसके अलावा अगर मैं with blog seats की बात करूँ जो gross यहाँ पे advance booking हुई है वो ये पंद्रह करोड़ रुपए से भी ज्यादा की.

तो ये अपने आप में एक अच्छी खबर है जूनियर एनटीआर की फिल्म के लिए क्योंकि अभी फिल्म को रिलीज होने में दो दिनों का टाइम बाकी है और मुझे लगता है कि कम से कम तीस करोड़ रुपए तक तो फिल्म की advance booking अपने first डे के लिए जाएगी और फिल्म का जो first डे opening day collection होगा इंडिया के अंदर मुझे लगता है कि कम से कम वो पैंसठ करोड़ रुपए रहेगा साठ से पैंसठ करोड़ रुपए ये फिल्म इंडिया के अंदर करेगी सभी भाषाओं में और इसके अलावा अगर मैं बात करूँ overseas की तो overseas से भी ये फिल्म कम से कम साठ से पैंसठ करोड़ रुपए करने वाली है और होना ये है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर रिलीज़ होगी तो फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग होने वाली है वो कम से कम एक सौ तीस करोड़ रुपए होने वाली है। और हो सकता है कि केजीएफ चैप्टर टू का रिकॉर्ड भी टूट जाए।

देवरा ट्रेलर रिव्यु हिंदी सबको हिला डाला | Devra Trailer Review Hindi Shook Everyone

खान कपूर को दिखाया ठेंगा , स्त्री 2 ने कमाए 600 करोड़ | Khan Kapoor was snubbed, Stree 2 earned 600 crores

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्थ्री टू का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों को ये वाइब्स आने लगी थी कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है मगर ये इतनी बड़ी हिट होगी इसका अंदाजा असल में किसी को नहीं था दो हजार अठारह में बिना बड़ी स्टार कास्ट और धमाकेदार पब्लिसिटी के स्त्री आई थी उसने एक सौ तीस करोड़ रुपए कमाकर सबको सरप्राइज किया था और उस वक्त ये अपने दौर की सबसे बड़ी स्लीप पर हिट कही गई थी लेकिन जब स्त्री टू आई तो सबसे कॉमन अनुमान था कि भाई वो एक सौ तीस करोड़ तक गई थी ये शायद तीन सौ करोड़ तक पहुँच जाए लेकिन उस वक्त किसी को क्या पता था कि स्त्री टू के लिए जनता ऐसी क्रेजी हो जाएगी कि ये फिल्म अपने सारे अनुमानों को साइड में रखकर दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर लेगी।

जी हाँ दिनेश विजन की जो फिल्म है हॉरर यूनिवर्स की स्त्री टू इसे रिलीज होकर अब एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है मगर ये फिल्म अभी भी बहुत शानदार कमाई कर अभी thursday को पाँच हफ्ते पूरे करने के बाद फिल्म का net collection five hundred eighty nine point nine जीरो करोड़ मानकर चलें लगभग पाँच सौ नब्बे करोड़ तक पहुँच गया था और इसने कमाऊ हिंदी फिल्म का टाइटल भी अपने नाम कर लिया था मगर छठे वीकेंड में three two ने एक नया इतिहास बनाया फिल्म ने नेशनल सिनेमा डे से जो बूस्ट मिला उसके बाद फ्राइडे को पाँच करोड़ बीस लाख रुपए का कलेक्शन किया शनिवार को तीन करोड़ अस्सी लाख का कलेक्शन किया यानी अड़तीस दिनों के अंदर पाँच सौ अठानवे ये पहुँच गया संडे को इस फिल्म ने एक नया इतिहास लिखा कि जो रिपोर्ट आई है वो कहती है कि 39 डे इस फिल्म ने करीब चार करोड़ पिचासी लाख रुपए का कलेक्शन किया इसी के साथ श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छह सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन छह सौ चार करोड़ के पास पहुंच चुका है स्थिर टू पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई भी खान नहीं है, कोई सुपरस्टार नहीं है बॉक्स ऑफिस पर एक नए क्लब की शुरुआत हुई है यानी पांच सौ करोड़ के ऊपर वाला।

तुम्बाड और स्त्री २ के बाद २३ ऐसी फिल्में जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी 

शाहरुख खान भी अभी तक छह सौ करोड़ पर नहीं पहुंचे हैं। बॉलीवुड के पांच सौ करोड़ के क्लब में जहाँ अभी तक एक्शन फिल्में ही आती थी वहीं एक horror कॉमेडी ने छह सौ करोड़ का club बना लिया है। और three two अभी और जबरदस्त कमाई करने वाली है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसका फाइनल लाइफ टाइम collection कहाँ तक जाता है दोस्तों मैं आपको यहाँ बता देना चाहता हूँ जिस बात को हम जोर देकर बहुत समय से कहते रहे हैं बॉलीवुड में content की कमी है, content में innovation नहीं हो रहा, नए writers को मौका नहीं मिल रहा हम वही पुराने घिसे पिटे फार्मूले पर फिल्में बना रहे हैं, हम सिर्फ खान कपूर के पीछे भागते हैं, बड़े नामों के पीछे भागते हैं, अक्षय कुमार की तो टाई-टाई फिस हो चुकी है, सलमान खान कहीं दिखते नहीं हैं। शाहरुख खान को चार साल घर बैठना पड़ा, आमिर खान नदारद हैं, ऐसे में ये जो स्त्री two ने एक उम्मीद की किरण दिखाई है ये आप में इस बात की गवाह है कि अगर content अच्छा होगा तो वो चलेगा और कोई भी ऐसे content को चलने से रोक नहीं सकता.

अब आप खुद देख लीजिए देखिए मैंने इस फिल्म को देखा और मैंने इस फिल्म को देखने के बाद ये कहा था कि बहुत कोई कमाल फिल्म नहीं है लेकिन क्योंकि इतना है हमारे आसपास इतना content bore आ रहा है कि उसके बीच में ये फिल्म जो है अपने जो light moments है इस फिल्म में कई सारे उनकी वजह से लोगों को attract कर रही है और बड़ी बात ये है कि जब आसपास कोई अच्छी फिल्म नहीं आएगी जब आप अच्छे content अच्छे innovative content को मौका नहीं देंगे तो क्या होगा यही होगा जो स्त्री two के साथ हुआ है और यही वजह है कि three two अपने आप में एक बहुत बड़ी फिल्म बन चुकी है स्त्री two अपने आप में एक बहुत बड़ी case study है इस बात को लेकर कि अगर आप नए प्रयोग करेंगे अगर आप कोशिशें करेंगे तो आपको फिर कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता सोचिए वो शाहरुख खान जिसको साल घर बैठना पड़ा क्योंकि उसके पास कोई कहानी नहीं थी कुछ कहने के लिए नहीं था, कुछ बताने के लिए नहीं था, नया प्रयोग करने को नहीं था, सलमान खान इतनी टाइट सिक्योरिटी लेकर घूमते हैं, लेकिन फिल्मों के अह अह अगर हम फिल्मों की ग्राफ पर बात करें तो उनके पास है क्या?

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Devara Advance Box Office Collection 1st Day

एक अदद हिट नहीं दे पाए पिछले पांच साल में सुल्तान के बाद से कोई पिक्चर अच्छी नहीं चली। आमिर खान का वही हाल है। लाल सिंह चड्ढा बनाते हैं, घर बैठना पड़ता है, दोस्तों इस समय बॉलीवुड अपने सबसे खराब दौर से होकर गुजर रहा है, के बीच में अगर Sthree two आकर इतना बड़ा परचम लहरा रही है तो सबके लिए एक मिसाल है सीखने की वजह है और ये मानने की वजह है कि अगर आप अच्छे प्रयोग करते रहेंगे ना तो आपकी फिल्म को आगे आने से कोई नहीं रोक सकता। अब आप सोचिए कितना करारा तमाचा है ये बॉलीवुड के उन बड़े लोगों के गाल पर जो सौ करोड़, दो सौ करोड़, तीन सौ करोड़, चार सौ करोड़, पांच सौ करोड़ के club का हिस्सा है, उन सब को side करते हुए ये फिल्म पहुंच गई छह सौ करोड़ के पार और अब ये खड़ी हुई है जहाँ ना आज तक कोई शाहरुख खान पहुंचा, ना सलमान पहुंचा, ना आमिर पहुंचा, ना कोई रणबीर कपूर, कोई नहीं पहुंचा है। आज वहां खड़ी हुई है स्त्री टू और दोस्तों ये जनता की ताकत है, ये अच्छे कॉन्टेंट की ताकत है, ये हमें बता रहा है कि अगर कॉन्टेंट में दम होगा और अच्छे प्रयोग किए जाएंगे तो ये होगा।

अब आप सोचिए कि सलमान खान इस स्त्री टू के आगे कितना बौना नजर आते हैं? शाहरुख खान कितने बौने नजर आते हैं, अमिताभ कितने बोने नज़र आते है सब के सब बोने नज़र आ रहे है क्यों क्योंकि किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई हमारे यहाँ producer कैसे है अरे भाई वो बड़े मियाँ छोटे मियाँ hit हो गयी थी लाओ मैं उसका sequel बना देता हूँ अरे वो गदर hit हो गयी थी लाओ मैं उसका sequel बना देता हूँ हम इतने घिसे पिटे फार्मूले पर अपने घुटने रगड़ रहे है कि आज Bollywood मुँह के बल गिरा हुआ है और ठेंगा दिखा रही है इस three two छह सौ करोड़ के ऊपर से और अभी और आगे बढ़ेगी फिल्में और उसके बाद बॉलीवुड कहाँ जाएगा? उसके बाद क्या करेंगे ये शाहरुख खान? क्या करेंगे सलमान खान, आमिर खान क्या करेंगे? आज ये सब के सब बोने हो गए हैं. आज इन सब को इनकी जगह बता दी है इस थ्री टू में. मैं साथ ही साथ ये भी कहना चाहता हूँ कि इस थ्री टू कोई बहुत महान सिनेमा नहीं है. मैं बिल्कुल ये कहूँगा कि स्त्री टू महान सिनेमा नहीं है. लेकिन आज के दौर में जिस चीज की जरूरत है उन्होंने वो करके दिखाया है.

जब आप बाजार को नहीं समझेंगे जब आप लोगों की जरूरत को नहीं समझेंगे जब आप कंटेंट को नहीं समझेंगे तो फिर आप ऐसी गलतियां करेंगे और बनाएंगे बड़े मियां छोटे मियाँ जैसी फिल्में. हाँ आज आप दर्शकों की नब्ज पकड़ने में हार गए हैं। सबसे पहले तो ये हार माननी पड़ेगी, सबसे पहले आपको घुटनों पे आना पड़ेगा। मानना पड़ेगा कि घुटनों पर है आप क्योंकि आपके पास कुछ भी नहीं है। स्त्री two कोई मंगल ग्रह पर नहीं बनी थी, इसका आईडिया चाँद पर जाकर नहीं सोचा गया था, इसे शनिगृह पर जाकर बनाया नहीं गया है, ये इसी दुनिया में इसी मुंबई महानगरी में रहने वाले वही बॉलीवुड के लोग जो उन्हीं बॉलीवुड पार्टीज में देखते हैं, उसी सर्किट का हिस्सा है, वैसी ही salaries लेते हैं, वैसे ही पैसे पर काम करते हैं, उन्होंने ये फिल्म बनाई है, बनाई है, दिमाग ये लगाया कि लोगों को क्या चाहिए? हम क्या दे सकते हैं?

कोई बड़ा स्टार नहीं चलाता, कोई अक्षय कुमार, कोई सलमान खान को, शाहरुख खान फिल्म नहीं चलाता, शाहरुख खान को फिल्म चलाने के लिए आज का, आज तारीख याद चुकी है, आज का समय है कि शाहरुख खान को चार साल घर में बैठना पड़ता है, तब शाहरुख खान की फिल्म चलती है अभी शाहरुख खान फिर बैठना पड़ेगा तब चलेगी आज स्त्री टू ने बताया है कि हम लोगों के दिलों का हाल जानते हैं, हम जानते हैं कि लोग देखना क्या चाहते हैं? दोस्तों बहुत बड़ा ठेंगा है ये बॉलीवुड को जो दिखा रहा है इस Stree two की तरफ से कोई ना समझे तो ना समझे लेकिन जो सच है वो सच है आप अब इस पूरे मसले पर अपनी क्या राय रखते है क्या आप भी मानते है कि ऐसा हुआ है क्या आपको भी लगता है कि अब हाँ वक्त आ चूका है it’s now it’s हाई टाइम कि ये जो लोग हैं सो कॉल्ड बड़े स्टार्स जो अपने बड़े-बड़े टाइटल के साथ घूमते हैं मैं किंग खान हूँ मैं किंग ऑफ रोमांस हूँ मैं खिलाड़ी कुमार हूँ और मैं भाईजान इन सबकी हवा निकल चुकी है, टाई टाई फिस हो चुकी है और स्त्री टू खड़े होकर ठेंगा दिखा रही है।

ऋचा चड्ढा का मैटरनिटी फोटोशूट देख आग बबूला हुए लोग | People got furious after seeing Richa Chadha’s maternity photoshoot

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Devara Advance Box Office Collection 1st Day

पैन इंडिया में रिलीज होने वाली इस हफ्ते की one of the most awaited फिल्म देवरा पार्ट वन जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस सत्ताईस सितंबर को रिलीज किया जाना है इस फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक एडवांस बुकिंग में कितने करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का एडवांस कलेक्शन कितना हो चुका है ये हम जानने वाले हैं साथ ही साथ बात करने वाले हैं यहाँ पर इस फिल्म के फर्स्ट डे इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में, तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोटला शिवा के डायरेक्शन में बनने वाली देवरा पार्ट वन एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसमें आपको सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पेन इंडिया में अपना बिगेस्ट डेब्यू करने वाले हैं।

हालाँकि इससे पहले उनकी फिल्म ट्रिपल ऑलरेडी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस को पसंद आ चुकी है लेकिन उस credit जाता है एसएस राजामोली सर को जिन्होंने बाहुबली और बाहुबली two जैसी बेहतरीन blockbusters देने के बाद ट्रिपल आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर को launch किया लेकिन अब जूनियर एनटीआर की सोलह में सबसे बड़ी release होने वाली फिल्मों में से एक है देवरा जिसे कि हिंदी, तेलुगु, तामिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में ग्रैंड रिलीज किया जा रहा है। बताते चलें आपको कि इस फिल्म के पहले दो टीजर रिलीज किए गए थे जिन्हें कि अच्छा response मिला था फिर इस फिल्म का एक धमाकेदार और एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके विसुअल्स और एक्शन काफी अच्छे थे। लेकिन कल इस फिल्म का एक और री रिलीज ट्रेलर रिलीज किया गया है और इस रियली ट्रेलर के साथ ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

शराब के नशे में सलमान ने विवेक को क्या कहा?

इस ट्रेलर में जूनियर एनटीआर का एक बार फिर से अच्छा खासा एक्शन और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी देखने को मिल रही है। तो वहीं सैफ अली खान के साथ उनकी जो बॉन्डिंग और फाइटिंग है वो भी इस ट्रेलर में देखने को मिल रही है। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ-साथ इस फिल्म में आपको सैफ अली जानवी कपूर और प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं जो कि लगभग दो सौ करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट के साथ बनने वाली वन ऑफ द बिगेस्ट पेन इंडिया फिल्म है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में तो बताते चलें आपको कि पैन इंडिया में रिलीज होने वाली देवरा को ऑल ओवर इंडिया में लगभग साढ़े चार से पाँच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है ऑल ओवर इंडिया में जो एडवांस बुकिंग है वो काफी अच्छी नजर आ रही है। फिलहाल में इस फिल्म के पास टोटल लगभग एक हजार ज्यादा शो है।

इन एक हजार शो पर इस फिल्म के एक करोड़ अस्सी लाख रुपए से ज्यादा की advance बुकिंग already हो चुकी है जबकि इस फिल्म के trailer को release हुए अब तक चौबीस घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं। इस फिल्म को लेकर audience के बीच में काफी अच्छी excitement है। यही वजह है कि आंध्र प्रदेश कर्नाटक और तेलंगाना में इस फिल्म की जो advance बुकिंग है वो काफी अच्छा चल रही है।

ये फिल्म हिंदी में already चालीस लाख रुपए के आंकड़े को अब तक टच कर चुकी है। जबकि तेलगु में की जो advance बुकिंग है वो एक करोड़ बीस लाख रूपए के आंकड़े को पार कर चुकी है तामिल कन्नड़ा और मलयालम भाषा को मिला दिया जाए तो इस फिल्म की जो advance है वो बीस लाख रूपए के आंकड़े को टच कर रही है ऐसे में इस फिल्म की जो total advance वो सिर्फ इंडिया से 1 करोड़ 80 लाख रूपए की अभी तक के लिए हो चुकी है वर्ल्ड wide advance की बात की जाए तो अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म टोटल पहले वीकेंड के लिए टू पॉइंट थ्री मिलियन डॉलर के आंकड़ों को टच कर चुकी है यानी की लगभग 18 करोड़ रुपए की advance इस फिल्म ने अमेरिकन बॉक्स पर ले ली है। आस्ट्रेलियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की जो advance है वो दो लाख तीस हजार डॉलर के आंकड़ों को पार कर चुकी है जबकि न्यूज़ीलैंड और other countries को मिलाकर इस फिल्म की जो total advance है वो लगभग 1 मिलियन डॉलर के आंकड़ों को टच करती हुई नजर आ रही है।

तापसी पन्नू को बॉलीवुड ने क्यों दिए इतने झटके, अब है सफल | Why did Bollywood give so many shocks to Taapsee Pannu, now she is successful

ऐसे में इस फिल्म का जो total बॉक्स ऑफिस पर collection है वो advance में ओवरसेज से 28 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चूका है जबकि इंडिया में इस फिल्म का जो कलेक्शन है वो 1 करोड़ 80 लाख रूपए का हो चूका है ओवरसेज और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर advance को जाए तो इस फिल्म ने already तीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को अपने पहले दिन के लिए पार कर दिया है जो कि one of the biggest advance है। बताते चलें आपको कि इस साल one of the biggest advance लेने का रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म कल की विजय की फिल्म the greatest of all टाइम और बॉलीवुड फिल्म स्त्री two के पास है लेकिन देवरा को भी जिस तरह की शानदार advance booking एडियन box ऑफिस पर मिल रही है ये फिल्म भी इस साल बॉलीवुड के लिए और एडियन सिनेमा के लिए टॉप advance booking लेने वाली फिल्म बनने है फिलहाल में इस फिल्म का जो बज है वो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा है उम्मीदें है कि धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म का प्रमोशन इसी तरह से शानदार करता रहे और ये फिल्म हिंदी में अपने पहले दिन आठ से दस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर ले हालांकि अभी फिलहाल में तो ये फिल्म पाँच से आठ करोड़ रुपए के बीच की opening लेती हुई नजर आ रही है audience की तरफ से अगर अच्छे reviews मिलते हैं तो ये फिल्म दस करोड़ रुपए के आंकड़े को भी हिंदी में टच कर लेगी तेलगु में इस फिल्म को अपने पहले दिन लगभग पैंतालीस से पचास करोड़ रुपए रुपए के आंकड़ों को टच करते हुए देखा जा सकता है तो वहीं तामिल,

कन्नडा और मलयम भाषा को मिलाकर ये फिल्म लगभग दस करोड़ रुपए के आंकड़ों को छूने वाली है यानी कि all over इंडिया से इस फिल्म का जो gross collection है वो सत्तर करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने वाला है वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सौ से 110 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली है और इसी के साथ इंडियन सिनेमा के इतिहास के टॉप ten openers में अपना नाम दर्ज कराने वाली है जूनियर एनटीआर की last फिल्म ट्रिपल आर पेन release की गई थी लेकिन उसका credit एसएस राजा मौली सर को जाता है यही वजह है कि उस फिल्म ने दो सौ तेईस करोड़ रुपए की opening दुनिया भर में ली लेकिन अगर जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की ये फिल्म भी अगर दुनिया भर में 100 करोड़ रूपए की opening लेती है तो इसका पूरा credit यहाँ पर जूनियर एनटीआर और शिवा को ही जाने वाला है.

तुम्बाड और स्त्री २ के बाद २३ ऐसी फिल्में जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी | After Tumbbad and Stree 2, 23 movies that will give you goosebumps

स्त्री 2, 20 दिन , शनिवारम 6 दिन , द गोडएडवांस बॉक्स ऑफिस कलेशन | Stree 2, 20 Days, Shanivaram 6 Days, The God Advance Box Office Collection

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली सुपर स्टार थेलेप्रथी विजय की मच एविटेड फिल्म द गोड की एडवांस बुकिंग ने एक और हिस्टोरिकल फिट अचीव कर लिया है और ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर वन द बिगेस्ट एडवांस लेने वाली फिल्म बन चुकी है. लेकिन इस फिल्म के सामने है. फिल्म स्त्री 2 जो कि आज अपने बीस दिन पूरे कर चुकी है और इन बीस दिनों के बाद भी इस फिल्म के जो कलेक्शन्स है वो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हिस्टोरिकल आ रहे है. साथ ही साथ बात करने वाले है हम यहाँ पर फिल्म शनिवारम के आज यानी कि अपने छह दिनों के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में और जानेंगे कि इन तीनों ही फिल्मों में कि इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से ज्यादा पसंद किया गया.

चलिए शुरुआत करते हैं सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं नेचुरल स्टार नानी की फिल्म शनिवारम के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जो कि हिंदी में Saturday के नाम से release की गई थी और इस फिल्म को हिंदी में भी जबरदस्त response मिलता हुआ नजर आया. विवेक अत्रिया के डायरेक्शन में बनने वाली इस एक्शन क्राइम थ्रेलर फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन तो हिस्टोरिकल ओपनिंग मिली और ये फिल्म नानी के कैरियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी.

साथ ही साथ ऑडियंस की तरफ से मिल रहे काफी अच्छे रिव्यूज और क्रिटिक्स की तरफ से मिली हुई रेटिंग्स की वजह से इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पच्चीस करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग जो कि इस साल तेलगु सिनेमा one of the biggest opening है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के second, third और fourth डे के box office collections के बारे में तो बताते चले आपको कि अपने दूसरे दिन भी इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सोलह करोड़ रूपए कमाए थे तो वहीं अपने तीसरे दिन भी ये फिल्म बीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही थी।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन 

चार दिनों में इस फिल्म के collections दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सतहत्तर करोड़ रूपए के आंकड़े को छू चुके थे लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के पांचवे और छठे दिन के बॉक्स ऑफिस collections की तो बताते चले आपको कि कल इस फिल्म ने अपने पांचवे दिन भी इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर काफी strong hold किया है और इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ ये फिल्म साढ़े चार करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही है तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के collections साढ़े सात करोड़ रूपए के आंकड़े को छूने में कामयाब रही है

ये फिल्म चौरासी करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती पाँच दिनों में कर चुकी है लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के आज यानी कि अपने छठे दिन की तो कल की ही तरह आज भी इस फिल्म के में काफी अच्छा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नेचुरल स्टार नानी की एक्टिंग एसजे सूर्या की परफॉर्मेंस और फिल्म की कहानी ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है और नानी इकलौते ऐसे एक्टर है जिनकी लास्ट दस फिल्मों ने ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है।

यही वजह है कि ये फिल्म आज भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ चार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही है तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सात करोड़ रुपए तक की कमाई कर रही है। इन सात करोड़ के साथ ही ये फिल्म इन करोड रुपए की कमाई दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी होगी और इस वीक के खत्म होते ही ये फिल्म नानी के लिए एक और सौ करोड़ी फिल्म बन जाएगी वहीं अगर बात की जाए इस फिल्म के लाइफ टाइम की तो ये फिल्म डेढ़ सौ से एक सौ अस्सी करोड़ रुपए के बीच की लाइफ टाइम कलेक्शन करने वाली है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म द गॉड की एडवांस बुकिंग और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रोडक्शन के बारे में तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनने वाली द गॉड इंडियन सिनेमा के सुपर स्टार थेरेपी के विजय के upcoming फिल्म है जिसके लीड में आपको विजय के अलावा और भी कई सारे बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आने वाले हैं।

लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट से बनाई जा रही इस फिल्म में आपको शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। थैलापेथी विजय के ड्यूल रोल देखने को मिलने वाले हैं। तो वहीं फिल्म की कहानी एक्शन क्राइम पर होने वाली है। यही वजह है कि द गोट को लेकर ऑडियंस के बीच में अच्छी खासी हाइफ है और विजय की फैन फॉलोइंग तो आप सभी जानते हैं कि उनकी फैन फॉलोिंग काफी तगड़ी है। यही कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन के लिए तो जहाँ इक्कीस करोड़ रूपए से ज्यादा की एडवांस परसों तक ले चुकी थी लेकिन अब इस फिल्म की जो एडवांस है वो अपने पहले दिन के लिए अड़तीस करोड़ रूपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है सेकंड और थर्ड डे दोनों को मिलाकर इस फिल्म की जो एडवांस है वो साठ करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है और इसी के साथ विजय इस साल one of the biggest advance लेने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं।

जी हाँ the greatest of all टाइम की जो टोटल वो अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड के लिए साठ करोड रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है जिसमें इस फिल्म की एडवांस अपने पहले ही दिन के लिए अड़तीस से चालीस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर चुकी है में विजय की काफी अच्छी फैन फोल्लोविंग है और में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग भी विजय की फिल्म द गोट को मिलने वाली है वहीं इडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को हिस्टोरिकल सत्तर से अस्सी करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलने वाली है ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग एक सौ एक सौ तीस करोड़ रुपए की opening लेकर तामिल सिन्हा की दूसरी सबसे बड़ी opener बनेगी बताते चलें आपको कि थैलेप्रथी विजय की ही लास्ट फिल्म लियो ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक सौ छियालीस करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी और अब उम्मीदें है कि द गॉड भी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह का तहलका मचाएगी.

हालांकि हिंदी में भी इस फिल्म को अपने पहले दिन पाँच से छह करोड़ रुपए की ओपनिंग मिल सकती है और अगर ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को अच्छे रिवीस मिले तो हिंदी में भी ये फिल्म लियो की तरह ही सुपरहिट हो जाएगी लेकिन अगर बात यहाँ पर film Stree two के box office collections के बारे में तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Stree two एक horror comedy film है जिसके lead में आपको beautiful श्रद्धा कपूर राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले थे तो वहीं इस फिल्म का direction किया है अमर कौशिक ने अपने पहले ही दिन से historical कमाई कर रही Stree 2 का collection दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है.

स्त्री २ को पीछे छोड़ने वाली मूवी तुम्बाड होगी री रिलीज | Tumbbad movie which left Stree 2 behind will be re-released

और इस फिल्म में जहाँ अपने पहले weekend में दो सौ चार करोड़ रुपए कमाए थे अपने दूसरे weekend में पंचानवे करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं तीसरे वीकेंड में इस फिल्म के collections अड़तालीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे हैं यानी कि इस फिल्म के collections में बिल्कुल भी downful नहीं देखने को मिल रहा है ये फिल्म अपने हर वीकेंड के साथ fifty percent से कम की ही ड्रॉप ले रही है और इसी के साथ ये फिल्म इंडियन सिनेमा की one of the biggest ग्रोसर बन चुकी है पहले हफ्ते इस फिल्म का जो collection था वो तीन सौ आठ करोड़ रुपए का था दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने एक सौ छियालीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी तो वहीं अपने तीसरे हफ्ते फिल्म अभी तक अड़तालीस करोड़ रुपए की कमाई तीन दिनों के विकरण में कर चुकी थी कल विकेटेस के शुरू होते ही इस फिल्म ने एक बार फिर से हिस्टोरिकल होल्ड किया है और इस फिल्म के collections छह करोड़ अस्सी लाख रुपए के अपने उन्नीसवें दिन भी रहे हैं इन छह करोड़ अस्सी लाख के साथ ही ये फिल्म पाँच सौ नौ करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेटबॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है और आज यानी कि अपने बीसवें दिन के collections के साथ ही ये फिल्म बाहुबली टू और पठान के records को break कर रही है.

आप सभी बताते चले कि आज भी इस फिल्म की जो एडवांस है वो नब्बे लाख से ज्यादा की है मॉर्निंग से ही ये फिल्म आज अपने बीसवें दिन भी बारह से अठारह परसेंट की occupancy लेकर open हुई है आज भी और फॅमिली वाले इस फिल्म को देखने आ रहे हैं यही वजह है कि ये फिल्म आज अपने बीसवें दिन भी इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर लगभग छह करोड़ तीस लाख रुपए तक की कमाई कर रही है इन छह करोड़ तीस लाख के साथ ही ये फिल्म पाँच सौ पंद्रह करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी होगी दुनिया बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज सात सौ पैंतालीस करोड़ रुपए कमा चुकी होगी।

इस फिल्म को जिस तरह का शानदार response इंडिया में मिल रहा है उतना ही अच्छा response दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी मिला और इस साल बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले का रिकॉर्ड यहाँ पर इस three two के नाम हो चुका है जिसने कि ओवरसेज मार्केट से भी लगभग एक सौ तीस करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर ली है इसी वजह से ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर हिस्टोरिकल ट्रेंड कर रही है और जल्द ही आठ सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो और जवान, पठान और गदर टू के रिपोर्ट्स को ब्रेक कर देगी.

सलमान खान 3.0 ओ के लिए शायद भारतीय सिनेमा का रेडी नहीं है | Maybe Indian cinema is not ready for Salman Khan 3.0.

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Stree 2 box office collection 18 day

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री टू ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने अठारहवें दिन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक हिस्ट्री क्रिएट कर दी है और पांच सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड इतिहास की सबसे फास्ट फिल्म बन चुकी है। जी हाँ आज के इस article में हम बात करने वाले हैं इस Stree 2 के 18 दिनों के इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानेंगे कि ये फिल्म आज कितने करोड़ की कमाई करके कौन-कौन सी फिल्मों के records को ब्रेक कर रही.

आप सभी जानते हैं कि अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनने वाली एक horror कॉमेडी फिल्म है इस three two जिसके लीड में आपको beautiful श्रद्धा कपूर के साथ-साथ talented राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपार शक्ति खुराना नजर आने वाले हैं। लगभग पचास करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली इस फिल्म को all over इंडिया में पंद्रह अगस्त के मौके पर पैंतीस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जिसका क्रैश अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में और जॉन अब्राम की फिल्म वेदा से हुआ था लेकिन इस्टरी टू ने इन दोनों ही फिल्मों को बुरी तरह से पछाड़ते हुए इडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनिंग ली और कमाए 64 करोड़ 80 लाख रुपए जिसमें इस फिल्म ने पैड प्रीव्यूज से ही 9 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए थे अपने पहले ही दिन के कलेक्शन के मामले में ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और इडियन सिनेमा की सारी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर चुकी थी

कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज के पहले नया ऑफिस लिया 

उसके बाद इस फिल्म के collections में लगातार काफी अच्छा ट्रेंड देखने को मिला और सिर्फ चार ही दिनों में 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे फास्ट फिल्म बनी अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने तीन सौ आठ करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर और लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कर ली लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के सेकंड वीक के collections की तो बताते चले आपको कि अपने दूसरे हफ्ते इस फिल्म के सामने कोई भी बड़ी फिल्म नहीं थी यहाँ तक कि वेदा और खेल-खेल में की जो स्क्रीन्स थी वो भी इस थ्री टू के पास आ चुकी थी यही वजह रही कि इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और अपने दूसरे वीक में इस फिल्म ने गदर टू, जवान, बाहुबली टू और एनिमल जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया. इस फिल्म का अपने दूसरे वीकेंड का कलेक्शन जहाँ पिचानवे करोड़ रुपए का रहा.

वहीं अपने दूसरे हफ्ते में ये फिल्म टोटल एक सौ छियालीस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही. इस तरह से ये फिल्म 454 करोड़ रुपए से की कमाई अपने शुरुआती 15 दिनों तक इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के थर्ड वीक के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में तो बता दें चलें आपको कि इस हफ्ते भी इस फिल्म के सामने कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है यहाँ तक कि बॉलीवुड की फिल्में इस फिल्म के सामने रिलीज होने में भी डर रही है।

पंचायत के दो सीजन एक साथ आएंगे – पंचायत 4 और पंचायत 5

स्त्री 2 ऑडियंस के दिलों में इतनी बस चुकी है कि इस फिल्म के अपने सोलहवें दिन के भी जो collections थे वो नौ करोड़ पच्चीस लाख रुपए के रहे जो कि अपने पंद्रहवें दिन से ज्यादा थे वहीं कल इस फिल्म ने अपने सत्रहवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से ऐतिहासिक सतरह करोड़ पंद्रह लाख रुपए की कमाई की है और इन सत्रह करोड़ पंद्रह लाख के साथ ही ये फिल्म 480 करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है जी हाँ आपने सही सुना ये फिल्म अपने सत्रह दिनों में चार सौ अस्सी करोड़ रुपए की कमाई इंडिया से छह सौ पिचहतर करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर से कर चुकी है लेकिन आज ये फिल्म अपने अठारहवें दिन के साथ ही बॉलीवुड इतिहास के सबसे फास्ट पाँच सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है और आज की मॉर्निंग occupancy ही इस फिल्म की पैंतीस से अड़तीस परसेंट की है।

मोर्निंग से ही इस फिल्म के अच्छा खासा ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहाँ पर ये फिल्म बुक माय शो पर ही पंद्रह हजार से ज्यादा टिकट पर घंटे सेल करती हुई नजर आ रही है, ये फिल्म आज अपने अठारहवें दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ इक्कीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करती हुई नजर आ रही है, जिससे की इस फिल्म का टोटल पांच सौ एक करोड़ रुपए का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हो चुका होगा और इसी के साथ ये फिल्म गादा, बाहुबली टू पठान और एनिमल के सबसे फास्ट 500 करोड़ के क्लब में ज्वाइन होने के रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर चुकी होगी जबकि वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज सात सौ दस करोड़ रुपए के आंकड़े को छू रही है।

बताते चले आपको कि इस फिल्म का जो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ट्रेंड कर रहा है। उस हिसाब से ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की पहली छह सौ करोड़ी फिल्म बनने वाली है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग नौ सौ करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। आपको क्या लगता है इस Stree 2 का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है वो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस क्या छह सौ करोड़ और दुनिया भर में नौ सौ करोड़ के आंकड़े को छू पाएगा या नहीं?

रितिक रोशन के घर किराये पर रहेंगी श्रद्धा कपूर

स्त्री 2 ने कमाए 400 करोड़ , लोगों ने स्त्री को बहुत पसंद किया | Stree 2 earned 400 crores, people liked Stree very much

श्रद्धा कपूर और प्रिंस राव स्टार्स Stree 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अमर कपूर की ये फिल्म सुपर नेशनल हॉरर कॉमेडी के जोनर से आती है और करीब छह साल बाद उनकी मोस्ट अवेटेड सीक्वल थ्री टू के साथ एक ऐसी वापसी हुई है जो उम्मीद है कि रिलीज के पहले हफ्ते में इस फिल्म ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था तो इस फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया था वहीं इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर भी अपने झंडे गाड़ दिए थे।

आपको पता है कि स्त्री टू ने रिलीज के डेढ़ दिन में कितनी कमाई की है। महिला टू सिनेमा में पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा के साथ सिनेमा में रिलीज हुई थी, हालांकि श्रद्धा प्रिंस की फिल्म ने इस महाक्लैश में बहुत बड़े अंतर के साथ जीत हासिल की थी।

छाती के बाल इतने प्यारे क्यों है सलमान और अक्षय को ? Why do Salman and Akshay love chest hair so much?

रिलीज के पहले दिन से ही छपर ने कमाई कर ली है और फिल्म का रिकॉर्ड भी यही बना दिया है इसी के साथ इस तीन दो साल की दो हजार की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी बन गई है और यह फिल्म साबित कर चुकी है कि अगर कहानी में दम है तो दर्शक सुपरस्टार तक जरूर खींचे चले आएंगे ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बहुत तेज रेटिंग से कमाई कर रही है फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो तीन दो ने रिलीज के पहले हफ्ते में दो सौ इक्यानवे पॉइंट सिक्स फाइव करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे थ्री टू ने सत्रह प्वाइंट पांच करोड़ रुपये यानी कि साढ़े पांच करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अब इस फिल्म की रिलीज के आखिरी दिन यानी दूसरे रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकलिंग की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार थ्री टू ने पिछले हफ्ते यानी दूसरे रविवार को 40 करोड़ रुपये की रिलीज डेट निकाली है। इसी के साथ इस थ्री हंड्रेड एंड एट्टी सिक्स के दस लाख रुपये का कुल भुगतान हो चुका है यानी चार सौ करोड़ से अब बस थोड़ा सा ही दूर है स्त्री टू थ्री टू ने बॉक्स ऑफिस पर एक तरह से बकवास काटा और ये फिल्म दर्शकों का फेवरेट भी बनी है

दूसरे संडे को एक बार फिर से महिला दो ने अपनी छप्पर कमाई की इसी के साथ प्रिंस राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म अब ऐसी लग रही है कि किसी भी समय चार सौ करोड़ रुपये का जो कलाकार है वो पार कर सकता है और साफ दिख रहा है कि आने वाले दिनों में उसका बिजनेस काफी आगे बढ़ गया है पिछले साल जितनी भी फिल्में आई थीं या इस साल अभी तक उतनी फिल्में नहीं आई हैं उन सार्वभौम बड़बोले जिस तरह की स्टार कास्ट हैं इस फिल्म में कोई भी बड़ा सितारा नहीं है,

फिर भी जिस तरह से दर्शक इसे देख रहे हैं और एक नई तरह की कमी रह गई है, जो इंडस्ट्री के बारे में कहता है कि कंटेंट ही असली राजा है। एक बार अगर कंटेंट दर्शकों को समझ में आ जाए तो फिर लोग उस फिल्म को जरूर देखें और इस फिल्म को साबित कर दिया कि फिल्म आ गई है इसके लिए कोई नहीं आया जिसमें शामिल है कोई बहुत बड़ा सितारा क्योंकि कहानी ही आपके अंदर सबसे बड़ा सितारा होती है।

दलजीत कौर और निखिल के बीच चल रहा विवाद | The ongoing dispute between Daljeet Kaur and Nikhil