श्रद्धा कपूर स्त्री २ के बाद बॉलीवुड में बैन क्यों हुई | Why was Shraddha Kapoor banned in Bollywood after Stree 2?

श्रद्धा कपूर स्त्री २ के बाद बॉलीवुड में बैन क्यों हुई | Why was Shraddha Kapoor banned in Bollywood after Stree 2?

कभी ऐसा सुना है आपने किसी एक्टर की फिल्म खूब सारे रिकॉर्ड ब्रेकिंग पैसे बनाए लेकिन बदले में उसको काम मिलना ही बंद हो जाए. प्रभास ने बाहुबली की तो लोग आज तक उनको इंडिया का सबसे बड़ा एक्टर मानते हैं. लेकिन जब ये काम कोई हीरोइन करती है तो सब कुछ बदल जाता है. मज़ाक नहीं कर रही हूँ चाहे तो श्रद्धा कपूर से पूछ लो, कोई बोलेगा नहीं लेकिन हर कोई अच्छे से समझ गया है. बॉयकॉट श्रद्धा इन बॉलीवुड ये ट्रेंडिंग है. पिछले चार सालों में सिर्फ दो मूवीज और दोनों की दोनों सुपरहिट ब्लॉकबस्टर लेकिन टॉप एक्ट्रेस में इनका नाम कभी नहीं लिया जाता और लिया भी नहीं जाएगा रीज़न बहुत है, बहुत अंदर तक जाता है, सुन के शायद आपको यकीन ना हो लेकिन बॉलीवुड में ऐसे ही लोगों का career खत्म कर दिया जाता है। three two की success का important समझ रहे हो, आज तक बॉलीवुड में सौ करोड़, दो सौ करोड़, तीन सौ करोड़ ये सारे gloves की शुरुआत किसी male actor ने ही की है हमेशा।

मेरे तलाक से मेरी बेटियों को हुआ नुकसान | My divorce hurt my daughters

लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है, एक female actor की फिल्में छह सौ करोड़ club की शुरुआत कर दी है, बॉलीवुड के अंदर लेकिन हैरानी वाली बात पूरी फिल्म industry एकदम शांत है। तो हाँ जी जवान, पठान, even बाहुबली की हिंदी collection को beat करके madam श्रद्धा कपूर all time number one की कुर्सी पर बैठ गई हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नॉर्थ बेल्ट के अंदर आज तक किसी फिल्म ने इतना पैसा नहीं बनाया जो कलेक्शन थ्री टू ने करके दिखाया और मीटर चालू है फिल्म रुकेगी नहीं। फिल्म का फायदा इसलिए भी बहुत बड़ा माना जाएगा क्योंकि बाकी मूवीज जिनके मैंने नाम लिए थे उनको बनाने में पैसा भी मोटा तगड़ा लगा था बजट पर ही हाई था।

लेकिन सिर्फ पचास साठ करोड़ में फिल्म बनाकर बेचना और बदले में पूरी दुनिया से साढ़े आठ सौ करोड़ का बिजनेस कर लेना प्रॉफिट परसेंट बाकी सारी मूवीज को मिला लो तो भी ज्यादा होगा। यकीन करो कि आजकल ओटीटी के जमाने में TV पे लोग ninety percent movies देखते है पूरे तीन करोड़ से ज्यादा public Sthree two को theater में देखने गयी है सिर्फ Gadar two थोड़ा सा आगे है लेकिन वो film हम सबके बचपन की classic है उसके साथ Sthree two का नाम लेना भी खुद में बड़ा achievement माना जाएगा आपको लग रहा होगा film अगस्त में आयी थी तो आज इसके बारे में video डाल के time waste क्यों कर रही हूँ मैं boss आज भी film का high एक सौ एक percent सबसे ऊपर है सबूत ये है कि Shree two ने Bollywood की history में आज तक का highest six week collection कर दिया है वो भी सिर्फ तीन दिनों में चौथे दिन का business अभी बाकी है। इस three two के इस three पे अगर थोड़ा सा extra focus करोगे तो कमाल की बात पता चलेगी। वो ये कि श्रद्धा कपूर का total contribution इन box office पता है कितना?

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या का बड़ा बयान | Aishwarya’s big statement amid divorce news

पूरे अठारह सौ करोड़ पार। हाँ जी सच है सिर्फ कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर ये काम आज तक कर पाई है पूरे career को मिला के श्रद्धा का इतनी कम movies में ये नंबर achieve कर लेना किसी करिश्मे से कम नहीं है लेकिन जो public का स्टार है उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। public is the king ये बात फिर से साबित करके दिखाई है इस three two के box office नंबर ने जो काम करने कल्की को छह सौ करोड़ बजट लगाना पड़ा था।

उसको सिर्फ साठ करोड़ में करके दिखाना इस चीज का क्रेडिट ना तो कोई स्त्री से छीन सकता है और ना ही फिल्म से श्रद्धा कपूर के नाम को अलग कर सकता है। अब सबसे हैरान करने वाली बात सुनिए स्त्री टू के बाद श्रद्धा की अगली फिल्म कौन सी होगी इसका जवाब खुद श्रद्धा को भी नहीं पता है ये है बॉलीवुड का सच नागिन फ्रेंचाइज को रिबूट करने से कौन रोक रहा है जब स्त्री ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया तो नागिन जैसा सब्जेक्ट बारिश कर देगा पैसों की फिल्म का announcement तो हुआ लेकिन उसके बाद मामला ठंडा पड़ गया even क्रिश सीरीज श्रद्धा को देखने की public demand जोरों से आई थी लेकिन मेकर्स ने खुद मना कर दिया किसी हीरोइन को फाइनल नहीं किया reason आप सब जानते हो बॉयकॉट श्रद्धा जो स्त्री two के बाद और ज्यादा तेज हो जाएगा जबकि उल्टा करना ये चाहिए three two अगर सिर्फ north इंडिया से इतना पैसा छाप रही है तो पूरे बॉलीवुड को साथ मिलकर श्रद्धा के stardom को पैन इंडिया तक ले के जाना चाहिए।

रूनाल ठाकुर का वैसा इस्तेमाल कोई नहीं कर पाया जैसा साउथ मूवीज में उनको present किया गया लेकिन तब भी बॉलीवुड तो सिर्फ गिनती की तीन चार हीरोइंस पे भरोसा करता है। मुद्दे की बात ये है चाहे आठ सौ करोड़ कमाए या फिर आठ हजार करोड़ कमा ले उससे श्रद्धा के career पे कोई फर्क नहीं पड़ेगा उनको हर आने वाली फिल्म में खुद को साबित करना पड़ेगा पब्लिक साथ देगी तो उस फिल्म का शायद पार्ट टू बन जाए वरना नेक्स्ट फिल्म के लिए फिर से चार साल वेट करना पड़ेगा.

और ये सब इसलिए क्योंकि श्रद्धा का नाम आएगा तो सामने वाली एक्ट्रेसेस का करियर बहुत छोटा सा दिखने लग जाएगा और बॉलीवुड का बना-बनाया फार्मूला फेल हो जाएगा. पहले बॉस इंडियन ऑडियंस कमाल कर रही है आप लोग सच में होशियार हो गए हो ऐसे ही झटके देते जाओ और सिनेमा बदलते जाओ. सच-सच बताना पूरे दो महीने पहले जब मैंने बोला था three two छह सौ करोड़ कमा लेगी किसी को यकीन हुआ था?

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindi