क्यों फ्लॉप हुई बड़े मियां छोटे मियां और मैदान

पिछला हफ्ता बॉलीवुड के लिए इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ फेस्टिवल रिलीज पे ना तो फिल्म चली और ना ही बॉक्स ऑफिस कम से कम रेस थ्री जैसी मूवीज कंटेंट ना सही लेकिन बॉक्स ऑफिस को तो जिंदा रखती है लोग थिएटर जाते जरूर है भले ही बाद में गालियां देने लग जाए एक ही हफ्ते थिएटर में तीन बड़े स्टार्स एक साथ आए थे और होश उड़ाने वाली बात ये कि तीनों साथ मिलकर भी तीन दिनों में सेंचुरी नहीं मार पाए।

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म एक high बजट प्रोजेक्ट है पूरे साढ़े तीन सौ करोड़ खर्च किए गए थे इसको release करने में लेकिन shockingly eight फेस्टिवल पे रिलीज होने के बाद भी फिल्म तीन दिनों में बजट का सिर्फ वन टेंथ कलेक्शन कर पाई है. चालीस करोड़ नेट कलेक्शन ग्यारह सौ करोड़ की उम्मीद के साथ रिलीज होने वाली फिल्म के साथ ऐसा क्या हुआ कि लोग उसको शायद सौ करोड़ तक भी नहीं पहुंचा पाएंगे. सारे जवाब दूंगी बस थोड़ा रुक जाओ.

मैदान में कोई नॉर्मल फिल्म नहीं है सौ करोड़ बजट बताया गया है फिल्म का जितने में एनिमल और केजीएफ चैप्टर टू बनके तैयार हो गई थी. एक तो पाँच साल लेट होने के बाद फिल्म को थिएटर में रिलीज किया तो मतलब लोगों को दौड़कर जाना चाहिए था थिएटर स्पेशल शोज भी रखे थे रिलीज से एक दिन पहले हकीकत में थिएटर एकदम खाली पड़े थे वो भी चारों तरफ से पॉजिटिव रिव्यूज मिलने के बाद ऐसा हाल हुआ है.

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन : 46.75 करोड़ | Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection 5 days: 46.75 crores

फिल्म में चार दिनों वाले वीकेंड में सिर्फ बॉक्स ऑफिस में बाईस करोड़ का बिजनेस किया है नेट फिगर्स में जिसके बाद बजट तक पहुँचना almost असंभव है और आज तो खुनी मंडे है सर दोनों फिल्मों का कलेक्शन जोड़कर भी डबल डिजिट दस करोड़ तक पहुँच पाएगा इस बात पे भी मुझे काफी शक है यहाँ पे ये बोल के पीछा नहीं छुड़ा सकते कि पब्लिक जाना ही नहीं चाहती थिएटर क्योंकि हॉलीवुड के गॉड जिला का न्यू पार्ट उसने सिर्फ इंडिया के अंदर अकेले सेंचुरी मार दी सौ करोड़ पार है वो मलयालम सिनेमा जो बॉलीवुड के comparison में बहुत कम मतलब चींटी हाथी जितना फर्क है इन दोनों को मिलने वाली स्क्रीन्स में उसके बाद भी मलयालम सिनेमा की सिर्फ चार मूवीज परमाणु, ब्रह्मयुगम, गोट लाइफ और मंजुमल बॉयज इन्होंने साथ मिलकर almost छह सौ करोड़ का बिजनेस किया और हैरान करने वाली बात जानते हो चारों फिल्मों का बजट साथ मिलाकर सिर्फ एक सौ तीस करोड़, परमालु तो बस तीन करोड़ में बन गई और पैसा कमाया एक सौ तीस करोड़।

हाँ तो ऐसा क्या हुआ कि लोग सिर्फ बॉलीवुड से दूर भाग गए हैं। बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान साथ मिलकर भी सौ करोड़ क्यों total सात reasons बताती हूँ आपको जिसके बाद ए to जेड of बॉलीवुड के साथ क्या गलत हो रहा है और कहाँ हो रहा है सब समझ जाओगे तुम पहला factor है बजट जिसको बढ़ा चढ़ा के बताने से फिल्म मेकर project का high बनाना चाहते है लेकिन उल्टा लोग इसको रिपोर्ट कार्ड की तरह देखते है आजकल टाइम ऐसा है कि फिल्म अच्छी है या बुरी उससे ज्यादा लोगों को इस बात से फर्क पड़ता है कि बजट क्रॉस हुआ या फिर नहीं बजट उनके लिए हिट फ्लॉप का फैसला करता है इसीलिए मैदान जैसी फिल्म सिर्फ तब तक अच्छी लगती है जब तक ये पता नहीं चलता कि वो सौ करोड़ में बनाई गई है और साढ़े तीन सौ करोड़ में बड़े मियां, छोटे मियाँ, जब चालीस करोड़ वीकेंड कमाएगी तो लोग ये सुनते ही थिएटर जाने का प्लान कैंसिल कर देंगे.

साढ़े तीन सौ और चालीस मतलब कंटेंट ही खराब होगा ये बात ऑटोमेटिकली लोगों का जजमेंट बन जाती है. दूसरा फैक्टर है फिल्म मेकर्स की प्रोमोशनल स्ट्रेटजी जो दिखता है वो बिकता है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा अपने एक्टर्स को सोशल मीडिया और ऑफलाइन एक्टिव कर देते हैं. जबकि आज जमाना इसके ठीक उल्टा है जितना छुपोगे उतना लोग तड़पेंगे तुम्हें देखने के लिए. कॉन्टेंट ऐसा होना चाहिए कि पब्लिक खुद से आपकी फिल्म के बारे में बात करें ना कि एक्टर को हर जगह जाकर उसके बारे में बात करनी पड़े। सबसे best example है रणबीर कपूर की फिल्म animal.

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

किसी को याद है रणवीर किसी न्यूज़ शो पे interview देने गए या फिर कॉलेज में जा के trailer launch किया इसका लेकिन फिर भी जब animal के advance booking खुली तो लोग लाइट की स्पीड से टूट पड़े tickets book करने के लिए। इसको बोलते हैं हाइप बनाना वो भी बिना किसी promotion. तीसरा factor है फिल्म मेकर्स का सबसे ताकतवर हथियार जिसका इस्तेमाल सही ढंग से किया जाए तो पिक्चर पहले दिन houseful हो जाए, trailer की बात कर रही हूँ मैं। बॉलीवुड फिल्म्स और उनके ट्रेलर का ये जोड़ी अकेले अपने दम सबसे बड़ा रीजन है जिस वजह से आज बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान दोनों के थिएटर्स खाली पड़े हैं.

तीन मिनट का ट्रेलर डालते हैं जिसमें ए, बी, सीडी, ई, एफ, जी एच, एक पूरे सीक्वेंस में फुल कहानी रिवील हो जाती है. थिएटर जा के करेंगे क्या जब सब कुछ पहले से ही पता है. बड़े मियां, छोटे मियां का हाइट बहुत सॉलिड था, पब्लिक के बीच में जब तक इसका ट्रेलर नहीं आया था. लेकिन ट्रेलर आते ही लोग समझ गए **** पुराना है. तीन सेकंड का वो एनिमल ट्रेलर से रणबीर कपूर का स्टार्टिंग वाला सीन बॉक्स ऑफिस पर नौ सौ करोड़ का रीजन बन गया.

जबकि शाहरुख खान की फिल्म डंकी इंडिया में सिर्फ दो सौ पे अटक गई क्योंकि ट्रेलर के बाद लोग राजकुमार हिरानी पे शक कर गए फिर वो दूर नहीं हो पाया। अब चौथा factor एक्टर्स का लालच सोचो आपकी पुरानी फिल्म थिएटर से उतरी नहीं उतने में आप एक नया option लेकर आ गए पब्लिक के लिए। इसीलिए जिन लोगों ने already शैतान देख ली थिएटर्स में वो क्यों अपना पैसा उड़ाएंगे फिर से वही same actor की फिल्म पे जिसकी कहानी वो already जानते हैं। और ये तो एक परसेंट भी नहीं है उस चीज का जो काम अक्षय कुमार हर साल करते हैं बारह महीनों में कम से कम छह movies back to back लेकर आना excitement कैसे आएगा?

Actors का जरूरत से ज्यादा दिखना लोगों को मजबूर कर देता है कुछ नया try करने के लिए सात दिन सात अलग आइसक्रीम या फिर same वही कुल्फी बार-बार जवाब मिल गया अरे इंस्टाग्राम deals का example ले लो एक ही इंसान की सौ वीडियोस देखना चाहोगे या फिर सौ लोगों की सौ अलग-अलग videos बोलो-बोलो पांचवा factor है promotional songs के नाम पे जो content फिल्म release से पहले लोगों को दिखाया जाता है इस मकसद से कि लोग advance booking खुलते ही टूट पड़े उल्टा वो दो मिनट का गाना public को पूरे दो घंटे की फिल्म पे शक करने को मजबूर कर देता है बड़े मियां छोटे मियां के गानों ने तो लोगों का मन ही बदल के रख साढ़े तीन सौ करोड़ की एक्शन फिल्म सोचकर जो लोग रिलीज का इंतजार कर रहे थे वो ऐसे घटिया गाने सुनकर जो किसी को समझ में नहीं आए फिल्म से तुरंत दूर हो गए जबकि पठान का बेशर्म रंग फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को आराम से दस-बीस परसेंट बिजनेस का फायदा पहुंचा गया रीजन गाने में दम था।

छठा factor है बॉस नक़ल मार के एक जैसा रिपीट सिनेमा बार-बार बनाना पहले बायोपिक की बाढ़ आई और अब एक्शन मूवीज लोग पक गए हैं। इसका सबसे बेहतरीन example है वॉर जैसी फिल्म वहां ऋतिक वर्सेज टाइगर को सोचकर ही लोग पागल हो गए और फिल्म का सब्जेक्ट बहुत नया था कोई नहीं कर पाया लेकिन अब पाँच साल बाद आप वही काम करना चाहते हो अक्षय कुमार एंड टाइगर श्रॉफ को लेकर तो लोगों के लिए कुछ नया नहीं है वो ऑलरेडी देख चुके हैं ये सब डे इंडिया जैसी स्पोर्ट्स फिल्म लोग आज भी नहीं भूल पाए और उसी सेम पैटर्न पे एक जैसी फिल्म बना के आप मैदान पे उतर गए क्यों देखेगा कोई ये फिल्म एक्शन बनाना है तो केजीएफ जैसा लेकर आओ जिसकी कोई कॉपी ना कर पाए और स्पोर्ट्स बनाना है तो कुछ नया लेकर आओ जो दुनिया से छुपा है आज तक और अब लास्ट सातवां सबसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट स्टार्स की वजह से फिल्म नहीं बल्कि फिल्म की वजह से स्टार्स बनते हैं लोग आजकल ट्वेल्थ विक्रांत मेस्सी इंडिया की नंबर वन फिल्म बन चुकी है

वो आईएम टीवी के हिसाब से पूरी दुनिया में आज तक बनने वाली टॉप ढाई सौ मूवीज में फिफ्टी एट रैंक है उसकी कोई बड़ा स्टार नहीं कोई फालतू का प्रमोशन नहीं कोई तीन सौ चार सौ करोड़ बजट नहीं ट्वेल्थ फेल की वजह से लोग विक्रांत मेस्सी की एक्टिंग टैलेंट को पहचान गए। जबकि फिल्म मेकर ये सोचते है कि अक्षय कुमार अजय देवगन को ले लिया तो फिल्म का कलेक्शन सेट है, कंटेंट चाहे जैसा हो बजट तो क्रॉस कर ही लेंगे। नकली मूंछ लगा के पृथ्वीराज करने वाले अक्षय कुमार को लोगों ने टोटली इग्नोर मार दिया सिर्फ उनके लेस सीरियस attitude की वजह से आजकल पब्लिक स्मार्ट है सर वो अच्छे से जानती है कौन सा एक्टर कितना serious लेता है अपनी audience को और ठीक वैसा ही collection मिलता है.

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 5 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 5 Day Box Office Collection

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 5 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 5 Day Box Office Collection

जैसा कि आप सभी जानते होंगे बीते गुरुवार ग्यारह अप्रैल को ईद के खास मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान। फिलहाल जिसने सिनेमा घरों में इतिहास रच रखा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके अब तक के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और फिल्म को रिलीज सिनेमा घरों में पांचवा दिन चल रहा है। लेकिन बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान के सामने सबसे बड़ा चैलेंज था बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ का और ये फिल्म भी के साथ ही release हुई थी लेकिन फिलहाल इस article में मैं आपसे बात करने वाला हूँ कि बड़े मियां छोटे मियाँ अपने पहले चार दिनों में officially इंडिया के अंदर और पूरे world के अंदर total कितनी कमाई करने में कामयाब रही और आज अपने पांचवे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है?

और साथ ही साथ बात करेंगे मैदान फिल्म के पूरे चार दिनों के official box office collection के बारे में और आज पांचवे दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है? अगर सबसे पहले बात करें बड़े मियां, छोटे मियां की तो ये एक हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्रीलर फिल्म थी, जिसका फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार था। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में ये फिल्म बनी थी, जिसको प्रोड्यूस किया था, जैकी और दीप्शिका देशमुख ने। और फिल्म में हमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमर, मानुषी चिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और रोमित रॉय किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का था।

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन : 4.34 करोड़ | Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection 1st Day sacnilk: 4.34 Crore

लेकिन जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तो फिल्म को बहुत ज्यादा नेगेटिविटी मिली बहुत सारे लोगों ने फिल्म की तारीफें भी की हालांकि ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं गए एक बड़े बजट की फिल्म थी बड़े डायरेक्टर की फिल्म थी बड़े सुपरस्टार की फिल्म थी लेकिन फिर भी सिनेमाघरों से इस फिल्म को वो शानदार रिस्पांस नहीं मिला जो कि इस फिल्म को मिलना चाहिए था। आपको बताता चलूँ मैं कि पहले दिन यानी कि opening डे पर पंद्रह करोड़ पैंसठ लाख रूपए इस फिल्म ने इंडिया से नेट कमाए थे वहीं फिल्म का जो worldwide collection था पहले दिन का वो छत्तीस करोड़ तैंतीस लाख रूपए का था तारीफ करनी होगी कि overseas ने फिल्म को बड़े level पर release किया गया था और overseas में ये फिल्म तगड़ा collection कर रही है।

और फिल्म ने दो दिनों में पचपन करोड़ चौदह लाख रूपए पूरे world से कमा लिए थे वहीं फिल्म की जो तीन दिनों की पूरे world में total कमाई थी वो छिहत्तर करोड़ एक लाख रूपए थी और अपने चार दिनों में फिल्म बड़े छोटे मियाँ अठानवे करोड़ रूपए पूरे world से कर चुकी है और आज पांचवा दिन है तो आज इंडिया से ये फिल्म कम से कम पांच करोड़ रूपए कमा रही है और फिल्म की पांच दिनों की जो total कमाई है वो सैंतालीस करोड़ रूपए इंडिया से नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग एक सौ दस करोड़ रुपए का आंकड़ा आज पार कर लेगी जो कि काबिले तारीफ तो नहीं कह सकते हैं लेकिन कह सकते हैं कि भैया ये दौर जो अक्षय कुमार का फिलहाल चल रहा है ना मुझे लगता है कि काफी टाइम से बहुत ज्यादा खराब चल रहा है और कुमार को अभी थोड़ा बहुत और वक़्त लग सकता है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

हालांकि मुझे तो बड़े मिया, छोटे मियाँ से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी और मुझे तो लग रहा था कि जब मैं पहले जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और मुझे तो लग रहा था कि ये फिल्म कम से कम पचास से पचपन करोड़ रुपए की कम से कम इंडिया इंडिया के अंदर opening लेगी लेकिन भाई फिल्म के साथ बहुत ज्यादा नाइंसाफी हुई है बहुत ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने के लिए नहीं गए हैं लेकिन चलिए बात करते हैं फिल्म मैदान के बॉक्स ऑफिस collection की तो मैं तारीफ करूंगा क्योंकि शैतान फिल्म अभी भी सिनेमा घरों में चल रही है और मैदान फिल्म जब से सिनेमा घरों में हुई तो फिल्म के कलेक्शन में हमें सिर्फ और सिर्फ उछाल देखने को मिला है अपने पहले दिन, दूसरे दिन फिल्म ने भले ही कम कलेक्शन किया हो लेकिन तीसरे दिन, चौथे दिन और पांचवे दिन फिल्म की कलेक्शन में अच्छा growth हमें देखने को मिला मैदान फिल्म की अगर मैं बात करूं तो ये biographical sports drama फिल्म थी जो कि अमित शर्मा के direction में बनी थी जिसको produce किया था जी स्टूडियोज और बोनी कपूर ने और फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ हमारी नजर आई थी और फिल्म का जो बजट था वो लगभग सौ करोड़ रुपए का था

ये भी एक हाई-फाई बजट फिल्म को पहले भी कई बार रिलीज किया जा रहा था लेकिन बार-बार फिल्म की रिलीज़ डेट को टाला जा रहा था लेकिन अब फाइनली ये फिल्म रिलीज हो चुकी है लेकिन उम्मीदों के मुताबिक इस फिल्म को भी रिस्पांस नहीं मिल रहा है अगर मैं अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूँ तो पेड प्रेव्यूज से दस अप्रैल को फिल्म ने दो करोड़ साठ लाख रुपए कमाए थे उसके बाद फिल्म का जो पहला दिन था फिल्म ने अपने पहले दिन चार करोड़ पचास लाख रुपए कमाए थे और फिल्म की जो टोटल कमाई थी पहले दिन की वो सात करोड़ दस लाख रुपए थी और फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन था पहले दिन का वो दस करोड़ सत्तर लाख रुपए था। दूसरे दिन फिल्म ने दो करोड़ अस्सी लाख रुपए कमाए और तीसरे दिन फिल्म का collection रहा था पांच करोड़ पैंसठ लाख रुपए का और अपने पहले तीन दिनों में फिल्म मैदान पंद्रह करोड़ सत्तर लाख रुपए इंडिया से net कर चुकी थी

तो वहीं फिल्म का जो इंडिया में gross collection था वो अठारह करोड़ सत्तर लाख रुपए था। overseas से फिल्म ने सिर्फ चार करोड़ चालीस लाख रुपए की कमाई की थी और कुल मिलाकर फिल्म का जो पूरे world में total collection हुआ था वो तेईस करोड़ दस लाख रुपए हुआ था अपने इन दिनों में उसके बाद चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा लगभग सात करोड़ रुपए का और बात करूंगा मैं पांचवे दिन यानी कि आज की तो साढ़े तीन करोड़ पे ये फिल्म आज भी कर रही है और फिल्म का पांच दिनों का जो टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो छब्बीस करोड़ पचास लाख रुपए इंडिया से नेट हो जाएगा तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में चालीस करोड़ पे कर रही है हालांकि ये भी काबिले तारीफ कलेक्शन नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि मैदान धीरे-धीरे चलेगी लेकिन बहुत ज्यादा टाइम तक चलेगी तो हो सकता है कि ये फिल्म अपना बजट रिकवर कर ले।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन|Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Box Office Collection

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन : 46.75 करोड़ | Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection 5 days: 46.75 crores

 बॉलीवुड के खिलाडी भैया अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ जहाँ इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिवर के बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड शानदार अंदाज़ में ख़त्म कर चुकी है और सभी hatters की बोलती बंद कर चुकी है। तो वहीं  ये फिल्म आज अपने पाँचवें दिन भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रोंग होल्ड करके ये साबित कर रही है  कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म साबित होने वाली है। जी हाँ  आज के इस article में हम बात करने वाले हैं फिल्म बड़े मियाँ, छोटे मियाँ के पांच दिनों के इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानेंगे  कि ये फिल्म धूनर के बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई करने वाली है.

आप सभी जानते हैं कि अली अब्बा जफर के डायरेक्शन में बनने वाली एक बेहतरीन एक्शन थ्रीलर फिल्म है बड़े मियां छोटे मियाँ जिसका फर्स्ट half काफी इंगेजिंग, कॉमेडी और एक्शन से भरा हुआ है जिसमें आपको सुपरस्टार अक्षय कुमार का शानदार action देखने को मिलने वाला है। तो वहीं  टाइगर श्रॉफ ने पहली बार इस तरह की situational कॉमेडी भी की है। उनकी कॉमेडी  फिल्म में काफी अच्छी है।  बताते चले आपको कि अपने दो घंटे तीस मिनट में इस फिल्म ने audience के दिलों में जगह तो बनाई ही है, साथ ही साथ  इस फिल्म का जो action है वो भी hollywood level को मैच करता है।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन|Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Box Office Collection

हाँ  इस फिल्म की थोड़ी कहानी कमजोर है लेकिन उसके बावजूद भी  इस फिल्म को audience की तरफ से अच्छे reviews मिलते हुए नजर है अगर बात की जाए  यहाँ पर इस film के box office की तो  all over India में इस film को साढ़े तीन हज़ार screens पर release किया गया था जैसा कि Hindi Timil Telugu Karnal और Malayalam भाषा में release किया गया इन सभी भाषाओं में  इस film ने जहाँ अपने पहले दिन ADM box office पर advance में ही साढ़े पाँच करोड़ रूपए के आंकड़ों को touch कर लिया था और दुनिया भर के box office पर मैदान से clash होने के बावजूद भी छत्तीस करोड़ रूपए कमाने में कामयाब रही

Audience  इस film को enjoy कर रही थी यही वजह है कि अपने पहले ही दिन  इस film ने netbox office पर सत्रह करोड़ और दुनिया भर के box office पर छत्तीस करोड़ रुपए कमाए दूसरे दिन भी  इस film के collections में and downful देखने को मिला लेकिन  बावजूद इसके superstar Akshay Kumar और Tiger Shroff के stardom की वजह से इस film ने दुनिया भर के box office पर अपने दूसरे दिन भी उन्नीस करोड़ रूपए के आंकड़े को touch किया जिसमें  इस film का India से collection साढ़े सात करोड़ रूपए का रहा तो वहीं  अपने तीसरे दिन इस film ने Indian net box office पर जहाँ साढ़े आठ करोड़ रूपए कमाए तो वही  दुनिया भर के ऑफिस पर ये फिल्म लगभग इक्कीस करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही।

इस तरह से  ये फिल्म तीन दिनों में तो जहाँ छिहत्तर करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के चौथे दिन के collections की तो  बताते चले आपको कि कल अपने पहले Sunday इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी strong hold किया है कल इस फिल्म के अपने चौथे दिन के जो collections थे वो Indian netbox ऑफिस पर जहाँ एक बार फिर strong hold करते हुए नजर आए और इस फिल्म ने कमाए हैं दस करोड़ रुपए  दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कल अपने चौथे दिन चौबीस करोड़ रूपए के आंकड़ों को टच कर लिया है.

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन : 4.34 करोड़ | Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection 1st Day sacnilk: 4.34 Crore

ऐसे में  इस फिल्म का चार ही दिनों का जो इंडियन बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन है वो सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने में कामयाब रहा और  फाइनली सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म इस साल की दूसरी बिगेस्ट ओपनिंग लेने में कामयाब रही.  बता दें आपको कि इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से तो काफी अच्छे रिवीज़ मिलते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन  फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से उनको नेगेटिव रेटिंग्स दी गई है लेकिन  बावजूद इसके अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस बेहतरीन एक्शन फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस की भीड़ सिनेमा घरों में देखने को मिल रही है और इसी वजह से  इस फिल्म के लास्ट चौबीस घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट तो सिर्फ बुक माय शो पर बिके तो वहीं  पेटीएम पर इस फिल्म के चालीस हजार से भी ज्यादा टिकट बुक होते हुए नजर आए.

ये फिल्म  आज अपने पांचवे दिन भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही है और अगर बात की आज के बॉक्स ऑफिस की तो  जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मंडे यानी कि working डे होता है और working डे को  इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस टेस्ट भी होता है ये फिल्म  आज अपने इस बॉक्स ऑफिस टेस्ट में पास होती हुई नजर आ रही है और  इस फिल्म की आज की जो advance है वो साठ लाख रुपए की थी मॉर्निंग से ही  इस फिल्म के आज भी डेढ़ हजार से ज्यादा टिकट बुक माय शो पर घंटे के हिसाब से सेल हो रही है तो वहीं  afternoon और evening की भी इस फिल्म की जो advance है वो काफी अच्छी आ रही है।

ये फिल्म  आज अपने पांचवे दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 4.5 करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर रही है जो कि एक तरह से काफी स्ट्रोंग होल्ड है और इन 4.5 करोड़ के साथ ही  इस फिल्म का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जो कलेक्शन है वो 46.75 करोड़ रूपये का हो चुका होगा। जबकि  वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज लगभग सात करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में  इस फिल्म का टोटल एक सौ सात से एक सौ आठ करोड़ रुपए का दुनिया भर में हो चुका होगा।  चले आपको कि अगर सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म विवडेश में इसी तरह का स्ट्रोंग होल्ड करती हुई नजर आए तो जल्द ही दो सौ करोड़ रुपए क्लब में भी शामिल हो जाएगी.

Bade Miyan Chote Miyan 4 Days All Language Box Office Collection- sacnilk

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Thursday]₹ 15.65 Cr [Hi: 15.5 Cr ; Ta: 0.08; Te: 0.05; Mal: 0.01; Ka: 0.01]
Day 2 [1st Friday]₹ 7.6 Cr [Hi: 7.5 Cr ; Ta: 0.05; Te: 0.05]-51.44%
Day 3 [1st Saturday]₹ 8.5 Cr [Hi: 8.42 Cr ; Ta: 0.05; Te: 0.03]11.84%
Day 4 [1st Sunday]₹ 9.00 Cr * early estimates
Total₹ 40.75 Cr

मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Maidaan movie Box office collection day 1 sacnilk

रवि शास्त्री की इस शर्त के कारण अमृता सिंह ने शादी से किया इनकार

Bollywood में cricketers और actress के बीच रिश्ते, affair, breakup, शादी ये सारी चीजें अब common हो चुकी है. Bollywood का cricket जगत के साथ रिश्ता personal भी common हो चुका है. लेकिन जब breakup की बात होती है तो eighties की top actress Amrita Singh और ज़माने के जाने-माने cricketer Ravi Shastri का रिश्ता भी काफी सुर्ख़ियों में आ जाता है. जी हाँ, आपको हैरानी हो लेकिन रवि शास्त्री के साथ अमृता सिंह की शादी तक होने वाली थी मगर आपको बता दें कि अमृता सिंह ने ऐसी conditions रखी थी रवि शास्त्री के आगे जिसके कारण कहीं ना कहीं चीजें काफी अलग हो गई थी

जी हाँ कुछ conditions थे जिसके कारण अमृता भी agree करती नजर नहीं आई थी रवि से शायद शादी के लिए और इन्होंने बारह साल छोटे सैफ अली खान पटौदी से तब जाकर शादी रचा ली जी हाँ Bollywood actress और उनकी closeness players के साथ cricketers के साथ ऐतिहासिक है हमारे देश में और इसलिए यहाँ Amrita और Ravi Shastri के बारे में भी हम बात करें एक समय जोड़ी Amrita और Ravi Shastri की love birds के तौर पर गिनी जाती थी सबसे ज्यादा study relationship में रहे थे वो दोनों और दोनों ने शादी जब नहीं की तो लोग काफी हैरान इसके पीछे एक shocking condition था बहुत ही हैरान कर देने वाला शर्त था जी हाँ cricketer ने Deva के आगे ऐसा शर्त रखा कि Deva दंग रह थी और फिर उन्होंने रिश्ते पर विराम लगा दिया था।

मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Maidaan movie Box office collection day 1

दरअसल रवि और अमृता जिनकी रिश्ते की शुरुआत एक मैगज़ीन शूट के दौरान हुई दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी क्लोजनेस शेयर की थी बताया जाता है उन्नीस सौ छियासी नवंबर में दोनों की मुलाकात हुई मैगज़ीन के लिए दोनों शूटिंग करते नजर आए तभी हुई रवि और अमृता एक दूसरे के साथ अपने प्यार को शादी का नाम देना चाहते हैं अगर रिपोर्ट्स क्रिकेटर ने एक्ट्रेस अमृता को secretively एक restaurant में न्यूयॉर्क में propose भी किया था हालांकि शादी को लोग पूरा होते देखना चाहते थे जो पूरा नहीं हुआ इसके पीछे कारण भी बड़ा बताया जाता है जी हाँ उस कंडीशन के बारे में बात करें तो आज भी लोग वंडर करते हैं क्या ऐसी condition थी कि अमृता नहीं मानी दरअसल वो रवि शास्त्री नहीं चाहते थे

अमृता की शादी के बाद शादी के बाद वो फिल्मों में काम करे, रवि नहीं चाहते थे कि अमृता अपनी फिल्मी करियर को शादी के बाद भी बरकरार रखे और यही अनएक्सेप्टेबल हो गया था दिवा अमृता सिंह के लिए और वो काफी अपसेट हो गई थी जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हुआ और दोनों पर शादी के रिश्ते पर अपनी मोहर नहीं लगवा सके.

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन|Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Box Office Collection

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन : 4.34 करोड़ | Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection 1st Day sacnilk: 4.34 Crore

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को आज दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया गया था। लेकिन  इंतजार था तो इस बात का कि आखिरकार ये फिल्म जनता को पसंद आएगी या नहीं फिल्म को कैसे रिव्युज मिलेंगे। लेकिन  अब वो टाइम आ गया है और  वाकई आप यकीन मानिए फिल्म को आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है। वाकई ये एक शानदार फिल्म है। शुरू से ले के आखिर तक एक भी मिनट के लिए आप इस फिल्म में बोर नहीं होते हो। इस तरह का एक्शन आपको इस फिल्म में देखने को मिला जो आज तक शायद इससे पहले आपने कभी किसी भी फिल्म ने नहीं देखा है।  जो भी दर्शक इस फिल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो फिल्म की तारीफें करते-करते नहीं थक रहा है और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस बताया है।

और  यही वजह है कि फिल्म को आज अपने पहले ही दिन सिनेमा घरों से शानदार response मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके आज अपने पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। तो  फिलहाल इस वीडियो में मैं आपसे बात करने वाला हूँ कि बड़े मियां, छोटे मिया आज पहले दिन इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने वाली है। और कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है कितने percent ये सारी बातें इस article में करेंगे।  अगर बात करें फिल्म बड़े मियां छोटे मिया की तो इस फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूं कम है फैन्स का सा लो से था कि भैया बड़े मिया, छोटे मियाँ फिल्म कब आएगी? और अब जब finally ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तो दर्शकों का भरपूर पैसा वसूल हो रहा है और सभी को ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। जहाँ  बड़े मिया, छोटे मिया के लिए सबसे अच्छी बात तो यही रही कि फिल्म को पॉजिटिविटी मिल रही है। और  अब ये फिल्म रुकने वाली नहीं है।

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 3 Days

अपने चार दिनों के वीकेंड पर ये फिल्म जो करने वाली है, वो शायद कभी किसी ने सोचा भी नहीं था। और जो हैटर्स ये बोल रही थी कि भैया, बड़े मिया, छोटे मियाँ, नहीं चलने वाली है। उनके लिए मैं आपको बता दूँ कि बड़े मियाँ, अब किसी से भी रुकने वाली नहीं है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाली है।  आपको बताता चलूँ मैं कि बड़े मियां छोटे मिया एक हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्रीलर फिल्म थी जिसको डायरेक्ट किया था अली अब्बास जफर ने और फिल्म को produce किया था और दीप शिखा देशमुख ने और फिल्म में हमें एक बड़ी स्टार कास्ट नजर आई थी जिन्होंने अपने रोल को सौ परसेंट दिया है।

जी हाँ  पूरी तरह से जो परफॉर्मेंस निभाई है पृथ्वीराज, अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ मानुषी सिन्हा, रोनित रॉय बॉस हर किसी का किरदार लाजवाब है हर किसी को देखकर आपको मजा आएगा खासकर के अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को वाकई ये एक शानदार धमाकेदार और एक्शन से लवरेज फिल्म है जो हर किसी का दिल जीत रही है। और  यहाँ पे मैं आपको बताता चलूँ कि फिल्म का जो बजट था वो साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए बताया जा रहा था। लेकिन अभी ये officially रिपोर्ट में ये है कि साढ़े तीन सौ ही करोड़ का बजट है फिल्म का लेकिन जैसे ही official रिपोर्ट आएगी तो मैं आपके साथ जरूर शेयर करूंगा। लेकिन फिलहाल जान लेते कि फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है?

तो  शायद आप यकीन करें या ना करें लेकिन जो रिपोर्ट सामने आ रही है वही मैं आपको बता रहा हूँ और  ये बिल्कुल हकीकत है मुंबई के अंदर आज जो मॉर्निंग की occupancy है पच्चीस percent की है जी हाँ  twenty five परसेंट की और  ये हैरान कर देने वाली है क्यों? क्योंकि आज ईद का त्यौहार है ज्यादातर लोग busy है त्यौहार मना रहे हैं लेकिन अब आप ये अंदाजा लगाइए कि जब मोर्निंग में पच्चीस percent की occupancy के साथ फिल्म ने शुरुआत की है जो afternoon evening के shows रहेंगे उसमें किस तरह की भीड़ हमें देखने को मिलेगी ये तो आप ना अंदाजा आप लगा सकते हैं और ना ही मैं जहाँ  मुंबई में पच्चीस percent के occupancy के साथ फिल्म ने शुरुआत की है और फिल्म के पास चार सौ बीस shows है सिर्फ चार सौ बीस shows जहाँ  shows इसलिए कम है क्योंकि सामने मैदान भी खड़ी हुई है और मैदान के पास भी अच्छे खासे shows है

दिल्ली एनसीआर की अगर बात करें तो यहाँ पे भी फिल्म ने चौबीस percent के occupancy के साथ शुरुआत की है और फिल्म के पास चार सौ सतत्तर shows है दिल्ली एनसीआर में पुणे की अगर बात करें तो यहाँ पे twenty one परसेंट की और  ये जो occupancy की रिपोर्ट मैं आपको दे रहा हूँ ये मॉर्निंग की occupancy है। अभी तो after noon evening और नाईट की जो occupancy वो आनी बाकी है और वाकई भाई साहब धमाल मचा दिया है कमाल कर दिया है। इतना तो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था advance booking भी बहुत slow चल रही थी और ज्यादातर लोग कह रहे थे कि भाई इतनी बड़ी opening की फिल्म नहीं लेने वाली है। तो आपको बताता चलूँ मैं पुणे के अंदर भी फिल्म ने twenty one percent की occupancy के साथ शुरुआत की है।

मैदान vs बडे मिया छोटे मिया 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan vs Bade Miyan Chote Miyan 1st Day Advance Box Office Collection

बेंगलुरु में भी फिल्म ने बारह percent की occupancy के साथ शुरुआत की और फिल्म के पास एक सौ शोज है हैदराबाद के अंदर बहुत ही कम occupancy में देखने को मिल रही है बस ये एक ही शहर है ऐसा जहाँ पे इतने कम occupancy है हैदराबाद तीन परसेंट की और फिल्म के पास उतने ज्यादा शोज भी नहीं है यहाँ पे सिर्फ थर्टी फोर शोज है कोलकाता के अंदर बारह परसेंट से ज्यादा की occupancy है फिल्म के पास एक सौ पच्चीस शोज है अहमदाबाद में तेरह परसेंट की occupancy है फिल्म के पास तीन सौ पैंसठ शोज है चेन्नई के अंदर बाईस परसेंट की occupancy है चौंतीस शोज है सूरत में बारह परसेंट की occupancy है दो सौ छब्बीस शोज है जयपुर के अंदर बयालीस forty two परसेंट की occupancy है जयपुर के अंदर और फिल्म के पास छिहत्तर शोज है।

यानि कि पूरी तरह से houseful रहने वाले चंडीगढ़ में नौ परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास पैंसठ शोज है, भोपाल में तीस परसेंट की occupancy भोपाल में भी दूसरे नंबर का बहुत शानदार response मिल रहा है और भोपाल में तीस परसेंट से ज्यादा की occupancy है, फिल्म के पास साठ शोज है और लखनऊ में भी twenty four परसेंट की occupancy है और फिल्म के पास अस्सी शोज है। यानि कि आज फिल्म को outstanding और response मिल रहा है ऐसा तो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था advance booking slow चल रही थी उसे देखकर लग रहा था कि भैया ये फिल्म उतना ज्यादा नहीं चलने वाली है लेकिन अभी पूरी रिपोर्ट मैंने आपको दी है आप खुद अंदाजा लगाओ कि अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मिया छोटे मियाँ को लेकर किस तरह का क्रेज हमें देखने को मिल रहा है और  ये जो रिपोर्ट मैंने आपको दी है ये सिर्फ हिंदी भाषा की दी है।

अभी तमिल, तेलुगु, हिंदी तमिल, तेलुगु, कनाडा और मलयालम का तो मैंने आपको बताया भी नहीं है अगर सभी रिपोर्ट मैं आपको दूंगा तो वीडियो ज्यादा बड़ा हो जाएगा। लेकिन फिलहाल बात करेंगे पूरे इंडिया के कि तमिल, तेलगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं में ये फिल्म कितना collection करने वाली है? तो देखिए  यहाँ पे बड़े मियाँ, छोटे मियाँ को ज्यादातर response सिर्फ हिंदी में ही मिलने वाला है एक-दो करोड़ रुपए करेगी अह तमिल, तेलगु, कनाडा और मलियालम से तो वो देखा जाएगा कितना करती है लेकिन फिलहाल में total collection की बात करूंगा सभी भाषाओं में तो यहाँ पे फिल्म आज बड़े मियाँ, छोटे मियाँ कम से कम बीस करोड़ रुपए से ऊपर की opening लेने वाली है और  evening और नाईट के shows पूरी तरह से houseful रहे

और परसेंट से ज्यादा की occupancy अगर नाईट के शोज में गई तो मुझे लगता है कि हो सकता है कि पच्चीस करोड़ भी हो जाए लेकिन फिलहाल मैं कहूँगा कि इंडिया के अंदर बीस करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन ये करने वाली है जो कि बहुत शानदार और बहुत बेहतरीन रिपोर्ट है 4.34 करोड़ रुपए से ज्यादा सिर्फ इंडिया इंडिया के बता रहा हूँ मैं और अगर मैं फिल्म की वर्ल्ड वाइड ओपनिंग की बात करूँ तो  मैं आपको बताता चलूँ कि ओवरसीज में भी फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है और मुझे लगता है कि ओवरसीज से भी ये फिल्म बड़ी कमाई करने वाली है तो फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड टोटल कमाई है वो 35 से 40 करोड़ रुपए की रहेगी फर्स्ट डे की। जहां  35 से 40 करोड़ रुपए अपने फर्स्ट डे पर फिल्म बड़े मिया छोटे मियाँ कमा रही है।

Bade Miyan Chote Miyan 1 Days All Language Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Thursday]₹ 4.34 Cr **
Total₹ 4.34 Cr

बड़े मिया छोटे मिया का टाइम कम किया गया | Bade Miyan Chote Miyan’s time was reduced

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन|Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Box Office Collection

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया। finally ये दोनों फिल्में आज सिनेमा घरों में पूरी तरह से रिलीज हो चुकी है और दोस्तों जैसा सोचा था ठीक वैसा ही हुआ। बड़े मियां छोटे मिया ने तो वो इतिहास रचा है अपने रिलीज होने से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग में जो शायद आज तक कभी किसी फिल्म ने नहीं किया था। बहुत सारे लोगों को लग रहा था कि भैया फिल्म की advance बुकिंग इतनी slow क्यों चल रही है कहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ना हो जाए लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि दस अप्रैल को यानी कि बड़े मियां छोटे मियाँ ने अपने रिलीज होने से एक दिन पहले एडवांस बुकिंग में जो कामयाबी के झंडे गाड़े हैं और दोस्तों आज अपने फर्स्ट डे पर जो फिल्म ओपनिंग करने वाली है वो शायद कभी आज तक किसी ने सोचा भी नहीं था

तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से है क्योंकि फिल्म को positivity मिली है हर तरफ से हर कोई फिल्म की तारीफें कर रहा है क्योंकि कल शाम को ही ये फिल्म छह बजे बहुत सारे सिनेमा घरों में रिलीज हो गई थी में जहाँ से फिल्म ने अपने पहले ही दिन लगभग तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए की नेट कमाई कर ली है लेकिन आज finally फिल्म का अगर देखा जाए तो पहला दिन है आज पूरी तरह से इस फिल्म को दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है तो दोस्तों फिलहाल इस वीडियो में मैं आपसे बात करने वाला हूँ बड़े मियां अपने फर्स्ट डे के लिए कितनी एडवांस बुकिंग करने में कामयाब रही और आज जब ये फिल्म सिनेमा करो मेरे लिए सो चुकी है तो आज अपने पहले दिन ये फिल्म इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी ओपनिंग लेने वाली है और वहीं मैदान फिल्म के बारे में भी बात करेंगे मैदान फिल्म अपने फर्स्ट डे पर आज कितनी कमाई कर रही है और फिल्म ने अपने में कितनी कमाई की हाँ पूरे वर्ल्ड में ये फिल्में कितनी कमाई करने वाली है तो सारी बातें इस article में करेंगे डिटेल्स में कौन से शहर में कितने परसेंट की occupancy कितने शोज और भैया यहाँ पे सारी बातें आपसे करने वाला हूँ।

बड़े मिया छोटे मिया का टाइम कम किया गया | Bade Miyan Chote Miyan’s time was reduced

दोस्तों सबसे पहले बात करूंगा मैं फिल्म बड़े मियां छोटे मिया की तो फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूं कम है फिल्म को लेकर फ्रेंड्स बहुत ज्यादा crazy थे लेकिन कहीं ना कहीं जब से फिल्म की release को शिफ्ट किया गया था एक दिन के बाद क्योंकि आपको पता होगा। दस अप्रैल को ये फिल्म रिलीज की जानी थी लेकिन उसके बाद फिल्म के मेकर्स ने कहीं ना कहीं ये फैसला लिया। कि फिल्म को ग्यारह अप्रैल को रिलीज करना चाहिए और जब फिल्म की advance बुकिंग शुरू हुई थी तो इसका advance बुकिंग पर बहुत बड़ा असर पड़ा था और वजह इसकी ये थी कि बहुत सारी जगहों पर फिल्म की advance बुकिंग शुरू ही नहीं की गई थी इस वजह से कि आखिरकार फिल्म रिलीज होगी ग्यारह अप्रैल को या फिर दस अप्रैल को लेकिन अब Finally जब कल पूरी तरह से तय हो गया कि बड़े मियां छोटे मियाँ की Advance बुकिंग पूरी तो वाकई फिल्म ने अपने पहले दिन के लिए जो advance booking की है कल दस अप्रैल को वो वाकई शानदार की है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि बड़े मियाँ छोटे मियाँ एक action thriller फिल्म है जिसको सिनेमाघरों से शानदार और outstanding response मिल रहा है।

दर्शक इस फिल्म की खूब तारीफें कर रहे हैं। और आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि ये बनता भी था क्योंकि अक्षय कुमार के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म है ये अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है। वहीं फिल्म को किया है अली अब्बास जफ़र ने जो कि एक बड़े डायरेक्टर है। और फिल्म को produce किया है और दीप शिखा देशमुख ने और फिल्म में हमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा और रोमित राय बॉस अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं और दोस्तों फिल्म का जो बजट है वो लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए बताया जा रहा है। लेकिन फिलहाल बात करते हैं Advance बुकिंग की भाई advance बुकिंग में फिल्म ने क्या किया है। तो कल देखो दस अप्रैल से पहले यानी कि कल की बात कल फिल्म ने जो advance बुकिंग की है वो वाकई रिकॉर्ड तोड़ की है बहुत सारी फिल्में अपने लास्ट डे पर इतनी advance बुकिंग नहीं कर पाती है अपने फर्स्ट डे के लिए जो बड़े मिया छोटे मियाँ ने करके दिखाया है वाकई किसी को उम्मीद नहीं थी किसी को ये नहीं पता था कि भैया फिल्म इतना करेगी बहुत सारे लोग तो ये कहने लगे थे कि भैया ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने वाली है और दस से बारह करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली है लेकिन भाई साहब सब हेटर्स की बोलती पूरी तरह से बंद हो गई है फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अपने एक दिन वो इतिहास रचा है जो काबिल-ए-तारीफ है।

आपको बताता चलूँ मैं कि दिल्ली एनसीआर के अंदर जहाँ दोस्तों अब आपको यहाँ पे गौर करना है दिल्ली एनसीआर के अंदर पंद्रह परसेंट से ज्यादा की occupancy हो चुकी है और ये advance बुकिंग की मैं बात कर रहा हूँ advance बुकिंग की आज अपने फर्स्ट डे के लिए फिल्म ने कितनी advance बुकिंग की है और आज कितनी ओपनिंग ये फिल्म करेगी तो यहाँ पे आपको गौर करने की जरूरत है दिल्ली एनसीआर के अंदर पंद्रह परसेंट से ज्यादा की Occupancy है फिल्म के पास पांच सौ तीस शोज है जिसमें सत्तर शोज ऐसे हैं जो पूरी तरह से almost Full है एक भी सीट खाली नहीं है और चालीस यहाँ पे फास्ट फीलिंग है। मुंबई के अंदर भी पंद्रह परसेंट से ज्यादा की occupancy है फिल्म के पास चार सौ पैंतीस शोज है जिसमें से पैंतालीस Almost फुल है और पैंतीस फास्ट फीलिंग है। पुणे के अंदर छह परसेंट से ज्यादा की occupancy है फिल्म के पास एक सौ पिचासी शोज है जिसमें से पंद्रह almost फुल है और दो फास्ट फीलिंग है। बेंगलुरु के अंदर भी चार परसेंट से ज्यादा की occupancy है के पास एक सौ पचपन शोज हैं। जिसमें से पांच almost फुल हैं और पंद्रह फ़ास्ट फीलिंग हैं। हैदराबाद के अंदर पंद्रह परसेंट से ज्यादा की occupancy है फिल्म के पास यहाँ पे पचास शोज है जिसमें से दस almost full है और पाँच फ़ास्ट फीलिंग है। कोलकाता के अंदर भी बारह परसेंट से ज्यादा की occupancy है।

शैतान 27 दिन vs क्रू 6 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 27 Days vs Crew 6 Days Box Collection

फिल्म के पास यहाँ पे एक सौ तीस शोज है और पंद्रह almost full है, दो फ़ास्ट फीलिंग है। अहमदाबाद में दो परसेंट से ज्यादा की Occupancy है, फिल्म के पास तीन सौ पैंसठ शोज है। चेन्नई के अंदर पच्चीस परसेंट ज्यादा की Occupancy हो चुकी है, फिल्म के पास चालीस शोज है। तो आप मान के चलिए कि अब जब ये फिल्म सिनेमा घरों में मेरी लिस्ट हो चुकी है और फिल्म की advance बुकिंग भी मैं आपको बता रहा हूँ तो आप अंदाजा लगाइए कि कल और परसों क्या हाल था advance बुकिंग का और आज जो अपडेट मैं आपको दे रहा हूँ वो क्या हाल है। वाकई भाषा ये एक इतिहास है मैं आपसे सच कह रहा हूँ क्योंकि फिल्म ने जो एडवांस बुकिंग की है कल वो वाकई हैरान कर देने वाली है। कल जब सुबह के वीडियो में मैंने आपको अपडेट दिया था कि भैया फिल्म ने बहुत से लोग एडवांस बुकिंग की है और सिर्फ करोड़ साठ लाख रूपए की एडवांस बुकिंग की है।

और दो करोड़ साठ लाख रूपए की एडवांस बुकिंग with ब्लॉक seeds के मैंने आपको बताया था with ब्लॉक Seeds दो करोड़ साठ लाख रूपये लेकिन दोस्तों अभी का जो अपडेट है भाई आप भी सुन के आपको भी झटका लगने वाला है क्योंकि बड़े मियाँ, छोटे मिया ने इतिहास रच दिया है। सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम पाँच भाषाओं में ये फिल्म रिलीज हो रही है और फिल्म ने अपने फर्स्ट डे के लिए यानी कि आज के लिए जो ऑल इंडिया टोटल एडवांस बुकिंग की है दोस्तों पांच करोड़ रूपये की की है। विथआउट ब्लॉक सीट। जी हाँ दोस्तों आपको याद रहे विद आउट ब्लॉक सीट आपको बता रहा हूँ पांच करोड़ रूपये और अगर विद ब्लॉक सीट्स की मैं आपको बताऊँ तो फिल्म ने सात करोड़ तीस लाख रूपए की एडवांस बुकिंग की है। तो दोस्तों अब आप मान के चलिए पक्का मान के चलिए कि फिल्म बड़े मिया छोटे मिया आज अपने फर्स्ट डे पर सिर्फ और सिर्फ इंडिया के अंदर पच्चीस करोड़ रूपए की नेट ओपनिंग करने वाली है।

जहाँ दोस्तों मैंने आपसे पहले ही कहा था कि बड़े मियां छोटे मियाँ लेकिन क्योंकि हमें भी देखो पूरी तरह से पता नहीं था हम भी सोच रहे थे कि यार advance बुकिंग चल रही है लेकिन इतनी स्लो चल रही है क्यों चल रही है लेकिन कल जब सारी बातें सामने आई तो पता चला वो भाई ये क्या हुआ तो वो इसलिए हुआ क्योंकि बहुत सारी जगहों पर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू ही नहीं की गई थी फिल्म के रिलीज डेट को शिफ्ट करने की वजह से लेकिन अब फाइनली कल फिल्म ने जो एडवांस बुकिंग की वो शानदार की लेकिन अब एक बात और है यहां पर फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं फिल्म को पॉजिटिविटी मिल रही है तो अभी ईद का त्यौहार तो जो इवनिंग और नाईट के शोज रहेंगे वो ज्यादातर हाउसफुल रहेंगे। तो मैं गारंटी लेता हूँ कि आज फिल्म कम से कम इंडिया के अंदर पच्चीस करोड़ रुपए करने वाली है और वही फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड gross कलेक्शन रहने वाला है। आज अपने Opening डे का वो चालीस करोड़ रुपए से भी ज्यादा का रहने वाला है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है और मैं कहता हूँ कि अगर पच्चीस करोड़ रुपए फिल्म आज अपने फर्स्ट डे पर इंडिया से कर रही है नेट और पूरे वर्ल्ड वाइड Gross में चालीस करोड़ रुपए कर रही है और फिल्म को अब तारीखें मिल चुकी है तो कल फ्राइडे Saturday और फिर उसके बाद Sunday भाई साहब पूरी तरह से houseful जाने वाला है और फिल्म अपने चार दिनों में ही डेढ़ सौ करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली है सिर्फ इंडिया के अंदर ये आपको ध्यान रखना है क्योंकि फिल्म अब रुकने वाली कभी भी नहीं है। चलिए दोस्तों बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान की मैदान फिल्म को response मिल रहा है बहुत शानदार क्योंकि अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सुपर हिट हुई है।

और इसी वजह से फैंस मैदान का भी बहुत ज्यादा कर रहे थे और मैदान फिल्म के लिए खास बात एक और ये रही क्योंकि परसों फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी तो फिल्म के पहले ही रिव्युज आ गए थे क्रिटिक्स ने फिल्म को चार साढ़े चार स्टार दिए थे यानी कि ब्लॉकबस्टर रिव्यूज दिए थे और इसके अलावा ऑडियंस भी फिल्म को बहुत अच्छा बता रही है और कल शाम छह बजे paid reviews रखे गए थे जहाँ से फिल्म ने तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए का कलेक्शन भी किया जो कि काबिले तारीफ किया तो फिल्म को बहुत ज्यादा पॉजिटिविटी मिल रही है हर कोई अजय देवगन के करियर की बेहतरीन फिल्म बता रहा है और आपको बताता चलूं मैं कि एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो कि अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है बोनी कपूर और जी स्टूडियोज ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ नजर आ रही है और फिल्म का जो बजट है वो लगभग सौ करोड़ रुपए के आस-पास बताया जा रहा है अब दोस्तों अगर मैं बात करूँ फिल्म मैदान की एडवांस बुकिंग की तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि मैदान फिल्म की जो एडवांस बुकिंग हुई है अपने फर्स्ट डे के लिए यानि कि आज के लिए क्योंकि आज फिल्म का फर्स्ट डे है क्योंकि कल कुछ प्रीमियम जगहों पर यानी पे reviews रखे गए थे वहां पे रिलीज हुई थी पूरी तरह से ये फिल्म रिलीज नहीं हुई थी आज पूरी तरह से दुनिया भर के सिनेमा घरों में ये फिल्म रिलीज हुई है तो फिल्म ने आज अपने फर्स्ट डे के लिए यानी कि ग्यारह अप्रैल के लिए एक करोड़ दस लाख रुपए की एडवांस बुकिंग की है इंडिया से विद अ विद विदाउट ब्लॉक सीट की अगर मैं विद ब्लॉक सीट्स की बात करूं तो फिल्म ने दो करोड़ इकतीस लाख रुपए की एडवांस बुकिंग की है दिल्ली एनसीआर और मुंबई में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है अच्छी खासी occupancy के साथ चल रही है फिल्म लेकिन अगर मैं बात करूं फिल्म की आज box office Collection की तो दोस्तों आज दस से बारह करोड़ रुपए की opening लेने वाली है

ये फिल्म मैदान मैदान फिल्म की जो opening है वो दस से बारह करोड़ पर रहेगी हालांकि overseas में फिल्म को बहुत बड़े level पर release किया गया है सोलह सौ से ज्यादा स्क्रीनें फिल्म को overseas से मिली है और शैतान के पास तो सिर्फ बारह सौ स्क्रीनें थी Overseas से तो मैदान फिल्म को और भी ज्यादा मिली है सोलह सौ मिली है साठ से ज्यादा countries में ये फिल्म release हो रही है बाहर विदेशों में तो overseas से भी ये फिल्म अच्छा collection करने वाली है कम से कम आठ से दस करोड़ ओवरसीज से भी करेगी तो फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग होने वाली है आज वो कम से कम बाईस से तेईस करोड़ पे होने वाली है जो कि काबिले तारीफ मैं कहूँगा।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Maidaan movie Box office collection day 1 sacnilk

जिस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान का finally ये फिल्म आज सिनेमा घरों में दुनिया भर में रिलीज कर दी गई है और दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि कल कुछ लिमिटेड जगहों पर रखी गई थी जहाँ से फिल्म को बहुत शानदार रिस्पांस मिला है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कल ही तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से नेट कर ली थी लेकिन दोस्तों आज पूरी तरह से पूरे इंडिया में दुनिया भर में इस फिल्म को पूरी तरह से रिलीज किया गया है और सामने है अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मिया छोटे मियाँ लेकिन दोस्तों आज ग्यारह अप्रैल को ये फिल्म सिनेमा घरों में बहुत बड़ी ओपनिंग ले रही है वो भी बड़े मियाँ छोटे मियाँ के सामने क्योंकि फिल्म को पॉजिटिविटी मिल चुकी है

मैदान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक | Maidan Advance Box Office Collection Till Now

हर कोई फिल्म की तारीफें कर रहे है जो भी दर्शक फिल्म को देखकर थिएटर से निकल रहा है वो बस यही कह रहे है कि भैया फिल्म हो तो ऐसी है और अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है सबसे शानदार एक्टिंग है और वाकई फिल्म के मेकर्स ने कमाल कर दिया और फिल्म को पूरी तरह से positivity मिल रही है और दोस्तों सामने आपको पता है सबसे बड़ा challenge है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियाँ छोटे मियाँ का तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि कल दस अप्रैल को फिल्म के कुछ जगहों पर paid previews रखे गए थे जहाँ से फिल्म ने 3 करोड़ अस्सी लाख रुपए की शानदार कमाई की है इंडिया से तो वहीं इस article में मैं आपसे बात करूँगा कि आज अपने पहले दिन यानी कि First डे पर ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म आज इंडिया के अंदर जो कमाई करने वाली है वो करने ही वाली है लेकिन overseas से भी कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म की जो worldwide Opening होने वाली है आज पूरी तरह से वो कितनी होने वाली है और फिल्म का जो total collection है वो कितना हो जाएगा।

दोस्तों अगर बात करें बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के फिल्म मैदान की तो मैं जितनी तारीफें करूँ इस फिल्म की है क्योंकि एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. और वैसे तो जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से पता चल गया था कि ये फिल्म शानदार होने वाली है और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिलने वाला है. और ठीक वैसा हो भी रहा है अजय देवगन की फिल्म मैदान को बहुत अच्छा रिस्पांस मिलता हुआ नजर आ रहा है.

दोस्तों सबसे पहले मैं बात करूंगा फिल्म की एडवांस बुकिंग की कि अपने फर्स्ट डे के लिए यानी कि ग्यारह अप्रैल के लिए फिल्म ने अभी तक टोटल कितनी एडवांस बुकिंग कर ली है कौन से शहर में फिल्म का हाल चल रहा है और आज पूरी तरह से ये फिल्म कितनी ओपनिंग लेने वाली है तो सारी बातें इस वीडियो में मैं आपके साथ करूंगा लेकिन उससे पहले मैं आपको बताता चलूँ कि मैदान फिल्म जो है वो एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो कि अमित शर्मा की डायरेक्शन में बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है जी स्टूडियोज और बॉनी कपूर ने और फिल्म में हमें अजय देवगन नजर आने वाली है और वहीं फिल्म का जो बजट है दोस्तों वो लगभग सौ करोड़ रुपए के आस-पास बताया जा रहा है लेकिन बात करूंगा मैं फिलहाल एडवांस बुकिंग की कि बड़े मियां छोटे मिया सामने फिल्म मैदान की जो एडवांस बुकिंग है वो कैसी रही?

तो दिल्ली एनसीआर में फिल्म की चार परसेंट से ज्यादा की Occupancy हालांकि एक बढ़िया Occupancy नहीं कह सकते लेकिन फिर भी ठीक-ठाक ये फिल्म के पास सात सौ दस शोज हैं जिसमें से पंद्रह शोज almost फुल है और पांच फ़ास्ट फिलिंग हैं मुंबई के अंदर भी तीन परसेंट से ज्यादा की Occupancy फिल्म के पास पांच सौ अस्सी शोज हैं जिसमें से पंद्रह Almost फुल हैं और आठ फ़ास्ट फिलिंग हैं। पुणे के अंदर भी सात परसेंट से ज्यादा की occupancy और फिल्म के पास ढाई सौ से ज्यादा है जिसमें से बारह शोज ऑलमोस्ट फुल है और पांच फास्ट फिलिंग है बेंगलुरु के अंदर भी एक परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास दो सौ साठ शोज है। इसके अलावा हैदराबाद में चार परसेंट से ज्यादा की occupancy है, फिल्म के पास एक सौ अस्सी शोज है। कोलकाता में भी तीन परसेंट से ज्यादा की occupancy है, फिल्म के पास दो सौ एक शोज है, अहमदाबाद में जीरो परसेंट की Occupancy है, फिल्म के पास चार सौ पंद्रह शोज है। इसके अलावा चेन्नई में नौ परसेंट से ज्यादा की occupancy है, फिल्म के पास Ninety five shows है, सूरत में एक परसेंट की occupancy है दो सौ बीस शोज है जयपुर में दो परसेंट की occupancy है एक सौ पंद्रह शोज है चंडीगढ़ में एक परसेंट की Occupancy है नब्बे शोज है भोपाल में जीरो परसेंट की occupancy है पैंसठ शोज है लखनऊ में भी जीरो परसेंट की occupancy है एक सौ तीस शोज है तो कुल मिलाकर फिल्म की एडवांस बुकिंग को मिला-जुला रिस्पांस मिला है

शैतान 27 दिन vs क्रू 6 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 27 Days vs Crew 6 Days Box Collection

यानी कि ठीक-ठाक की ओपनिंग ये फिल्म आज लेने वाली है अगर मैं फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करूँ तो अपने फर्स्ट डे के लिए फिल्म मैदान में जो एडवांस बुकिंग की है वो इंडिया के अंदर के करोड़ पच्चीस लाख रुपए की की है with आउट block seeds के अगर With block seeds की मैं बात करूँ तो फिल्म की जो total Advance हुई है वो दो करोड़ तीस लाख रुपए की हुई है तो उम्मीद है कि आज अपने first डे पर जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है तो कल का मैंने आपको बता ही दिया है कि कल फिल्म ने तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए नेट कमा लिए है इंडिया से paid reviews में क्योंकि कल काफी जगहों पर फिल्म रिलीज की गई थी तो तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए का कल नेट कलेक्शन रहा लेकिन दोस्तों अगर की बात करें तो आज बड़े मियाँ छोटे मियाँ के सामने फिल्म मैदान एक अच्छी opening ले रही है मैं कहूँगा कि कम से कम आज ये फिल्म 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग पूरे इंडिया से ले रही है और फिल्म ने तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए कल कमा लिए थे और बारह करोड़ आज के तो यानी कि फिल्म की जो टोटल कमाई हो जाएगी कल की और आज ग्यारह अप्रैल की वो हो जाएगी लगभग 16 करोड़ रुपए के आस-पास वहीं अगर मैं ओवरसीज की बात करूँ तो दोस्तों ओवरसीज में फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है

शैतान फिल्म जब रिलीज हुई थी सिनेमा घरों में तो को बारह सौ स्क्रीनें मिली थी और फिल्म ने ओवरसीज से अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन अगर मैं मैदान की बात करूँ तो मैदान फिल्म को सोलह सौ से ज्यादा स्क्रीनें मिली है ओवरसीज से यानी कि ओवरसीज में फिल्म मैदान को बहुत बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है अब तक की अजय देवगन की सबसे ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज होने वाली फिल्म है ये सोलह सौ स्क्रीनें मिली है फिल्म को अह ओवरसीज से इसके अलावा तकरीबन साठ से ज्यादा कंट्रीज में फिल्म को रिलीज किया गया है वहीं अगर मैं ओवरसीज कलेक्शन की बात करूं तो आज ओवरसीज से भी ये फिल्म अह कम से कम सात से आठ करोड़ रूपए कमा रही है।

और फिल्म की जो आज फर्स्ट डे की कमाई है बारह करोड़ पे इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन रहेगा वो लगभग साढ़े चौदह करोड़ रूपए के आस-पास रहेगा और फिल्म ओवरसीज से भी कम से कम आठ करोड़ रूपए कमाएगी तो फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई है वो लगभग बाईस करोड़ रूपए की रहेगी आज ग्यारह अप्रैल की और अगर मैं तीन करोड़ अस्सी लाख रूपए कल की भी मिला दूँ तो हो सकता है कि फिल्म छब्बीस करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर ले आज अपने पहले ही दिन की कमाई लेकिन दोस्तों फिर भी आपको कैसी लगी.

मैदान मूवी रिव्यू हिंदी- फुटबॉल पर बनी एक बेहतरीन फिल्म | Maidan Movie Review Hindi-A great film made on football

यूट्यूबर ने बीवी संग नवरात्रि में बना डाला ऐसा वीडियो , लोगों ने लगा दी लताड़

राजा ब्लॉक का बीवी के साथ ऐसा वीडियो हुआ वायरल कि लोगों ने youtuber की जमकर लगाई clause नवरात्रि में बीवी को बनाया देवी माँ जिसके बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजा ब्लॉक जो कि बिहार के जाने-माने youtuber है अपनी controversies की वजह से हमेशा लोगों के निशाने पर बने रहते हैं। राजा जो कि अपनी शादी की videos की वजह से रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए थे अब अपनी videos की वजह से लोगों की आँखों की किरकिरी बन गए हैं। हाल ही में family controversy को लेकर भी राजा को काफी लताड़ा गया था।

ये बात तो आप सभी जानते हैं कि राजा ने अपने माँ-बाप का घर छोड़ दिया है और इन्हीं चीजों को लेकर राजा से लोग नाराज भी हैं। लोगों का मानना है कि शादी होते ही बीवी के प्यार में राजा इस कदर पागल हो गए हैं कि उन्हें अपने माँ-बाप का दुःख बिल्कुल भी नजर नहीं आता। वहीं माँ-बाप का आरोप है कि राजा शादी के बाद बिल्कुल बदल गया है। यूट्यूब से उसका जो भी पैसा आता है वो सिर्फ अपनी बीवी पर खर्च करता है। उसके पास इतना भी टाइम नहीं है अब कि अपने के पास दो घड़ी बैठकर वो उनसे बातें करें और राजा ब्लॉग अपने इंस्टाग्राम पर यूट्यूब चैनल पर लगातार अपनी बीवी के साथ ढेरों वीडियोज डालते रहते हैं। .

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

बात करें latest वीडियो की तो राजा ब्लॉग ने नवरात्रि के मौके पर अपनी बीवी को देवी माँ बना दिया। खूब सारी ज्वेलरी के साथ उनकी बीवी जो है हाथ जोड़े इस वीडियो में नजर आ रही है और पीछे बैकग्राउंड में गाने की बात करें तो नवरात्रि का माँ दुर्गा का गाना लगा है। ऐसे में बीवी को माँ दुर्गा बना देख लोगों का पारा चढ़ गया और लोगों ने राजा ब्लॉग को शुरू कर दिया। कमेंट में आप देख सकते हैं, लोग कह रहे हैं कि अपने माँ-बाप को रुलाने वाला अपनी बीवी के साथ कितना enjoy कर रहा है।

और इसके साथ ही नवरात्रि में माँ देवी बनी, राजा ब्लॉग्स की बीवी को तो लोग ना जाने क्या-क्या नहीं बोल रहे हैं। ये पहली बार नहीं है, जब राजा को इस तरीके से लताड़ा जा रहा हो। इससे पहले भी उनके कई सारे ऐसे वीडियोज आ चुके हैं, जिसके बाद लोगों का पारा काफी चढ़ चुका है। और लोगों ने राजा को बुरी तरह से लताड़ा है। फिलहाल तो राजा के इस नए वीडियो पर क्या कहना चाहते हैं, आप?

मैदान मूवी रिव्यू हिंदी- फुटबॉल पर बनी एक बेहतरीन फिल्म | Maidan Movie Review Hindi-A great film made on football

शादीशुदा है दिलजीत दोसांझ ! | Diljit Dosanjh is married!

Diljit Dosanjh को लेकर एक दावा कई सालों से किया जा रहा है कि वो शादीशुदा है मगर Diljit ने कभी इसको लेकर personal level पर कुछ नहीं बोला हालांकि अब उनकी शादीशुदा ज़िंदगी पर ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जो कई लोगों को shock कर देने वाला है सबसे बड़ी बात है कि इस बारे में Diljit के दोस्त ने बताया है जी हाँ Diljit के करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि वो शादीशुदा है और उनकी बीवी और उनका बेटा विदेश में रहते है हालांकि Diljit Dosanjh ने अभी तक इन पर चुप्पी नहीं तोड़ी है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में दिलजीत दोसाज के दोस्त ने ये खुलासा किया है कि चमकीला स्टार प्राइवेट person है उनके दोस्तों का कहना है कि उनकी पत्नी एक अमेरिकी भारतीय है और उनका एक बेटा है और उसके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं जानकारी के लिए बता दें कि दिलजीत दोसांज ने बहुत कम उम्र में music पर मुकाम हासिल कर लिया था जिस गाँव में उनका बचपन बिता वहाँ के सरपंच माखन सिंह ने बताया कि उनके पिता बलवीर सिंह पंजाब roadways में bus driver थे उस समय पर hockey खेलना पसंद करते थे हाल ही में ये पता चला कि Diljit जब ग्यारह साल के थे तब उन्हें चाचा के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था इस वजह से बाप बेटे के रिश्ते में खटास आ गयी थी इससे पहले YouTuber Ranbir Ahlawadiya को भी एक interview में Diljit Dosanjh ने खुलासा किया था कि जब मैं ग्यारह साल का था तब मैंने अपना घर छोड़ दिया था

और अपने मामा जी के साथ रहने लगा था मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया मैं Ludhiana shift हो गया उन्होंने कहा उसे मेरे साथ शहर भेज दो और मेरे माता पिता ने कहा हाँ से ले जाओ. उस समय मैं अपने पेरेंट्स से ज्यादा बात भी नहीं कर पाता था क्योंकि उसमें पैसे खर्च होते थे. इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा. आपको बता दें कि दिलजीत अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. खैर अभी तक के लिए तो उनकी शादी की इस खबर ने हलचल बढ़ा दी है. अब हर कोई ये इंतजार कर रहा है कि दिलजीत दोसांज कब अपनी शादी और अपने बच्चे पर चुप्पी तोड़ कोई बयान देंगे. क्योंकि दिलजीत दोसांज्ज को कभी भी उनकी वाइफ और बच्चे के साथ नहीं देखा गया. ऐसे ये खबर लोगों को काफी ज्यादा क्यूरियस कर रही है.

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन: 55.68 करोड़

कैसे चमकी रश्मिका की किस्मत? | How Rashmika’s luck shined?

रश्मिका मंदाना जिन्हें आपने पिछले साल रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म एनिमल में देखा था। रश्मिका का जन्म पाँच अप्रैल उन्नीस सौ छियानवे के दिन विराजपेट कर्नाटका में हुआ था। उनके पैरेंट्स का नाम सुमन और मदन मंदाना है। रश्मिका की एक छोटी बहन भी है। रश्मिका के पिता विराजपेट में एक कॉफी estate के मालिक है लेकिन वो पहले एक क्लर्क के तौर पर काम किया करते थे। या रश्मिका एक middle class family से आती हैं और बचपन में उन्होंने पैरेंट्स को आर्थिक तौर पर काफी struggle करते हुए भी देखा है। एक दौर ऐसा था जब रश्मिका की माँ के पास घर का किराया भरने तक के पैसे नहीं थे। रश्मिका की स्कूलिंग कुर्क पब्लिक स्कूल गोनीकोप्पल में हुई जो कि एक बोर्डिंग स्कूल था। स्कूल के दिनों में रश्मिका काफी थी जिसके कारण उन्हें क्लासमेट्स और सीनियर्स के साथ घुलने-मुलने में काफी परेशानी होती थी। इसी वजह से दुखी होकर रश्मि का घंटों तक अपना कमरा बंद करके रोती रहती थी रश्मिका को इससे उबरने में उनकी माँ ने मदद की। schooling के बाद रश्मिका ने बेंगलुरु के एमएस रमैया college of arts, science और commerce से psychology में graduation किया।

Graduation करने के दौरान ही रश्मिका मंधाना ने clean and clear fresh phase twenty fourteen का एक contest जीत लिया था जिसके बाद उन्होंने modeling assignments लेने शुरू कर दिए। इसी दौरान फिल्म मेकर्स की उनपर नजर पड़ गई और उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया। रश्मिका ने पहले इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। लेकिन पैरेंट्स ने उनका हौसला बढ़ाया तो वो मान गई। रश्मिका ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी जर्नी की शुरुआत के बारे में कहा था, जब मैंने पार्टी साइन की तो मैंने सोचा कि सिर्फ एक फिल्म ही तो है, अगर ये नहीं चलती तो मैं घर वापस लौट जाऊंगी और अपने पापा का बिजनेस संभाल लूंगी। मगर एक पार्टी की रिलीज के बाद मेरे विचार बदल गए। मैंने ये सोचना शुरू किया कि अब आगे मुझे एक्टिंग ही करनी है। दरअसल दर्शकों का फिल्म के लिए देखकर मैं हैरान थी। इसके बाद फिल्म गीता गोविंदम जब हिट हुई तो मेरा विश्वास और ज्यादा मजबूत हो गया कि अब मुझे फिल्मों से ही आगे बढ़ना है।

श्रीकांत ट्रेलर रिव्यू हिंदी| Srikanth Trailer Review Hindi

रश्मिका मंधाना सिर्फ बीस साल की उम्र में एक एक्ट्रेस बन गई थी। दो हजार सोलह में फिल्म क्रिक पार्टी हिट हुई और रश्मिका पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई। दो हजार सोलह में किरिक पार्टी कन्नड़ भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी इसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ रुपए का collection किया था जबकि इस फिल्म को बनाने में सिर्फ चार करोड़ रुपए खर्च हुए थे। पार्टी के बाद रश्मि का carrier चमक गया उन्होंने अंजनीपुत्र चमक चलो, गीता गोविंदम, यजमान, सरीलेरू, निकेवारू, भीष्म, पुगारू, सुल्तान, सीताराम और वरिषू जैसी हिट फिल्में थी। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि समानता रुतप्रभु के इंकार के बाद ही पुष्पा दराइस में उन्हें श्रीवल्ली का जी हाँ फिल्म पुष्पा द राइस दो हजार इक्कीस में रिलीज हुई थी इस फिल्म में रश्मिका अल्लू अर्जुन के अपोजिट श्रीवल्ली के किरदार में दिखाई दी जिससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली इस फिल्म की बदौलत रश्मिका को बॉलीवुड में भी नोटिस किया गया और उन्हें कई और फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए हालांकि वो इस रोल के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थी पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने पहले ये रोल साउथ इंडियन एक्ट्रेस समानता रुतप प्रभु को ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया रश्मि अप्रोच किया गया और उन्होंने हामी भर दी।

साउथ में एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने के बाद दो हजार इक्कीस में रश्मिका ने फिल्म गुडबाई से बॉलीवुड डेब्यू किया। ये फिल्म फ्लॉप रही लेकिन इसके बाद रश्मिका को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में देखा गया। ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई लेकिन दो हजार तेईस में आई फिल्म एनिमल ने रश्मिका को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया। इस फिल्म में रश्मिका ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि का किरदार निभाया। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब नौ सौ करोड़ रूपए की कमाई की रश्मिका को दो हजार बीस में गूगल ने नेशनल क्रश घोषित कर दिया था नेशनल क्रश वर्ड लिखने पर रश्मि का ही फोटो गूगल में नजर आता है गूगल के अलावा ट्विटर पर भी रश्मिका मंदाना ट्रेंड करना अब आम बात है लेकिन एनिमल की रिलीज के बाद रश्मिका को तृप्ति डिम्बरी ने तगड़ी टक्कर दी दरअसल एनिमल में छोटे से रोल में नजर आई तृप्ति डिम्बरी की पॉपुलेरिटी उन पर भारी पड़ गई तृप्ति की खूबसूरती और एक्टिंग के लोग हो गए और उन्हें नई national crush कहने लगे।

वैसे रश्मिका की popularity अभी भी सोशल मीडिया पर काफी है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके करीब forty two point five मिलियन followers हैं। नवंबर दो हजार तेईस में रश्मिका का एक deep fake वीडियो वायरल हो गया था। इसमें एक महिला lift में enter करती नजर आ रही थी जो देखने में तो बिल्कुल रश्मिका जैसी लगती थी हालांकि ये लड़की रश्मिका थी नहीं बल्कि जारा पटेल नाम की एक लड़की थी जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया ये वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया बाद में खुद रश्मिका ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जताते हुए लिखा था मेरा एक deep fake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद दुख है। ईमानदारी से कहूँ तो ये सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि हम में से हर एक के लिए बेहद डरावना है। जो इस technology के misuse की वजह से खतरे में आ गए हैं।

तकरीबन दो महीने बाद दिल्ली पुलिस की IFSO यानी intelligence fusion and strategic operation यूनिट साइबर क्राइम यूनिट ने आंध्र प्रदेश से चौबीस साल के इंजीनियर इमानी नवीन को गिरफ्तार किया था जिसने रश्मिका का डी फेक वीडियो बनाया था रश्मिका जब पहली बार फिल्म पार्टी में काम कर रही थी तभी उन्होंने फिल्म में अपने को स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था एक साल की डेटिंग के बाद उन्होंने तीन जुलाई दो हजार सत्रह के दिन विराज पेट में सगाई भी कर ली थी दोनों की शादी हो पाती इससे पहले ही सितंबर दो हजार अठारह में इनकी सगाई गई। हो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच compatibility issues थे। जिसकी वजह से इनका रिश्ता टूट गया। breakup के बाद सोशल मीडिया users रश्मिका को रक्षित के साथ breakup का जिम्मेदार मानकर ट्रोल करने लगे।

बड़े मिया छोटे मिया का टाइम कम किया गया | Bade Miyan Chote Miyan’s time was reduced

मामला बढ़ता देखकर रक्षित ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, आप सब ने रश्मिका के लिए अपने opinion बना लिए हैं, लेकिन मैं उन्हें ढाई साल से जानता हूँ, प्लीज आप सब उन्हें जज करना बंद कर दीजिए। एक interview में रक्षित ने बताया था कि, breakup के बाद भी वो और टच में है। रशीद ने कहा था हम लगातार टच में नहीं रहते लेकिन जब भी मेरी फिल्म रिलीज होती है या बर्थडे होता है तो रश्मि का मुझे और मैं रश्मिका को जरूर विश करते हैं। रक्षित शेट्टी से ब्रेकअप के बाद रश्मि का नाम साउथ इंडियन स्टार विजय देवरकोंडा के साथ लगातार जुड़ता रहा है। दोनों ने दो हजार अठारह में आई फिल्म गीता गोविंदा में पहली बार साथ में काम किया था। इसके बाद उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को दो हजार उन्नीस में आई डियर कमरे में भी काफी पसंद किया गया। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही की डेटिंग की खबरें आने लगी।

हालाँकि उन्होंने इससे इंकार कर दिया। विजय के साथ अपनी बॉन्डिंग पर रश्मिका ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं रक्षित से breakup के बाद परेशान थी, तो विजय ने ही मुझे इससे उभरने में मदद की थी, उन्होंने उस दौरान मेरी care की और मेरे emotions को समझा। साल दो हजार चौबीस की शुरुआत में ऐसी खबरें थी, कि विजय और रश्मिका सगाई करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। आज की तारीख में रश्मिका की net worth करीब sixty सिक्स crore rupees की रश्मि का साउथ की highest paid actresses में से एक है। और एक फिल्म के लिए उनकी फीस करीब पाँच करोड़ों रूपए के आसपास होती है और ब्रांडोरमेंट के लिए उनकी फीस एक से दो करोड़ रूपए के बीच है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका ने रियल एस्टेट में काफी इन्वेस्टमेंट किया है। उनके पास मुंबई, गोवा, बेंगलुरु और हैदराबाद में घर है। बेंगलुरु में रश्मिका का एक बंगला है जिसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है।

इसके अलावा उनकी अन्य लग्जुरी प्रॉपर्टीज की कीमत भी करोड़ों में है। सिर्फ घर ही नहीं के पास कई सारी luxury कारें भी हैं। जिनमें वन पॉइंट एट करोड़ तक की रेंज रोवर स्पोर्ट सिक्सटी लाख की ऑडी क्यू थ्री और सिक्सटी टू लैक की मर्सिडीज वेन्स सी क्लास भी शामिल है। की आने वाली फिल्मों की अगर बात करें तो एक फिल्म उनकी आने वाली है जिसका नाम है द गर्लफ्रेंड एक है पुष्पा द रूल एक है छावा और एक और entitled फिल्म है यानी उनके पास इस समय चार बड़ी फिल्में है इनमें से तीन तेलुगू है और एक हिंदी फिल्म है। उनके उन्हें पुष्पा द रोल में एक बार फिर से श्री वल्ली के रोल में देखना चाहते हैं। इसके अलावा रश्मिका विक्की कौशल के साथ फिल्म छावा में भी दिखने वाली है। तो कुल मिलाकर नेशनल क्रश का फ्यूचर काफी ब्राइट है और रश्मिका मंधाना के जो फैंस है, अब वो साउथ के अलावा हिंदी स्पीकिंग बेल्ट में भी काफी हो चुके हैं।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

सानंद वर्मा के साथ किसने की गन्दी बात | Who talked dirty to Sanand Verma

इस चेहरे को तो आप पहचानते ही होंगे। ये है सानंद वर्मा जिन्हें आपने टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में देखा होगा। हाल ही में इन्होंने एक interview दिया और उसमें इन्होंने ये बताया कि तेरह साल की उम्र में एक अमीर आदमी ने इनका शोषण किया था। जी हाँ, इनके साथ हुआ था sexual harassment वो भी तेरह साल की उम्र में सानंद ने बताया कि वो लम्हा याद करके आज भी डर जाते हैं। बचपन में उनके एक व्यक्ति ने गलत हरकत की थी। दरअसल सानंद को cricket खेलने का शौक था। वो हर दिन cricket खेलने जाया करते थे।

वहां एक अमीर आदमी आता था। जिसने उनके साथ sexual harassment करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद उन्होंने cricket खेलना ही छोड़ दिया। उनका मानना है कि किसी बच्चे के साथ जब भी यौन उत्पीड़न जैसी हरकत की जाती है, तो वो घटना life time के लिए उसके दिमाग में रह जाती है। ऐसी घटना कोई भी जल्दी भूल नहीं पाता है। सानंद ने कहा कि घटना ने उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर काफी मजबूत बनाया। सानंद ने एक पुराने interview में कहा था कि काफी struggle करने के बाद मुझे कंपनी में काम मिला लेकिन मैंने वो job एक दिन छोड़ दी। वहां काफी अच्छी salary और luxury लाइफ style थी लेकिन मैंने इसे ये सोचकर छोड़ दिया कि मुझे तो एक्टर बनना है।

मैदान एडवांस इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Indian Box Office Collection

और इसके बाद मैं दोबारा घूमकर वहीं आ गया। मैंने एक बड़ा घर खरीदा और मेरी पूरी जमा पूंजी जैसे gratuity और provident fund सब होम लोन में चला गया। मुझे कार भी बेचनी पड़ी क्योंकि ईएमआई भरने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। सानंद ने बताया कि वो audition के लिए पच्चीस किलोमीटर तक मुंबई लोकल से आया-जाया करते थे लेकिन वो luxury lifestyle के आदि थे इसीलिए उन्हें ये पसंद नहीं आया। लंबे समय तक struggle करने के बाद उन्हें भाभी जी घर पर हैं में एक रोल मिला और उनकी किस्मत बदल गई। सानंद ने मर्दानी, रेत, पटाखा और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है।

इसके अलावा वो अपहरण और गेम्स जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वहीं टीवी में सानंद वर्मा ने लापतागंज गुपचुप और भाभी जी घर पर हैं से लेकर एफआईआर जैसे shows में भी काम किया है। दोस्तों सानंद वर्मा की struggleful लाइफ के बारे में आपको यहाँ इसलिए बताया गया है ताकि अगर आप अपने घर में बैठे ये सोच रहे हो कि टीवी में दिखने वाला हर चेहरा बहुत अच्छी जिंदगी जीता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। अक्सर लोग बहुत सारी मेहनत करके वहां तक पहुंचते हैं और उसके बाद यहाँ टिके रहना काफी मुश्किल होता है।

मैदान मूवी रिव्यू हिंदी- फुटबॉल पर बनी एक बेहतरीन फिल्म | Maidan Movie Review Hindi-A great film made on football

श्रीकांत ट्रेलर रिव्यू हिंदी| Srikanth Trailer Review Hindi

एक trailer आया है श्रीकांत नाम से starring राजकुमार राव in real लाइफ character of visually impaired person nameed श्रीकांत भोल्ला इस trailer के बारे में कुछ भी बोलने से पहले मैंने श्रीकांत बोहला के बारे में पढ़ा and I was like stunt खुद में इतनी बड़ी कमी होने के बावजूद श्रीकांत ने जो किया है वो आजकल के फालतू में reals बनाने वाले youngsters को जरूर देखना चाहिए sorry अगर मैंने किसी को hurt किया आप मेहनत और dedication से क्या नहीं कर सकते, क्या-क्या हासिल कर सकते हो, जीता जागता उदाहरण है श्रीकांत बोलना and I am so much happy कि ऐसे topic पर आज राजकुमार राव को लेकर फिल्म बनाई जा रही है

कुछ ही दिन पहले इंस्टा पर एक वीडियो देखा था जहाँ राजकुमार राव अपने श्रीकांत रोल में है and उनके बाजू में original real लाइफ श्रीकांत के साथ वो ऐसे बात कर रहे है जैसे खुद वो श्रीकांत ही हो वो भी रियल लाइफ में तो सबसे पहले तो hats off to राजकुमार राव इन्होंने इतने challenging रोल को चुना and उसके बाद मैंने श्रीकांत भोला के बारे में again पढ़ा मैं ज्यादा नहीं बताऊंगा नहीं तो कहानी सामने आ जाएगी but बस इतना बता सकता हूँ कि visually impaired होने के बाद भी he score ninety eight percent in twelfth he got admission in एमआईटी खुद की industry खड़ी करके वहाँ खुद के जैसे employees भी रखे एक सौ पचास करोड़ का टर्न भी किया।

मैदान मूवी रिव्यू हिंदी- फुटबॉल पर बनी एक बेहतरीन फिल्म | Maidan Movie Review Hindi-A great film made on football

Forbes मैगजीन में thirty under thirty में नाम भी कमाया तो सोचो क्या हिम्मत, क्या लगन और क्या मेहनत की होगी श्रीकांत ने and इस रोल को निभाने के लिए राजकुमार राव ने I really want to feel this movie in theatres. बात अगर trailer की करें तो भाई last में emotional कर दिया and see इस trailer की खास बात ये है कि कहीं पर भी आपको ये feel नहीं करवाता कि ये किसी ऐसे की कहानी बताने जा रहे हैं जो डिसेबल्ड है नो इट्स नॉट अबाउट डिसेबिलिटी इट्स अबाउट डिफरेंट एबिलिटी जो नॉर्मल पीपल सब कुछ होने के बाद नहीं कर सक रहे हैं वो एक ऐसा इंसान करके दिखा रहा है जो डिफरेंटली एबल है एंड प्रेजेंटेशन भी देखो इस पूरे ट्रेलर का तीन मिनट सत्रह सेकंड का लंबा ट्रेलर है भाई एंड आई डीडन फील इट कि ये इतना लंबा था

मुझे लगा अरे अभी तो शुरू हुआ है trailer this is how a trailer cut should be and इसके tag line में जो लिखा है ना आ रहा है सबकी आँखें खोलने भाई सच कह रहा हूँ खुल गयी आँखें and ये तो बस एक trailer था and इस trailer से Rajkummar Rao के acting से ये तो पक्का promising movie लग रही है भाई but दिक्कत ये है कि ये कोई मांस मसाला जोंडरा वाली movie नहीं है इसलिए no hight but I hope कि word of mouth से इसका height बन जाए क्योंकि यार Rajkummar Rao क्या ही acting level पर चले गए है इस movie के लिए अपना एक अलग ही अंदाज यहाँ पर वो showcase करते नजर आ रहे है and I am definitely sure कि इस acting को कोई deny नहीं कर सकता। बाकी cast भी काफी अच्छी है। ज्योतिका है, शरद केडकर है।

पर यार क्योंकि कहानी श्रीकांत की है तो ninety nine परसेंट इस फिल्म को राजकुमार को ही अपने कंधे पर उठाना पड़ेगा and I am sure he will nled it. मूवी आ रही है tenth मई को थिएटर्स में I am hypeed for this movie और मैं ये movie एक motivation and acting performance के लिए जरूर देखना चाहूंगा। बाकी आप बताओ आपने देखा है कि नहीं trailer comment करो and हाँ don’t forget to डाउनलोड my eleven circle app from the link to win आईफोन fifteen एक करोड़ एसओवी cars and get twenty percent extra cash on the first deposit.

SRK के साथ नयनतारा ने सिर्फ इसलिए किया काम

सांवले रंग के लिए शर्मसार हुईं सुहाना खान

बॉलीवुड की famous स्टार किड और आर्शीज के जरिए कदम रख चुकी बॉलीवुड की दुनिया में सुहाना खान ने एक बार anti calorism के against rude करते हुए सबको हैरान किया था दो हजार बीस में जब आईजी handle में सुहाना खान ने दिया था betting reply उन सब को जिन्होंने सुहाना को ugly और काली कहा उनके dark के लिए उन्हें निशाने पर लिया गया तमाम screenshots को उन्होंने अपने से निकालकर लोगों के बीच लाकर हैरान किया सबको और comments जो थे उस पर certain उनके post को लेकर के उसकी भी stories उन्होंने stories में replies के तौर पर डाली

और long note उन्होंने लिखा और caption उनका empowering था screenshots में लिखा था there is a lot going on right now this is of this issue we need to fix. This isn’t just about me, it’s about every young girl or boy who has feeling inferior for absolutely no reason. They are just a few of the comments made up about my appearance. I have been told I am ugly because of my skin tone. By full grown men and women since I was old year old. का गुस्सा जिन्होंने उनकी skin tone को लेकर उन्हें target कर लिया ऐसे में Suhana ने ये mention किया था जिन लोगों ने उन्हें ugly कहा वो उनके खुद के लोग थे इस तरह की चीज़ें होना बहुत ही ज़्यादा लोगों को insecure कर देता है और वो हँस हँस रहना चाहती है अपने skin tone को express करना चाहती है

उन्होंने कहा “other in the fact that these are actual address what sad is that we are all Indian which automatically makes us proud. Yes, we can come in different shades but no matter how much you try to distance yourself from the melanin, you just can’t. Healing on your own people just means that you are painful and secure. I am sure if social media, Indian, March, marking or even your own family have convinced you that if you are not five fair you are not beautiful I hope it helps to know that I am five three and brown and I am also extremely happy about it and you should be too end colorism”

SRK के साथ नयनतारा ने सिर्फ इसलिए किया काम

बड़े मिया छोटे मिया का टाइम कम किया गया | Bade Miyan Chote Miyan’s time was reduced

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियाँ, छोटे मियाँ दस अप्रैल को रिलीज की जाने वाली थी. जिसका सीधा बॉक्स ऑफिस क्लेश अजय देवगन की मैदान से होने वाला था. हालांकि अब रिपोर्ट की माने तो दोनों ही फिल्में पोस्टपोन होकर ग्यारह अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि बीएमसीएम का रण टाइम और भी शॉर्ट कर दिया गया है. दरअसल हाल ही में आयी Box Office Worldwide की report के मुताबिक बड़े मियाँ छोटे मियाँ को दस April की बजाय 11 April को ईद के दिन release किया जाएगा साथ ही इस film का run time भी कम कर दिया गया है पहले ये film 2 घंटे 40 minute की होने वाली थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि run time में 7 से 8 minute कम किए जा रहे हैं

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 1st Day Advance Box Office Collection

हालांकि इस खबर ने fans को काफी ज्यादा निराश कर दिया है वहीं बता दें कि industry tracker website Secnal dot com की report के मुताबिक बड़े मियाँ छोटे मियाँ film की अब तक advance booking में नौ हज़ार ticket बिक चुके हैं जिससे तीस लाख रुपए के collection का अनुमान लगाया जा रहा है इस film के भारत में तीन हज़ार shows रखे गए हैं वहीं दूसरी तरफ मैदान की बात करें तो अब तक दो हज़ार सात सौ shows के लिए छह हज़ार ticket बिक चुके हैं जिससे film की बीस लाख रुपए कमाई हो सकती है Bollywood Hungama की report के मुताबिक अब ये दोनों ही फिल्में तय तारीख से एक दिन बाद यानी की ग्यारह अप्रैल को release की जाएँगी जो भी लोग की दस अप्रैल की ticket book कर चुके हैं उनके लिए दस अप्रैल को paid preview रहेगा।

Reports की माने तो makers ने ये फैसला ईद के मद्दे नजर किया है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों के makers की तरफ से इस पर official announcement भी की जा चुकी है। अली अब्बा जफर के direction में बनी फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां को तीन सौ पचास करोड़ के बड़े बजट में तैयार किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज, सुकुमार, मानुषी चिल्लर, अलाया, फर्नीचर वाला और सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। अब देखने वाली बात होगी कि बीएमसीएम और इस क्लेश में किसकी जीत होती है.

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Bade Miyan Chote Miyan Advance Box Office Collection 3 Days

SRK के साथ नयनतारा ने सिर्फ इसलिए किया काम

South actress Nayantara ने Shahrukh Khan की जवान के साथ अपना Bollywood debut किया था film ने worldwide ग्यारह सौ करोड़ रुपए की कमाई की यानी की film super duper blockbuster hit रही हालांकि film की success party से Nayantara दूर रही यहाँ तक की media से भी ना ही वो ज्यादा रूबरू हुई और ना film की success से उन्होंने कुछ कहा मगर अब release के छह महीने बाद Nayant Tara ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और film से लेकर Shahrukh Khan के साथ काम करने का reason भी बताया है उनका ये बयान अब तेज़ी से social media पर viral हो रहा है

नेटफ्लिक्स ने हटाई नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी, श्रीराम के विवादित सीन पर मेकर्स ने मांगी माफी

Nayantara ने हाल ही में hello magazine को दिए एक interview में बताया कि वो director Atali को परिवार की तरह मानती है उन्होंने Jawaan में lead actress के लिए उनसे contact किया था वो इस दौरान कहती नज़र आयी कि Main Jawan जैसी एक film की तलाश में थी जो commercial हो और उसमें एक बड़ा star भी हो साथ ही थोड़ा मार धाड़ भी हो इसके बाद Nayant Tara ने बताया कि वो Shahrukh Khan की बहुत बड़ी fan है उन्हें बहुत पसंद करती है जब उनसे Shahrukh Khan को लेकर बात की गयी तो Nayan Tara ने कहा कि अब Shahrukh Khan का fan कौन नहीं है हम सभी उनकी film देखकर बड़े हुए है उनसे बहुत प्यार करते है Shah Rukh के एक बड़े star होने के साथ साथ महिलाओं की बहुत इज्जत भी करते है

इसलिए भी मैं काफी पसंद करती हूँ बता दे कि Jawaan के release के बाद ये खबर काफी viral हुई थी जिसमें ये बोला गया कि Nayan Tara को काफी कम screen time दिया गया है कहा ये भी गया कि Nayan Tara खुद इस बात से ना खुश है वो इस बात के लिए Athletics से खफा भी है हालांकि Nayantara ने अपनी तरफ से कभी कोई ऐसी बात नहीं कही और ये कहा जाए कि इस statement के बाद उन्होंने इन सभी बातों पर विराम लगा दिया है तो गलत नहीं होगा खैर Jawaan में Shahrukh Khan Nayan Tara के अलावा Vijay Sethi, Deepika Padukone, Sania Malhotra, संजय दत्त जैसे एक्ट्रेस ने काम किया है. इसने दुनिया भर से एक हजार करोड़ से ऊपर की कमाई की है. ये फिल्म थिएटर्स के बाद नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है जहाँ पर भी फिल्म को बंपर सक्सेस मिली है.

शैतान 32 दिन vs क्रू 11 दिन बॉक्स कलेक्शन vs बड़े मिया छोटे मिया 1 दिन बॉक्स कलेक्शन