शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन: 55.68 करोड़

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन: 55.68 करोड़

फिलहाल अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं तो वो है बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान क्योंकि शैतान ने सिनेमाघरों में इतिहास रच रखा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। और  शैतान फिल्म ने अपना तीन दिनों का वीकेंड पूरी तरह से Complete कर लिया है, official Collection सामने आ चुका है। लेकिन ये weekend फिल्म शैतान के लिए excellent रहा है। जहाँ  बहुत शानदार ये weekend रहा है फिल्म शैतान के लिए और अपने weekend पर ही तीन दिनों में पर हिट हो गई है अजय देवगन की फिल्म शैतान। लेकिन  आने वाले पंद्रह मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा। जिसका फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार है क्योंकि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। तो फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार है। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा प्यार पहले ही मिल चुका है। और फिल्म का प्रमोशन फिलहाल जोरों-शोरों से चल रहा है। तो फिलहाल योद्धा फिल्म के एडवांस बुकिंग के बारे में भी मैं आपसे बात करने वाला हूं इस वीडियो में। और साथ ही साथ बात करेंगे शैतान फिल्म का इन दिनों का जो weekend था फ्राइडे, सैटरडे और संडे ये कितना रहा?

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन: 54 करोड़

इन तीन दिनों में फिल्म ने पूरे इंडिया से टोटल कितनी कमाई की पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने चौथे दिन फिल्म शैतान कितनी कमाई कर रही है तो  बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा। लेकिन  उससे पहले अगर आप अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा।  सबसे पहले अगर बात करें फिल्म योद्धा की तो ये एक हिंदी language की action Thriller होने वाली है जिसको Direct किया है सागर आमरे और पुष्कर ओझा ने फिल्म को produce किया है करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने फिल्म में हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी अहम किरदारों में नजर आने वाले है वैसे फिल्म का official बजट तो अभी सामने नहीं आया है

लेकिन  फिल्म का trailer Release हो चूका है फिल्म के दो गाने release हो चुके है उससे पहले फिल्म का पोस्टर और फिल्म का teaser भी release हुआ था और बहुत शानदार रहा है अभी तक सब कुछ और अभी फिलहाल फिल्म का बहुत जोरों-शोरों से promotion चल रहा है तो promotion भी इस फिल्म का बहुत बड़े level पर किया जा रहा है क्योंकि ये एक big budget फिल्म है और मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी क्योंकि फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और तभी तो इतने बड़े level पर इस फिल्म का promotion किया जा रहा है अगर मैं बात करूं फिलहाल फिल्म के अपडेट के बारे में तो  योद्धा फिल्म की advance booking परसों start कर दी जाएगी हालांकि अभी तक फिल्म की advance booking शुरू नहीं की गई है लेकिन फिल्म की advance बुकिंग शुरू कर दी जाएगी वेनर्स डे, थर्स डे उसके बाद फ्राइडे को तो ये फिल्म रिलीज हो जाएगी

आने वाले पंद्रह मार्च को लेकिन  फिर भी मैं कहूँगा कि योद्धा फिल्म अपने फर्स्ट डे पर एक बड़ी ओपनिंग तो नहीं लेकिन एक ठीक ठाक ओपनिंग आप कह सकते हैं हालाँकि शैतान की अगर बात करें तो शैतान ने पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रुपए की ओपनिंग की है लेकिन मैं कहूँगा कि योद्धा फिल्म जब सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो अपने पहले दिन ये फिल्म कम से कम बारह से चौदह करोड़ रुपए तक की ओपनिंग ले सकती है उसके बाद फिल्म को कैसे रिव्यू मिलते हैं film को किस तरह से पसंद करती है

ये फिर बाद में matter करेगा कि film box Office पर चलेगी या नहीं चलेगी लेकिन  चलिए बात करते है Film शैतान की क्योंकि शैतान की मैं जितनी तारीफें करूँ कम है फिलहाल film में दिल जीत रखा है Public इस film को देखने के लिए सिनेमा घरों में खूब जा रही है और film बढ़िया होती है तो जाती है मैंने आपसे पहले ही कई बार कहा है कि film का budget कोई Matter नहीं करता है बस film की कहानी होनी चाहिए film में जान होनी चाहिए अगर जनता जनार्दन को Film पसंद आ गयी तो किसी का बाप नहीं रोक सकता है फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने से और यही हुआ है फिल्म शैतान के साथ।

जब से फिल्म का trailer release हुआ था रोंगटे खड़े कर देने वाला था तभी से fans इस फिल्म का बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे थे और यही वजह थी कि फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपये के ऊपर तो  आपको बताता चलूँ मैं कि शैतान फिल्म एक हिंदी language की horror three फिल्म थी जिसको direct किया था विकास पहल ने और फिल्म को Produce किया था विकास पहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें देवगन के साथ ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आए और फिल्म का जो बजट है  वो अस्सी करोड़ रूपए से भी कम का है वहीं फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। लेकिन  अगर मैं बात करूँ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि अपने पहले दिन इस इस फिल्म ने पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए इंडिया से नेट कमाए थे।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा था उन्नीस करोड़ अठारह लाख रूपए का और  तीसरा दिन जो रहा संडे का मैंने आपसे कहा था कि कम से कम फिल्म इक्कीस करोड़ रूपए Confirm पक्का कमाएगी लेकिन  इक्कीस करोड़ रूपए तो नहीं कमाई थोड़ा सा कम रहा बीस करोड़ चौहत्तर लाख रूपए जहाँ  officially रिपोर्ट आपको दे रहा हूँ शैतान की तीसरे दिन की Sunday की तीसरे दिन Sunday को पूरे इंडिया से फिल्म ने बीस करोड़ चौहत्तर लाख रूपए की कमाई की है जो कि काबिले तारीफ कमाई मैं कहूँगा और फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कमा लिए जी हाँ  पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कमा चुकी है फिल्म अपने पहले तीन दिनों के weekend पर अब आता है चौथा दिन यानी की आज का दिन तो  आज भी ये फिल्म कम से कम साढ़े सात करोड़ रूपए करेगी और फिल्म का जो collection है वो लगभग तिरसठ करोड़ रूपए तक पहुँच जाएगा तिरेसठ करोड़ रूपए से थोड़ा बहुत कम रहेगा चलेगा कोई Problem नहीं है

लेकिन फिलहाल शैतान फिल्म box office पर अच्छा कर रही है और अभी लंबा time है फिल्म के पास कमाई के लिए तो मुझे लगता है कि ये फिल्म रुकने वाली है नहीं और फिल्म पूरे World में अपने पहले चार दिनों में ही कम से कम पचानवे करोड़ से छियानबे का collection कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और वैसे देखा जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल तो सुपर हिट चल रही है।

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi

Shaitaan 4 Days All Language Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 14.75 Cr
Day 2 [1st Saturday]₹ 18.75 Cr27.12%
Day 3 [1st Sunday]₹ 20.5 Cr9.33%
Day 4 [1st Monday]₹ 1.68 Cr **
Total₹ 55.68 Cr