मैदान vs बडे मिया छोटे मिया 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan vs Bade Miyan Chote Miyan 1st Day Advance Box Office Collection

मैदान vs बडे मिया छोटे मिया 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan vs Bade Miyan Chote Miyan 1st Day Advance Box Office Collection

आप सभी जानते होंगे आने वाले दस अप्रैल को सिनेमा घरों में release होने वाली है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मिया तो उसके सामने बड़ा challenge है बॉलीवुड के सिंघाम अजय देवगन की फिल्म मैदान का और ये दोनों ही फिल्में साल दो हजार चौबीस में सबसे ज्यादा इंतजार वाली फिल्में हैं। साल दो हजार चौबीस में बड़ी फिल्में हैं और दोस्तों इन दोनों फिल्मों का क्लैश एक ही दिन होने वाला है यानी कि ईद के खास मौके पर दस अप्रैल को ये फिल्में सिनेमा घरों में होने वाली है

और अब फैंस का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है। लेकिन फिलहाल बड़े मियां छोटे मियां और मैदान की कल फिल्म के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी और चारों तरफ तहलका मच चूका है बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है और दोस्तों मैं आपको बताता चलूँ कि साल दो हजार तेईस और साल दो हजार चौबीस के कई बड़े रिकॉर्ड बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान अपने नाम करने वाली है।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

तो फिलहाल इस article में मैं आपसे बात कर वाला हूँ बड़े मियां, छोटे मिया, ओवरसीज के अंदर इंडिया के अंदर अभी तक टोटल कितनी एडवांस कर चुकी है जबकि फिल्म को रिलीज होने में अभी सात दिनों का टाइम बाकी है। तो वहीं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान ये फिल्म सिनेमा घरों में जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी अपने पहले दिन कितनी कमाई करेगी और फिल्म की इंडिया के अंदर और ओवरसीज के अंदर कितनी एडवांस हो चुकी है।

अगर सबसे पहले बात करूं मैं बड़े मियां छोटे मिया की तो दोस्तों ये कोई छोटी-मोटी फिल्म नहीं है ये बहुत बड़े बजट की फिल्म है और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने भरपूर और जी तोड़ मेहनत की है फिल्म बड़े मियां छोटे मिया के लिए और अभी पूरी तरह से जैसा कि आप सभी को पता होगा टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की वीडियोस लगातार सामने आ रही है यानी कि ऊपर बहुत ज्यादा काम किया गया है अभी फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है

फिल्म का trailer बहुत ही शानदार था जिसको outstanding और ब्लॉक response मिला है लेकिन दोस्तों शायद शायद शायद अक्षय कुमार अभी तक बॉलीवुड के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं लेकिन दोस्तों कहीं ना कहीं साल दो हजार बाईस और साल दो हजार तेईस अक्षय कुमार के लिए कुछ ठीक नहीं रहा था लेकिन गदर टू का तूफान चल रहा था साल दो हजार तेईस में लेकिन उसके ठीक सामने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म लेकिन आपको याद रहे कि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी

लेकिन अब बारी है बड़े मियां छोटे मिया की तो आपको बता दूँ मैं कि एक हिंदी लैंग्वेज की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो कि अली अब्बास जफर की डायरेक्शन में बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है जैकी और दीप्शिका देशमुख ने और फिल्म में हमें एक लंबी स्टार कास्ट नजर आने वाली है अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ पृथ्वीराज मानुषी चिल्लर सोनाक्षी सिन्हा और बॉस इस फिल्म में अहम किरदारों में नजर आने वाले और अगर मैं फिल्म के बजट की बात करूं तो official बजट तो नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि कम से कम साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए के बजट में ये फिल्म बनी है

हालांकि जैसे ही official बजट आएगा मैं आपके साथ जरूर share करूंगा लेकिन अभी फिल्म का ये official बजट नहीं है हो सकता है कि साढ़े तीन सौ करोड़ से भी कम का बजट हो फिल्म का लेकिन दोस्तों वैसे मानना पड़ेगा फिल्म में जिस तरह से हमने ट्रेलर देखा और ट्रेलर में हमें देखकर जिस एक्शन हुआ और जिस तरह से नुकसान होता हुआ हमें नजर आ रहा है। मतलब जितना खर्चा किया गया है वो आप समझ सकते हैं मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं।

बड़े मियां छोटे मियां ट्रेलर रिव्यू: प्रोडक्शन पर अच्छा खासा पैसा खर्च किया

तो वाकई ये देखकर बिल्कुल भी कहना गलत नहीं होगा कि बाकी एक बड़े बजट की फिल्में और एक बड़े डायरेक्टर अली अब्बास जफर है। सलमान खान का सलमान खान की फिल्मों को अक्सर ये ईद पर रिलीज किया करते थे। लेकिन इस बार बारी है अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ की लेकिन फिलहाल बात करता हूं मैं एडवांस बुकिंग की तो दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूं कि ओवरसीज के अंदर बड़े मियां, छोटे मियां की एडवांस बुकिंग कम से कम तीन से चार दिनों से फिल्म ने लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है

यूके, यूएसए, पुर्तगाल, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कनाडा इन सभी जगहों पर फिल्म को outstanding response मिला है और एक करोड़ रुपए से ज्यादा की advance booking सिर्फ overseas से फिल्म ने कर ली है अभी तक बात करूँ मैं इंडिया की advance booking की तो सबसे पहले तो आपको ये याद रहे कि किसी भी जगह पर fully finally advance booking अभी तक बड़े मियाँ छोटे मिया की शुरू नहीं की गई है इंडिया के अंदर कुछ लिमिटेड जगहों पर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई थी जिसको शानदार रिस्पांस मिल रहा है

और फिल्म ने फिल्म ने बाईस लाख रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है इंडिया के अंदर और कल शाम ही कुछ लिमिटेड स्क्रीनों पर कुछ लिमिटेड जगहों पर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी तो कुल मिलाकर एक करोड़ बाईस लाख रुपए की फिल्म की वर्ल्ड वाइड एडवांस बुकिंग हो चुकी है और दोस्तों आपको याद रहे कि फिल्म को रिलीज होने में अभी भी सात दिनों का टाइम बाकी है तो ये बड़े नंबर दर्ज किए हैं फिल्म बड़े में या छोटे में अरे कुछ लिमिटेड अभी तो जब fully finally advance बुकिंग सारे शहरों में सारे देशों में, सारे स्टेट्स में जब स्टार्ट होगी तो कहर बरपाएगी ये फिल्म कहर वाकई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है

और मैं कहता हूँ कि अक्षय कुमार के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है बड़े मियाँ, छोटे मियाँ और मुझे लगता है जब opening डे पर ये फिल्म रिलीज होगी सिनेमा घरों में तो मुझे लगता है कम से कम पचास करोड़ रुपए से भी ज्यादा की ओपनिंग सिर्फ और सिर्फ ये फिल्म इंडिया के अंदर लेती हुई नजर आएगी और दोस्तों अगर मैं आपको बताऊं अगर में वैसे बहुत बड़ी प्लानिंग चल रही है फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर रिलीज किया जाना है

मुझे लगता है कि कम से कम अगर ओवरसीज के अंदर ओवरसीज के अंदर तीन हजार स्क्रीनें भी फिल्म बड़े मियाँ छोटे मिया को मिल गई यानी कि अगर पाँच हजार स्क्रीनें फिल्म को इंडिया से मिल जाए और वैसे इंडिया से देखो मैदान भी है तो हो सकता है कि कम ही स्क्रीनें मिले लेकिन अगर चार हजार भी मिल गई मैं कहता हूँ बहुत है चार हजार स्क्रीनें मिल जाए इंडिया से और उसके अलावा अगर ओवरसीज की अगर मैं बात करूँ तो ओवरसीज से तीन हजार स्क्रीनें मिल गई और कुल मिला के साढ़े छह से सात हजार स्क्रीनों पर ये फिल्म रिलीज हो गई।

तो भाई साहब आप देख लेना ये फिल्म बहुत बड़ा तहलका मचाने वाली है। लेकिन चलिए दोस्तों बात करते हैं ये तो देखा जाएगा क्योंकि officially तो नहीं है कि अभी कितनी स्क्रीनें मिलेंगी ये तो मैं आपको एक अंदाजा बता रहा हूँ क्योंकि सामने मैदान भी है मैदान को भी स्क्रीनिंग इंडिया से मिलेगी क्योंकि ये भी एक बड़ी फिल्म है जिसका बहुत ज्यादा इंतजार हो रहा था। तो इसलिए अब देखते हैं कि चलो कितनी स्क्रीनें मिलती है

लेकिन चलिए बात करते हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के तो दोस्तों मैदान की मैं जितनी तारीफें करूँ कम है क्योंकि बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के पूरी तरह से हौसले बुलंद है जहाँ दोस्तों पूरी तरह से हौसले बुलंद है बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की क्योंकि बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान सिनेमा घरों में अभी भी चल रही है जहाँ दोस्तों ये बिल्कुल सच मैं आपको बता रहा हूँ चाहे भले ही फिल्म अभी अह सत्तर लाख अस्सी लाख रुपए कमा रही है लेकिन कमा रही है डेली अभी पता नहीं कितने सिनेमाघरों में ये फिल्म बढ़िया चल रही है

और इसी वजह से बड़ी हुई है इससे पहले साल दो हजार बाईस में बहुत बड़ी सुपरहिट हुई थी अजय देवगन की और इसके अलावा मैदान पूरी तरह से तैयार है और मैदान का तो फिल्म को बहुत सा लो से इंतजार है क्योंकि ये एक बायोग्राफी का स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जो कि अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी है जिसको produce किया है जी स्टूडियोज और बॉनी कपूर ने और फिल्म में हमें अजय देवगन और ब्यूटीफुल नजर आने वाली है।

फिल्म को म्यूजिक दिया है आर रहमान ने और दोस्तों अगर फिल्म के बजट की बात करूं तो मैदान का भी official बजट मेरे पास नहीं और लेकिन बताया जा रहा है कि कम से कम सौ करोड़ रूपए के आस-पास बजट है फिल्म का लेकिन दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको एक बात बताना चाहता हूँ कि फिल्म के पोस्टर रिलीज हुए फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हुए पहला ट्रेलर रिलीज हुआ सभी ने पसंद किया लेकिन दूसरा ट्रेलर भाई वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है और दूसरे ट्रेलर ने जितना दिल जीता है जिस कदर फिल्म मैदान की हाइट बनाई है जिस तरह का क्रेज फिलहाल हमें देखने को मिल रहा है

तो मुझे लगता है कि बड़े मियां छोटे मिया के सामने मैदान एक बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब एक बड़ी ओपनिंग ये फिल्म लेगी और अपना शानदार वीकेंड खत्म करने के बाद अपने लाइफ टाइम में भी ये फिल्म महीनों तक सिनेमा घर में चलेगी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वाकई कमाल करेगी। अब अगर बात करूँ मैं फिल्म मैदान की एडवांस बुकिंग की तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि फिल्म के मेकर्स ने कल तो ऐलान कर दिया था कि भाई लिमिटेड जगहों पर फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू ही रहेगी।

और अह अभी फुली फाइनली एडवांस बुकिंग बहुत ही जल्द कल या हो सकता है कि परसों फुल्ली फाइनली सभी जगहों पर एडवांस बुकिंग शुरू हो जाए। लेकिन अभी अगर मैं इंडिया का और ओवरसीज का मिला के आपको बताऊँ तो भाई 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की advance बुकिंग तो मैदान ने भी कर ली है और ये मैं कहूँगा कि बहुत अच्छे नंबर है कि भाई मैदान फिल्म भी मतलब बहुत ज्यादा चर्चाओं में है फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा क्रिएस हमें देखने को मिल रहा है।

मैदान एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Booking Box Office Collection