फैंस को जिस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार था, सा लो से इंतजार था बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म मैदान का बस अब मैदान को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं और ये इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि मैदान आने वाले दस अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है ईद के खास मौके पर और फिल्म को रिलीज होने में बस अब छह दिनों का टाइम बचा है।
लेकिन फिलहाल मैदान के एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रखा है जब से फिल्म के मेकर्स ने announcement की थी कि भाई लिमिटेड जगहों पर फिल्म की advance बुकिंग शुरू कर दी गई है। तो भाई साहब अभी तक आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ये दिखा दिया है कि ये फिल्म साल दो हजार चौबीस की एक बड़ी फिल्म होने वाली है और साल दो हजार तेईस और साल दो हजार चौबीस की कई बड़ी फिल्मों को ये फिल्म पीछे छोड़ने वाली है।
हालांकि मैदान के सामने एक बड़ा चैलेंज है बड़े मियां छोटे मिया का लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर दोनों फिल्में बढ़िया होंगी। तो दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब चलेंगी। लेकिन फिलहाल बात हो रही है फिल्म की advance बुकिंग की। हाँ इस article में मैं आपसे बात करने वाला हूँ कि मैदान अभी तक कितनी advance कर चुकी है इंडिया से ओवरसीज से और कुल मिलाकर फिल्म जब रिलीज होगी सिनेमा घरों में तो कितनी advance बुकिंग ये फिल्म कर लेगी और फिल्म की जो फुली finally advance बुकिंग है वो कब से शुरू की जाएगी।
मैदान एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Booking Box Office Collection
अगर बात करें फिल्म मैदान की तो इस फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूं कम है सालों से इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला भी जा चूका है लेकिन फाइनली अब बड़े मियां छोटे मियाँ के सामने ये फिल्म रिलीज हो रही है दस अप्रैल को ईद के खास मौके पर लेकिन मानना पड़ेगा फिल्म के लिए क्रेज बहुत देखने को मिल रहा है फिल्म ने बहुत अच्छी हाइट बनाई है जब से फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है दूसरे ट्रेलर को के बहुत ज्यादा प्यार मिला है।
जी हाँ अब फिल्म को release होने में उतना ज्यादा टाइम बचा नहीं है और फिल्म के makers ने advance बुकिंग की रफ्तार को बढ़ा दिया है। लेकिन सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि मैदान एक हिंदी language की biographical sports drama फिल्म है जिसका फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार था।
फिल्म को डायरेक्ट किया है अमित शर्मा ने और फिल्म को produce किया है जी स्टूडियोज और बोनी कपूर ने फिल्म में हमें अजय देवगन, प्रिया मनी अहम किरदारों में नजर आने वाली है और फिल्म का जो म्यूजिक है वो एआर रहमान का है। और अगर मैं बजट की बात करूँ तो official बजट तो अभी तक नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि कम से कम सौ करोड़ रुपए के बजट में ये फिल्म बनी है लेकिन तारीफ करनी होगी जिस तरह से फिल्म ने हाइप बनाई है
सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि गुजरात के अंदर अभी फिलहाल फिल्म की जीरो परसेंट की है और फिल्म के पास अस्सी शोज हो चुके हैं अभी यहाँ पे कोई भी फुल नहीं है कोई भी नहीं है और अभी ये शुरुआत है सबसे पहले तो आपको एक बात और खास मैं ये बताता चलूँ कि फुली फाइनली अभी किसी भी जगह पर के अंदर के अंदर फिल्म मैदान की advance बुकिंग शुरू नहीं की गई है।
ये तो अभी कुछ लिमिटेड जगहों पर कुछ लिमिटेड स्क्रीनों पर फिल्म की advance बुकिंग शुरू की गई है। जो डाटा मैं आपको अभी फिलहाल देने वाला हूँ गुजरात के अंदर तो मैंने आपको बता दें कि जीरो परसेंट की फिल्म के पास अस्सी से ज्यादा शोज हो चुके हैं। और हरियाणा की अगर बात करें तो यहाँ पे पच्चीस परसेंट की हरियाणा से फिल्म को बहुत शानदार रिस्पांस मिलने वाला है। अभी लिमिटेड जगहों पर ही फिल्म की advance बुकिंग शुरू हुई थी।
शैतान 27 दिन vs क्रू 6 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 27 Days vs Crew 6 Days Box Collection
फिल्म के पास अभी सिर्फ आठ शोज है, पच्चीस परसेंट की occupancy है, आठ शोज है और आठ शोज में दो शोज ऐसे हैं जो पूरी तरह से हाउसफुल हो चुके हैं, एक भी सीट खाली नहीं है, ये हरियाणा की बात मैं कर रहा हूँ अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहाँ पे अभी एक परसेंट की occupancy है। फिल्म के पास एक सौ अठारह शोज हो चुके हैं। कोई भी फुल नहीं है, कोई भी फास्ट फीलिंग नहीं है। ओडिशा की अगर बात करें तो यहाँ पे भी पैंतालीस शोज हो चुके हैं, फिल्म के पास दो परसेंट की occupancy है।
और फिल्म का यहाँ पे एक शोज पूरी तरह से हाउसफुल हो चुका है इसके अलावा अगर पंजाब की मैं बात करूँ तो यहाँ पे भी अभी जीरो परसेंट की occupancy उतने ज्यादा शोज नहीं है फिल्म के पास लगभग यहाँ पे पैंतीस shows है राजस्थान से भी बहुत अच्छा शानदार response मिलने वाला है जिस तरह से शुरुआत हुई है राजस्थान में अभी तेरह परसेंट से ज्यादा की occupancy है और फिल्म के पास पच्चीस shows है जिसमें से चार shows पूरी तरह से almost full हो चुके हैं।
तेलंगाना में जीरो परसेंट की occupancy है पांच shows है त्रिपुरा में जीरो परसेंट की occupancy है बारह shows है। उत्तरप्रदेश में तीन परसेंट है, पैंतालीस शोज़ है। उत्तराखंड में एक परसेंट की है, बीस शोज है। वेस्ट बंगाल में भी बहुत शानदार रिस्पांस फिल्म को मिलने वाला है, वेस्ट बंगाल में भी बाईस परसेंट से ज्यादा की occupancy है। फिल्म के पास बीस शोज है, जिसमें से पांच almost पूरी तरह से फुल हो चुके हैं।
दिल्ली की अगर मैं बात करूं, तो यहाँ पे भी चार परसेंट से ज्यादा की है, फिल्म के पास सत्तर शोज हैं। जम्मू एंड कश्मीर में भी फिल्म के पास नौ शोज हैं और अभी यहाँ पे जो है वो जीरो परसेंट की है। लेकिन आपको एक बार फिर से मैं याद दिला दूँ कि अभी पूरी तरह से एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है. तो अभी अगर मैं ओवरसीज का और इंडिया का मिलाके आपको बताऊं तो फिल्म मैदान में एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है.
जहाँ एक करोड़ उन्नीस लाख रुपए की एडवांस बुकिंग ओवरसीज में और इंडिया में ये फिल्म कर चुकी है और इंडिया के अंदर कौन से स्टेट्स में क्या हाल चल रहा है ये मैंने आपको सभी बता दिया है. तो मुझे उम्मीद है कि फिल्म मैदान जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो एक बड़ी ओपनिंग लेती हुई हमें नजर आएगी. क्योंकि फिल्म मैदान के लिए बहुत ज्यादा क्रेज हमें देखने को मिल रहा है.
Maidaan 1st Day Advance Booking Gross
Language | Format | Gross | Tickets Sold | ATP | Shows |
---|---|---|---|---|---|
Hindi | 2D | 923189 | 4922 | 207 | 470 |
All India | – | 923189 [9.23 Lac] | 4922 | – | 470 |