All posts by Dr.DK SISODIYA

रामदेव के बाद अब फसेंगे कई बॉलीवुड सितारे, भ्रामक विज्ञापन मामले में | After Ramdev, now many Bollywood stars will be trapped in misleading advertisement case

जिस तरह से पतंजलि आयुर्वेद वाले बाबा रामदेव भ्रामक विज्ञापन वाले मामले में फंस गए थे अभी तक माफी मांग रहे है court में खड़े होकर कुछ ऐसा ही Bollywood के सितारों के साथ भी हो सकता है क्योंकि माननीय न्यायालय ने एक टिप्पणी की है जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि भ्रामक विज्ञापन बनाने के लिए जिस तरह से वो कंपनियां जिम्मेदार है जो ये ऐसे विज्ञापन बनाती है इसमें झूठ बोला जाता है ठीक उसी जो प्रभावशाली लोग जो फ़िल्मी सितारे, जो सोशल मीडिया influencers उसमें काम करते हैं।

वो भी जिम्मेदार माने जाएंगे क्योंकि उन्हें भी पता होना चाहिए कि वो जिस चीज का विज्ञापन कर रहे हैं। क्या उसमें वो सब है, जो विज्ञापन में mention किया गया है, यानी आप ये कहकर बच नहीं सकते कि मुझे तो as a influencer या as a ब्रांड ambassador sign किया गया था, मुझे क्या पता कि इसमें क्या है और क्या नहीं।

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

माननीय अदालत साफ तौर पर कहा है मैं आपके सामने उनकी टिप्पणी पढ़ना चाहता हूँ भ्रामक विज्ञापनों को प्रचारित करने वाले celebrities और प्रभावशाली लोग भी उसके लिए उतने ही जिम्मेदार हैं जितना उसे तैयार करने वाली कंपनियां हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद की ओर से अपनी दवाओं को लेकर जारी किए गए भ्रामक विज्ञापनों के मामले की सुनवाई करते हुए ये एक बड़ी टिप्पणी की है।

अदालत ने कहा कि अगर किसी उत्पाद को लेकर किए गए दावे गलत पाए जाते हैं तो उनका प्रचार करने वाले celebrities और सोशल मीडिया influences भी इसके जिम्मेदार माने जाएंगे। पतंजलि आयुर्वेद के मामले की सुनवाई करते हुए बेंच ने आईएमए यानी इंडियन मेडिकल association की भी खिंचाई की अदालत ने कहा कि विज्ञापनों को प्रसारित करने से पहले चैनल्स को भी एक self declaration फॉर्म भरवाना चाहिए।

इसमें ये घोषणा करनी चाहिए कि हम सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानुल्लाह की बेंच ने guidelines for prevention of misleading ads का जिक्र किया। अदालत ने कहा कि इस नियम की गाइडलाइन thirteen में कहा गया है कि किसी विज्ञापन का प्रचार करने वाली हस्ती को संबंधित सेवा एवं उत्पात के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, उसे ये पता होना चाहिए कि वो जिस चीज का प्रचार कर रहा है, वो किसी भी तरह से नुकसान देने वाली नहीं है।

मुझे याद आ रहा है, विमल गुटका का add जिसमें शाहरुख खान दिखते हैं। जिसमें दीखते हैं। जिसमें अजय देवगन तो पिछले दो दशकों से देख रहे हैं, ने क्या कहा कि नियम ये कहते हैं कि उपभोक्ता को जो कि उस वस्तु को खरीद रहा है, उस उत्पाद को खरीद रहा है, उसे पता होना चाहिए कि वो जिन चीजों को बाजार से अपने घर लेकर आ रहा है, मेहनत की कमाई खर्च करके उसकी खासियतें क्या हैं, क्या विशेषताएं हैं?

वो क्यों ला रहा है? खास तौर पर अगर वो उत्पाद हेल्थ या फिर फ़ूड प्रोडक्ट्स से जुड़े हो इसके साथ ही बेंच ने कहा कि अगर कोई विज्ञापन भ्रामक निकलता है, तो उसे जारी करने वाली कंपनियों के साथ ही प्रचार करने वाली हस्तियां भी जिम्मेदार मानी जाएंगी है क्योंकि बेंच ने कहा कि मंत्रालय को इस संबंध में कुछ नियम और भी बनाने चाहिए ऐसा इसलिए ताकि विज्ञापन गलत पाए जाने पर ग्राहक शिकायत कर सके और उसका कोई नतीजा भी निकल सके कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसा नियम बनने से पहले चैनलों एवं अन्य प्रसारकों यानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर भी एक नियम बनना चाहिए प्रसारकों को self declaration फॉर्म भरना चाहिए कि वो जो विज्ञापन चला रहे हैं उन्होंने उसकी जाँच कर ली है और वो भ्रामक नहीं है वरना देखिए ना इतना बड़ा platform है यूट्यूब है, फेसबुक है, इंस्टाग्राम है, ये कितने सारे बड़े झूठ यहाँ पे प्रसारित हो सकते हैं,

मैं वाले झूठ की बात नहीं कर रहा हूँ वो तो खूब बोले जाते हैं भर-भर के लेकिन मैं बात कर रहा हूँ किसी उत्पाद को लेकर जब आप किसी की जेब से पैसा निकाल रहे हैं कि आप हमें सौ रुपया दो हम आपको ये देंगे और उसमें आप झूठ बोल रहे हैं तो वो एक क्राइम है और उन्होंने ये भी कहा कि हम किसी भी तरह की लाल फीताशाही नहीं चाहते रेड टिपिज्म नहीं चाहते लेकिन हमारा हमारी ये भी मंशा नहीं है कि कुछ भी ऐड चलने दिया जाए मतलब कोई कुछ भी बना के ला रहा है, कुछ भी चल रहा है, कोई कुछ भी बोल रहा है और जनता को खुलेआम खुलकर बनाया जा रहा है पर कोर्ट ने कहा कि ये तय करना भी जरूरी है कि सबकी जिम्मेदारियां क्या हैं?

प्लेटफार्म की, सेलेब्रिटी की, उस कंपनी की जिसने बनाया और अब इस मामले में अह अदालत ने आईएमए को भी नोटिस जारी किया, आईएमए को अगली सुनवाई अब चौदह मई तक इसका जवाब देना होगा, तो कुल मिलाकर अब अदालत ने बड़ा कड़ा रुख अपनाया है, वरना आप सोचिए ना कि आप एक बड़ा नाम है, आप एक बड़े प्लेटफार्म पर जाते हैं, ढेर सा पैसा खर्च करते हैं, एक झूठ-झूठ बोल के प्रोडक्ट बेचने लगते हैं. अभी तक तो हमारे देश की राजनीति झूठ पर चल रही थी अब इतने सारे products आ गए हैं वो झूठ पे चल रहे हैं। तो definitely इसके लिए कोई ना कोई तो कदम उठाना ही था। उम्मीद है कि इस केस के बाद कुछ होगा।

क्या पूरा बॉलीवुड जाएगा जेल?

पवन कल्याण को सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन करने के लिए शाहरुख से ज्यादा की पेशकश की गई थी, लेकिन क्यों? | Pawan Kalyan Was Offered More Than SRK To Endorse The Soft Drink But Why?

एक जाने-माने तेलुगू superstar हैं नाम है पवन कल्याण। उन्होंने एक ऐसा स्टेटमेंट दिया है जो असल में सीधे तौर पर बॉलीवुड के बहुत बड़े stars के गाल पर एक तमाचे की तरह लग सकता है। उन्होंने ये कहा है कि साल दो हजार की बात है, मेरे पास एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का विज्ञापन करने का offer आया था और उस जमाने में वो जितना पैसा शाहरुख खान को दे रहे थे, उससे भी ज्यादा मुझे offer हुआ था, मेरी popularity को देखते हुए लेकिन कि मैं उस वक्त तक ये जान चुका था कि ये जो सॉफ्ट ड्रिंक है ये हमारे पाचन तंत्र के लिए हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक है इसलिए मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया

और दोस्तों एक तरफ हमारे बॉलीवुड के सारे खान कुमार्स हैं जो पिछले कई सा लो से ऐसे सॉफ्ट ड्रिंक्स को बेचते आए हैं, पैसा लेकर आपको जहर बेचते आए हैं। लेकिन पवन कल्याण जो इन दिनों आंध्र प्रदेश में अपनी पोलिटिकल पार्टी जन सेना पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान काफी घूम रहे हैं, भाषण दे रहे हैं। उस दौरान बातचीत में, भाषण में उन्होंने ये बात कही है कि मुझे अपने फैंस के प्रति एक जिम्मेदारी का एहसास होता है और क्योंकि मैं ये बात जान चुका था,

उस वक्त इसलिए मैंने बहुत बड़े amount का जो ऑफर था, जो उस वक्त शाहरुख खान को ऑफर हुआ था, उससे ज्यादा मुझे ऑफर हो रहा था, मैंने उसको मना कर दिया। दोस्तों, अब आप मेरे वीडियो के नीचे जो कमेंट सेक्शन है उसमें आप एक-एक करके वो नाम लिखिए। वो सारे नाम जिन्होंने ब्रांड से पैसा लिया और आपको जहर बेचा।

फिट दिखने वाले एक्टर्स को हे गंभीर बीमारियां

सिर्फ अपना फायदा देखा यानी पर्दे पर हीरो का किरदार निभाने वाले इन चेहरों ने सिर्फ अपना फायदा देखा और आपके सामने जहर पेश कर दिया कि जाइए इसे पी लीजिए। कहने का मतलब ये नहीं है कि अगर कोई बड़ा सितारा इन सॉफ्ट ड्रिंक्स का गुटखा और तम्बाकू का एड नहीं करेगा तो नहीं बिकेंगे। ये तो बिकेंगे। जिन्हें खाना है वो खाएंगे।

लेकिन एक बात होती है कि ये सारे के सारे बड़े सितारे बड़े नाम अपने सर पर ये इल्जाम लेने को तैयार रहते हैं कि कोई फर्क नहीं पड़ता हमको पैसा दे दो हम कैमरे के सामने बोल देंगे कि बहुत बढ़िया ड्रिंक है। तो ये होती है अंदर के जमीर की बात। जो पवन कल्याण कर रहे हैं। दोस्तों बॉलीवुड में और बॉलीवुड के बाहर भी जो नामचीन हस्तियां हैं। उनके पास रोजाना ऐसे ऑफर आते हैं।

उसके बाद उनके में गेंद होती है फैसला उन्हें लेना होता है, सोचना उन्हें होता है कि इस मोटे पैसे को अपनी जेब में रखकर क्या हम कैमरे के सामने खड़े होकर अपना जमीर बेचकर ये कह सकते हैं कि अच्छी चीज है, वो चीज जो वो अपने बच्चों को नहीं खिलाते, वो चीज जो अपने चाहने वाले बिल्कुल चहिते लोगों को जिनके साथ रहते हैं, उनकी family में, उनको खाने को नहीं बोलते, लेकिन वो आपको बोलते हैं, क्योंकि इस बात का उनको पैसा मिलता है।

ये है बॉलीवुड का काला सच और उन नामचीन हस्तियों का काला सच एक बार मशहूर हो जाते हैं सिर्फ आपकी वजह से और उसके बाद ब्रांड से बहुत सारा पैसा लेते हैं और आपको कुछ भी चिपका देते हैं। आजकल तीन घूम रहे हैं। शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ एक गाड़ी में घूम रहे हैं।

उस गाडी में घूम के वो एक ब्रांड बेच रहे हैं, उस ब्रांड का तम्बाकू, गुटका भी आता है। कुछ लोग कहते हैं, हम तो इलायची बेच रहे हैं। whiskey ब्रांड का पानी निकाल कर कहते हैं, हम तो पानी बेच रहे थे। surrogate advertising इसे कहते हैं। एक ब्रांड name जिस वजह से popular हो जाता है अगर आप उसकी directly विज्ञापन नहीं कर सकते तो उसी ब्रांड name से आप दूसरा product निकालते हैं और आप कहते हैं मैं तो इलायची बेच रहा था। गुटका नहीं।

मैं तो पानी बेच रहा था, बियर नहीं। या व्हिस्की नहीं। बात ये नहीं है कि क्या उनके ऐड करने से ही लोग खरीदते हैं? बिल्कुल ऐसा नहीं। ये भ्रम है। कौन ऐसा होता होगा जो घर से निकलकर सोचता होगा कि आज मेरा तंबाकू खाने का मन है लेकिन मैं वही खाऊंगा जो शाहरुख खान बेचते हैं। ऐसा कुछ नहीं लेकिन एक परसेप्शन होता है। और एक परसेप्शन ये भी होता है कि ये पैसा लेकर आपको क्या दे रहे हैं? पवन कल्याण ने ये जो बात कही है ये बहुतों को झकझोरेगी। और बहुत से लोग अपने कान में रुई लगाएंगे। और आगे बढ़ जाएंगे जो दसियों, बीसियों साल से पैसा लेकर पर्दे पर जहर बेच रहे हैं।

Fall guy मूवी रिव्यू हिंदी | Fall guy movie review in Hindi

बज गया अक्षय का बैंड! | Akshay’s band has started playing!

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार जो है इनकी जॉली एलएलबी 3पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है अजमेर में और इस फिल्म के खिलाफ हो गए हैं अजमेर शहर के एक सौ एक वकील और ये सब के सब पहुँच गए हैं अदालत की शरण में असल में इन लोगों का ये कहना है कि ये जो अभिनेता होते हैं ये पर्दे पर जैसा करते हैं देश की जो तमाम पब्लिक है वो सोचती है बिल्कुल ये सही कह रहे हैं ऐसा ही होता होगा और ये जो फिल्म है जॉली 3जो बन रही है इसमें हमारे जैसे जो वकील है उनकी छवि खराब की जा रही है। कभी जज साहब को गुटखा खाते दिखाते है कभी कोई किसी के पीछे डंडा लेकर भाग रहा है वकील के पीछे तो इससे हमारी छवि खराब हो रही है जो न्यायिक प्रक्रिया होती है हमारे देश में न्यायालय की एक अलग गरिमा है उसका एक तरह से हनन हो रहा है और सीधे तौर पर हमारा मजाक बन रहा है।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

ऐसे में इस फिल्म पर रोक लगाई जाए। ऐसी मांग करती हुई एक अह याचिका इन्होंने दायर कर दी है। अच्छा पूरा मामला क्या है? बताया है कि जहाँ पर शूटिंग चल रही है वो असल में रेलवे की बिल्डिंग है लेकिन उसे दिल्ली कोर्ट दिखाया गया है इसको लेकर भी आपत्ति जताई है वकीलों ने और वहां पर जो बोर्ड वगैरह लगा दिए हैं दिल्ली कोर्ट के और वहां पर अगर जनरल पब्लिक जाती है तो अक्षय कुमार के जो bouncers हैं वो उसे खदेड़ देते हैं। ये वकील भी वहां गए अक्षय कुमार से मिलने उन्हें भी खदेड़ दिया गया तो ये बुरी तरह से अपमानित महसूस कर रहे हैं और अब इन्होंने मन बना लिया है कि हम इस फिल्म की शूटिंग रुकवाकर रहेंगे।

ये फिल्म जो है वकीलों का अपमान कराती है। exactly क्या कह रहे वकील वो मैं आपको बताने जा रहा हूँ अह जो वहां की बार association है, आप जानते हैं हर शहर में बार एसोसिएशन होती है वकीलों की संस्था उसके जो अध्यक्ष हैं वो कहते हैं कि अभिनेता समाज के लिए आइडल होते हैं, उनके लिए उनके किए गए कामों का समाज जीव का अनुसरण करता है, मानकर चलता है कि भाई ये जो कर रहे हैं, पर्दे पर ऐसा ही होता होगा, तो बड़ा सही कर रहे हैं, क्योंकि इतने प्रभावपूर्ण ढंग से उन्हें पेश किया जाता है और कहीं ना कहीं किरदार play करते हैं ये पर्दे पर लोगों को लगता है ये किरदार ऐसे ही होते होंगे,

वकील सब ऐसे ही होते होंगे, ऐसी भावना लोगों के मन में आने लगेगी, उन्होंने कहा कि हमारे profession का ऐसा मजाक उड़ाया जा रहा है, इन फिल्मों में खासकर ये jolly एलएलबी वाली series में कि लोगों ने हमारी इज्जत करना बंद कर दिया है और अगर ये चलता रहा तो इससे तो हमें काफी नुकसान होगा, इसलिए हम इसको रुकवाना चाहते हैं। जॉली एलएलबी 3में वकील को लात मारना, उनके पीछे लकड़ी लेकर भागना, जज का गुटखा खाना, रुपयों के लेन-देन को लेकर फिल्माएं जा रहे दृश्य किसी भी दृष्टि से न्यायालय पालिका वकीलों और जज के मान, मर्यादा, प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं है उन्होंने कहा कि वो वकील होने के नाते भी बड़े से बड़े अपराधी को अथवा गवाह को अदालत में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बहुत सी बातों का ध्यान रखते हैं ये वहाँ के बार अध्यक्ष कह रहे हैं बार association के अध्यक्ष असल में वहाँ के जो जितने वकील हैं उनको अब इस फिल्म से बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है।

और उन्होंने ये सारी बातें कही हैं उन्होंने ये भी कहा है कि फिल्म की शूटिंग में इसका ध्यान रखा जाए, makers को notice दिया जाए और कुल मिलाकर आप जानते हैं कि अह सौरभ शुक्ला है, इस फिल्म में अरशद वारसी है लेकिन आप सोचिए कि इस समय अक्षय कुमार जो अभी इतनी बड़ी फ्लॉप लेकर उतरे हैं इससे पहले भी मतलब मुझे लगता है कि लॉकडाउन के बाद कोई खास उन्होंने उनकी फिल्मों ने perform नहीं किया है। अह और उसके बाद अब ये जब फिल्म की शूटिंग चल रही है तो यहाँ पे भी वकील अह पहुँच गए हैं और उनकी फिल्म को रुकवाना चाहते हैं बाकायदा मामला अदालत में जा चुका है।

ये तो हुई चलिए जॉली एलएलबी 3 की बात लेकिन क्या आपको लगता है कि फिल्में वाकई कुछ किरदारों के जरिए या कुछ ऐसे दृश्य दिखाकर कुछ खास professions का बहुत ज्यादा अपमान कर देते हैं। चाहे वो पुलिस हो, वकील हो सेना को ले के तो बवाल होते रहे हैं, सेना की वर्दी को लेकर तो बवाल हुए ही हैं कई बार, कई बार इस तरह से वर्दी दिखाई गई है, सिनेमा में और टीवी shows में, वेब series में लोगों ने आपत्ति जताई है।

जॉली LLB 3 टीजर रिव्यू हिंदी | Jolly LLB 3 Teaser Review Hindi

बड़े मियां के सेट पर होता था गलत काम: Alaya F | Wrong things used to happen on the sets of Bade Miyan: Alaya F

Bollywood का एक और काला सच जिसके बारे में खुलकर बात की है हाल ही में release हुई film बड़े मियाँ छोटे मियाँ की heroine Alaya F ने उन्होंने खुलकर इस बात को कहा है कि Bollywood film industry में आज भी लड़कियों के साथ भेदभाव होता है वो Bollywood जो खुद को बहुत advance बहुत modern बताता है वो Bollywood भी लड़कियों के साथ भेदभाव करता है जो heroines होती है उन्हें घंटों इंतज़ार कराया जाता है Alaya ने खुद अपना example दिया।

मैं Alaya के बारे में आपको ज़्यादा बताऊँ उससे पहले ये बताना ज़रूरी हो जाता है कि Alaya F कोई industry में new comer नहीं है उनकी mummy Pooja Bedi जाने माने actor Kabir Bedi की बेटी रही है और अपने ज़माने की अपने ज़माने की hot model रही है तो वो Alaya F बताती है कि जब BMCM यानी बड़े मिया छोटे मियाँ की वो shooting कर रही थी तो अक्सर वो set पर पहुँच जाती थी उन्हें घंटों इंतज़ार कराया जाता था जानते है क्यों क्योंकि film का hero आया है और film का hero जब चार पाँच घंटे बाद आता था तो ऐसा नहीं कि उसे आते ही कहे कि चलिए shooting शुरू करते हैं उसे कहा जाता था आइए बैठिए पहले खाना वाना खा लीजिए fresh हो लीजिए आराम से तब जब आपका mood होगा तो शुरू करते हैं

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

ये सारी बातें Alaya अपने एक interview में कही हैं उन्होंने ये भी कहा हैं कि जब मैं अपना hundred percent दे रही हूँ तो क्या सिर्फ इसलिए कि मैं एक लड़की हूँ मेरे साथ भेदभाव किया जाएगा बात चाहे बड़ी vanity ban देने की हो बात चाहे किसी बड़े रुकाने की हो या बात चाहे किसी भी सम्मान को देने की हो अगर मैं अपने काम के लिए hundred percent ईमानदार हूँ लेकिन सामने वाला क्योंकि वो एक बड़ा star है वो late आ सकता है आप उसके tenders झेल सकते है इसलिए क्या मुझे भी suffer करना होगा

दोस्तों बात ये सिर्फ Alaya F की नहीं है यहाँ बात है उस सोच की उस सोच की जो कहती है कि ये तो लड़कियाँ है महिलाएँ है उनके साथ तो हम कर सकते है उनको forgranted ले सकते है ये बात तो सब जानते है कि जब film बनती है तो सबसे ज्यादा सबसे मोटा और सबसे बड़ा रुपया जो लेता है वो film का hero लेता है अब इस film का उदाहरण ले लीजिए बड़े मियाँ छोटे मियाँ दो दो hero थे इसमें बुरी तरह flop हो गयी क्योंकि Akshay Kumar ने अपनी जेब से पैसा निकाल के दिया होगा क्या Tiger Shroff ने अपनी जेब से पैसा निकाल के दिया होगा दोनों flop साबित हुए ना फिर भी इस flop film में भी काम करने का उन्हें काफी पैसा मिला किसके मुकाबले जो इस film की heroine है क्योंकि वो लड़की है

ये होता है दोस्तों इसके बारे में खुलकर कोई बात नहीं करता मैं कहना चाहूँगा कि Alayak ने बहुत हिम्मत का काम किया है जो सामने आकर ये सारी बातें कही है वरना आज के समय में Bollywood एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत सारी गंदगी है लेकिन उसके बारे में कोई बात नहीं करता क्योंकि फिर आपको side line कर दिया जाता है फिर आपको काम नहीं मिलेगा फिर आपके ऊपर एक tag लग जाएगा यानी सोचिए वो Bollywood जो कहता है कि हम बहुत advance है बहुत modern है वहाँ भी लड़कियों के साथ जमकर भेदभाव होता है और ये बात तो बार बार बहुत सारी heroines ने कही है कि हमें hero से कम पैसा मिलता है

हमें hero से कम importance मिलता है बात importance देने या नहीं देने की नहीं है उन्हें वहाँ पर ये एहसास कराया जाता है कि आप लड़की है आप heroine है आपको कम पैसा मिलेगा आप इंतजार कीजिए hero से बड़ी नहीं है आप दोस्तों ये वो सच है जिसके बारे में बहुत कम लोग बात करते है और अगर जिक्र तो लोग इस पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं मेरी हमेशा ये कोशिश रही है कि मैं Bollywood की ऐसी बातें आपके सामने रखूँ जिनके बारे में बहुत कम लोग बात करते हैं अब मैं आपसे जानना चाहता हूँ Bollywood का ये सच जानने के बाद आपके मन में क्या कोई प्रश्न आ रहा है क्या?

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Bade Miya Chote Miya Box Office Collection 7 Days

रत्ना पाठक शाह द्वारा एक्टिंग स्कूलों को ‘दुकानें’ कहने पर अनुपम खेर ने दी प्रतिक्रिया

अनुपम खेर हमारे देश के एक बेहतरीन अभिनेता तो हैं ही साथ ही वो अपना एक acting स्कूल भी चलाते हैं। अब हुआ ये कि अनुपम खेर जो हैं वो right wing वाली विचारधारा से प्रभावित हैं उनकी पत्नी किरण खेर भाजपा के टिकट से चुनाव लड़कर सांसद भी बनी हैं।

दूसरी तरफ नसरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह ये दो अभिनेता और अभिनेत्री हैं। और ये भी हमारे देश के जाने-माने अभिनेता, अभिनेत्री कहलाते हैं। एक interview नजरुद्दीन शाह ने और रत्ना पाठक शाह ने ये कह दिया कि हमारे देश में एक्टिंग स्कूल्स जो हैं वो दुकानों की तरह खुले हुए हैं। अब ये उन्होंने अनुपम खेर के बारे में तो नहीं कहा था। उन्होंने इन जनरल कहा था कि हमारे देश में जो एक्टिंग स्कूल्स हैं वो दुकानों की तरह खुले हुए हैं।

लेकिन अनुपम खेर ने इस बात को दिल पर ले लिया है। और उन्होंने इस बात का जवाब दिया है, ये कहते हुए कि ये दोनों जो हैं, ये एनएसडी से आते हैं। क्या ये नेशनल स्कूल of ड्रामा को एक्टिंग की दुकान कहेंगे? तो होता है कि कई बार आप विचारधारा को लेकर भिन्न-भिन्न धाराओं में बहते हैं जैसे अनुपम खेर right wing की तरफ झुकाव रखते हैं रत्ना पाठक शाह, नसरुद्दीन शाह थोड़ा सा left की तरफ झुकते हैं।

रुपाली गांगुली ने शहनाज गिल को किया बेइज्जत

अब कड़वाहट तो भिन्न-भिन्न विचारधाराओं के होने की है लेकिन जब तीर चलते हैं तो attack हो जाता है personal मुझे बड़ी हैरानी हुई क्योंकि चाहे अनुपम खेर हो रत्ना पाठक शाह हो या नसरुद्दीन शाह हो। इनकी राजनैतिक विचारधाराएं अलग हो सकती है।

लेकिन इन के अभिनय को देखकर मैं इस बात का अंदाजा लगाता रहा हूँ and I am sure आप लोग इससे इत्तेफाक रखेंगे कि ये दोनों तीनों लोग ही बड़े परिपक्व बुद्धि वाले लोग हैं बड़े mature हैं और mature लोग जब इस तरह की बातें करते हैं तो हैरानी होती है रही बात acting स्कूल की दुकान के अह हिसाब से अगर हम बात करें तो रत्ना पाठक शाह ने अगर ये कहा भी कि acting स्कूल दुकानों की तरह खुले हुए हैं तो दोस्तों जहाँ मुंबई के जिस इलाके में मैं रहता हूँ मैंने भी यहाँ दुकानों की तरह कई सारे acting स्कूल खुले हुए देखें तो रत्ना पाठक शाह इस बात को कहने नहीं है।

ये अलग बात है कि अनुपम खेर अपने स्तर से अपना एक्टिंग स्कूल चला रहे हैं और बहुत अच्छे से चला रहे हैं। तो एक जो बात कही जाती है वो सब पर लागू हो ऐसा जरूर नहीं होता लेकिन होता ये है कि अगर आप भिन्न-भिन्न विचारधाराओं से आते हैं तो आप उस तीर को अपने छाती पे ले लेते हैं और कहते हैं देखो मेरे को मार दिया लेकिन मैं अगर अपनी बुद्धि से सोचूं तो मुझे नहीं लगता कि नसरुद्दीन शाह या रत्न पाठक शाह का कमेंट अनुपम खेर की एक्टिंग स्कूल के बारे में है लेकिन ये बात भी उतनी ही सही है कि हाँ वाकई मुंबई में एक इलाका है जहाँ आपको दुकानों की तरह acting schools मिल जाएंगे और क्योंकि मैं खुद भी बहुत करीब से बॉलीवुड को देखता रहा हूँ तो इस बात में मैं पूरा यकीन रखता हूँ कि acting सिखने-सिखाने की चीज नहीं है।

हाँ, इतना जरूर है कि आप उस technique से अपनी acting को निखार सकते हैं। यानी acting का जो talent है वो जन्मजात होता है। आप उसको निखार सकते हैं, शुरू से किसी को सिखाना वो मुझे लगता है बहुत मुश्किल है। क्योंकि कला कोई भी हो चाहे लिखने की हो, गाने की हो, अभिनय की हो। ये inbuilt होती है एक स्तर तक।

फिर आप उसे निखारते हैं गुरुओं के सानिध्य में। जैसे संगीत, सुर आपकी आवाज में होते हैं लेकिन आप रिहाज करके उसको और अच्छा और बेहतर बनाते जाते हैं, तो अगर हमारे देश के कलाकार एक दूसरे के प्रति इस तरह की कड़वाहट ना रखें तो शायद एक बेहतर माहौल बनेगा, कड़वाहट फैलाने का काम राजनीतिज्ञों को करने दीजिए, वो वैसे भी दो धर्मों को लड़ाकर दो जातियों में वैमनस्य पैदा करके ऐसे तमाम काम करते रहते हैं, मुझे उम्मीद है कि अनुपम खेर नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह ये तीनों जिस तरह अपनी एक्टिंग से अपने अभिनय से हमें प्रभावित करते रहें, हमें मनोरंजन देते रहें हैं, वो आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

Fall guy मूवी रिव्यू हिंदी | Fall guy movie review in Hindi

करण जौहर अपने ऊपर हुए मजाक से क्यों हुए नाराज? | Why did Karan Johar get angry with the joke on him?

करण जौहर अपने ऊपर किए गए एक मजाक से हो गए हैं नाराज ये मजाक किया जाने-माने mimicry आर्टिस्ट केतन सिंह ने असल में हुआ ये कि करण जौहर अपनी मम्मी के साथ बैठे हुए टीवी देख रहे थे इसी दौरान एक टीवी शो का प्रोमो चला और उसमें केतन सिंह दिखाई दिए केतन सिंह ने वो आँखों पे बड़ा-बड़ा फ्रेम लगाया हुआ था करण जौहर की तरह और वो करण जौहर की तरह कुछ मिमिक कर रहे थे उसे देखने के बाद करण जौहर इतना भड़क गए कि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस एक्ट के बारे में कुछ लिखा ऐसा लिखा जिसे पढ़ने के बाद ये जो mimicry आर्टिस्ट है

केतन सिंह इन्होंने टीवी चैनल को interview देकर करण जौहर से माफी मांगी और ये कहा कि मेरा इरादा आपको ठेस पहुंचाने का नहीं था, असल में मामला क्या है कि करण जौहर काफी लोगों का मजाक भी बनाते हैं। कॉफी with करण ने वो बहुत से interviews भी ऐसे करते हैं, उसमें कई सारे ऐसे कमेंट्स भी पास करते हैं, तो करण का ये कहना है, exactly उन्होंने क्या लिखा, पहले मैं आपको बताता हूँ, फिर उस पर बात करते हैं।

जॉली LLB 3 टीजर रिव्यू हिंदी | Jolly LLB 3 Teaser Review Hindi

उन्होंने अंग्रेजी में लिखा था, उसका मैं आपके सामने पढ़ रहा हूँ। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी माँ के साथ टीवी देख रहा था। उसी दौरान मैंने एक बड़े टीवी चैनल के reality कॉमेडी शो का एक promo देखा। एक comedian बड़े खराब तरीके से मुझे mimic कर रहा था। मैं ये trolls से expect करता था जो कि ऐसे लोग होते हैं जिनका कोई नाम नहीं होता ना ही कोई चेहरा होता है लेकिन जब पच्चीस सा लो तक टिके रहने के बावजूद आपकी industry के लोग ही आपका अपमान करें तो ये बहुत बुरी बात है।

इस से मुझे गुस्सा नहीं आ रहा बल्कि बेहद दुख हो रहा है। करण जौहर मैं ये कहना चाहूँगा कि no doubt आप बहुत अच्छे entertainer है आप जब फिल्में बनाते है लोगों को entertain करते है आप जब बात करते है लोगों को entertain करते है कई बार आपको देख लेने से ही लोगों को entertain हो entertainment हो जाता है क्योंकि आप कई बार इस तरह से तैयार होकर आते है और अक्सर आप coffee with करण में ऐसे सवाल पूछते है जिन सवालों को सुनकर और कई बार उन सवालों के जवाब सुनकर लोगों का entertainment हो जाता है मुझे लगता है करण अच्छे स्पिरिट में लेना चाहिए,

गुड स्पिरिट में लेना चाहिए कि लोग उनके बारे में चर्चा करते रहते हैं, बात करते रहते हैं, यानी उनकी फिल्म आ रही हो ना आ रही हो, उनका शो भले ऑफ एयर हो गया हो उन्हें कितना ही ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन तब भी लोग उन्हें याद करते हैं और ये अपने आप में खूबसूरत बात है। जहाँ तक mimicry आर्टिस्ट केतन सिंह का सवाल है, वो बहुत अह बाकम्माल mimicry आर्टिस्ट है और मुझे मौका मिला है, उनके साथ बहुत करीब से काम करने का मुझे नहीं लगता कि करण जौहर को इस बात को इतना लेना चाहिए था क्योंकि करण जौहर जिस industry का पार्ट है, वो मान चुके हैं, सोशल मीडिया पर काफी active रहते हैं कि public figure होने की वजह से लोग अक्सर उनकी कही गई बातों पर comment pass करेंगे, लोग उनकी तरफ ध्यान देंगे।

ये जो trolls हैं या जो, जिनको वो कहते हैं कि उनके पीछे पड़ जाते हैं, लोग, ये भी एक तरह का प्यार है लोगों का, वरना लोग चाहे तो उन्हें ignore कर सकते हैं। तो करण जौहर को क्या अच्छा लगेगा? जब लोग उन्हें ignore करेंगे, वो या लोग अक्सर जब उन पर बातें करते हैं, उनके बारे में पास करते हैं वो। मुझे लगता है एक public figure होने के नाते ये इसका फायदा, नुकसान और आप जो भी जिस तरह से लें, ये इस जीवन का एक हिस्सा होता है कि अगर आप public लाइफ में हैं कि आपके बारे में लोग कमेंट करेंगे और वो लोग कोई भी हो सकते हैं, वो टोल्स भी हो सकते हैं, आपकी industry के लोग हो सकते हैं।

अक्सर वो लोग भी हो सकते हैं, जिनसे आप रोजाना मिलते हैं, वो भी आपका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन इसको एक good spirit में लेने की जरूरत होती है, अब शायद करण जौहर के दिल पर लग गया है तो इसलिए उन्होंने उस बात को लिखा खैर अब मैं जो आर्टिस्ट है केतन उन्होंने माफ़ी भी मांग ली है लेकिन दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या वाकई करण ने इस बात को कुछ ज्यादा गंभीरता से ले लिया या आपको लगता है कि करण ने जो किया वो सही किया?

लापता लेडीज रिव्यू , इसे हर भारतीय को देखना चाहिए | Laapataa Ladies Review, Every Indian Must Watch It

लापता लेडीज रिव्यू , इसे हर भारतीय को देखना चाहिए | Laapataa Ladies Review, Every Indian Must Watch It

हाल ही में मैंने Netflix पर release हुई लापता ladies देखी और इस फिल्म को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि आमिर खान की पत्नी होने के बावजूद किरण राव ने हमारे ग्रामीण इलाकों में जो महिलाओं की मजबूरियां हैं जो उनकी जिंदगी के challenges हैं, चुनौतियां हैं, जो दर्द हैं जो किसी से कह नहीं पाती, जो रोजाना वो सहती हैं, भुगतती हैं, उनको बहुत करीब से महसूस किया है, अगर ऐसा नहीं होता तो वो ये फिल्म नहीं बना पाती।

मुझे याद आ रहा है खान का वो स्टेटमेंट जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अब हमें इस देश में डर लगता है। और उसके बाद उन्हें कई सारे ब्रांड endorsement से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन किरण राव की ये फिल्म बताती है कि हमारे देश में जो ग्रामीण इलाके हैं, जो छोटे शहर हैं, जो कसबे हैं और कुछ हद तक बड़े शहरों में भी कुछ इलाके ऐसे हैं, जहाँ महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है।

उन्हें अपना जीवन जीने की आजादी नहीं है, उन्हें अपने जीवन के सपने देखने की आजादी नहीं है। उन्हें अपने जीवन को अपने हिसाब से जीने की कोई आजादी नहीं मिलती क्योंकि वो शादी नाम के एक बंधन में बंध जाती है और इसी समस्या पर एक बहुत हँसाने वाले अंदाज में जो चोट की है जो कटाक्ष किया है। वो हमें झकझोर देता है, सोचने पर मजबूर करता है, गुदगुदाता तो है, पर वो हमें हमारे बारे में ही सवाल उठाने पर भी मजबूर कर देता है।

सानंद वर्मा के साथ किसने की गन्दी बात | Who talked dirty to Sanand Verma

लापता लेडीज ऐसी फिल्म है जो हमें सच से रूबरू कराती है जो हमारे सामने जुमले कसे जाते हैं भारत के महान होने के हमें ये फिल्म बताती है कि हमारा देश कितना महान है हमारे देश की सोच कितनी महान है क्योंकि जो कुछ भी उस फिल्म में दिखाया गया है हो सकता है आप ये कहें कि मेरे साथ नहीं हुआ लेकिन अगर आप अपने आस-पास नजरें घुमाकर देखेंगे आपके शहर में, गाँव में, कस्बे में, आपके किसी मित्र के साथ किसी रिश्तेदार के घर में कभी ना कभी कहीं ना कहीं कुछ ऐसी बातें जरूर हुई होंगी

जिनके दर्शन आपको इस फिल्म में हो जाएंगे, कहने का मतलब ये नहीं है कि बीवी गुम हो जाए ये सबके साथ होता है लेकिन इसके आसपास जो ताना बाना बुना गया है वो आपको आपके शहर के आपके परिवार के आपकी सोच के और जो patriarchy का system है हमारे समाज में उसके बहुत करीब से दर्शन कराता है दोस्तों बहुत मुश्किल है इस फिल्म को न्यूट्रल होकर देख पाना क्योंकि अगर एक मर्द है तो मर्द की तरह सोचेंगे औरत है तो औरत की तरह सोचेंगे पर मैं आपसे ये कहूँगा कि इस फिल्म को देखते वक्त आप ना सोचिए, ना मर्द होकर सोचिए, आप इस देश के नागरिक एक शहरी, एक जिम्मेदार citizen के तौर पर इस फिल्म को जवाब देखेंगे, तब आपको इस फिल्म में कई सारे सवाल और उनके जवाब मिल जाएंगे। फिल्म में जो छोटी-छोटी बातें भी है ना एक वृद्ध का character है।

जो बीच में आता है और सिर्फ एक dialogue बोलता है, जागते रहो। वो भी हमें जगाने का काम कर रहा है। इस फिल्म के एक-एक dialogue को गौर से सुनने की जरूरत है, मैं कहता हूं, इस फिल्म का हर dialogue इस फिल्म का हर डायलॉग एक संदेश दे रहा है। आप उस संदेश को कितनी गहराई से, कितनी गहनता से समझ पाते हैं।

कंगना रनौत बॉलीवुड छोड़ रही है! | Kangana Ranaut is leaving Bollywood!

ये बताएगा कि आप इस देश को, समाज को कितनी गहनता से समझते हैं, कितनी करीब से महसूस करते हैं। सिर्फ ये कह देने से कि भारत मेरा देश है, नहीं हो जाता। उसको समझना पड़ता है। उस जीवन को अगर आपने नहीं भी जिया है, तो उन कुछ घंटों के दौरान जितनी देर ये फिल्म आपके सामने चलती है, आपको उस निर्मल प्रदेश के सूरजमुखी गाँव में जाना पड़ता है। उस मूर्ति पर रहना पड़ता है।

उन कैरेक्टर्स को देखना पड़ता है, उनसे जुड़ना पड़ता है, उनके अंदर डूबना पड़ता है, उनकी सोच को, उनकी एप्रोच को और उस कैरेक्टर के अंदर जो कुछ भी चलता है। चाहे वो इमोशन हो। या उसकी सोच-विचार हो। उसको अगर आप बहुत करीब से देखेंगे तो आपको बहुत कुछ इस फिल्म में दिखेगा। बहुत कम लोग हैं बॉलीवुड में। जो बंबई में रहते हैं, मुंबई में रहते हैं, बांद्रा, पाली हिल में रहते हैं। पोश इलाकों में रहते हैं और इस सब्जेक्ट को समझ पाते हैं।

सैल्यूट है किरण राव को और शायद इस फिल्म को देखकर समझ में आता है कि आमिर खान को जब भी हुआ होगा, किरन राव से प्यार क्यों हुआ होगा? दोनों एक दूसरे के नजदीक क्यों आए होंगे? क्योंकि आमिर खान के काम में आप लाख कमियां निकाल सकते हो, लाल सिंह चड्ढा के बाद लेकिन इतना तो मानना पड़ेगा कि वो अपने काम को बहुत अच्छे से जानते हैं मुझे याद आ रहा है रणबीर कपूर का एक interview हालाँकि इस लापता लेडीज से उसका कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन क्योंकि जिक्र निकला आमिर खान का रणबीर कपूर को ये सलाह दी थी आमिर खान ने जब वो स्टार नहीं बने थे कि बेटा अभी तुम्हें कोई जानता नहीं है अभी जाओ और जाकर देखो बनारस और मेरठ की गलियों में क्या होता है? लखनऊ, कानपुर, जबलपुर में क्या होता है?

भोपाल में, जयपुर में, जोधपुर में क्या होता है? उन चाय की टपरियों पे बैठ के आओ लोग वहाँ कैसे बात करते हैं? तब तुम जानोगे असली हिंदुस्तान क्या होता है? क्योंकि एक बार अगर तुम स्टार बन गए तो तुम फिर ये सब कर नहीं पाओगे और रणवीर कपूर था कि मैंने आमिर खान की सलाह को माना नहीं और मुझे अफसोस होता है जब भी मैं कोई character play करने जाता हूँ कि काश मैंने ये कर लिया होता क्योंकि मुंबई में जो लोग रहते हैं खासकर posh इलाकों में Bandra, Poly Hill, Pali Hill में रहता है पूरा बॉलीवुड या जुहू में रहता है, वहां हिंदुस्तान के दर्शन आपको नहीं होते, हिंदुस्तान अगर आपको देखना है तो गांव में जा के देखना है, कस्बों में जा के देखना है कि local train में सफर करना है आपको। और किरण राव ने बहुत खूबसूरती से किया है, सलाम है उनको।

और मैं चाहूंगा कि अगर आपने फिल्म नहीं देखी तो जरूर देखिए। ये फिल्म हमारी व्यवस्था चोट करती है। हमारी सोच पर सवाल उठाती है और हमारे अंदर के इंसान को मैं यहाँ पुरुष या स्त्री का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूँ हमारे अंदर के इंसान को झकझोर देती है। ये बहुत जरूरी है हमारे लिए क्योंकि हम इस देश में रहते हैं। जानिए तो सही असली हिंदुस्तान में होता क्या है?

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे | Salman Khan will start shooting for Sikandar amid tight security

मिसिंग एक्टर सोढ़ी पर बड़ी खबर : तारक मेहता का उल्टा चशमा | Big news on missing actor Sodhi : Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का रोल करने वाले गुरुचरण सिंह कहाँ है कोई नहीं जनता उन्हें गायब हुए करीब दो हफ्ते होने आए है लेकिन इस बीच एक ऐसी बात देखने को मिली है जिससे सोडी के चाहने वाले काफी निराश हो सकते है। एक तरफ पुलिस उनकी तलाश कर रही है उनके बूढ़े माँ-बाप का भी रो-रो कर बुरा हाल है कि उनका बेटा कहाँ चला गया बाईस अप्रैल से उनका कोई पता नहीं है।

दूसरी तरफ ये देखा जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये जो शो है के कुछ clips और ये शो कुछ एक यूट्यूब चैनल पर दिखाए जाते हैं। उस यूट्यूब चैनल पर पिछले कुछ समय से गुरचरण के ही वीडियो ज्यादा दिखाए जा रहे हैं। क्योंकि लोग इस समय सर्च कर रहे हैं गुरचरण सिंह को सोडी को सर्च कर रहे हैं, तो सोडी के views से पैसे कमाने के लिए इस तरह की clippings और इस तरह के वीडियो ज्यादा upload किए जा रहे हैं, जिसमें सोडी का जिक्र है। क्योंकि लोग उन्हें ढूंढ रहे हैं।

इसलिए बंद होगा कपिल शर्मा शो | This is why Kapil Sharma show will be closed

लेकिन ना तो शो के मेकर्स की तरफ से और ना ही इस शो को प्रसारित करने वाले चैनल की तरफ से ऐसी कोई कोशिश की गई है, जिससे कहा जा सके कि हाँ उन्होंने भी कोशिश की है सोडी को ढूंढने की। देखिए जब आप एक बड़ा चैनल होते हैं, आप एक बड़ा शो होते हैं, आपका नेटवर्क बहुत बड़ा होता है, आपकी रिच बहुत बड़ी होती है।

आप शो के अंत में या शुरुआत में या बीच में कहीं पर एक पट्टी चला सकते हैं, कोई character आकर कह सकता है, कुछ बोल सकता है, एक तरह से request कर सकता है, अपील कर सकता है। इस बात को प्रचारित, प्रसारित कर सकता है कि उनके इस शो के जरिए करोड़ों लोगों का मनोरंजन करने वाले जो सोडी का रोल करते थे वो लापता हैं।

इसलिए अगर किसी को कोई, कहीं वो दिखते हैं, कोई सूचना मिलती है, तो उन्हें इस पते पर भेजा जाए या इस नंबर पर फोन कॉल किया जाए, ऐसा कुछ हो सकता था, लेकिन नहीं किया गया। किया क्या जा रहा है कि सोढ़ी जी के clips निकाले जा रहे हैं और उस यूट्यूब चैनल पर upload किए जा रहे हैं। यानी एक तरफ आप हमेशा ताजा episodes दिखाया करते थे।

ताजा episode की जगह आपने उन clippings की संख्या बढ़ा दी है, जिसमें सोढ़ी दिख रहे हैं, क्योंकि लोग सोढ़ी को सर्च कर रहे हैं, यानी आप एक मुश्किल समय में पैसा कमाने का ढूंढ लेते हैं लेकिन एक नेक काम में मदद करने का नहीं कि कैसे उनको ढूंढ निकाला जाए।

दोस्तों इस बात पर सिर्फ मेरी नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे दर्शकों की नजर गई है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रेगुलर viewers रहे हैं और उन्होंने इस बात को सोशल मीडिया पर कई जगह mention किया है कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है। clippings लगाने में कोई बुराई नहीं है।

लेकिन यही clippings अगर इस ऐलान के साथ लग रहे होते कि हम याद कर रहे हैं सोढ़ी जी को, सोढ़ी जी कहाँ हैं? सोढ़ी जी का करते थे गुरुचरण जी इस तरीके के announcement हो सकते थे, इस तरह के mentions हो सकते थे, इस तरह के tickers चल सकते थे, पट्टियां चल सकती थी। आखिर आप लोगों के बीच जो content बेच रहे हैं, सर्व कर रहे हैं।

ये उसी का तो मसला है, लोग क्यों देख रहे हैं? क्योंकि लोग उनको चाहते हैं। और अगर वो नहीं मिल रहे हैं, तो उसका जिक्र किया जा सकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। दोस्तों ये वो बात है, ये वो काला सच है, बॉलीवुड का जो हमें समझना होगा, आप जानते ही हैं, बॉलीवुड का काला सच मैं आपको हमेशा बताता हूँ कि कितनी गंदगी है।

सोच और अप्रोच में कितना फर्क है? शो में आप कुछ और कहते हैं लेकिन असल जिंदगी में जब करने आता है तो आप कुछ और करते हैं, क्या सोचते हैं आप? इस तरह के approach के बारे में, इस article के नीचे आप शेयर कर सकते हैं और साथ ही ये भी कि अगर आपका कोई संदेश है सोनित जी के लिए तो मैं चाहूँगा कि उसे सोशल मीडिया पर लिखिए, हो सकता है किसी तरह वो उन तक पहुंचे, या उन लोगों तक पहुंचे, जिनके साथ वो इस समय जाहिर है, उम्मीद करते हैं, वो जहाँ भी होंगे, अकेले नहीं होंगे, कोई ना कोई उनके साथ होगा, उन तक हम reach आउट कर सकें।

सोढी के अपहरण की कहानी | Story of Sodhi’s kidnapping

कंगना रनौत बॉलीवुड छोड़ रही है! | Kangana Ranaut is leaving Bollywood!

कंगना रनौत ने एक बेहद डराने वाला ऐलान कर दिया है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वो शो बिज छोड़ देंगी यानी चुनाव होने से पहले उन्होंने ये दिन में सपना देख लिया है कि वो चुन ली गई है और उन्होंने बॉलीवुड को पूरी तरह से छोड़ने का मन बना लिया है हाल ही में एक interview उन्होंने एक टीवी चैनल को दिया और वहाँ उनसे पूछा गया कि भाई आप कैसे manage करेंगी?

फिल्मों को और राजनीति को तो सीधे बोलती है कि मैं छोड़ दूंगी। exactly क्या बोल रही है? वो पूछा गया कि फिल्म और राजनीति को आप एक साथ कैसे मैनेज कर पाएंगी? इस पर वो कहती है मैं फिल्मों में भी पक जाती हूँ मैं रोल भी करती हूँ, निर्देशन भी करती हूँ वैसे आपकी फिल्में देखकर लोग भी पक जाते हैं इसीलिए आपकी बहुत सारी फिल्में फ्लॉप हो गई खैर ये उन्होंने नहीं कहा ये मैं कह रहा हूँ फिर कहती हैं अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है संभावना मतलब सीट दिखती है।

अरेंजमेंट दिखता है क्योंकि जनसेवा करनी होती है जैसे वो सीट नहीं दिखता इनका संभावना का मतलब है सीट संसद में सीट दिखती है। तो लोग इससे जुड़ हैं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे लगेगा कि वो लोग मुझसे जुड़ गए हैं और ideally मैं एक ही काम करना चाहूंगी।

इंदिरा गांधी की कौन सी पोल खोलती नजर आएंगी कंगना राणावत | Kangana Ranaut will be seen revealing which secrets of Indira Gandhi?

जाहिर है आप एक ही काम कर रही थी तभी तक ठीक थी जब आपने दो काम करने शुरू किए यानी फिल्मों के साथ ऐसी बयानबाजी तो आपकी फिल्मों का क्या हश्र हुआ आप जानती है ये कहती है अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाउंगी। लोगों को आपकी जरूरत है। देखिए आपको राजनीति की जरूरत है क्योंकि आपका बॉलीवुड करियर फ्लॉप हो गया है।

बातों को घुमाकर कहना छोड़िए कंगना जी तो ये कहती है कि मुझे लगता लोगों को मेरी जरूरत है तो मैं फिर उसी दिशा में जाऊँगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूँ तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्म मेकर कह रहे हैं कि राजनीति में मत जाओ, आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मेरी निजी महत्वाकांक्षा की वजह से लोग सफर कर रहे हैं, तो ये अच्छा नहीं है, मैंने privileged लाइफ जी है। अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है, तो उसे भी पूरा करूंगी।

मुझे लगता है, सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें हैं, आपको उसके साथ justice करना चाहिए। कंगना जी, आप जैसे लोग क्या करते आपने बहुत अच्छा काम किया, आपने अपना सपना पूरा किया, आप अभिनेत्री बनना चाहती थी, आप बन गई, आपने नेशनल अवार्ड भी जीते, अच्छा काम किया, सराही गई, सब कुछ हुआ, फिर आपने उसको टूल बना लिया। अपने एक्टिंग के करियर को। आपने उसे टूल बनाया। फिर आपने अपनी बयानबाजियां शुरू की।

आपने लोगों के सामने कुछ ऐसी बातें रखनी शुरू की, जो आमतौर पर लोग कम बोलते हैं, ठीक है, वहां तक भी आप ठीक थी। फिर आपको लगा कि आपकी फिल्में लगातार गिर रही हैं, फ्लॉप हो रही हैं। पंगा हो, धाकड़ हो। कितनी फिल्में आपकी फ्लॉप हुई, कट्टी-बट्टी हो, बहुत फिल्में फ्लॉप हुई। उसके बाद आपको लगा अब मुझे अपना arrangement कर लेना चाहिए।

तेजा साहब की फ्लॉप हुई तो फिर आपने अह emergency की रिलीज़ को टाल दिया क्योंकि आपको लग रहा था लगातार ये इतनी सारी फिल्में फ्लॉप होंगी तो बिल्कुल ही मामला चौपट हो जाएगा फिर आपने उसकी रिलीज़ डेट कहाँ रखी जून में ताकि चुनाव जब हो चुके हों।

एक नैरेटिव सेट हो चुका हो। उसके बाद आप अपनी फिल्म को रिलीज़ कर रही हैं जबकि ये फिल्म कई महीने पहले रिलीज़ होने वाली थी खैर अब उनसे ये भी पूछा गया कि फिल्मों के मुकाबले राजनीति की लाइफ एकदम अलग होती है। क्या ये सब उन्हें जच रहा है? उसके जवाब में कहती हैं कि एक झूठी सी दुनिया है, वो अलग वातावरण बनाया जाता है।

एक बबल बनाया जाता है, लोगों को आकर्षित करने के लिए। वैसे कंगना जी राजनीति में भी यही होता है, एक बबल ही तो बनाया जाता है, कुछ बातें ही तो कही जाती हैं, जुमले ही तो कसे जाते हैं। खैर, वो कहती हैं, कि राजनीति एक वास्तविकता है। लोगों के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है, मैं नई हूँ पब्लिक सर्विस में बहुत कुछ सीखना है, मतलब आप सीखने के लिए सांसद बनी है। वाह! क्या बात है? क्या ट्रेनिंग ग्राउंड आपको मिला है? आप सांसद सीखेंगी लोग पता है राजनीति कहाँ से सीखते हैं?

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

कार्यकर्ता बनकर, वर्कर बनकर, grass root level पर काम करके लेकिन इन मैडम को राजनीति भी सीखनी है तो संसद में बैठकर सीखनी है। ऐसी किस्मत भगवान सबको दे। खैर, हाँ, परिवारवाद पर तो बात करती हैं ये। परिवारवाद पर क्या बोलती हैं। कहती हैं स्वाभाविक है, मुझे लगता है, कहीं ना कहीं हमने परिवारवाद को फिल्मों और पॉलिटिक्स तक सीमित कर दिया है।

परिवारवाद सबकी दिक्कत है और होनी चाहिए, इसका दुनिया में कोई अंत नहीं है, आपको ममता से उभरकर बाहर आना होगा, जहाँ तक हम खुद को एक्सटेंड करते हैं, वो परिवार होता है, आज मुझे कहते हैं मंडी की बेटी ये मेरा परिवार है, ममता में कमजोर नहीं होना है। जहाँ तक मुझे याद आ रहा है कंगना जी का सारा काम उनकी बहन रंगोली जी देखती है।

और ऐसा होना भी चाहिए घर के किसी सदस्य को ही आपके साथ involve अगर हो रहा है तो उसमें कुछ गलत नहीं है। कंगना जी चाहे politics हो, चाहे वो भारतीय जनता पार्टी हो, कांग्रेस हो, शिवसेना हो कोई सी पार्टी हो, समाजवादी पार्टी हो, सब जगह परिवारवाद है, ये आप अच्छे से जानती हैं। और परिवारवाद के नाम पर किसी एक ही पार्टी को निशाना बनाना ठीक नहीं है, क्योंकि अब परिवारवाद हर पार्टी में आ चुका है।

तो कुल मिलाकर अब बहुत बुरी तरीके से अह कंगना को ये गलतफहमी हो चुकी है कि वो मंडी की सीट जीत जाएँगी और उसके बाद बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी, लेकिन आप सोचिए कि लोग किस तरह से याद रखेंगे कंगना को कि जब दस फिल्में पिट गई, तब इन्हें राजनीति का career सूझा और फिर ये राजनीति में आई। ऐसा नहीं कि अपने career में टॉप पर थी और फिर राजनीति में आई।

लगातार फिल्में पिट रही थी, जनता नकार रही थी, जनता में आपको नहीं देखना। और उन्हें अपनी कहीं तो कोई रोजी-रोटी चलानी थी उन्होंने सोचा कि चलो चुनाव में कूद जाते हैं। दोस्तों मेरा एक सवाल हमेशा रहा है बॉलीवुड के अभिनेताओं से खासकर कि हमारे देश का ये जो लोकतंत्र है इसकी जो राजनीति है क्या ये आपके लिए एक रिटायरमेंट प्लान है मैं पूछना चाहता हूँ सनी देओल से भी जो गुरदासपुर से सांसद बने और फिर वहां की जनता को ठेंगा दिखा दिया।

कंगना रनौत को लोग क्यों एक जॉक बोल रहे हे

जॉली LLB 3 टीजर रिव्यू हिंदी | Jolly LLB 3 Teaser Review Hindi

हम सब लोग परेशान हो गए हैं कब वो टाइम आएगा जब बॉलीवुड कोई ऐसी फिल्म बनाएगा जिसकी कहानी फिल्म बिना देखे कोई नहीं बता पाएगा। बड़े मियां, छोटे मियां या फिर मैदान एक घटिया एक बढ़िया लेकिन दोनों में एक चीज बिल्कुल same to same कहानी बताने के लिए फिल्म देखने की जरूरत नहीं है। कहां गए वो दिन जब भुलभुलिया जैसी फिल्म का अगला scene क्या होगा वो सोचकर ही डर लगने लगता था या फिर स्त्री क्या-क्या कर सकती है, कोई नहीं बता सकता था। तो यार जिसने गलती की है उसको ये सुधारनी भी पड़ेगी।

अक्षय कुमार सर जी एक ऐसा प्रोजेक्ट ला रहे हैं जिसकी कहानी तो छोड़ो subject बताना भी है. जॉली LLB 3 बिना किसी शक के पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार की सबसे एक्साइटिंग फिल्म लग रही है मुझे जो ताश के पत्तों में छुपा हुआ इक्का साबित हो सकती है. रीजन इस बार कहानी फिल्म का असली हीरो होने वाली है और सपोर्टिंग रोल में एक नहीं दो-दो चैंपियन एक्टर्स खड़े होंगे. अरशद वासी द ओरिजिनल जॉली विद अक्षय कुमार जॉली एलएलबी टू. दोनों एक साथ एक फिल्म है वो भी एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट के अंदर.

राजा हिंदुस्तानी- बर्थ ड़े गिफ्ट क्या चाहते हैं?

सोच के ये पिक्चर हिट लग रही है बॉस. फर्स्ट पार्ट वाली जॉली एलएलबी ने पूरे पचास करोड़ का बिजनेस किया था दो हजार तेरह में और दूसरी वाली फिल्म में करोड़ कमाए थे बॉक्स ऑफिस पे पूरी दुनिया में वर्ल्ड वाइड लेकिन यकीन मानो ये कुछ भी नहीं है अगर दस परसेंट भी जॉली LLB 3 वैसी बन गई ना जैसा हम लोग सोच रहे हैं तो इस बार फिल्म का कलेक्शन पिछली दोनों मूवीज को आपस में जोड़कर जो नंबर आता है उसका भी डबल होगा कम से कम पाँच सौ करोड़ छोटा सा announcement teaser आया है

फिल्म का ये बताने के लिए कि बॉलीवुड अभी जिंदा है सिर्फ उन्नीस सेकंड में किसी फिल्म का hype कैसे बनाते हैं सीख लो बॉलीवुड remakes के लिए मशहूर है लेकिन कभी-कभी यहाँ ऐसी movies बनती हैं जिनका remake पूरी दुनिया करना चाहती है बस ये same category की फिल्म है फर्स्ट पार्ट का कोर्टरूम ड्रामा इतना खतरनाक जिसका लेवल ग्यारह साल बाद भी कोई दूसरी फिल्म मैच नहीं कर पाई है.

एंड सेकंड पार्ट में अक्षय कुमार का परफॉरमेंस विद कॉमेडी एंड हिडन मैसेज उस एक्टिंग के बाद वो वाला अक्षय कुमार कभी वापस लौट के नहीं आया. अब सोचो पार्ट वन वर्सेज पार्ट टू एक दूसरे के आमने-सामने आ के खड़े हो गए हैं. जॉली वर्सेज जॉली इस लड़ाई का रिजल्ट बताना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है सर. टोटली unpredictable सिनेमा बनने वाला है. जिसके अगले सीन में क्या हो सकता है?

हम लोगों को जीरो आइडिया होता है. दिमाग जैसे कठपुतली बन के नाचने लगता है सबका. से वीडियो में साफ-साफ बोला गया है duplicate jolly से सावधान रहें और असली jolly कौन है उसका फैसला हम लोग करेंगे public under rated actors जिनका सही ढंग से इस्तेमाल करने में फिल्म इंडस्ट्री चूक गई उस लिस्ट में टॉप पे आते हैं अरशद वारसी जिसको शक है जा के असुर देख लो एक बार बढ़िया लगा उनका कमबैक हो रहा है

काफी लंबे टाइम बाद और टीजर में उनको देखकर ऐसा लगा नहीं कि पूरे ग्यारह साल बीत गए फिल्म को देखे हुए एकदम फ्रेश अक्षय कुमार का लुक थोडासा कंफ्यूज कर गया मुझे क्योंकि पार्ट टू था जो फिल्म का उसमें और इस नए वाले वीडियो के अक्षय में काफी बड़ा अंतर है अब फिल्म की कहानी में कोई सीक्रेट ट्विस्ट है जिस वजह से अक्षय बिना मूंछों के दिख रहे हैं या फिर वो पृथ्वीराज वाली नकली मूंछ की वजह से इस बार प्लान कैंसिल कर दिया. एकदम बेस्ट वाली चीज जानते हो क्या? फिल्म का पार्ट थ्री अभी तक फ्रेंचाइज का सबसे ऑथेंटिक और रियलिटी के नजदीक वाला सिनेमा बनने जा रहा है.

क्योंकि पूरे चालीस दिन फिल्म की शूटिंग दिल्ली के एक रियल कोट के अंदर की जाएगी. माने इस बार सिर्फ कॉमेडी नहीं, दिमाग हिलाने वाला कोर्ट रूम एक्सपीरियंस भी मिलेगा. गुड न्यूज़ ये है कि डायरेक्टर सेम टू सेम है. वही जिन्होंने पार्ट वन और पार्ट टू को बनाया था. इसीलिए वो अच्छे से समझते हैं कि पब्लिक की फिल्म से क्या एक्सपेक्ट करती है? जिसका सबसे बड़ा सबूत ये है कि जॉली एलएलबी थ्री को अनाउंस करने वाले वीडियो में सिर्फ लीड एक्टर्स नहीं सौरभ शुक्ला सर को भी दिखाया गया है.

इनके बिना जौली एलएलबी को सोचना किसी पाप से कम नहीं होगा. देखते हैं कैसे रिएक्ट करेंगे ये जब इनकी अदालत में एक साथ दो-दो जौली आपस में भिड़ जाएंगे. वैसे पता चला है फिल्म की शूटिंग अजमेर में चल रही है फिलहाल जहाँ पे ये वीडियो शूट किया गया है. तो अजमेर में रहने वाले लोग जरा दिमाग पे थोड़ा जोर डाल के सोचो आपके शहर में ऐसा कौन सा कांड हुआ जिस पे ये फिल्म बेस्ड हो सकती है.

जवाब मिले तो बताना. हाँ वैसे ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा इस फिल्म का क्योंकि रिलीज़ डेट जो पहले दो हजार पच्चीस बताई जा रही थी अब वो प्रीपोन हो के शायद दो हजार चौबीस में आ गई है क्रिसमस अक्षय कुमार फैंस आप लोग उत्सव की तैयारी करो जितनी गालियां पड़ी है पिछले कुछ सालों में उनका जवाब तालियों से देने का वक्त आ गया है. वैसे ओएमजी टू मेरे हिसाब से अक्षय की कमबैक फिल्म थी लेकिन बड़े मियां छोटे मियाँ ने सब कुछ बर्बाद करके रख दिया. बट अब जॉली एलएबी थ्री इज्जत और बॉक्स ऑफिस दोनों वापस ला सकती है. अरशद वारसी वर्सेज अक्षय कुमार इस बार कोर्ट में लड़ाई नहीं वर्ल्ड वॉर होने वाला है.

बडे मिया छोटे मिया एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टूटे रिकॉर्ड | Bade Miyan Chote Miyan advance box office collection breaks records

शेखर सुमन ने क्यों फेंक दी भगवान की मूर्ति | Why did Shekhar Suman throw away the idol of God?

शेखर सुमन का एक इंटरव्यू इस समय काफी चर्चा में है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका जब बड़ा बेटा ग्यारह साल का आयुष वो एक बहुत ही गंभीर बीमारी की वजह से चल बसा उसके बाद उनका भगवान से विश्वास उठ गया था उन्होंने वो पूरा किस्सा बताया उस इंटरव्यू में एक बार बहुत तेज बारिश हो रही थी और उन्हें एक शूटिंग पर जाना था लेकिन उनके बेटे आयुष की बहुत तबियत खराब थी उसकी उम्र उस वक्त ग्यारह साल थी उनका बेटा उनका हाथ पकड़कर उनको रोकता रहा लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि आप प्लीज आ जाइए बहुत नुकसान होगा,

पहले तो शेखर सुमन ने मना किया लेकिन उन्होंने कहा कि जब डायरेक्टर ने बहुत request किया तो मैं चला गया और उसके बाद मेरे बेटे की जान चली गई और मैंने अपने बेटे को खो दिया, बड़े बेटे आयुष को शेखर सुमन कहते हैं कि उसके बाद मेरा भगवान से विश्वास ही उठ गया, मुझे लगा कि जिस भगवान ने मुझसे मेरा बेटा छीन लिया, मैं उसके पास अब कभी नहीं जाऊंगा, उन्होंने कहा मैंने भगवान की मूर्ति घर से फेंक दी, मंदिर को बंद कर दिया।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

उस बच्चे की हालत इतनी ज्यादा खराब होती थी कि अक्सर उनकी पत्नी ये दुआ मांगती थी कि ईश्वर अपने पास बुला लें क्योंकि उनसे तकलीफ देखी नहीं जाती थी तो शेखर सुमन ने इस पूरे वाक्य का जिक्र उस इंटरव्यू में किया है और शेखर सुमन की वो जो तकलीफ है वो उनकी आँखों में दिखती है जिस वक्त वो बयां कर रहे हैं लेकिन दोस्तों मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि क्या कभी आपके जीवन में ऐसा मौका आया है जहाँ पे आपको लगा हो कि ईश्वर ने आपके साथ अन्याय किया, ईश्वर ने आपकी बात नहीं सुनी जहाँ ईश्वर से आपका भरोसा उठ गया हो और फिर आपको ये पता चला हो कि ये जो हमारे साथ हुआ ये शायद ही किसी बुरे कर्म का फल था?

या हमें कोई सीख मिलनी थी? या ईश्वर कुछ सिखाना, बताना चाहता था या फिर आपको ये लगा हो कि हाँ, इस दुःख के जरिए हमने जीवन में एक नई सीख हासिल की, तो कभी कुछ ऐसा अगर आपके जीवन में हुआ है, तो मेरे वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर कीजिए क्योंकि ऐसा अक्सर होता है, हमारे साथ जीवन में कई परिस्थितियां आती हैं, जिसमें हम ईश्वर को काफी बुरा, बुरा भला कहते हैं, बहुत सारे लोग ये कहते हैं कि हमारे साथ ठीक नहीं हुआ, अन्याय हुआ, तो मैं जानना चाहता हूँ कि जिस तरह से शेखर अपनी बात साझा की है और ये बताया है कि उस वक्त उन्हें ये लग रहा था कि ये बहुत गलत हुआ और ऐसा नहीं होना चाहिए था तो क्या आपके जीवन में भी ऐसे मौके आए हैं क्या आपको किसी समय पर लगा है कि ये जो हुआ ये ठीक नहीं था?

या नहीं होना चाहिए था? या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपको उस वक्त जो ठीक ना लगा हो उसके कई सा लो के बाद या लंबे समय के बाद आपको पता चला हो कि हाँ ये कमी या ये गलती या ये अन्याय हमारे साथ इसलिए हुआ क्योंकि हमें इसके जरिए ये सीखना था आप लोग इस पर अपनी क्या राय रखते हैं मेरे इस video के नीचे जरूर share कीजिए, दोस्तों मेरी कोशिश होती है कि जो मशहूर हस्तियां हैं जो टीवी पर आज उनको आप देखते रहे हैं फिल्मों में देखते रहे मैं उनकी जिंदगी के उस हिस्से को आपके सामने रखूं जो हिस्सा आपको ये बताएं कि वो कोई बहुत खास इंसान नहीं है वो भी बिल्कुल हमारे आपके जैसे हैं उनके जीवन में भी उतने ही दुख, दर्द, तकलीफें, challenges, चुनौतियां होती हैं उन्हें भी उस सबसे होकर गुजरना पड़ता है क्योंकि बहुत सारे लोगों के मन में आता है कि जो मशहूर हैं टीवी पर आते हैं बहुत सा पैसा होगा, बहुत सी सुविधाएं होंगी। उनका जीवन बड़ा ऐशो-आराम में होगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

मुसीबत में फंसे सलमान खान, खान परिवार को लेकर आई बूरी ख़बर | Salman Khan in trouble, bad news for Khan family

इसलिए अब तक सलमान ने नहीं की शादी? | Is that why Salman hasn’t gotten married yet?

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पूछा गया सवाल ये है कि आखिर सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की? ये सवाल इस हद तक पूछा गया है कि अब सवाल अपने आप में एक मजाक बनकर रह गया है, लेकिन हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक interview में कुछ ऐसा कहा है, जिससे ये समझा जा सकता है, कि सलमान खान की शादी ना होने का जिम्मेदार कौन है?

तो सलीम खान जो सलमान खान के पिता हैं, वो कहते हैं, कि अगर अठावन साल का हो जाने के बाद भी सलमान अगर आज भी है तो इसके लिए सलमान खुद जिम्मेदार है क्योंकि असल में सलमान खान को कभी किसी से प्यार हुआ ही नहीं, अगर प्यार हुआ होता तो वो उसके साथ होता, यानी अगर हम सलीम खान की बात को आधार माने तो उनके कहने का मतलब ये है कि फिर चाहे ऐश्वर्या राय हो या कैटरीना कैफ हो या सोमी अली हो या संगीता बिजलानी हो या लूलिया हो जो रोमानिया से थी या जितनी भी लड़कियां जिनके साथ नाम जुड़ता रहा सलमान खान का सलमान को उनमें से किसी से भी प्यार नहीं हुआ।

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

हालांकि सलमान के कुछ करीबी लोग ये भी कहते हैं कि वो commitment forbic हैं वो commit नहीं कर पाते और इसीलिए वो रिश्ता नहीं चलता हालाँकि ऐश्वर्या के रिश्ते में ये कहा गया कि ऐश्वर्या ही पीछे हटी थी आपको याद ही होगा कि चलते-चलते में जिस वक्त शाहरुख खान और ऐश्वर्या साथ में काम कर रहे थे उस वक्त इस हद तक सलमान ने कहते हैं कोहराम मचाया था कि चलते-चलते कि शूटिंग रुक गई थी वहाँ जाकर हंगामा किया था उसके बाद ऐश्वर्या को फिल्म छोड़नी पड़ी और उसमें फिर रानी मुखर्जी को लिया गया और ऐसे तमाम किस्से हैं जिसमें आप सलमान खान के बारे में ऐसा सुनेंगे कुल मिलाकर सलीम खान की बात को अगर हम आधार माने तो उनका ये कहना किस हद तक आपको सही लगता है कि वाकई सलमान को कभी प्यार हुआ नहीं ये सारे infatuations थे attractions थे एक आकर्षण था जो उस समय रहा और उसके बाद वो फिर चले गए क्योंकि अगर प्यार की बात करें तो प्यार एक समर्पण है।

जहाँ पे आप surrender करते हैं जहाँ पे आप कई बार झुकते हैं और ये झुकना बिल्कुल ऐसा होता है जैसे जब आप surrender कर रहे हों तो क्या सलमान surrender mode में नहीं आ पाते? क्या सलमान commitment नहीं कर पाते? क्या सलमान जिसको चाहते हैं उसके आगे पूरी तरह से नतमस्तक नहीं हो पाते या इसमें कहीं ना कहीं कुछ ऐसा भाव आ जाता है जिसके बारे में अक्सर सोमी अली बात करती हैं।

अह ऐश्वर्या का जो रिश्ता टूटा उसके बारे में भी कई बार बातें कही जाती हैं कि बहुत ज्यादा उग्र हो गए थे, aggressive हो गए थे और aggression ये कारण बना इस रिश्ते के टूटने का ये तो खैर एक रिश्ता है लेकिन बाकी सारे रिश्ते भी किन्हीं-किन्हीं कारणों से नहीं चले और संगीता बिजलानी का नाम एक बार जरूर आता है जिनके बारे में कहा जाता है कि पहले उनकी मोहब्बत हुई और आज भी संगीता बिजलानी जब तक उनके साथ दिख जाती है एक दोस्त के तौर पर तो ऐसा क्या था जो सलमान शादी तक नहीं पहुँच पाए क्योंकि जिस वक्त संगीता बिजलानी के साथ रिश्ता था संगीता बिजलानी उनसे बड़ी स्टार थी बाद में सलमान बड़े स्टार बने लेकिन कहीं ना कहीं एक अधूरापन है और सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसे घर से आते है ऐसे family से आते है

सलमान खान जहाँ सलीम खान साहब है उन्होंने दो शादियां की है अरबाज खान ने भी दो शादियां कर ली सोहेल खान ने एक शादी की अब है तो ऐसा नहीं है कि उनके घर में शादियाँ नहीं हुई है शादियाँ हुई है मतलब उनके सारे भाई बहनों की शादी हुई है बहन की भी शादी हुई है Alvira की भी शादी हुई है Arpita की भी शादी हुई है तो ऐसे में क्या उन्होंने अपने घर में वो नहीं देखा जो शायद उन्हें देखना चाहिए था या कोई डर है उनके अंदर या कोई हिचकिचाहट है या कोई कमी है जिसे वो दूर नहीं कर पा रहे हैं

क्योंकि सलीम खान साहब ने तो कहा है कि ये कमी उनकी है और वो अब तक अपनी कमी को दूर नहीं करेंगे वो ऐसे ही single रहेंगे आप लोग खान की जिंदगी को देखते हुए क्या कहना चाहेंगे उनके बारे में? हालाँकि बहुत सारे लोग ये भी कहते हैं कि उनके ऊपर इतने case चल रहे हैं कि वो किसी की जिंदगी ख़राब नहीं करना चाहते। खैर ये तो बाद की बात है लेकिन मामला वहाँ तक पहुँच ही नहीं पाता इसके पीछे कौन है? क्या लगता है आपको? क्या सलीम खान बिल्कुल सही कह रहे हैं?

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे | Salman Khan will start shooting for Sikandar amid tight security

श्रेयस को कोविशील्ड से आया हार्ट अटैक ! | Shreyas got a heart attack due to Covishield!

जब से ये बात कही जाने लगी है कि कोविड के लिए दी गई वैक्सीन कोविड shield की वजह से लोगों में दिल के दौरे का खतरा हो सकता है तब से कुछ लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि हाल ही में जो हार्ट attacks आए लोगों को क्या उसके पीछे कोविड shield ही कारण था अब ऐसे में श्रेयस तलपड़े भी निकल कर आए हैं और उन्होंने एक interview में इस बात का जिक्र किया है आप जानते ही हैं कि पिछले साल दिसंबर में श्रेयस तलपड़े को हार्ट attack आया था वो young हैं उम्र भी ज्यादा नहीं उन्होंने ये कहा कि ना तो मैं tobacco खाता हूँ, ना मुझे ब्लड प्रेशर की बीमारी है, ना मुझे diabetes है, कभी कभार मैं ड्रिंक कर लेता हूँ, वो भी बहुत कम तो डॉक्टर्स के हिसाब से वो भी इतना ज्यादा खतरनाक नहीं होता,

ऐसे में मुझे जो पिछले साल हार्ट attack आया हो सकता है, उसका जो connection है, वो उस वैक्सीन से रहा हो, क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद का ये कहना है, कि उस वैक्सीन को लेने के बाद उन्हें थोड़ी थकावट महसूस हुई थी, अब आप हैं कि अगर किसी मशहूर हस्ती के बारे में जिक्र हो तो लोगों का ध्यान जाने लगता है।

SRK के साथ नयनतारा ने सिर्फ इसलिए किया काम

ने खुद कहा है कि वो खुद जानना चाहेंगे कि ये जो वैक्सीन है ये हमारे शरीर पर किस तरह का असर करती है, मैं जानना चाहता हूँ क्योंकि मुझे भी अचानक बैठे-बिठाए बिना कुछ ऐसा काम किए अचानक हार्ट अटैक की स्थिति बनी मेरे साथ तो क्या इसके पीछे वैक्सीन का कोई रोल था?

दोस्तों हमारे देश में अगर कोई भी बात कोई भी चीज किसी मशहूर व्यक्ति से जुड़ जाती है तो उसको लेकर बहस तेज हो जाती है। और कोविड के मामले में भी ऐसा ही हो रहा है क्योंकि एक फिल्म स्टार जो यंग है, एक्टिव है, काम कर रहा है, जो नहीं लेता, बहुत ज्यादा ड्रिंक नहीं करता, जिसे डायबिटीज नहीं है, ब्लड प्रेशर नहीं है और एक्टिव है, वजन भी ज्यादा नहीं है। ऐसे में अगर उसे हार्ट अटैक आता है काम करने के दौरान तो ये सवाल उठेंगे, मैं आपको याद दिला दूँ कि पिछले साल दिसंबर की बात है, चल पड़े वेलकम टू द जंगल नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, शाम के वक्त उनका एक shot था, लंबा जो आठ से दस मिनट चला आमतौर पर शॉर्ट्स जो होते हैं, वो कुछ सेकंड्स में खत्म हो जाते हैं,

तो आठ से दस मिनट वो शॉर्ट चला उसके बाद उन्हें थोड़ी सी थकान महसूस हुई, वो अपने घर आए, उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि सारे अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दो, मुझे कुछ अजीब सा लग रहा फिर उन्हें लगा कि उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए, वो डॉक्टर के पास जाने के लिए निकले, गाड़ी में ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उसके बाद वो हॉस्पिटल पहुंचे और वहां उनका इलाज हुआ काफी दिन वो एडमिट रहे,

लेकिन हाँ ऐसे जो वाकई हैं, वो वाकई ये सोचने पर मजबूर करते हैं, और मैं आपको ये भी बता दूँ कि पिछले कुछ समय के दौरान बहुत सारे cases आपने अपने घर के आसपास ऐसे सुने होंगे, कि फलां जिम के treadmill से गिरकर हार्ट अटैक आ गया, राजू श्रीवास्तव को जैसे आया था, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, हमारे आस-पास ये सड़क पर चल रहे थे और अचानक तबियत बिगड़ गई।

तो ये जो अचानक तबियत बिगड़ने के मामले हैं क्या ये कोविड की वैक्सीन से जुड़े हुए हैं? और अगर हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इसके लिए सवाल किस पर उठाने होंगे? या हमें इसके बारे में और ज्यादा जानने की जरूरत है, क्योंकि अभी कुछ भी साफ नहीं है,

ये तो एक इंटरव्यू का जिक्र कर रहा हूं, मैं यहां पर जो ने एक चैनल को दिया, उसमें उन्होंने बातों ही बातों में कहा कि भाई, ये कोविड वैक्सीन का बड़ा सुन रहे हैं, तो मुझे चेक करना पड़ेगा, कहीं इसका कनेक्शन उससे तो नहीं था, क्योंकि मुझे भी कोई बीमारी नहीं थी, और ऐसा अकेले नहीं है, ऐसे बहुत सारे लोग हैं. तो दोस्तों आपको लगता है क्या इस बारे में और गहराई से जाँच पड़ताल होनी चाहिए? क्या आपने भी अपने आसपास ऐसे और cases देखे हैं?

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

इसलिए बंद होगा कपिल शर्मा शो | This is why Kapil Sharma show will be closed

नेटफ्लिक्स पर आने के सिर्फ दो महीने के अंदर कपिल शर्मा के शो के बंद होने की नौबत है लेकिन दोस्तों मुझे इस बात को लेकर कोई आश्चर्य नहीं है। मुझे याद है जब मैंने पहले एपिसोड को देखकर ये समझ में आने लगा था कि इस शो की लेखनी बहुत कमजोर पड़ चुकी है, जिस वक्त सुनील ग्रोवर के साथ रणबीर कपूर के वो सीन फिल्माए जो कि फूहड़ता की हर हदें लांघ गए।

और उसके बाद जितने भी एपिसोड सामने आए चाहे वो क्रिकेटर्स वाला एपिसोड हो या फिर विक्की कौशल वाला एपिसोड हो हर बार ये लगा कि अब इस शो में वो दम नहीं रहा मुझे लगता है आखिरी सबसे बड़ी कोशिश जो रही वो रही आमिर खान को लाकर लेकिन आप सोचिए कि अगर लेखनी में दम नहीं होगा तो आप कितने ही बड़े चेहरे क्यों ना ले आए वो फिल्म हो या कोई शो हो उसको बड़े नहीं चलाते उसको अगर कोई चलाता है तो अच्छा content चलाता है।

हाल ही में हमने देखा कि बारहवीं फैल जैसी फिल्म एक बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई, क्यों? क्योंकि उसमें बड़े चेहरे थे, जी नहीं, उसका कंटेंट उसका हीरो निकला और हीरो नहीं सुपर हीरो निकला, जिसने ओटीटी के जमाने में उस फिल्म को छह महीने तक टिका दिया। सिनेमा घरों में ऐसे देश में जहाँ सिनेमा घर अगर हम आबादी के comparison में करें तो कहीं कम है। हमारे देश की आबादी एक सौ चालीस करोड़ की है जबकि थिएटर सिनेमा बड़ा पर्दा दस हजार से भी कम है।

Fall guy मूवी रिव्यू हिंदी | Fall guy movie review in Hindi

ऐसे में अगर कोई फिल्म छह महीने तक टिक जाती है और ऐसे में कपिल शर्मा जैसा शो जो दुनिया भर के टीवी चैनल्स पर चलकर ओटीटी पर आता है और सुनील ग्रोवर को लाने का भी काम करता है जिसके साथ एक बहुत बड़ी controversy हुई थी सा लो पहले कि सुनील ग्रोवर और कपिल कब साथ में आएंगे तो नेटफ्लिक्स को लगा होगा कि बस यहाँ तो हमारी दुकान चल निकलेगी लेकिन दोस्तों बड़े चेहरों को लाने से कोई सुपर combination बनाने से कुछ बहुत controversial चेहरों को दिखाने से shows नहीं चला करते shows चलते हैं तो अपने content की वजह से चलते हैं,

चाहे आप बात करें कोटा फैक्ट्री की, आप बात करें पंचायत की या आप कोई भी ऐसा शो उठा लें, जिसको दर्शकों ने दिल से सराहा है, उसके content में निश्चित रूप से कोई ना कोई ऐसा दम रहा, जिसकी वजह से वो चलता रहा, बताइए आप एक चेहरे का नाम बताइए, इस पूरी बॉलीवुड industry में सलमान खान से लेकर, अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन, लेकर, आमिर खान से लेकर, शाहरुख खान से लेकर ऐसा कौन सा चेहरा है जिसने फ्लॉप का मुंह नहीं देखा?

बड़े से बड़ा चेहरा, बड़े से बड़ा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हो या महेश भट्ट हो, सुभाष गयी हो, पुराने जमाने से लेकर और नए जमाने तक राज कपूर कहीं चले जाइए आप? कोई बड़ा नाम आप उठा लाइए? इम्तियाज अली हो कोई हो हर बड़े चेहरे ने एक बार, दो बार, कईओं ने तीन-तीन बार भी फ्लॉप का मुंह देखा है, क्योंकि जब-जब content कमजोर पड़ता है तब तक audience उसे नकार देती audience नकारते समय ये नहीं देखती कि अरे इस शो में तो सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा सा लो बाद साथ में आए हैं। तो तो हम इसे जरूर देखेंगे क्योंकि ये दोनों साथ में है जी नहीं।

ये शो कभी भी सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के एक साथ आने की वजह से नहीं चलता था। वो बात अलग है कि controversy हुई उसके बाद लोगों ने कहा आप साथ में काम नहीं करेंगे। तो एक बड़ा nobelity factor ये लेकर आए कि हम उनको साथ में लेकर आ रहे हैं। लेकिन क्या सिर्फ साथ में आ जाने से shows चल जाते तो पूरी की पूरी बॉलीवुड industry एक ही stage पर जमा हो जाए और वो फिल्म चल जाएगी?

बेटे रणबीर के कैरेक्टर का शर्मनाक तमाशा: ऋषि कपूर ने भरी सभा में बनाया तमाशा!

बहुत समय से कहा कि सलमान, आमिर, शाहरुख को लेकर फिल्म बनाई जाए चल जाएगी? जी नहीं कोई गारंटी नहीं है। opening बड़ी बढ़िया मिल सकती है लेकिन ये कोई गारंटी नहीं होती कि बड़े चेहरे अगर साथ में आ जाएंगे तो वो पिक्चर चल जाएगी वो शो चल जाएगा। कपिल शर्मा के शो का फ्लॉप होना इस बात को बताता है कि audience को अगर कोई जीत सकता है।

तो वो सिर्फ content है। बड़े चेहरों के दम पर अगर content चलता होता, फिल्में चलती, शोज चलते तो इस दुनिया में कोई फिल्म फ्लॉप नहीं होती। क्योंकि का बड़ा प्रोड्यूसर किसी बड़े हीरो को साइन करता ही है अक्षय कुमार क्या हिट की गारंटी है? जी नहीं क्या सलमान खान हिट की गारंटी है जी नहीं उनकी भी लगातार फिल्में फ्लॉप हुई है

इनफैक्ट सुल्तान के बाद से तो सलमान खान की कोई पिक्चर हिट नहीं हुई शाहरुख खान ने तो क्या देखा आपको पता ही है जीरो के बाद चार साल तक गायब होना पड़ा उसके बाद फिर पठान और जवान को लेकर आए तो कुल मिलाकर ऐसा कोई चेहरा नहीं है आमिर खान तो इस समय सबसे बड़ा फ्लॉप मतलब इस समय उनके कैरियर का सबसे खराब दौर चल रहा है और मुझे लग रहा है कि आमिर खान को लाने के बाद तो ये फिक्स ही हो गया कि हाँ भाई आमिर खान जिस तरह से इस समय फ्लॉप चल ये शो भी पूरी तरह से फ्लॉप हुआ उनको लाने के बाद। खैर ये कहने वाली बात है कि उनको लाने के बाद हुआ।

असल में जब से कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर नया शो शुरू हुआ था तब से साफ लग रहा था कि इसमें बिल्कुल दम नहीं है। और कोई हैरानी की बात नहीं है। मेरे पास बहुत से messages आए हैं। इन खबरों को लेकर कि ऐसी खबरें चल रही हैं। कपिल शर्मा का शो बंद हो रहा है। आप कुछ बात करिए।

मैंने कहा मैं पहले एपिसोड से बात कर रहा हूं, मैंने सेकंड एपिसोड की भी बात की थी, थर्ड की भी बात की थी, फोर्थ की भी बात की थी आमिर खान episode उन्होंने जान लगाकर कोशिश की लेकिन वो जब दम निकल जाता है ना तो उसके बाद कोई डॉक्टर बचा नहीं पाता है। दोस्तों मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि हमारे इस मनोरंजन जगत में entertainment world में कोई भी content चाहे वो वेब series हिट हो रही हो या फिल्म हिट हो रही हो, कोई न्यूज़ जो हिट हो रहा हो, किसी के भी हिट होने का कारण सिर्फ उसका content होता है,

चेहरे content नहीं चलाते, लेखनी चलाती है, उसकी writing चलाती है, उसका direction कैसा है, उसका उसका कैसा है, वो कितनी देर तक बांध पाता है, उसमें कितनी variety है और आजकल वैसे भी attention span इतना कम हो चुका है कि लोगों को तीस सेकंड की रील भी अब लंबी लगती है, लोग अब दस सेकंड के वीडियो पर आ चुके हैं, तो दस सेकंड के वीडियो के जमाने में कहाँ कपिल शर्मा रोक पाएंगे दर्शकों को, अगर उनकी लेखनी में दम नहीं होगा,

तो अब फिर क्या होता है, कपिल शर्मा के साथ repetition शुरू हो जाता है। फिर predictability आ जाती है, फिर पीजे ज्यादा आ जाते हैं। poor jokes, पर आप कहते हैं कि अरे यार अब इस पर भी हंसना पड़ेगा क्या? ओ मुझे पता था इसके बाद ये वाली लाइन आने वाली है तब हंसी आनी बंद हो जाती है। हमारी हंसी रुक जाती है जब हमें ये पता हो कि क्या होने वाला है।

हास्य में भी एक टाइमिंग important है और टाइमिंग ऐसी कि आप समझ ना पाएं और सामने कुछ ऐसा डायलॉग निकले कोई ऐसा वनलाइनर निकले इस पर आपका ठहाका निकल जाए। हंसी फूट पड़े। ये जो एक्सप्रेशन है हंसी का हंसने का ये जब होता है तो ये बहुत लंबा चलता है। आपको उम्मीद नहीं होती कि आप क्या लाइन आने वाली है और उस लाइन पर फिर जब आप रिएक्शन देते हैं तो वो हाथ से लंबा चलता है।

अगर आपको पहले से पता हो कि हाँ इसके बाद ये लाइन आएगी उसके बाद इसमें एक फनी अह अह element डालने की कोशिश की गई तो आपको इतनी जोर से हंसी आएगी ही नहीं। तो कपिल शर्मा के शो के फ्लॉप होने का कारण वो खुद हैं, बहुत जल्दबाजी कर दी। थोड़ा ब्रेक ले सकते थे, थोड़ा और काम कर सकते थे और छह महीने बाद आते। कपिल शर्मा छह का break ले सकते हैं। अगर कपिल शर्मा एक episode के पांच करोड़ ले सकते हैं तो कपिल शर्मा छह महीने का break भी ले सकते हैं।

writers के साथ बैठ के काम कर सकते हैं और बहुत हद तक दिमाग लगा सकते हैं। मुझे लगता है कि Netflix से जो offer आया कपिल शर्मा ने इसे बड़े इस तरीके से accept किया Netflix आ गया अब तो हम मुँह मांगा दाम मांगेंगे लेकिन पैसे से कॉमेडी नहीं बनती। बड़े नामों से कॉमेडी नहीं बनती। कोई combination आप ले आए उससे कॉमेडी नहीं बनती।

कॉमेडी बनाने के लिए सच में कुछ अच्छा पड़ता है जो लोगों के दिल को गुदगुदाए उम्मीद है कपिल शर्मा अब ब्रेक लेंगे। पैसे कमा लिए उन्होंने बहुत अब ब्रेक लेंगे। सोचेंगे, बैठेंगे। उनकी कला है उनके अंदर caliver है, talent है बहुत अच्छा कर सकते हैं लेकिन अब जल्दबाजी हो रही है उम्मीद है कपिल शर्मा सबक जरूर सीखेंगे और अपने चाहने वालों को निराश नहीं करेंगे।

कपिल शर्मा की पकड़ हुई ढीली – नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा शो

बेटे रणबीर के कैरेक्टर का शर्मनाक तमाशा: ऋषि कपूर ने भरी सभा में बनाया तमाशा!

अपने बेटे Ranbir Kapoor को लेकर Bollywood के betterian actor Rishi Kapoor का एक shocking revolution इन दिनों फिर सामने आया Rishi हमारे बीच भले ना हो उनकी फिल्मों की वजह से वो हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे उनकी फिल्मों ने उन्हें अमर कर दिया है bollywood में ये लोग भी कहते है क्या आपको पता है वो Rishi जो अपने बेटे Ranveer को लेकर बड़े ही सख्त मिजाज के पिता कहलाते थे और ये Nitu ने भी स्वीकारा उन्होंने अपने बेटे के image पर एक बार दिया था reaction और Ranveer को लेकर जो कहा इससे Ranveer की हुई थी insult दरअसल multiple girls को एक साथ date कर रहे थे

Ranveer एक साथ चार चार लड़कियों के साथ उनका affair चल रहा था ये ऋषि ने बताया था कि वो एक playboy है Ranveer को playboy कहकर उन्होंने अपना remark विवादों में ला था फिर उन्हें एहसास हुआ था गलती का बाद में अपना statement उन्होंने change भी कर दिया था अपने बेटे के playboy image को media के सामने लाकर स्वीकार किया था ऋषि ने कि चार लड़कियों को एक साथ रणवीर ने किया था फिर उन्होंने बाद में clarify किया कि रणवीर एक playboy नहीं है

सानंद वर्मा के साथ किसने की गन्दी बात | Who talked dirty to Sanand Verma

ये मेरा मतलब कभी नहीं था film fare को दो हजार तेरह में रणवीर ने दिया था तब कैंडिडेट टॉक में उन्होंने रणबीर की dating lights और rumours को लेकर बात की थी जो उनके को लेकर उड़ते थे। ऋषि ने कहा था उनके बेटे बहुत कामयाब थे और कोई भी लड़की उन्हें date करने को राजी थी एक ऐसा इमेज मीडिया के सामने उनका बना लेकिन वैसे वो थे नहीं अगर वो ऐसे है भी तो क्या हो गया वो इतने कामयाब है कोई भी उन्हें करना चाहेगी और अब नहीं तो कब करेंगे मेरी उम्र में आ के करेंगे क्या वो date ये कह कर ऋषि ने सबको हैरान किया था

बाद में उन्होंने कहा था ये वो edge है जब वो अपने soul made को ढूंढ सकते है वो सबको देख रहे है क्योंकि वो A, B, C, D घर में ढूंढ रहे है but I don’t think that A k nos about B and C knows about D यानी की एक साथ चार लोगों को वो date कर रहे है लेकिन शायद एक दूसरे को नहीं जानते हैं वो चार लोग जिनमें अपना सोलमेटरन भी ढूंढ रहे हैं। स्टाफ को सब कुछ पता मुझे सब पता मैं घर का बॉस हूँ अब भी और कान में मेरे खबरें जरूर पहुंच जाती है

ये कहकर बेटे पर ही तंज कसा था ऋषि कपूर ने बाद में उन्होंने कहा था मैं ऐसा नहीं कह रहा था कि वो चार लोगों को कर रहे थे लेकिन बहुत सारी महिलाएं घर आती थी breast designer हो सकते थे stylish cheer dresser assistants हो सकती थी और मैंने mood में कुछ भी कहा है इसे misconclude construde करने की ज़रूरत नहीं है ये सब सिर्फ बातों की बात थी.

अनुज थापन की मौत का सच | The truth behind Anuj Thapan’s death