बज गया अक्षय का बैंड! | Akshay’s band has started playing!

बज गया अक्षय का बैंड! | Akshay’s band has started playing!

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार जो है इनकी जॉली एलएलबी 3पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग चल रही है अजमेर में और इस फिल्म के खिलाफ हो गए हैं अजमेर शहर के एक सौ एक वकील और ये सब के सब पहुँच गए हैं अदालत की शरण में असल में इन लोगों का ये कहना है कि ये जो अभिनेता होते हैं ये पर्दे पर जैसा करते हैं देश की जो तमाम पब्लिक है वो सोचती है बिल्कुल ये सही कह रहे हैं ऐसा ही होता होगा और ये जो फिल्म है जॉली 3जो बन रही है इसमें हमारे जैसे जो वकील है उनकी छवि खराब की जा रही है। कभी जज साहब को गुटखा खाते दिखाते है कभी कोई किसी के पीछे डंडा लेकर भाग रहा है वकील के पीछे तो इससे हमारी छवि खराब हो रही है जो न्यायिक प्रक्रिया होती है हमारे देश में न्यायालय की एक अलग गरिमा है उसका एक तरह से हनन हो रहा है और सीधे तौर पर हमारा मजाक बन रहा है।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

ऐसे में इस फिल्म पर रोक लगाई जाए। ऐसी मांग करती हुई एक अह याचिका इन्होंने दायर कर दी है। अच्छा पूरा मामला क्या है? बताया है कि जहाँ पर शूटिंग चल रही है वो असल में रेलवे की बिल्डिंग है लेकिन उसे दिल्ली कोर्ट दिखाया गया है इसको लेकर भी आपत्ति जताई है वकीलों ने और वहां पर जो बोर्ड वगैरह लगा दिए हैं दिल्ली कोर्ट के और वहां पर अगर जनरल पब्लिक जाती है तो अक्षय कुमार के जो bouncers हैं वो उसे खदेड़ देते हैं। ये वकील भी वहां गए अक्षय कुमार से मिलने उन्हें भी खदेड़ दिया गया तो ये बुरी तरह से अपमानित महसूस कर रहे हैं और अब इन्होंने मन बना लिया है कि हम इस फिल्म की शूटिंग रुकवाकर रहेंगे।

ये फिल्म जो है वकीलों का अपमान कराती है। exactly क्या कह रहे वकील वो मैं आपको बताने जा रहा हूँ अह जो वहां की बार association है, आप जानते हैं हर शहर में बार एसोसिएशन होती है वकीलों की संस्था उसके जो अध्यक्ष हैं वो कहते हैं कि अभिनेता समाज के लिए आइडल होते हैं, उनके लिए उनके किए गए कामों का समाज जीव का अनुसरण करता है, मानकर चलता है कि भाई ये जो कर रहे हैं, पर्दे पर ऐसा ही होता होगा, तो बड़ा सही कर रहे हैं, क्योंकि इतने प्रभावपूर्ण ढंग से उन्हें पेश किया जाता है और कहीं ना कहीं किरदार play करते हैं ये पर्दे पर लोगों को लगता है ये किरदार ऐसे ही होते होंगे,

वकील सब ऐसे ही होते होंगे, ऐसी भावना लोगों के मन में आने लगेगी, उन्होंने कहा कि हमारे profession का ऐसा मजाक उड़ाया जा रहा है, इन फिल्मों में खासकर ये jolly एलएलबी वाली series में कि लोगों ने हमारी इज्जत करना बंद कर दिया है और अगर ये चलता रहा तो इससे तो हमें काफी नुकसान होगा, इसलिए हम इसको रुकवाना चाहते हैं। जॉली एलएलबी 3में वकील को लात मारना, उनके पीछे लकड़ी लेकर भागना, जज का गुटखा खाना, रुपयों के लेन-देन को लेकर फिल्माएं जा रहे दृश्य किसी भी दृष्टि से न्यायालय पालिका वकीलों और जज के मान, मर्यादा, प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं है उन्होंने कहा कि वो वकील होने के नाते भी बड़े से बड़े अपराधी को अथवा गवाह को अदालत में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बहुत सी बातों का ध्यान रखते हैं ये वहाँ के बार अध्यक्ष कह रहे हैं बार association के अध्यक्ष असल में वहाँ के जो जितने वकील हैं उनको अब इस फिल्म से बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है।

और उन्होंने ये सारी बातें कही हैं उन्होंने ये भी कहा है कि फिल्म की शूटिंग में इसका ध्यान रखा जाए, makers को notice दिया जाए और कुल मिलाकर आप जानते हैं कि अह सौरभ शुक्ला है, इस फिल्म में अरशद वारसी है लेकिन आप सोचिए कि इस समय अक्षय कुमार जो अभी इतनी बड़ी फ्लॉप लेकर उतरे हैं इससे पहले भी मतलब मुझे लगता है कि लॉकडाउन के बाद कोई खास उन्होंने उनकी फिल्मों ने perform नहीं किया है। अह और उसके बाद अब ये जब फिल्म की शूटिंग चल रही है तो यहाँ पे भी वकील अह पहुँच गए हैं और उनकी फिल्म को रुकवाना चाहते हैं बाकायदा मामला अदालत में जा चुका है।

ये तो हुई चलिए जॉली एलएलबी 3 की बात लेकिन क्या आपको लगता है कि फिल्में वाकई कुछ किरदारों के जरिए या कुछ ऐसे दृश्य दिखाकर कुछ खास professions का बहुत ज्यादा अपमान कर देते हैं। चाहे वो पुलिस हो, वकील हो सेना को ले के तो बवाल होते रहे हैं, सेना की वर्दी को लेकर तो बवाल हुए ही हैं कई बार, कई बार इस तरह से वर्दी दिखाई गई है, सिनेमा में और टीवी shows में, वेब series में लोगों ने आपत्ति जताई है।

जॉली LLB 3 टीजर रिव्यू हिंदी | Jolly LLB 3 Teaser Review Hindi