हाल ही में बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनु पंजाबी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। वास्तव में, आपको बता दें कि मनु पंजाबी ने बिग बॉस 18 के पिछले एपिसोड में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह विजेता चुम दरांग का नाम लेते हुए पहले चुम्मी (किस) करते हुए दिखाई देते थे, फिर इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर गाली दी।
X हैंडल से एक यूजर ने मन्नू पंजाबी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “जिसकी बड़ी फैंडम होती है उसको सपोर्ट करने का तरीका तो ठीक था, लेकिन आप इतना कैसे गिर सकते हो?” यकीन नहीं है।
“कल से यही देख रही हूं कि मनु पंजाबी हर बार चुम का नाम लेते हुए, उनके रिव्यू में किस का इशारा करते हुए नजर आए”, एक अन्य यूजर ने कहा। आपकी समीक्षा बहुत अच्छी है। ऐसा कृपया न करें। यह बहुत अपमानजनक लगता है, भले ही आप मजाक कर रहे हों।”
उल्लेखनीय है कि चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश की निवासी है और 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ से उसका करियर शुरू हुआ था। उनका अभिनय बाद में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ में भी देखा गया। उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और बाद में आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक छोटा सा किरदार भी निभाया।
Week 1: Bigg Boss 18 Nominations बिग बॉस सीजन 18 की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से हुई है और उम्मीद की जाती है कि यह सीजन बेहतरीन होगा। लेकिन इंतजार खत्म हो गया है और पहली सप्ताह के नॉमिनेशन्स पर चर्चा हो रही है।
एक प्रमोशन सामने आया है जिसमें कई प्रतियोगियों को पहले सप्ताह घर से बाहर रहने के लिए चुना गया है, और कुछ नाम आपको चौकाने के लिए पर्याप्त हैं। नॉमिनेशन के काम में भी कठिनाई हुई है, और इस व्यस्त वातावरण में क्या हुआ है, ये आपको आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा। लेकिन पहले वीकेंड की लड़ाई में सलमान खान किसको बाहर निकालेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान विवियन को चाहत पांडे ने नॉमिनेट किया है। इसके अलावा, गुणरतन ने करण वीर मेहरा को बहुत बुरा बताया है। बाद में विवियन डिसेना और करण वीर मेहरा को पहले सप्ताह ही इस घर से बाहर करने के लिए नामांकित करने की चर्चा होती है। हालाँकि, आने वाला वक्त ही जानेगा कि क्या होगा।
Bigg Boss 18 में शेखzada Dhami: बिग बॉस 18, सलमान खान का विवादित रियलिटी शो, पहले ही दिन से ही विवादों का विषय बन गया है। दरअसल, शहजादा धामी ने पिछले एपिसोड में चुम दरांग, एक्ट्रेस, को मजाक उड़ाया था। लेकिन इसी बीच दोनों में झगड़ा हुआ और एक्ट्रेस ने शहजादा पर नस्लीय टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया।
चुम और शहजादा की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि घरवालों को बीच में आना पड़ा। कलर्स टीवी ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है, शहजादा धामी ने एक्ट्रेस पर टिप्पणी की तो वह नाराज हो गई।
जवाब में चुम दरांग ने पूछा, “मेरे साइड वाली से आपका क्या मतलब है? मैं भी एक भारतीय हूँ और मुझे गुस्सा आया है।बाद में दोनों में बहस होने लगती है और शहजाद धामी भी उनसे माफी मांगने से इनकार कर देते हैं। वह चुम को गाली देने का भी आरोप लगाते हैं। शहजादा और विवियन के बीच भी तीखी बहस हुई।
दरअसल, विवियन स्टारडम और शहजादा धामी पर चर्चा करते नजर आए। विवियन ने कहा कि “स्टारडम हासिल करने में सालों लग जाते हैं और सिर्फ वह लोग ही यहां पर टिक पाते हैं जिन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया।”लेकिन शहजादा एक्टर की बात से सहमत नहीं हैं। विवियन ने कहा, “आजकल एक्टर स्टारडम को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और यह उनके सिर चढ़कर बोलता है।””
दरअसल, विवियन स्टारडम और शहजादा धामी पर चर्चा करते नजर आए। विवियन ने कहा कि “स्टारडम हासिल करने में सालों लग जाते हैं और सिर्फ वह लोग ही यहां पर टिक पाते हैं जिन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया।”लेकिन शहजादा एक्टर की बात से सहमत नहीं हैं। विवियन ने कहा, “आजकल एक्टर स्टारडम को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और यह उनके सिर चढ़कर बोलता है।””
ट्विटर पर इस वक्त बस एक ही नाम छाया हुआ है वो है लवकेश कटारिया का जी हाँ फिनाले से पहले तगड़ा झटका लगा लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी three के घर से दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके है अनिल कपूर के इस शो के ग्रैंड फिनाले से पहले ही अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का elimination हो चूका है अपनी दो बीवियों के साथ बिग बॉस ओटीटी three के घर में entry करने वाले अरमान मलिक को बिग बॉस की तरफ पूरे सीजन के लिए nominate किया गया था।
इस हफ्ते अरमान मलिक के साथ लवकेश कटारिया, सना मकबूल खान और साई केतन राव भी घर से बाहर होने के लिए nominate हुए थे। ऑडियंस का कहना था कि इस बार साई, केतन राव बिग बॉस के घर से बाहर हो सकते हैं।
लेकिन साई केतन नहीं बल्कि लवकेश कटारिया और अरमान को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया रिपोर्ट्स के मुताबिक लवकेश और अरमान को ऑडियंस की तरफ से आए हुए वोटों की वजह से नहीं बल्कि इस शो में किसी task के चलते बाहर होना पड़ा है, इस task में बाहर वाला बनी सना को important जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन ये task कौन सा था ये जानने के लिए हमें episode का इंतजार करना होगा लेकिन आपको बता दें कि इस वक्त double eviction twist के चलते ट्विटर पर लवकेश कटारिया लगातार trend कर रहे हैं।
उनके fans का मानना है कि ये unfair eviction हुआ है लवकेश कटारिया का वहीं बिग बॉस three को अपने टॉप five fanalist मिल चुके हैं। रणवीर, सना मकबूल खान, कृतिका मलिक, साईं केतन राव और रैपर नेजी अब जो है घर के टॉप five contestant है वही अरमान मलिक के जाने से उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को तगड़ा झटका लगा है दूसरी तरफ एलविश आर्मी भी लवकेश कटारिया के काम नहीं आई। तगड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद भी लवकेश कटारिया इस वक्त घर से बेघर हो चुके हैं। ऐसे में लवकेश के eviction पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही बिग बॉस ओटीटी थ्री से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमें फॉलो करें।
अब हीरा पर लगने वाला है रूही और रोहित को अलग करने का इल्जाम. इसके बाद क्या होगा? वेल दोस्तों आपको बता दें स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के upcoming ट्रैक में आप देखेंगे किस तरह से अब हीरा पर एक इल्जाम लगने वाला है. वो ये कि अब हीरा जो है वो रूही और रोहित को अलग करना चाहती है.
दरअसल अब हीरा जो है रूही की तरफ से केस लड़ने वाली है रोहित के अगेंस्ट वो रोहित हमेशा अभिरा को सपोर्ट करता था अपनी भाभी मानता था और उसने कहा भी था कि मैं आपको हमेशा अपनी भाभी मानूँगा लेकिन क्या यहाँ पर अभिरा जो है वो रोहित का दिल भी तोड़ देगी आप देख सकते हैं किस तरह से अभिरा कोशिश कर रही है कि रूही और रोहित के बीच जो चीजें हैं वो ठीक हो जाए यहीं पर वो अभिरा जो है रूही को सामने बिठाकर पूछती है कि अगर रोहित बोले कि वो इस relation को एक और chance देना चाहता है तो तुम क्या करोगी रूही?
कि मैं तुम्हारी लॉयर हूँ यहाँ पर रोहित जो है सामने रखे हुए डाइवोर्स के पेपर को उठाती है उन पर साइन कर देती है जिसके बाद हंगामा शुरू होने वाला है वहीं इससे पहले अभिरा ने और भी कोशिश की थी वो रूही को लेकर गई थी जहाँ पर वो वीडियोज दिखा रही थी फोटोज दिखा रही थी अरमान और रोहित की और कह रही थी देखो इनके बीच में कितना प्यार था लेकिन इन सब के अलावा जब ये बात सबको पता चलेगी कि अभिरा जो है रूही के सपोर्ट में केस लड़ रही है तो रोहित जो है वही अपनी भाभी पर सवाल पूछने वाला है. और कहेगा क्या ये सब सच है? अब इन सबके बाद क्या होगा अब हीरा का क्या अभिरा पर फिर एक घटिया इल्जाम लगेगा इन दोनों को अलग करने का?
बिग बॉस के घर में चल रहा है घमासान और इस घमासान में असली विलेन कौन है? यही सवाल सबके जहन में इस समय तैर रहा है क्या विशाल को जो थप्पड़ मारा है? अरमान मलिक ने उसके लिए बिग बॉस जिम्मेदार है? क्या बिग बॉस ने ये आग जबरदस्ती घर में लगाई है? क्या पायल मलिक बाहर जाकर भी एक नया गेम खेल रही है? क्या शिवानी के जो झगड़े बढ़ रहे हैं, उसमें बिग बॉस को मजा आ रहा है?
ये तमाम बातें हैं जो इस समय पूछी जानी चाहिए और पूछी जा रही है क्योंकि देखिए झगड़ा शुरू हुआ और जिस तरीके से सारी बातें सामने आई विशाल ने जो भी कहा कृतिका के लिए और उसको जिस तरीके से पेश किया गया उसमें एक बात तो तय है कि इसमें तिल का ताड़ बनाया गया है लेकिन तिल का ताड़ बनना ही था क्योंकि ये सब कुछ बिग बॉस के घर में हो रहा था बिग बॉस का शो तो पहचाना ही इसलिए जाता है ताकि उसमें तिल का ताड़ बनता रहे।
जिस तरीके से विशाल का पूरा gesture सामने आया उसको देखकर ज्यादातर लोगों का ये कहना है कि बेवजह अरमान ने पंगा ले लिया और अब बहुत सारे लोग हैं जो घर के बाहर सपोर्ट कर रहे हैं विशाल को और उनका ये कहना है कि इस तरीके से थप्पड़ मारने की जरूरत नहीं थी विशाल ने जो भी कहा उसके पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी उधर बिग बॉस जिनके आँगन में जिनके अखाड़े में ये सब कुछ हुआ है बड़ा चुपचाप इस तमाशे को देख रहे हैं और शायद उन्हें अब ये भरोसा है कि इस थप्पड़ कांड के बाद इस शो की टीआरपी थोड़ी ऊपर जाएगी क्योंकि मैंने आपको बताया ही था कि किस तरह से अनिल कपूर जब से होस्ट बनकर आए हैं इस शो को काफी ठंडा-ठंडा कहा जा रहा है थोड़ा बहुत तड़का शिवानी के से लगता है।
थोड़ा बहुत तड़का अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों से लगता है और इस बार भी बिग बॉस ने एक बहुत सही खेल खेला है क्योंकि बिग बॉस को ये लग रहा था कि अगर अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ घर के अंदर रहेंगे तो हो सकता है वो खुलकर ना खेल पाए इसलिए एक पत्नी को बाहर भेज दिया गया और बाहर इसलिए भेजा गया ताकि वो बाहर जाकर एक अलग तरह का माहौल सेट करे बिग बॉस के मेकर्स को अच्छी तरह से पता है कि जैसे ही कोई कॉन्टेस्टेंट बाहर जाता है तो बहुत सारे मीडिया चैनल्स उसका इंटरव्यू लेना शुरू कर देते हैं और उसका इंटरव्यू लेने से क्या होता है नए-नए गॉसिप, नई-नई सामने आती है।
अभी मैं पायल मलिक का भी एक interview देख रहा था जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या अंदर सब कुछ scripted होता है? उन्होंने कहा कुछ भी scripted नहीं होता आपको तो एक घंटे का शो दिखाया जाता है और मुझे कोई मलाल नहीं है इस बात का कि मैं घर से बाहर आ गई हूँ आखिर मेरे घर के दो सदस्य घर के अंदर हैं और मैं चाहूँगी कि उनमें से कोई एक जीते उन्होंने ये भी कहा कि मैं तो उन्हें बस भरोसा दिलाना चाहती हूँ अरमान को कि बाहर में सब कुछ संभाल रही हूँ और वो जिस तरीके से खेल रहे हैं खेलते रहें और साथ ही पायल ने ये भी कहा कि जिस तरीके से ने जो कुछ भी कहा मैं ये तो नहीं कहती कि थप्पड़ मारा जाना चाहिए था लेकिन हाँ वो सब कुछ ठीक नहीं था।
लेकिन कहीं ना कहीं ये बात उठती है, ये जो पूरा मामला शुरू हुआ ये किस वजह से शुरू हुआ? क्या बिग बॉस ने जानबूझकर इस मसले को बढ़ाया? क्या ये मामला शुरूआती तौर पर दब गया था और बाद में सिर्फ इसीलिए उठाया गया क्योंकि बाद में ये जाकर realize हुआ कि इसमें तो कुछ मसाला है, इसमें कुछ गर्मा-गर्मी हो सकती है? क्योंकि जो दर्शक देख रहे हैं, उनका ये कहना है कि विशाल की उतनी नहीं थी जिस तरह से पूरा मामला निकलकर सामने आया है क्योंकि उन्होंने सिर्फ ये कहा था कि वो कृतिका को खूबसूरत मानते है और वो भाग्यशाली कह रहे थे अरमान मलिक को जिसका कोई दूसरा मतलब ही निकाला अरमान ने और इस तरीके से वो भड़क गए, इस पूरे मामले में हमने देखा कि बिग बॉस के मेकर्स ने एक अलग तरह का रुख अख्तियार किया, उन्होंने इस पर एक्शन को बढ़ने दिया,
उन्होंने इस पर एक माहौल बनाकर रखा और अब धीरे-धीरे हालांकि मामला पुराना हो चुका है लेकिन फिर भी इसको तरोताजा रखा गया है, गरमा गरम रखा गया है और क्योंकि अब बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर हैं जो इस कांड के बारे में बात कर रहे हैं, तो बिग बॉस की भी कोशिश है कि ये मामला किसी तरीके से ठंडा नहीं पड़ना चाहिए और यही हम देख रहे हैं कि जितने भी चैनल्स कवर करते हैं बिग बॉस को जितने भी पोर्टल्स बिग बॉस के बारे में लिखते हैं, उन सबकी कोशिश ये है कि वो लगातार विशाल और अरमान के बारे में बात करते रहें, उधर अरमान की जो एक खास तरह की इमेज है, जो बार-बार कहा जाता है कि दो पत्नियां हैं,
ये भी कहा जाता है कि ठरकी है, ये भी कहा जाता है कि गलत किया है लेकिन इसके बावजूद वो जिस तरीके की फेम एन्जॉय कर रहे हैं चाहे वो यूट्यूब हो या बिग बॉस वो भी देखने लायक है हालांकि पायल अक्सर अपने मुँह से ये कहती सुनी जाती है कि हम बहु विवाह को सपोर्ट नहीं करते हैं और अरमान ने जो भी किया वो गलत किया लेकिन साथ ही इसके उनके मन में अरमान के लिए जो सॉफ्ट कार्नर है वो भी दिखता है और इसके पीछे कहीं ना कहीं ये बात भी समझ में आती है कि ये दो पत्नियां रखना और इस तरह का कॉन्टेंट बनाना इसके पीछे सोच यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस शो को देखें ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ उनके घर में झाँकते रहें लोग उनके घर में ताकि अह देखिए जैसे बिग बॉस में भी बुलाया गया अरमान को तो उसके पीछे बुलाए जाने का कारण यही था कि भाई आप अकेले नहीं आएंगे अपनी दोनों पत्नियों के साथ आएंगे क्योंकि दुनिया देखना चाहती है कि आपके बीच क्या चलता है शुरुआती कुछ दिन ये तीनों साथ में रहे फिर बिग बॉस के घर में ये फैसला लिया गया कि एक पत्नी को बाहर भेजते हैं
ताकि वो बाहर जाकर माहौल सेट करें और अंदर ये दोनों खुलकर खेलें उधर सब जानते थे कि एक पत्नी के बाहर जाने के बाद इन दोनों के बीच में नजदीकी ही बढ़ेंगी और हो सकता है उसके बीच एक बीच में किसी तीसरे की भी एंट्री हो या फिर बाहर से ही पायल कुछ इस तरीके के स्टेटमेंट दें जिससे अह लोगों के बीच में एक अलग तरह का माहौल है तो कुल मिलाकर जो बिग बॉस की ये टेक्निक है वो तो काम कर रही है क्योंकि लोग इस समय सप्पड़ कांड के बारे में भी बात कर रहे हैं, पायल मलिक के बारे में बात कर रहे हैं, कृतिका के बारे में बात कर रहे हैं और एक तरह से मलिक फैमिली का एक मेंबर बाहर है फिर भी मलिक फैमिली ही सबसे ज्यादा हैपनिंग लग रही है और इस समय मलिक फैमिली के happening लगने का जो सबसे ज्यादा वो बिग बॉस को ही मिलने वाला है।
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जो थप्पड़ कांड है इसको बढ़ा-चढ़ाकर एक तरह से पेश भी किया गया है और बिग बॉस के मेकर्स खुद ये चाहते हैं कि मामला गरमा-गरम बना रहे ताकि इसके बहाने कुछ ना कुछ टीआरपीज आती रहे और इस समय माहौल भी बना हुआ है बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर बातें भी कर रहे हैं देखिए बिग बॉस में होता क्या है कि बिग बॉस में जब तक कोई कांड नहीं होता तब तक इसके बारे में जिक्र और चर्चे नहीं होते और बिग बॉस जो है वो कांड करने वालों का घर कहा जाता है अगर किसी एक ने कांड किया है तो बिग बॉस चाहते हैं कि वो समय तक वो कांड गरमा गर्म चलता रहे ताकि लोग उसको लेकर बातें भी करते रहे उसको लेकर कई तरह के issues create होते रहे उसको लेकर तमाम तरह की media tension भी मिलती रहे और इस मामले में अरमान कामयाब हुए है और इस बार के अगर आप मेहमानों को देखे तो इस बार के मेहमान भी बहुत छंटे हुए आए है
TV journalist को लाया गया ताकि वो आग लगाने का काम करता रहे दो पत्नियों वाले पति को लाए है popular youtuber को लाए है एक बिलकुल गाँव की लड़की गाँव की छोरी Shivani को लाए है तो कुल मिलाकर माहौल बिलकुल ऐसा set गया है कि जिससे एक हर समय आग में घी का काम होता रहे लेकिन फिर भी अभी देखना ये है कि ये जो पूरा माहौल सेट किया गया है ये बिग बॉस को किस हद तक फायदा पहुँचाता है क्योंकि बिग बॉस के घर अब असली विलेन कौन है इसको लेकर भी बाहर चर्चा काफी हो रही है और लोग बिग बॉस को लेकर भी अब अलग तरह के सवाल उठा रहे हैं और हर बार आपको पता है कि बिग बॉस के मेकर्स को लेकर हमेशा चर्चा होती है कुछ ना कुछ हमेशा ऐसा मौका होता है जब ये निकलकर आता है कि ये जो कुछ भी हो रहा है ये fair नहीं है पिछली बार wild card entry थे और जिस तरह से winner बने उसके बाद इस बार जब लव कटारिया की entry हुई और ये कहा गया कि भाई ये तो एलविश का चेला है और ये भी अह अह ट्रॉफी ले के जा सकता है बिग बॉस की तो कुल मिलाकर लोगों के बीच में कौतूहल बना हुआ है कि आगे क्या होगा?
दूसरा अरमान ने जिस तरीके से behave किया है उसको लेकर एक एलविश का स्टेटमेंट भी सामने से आया है बाहर जिसमें उन्होंने कहा है कि भाई ये तरीका सही नहीं है कि आप किसी के ऊपर हाथ उठाएं आप verbal fight कर सकते हैं, आप गुस्सा दिखा सकते हैं, आप अपना विरोध कर सकते हैं लेकिन ऐसे अगर आप किसी पर थप्पड़ लेकर टूट पड़ेंगे तो फिर आपको सपोर्ट नहीं मिलेगा लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए अगर ये तो बिग बॉस में अभी असली विलन की तलाश हो रही है बहुत से लोगों का ये मानना है कि बिग बॉस में जो असली विलेन है वो अरमान मलिक नहीं है बल्कि बिग बॉस खुद है।
और कुछ लोगों का ये कहना है कि इस इस थप्पड़ कांड के बाद बिग बॉस में जो असली विलन बनकर आया है वो अरमान है उधर बाहर निकलकर आई पायल मलिक भी तरह-तरह के interview दे रही है बहुत तरह की बातें कर रही है और उन पर भी लोगों की निगाह लगी हुई है कि पायल बाहर क्या कहती है? पायल ने साफ कहा है कि वो वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं बनना चाहती। वो इस शो को वाइल्ड कार्ड एंट्री से जाकर नहीं जीतना चाहती। उनका ये कहना है कि अभी भी जो मेरे घर के दो दो सदस्य अंदर हैं।
तो मैं चाहूंगी कि वो जीते हैं और मैं उनका भरोसा दिलाना चाहती हूँ कि मैंने बाहर आकर सबको संभाल लिया और वो खुलकर खेल सकते हैं। तो कुल मिलाकर देखना ये है कि थप्पड़ कांड कितनी मदद करता है अरमान मलिक की क्या थप्पड़ कांड बिग बॉस को अह एक एक विलन के तौर पर स्थापित करता है या लोगों की जो है वो किसी तरीके से विशाल के साथ जुड़ता है तमाम चीजें हैं देखते हैं पूरी तरह से कैसे ये मामला आगे बढ़ता है लेकिन इतना ज़रूर है कि इस बार बिग बॉस में कौन विलेन है इसको लेकर बहस चल रही है अब मैं आप लोगों से पूछता हूँ कि इस समय आपको बिग बॉस में रियल विलेन कौन लग रहा है? क्या आपको लगता है बिग बॉस खुद विलेन है या आपको लगता है कि अरमान मलिक विलेन की तरफ बढ़ रहे हैं या आप किसी और नाम को mention करना चाहेंगे जो आपको लगता है कि वो विलेन बनता जा रहा है?
क्या बिग बॉस में एक-दूसरे को बनाने का खेल चल रहा है? या फिर जितनी ये जो फौज इकट्ठी हुई है बिग बॉस के घर में ये सारे के सारे बिग बॉस को मिलकर मना रहे हैं क्योंकि इनको जिस वजह से बुलाया गया है वो अगर आप कारण देखेंगे तो आपको सारी बातें समझ में आ जाएंगी, हम बात करते हैं दिल्ली की वडापाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की चंद्रिका दीक्षित जो हैं उनके जितने वीडियोज आए वो बड़े रोते हुए आए हैं, ऐसा लग रहा था बड़ी दुख की मारी हैं, इनपर ना जाने कौन सा दुःख का पहाड़ टूट पड़ा हैं, उन्होंने कहानी भी अपनी यही सुनाई की छोटा बच्चा हैं, उसे छोड़कर नहीं जा सकती, लेकिन अब जब वो Bigg बॉस के घर में आई हैं तो पहला सवाल यही है कि जिस बच्चे को छोड़कर वो काम पर नहीं जा पा रही थी उस बच्चे को छोड़कर वो big बॉस के घर आ गई एक बात, दूसरा उन्होंने कहा कि उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है।
उनकी जो कमाई होती है वो बहुत कम है लेकिन big बॉस के घर में आने के बाद खुलासा ये भी हो गया कि वो दिन के चालीस हजार रूपए तक कमा रही थी तो क्या हिंदुस्तान में चालीस हजार रूपए प्रतिदिन कमाने वाला व्यक्ति गरीब कहलाएगा? दूसरी तरफ लव कटारिया की entry हुई है। अब लव कटारिया को लाने का कारण क्या है सब जानते हैं। पिछले सीजन में हमने देखा कि अल्वेश यादव जो थे वो wild card entry थे। सारा गेम पलट गया उनके आते ही और ऐसा पलटा कि वो winner बन गए और winner बनने के बाद उनकी जिंदगी में भी तमाशे शुरू हो गए कभी वो सांप का जहर पीने का मामला सामने आया तो कभी किसी के साथ मारपीट सामने आई इसी सबके बीच लोगों ने देखा कि लव कटारिया भी है जो कि उनके करीबी दोस्त थे।
अब एक तरह से बिग बॉस ने Luv Kataria को शायद इसलिए बुलाया कि ये जो Elvish वाली fan following है वो Luv Kataria के through उन्हें मिल जाए क्योंकि Alvish तो भले ही पिछले season में थे अब इस season में तो आ नहीं सकते तो Elvish से जुड़ा हुआ एक angle वो लेकर आ गए उधर Arman Malik है उनका तो seen ही दूसरा चल रहा है वो तो दुनिया को बता रहे हैं कि दो शादियाँ करना ही दुनिया की सबसे अच्छी बात है क्योंकि दो शादी करके आप video भी बना सकते हैं अमीर भी बन सकते हैं खुश भी रह सकते हैं और लोगों को jealous भी feel करा सकते हैं तो कुल मिलाकर ये सारे के सारे जो हैं मिलकर या तो बिग बॉस को बना रहे हैं या बिग बॉस इनके साथ मिलकर दर्शकों को बना रहे हैं क्योंकि इस शो में मिलने वाला कुछ भी नहीं है।
दोस्तों इस शो के जो होस्ट हैं अनिल कपूर मुझे ऐसा लगता है personally कि बहुत जल्द ऐसा हो सकता है कि सलमान खान को आकर इस शो को संभालना पड़े एक या दो एपिसोड में क्योंकि आपको याद होगा कि संजय दत्त भी जब आए थे उस वाले सीजन में भी सलमान को आना पड़ा था और ये जो शो है पिछले काफी समय से देखते-देखते लोगों को आदत पड़ चुकी है सलमान खान को देखने की इस बार क्योंकि सलमान खान किसी से available नहीं थे। इसलिए अनिल कपूर को लिया गया कम पैसों में और दूसरा ये सारे लोगों को जुटाया गया। सुनने में ये भी आया था कि डॉली चाय वाला को भी इन्होंने अप्रोच किया था लेकिन डॉली चाय वाला ने ये कह दिया कि मैं अपनी माँ को छोड़कर नहीं आ सकता।
तो इसलिए डॉली चाय वाला यहाँ दिखाई नहीं दिए। लेकिन ये जो चंद्रिका आई हैं या शिवानी आई हैं, वो जिस तरीके का सब तमाशा create कर रहे हैं, आप ये समझ लीजिए कि हमारे youth को इनसे कोई ढंग का मैसेज मिलने वाला नहीं है। ये सब के सब एक नंबर लोगों को बनाने में तेज़ हैं। लोगों को बेवकूफ बनाते हैं, पैसा ऐंठते हैं। क्या चंद्रिका दीक्षित वाकई में दुखी हैं? क्या शिवानी की स्थिति वाकई खराब है? जो वो बात-बात पर रोती दिखाई देती हैं? क्या अरमान मलिक वाकई एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं? अगर उनकी जिंदगी से पैसा माइनस कर दिया जाए? और स्ट्रगल भर दिया जाए तो क्या वो दो बीवियों के साथ खुश हैं?
या उनकी जिंदगी के कॉन्टेंट का बनना इसी बात पे डिपेंड करता है, कि उनकी दो बीवियां हैं? ये तमाम इस पर बात करना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि इस पूरे गेम में हर कोई एक दूसरे को बना रहा है। कहीं पर आपको लगेगा ये सारे contestants मिलकर बिग बॉस को बना रहे हैं और कहीं आपको लगेगा कि बिग बॉस इनके साथ मिलकर जनता को बना रहे हैं। किसी ना किसी तरह एक कोशिश है कि वो जनता जो यूट्यूब पर लगी हुई थी, फेसबुक पर लगी हुई थी, कहीं दिल्ली के वडापाव वाले गर्ल के वीडियो देखे जा रहे थे, कहीं अरमान मलिक के वीडियो देखे जा रहे थे, इन सब को खींचकर अपने platform पर ले आओ। और इधर मिलकर दर्शकों को बना रहे हैं। कि हमारा और तो कोई धंधा चल नहीं रहा था।
चलो यही सही अब सोचिए चंद्रिका दीक्षित जो है वो कहाँ दिल्ली में खड़े होकर वडापाव बेच रही थी और कहाँ वो बच्चे को छोड़कर काम पर जाने को तैयार नहीं थी और कहाँ वो तीन महीने के लिए यहाँ आ जाती है तो दोस्तों ये जो पूरा मामला है ये बहुत ज्यादा उलझा हुआ है और उलझा होने के साथ-साथ यहाँ ये समझ में नहीं आ रहा है कि कौन किसको बना रहा है ultimately दर्शक ही बन रहे हैं क्योंकि दर्शक इसको देखने के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं, सबसे बड़ी बात अपना टाइम खर्च कर रहे हैं और उससे भी बड़ी बात कि उनको मिल कुछ नहीं रहा prize money दर्शकों को नहीं मिलेगी। जो वक्त गया वो वापस नहीं आएगा।
सारी चकलस होगी उसका गॉसअप आप करेंगे। ठीक इस तरीके का scenario बना हुआ है कि जो गॉसिप जो चकर्लस आप अपने मोहल्ले के बारे में करते थे। अपनी बिल्डिंग सोसाइटी कॉलोनी के बारे में करते थे। अब वो इस तरीके की चकलस हो रही है जो कि बिग बॉस के घर में जो लोग बंद है उनके बारे में बातें हो रही है। तो कहीं ना कहीं इसमें जो बन रही है वो पब्लिक है। जो बना रहे हैं वो बिग बॉस के में बैठे लोग हैं और बिग बॉस के लोग भी ऐसे लोगों को छांटकर लाए हैं कि हाँ इनके पीछे पब्लिक भागती थी सोशल मीडिया पर इनको लेकर आ जाओ।
अब आप देखिए एलवेश यादव जो इनके घर से निकले थे उन्होंने घर से निकलते ही कितने कांड कर डाले? क्या कोई माँ-बाप चाहेगा कि उनका बच्चा अल्वेश यादव जैसा बन जाए? अब उस अल्वेश यादव वाले फ्लेवर को बना के रखने के लिए लव कटारिया को ले आए। यहाँ पर आपको अह राखी सावंत तो उर्फी जावेद भी दिख जाएंगी मतलब not exactly सावंत और जावेद उनकी type के characters रणवीर शौहरी को लाया गया है मालूम है उनके पास काम नहीं है तो उनकी जो एक तरह से बेरोजगारी है उसका मजाक उड़ेगा उसको लेकर जो नए-नए लड़के हैं उन पे comment कसेंगे पुरानी बातों को पूछेंगे पुरानी बातें याद दिलाई जाएगी उन्होंने बात करनी शुरू भी कर दी है पूजा भट्ट के बारे में एक जमाने में पूजा भट्ट के वो बॉयफ्रेंड हुआ करते थे तो ऐसी तमाम बातों का तमाशा यहाँ पर मचाया गया है लेकिन इतना तय है कि यहाँ हर कोई किसी ना किसी को बना रहा है और मुझे तो लगता है सब मिलकर बिग बॉस को बना रहे हैं।
कि जो रोना रोया चंद्रिका दीक्षित ने वडा पाव के ठेले पे खड़े होकर और उसके बाद उन्होंने सीधे यहाँ का टिकट कटा लिया यानी वो अपने मकसद में कामयाब हो गई। अरमान मलिक को क्या चाहिए था अपने घर पर वीडियो बनाते थे दो बीवियों के साथ अब बिग बॉस के घर में बना रहे हैं। तो कुल मिलाकर मामला ये है कि यहाँ सब एक-दूसरे से कुछ ना कुछ खींचने में लगे हैं और जो बेवकूफ जनता है वो उसको देखने में लगी है और हमारे जैसे लोगों को उस पर comment इसलिए करना पड़ता है क्योंकि हमारे पास messages आते हैं। अरे सर आपने बिग बॉस पर बात नहीं इसमें फलां-फलां चीज हो गई है आपने देखा नहीं।
तो हो तो हमारे समाज के बीच में रहा है। बिग बॉस किसी दूसरे प्लेनेट पर तो हो नहीं रहा है। बिग बॉस इसी प्लानेट पर हो रहा है, इसी दुनिया के लोग उसे देख रहे हैं, इसी दुनिया के लोग इसी दुनिया का टाइम खर्च करके पैसे खर्च करके उसे देख रहे हैं और उसके बारे में जानना चाहते हैं, बातें करते हैं। करोड़ों-करोड़ों लोग एक साथ बैठकर देख रहे होते हैं, अगर आप जियो सिनेमा के ऐप पर चले जाएं तो आप देखेंगे करोड़ों लोग बैठकर यही देख रहे होते हैं और इस सब में एक यही analysis बचता है कि यहाँ कौन किसको बना रहा है क्योंकि हर कोई किसी ना किसी के पीछे पड़ा है। बिग बॉस को इन लोगों का जो फैन फोल्लोविंग है वो चाहिए। इन्हें बिग बॉस से पैसे चाहिए और इन सबको मिलकर आपका टाइम चाहिए।
आपकी जिंदगी चाहिए। वो काम वो समय जो आप काम में लगा सकते थे, वो चाहते हैं ये इनको दे दें। बहुत से लोग तो रात में उठ-उठ के देख रहे हैं। रिपीट भी देख रहे हैं, एक दिन पहले का देख रहे हैं, एक दिन बाद का देख रहे हैं, तमाम चीजें चल रही हैं। लेकिन कोई ये इस बात को नहीं समझता कि इसमें बन कौन रहा है? सच बताऊं आपको? इसमें आप रहे हैं। क्योंकि आप इसको देख रहे हैं आपको कुछ भी मिलने वाला नहीं है।
जो contestants हैं उनको दो चीजें मिलेंगी। एक तो पैसा और दूसरी थोड़े बहुत समय की शोहरत और हो सकता है यहाँ से निकलने के बाद थोड़ा-बहुत काम भी जैसे चंद्रिका के बारे में कहा जा रहा है उन्हें वेब सीरीज ऑफर हो चुकी है ऐसी चीजें हैं तो अगर आप बिग बॉस देखते भी हैं तो इस बात को समझकर देखें कि ये आपका सबसे बड़ा नुकसान है। आपके टाइम की कीमत मिल किसे रही है contestants को वसूली किससे जा रही है? एडवरटाइजर से। आइए आप एड दिखाइए, पैसे दीजिए, जनता इनको बैठ के देखेगी। और हम इसका मुनाफा कमाएंगे। तो दोस्तों इस खेल को समझिए। और कोशिश कीजिए कि आप इस खेल में मूर्ख या बेवकूफ बनने से बचें।
क्या कपिल शर्मा ने सुमोना चक्रवर्ती को दे दिया है धोखा? और क्या भूरी हो गई है कपिल से खफा इस वीडियो में हम आपको इन दोनों बातों का पूरा सच बताने जा रहे हैं क्योंकि भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। और उस रिपोर्ट के आधार पर हमने ये जानने की कोशिश की है कि सुमोना के साथ क्या हुआ है?
सबसे पहले हम आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती एक जानी-मानी हस्ती हैं और वो कपिल के अलावा कई शो में अपनी एक्टिंग से अपना हुनर साबित करती रहती हैं। बड़ी अच्छी लगती है कसम से कस्तूरी, जमाई राजा ऐसे कई शो में हाथ आजमाने के बाद फिर वे कपिल शर्मा के साथ वो जुड़े। और फिर उन्हें अपार सफलता मिली। आह वो कहानी कॉमेडी सर्कस की कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ऐसे कई सारे शो में कपिल के साथ रहीं। कपिल शर्मा शो के तीन सीजन का हिस्सा रहे।
हालांकि जब से कपिल आधार पर गए हैं। तब से वह कपिल के साथ दिखाई नहीं दे रही हैं तो हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट आई है जो बताती है कि सुमोना चक्रवर्ती के तौर पर कपिल शर्मा से हैरान, परेशान और नाराज हैं। क्योंकि सुमोना को अपने नेटिजन वाले शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है, अब तीस सुमोना लगभग दस सा लो से कॉमेडियन कपिल के साथ जुड़ी हुई थी इसलिए कथित तौर पर उन्हें उम्मीद थी कि पिछले सीजन के सभी कलाकारों को नेटिजन पर निरंतर रखा जाएगा।
रखा जाएगा लेकिन जब उनके साथ ऐसा नहीं हुआ तो वो काफी हैरान हुई इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उन्हें उम्मीद थी कि शो के डिजिटल वर्जन के लिए पूरी कास्ट को पहले जैसा रखा जाएगा लेकिन उन्हें कपिल की ओर से कोई फोन नहीं आया इसके अलावा सुनील गोवर के शो में वापस आने के बाद कपिल केवल कृष्णा, अभिषेक और कीकू शारदा को ही अपने साथ लेकर आए।
इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो में जबरदस्त काम किया था और इस तथ्य को लेकर उन्होंने माना कि उनके पंच लाइन्स और डायलॉग्स ने शो में ज्यादा कुछ नहीं किया, हालांकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह शो असरदार होगा। कास्टिंग पर ही गर्व। अ सुमोना का गुस्सा अब जाहिर है क्योंकि इस कपिल वाले शो को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन्हें हमेशा से ही लगता था कि उनके डायलॉग पसंद किए जाते हैं। और इसको लेकर कास्टिंग प्रभावित नहीं होगी और इस पूरे मामले को लेकर वो काफी गुस्से में भी हैं,
लेकिन उन्होंने अपनी चुप्पी बनाई है और इसके बारे में बात ना करते हुए इस पूरे मामले से निपटने का फैसला किया है यानी अह कपिल ने सुमोना के साथ जो किया सोमोना उसे अपने दिल में पीने बैठी हैं। जाहिर नहीं बोल रही हैं। लेकिन काफी कुछ है जो उनके मन में चल रहा है। और वो सामने उस तरह से बोलना नहीं चाहता है इसलिए अब उनकी कोशिश है कि वो चुप रहकर अपनी बातों का, अपनी बातों से इस बात का जवाब दें कि वो कपिल से खफा है।
देखिए सुमोना का जब भी मीडिया से सामना हुआ है, उनसे पहला सवाल यही पूछा जाता है कि आप नेता वाले शो में क्यों नहीं हैं, वैसे सुमोना के पास फोन नहीं आया और ये सुमोना और कपिल के बीच एक दूरी का कारण भी बना है लेकिन इस बीच एक बात ये भी जा रही है कि अब जब भरोसे पर दूसरा सीजन आएगा। तो हो सकता है कि उसमें सुमोना की वापसी हो या सुमोना को सीज़न के लिए पेश किया जाए।
बरहाल जब तक दूसरे सीजन के ट्रेलर सामने नहीं आते इस बात को कहना बहुत मुश्किल होगा कि कपिल के शो में श्रद्धा पर जो उसके दूसरे सीजन में सुमोना दिखेगी या नहीं लेकिन हां इतना ज़रूर है कि सुमोना खुद को ना बुलाए जाने से नाराज़ हैं, ख़फ़ा उन्होंने फैसला किया है कि इस बारे में वह किसी से बात नहीं करते हैं, लेकिन जो हुआ वह उनके दिल में एक जख्म की तरह चुभा जरूर है।
बिग बॉस आज से शुरू हो रहा है मैं बात कर रहा हूँ बिग बॉस ओटीटी सीजन तीन का जिसमें बहुत सारे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस बार सबसे बड़ी हाईलाइट ये है कि इसमें सलमान खान नहीं हैं इसमें अनिल कपूर दिखने वाले हैं। इसके अलावा प्रतियोगी भी फाइनल हो चुके हैं। इसमें वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित दिखने वाली हैं, रैपर माज़ी हैं वो दिखने वाली हैं और खबर ये भी थी कि नब्बे के दशक की जो सबसे खूबसूरत अभिनेत्री हैं सोनम खान वो भी इस शो में नजर आने वाली हैं और अगर ऐसा होता है वो लंबे समय के बाद पॅक पर नजर आने वाली है क्योंकि वो बहुत समय से फिल्म इंडस्ट्री से गायब है।
इस बीच सोनम खान की इस तरह की खबरों के बारे में एक प्रतिक्रिया भी सामने आई है जो काफी चर्चा में है, उन्होंने वास्तव में अपने इंस्टाग्राम पर मुस्कुराते हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की है और इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने ये लिखा है है कि बहुत सारी अफवाहें हैं लेकिन अभी तक मैं खुद की बॉस हूँ। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस नहीं करने का हैशटैग भी दिया है, उनके इस पोस्ट के बाद सारे अटकलों पर अब विराम लग गया है वहीं सोमी अली ने भी इस पर कमेंट किया है,
उन्होंने लिखा है बिल्कुल हां सही कह रहे हैं आप एक फैन लिखते हैं कि इसमें कोई शक नहीं कि आप अपने खुद के बॉस हैं तो लोग उनकी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक तरह से ये प्रतिक्रिया भी आने लगी है कि सोनम खान इस बार बिग बॉस का हिस्सा नहीं होंगी। दोस्तों ऐसी बहुत सारी अभिनेत्रियाँ हैं। जिन्होंने लाइमलाइट में वापसी के लिए कई बार अफवाहों का इस्तेमाल किया। कई बार बिग बॉस का भी इस्तेमाल किया गया।
कई बार ऐसे वास्तविकता का इस्तेमाल किया। जिसके बाद वो फिर से चर्चा में आई सोनम खान को लेकर भी काफी तरह की चर्चाएं हुई और उनका अपना एक हिस्ट्री रही है कि किस तरह से वो अंडरवर्ल्ड के डर से बॉलीवुड छोड़कर भाग गई थी, चली गई थी फिर से वो वापस मैं हूं। और अब सुनने में आया है कि वो फिर से एक्टिव हैं, कुछ काम करना चाहती हैं, तो जब भी इस तरह की खबरें आती हैं कि कोई पुरानी जमाने की अभिनेत्री है, वो वापस आ रही है, फिर उसकी पुरानी सारी चीजें एकदम से सतह पर पाए जाने वाले, इंस्टाग्राम पर दिखने वाले बहुत कुछ लगते हैं।
हाल ही में आह जीनत अमान जी भी वापस आई थी, वापस मतलब वो कहीं नहीं गई थी लेकिन हाँ वो काफी समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थी और फिर उनकी वापसी हुई थी इंस्टाग्राम पर काफी कुछ चर्चा में रहा, उन्होंने फिर लिव इन रिलेशनशिप पर भी रिपोर्ट दिया था, तो ऐसी तमाम चीजें होती रहती हैं, आजकल सोशल मीडिया में एक टूल बन गया है अगर आप चर्चा में नहीं हैं तो आप सोशल मीडिया पर जाइए, कुछ ऐसी लेखनी, बोलिए, कहिए कि आपकी फिर से चर्चा हो रही है
तो दोस्तों आप लोग सोशल मीडिया को कितनी गंभीरता से लेते हैं? क्या आप लोगों के लिए सोशल मीडिया एक समय या जानकारी लेने की जगह है या किसी दूसरे की जिंदगी में कूदने की जगह है? आप लोग इंस्टाग्राम के बारे में या सोशल मीडिया के बारे में वो मेरे वीडियो के नीचे कैसे बता सकते हैं। क्या आप इंस्टाग्राम पर कुछ खास बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं? या आपको लगता है कि ये सब टाइम पास है और आपको ही चलते रहना चाहिए, खासकर वो बातें जो कि सेलिब्रिटीज अपने करियर या पेशे को लेकर चलते हैं?
अगर आप बिग बॉस ओटीटी सीजन तीन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हुआ। बस एक दिन बचा है और मैं आपको बताने जा रहा हूं कि इस बार बिग बॉस के घर में कैद होने वाले वो चौदह मेहमान कौन होंगे और जिन्हें आप 21 जून से जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीमिंग करते देखेंगे, इस बार शो में काफी कुछ बदला है क्योंकि शो के होस्ट बदल गए हैं, झटका के अनिल कपूर इसके होस्ट हैं यानी सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं कर रहे हैं और शो के कंफर्म चौदह होस्ट की लिस्ट सामने आ गई है, बिग बॉस के घर में टीवी के कलाकार भी नजर आएंगे, इन्फ्लुएंसर भी नजर आएंगे, न्यूज मेकर भी नजर आएंगे, म्यूजिक और स्पोर्ट्स की हस्तियां भी नजर आएंगी, तो यकीनन आपको पता होगा कि इस बार अनिल कपूर का शो आने वाला है, बिग बॉस ओटीटी सीजन तीन में कौन-कौन आपको दिखाया जाएगा।
लोनावला में आपको साईं केतन राव एक्टिंग करते नजर आएंगे। साईं केतन राव महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और वो टीवी शो मेहंदी है रचने वाली से मशहूर हुए थे इसके बाद वो सीरियल और इमली में नजर आए थे। साई ने तेलुगु शो, वेब सीरीज भी की हैं, म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उनकी एक लड़के नेक्सस स्टोर की छवि है और ऐसा कहा जाता है कि वह अपने आकर्षक व्यक्तित्व से अपने दर्शकों को काफी प्रभावित करती हैं।
इसके अलावा, आप एक मॉडल और अभिनेत्री को भी देखेंगे जो रियलिटी शो में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हैं। उन्हें एक बंगाली सुंदरी कहा जाता है। और इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ट्वेंटी सिक्सटीन में भाग लेने के बाद, वह इन टीवी शो की दुनिया में भी दिखाई देने लगीं। उन्होंने एक शो सुहानी सी एक लड़की दिल है तो है, कार्तिक पूर्णिमा किया, उन्होंने इन सभी शो में काम किया, इसके अलावा वह वेब सीरीज आह पौरुषपुर, बेकाबू और है तौबा है तौबा में भी दिखाई दीं। सना सुल्तान नजर आएंगी।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सना सुल्तान का जन्म मुंबई में हुआ था इसके अलावा वो टिक-टॉक पर कंटेंट क्रिएटर भी रह चुकी हैं, कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, वो बेहद खास अंदाज में उर्दू बोलती हैं और उनकी यही खासियत बिग बॉस में उनकी अलग पहचान बना सकती है. इसके अलावा सना मकबूल नजर आएंगी,
ये टीवी एक्ट्रेस हैं सना मकबूल. सना ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में एमटीवी टीम दिवा के साथ एक रियलिटी शो से की थी, फिर वो टीवी इंडस्ट्री में आ गईं, सना ने कितनी मोहब्बत है इस प्यार को क्या नाम दूं और अर्जुन शो किया, इसके अलावा वो इन टेलीविजन फिल्मों में भी नजर आ रही हैं, सना ने इंडिया ट्वेंटी ट्वेल्व में हिस्सा लिया था, वो आखिरी बार स्टंट शो खतरनाक के खिलाड़ी सीजन ग्यारह में नजर आई थीं और उन्होंने अपना नाम सना खान से बदलकर सना मकबूल खान कर लिया था, अब उन्होंने अपना नाम बदल लिया है, तो देखते हैं सना मकबूल खान बिग बॉस में क्या धमाल मचाती हैं.
इसके अलावा आप जानते हैं कि यूपी के अरियारी जिले से ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली शिवानी कुमारी बिग बॉस में अपनी किस्मत आजमाने आ रही हैं। शिवानी गांव की रहने वाली हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो में गांव पर फोकस करती हैं। उनके चार मुख्य किरदारों से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो खुद अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, ठीक उसी तरह जैसे बिहार की मनीषा क्वीन ने बिग बॉस के घर में अपना परचम लहराया था। फैन्स को उम्मीद है कि शिवानी भी इस कामयाबी को छूएंगी। इसके अलावा मुंबई के कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे हैं। और वो अपने लिप-सिंकिंग वीडियो के लिए काफी मशहूर हैं।
उनके नौ मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो कई बार म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं। बात करते हैं दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल समन की। उनका असली नाम चंद्रिका दीक्षित है। वो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुई थीं इसके अलावा रैपर नावेद शेख भी बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं. ये वो नाम हैं जिनसे उनके फैंस उन्हें बुलाते हैं, उनकी गिनती पॉपुलर रैपर्स में होती है जो स्ट्रीट हिप हॉप स्टाइल गानों के लिए काफी मशहूर हैं. फिल्म गली बॉय उनकी असल जिंदगी पर आधारित थी और उनके काफी चाहने वाले हैं.
उनके हिट गानों में शामिल है कथिं असल हक है तहलका आजाद हूं मैं मेरी गली में, ये सभी गाने मशहूर हुए हैं, इसके अलावा नीरज गोयत नजर आएंगे. खली और संग्राम सिंह के बाद काफी समय बाद बिग बॉस के घर में कोई स्पोर्ट्स पर्सन नजर नहीं आएगा. वो हरियाणा के बॉक्सर और मिक्स मार्शल आर्टिस्ट हैं. भारत के अलावा उन्होंने पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया है, वो फिल्म आरआरआर बॉक्सिंग और तूफान के अलावा कई टेलीगो फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके बाद न्यूज इंडस्ट्री से भी एक नाम है दीपक चौरसिया जो एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, उन्हें कौन नहीं जानता, मुझे याद है पिछली बार जिगना वोरा आई थीं, जर्नलिस्ट के तौर पर और इस बार दीपक चौरसिया नजर आने वाले हैं.
अरमान मलिक दिखाएंगे वो मशहूर यूट्यूबर हैं, अपनी दो बीवियों के लिए जाने जाते हैं, उनकी दोनों पत्नियाँ भी आ रही हैं, पायल और कृतिका और ये भी आप देखेंगे, तो कुल मिलाकर पहली बार होगा, ऐसी जोड़ी देखने को मिलेगी कि कोई आ रहा है, उनकी दोनों पत्नियाँ भी साथ आ रही हैं, इसके अलावा मनीषा कडवानी भी दिखने वाली हैं, वो भी टैरो कार्ड रीडर हैं, उन्होंने भी किया है वो मुंबई के पार्टी सर्किट का जाना-माना नाम है दो हजार बाईस में उनकी समीर ठाकुर से शादी हुई थी तो इतने सारे लोग हैं जो बिग बॉस के घर में दिखेंगे देखते हैं अनिल कपूर के साथ मिलकर ये सारे घर वाले क्या सलमान खान के शो को बीट कर दीजिए क्योंकि जो बिग बॉस के बड़े पक्के वाले दर्शक हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि सलमान खान में जो बात है वो अनिल कपूर में नहीं होगी। जब ये चौदह मेहमान आएंगे तो अनिल कपूर के साथ आपका कितना दिल बहलाएंगे।
ऐसा कहा जाता है कि पिछले दस साल में जितना उतार-चढ़ाव कपिल शर्मा के शो ने देखा है टीवी की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शो रहा हो जिसने इतने उतार-चढ़ाव देखे हो और अब तो टीवी की दुनिया से निकलकर कपिल शर्मा OTT की दुनिया में जा चुके हैं और हैरानी की बात ये है कि OTT पर आते ही कपिल का उतार भी शुरू हो चुका है। इन दिनों खबरें गर्म हैं कि उनका शो बंद हो रहा है।
कई जगहों पर कहा जाता है कि उनके पहले season को खत्म किया जा रहा है ताकि दूसरे season की तैयारी शुरू हो ये भी मानते हैं कि पहले सीजन और दूसरे सीजन में कई तरह के फर्क हो सकते हैं कुछ नए चेहरों को introduce किया जा सकता है साथ ही कुछ का ये भी कहना है कि हो सकता है कि पुराने चेहरे वापस आ जाए एक बात समझने वाली है वो ये कि आखिर कपिल के शो में इतने सारे बदलाव क्यों हुए हैं क्यों कुछ पुराने चेहरों को बाहर कर दिया गया क्यों कई बार ये कहा जाता है कि कपिल शर्मा के शो की script काफी weak है क्यों ये कहा जाता है कि अब वो फिल्मों के पीआर बनकर रह गए हैं।
क्यों ये कहा जाता है कि वो अपने की कुछ ज्यादा ही खिचाई करते हैं? और क्यों ये कहा जाता है कि सुमोना के साथ जो उन्होंने किया वो ठीक नहीं किया? क्यों उनसे अली असगर नाराज हैं? क्यों उनकी बुआ बनती थी उपासना सिंह उनसे नाराज हैं? और आखिर ऐसा क्यों क्या हुआ, जो भारती सिंह इस बार शो का हिस्सा नहीं रही? एक सबसे बड़ी बात ये भी कही गई कि सुनील ग्रोवर और कपिल के झगड़े को लेकर जो हाइप create हुई थी और फिर ये कहा गया कि नेटफ्लिक्स पर जब ये दोनों वापस आएंगे एक साथ, तो इस शो को नई ऊंचाइयां मिलेंगी, ऐसा क्यों नहीं हो पाया?
ऐसी तमाम बातें हैं, जो इस समय इंटरनेट पर जा रही है लेकिन एक सवाल अपनी जगह पर खड़ा है कि आखिर कपिल क्यों इतना पंगा ले रहे हैं? पंगा अपने career के साथ पंगा उस career के साथ जिन्होंने बड़ी मुश्किल से बनाया है सब जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो से लोग इसलिए relate किया करते थे क्योंकि वो आम आदमी से जुड़ी बातें करते थे। उनका humor ऐसा होता था जो बहुत जो मध्यम वर्ग के लोग हैं उनसे relate करते थे। मुझे याद है एक बार उन्होंने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि क्या आप अपने बाथरूम में साबुन जब घिस जाता है, बिल्कुल छोटा सा रह जाता है, तब भी आप उसे use करते हैं।
क्या आप टूथपेस्ट में बिल्कुल आखिरी बूंद निकलने तक उसे इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसी तमाम बातें किया करते थे कपिल शर्मा जिससे उनका एक आम आदमी connect बना हुआ था। लेकिन ओटीटी पर आते ही एक सबसे बड़ी गलती ये हुई कि उनका आम आदमी से connect छूट गया फिर वो एयरपोर्ट पर अपना cafe ले आए और उस cafe से आम आदमी दूर होता चला गया और आम आदमी के दूर होने की वजह ये भी थी कि उन्होंने जिस तरह की script चुनी, जिस तरह का humor उन्होंने चुना लोगों को रास नहीं आया।
खासकर अगर हम बात करें सुनील ग्रोवर की दुबारा एंट्री की तो सुनील ग्रोवर भी वो कमाल नहीं दिखा पाए जबकि सुनील ग्रोवर एक बहुत ही मंजे हुए कलाकार है, मंजे हुए actor है। अगर ये कहा जाए कि कपिल शर्मा से कहीं बेहतर actor है तो कोई गलती नहीं होगी लेकिन यहां गलती कपिल शर्मा से हुई कि वो सुनील ग्रोवर को वापस तो ले आए लेकिन सुनील ग्रोवर को वापस लाकर उनसे जो कराना चाहिए था वो नहीं करा पाए या यूँ कहे कि कपिल शर्मा के जो skirt writer थे वो उनके लिए वैसी lines नहीं लिख पाए, वैसी script नहीं लिख पाए।
यहाँ ये बात भी समझनी जरुरी है कि कपिल का शो अगर बहुत अच्छा चल रहा होता तो उसके first सीजन को इतनी जल्दी बंद करने की नौबत नहीं आती लेकिन अब लग रहा है कि बाईस जून को जब ये शो off air होगा तो इसलिए off-ear होगा क्योंकि अब थोड़ा रुकने की जरूरत है और रुककर थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। सुधार ऐसे जिनसे जनता को दोबारा खुश किया जा सके उसको फिर से connect किया जा सके। जैसा कहा गया है कि पहले की जो जैसे कपिल की जो वाइफ़ बनती थी सुमोना। आखिर वो क्यों चली गई?
और ना सिर्फ चली गई बल्कि उन्होंने शो से बाहर जाकर जिस तरीके के बयान दिए वो अपने आप में ये बताते हैं कि कपिल का अपने साथी कलाकारों के साथ वैसा तालमेल नहीं है जैसा कि होना चाहिए और यही वजह है कि कपिल का शो बार-बार अब नीचे की तरफ जा रहा है। अगर इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है, आम लोगों को ये बात समझ में आ रही है, तो फिर कपिल की टीम को ये बात क्यों समझ में नहीं आती? कि जिस तरीके से द को उन्होंने बांधा था। याद कीजिए आज से दस साल पहले का समय कपिल के शो की जो टीआरपी हुआ करती थी, आखिर क्यों वो नीचे जाने लगी।
आखिर क्यों सुनील ग्रोवर इसमें फुहड़ लगने लगे, आखिर क्यों उनकी कॉमेडी का स्तर गिरता चला गया। अब ये भी कहा जा रहा है, कि कपिल शर्मा ने एक एपिसोड के पच्चीस करोड़ रूपए लिए। तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इस भारी-भरकम डील में शायद वो script writers पर ध्यान देना भूल गए, कहानी पर देना भूल गए और पहला शो जब ओटीटी पर आया जिसमें रणबीर कपूर का जमकर पीआर किया गया ऐसा लगा कि जैसे नेटफ्लिक्स ने ये जिम्मेदारी उठा ली हो कि अब एनिमल को जब हम लेकर आए हैं अपने प्लेटफार्म पर तो हम रणबीर कपूर का पीआर भी करेंगे और कहीं ना कहीं ये भी लगा कि रणबीर कपूर अब राम बनने वाले हैं तो उन्हें पीआर की उससे भी ज्यादा जरूरत है कुल मिलाकर इस एक दूसरे की पीठ खुजाने में दर्शक बस मुंह फाड़े इंतजार करते रह गए कि उनकी तरफ कौन और कब ध्यान आप आपसी पीआर कर रहे हैं,
आप एक दूसरे को आगे बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन दर्शक इसमें बेवकूफ बन रहे हैं, दर्शक यहां आकर हंसना चाहते हैं, वो जुड़ना चाहते हैं, वो आपकी हंसी में अपनी हंसी मिलाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे दर्शकों को ही हंसी में उड़ा दिया गया है। दोस्तों, ये बहुत हैरानी की बात है और दुःख की बात भी है कि कपिल का वो शो जिसे मध्यम वर्ग का हर व्यक्ति बहुत जुड़कर देखता था, वो उससे अब दूर होता चला गया, और ये सब एक दिन में नहीं हुआ। ये सब किसी एक एपिसोड से नहीं हुआ।
इसके लिए जिम्मेदार हैं बहुत सारे factors जैसे जिन characters के साथ जुड़ना शुरू किया दर्शकों ने, चाहे वो दादी का character हो, चाहे वो चंदू का character हो, चाहे वो बुआ जी का character हो, मैं बात कर रहा हूँ अली असगर की, मैं बात कर रहा हूँ उपासना सिंह की, इन सब चेहरों को बहुत जल्दी भुला दिया गया, जैसे ही कोई character दर्शकों से connect करने लगता ऐसा लगता है कि जैसे को अब एक insecurity सी हो रही है और उसके बाद वो चेहरा दिखना बंद हो जाता ये बात दावे के साथ कही जा सकती है कि कपिल के साथ या यूँ कहे कि कपिल के अलावा अगर किसी एक चेहरे ने सबसे ज्यादा इस शो के दर्शकों से connect बनाया तो वो सुनील ग्रोवर का चेहरा था, सुनील गोवर के साथ कपिल का झगड़ा हो गया, सा लो बीत गए, सुनील गोवर उनके शो में दिखाई नहीं दिए, फिर नेटफ्लिक्स पर जब वापस आए तो ये कहा गया कि हाँ अब वो जोड़ी फिर से जमेगी लेकिन वो जोड़ी नहीं पाई क्योंकि शायद आपस में वो केमिस्ट्री नहीं थी।
वो जो दूरी छह साल की आ चुकी थी छह से भी ज्यादा सालों की आ चुकी थी उस के बाद ये लगने लगा कि हाँ अब कपिल और सुनील के बीच वो आपसी केमिस्ट्री भी नहीं रह गई है और दोस्तों होता वही है आप अगर अली अजगर को लें कि कुशरदा को लें, कृष्णा अभिषेक को लें। इन सब के बीच कपिल की जो अपनी personal, real लाइफ में chemistry है, वही उभरकर सामने आती है लेकिन सुनील के साथ वो उतने सहज नहीं लगते। और इस बार की script तो आप सकते हैं कि जिस तरीके से scripts लिखी गई यानी Netflix पर आने के बाद कपिल के शो का जो पतन हुआ है उससे कपिल के जो hardcore fans हैं वो तक नाराज हैं।
परेशान हैं, वो चाहते हैं कि कपिल का वही पुराना रूप सामने आ जाए जो वो आम आदमी से connect कर जाते थे, वो जो lower middle class व्यक्ति भी उनके साथ ऐसा महसूस करता था कि हाँ ये मेरे घर के हैं, ये मेरी बात कर रहे हैं, वो सब कुछ कपिल ने खो दिया है, अगर अभी second season शुरू होता है, तो कपिल को इन सारी बातों का ध्यान होगा। आज जो बातें कही जा रही हैं कि Kapil का show का ख़त्म हो गया, Kapil का time ख़त्म हो गया, Kapil के show में अब दम नहीं है इसके लिए Kapil और उनकी team ही जिम्मेदार है। आखिर ये Kapil और Kapil की team ही थी जिन्होंने बहुत सारे दर्शकों का दिल जीत लिया था और ये कहा जाने लगा था कि बॉलीवुड की किसी भी फिल्म का promotion अधूरा है। कॉमेडी की स्पेलिंग अधूरी है अगर उसमें कपिल नहीं है।
ऐसी तमाम बातें कही जाती थी कपिल के बारे में लेकिन लोग अब इस कपिल शर्मा के शो से relate करना बंद कर चुके हैं और मुझे लगता है कि अगर second season को वापस में लाना है तो बैठकर सबको सोचना होगा कि आखिर गलती कहाँ हुई है? क्या कुछ पुराने चेहरों को लाने की जरूरत है? क्या जो पूरा setup है उसको बदलने की जरूरत है? ये तमाम बातें हैं। मैं चाहूँगा दर्शकों कि अगर आप भी Kapil का show देखते हैं और चाहते हैं कि उसमें सुधार हो तो आप comment करके बताइए कि आप किस तरीके के सुझाव देना चाहते हैं? हो सकता है कुछ लोग कहेंगे script बदलिए। कुछ लोग कहेंगे setup बदलिए। कुछ लोग पुराने चेहरों को लाने की वकालत करेंगे। ऐसी तमाम सुझाव आ सकते हैं और हो सकता है इन सुझाओं Kapil के show की team पढ़े तो हो सकता है कि कल को वो कोई बेहतर show बना सके लेकिन फिलहाल Kapil को इस वक्त सुधार की जरूरत है और इससे बड़ा सच Kapil की जिंदगी में और कोई नहीं है.
कपिल शर्मा के शो का हिस्सा क्यों नहीं है सुमोना चक्रवर्ती? वही सुमोना चक्रवर्ती जो कपिल की वाइफ बनकर आती थी, कपिल और सुमोना के बीच खूब नोकझोंक होती थी, वो अक्सर उनके होंठों का मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि नेटफ्लिक्स पर जब से कपिल का शो आया, तब से सुमोना इसमें दिखाई नहीं दी हैं, सुमोना ने इस पूरे मामले पर बहुत लंबे समय से चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने पीटीआई को एक interview दिया है, जिसमें उन्होंने वो चुप्पी तोड़ दी है।
जब सुमोना से पूछा गया कि आखिर आप इस शो का हिस्सा क्यों नहीं है? तो उन्होंने जवाब ये दिया कि मैं जिस शो का हिस्सा थी वो तो जुलाई में बंद हो गया और वो किसी चैनल पर आया करता था। अब जो शो जिसकी आप बात कर रहे हैं, ये वो शो नहीं है। यानी सुमोना ने सीधे तौर पर ये बताने की कोशिश की है कि उन्हें इस शो के लिए approach किया ही नहीं गया।
सुमोना आगे बताती है कि वो नीना गुप्ता से काफी प्रभावित है क्योंकि नीना गुप्ता ने जिस तरह से एक बहुत अनुभवी actress होने सबसे काम मांगने में कोई शर्म नहीं की। तो सोमोना कहती है मैं वैसे तो बहुत introvert हूँ लेकिन मैंने भी अब काम मांगना शुरू कर दिया है और ये सब मैंने नीना गुप्ता से सीखा है।
बहरहाल इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन fourteen में सुमोना चक्रवर्ती दिखाई देंगी, उसकी तैयारी कर रही है और आने वाले समय में वो टीवी पर एक नए रूप में दिखने वाली है यानी कॉमेडी करने वाली सुमोना का एक नया ही अवतार अब टीवी पर दिखाई देगा। हो सकता है ये कपिल को एक तरह से देने की कोशिश पर हो कि सुमोना सिर्फ उस कॉमेडी शो तक सीमित नहीं है बल्कि वो अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बना सकती है।
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अक्सर इस बात पर सवाल करते रहते हैं कि कपिल अपनी on screen वाइफ का इतना मजाक क्यों बनाते थे? खासकर वो लोग जो women empowerment की बात करते हैं। खासकर वो लोग जो ये कहते हैं कि महिलाओं की जो image है उसे अब और सुधारे जाने की जरूरत है।
ऐसे में बहुत से लोगों को सुमोना चक्रवर्ती का ये फैसला समझ में आता जहाँ वो कपिल के शो को छोड़कर अपनी एक नई image के साथ लोगों के सामने आने वाली हैं, अब मैं आप लोगों से जानना चाहता हूँ कि क्या आप सुमोना के उनका जो स्टंट वाला अवतार होगा उसको देखने के लिए excited हैं या आपको लगता है कि उन्हें वापस कॉमेडी की तरफ जाना चाहिए।
इस समय सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस चल रही है कि आखिर क्या वजह है जो कपिल शर्मा का शो फ्लॉप हो रहा है बहुत सारे लोगों का ये भी कहना है कि कपिल ने बहुत सारे अपने साथी कलाकारों के career को बुरी तरह उजाड़ दिया बात करें उपासना सिंह की जो कि बुआ जी का रोल करती थी वो भी नदारद हैं।
अली असगर जो दादी बनते थे वो नदारद हैं, सुमोना जो कपिल की वाइफ का रोल करती थी वो गायब हैं और कपिल के बचपन के दोस्त और उनके शो में नौकर का किरदार करने वाले चंदन वो भी गायब हैं कुछ लोगों का ये भी मानना हैं कि जिस तरह कपिल शर्मा का शो समय-समय पर अपने रंग-रूप बदलता रहा और बहुत से लोगों को in and आउट करता रहा।
उसके बाद बहुत से लोगों की बद्दुआ भी लगी है। बहुत से लोगों का कहना है कि ये शो बिल्कुल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तरह हो गया है जो चल तो लंबे समय से रहा है लेकिन इसमें काम करने वाले जो किरदार हैं अलग-अलग चेहरे हैं उनके career कहीं ऊपर नहीं जानते।
आप अगर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के उदाहरण ले तो ये शो अपने आप में ऐसा है कि बहुत लंबे समय से चल रहा है लेकिन ये भी बात सब लोग जानते हैं कि इस शो काम करने वाले जो चेहरे हैं वो अपने career में आगे नहीं बढ़ पाते ठीक वैसा ही कपिल के शो के साथ भी हो रहा है।
कपिल का शो भी कॉमेडी है लंबे समय से चल रहा है, चैनल बदलते रहे हैं, स्वरूप बदलते रहे हैं आने वाले-जाने वाले बहुत सारे ऐसे चेहरे हैं जो पहले इसमें दिखते थे फिर नहीं दिखते लेकिन कपिल के अलावा अगर आप देखें तो इस शो में काम करने वाले किसी भी actor का career नहीं बना है। यानी उसकी पहचान कपिल के शो तक ही सीमित होकर रह जाती है।
ठीक ऐसा ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ भी है बहुत सारे लोगों का कहना है कि क्या ये Kapil के show को मिला हुआ श्राप है? क्या ये Kapil के show को मिली हुई high है, बद्दुआ है जिसकी वजह से ये हाल हो रहा है दूसरा आज जैसे खबर हमने देखी कि Jackie Shroff अदालत पहुँच गए हैं और उन्होंने सीधे कहा है कि मैं personality rights चाहता हूँ, मेरी personality का मैं जो मेरे जो style है, manorism है, जिसकी लोग नक़ल करते हैं, उसको भी बंद होना चाहिए, तो आप जानते हैं कि Kapil के show में कृष्णा कितने सारे episodes में Jaggu दादा बनते हैं, Jackie दादा बनते हैं?
चौड़ा कर बैठना और उनकी तरह से कॉलर ऊपर करके टेढ़े होकर चलना ये तमाम चीजें हैं जो कृष्णा करते रहते हैं तो अब लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इस तरीके के एक्शन के बाद क्या कृष्णा ये सब नहीं कर पाएंगे क्योंकि जाहिर है कृष्णा जैकी श्रॉफ की जो नकल करते हैं, जो acting उतारते हैं वो commercial इस्तेमाल के लिए होती है यानी वो उनकी नकल करके उस शो में काम करते हैं, उसका वो पैसा लेते हैं, तो क्या जैकी श्रॉफ का ये जो personality rights वाला मामला है, ये अब सीधे पर भी लागू होगा।
तो ये तमाम बातें जो इस समय की जा रही है कपिल के शो के बारे में अब मैं आपसे ये जानना चाहता हूँ कि क्या आपको लगता है कि कपिल के शो में जो कई सारे चेहरे आए, कुछ को रोक दिया गया, कुछ को भुला दिया गया क्या ये सही तरीका है? दूसरा अह क्या कपिल अह के शो को ऐसे लोगों की बद्दुआ लगी है? दूसरा कि अगर आप ये देखें कि कृष्णा जोकि जैसे मैंने बताया जैकी श्रॉफ की नकल करते हैं, कई बार वो गोविंदा की भी नकल करते हैं, अगर इस तरह से rights वाले मामले आते जाएंगे और इस तरह की नक़ल करने पर रोक लगेगी।
एक सवाल पिछले सोलह दिनों के दौरान कई बार पूछा गया कि आखिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी जी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह अचानक क्यों गायब हो गए? फिर एक बात निकलकर ये सामने आई कि उनके पास दस बैंक अकाउंट थे? दोस्तों अब आप सोचकर बताइए कि आज के समय में दस बैंक अकाउंट कौन रखता है?
सिर्फ एक ही तरह का व्यक्ति दस बैंक अकाउंट रख सकता है, जिसको बैंक एकाउंट्स में कुछ ज्यादा हेरफेर करना हो वरना आमतौर पर लोगों को जो पैसा मिलता है वो अपने एक अकाउंट में रखते हैं। हद से हद लोग दो अकाउंट रख लेते हैं। दो से ज्यादा अकाउंट मेंटेन करना अपने आप में एक बड़ा सरदर्द होता है। यहाँ एक और बात कही जा रही है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले जितने भी अभिनेता हैं उनके साथ ये financial issues क्यों सामने आते हैं?
क्योंकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े किसी अभिनेता के बारे में कुछ अजीब बात सुनने को मिली है। एक और बात कही जाती है कि टीएमकेओसी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ज्यादातर जो कलाकार है वो इसी शो में सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं उसकी दो वजह हैं।
एक तो ये कि इस शो में काम ज्यादा है या डेली शो पे बहुत लंबे समय से चल रहा है। दूसरा कि इस शो के जो कलाकार हैं वो कहीं और ज्यादा दिखाई नहीं देते। अब ऐसे में दस अकाउंट खोलना क्या गुरुचरण सोढ़ी को इतने सारे sources से पैसा आ रहा था, जाहिर है नहीं क्योंकि अगर ऐसा होता तो उन्हें आर्थिक दिक्कत नहीं होती।
तो क्या उन्हें पहले से पता था? कि वो एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते क्योंकि उनकी आमदनी कम थी और खर्च कहीं ज्यादा था। क्या इसकी कोई तैयारी उन्होंने पहले से नहीं की थी? एक बात, दूसरा अ कहा जाता है कि उन्होंने credit card से cash withdraw करना शुरू कर दिया था,
आप सभी जानते हैं कि credit card से cash withdraw करने पर बहुत ऊँचे interest rates लगते हैं और आम तौर पर लोग ऐसा करने से बचते हैं, जब तक कि बहुत बड़ी कोई मजबूरी ना हो, तो कुल मिलाकर जो scenario बनता दिखाई दे रहा है, वो ये है कि गुरुचरण सिंह जो सोढ़ी का रोल करते थे उन्हें कहीं ना कहीं इस बात का अंदाजा था कि आमदनी काफी कम है।
और उन्हें थोड़ा पैसों का हेर फेर इधर से उधर करना पड़ेगा इसीलिए उन्होंने कई सारे credit कार्ड लिए हुए थे और इसी वजह से वो उन सारे credit कार्ड से कभी कभार पैसा निकालते थे इधर से उधर payment करते थे इस एक payment से एक कार्ड से दूसरे का पेमेंट, दूसरे कार्ड से तीसरे का पेमेंट ये सब चल रहा था।
और कहीं ना कहीं उन्हें इस बात का एहसास होने लगा था कि वो एक बहुत बड़े कर्ज के नीचे दब चुके हैं। तो क्या इसके बाद ही ये फैसला किया गया इसके बाद ही उन्होंने कोई कदम उठाया और उन्हें दो बार काम भी छोड़ना पड़ा था, एक बार अपने पिता खराब तबियत की वजह से और एक बार उनका प्रोड्यूसर से झगड़ा हुआ था। अब ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले जितने अभिनेता है ये अपने प्रोडूसर से क्यों झगड़ा कर लेते हैं?
इसके सेट पर ऐसा क्या होता है? आखिर यहाँ पर इतना तालमेल क्यों नहीं है? जितना कि इनकी स्क्रीन लाइफ में दिखता है, रियल लाइफ में दीखता है कि सब मिलजुल कर रहते हैं, तो कुल मिलाकर बहुत सारी परतें हैं, इस केस में लेकिन इतना समझना जरूरी है कि निश्चित तौर पर गुरुचरण सिंह को इस बात का अंदाजा रहा होगा, कि वो धीरे-धीरे एक कर्ज के दलदल में फंसते जा रहे हैं।
कहीं ना कहीं पने लिए कुछ ऐसे खर्च कह लीजिए या कुछ ऐसी वित्तीय संकट कह लीजिए financial issues कह लीजिए वो खड़े कर लिए थे और जिसके बीच वो खुद को घिरा हुआ महसूस कर रहे थे और उसके बाद उन्हें शायद समझ नहीं आया कि क्या किया जाए और एक दिन फिर उन्होंने ये फैसला लिया कि अब मुझे कहीं गायब हो जाना चाहिए क्योंकि जहाँ तक अपहरण वाली अह जो अह बात है वो इसमें संभव इसलिए नहीं दिखती कि जो शख्स अपने पास पैसे ना होने से परेशान है कोई उसका अपहरण करके क्या करेगा?
ऐसे में सकता है कि वो खुद ही कहीं गायब हो गए हों और उन्हें लग रहा हो कि अब मुझे कुछ समय के लिए कहीं गायब हो जाना चाहिए शायद उसके बाद लोग भूल जाए या फिर मेरे कुछ financial issues अपने आप हल हो या कुछ लोग पैसा माफ़ करें या हो सकता है बैंक को लेकर भी कुछ मामला हो हालांकि अभी तक ऐसा कुछ सामने आया नहीं है कि बैंक की कोई लेनदारी निकल रही थी लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास पैसा कम था कर्जा ज्यादा हो गया था और कहीं ना कहीं उनको समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए हो सकता है उसके बाद ही उन्होंने ये decision लिया हो।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी जी का किरदार करने वाले गुरुचरण क्या पहाड़ों पर चले गए हैं? क्या उन्होंने सन्यास ले लिया है? क्या वो कर्ज तले इतना दबे हुए हैं कि वो अब किसी के सामने नहीं आना चाहते? ये सारी बातें इसलिए कही जा रही हैं क्योंकि गुरुचरण को गए हुए अब सोलह दिन से ऊपर का समय हो चुका है, उनके घर वाले बहुत परेशान हैं, बूढ़े माँ-बाप जिन्हें इस बात का इंतजार है कि उनके गुरुचरण कब वापस आएंगे?
इस बीच कुछ बातें सामने आ रही हैं, जिसमें कहा ये जा रहा है, कि गुरुचरण बहुत banks में अकाउंट रखते थे। बहुत सारे credit कार्ड रखते थे और हाल के दिनों में उनकी हालत ये हो गई थी कि एक credit कार्ड का पैसा निकालकर दूसरे की किश्त भरना इस तरीके से उनका काम चल रहा था।
आमदनी कम थी, कर्जा ज्यादा था और इससे बाहर निकलने का रास्ता समझ में आ नहीं रहा था। उनके कुछ दोस्त बताते हैं कि वो अक्सर ये कहा करते थे कि मेरा मन होता है कि मैं पहाड़ों पर चला जाऊँ, हिमालय पर चला जाऊँ, संन्यास ले लूँ और अब वो बिना बताए इस तरह से गायब हो गए हैं। तो इस बात की आशंका जताई जा रही है कि क्या गुरुचरण ने वाकई ऐसा कोई फैसला ले लिया है क्योंकि दोस्तों ये जो फिल्म इंडस्ट्री है, यहाँ काम का कोई भरोसा नहीं।
यहाँ जिनके पास काम है उनको भी कई बार पैसा नहीं मिलता, कई बार काम नहीं मिलता, पैसा कई बार बहुत देरी से मिलता है, और अगर घर में बीमारी वगैरह के खर्चे हो और उम्र पचास के आस-पास हो चली हो, जैसा कि गुरुचरण की हो चली थी तो काफी दिक्कत भी है और मुश्किल होने लगती है और गुरुचरण को बहुत नजदीक से जानने वाले लोग इस बात को बताते हैं कि हाँ थोड़ी बहुत financial दिक्कत की चर्चा उन्होंने की थी
लेकिन कोई ये पूरी तरह से नहीं जानता कि exactly उनके ऊपर कितना कर्जा या कितने ही देनदारी है और अगर कोई शख्स credit card से भी पैसे withdraw कर रहा हो आपको मालूम ही होगा कि credit card से अगर आप पैसा withdraw करते हैं तो बहुत high interest charges होते हैं और ऐसा लोग बहुत मजबूरी में करते हैं लेकिन कहा ये गया है कि गुरुचरण credit का से cash withdraw कर रहे थे और इस वजह से इस बात का पता चलता है कि उनके ऊपर कर्जा काफी ज्यादा था और ये एक वजह हो सकती है कि उन्होंने ये decide किया हो
अब क्योंकि वो इस कर्जे से उभर नहीं पा रहे हैं पैसे का कोई पुख्ता इंतजाम हो नहीं पा रहा है तो क्या अब उन्होंने एक संन्यास लेने का फैसला किया क्योंकि अगर कोई शख्स ऐसा कहता हो तो उसके बारे में सोचा भी जा सकता है वैसे हम में से बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो अक्सर शहर की जिंदगी से जब परेशान हो जाते हैं तो अक्सर लोगों को आपने कहते सुना होगा यार जाकर कहीं जंगल में रहे जाकर कहीं गाँव में रहें छोटी जगह जहाँ इतनी भागदौड़ ना हो।
लेकिन गुरुचरण के बारे में कहा जा रहा है कि वो अपने ऊपर जो कर्ज था जो पैसे की देनदारियां थी उसको लेकर भी परेशान थे और साथ में घर में बीमारी का भी प्रकोप और उसकी वजह से उन्हें कई बार काम भी छोड़ना पड़ा तो ऐसे में क्या वो अब संन्यास ले चुके हैं क्या वो अब अपने चाहने वालों के बीच नहीं आएंगे,
क्या उन्होंने ये फैसला कर लिया है कि वो कहीं जंगल में जाकर या हिमालय पर जाकर या पहाड़ों में जाकर रहेंगे, बसेंगे क्योंकि मुंबई वो पहुंचे नहीं, मुंबई पहुंचना था लेकिन पहुंचे नहीं और पालम जो इलाका है वहां से गायब हुए हैं, तो इस बात की आशंका जताई जा रही है, कि हो सकता है, वो समय नॉर्थ इंडिया में ही हो।