क्या कंगाल हो गया बॉलीवुड? | Has Bollywood gone bankrupt?

क्या कंगाल हो गया बॉलीवुड? | Has Bollywood gone bankrupt?

बॉलीवुड इस समय एक बड़े कंगाली के दौर से होकर गुजर रहा है क्योंकि इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि वाशु भगनानी का जो प्रोडक्शन हाउस है जिसने कुछ दिनों पहले बड़े मियां छोटे मियां बनाई थी टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ उन्होंने अपना सात माले का बिल्डिंग बेच दिया है एक बिल्डर को क्योंकि अब उनके पास अपने financers को चुकाने के पैसे नहीं है ये फिल्म जिसके बारे में कह रहे थे वासु भगनानी की करीब ग्यारह सौ करोड़ रुपए कमाएगी इसने सिर्फ साठ करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर और उसके बाद धाराशाही हो गई।

इसके पहले उनकी हमशक्ल्स नाम की फिल्म भी पिट चुकी है, इससे पहले मिशन रानीगंज भी पिट चुकी है, इससे पहले गनपत भी पिट चुकी है और इतनी सारी फिल्मों के पिटने के बाद नौबत ये है कि इनकी जो प्रोडक्शन हाउस है, पूजा एंटरटेनमेंट उसके जो employees हैं, अब वो सोशल मीडिया पर आकर ये शोर मचा रहे हैं कि दो-दो साल पूरे होने के बाद भी उन्हें उनकी सैलरीज नहीं मिली है, जबकि फिल्म इंडस्ट्री में होता ये है कि आपको पैंतालीस से साठ दिन के भीतर जैसी प्रोजेक्ट पूरा होता है,

क्या कपिल शर्मा ने सुमोना चक्रवर्ती को दे दिया है धोखा? | Has Kapil Sharma betrayed Sumona Chakravarti?

आपको आपका पेमेंट मिल जाता है, ये जो पूजा एंटरटेनमेंट के एम्पलाइज हैं एक रुचिता कामले हैं उन्होंने पोस्ट किया है सोशल मीडिया पर और उसके बाद से ये सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो रहा है इसको लेकर तमाम खबरें आपने सुनी होंगी अब ताज़ा खबर ये आ रही है कि वाशु भगनानी ने अपना ऑफिस भी भेज दिया और कहा ये जा रहा है कि यहाँ पर एक नई बिल्डिंग खड़ी होगी और उस बिल्डर से इन्हें ढाई सौ करोड़ रुपया मिलेगा जिसका इस्तेमाल ये अपने जो इनके जिनसे कर्जा लिया है जिनसे finances इन्होंने लिए थे उनका कर्जा चुकाने के लिए किया जाएगा तो इस समय स्थिति ये बनी हुई है,

कई बार इस बात को कहा गया है कि बॉलीवुड फिल्मों में जो हीरो, हीरोइन है, हीरोइन को तो मैं अलग रख देता हूँ, हीरो की बात कर लेते हैं, वो फिल्म का sixty seventy और कई बार तो eighty percent बजट तक खा जाते हैं यानि फिल्मी हीरोज पर इतना पैसा खर्च होता है कि प्रोड्यूसर कंगाली की नौबत तक पहुँच जाता है और इस समय वासु भगनानी के साथ माले की बिल्डिंग का बिकना इस बात को बताता है कि बॉलीवुड बहुत ही खराब दौर से होकर गुजर रहा है, एक तरफ उनका ऑफिस बिक रहा और दूसरी तरफ उनके यहाँ जो काम करने वाले employees हैं

वो सोशल मीडिया पर निकलकर सामने आ गए हैं और इस बात को बता रहे हैं खुलकर कि उन्होंने जिस प्रोजेक्ट पर काम किया दो साल पहले उसका पैसा उन्हें आज तक नहीं मिला है अब आप सोचिए हर तरफ थू-थू हो रही है और ऐसे जो प्रोड्यूसर हैं वो टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे अह हीरोज के साथ फिल्म बना रहे हैं वो फिल्म बुरी तरह पिट जाती है जबकि दावा किया गया था कि ये एक हजार एक सौ करोड़ रुपए तक कमा सकती है। मिशन रानीगंज हालांकि फिल्म अच्छी बनी थी बुरी तरह फ्लॉप हुई। और इसी तरह गणपत जो टाइगर श्रॉफ को लेकर बनाई थी वो भी बुरी तरह फ्लॉप हुई। कुछ लोगों का ये कहना है कि गलत तरह की स्क्रिप्ट्स का चुनाव इस प्रोडक्शन हाउस को यहाँ तक लेकर आया है। पूजा एंटर

टेनमेंट की शुरुआत nineteen eighty सिक्स में हुई थी उसके बाद उन्होंने हीरो नंबर वन अह कुली नंबर वन बीवी नंबर वन ऐसी तमाम फिल्में बनाई उस वक्त काफी नाम था वासु भगनानी का लेकिन आज स्थिति ये है कि बिल्डिंग बिकने को तैयार है, बिक चुकी है और अब ऐसा लगता है कि पूजा एंटरटेनमेंट हो सकता है आगे कोई ना बनाए हालांकि कहा ये जा रहा है कि शाहिद कपूर के साथ ये अश्वत्थामा नाम की कोई फिल्म शुरू कर रहे हैं लेकिन इस समय जो हालत है वो काफी ख़राब है दोस्तों ये बात बार-बार कही गई है कि बॉलीवुड अगर इसी तरह अनाप-शनाप पैसा खर्च करता रहा तो बहुत सारे प्रोड्यूसर्स इसी तरह बिकने की कगार पर आ सकते हैं.

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय ने एक नागरिक की याचिका पर करीना कपूर खान को नोटिस जारी किया