ऐसा कहा जाता है कि पिछले दस साल में जितना उतार-चढ़ाव कपिल शर्मा के शो ने देखा है टीवी की दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शो रहा हो जिसने इतने उतार-चढ़ाव देखे हो और अब तो टीवी की दुनिया से निकलकर कपिल शर्मा OTT की दुनिया में जा चुके हैं और हैरानी की बात ये है कि OTT पर आते ही कपिल का उतार भी शुरू हो चुका है। इन दिनों खबरें गर्म हैं कि उनका शो बंद हो रहा है।
कई जगहों पर कहा जाता है कि उनके पहले season को खत्म किया जा रहा है ताकि दूसरे season की तैयारी शुरू हो ये भी मानते हैं कि पहले सीजन और दूसरे सीजन में कई तरह के फर्क हो सकते हैं कुछ नए चेहरों को introduce किया जा सकता है साथ ही कुछ का ये भी कहना है कि हो सकता है कि पुराने चेहरे वापस आ जाए एक बात समझने वाली है वो ये कि आखिर कपिल के शो में इतने सारे बदलाव क्यों हुए हैं क्यों कुछ पुराने चेहरों को बाहर कर दिया गया क्यों कई बार ये कहा जाता है कि कपिल शर्मा के शो की script काफी weak है क्यों ये कहा जाता है कि अब वो फिल्मों के पीआर बनकर रह गए हैं।
राजेश खन्ना खराब एक्टर थे : नसीरुद्दीन शाह | Rajesh Khanna was a bad actor: Naseeruddin Shah
क्यों ये कहा जाता है कि वो अपने की कुछ ज्यादा ही खिचाई करते हैं? और क्यों ये कहा जाता है कि सुमोना के साथ जो उन्होंने किया वो ठीक नहीं किया? क्यों उनसे अली असगर नाराज हैं? क्यों उनकी बुआ बनती थी उपासना सिंह उनसे नाराज हैं? और आखिर ऐसा क्यों क्या हुआ, जो भारती सिंह इस बार शो का हिस्सा नहीं रही? एक सबसे बड़ी बात ये भी कही गई कि सुनील ग्रोवर और कपिल के झगड़े को लेकर जो हाइप create हुई थी और फिर ये कहा गया कि नेटफ्लिक्स पर जब ये दोनों वापस आएंगे एक साथ, तो इस शो को नई ऊंचाइयां मिलेंगी, ऐसा क्यों नहीं हो पाया?
ऐसी तमाम बातें हैं, जो इस समय इंटरनेट पर जा रही है लेकिन एक सवाल अपनी जगह पर खड़ा है कि आखिर कपिल क्यों इतना पंगा ले रहे हैं? पंगा अपने career के साथ पंगा उस career के साथ जिन्होंने बड़ी मुश्किल से बनाया है सब जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो से लोग इसलिए relate किया करते थे क्योंकि वो आम आदमी से जुड़ी बातें करते थे। उनका humor ऐसा होता था जो बहुत जो मध्यम वर्ग के लोग हैं उनसे relate करते थे। मुझे याद है एक बार उन्होंने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि क्या आप अपने बाथरूम में साबुन जब घिस जाता है, बिल्कुल छोटा सा रह जाता है, तब भी आप उसे use करते हैं।
क्या आप टूथपेस्ट में बिल्कुल आखिरी बूंद निकलने तक उसे इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसी तमाम बातें किया करते थे कपिल शर्मा जिससे उनका एक आम आदमी connect बना हुआ था। लेकिन ओटीटी पर आते ही एक सबसे बड़ी गलती ये हुई कि उनका आम आदमी से connect छूट गया फिर वो एयरपोर्ट पर अपना cafe ले आए और उस cafe से आम आदमी दूर होता चला गया और आम आदमी के दूर होने की वजह ये भी थी कि उन्होंने जिस तरह की script चुनी, जिस तरह का humor उन्होंने चुना लोगों को रास नहीं आया।
रामायण मोस्ट रिस्की फिल्म | Ramayana is the most risky film
खासकर अगर हम बात करें सुनील ग्रोवर की दुबारा एंट्री की तो सुनील ग्रोवर भी वो कमाल नहीं दिखा पाए जबकि सुनील ग्रोवर एक बहुत ही मंजे हुए कलाकार है, मंजे हुए actor है। अगर ये कहा जाए कि कपिल शर्मा से कहीं बेहतर actor है तो कोई गलती नहीं होगी लेकिन यहां गलती कपिल शर्मा से हुई कि वो सुनील ग्रोवर को वापस तो ले आए लेकिन सुनील ग्रोवर को वापस लाकर उनसे जो कराना चाहिए था वो नहीं करा पाए या यूँ कहे कि कपिल शर्मा के जो skirt writer थे वो उनके लिए वैसी lines नहीं लिख पाए, वैसी script नहीं लिख पाए।
यहाँ ये बात भी समझनी जरुरी है कि कपिल का शो अगर बहुत अच्छा चल रहा होता तो उसके first सीजन को इतनी जल्दी बंद करने की नौबत नहीं आती लेकिन अब लग रहा है कि बाईस जून को जब ये शो off air होगा तो इसलिए off-ear होगा क्योंकि अब थोड़ा रुकने की जरूरत है और रुककर थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। सुधार ऐसे जिनसे जनता को दोबारा खुश किया जा सके उसको फिर से connect किया जा सके। जैसा कहा गया है कि पहले की जो जैसे कपिल की जो वाइफ़ बनती थी सुमोना। आखिर वो क्यों चली गई?
और ना सिर्फ चली गई बल्कि उन्होंने शो से बाहर जाकर जिस तरीके के बयान दिए वो अपने आप में ये बताते हैं कि कपिल का अपने साथी कलाकारों के साथ वैसा तालमेल नहीं है जैसा कि होना चाहिए और यही वजह है कि कपिल का शो बार-बार अब नीचे की तरफ जा रहा है। अगर इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है, आम लोगों को ये बात समझ में आ रही है, तो फिर कपिल की टीम को ये बात क्यों समझ में नहीं आती? कि जिस तरीके से द को उन्होंने बांधा था। याद कीजिए आज से दस साल पहले का समय कपिल के शो की जो टीआरपी हुआ करती थी, आखिर क्यों वो नीचे जाने लगी।
आखिर क्यों सुनील ग्रोवर इसमें फुहड़ लगने लगे, आखिर क्यों उनकी कॉमेडी का स्तर गिरता चला गया। अब ये भी कहा जा रहा है, कि कपिल शर्मा ने एक एपिसोड के पच्चीस करोड़ रूपए लिए। तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इस भारी-भरकम डील में शायद वो script writers पर ध्यान देना भूल गए, कहानी पर देना भूल गए और पहला शो जब ओटीटी पर आया जिसमें रणबीर कपूर का जमकर पीआर किया गया ऐसा लगा कि जैसे नेटफ्लिक्स ने ये जिम्मेदारी उठा ली हो कि अब एनिमल को जब हम लेकर आए हैं अपने प्लेटफार्म पर तो हम रणबीर कपूर का पीआर भी करेंगे और कहीं ना कहीं ये भी लगा कि रणबीर कपूर अब राम बनने वाले हैं तो उन्हें पीआर की उससे भी ज्यादा जरूरत है कुल मिलाकर इस एक दूसरे की पीठ खुजाने में दर्शक बस मुंह फाड़े इंतजार करते रह गए कि उनकी तरफ कौन और कब ध्यान आप आपसी पीआर कर रहे हैं,
आप एक दूसरे को आगे बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन दर्शक इसमें बेवकूफ बन रहे हैं, दर्शक यहां आकर हंसना चाहते हैं, वो जुड़ना चाहते हैं, वो आपकी हंसी में अपनी हंसी मिलाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे दर्शकों को ही हंसी में उड़ा दिया गया है। दोस्तों, ये बहुत हैरानी की बात है और दुःख की बात भी है कि कपिल का वो शो जिसे मध्यम वर्ग का हर व्यक्ति बहुत जुड़कर देखता था, वो उससे अब दूर होता चला गया, और ये सब एक दिन में नहीं हुआ। ये सब किसी एक एपिसोड से नहीं हुआ।
इसके लिए जिम्मेदार हैं बहुत सारे factors जैसे जिन characters के साथ जुड़ना शुरू किया दर्शकों ने, चाहे वो दादी का character हो, चाहे वो चंदू का character हो, चाहे वो बुआ जी का character हो, मैं बात कर रहा हूँ अली असगर की, मैं बात कर रहा हूँ उपासना सिंह की, इन सब चेहरों को बहुत जल्दी भुला दिया गया, जैसे ही कोई character दर्शकों से connect करने लगता ऐसा लगता है कि जैसे को अब एक insecurity सी हो रही है और उसके बाद वो चेहरा दिखना बंद हो जाता ये बात दावे के साथ कही जा सकती है कि कपिल के साथ या यूँ कहे कि कपिल के अलावा अगर किसी एक चेहरे ने सबसे ज्यादा इस शो के दर्शकों से connect बनाया तो वो सुनील ग्रोवर का चेहरा था, सुनील गोवर के साथ कपिल का झगड़ा हो गया, सा लो बीत गए, सुनील गोवर उनके शो में दिखाई नहीं दिए, फिर नेटफ्लिक्स पर जब वापस आए तो ये कहा गया कि हाँ अब वो जोड़ी फिर से जमेगी लेकिन वो जोड़ी नहीं पाई क्योंकि शायद आपस में वो केमिस्ट्री नहीं थी।
वो जो दूरी छह साल की आ चुकी थी छह से भी ज्यादा सालों की आ चुकी थी उस के बाद ये लगने लगा कि हाँ अब कपिल और सुनील के बीच वो आपसी केमिस्ट्री भी नहीं रह गई है और दोस्तों होता वही है आप अगर अली अजगर को लें कि कुशरदा को लें, कृष्णा अभिषेक को लें। इन सब के बीच कपिल की जो अपनी personal, real लाइफ में chemistry है, वही उभरकर सामने आती है लेकिन सुनील के साथ वो उतने सहज नहीं लगते। और इस बार की script तो आप सकते हैं कि जिस तरीके से scripts लिखी गई यानी Netflix पर आने के बाद कपिल के शो का जो पतन हुआ है उससे कपिल के जो hardcore fans हैं वो तक नाराज हैं।
परेशान हैं, वो चाहते हैं कि कपिल का वही पुराना रूप सामने आ जाए जो वो आम आदमी से connect कर जाते थे, वो जो lower middle class व्यक्ति भी उनके साथ ऐसा महसूस करता था कि हाँ ये मेरे घर के हैं, ये मेरी बात कर रहे हैं, वो सब कुछ कपिल ने खो दिया है, अगर अभी second season शुरू होता है, तो कपिल को इन सारी बातों का ध्यान होगा। आज जो बातें कही जा रही हैं कि Kapil का show का ख़त्म हो गया, Kapil का time ख़त्म हो गया, Kapil के show में अब दम नहीं है इसके लिए Kapil और उनकी team ही जिम्मेदार है। आखिर ये Kapil और Kapil की team ही थी जिन्होंने बहुत सारे दर्शकों का दिल जीत लिया था और ये कहा जाने लगा था कि बॉलीवुड की किसी भी फिल्म का promotion अधूरा है। कॉमेडी की स्पेलिंग अधूरी है अगर उसमें कपिल नहीं है।
ऐसी तमाम बातें कही जाती थी कपिल के बारे में लेकिन लोग अब इस कपिल शर्मा के शो से relate करना बंद कर चुके हैं और मुझे लगता है कि अगर second season को वापस में लाना है तो बैठकर सबको सोचना होगा कि आखिर गलती कहाँ हुई है? क्या कुछ पुराने चेहरों को लाने की जरूरत है? क्या जो पूरा setup है उसको बदलने की जरूरत है? ये तमाम बातें हैं। मैं चाहूँगा दर्शकों कि अगर आप भी Kapil का show देखते हैं और चाहते हैं कि उसमें सुधार हो तो आप comment करके बताइए कि आप किस तरीके के सुझाव देना चाहते हैं? हो सकता है कुछ लोग कहेंगे script बदलिए। कुछ लोग कहेंगे setup बदलिए। कुछ लोग पुराने चेहरों को लाने की वकालत करेंगे। ऐसी तमाम सुझाव आ सकते हैं और हो सकता है इन सुझाओं Kapil के show की team पढ़े तो हो सकता है कि कल को वो कोई बेहतर show बना सके लेकिन फिलहाल Kapil को इस वक्त सुधार की जरूरत है और इससे बड़ा सच Kapil की जिंदगी में और कोई नहीं है.
पाकिस्तान ने मुझसे चीड़ कर वीसा नहीं दिया | Pakistan got angry with me and did not give me a visa