पाकिस्तान ने मुझसे चीड़ कर वीसा नहीं दिया | Pakistan got angry with me and did not give me a visa

पाकिस्तान ने मुझसे चीड़ कर वीसा नहीं दिया | Pakistan got angry with me and did not give me a visa

साल दो हजार पांच में एक फिल्म आई थी फिल्म का title था नजर और इसमें अमीषा पटेल के भाई अश्मि पटेल ने पाकिस्तानी actress मीरा के साथ काम किया था इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा मैं आपको इस article में सुनाने जा रहा हूँ असल में इस फिल्म की डायरेक्टर थी सोनी राजदान और इस फिल्म को बनाया था मुकेश भट्ट और महेश भट ने महेश भट ने इस फिल्म को लिखा भी था।

कपिल शर्मा के शो का हिस्सा क्यों नहीं है सुमोना चक्रवर्ती? | Why is Sumona Chakraborty not a part of Kapil Sharma’s show?

असल में हुआ ये की ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें एक पाकिस्तानी अह हीरोइन एक इंडियन हीरो को किस करती है और इस जो premier था वो कराची में होने वाला था। और कराची में होने वाले कारा फिल्म festival के दौरान इसे वहां प्रदर्शित किया गया और उस दौरान लोगों का गुस्सा पाकिस्तान में फुट पड़ा क्योंकि उनका ये कहना था कि ये आप कैसे दिखा सकते हैं कि एक पाकिस्तानी अभिनेत्री या एक मुस्लिम अभिनेत्री एक हिंदू अभिनेता या इंडियन अभिनेता को किस कर रही है इसको लेकर बवाल इतना बढ़ गया कि हुआ ये कि इस फिल्म के प्रीमियर में वीजा नहीं दिया गया

फिल्म के हीरो अश्मिन पटेल को यानी फिल्म का प्रीमियर तो हुआ सब लोग पहुँचे भी लेकिन hero को वहाँ पर visa नहीं दिया गया क्योंकि ये कहा गया कि भाई ये हमारी Pakistani अभिनेत्री को kiss कर रहे है अब आप सोचिए film में एक scene अगर रखा जाता है और वो film की कहानी की demand के हिसाब से है लेकिन वहाँ Pakistan में लोग इतना गुस्साए हुए थे scene को लेकर उन्होंने कहा कि ये कैसे दिखाया गया कि एक जो है हिंदू पुरुष जो है या Indian पुरुष जो है वो पाकिस्तानी या मुस्लिम अभिनेत्री को इस तरीके से kiss कर रहा है

ये किस्सा हाल ही में Ashwini Patel ने share किया है और आप सोचिए पहले भी इस तरीके की बातें उठती रही है ah film में Hindu Hindu अभिनेता और Muslim अभिनेत्री को लेकर तो ये मजेदार किस्सा इसलिए भी है कि आप film में तो वो हो जाने देते है लेकिन hero को visa नहीं देते है अपना गुस्सा प्रकट करने के लिए इस पर Ashmik Patel ने कहा भी था कि अगर आपको उस scene से आपत्ति थी तो आपने film के director को visa क्यों दिया आपने उस scene के DOP यानी cameraman को visa क्यों दिया तो अगर वो scene फिल्माया गया तो सिर्फ मैंने तो कुछ किया नहीं था उसमें भी वहां मौजूद था, writer भी था, एक cameraman भी था।

तो आपको उनका visa भी रद्द करना चाहिए था लेकिन आप सोचिए कि सिर्फ hero का visa रद्द किया गया और इस तरह से अपना गुस्सा प्रदर्शित किया गया। तो समय-समय पर हिंदू मुस्लिम और इंडियन, पाकिस्तानी के बीच में जो संबंध रहे हैं, उसको लेकर बातें होती रहती हैं, लेकिन ऐसे किस्से जब सुनने में आते हैं, तो ऐसे किस्सों पे सिर्फ हंसा जा सकता है क्योंकि फिल्म release भी हुई, फिल्म चली भी वो scene भी हुआ, सबने देखा भी आपने गुस्सा उतारा तो सिर्फ ये कहकर हीरो को वीजा नहीं देंगे।

माही वीज ने खोली बॉलीवुड के कास्टिंग काउच की पोल! | Mahhi Vij exposes Bollywood’s casting couch!