बालिका वधु में आनंदी बनकर घर-घर पॉपुलर हुई अविका गौर ने किस्सा शेयर किया है जिसमें वो बताती हैं कि उनके बॉडीगार्ड ने ही उन्हें गलत तरीके से छुआ था। उसके बाद क्या हुआ? अविका गौर ने उसका जवाब किस तरह से दिया और इस पूरे मामले को क्या नसीहत देती हैं? हम इसके बारे में तो बात करेंगे ही साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि अविका गौर के अलावा और कौन से ऐसे जाने-पहचाने चेहरे हैं जिनके साथ ऐसी हरकतें होती रही हैं। देखिए फिल्म टीवी इंडस्ट्री में दो तरह के हादसे लड़कियों के साथ खासकर सबसे ज्यादा होते हैं।
एक तो है मामला कास्टिंग काउच का जिसमें कोई आपसे कहता है कि हम आपको काम देंगे लेकिन आप हमारे साथ compromise कीजिए और दूसरा मामला ये है जिसका जिक्र कर रही है अविका गौर यहाँ पर आपके साथ काम करने वाला व्यक्ति ही आपका शोषण करता है और ये सब कुछ इस तरह से किया जाता है कि अक्सर आप हैरान रह जाते हैं आपको समझ में नहीं आता कि आपको करना क्या है? हम शुरुआत करते हैं अविका गौर के उस किस्से से जो उन्होंने खुद इंटरव्यू में बताया है।
फिर मुश्किल में फसे संजय दत्त, बादशाह, जैकलीन | Sanjay Dutt, Badshah, Jacqueline in trouble again
अविका कहती है कि एक शो के सिलसिले में वो कजाकिस्तान गई हुई थी और वहां पर उनकी स्टेज पर एंट्री होनी थी, स्टेज पर एंट्री कई बार होनी थी और उन्हें वहां कंपनी कर रहा था, उनका एक बॉडीगार्ड जिसे नियुक्त तो इसलिए किया गया था ताकि कोई भी अविका गौर तक गलत तरीके से ना पहुंचे। उनके फैंस उनके साथ कोई बदतमीजी ना करें। या किसी तरीके की भीड़ में धक्का-मुक्की ना हो, लेकिन ये जो बॉडीगार्ड है, जो अविका गौर के साथ चल रहा था, वो स्टेज पर चढ़ते वक्त अविका गौर को गलत तरीके से छू रहा था।
जब पहली बार उसने ऐसा किया तो अविका गौर हैरान रह गई। उन्हें समझ में नहीं आया दिमाग में काम करना बंद कर दिया कि आखिर वो शख्स जिसे इस बात की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो मेरी रक्षा करें वही मेरे साथ गलत कर रहा है। अब मैं किस पर भरोसा करूँ? दोस्तों जब भी ऐसा होता है आपका भरोसा टूट जाता है, आपका विश्वास यकीन सब टूट जाता है, आपको कुछ समझ में नहीं आता कि आप इसकी शिकायत किस से करें? कैसे जवाब दें?
अविका कहती हैं कि मैंने हिम्मत से काम लिया और जैसे उसने दोबारा ऐसी हरकत की, क्योंकि ऐसे लोग दोबारा अक्सर ऐसी हरकत करते हैं, क्योंकि जब वो देख लेते हैं कि आपने पहली बार उनका विरोध नहीं किया है, तो वो ये मान लेते हैं कि आप इसके लिए तैयार हैं, आपको कोई आपत्ति नहीं है, आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। और जब दुबारा अविका गौर के उस बॉडीगार्ड ने उनके साथ ऐसा किया। तो उन्होंने उसी वक्त बहुत हिम्मत दिखाई और उस बॉडीगार्ड का हाथ पकड़ लिया। अब आप सोचिए, वो बॉडीगार्ड जो उन्हें गलत तरीके से दूसरी बार छू रहा था, उसका हाथ खुद अविका गौर ने पकड़ लिया और उसकी आंखों में आंखें डालकर देखा।
जाहिर है ये जो मनोरिज्म था वो बता रहा था कि अविका को ये हरकत पसंद नहीं आई है और उसके बाद उसने तुरंत sorry कहा। बताने की जरूरत नहीं है कि उसके बाद उसने फिर ऐसी हरकत नहीं की। अविका कहती हैं कि पहले मेरे साथ ऐसा कई बार होता था और उस वक्त मुझमें हिम्मत नहीं थी, इन सब चीजों से निपटने की लेकिन हाँ अब मुझमें हिम्मत आ चुकी है कि मैं इन चीजों से निपट सकूँ और मुझे जवाब देना भी आता है। कि ऐसी चीजों का किस तरीके से दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसी हरकतें सिर्फ टीवी इंडस्ट्री या फिल्म इंडस्ट्री की लड़कियों के साथ नहीं बल्कि हमारे आस-पास रहने वाली बहुत सी लड़कियों के साथ होती है और उस वक्त उनको समझ में नहीं आता कि वो कैसे जवाब दें? कई बार उन्हें लगता है कि सामने वाला उन पर हावी हो जाएगा।
कई बार उन्हें लगता है कि उन्हें ही गलत समझा जाएगा। दोस्तों मैं ऐसे ही कुछ और हादसों का जिक्र इस article में कर रहा हूँ और ये जिक्र मैं इसलिए कर रहा हूँ ताकि आप इस article को शेयर करें। इसके नीचे कमेंट करें। अगर गलती से आपके साथ भी कभी कुछ हुआ है तो आप उनके बारे में लोगों को बताएं। ये किस्से जितना ज्यादा लोगों के साथ बताए जाएंगे। उतनी ही लोगों की हिम्मतें कम होंगी। याद रखिए चोर को शोर का डर होता है। अगर आप कोई गलत काम कर रहे आदमी के सामने शोर मचाते हैं तो उसे डर लगता है कि कहीं मेरी पोल ना खुल जाए। मेरी बदनामी ना हो जाए। या याद रखिए।
जो काम गलत आदमी कर रहा होता है उसको अच्छी तरह से पता होता है कि वो काम गलत कर रहा है लेकिन फिर भी करता है क्योंकि आप उसके गलत काम विरोध नहीं कर रहे होते हैं। अब मैं आपके सामने कुछ और examples रखने जा रहा हूँ ये वो जाने पहचाने चेहरे हैं जिन्हें आप अक्सर टीवी पर देखते हैं और इनके साथ ऐसी हरकतें हो चुकी हैं। ये सारा जिक्र करने की जरूरत यहाँ इसलिए है क्योंकि बहुत सारे लोग किसी डर के कारण, शर्म के कारण, झिझक के कारण ये सारी बातें नहीं कह पाते हैं।
मुनमुन दत्ता को आप जानते हैं, जो कि बबिता जी के नाम से आती हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले शो में ये बताती हैं कि वो जब छोटी थी तब उनके पड़ोस के ही एक अंकल ने उनके साथ एक गलत हरकत की थी और ये भी कहा था कि किसी को बताना नहीं, ये कहती हैं कि इसके अलावा भी सिर्फ उस अंकल ने ही नहीं बल्कि कई और लोगों ने इनका गलत तरीके से इनको गलत तरीके से किया वो बताती है कि टीनएज में थी जब तो हॉस्पिटल के एक शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, इसके अलावा इनके ट्यूशन टीचर ने भी उनके साथ एक गलत हरकत की थी, दोस्तों ये सारी बातें मैं आपके सामने इसलिए रख रहा हूँ ताकि आपके अंदर वो हिम्मत आए कि अगर आपके आस-पड़ोस में कोई शख्स ऐसा कर रहा हो तो वो डरे बहुत जरूरी होता है ऐसे लोगों को उसी वक्त सही जवाब देना।
मैं एक और जिक्र करूंगा टीवी की जानी-मानी actress है कविता कौशिक बिग बॉस fourteen में अह एक टास्क के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनके मैथ्स टीचर सोचिए जो अध्यापक है जो आपको शिक्षा देने आ रहा है जो गुरु समान है जिसके आपको चरण छूनी चाहिए, जो आपको जिंदगी में आने वाली मुसीबतों से लड़ना सिखाएगा वही शिक्षक, वही टीचर, वही अध्यापक इनके साथ गंदी हरकत कर रहा था और जब इन्होंने अपनी माँ को इस बारे में बताया तो सोचिए इनकी माँ ने यकीन नहीं किया। यही वो जिस वजह से मैं ये ARTICLE कर रहा हूँ अक्सर ऐसा होता है कि लड़कियों के साथ जब ये हरकत होती है कोई बहुत करीबी रिश्तेदार कोई बहुत करीबी व्यक्ति ही ऐसा कर पाता है क्योंकि उसी की रिच में आप होते हैं क्योंकि उसी की इतनी हिम्मत हो पाती है कि वो आपको छुए, कोई सड़क चलता जल्दी ये हिम्मत नहीं करता, अक्सर आपके अपने लोग ये करते हैं, तो सोचिए कविता कौशिक ने किस्सा सुनाया था।
इसके अलावा मैं आपको बताऊंगा एक सीरियल आता है, इस प्यार को क्या नाम दूँ? इसमें श्रेनू पारेख हैं। उन्होंने भी, ये श्रेनू पारीख ने भी अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में जब वो अपने नाना जी के साथ उनके घर जा रही थी तब बस में जगह कम होने की वजह से उनके नाना जी ने उन्हें एक अंकल की गोदी में बिठा दिया। वो बताती है कि उस दौरान उस शख्स ने उनके साथ गंदी हरकत की। हालांकि उस वक्त वो बच्ची थी और इसीलिए वो अपने नाना जी को कुछ बता नहीं पाई।
लेकिन ये दर्द ये जख्म ताउम्र उस बच्चे के साथ रह जाता है, शेनू पारेख के साथ भी रह गया। और बाद में फिर सोशल मीडिया पर ये बता रही है और सोचिए इसके आगे आने वाले परिणाम इतने घातक होते हैं कि ऐसी बच्चियां आगे चलकर अपने पति के साथ भी नहीं हो पाती है अपने लवर के साथ भी सहज नहीं हो पाती है। क्योंकि उनके मन में वो बचपन की चुभन होती है। मैं एक और जिक्र करूंगा। कृष्णा, अभिषेक जो कॉमेडियन है।
उनकी बहन है और टीवी actress है, आरती सिंह जिनकी हाल ही में शादी हुई है, इन्होंने भी बिग बॉस में खुलासा किया था कि उनके नौकर ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी और किसी तरह वो जान बचाकर वहां से निकल आई थी, दोस्तों ये सारी बातें मैंने आपको इसलिए बताई है और ये नाम सिर्फ इतने नहीं है, अगर आप इंटरनेट पर ढूंढेंगे तो आपको और भी बहुत से नाम मिल जाएंगे और बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे। लेकिन हमेशा याद रखिए कि ऐसे लोगों की तभी बढ़ती है जब आप उनकी हिम्मत बढ़ाते हैं चुप रहकर।
जब वो पहली बार ऐसा करते हैं अगर आप उनको उसी वक्त बहुत करारी एक नजर से उनको झटका देकर उनका हाथ पकड़कर जोर से चिल्लाकर या उनको बताकर या उनको, उनको ये समझ में आ जाए कि आप वो जो गलत कर रहे हैं आपके साथ वो आपको समझ में आ चुका है तो फिर आइंदा वो ऐसी हरकत नहीं करेंगे और याद रखिए ऐसा करके आप सिर्फ खुद को नहीं बल्कि अपनी ही तरह विक्टिम बनने वाली और भी लड़कियों को बचा सकते हैं। तो अगर आप साथ हो रहे किसी गलत व्यवहार पर कड़क जवाब नहीं देते हैं। तो कहीं ना कहीं आप उस व्यक्ति को encourage कर रहे हैं ताकि वो और भी लड़कियों को अपना शिकार बनाएं।