क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

एक सवाल पिछले सोलह दिनों के दौरान कई बार पूछा गया कि आखिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी जी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह अचानक क्यों गायब हो गए? फिर एक बात निकलकर ये सामने आई कि उनके पास दस बैंक अकाउंट थे? दोस्तों अब आप सोचकर बताइए कि आज के समय में दस बैंक अकाउंट कौन रखता है?

सिर्फ एक ही तरह का व्यक्ति दस बैंक अकाउंट रख सकता है, जिसको बैंक एकाउंट्स में कुछ ज्यादा हेरफेर करना हो वरना आमतौर पर लोगों को जो पैसा मिलता है वो अपने एक अकाउंट में रखते हैं। हद से हद लोग दो अकाउंट रख लेते हैं। दो से ज्यादा अकाउंट मेंटेन करना अपने आप में एक बड़ा सरदर्द होता है। यहाँ एक और बात कही जा रही है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले जितने भी अभिनेता हैं उनके साथ ये financial issues क्यों सामने आते हैं?

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

क्योंकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े किसी अभिनेता के बारे में कुछ अजीब बात सुनने को मिली है। एक और बात कही जाती है कि टीएमकेओसी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ज्यादातर जो कलाकार है वो इसी शो में सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं उसकी दो वजह हैं।

एक तो ये कि इस शो में काम ज्यादा है या डेली शो पे बहुत लंबे समय से चल रहा है। दूसरा कि इस शो के जो कलाकार हैं वो कहीं और ज्यादा दिखाई नहीं देते। अब ऐसे में दस अकाउंट खोलना क्या गुरुचरण सोढ़ी को इतने सारे sources से पैसा आ रहा था, जाहिर है नहीं क्योंकि अगर ऐसा होता तो उन्हें आर्थिक दिक्कत नहीं होती।

तो क्या उन्हें पहले से पता था? कि वो एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते क्योंकि उनकी आमदनी कम थी और खर्च कहीं ज्यादा था। क्या इसकी कोई तैयारी उन्होंने पहले से नहीं की थी? एक बात, दूसरा अ कहा जाता है कि उन्होंने credit card से cash withdraw करना शुरू कर दिया था,

आप सभी जानते हैं कि credit card से cash withdraw करने पर बहुत ऊँचे interest rates लगते हैं और आम तौर पर लोग ऐसा करने से बचते हैं, जब तक कि बहुत बड़ी कोई मजबूरी ना हो, तो कुल मिलाकर जो scenario बनता दिखाई दे रहा है, वो ये है कि गुरुचरण सिंह जो सोढ़ी का रोल करते थे उन्हें कहीं ना कहीं इस बात का अंदाजा था कि आमदनी काफी कम है।

और उन्हें थोड़ा पैसों का हेर फेर इधर से उधर करना पड़ेगा इसीलिए उन्होंने कई सारे credit कार्ड लिए हुए थे और इसी वजह से वो उन सारे credit कार्ड से कभी कभार पैसा निकालते थे इधर से उधर payment करते थे इस एक payment से एक कार्ड से दूसरे का पेमेंट, दूसरे कार्ड से तीसरे का पेमेंट ये सब चल रहा था।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

और कहीं ना कहीं उन्हें इस बात का एहसास होने लगा था कि वो एक बहुत बड़े कर्ज के नीचे दब चुके हैं। तो क्या इसके बाद ही ये फैसला किया गया इसके बाद ही उन्होंने कोई कदम उठाया और उन्हें दो बार काम भी छोड़ना पड़ा था, एक बार अपने पिता खराब तबियत की वजह से और एक बार उनका प्रोड्यूसर से झगड़ा हुआ था। अब ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले जितने अभिनेता है ये अपने प्रोडूसर से क्यों झगड़ा कर लेते हैं?

इसके सेट पर ऐसा क्या होता है? आखिर यहाँ पर इतना तालमेल क्यों नहीं है? जितना कि इनकी स्क्रीन लाइफ में दिखता है, रियल लाइफ में दीखता है कि सब मिलजुल कर रहते हैं, तो कुल मिलाकर बहुत सारी परतें हैं, इस केस में लेकिन इतना समझना जरूरी है कि निश्चित तौर पर गुरुचरण सिंह को इस बात का अंदाजा रहा होगा, कि वो धीरे-धीरे एक कर्ज के दलदल में फंसते जा रहे हैं।

कहीं ना कहीं पने लिए कुछ ऐसे खर्च कह लीजिए या कुछ ऐसी वित्तीय संकट कह लीजिए financial issues कह लीजिए वो खड़े कर लिए थे और जिसके बीच वो खुद को घिरा हुआ महसूस कर रहे थे और उसके बाद उन्हें शायद समझ नहीं आया कि क्या किया जाए और एक दिन फिर उन्होंने ये फैसला लिया कि अब मुझे कहीं गायब हो जाना चाहिए क्योंकि जहाँ तक अपहरण वाली अह जो अह बात है वो इसमें संभव इसलिए नहीं दिखती कि जो शख्स अपने पास पैसे ना होने से परेशान है कोई उसका अपहरण करके क्या करेगा?

ऐसे में सकता है कि वो खुद ही कहीं गायब हो गए हों और उन्हें लग रहा हो कि अब मुझे कुछ समय के लिए कहीं गायब हो जाना चाहिए शायद उसके बाद लोग भूल जाए या फिर मेरे कुछ financial issues अपने आप हल हो या कुछ लोग पैसा माफ़ करें या हो सकता है बैंक को लेकर भी कुछ मामला हो हालांकि अभी तक ऐसा कुछ सामने आया नहीं है कि बैंक की कोई लेनदारी निकल रही थी लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास पैसा कम था कर्जा ज्यादा हो गया था और कहीं ना कहीं उनको समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए हो सकता है उसके बाद ही उन्होंने ये decision लिया हो।

सोढ़ी जी: गुरु चरण सिंह ने क्या संन्यास ले लिया? | Sodhi ji: Did Guru Charan Singh take sannyasa?