करण जौहर अपने ऊपर हुए मजाक से क्यों हुए नाराज? | Why did Karan Johar get angry with the joke on him?

करण जौहर अपने ऊपर हुए मजाक से क्यों हुए नाराज? | Why did Karan Johar get angry with the joke on him?

करण जौहर अपने ऊपर किए गए एक मजाक से हो गए हैं नाराज ये मजाक किया जाने-माने mimicry आर्टिस्ट केतन सिंह ने असल में हुआ ये कि करण जौहर अपनी मम्मी के साथ बैठे हुए टीवी देख रहे थे इसी दौरान एक टीवी शो का प्रोमो चला और उसमें केतन सिंह दिखाई दिए केतन सिंह ने वो आँखों पे बड़ा-बड़ा फ्रेम लगाया हुआ था करण जौहर की तरह और वो करण जौहर की तरह कुछ मिमिक कर रहे थे उसे देखने के बाद करण जौहर इतना भड़क गए कि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस एक्ट के बारे में कुछ लिखा ऐसा लिखा जिसे पढ़ने के बाद ये जो mimicry आर्टिस्ट है

केतन सिंह इन्होंने टीवी चैनल को interview देकर करण जौहर से माफी मांगी और ये कहा कि मेरा इरादा आपको ठेस पहुंचाने का नहीं था, असल में मामला क्या है कि करण जौहर काफी लोगों का मजाक भी बनाते हैं। कॉफी with करण ने वो बहुत से interviews भी ऐसे करते हैं, उसमें कई सारे ऐसे कमेंट्स भी पास करते हैं, तो करण का ये कहना है, exactly उन्होंने क्या लिखा, पहले मैं आपको बताता हूँ, फिर उस पर बात करते हैं।

जॉली LLB 3 टीजर रिव्यू हिंदी | Jolly LLB 3 Teaser Review Hindi

उन्होंने अंग्रेजी में लिखा था, उसका मैं आपके सामने पढ़ रहा हूँ। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी माँ के साथ टीवी देख रहा था। उसी दौरान मैंने एक बड़े टीवी चैनल के reality कॉमेडी शो का एक promo देखा। एक comedian बड़े खराब तरीके से मुझे mimic कर रहा था। मैं ये trolls से expect करता था जो कि ऐसे लोग होते हैं जिनका कोई नाम नहीं होता ना ही कोई चेहरा होता है लेकिन जब पच्चीस सा लो तक टिके रहने के बावजूद आपकी industry के लोग ही आपका अपमान करें तो ये बहुत बुरी बात है।

इस से मुझे गुस्सा नहीं आ रहा बल्कि बेहद दुख हो रहा है। करण जौहर मैं ये कहना चाहूँगा कि no doubt आप बहुत अच्छे entertainer है आप जब फिल्में बनाते है लोगों को entertain करते है आप जब बात करते है लोगों को entertain करते है कई बार आपको देख लेने से ही लोगों को entertain हो entertainment हो जाता है क्योंकि आप कई बार इस तरह से तैयार होकर आते है और अक्सर आप coffee with करण में ऐसे सवाल पूछते है जिन सवालों को सुनकर और कई बार उन सवालों के जवाब सुनकर लोगों का entertainment हो जाता है मुझे लगता है करण अच्छे स्पिरिट में लेना चाहिए,

गुड स्पिरिट में लेना चाहिए कि लोग उनके बारे में चर्चा करते रहते हैं, बात करते रहते हैं, यानी उनकी फिल्म आ रही हो ना आ रही हो, उनका शो भले ऑफ एयर हो गया हो उन्हें कितना ही ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन तब भी लोग उन्हें याद करते हैं और ये अपने आप में खूबसूरत बात है। जहाँ तक mimicry आर्टिस्ट केतन सिंह का सवाल है, वो बहुत अह बाकम्माल mimicry आर्टिस्ट है और मुझे मौका मिला है, उनके साथ बहुत करीब से काम करने का मुझे नहीं लगता कि करण जौहर को इस बात को इतना लेना चाहिए था क्योंकि करण जौहर जिस industry का पार्ट है, वो मान चुके हैं, सोशल मीडिया पर काफी active रहते हैं कि public figure होने की वजह से लोग अक्सर उनकी कही गई बातों पर comment pass करेंगे, लोग उनकी तरफ ध्यान देंगे।

ये जो trolls हैं या जो, जिनको वो कहते हैं कि उनके पीछे पड़ जाते हैं, लोग, ये भी एक तरह का प्यार है लोगों का, वरना लोग चाहे तो उन्हें ignore कर सकते हैं। तो करण जौहर को क्या अच्छा लगेगा? जब लोग उन्हें ignore करेंगे, वो या लोग अक्सर जब उन पर बातें करते हैं, उनके बारे में पास करते हैं वो। मुझे लगता है एक public figure होने के नाते ये इसका फायदा, नुकसान और आप जो भी जिस तरह से लें, ये इस जीवन का एक हिस्सा होता है कि अगर आप public लाइफ में हैं कि आपके बारे में लोग कमेंट करेंगे और वो लोग कोई भी हो सकते हैं, वो टोल्स भी हो सकते हैं, आपकी industry के लोग हो सकते हैं।

अक्सर वो लोग भी हो सकते हैं, जिनसे आप रोजाना मिलते हैं, वो भी आपका मजाक उड़ाते हैं, लेकिन इसको एक good spirit में लेने की जरूरत होती है, अब शायद करण जौहर के दिल पर लग गया है तो इसलिए उन्होंने उस बात को लिखा खैर अब मैं जो आर्टिस्ट है केतन उन्होंने माफ़ी भी मांग ली है लेकिन दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या वाकई करण ने इस बात को कुछ ज्यादा गंभीरता से ले लिया या आपको लगता है कि करण ने जो किया वो सही किया?

लापता लेडीज रिव्यू , इसे हर भारतीय को देखना चाहिए | Laapataa Ladies Review, Every Indian Must Watch It