शक्तिमान का किरदार निभाने वाले famous actor मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि शक्तिमान को भारत का पहला super hero कहा जाता है। बीच में आ रही खबरों की माने तो रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार play करने वाले थे। इस पर मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर सिंह की star power के बावजूद वो कभी भी शक्तिमान नहीं बन सकते। रणवीर के nude फोटो शूट को उन्होंने बचकाना और शक्तिमान के रोल के लिए बहुत करार दिया है। रणवीर ने अपने nu**e फोटो शूट पर troll होने के बाद कहा था कि सलमान खान शर्ट उतार देते हैं तो लोग सीटियां मारते हैं तो मेरे पैंट उतार देने से लोगों को समस्या क्यों है। अब मुकेश खन्ना ने अपनी यूट्यूब वीडियो में इस बात का जिक्र किया है और जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि हमें इस बात से बेशक समस्या है, आपको बता दें कि मुकेश ने ये वीडियो अब यूट्यूब से delete कर दिया है। मुकेश ने रणवीर सिंह को सलाह देते हुए कहा कि अपनी बॉडी दिखाना चाहते हो तो बाकी के देशों में रोज ढूंढना शुरू कर दो जहाँ nude eighty famous है। उन्होंने कहा कि तुम जाओ और किसी दूसरे देश में रहो जैसे फिनलैंड या स्पेन वहां nudeest camp है वहां जाओ और ऐसी फिल्मों में काम करो वहां तुम्हें लगभग हर तीसरे seen में एक nude scene करने का मौका मिल जाएगा।
मुकेश खन्ना ने कहा कि हम इस तरह की चीजों को देखने की आदत ही नहीं है। आपको अपनी मर्यादा में रहना चाहिए, कुछ actresses ने भी रणवीर के शूट को सपोर्ट किया था। इस पर भी मुकेश ने गुस्सा निकाला है और कहा है कि आप अपना private पार्ट कैमरे के सामने क्यों दिखाना चाहते हैं लेकिन फिर भी अगर आप expose करना चाहते हैं तो किसी और देश में जाकर कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि acting चेहरे से होती है सिक्स पैक ऐप से नहीं मुकेश खन्ना का मानना है कि बेशक रणवीर में comfortable हैं लेकिन हम उन्हें इस तरह से देखने में comfortable नहीं हैं। मुकेश खन्ना कहा कि शक्तिमान का competition हॉलीवुड के सुपर हीरोज से है ही नहीं। ये कंपटीशन पुराने शक्तिमान से है जो हम इतने सा लो तक दूरदर्शन पर दिखा चुके हैं।
ये बात केवल सुपर हीरो की नहीं है शक्तिमान एक गुरु है जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देता है। उनका कहना है कि शक्तिमान वही एक्टर बन सकता है जो अच्छाई का एक उदाहरण सेट कर सके। उन्होंने कहा कि फिल्म एक्टर से नहीं चलेगी बल्कि स्टोरी लाइन से चलेगी। मुकेश ने आगे कहा कि अगर बनाया जाता है तो उसे शक्तिशाली होना होगा क्योंकि वो सर्वशक्तिमान बनकर आएगा।
वो ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा मजबूत है उसके पास सब कुछ है। आपको बता दें कि पिछले महीने कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शक्तिमान की शूटिंग मई दो हजार पच्चीस में शुरू होगी जिसमें रणवीर सिंह lead रोल में होंगे और डायरेक्टर बैजल जो सिर्फ इसका direction करेंगे लेकिन फिलहाल ये खबरें आधारहीन लग रही है और यहाँ सबसे जरुरी बात ये है कि शक्तिमान बच्चों बीच पॉपुलर हुआ था और रणवीर सिंह की जिस तरह की हरकतें रही हैं कम से कम बच्चों को तो हम वो सीख नहीं देना चाहेंगे।
आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान जिसने सिनेमा घरों में बारह दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फिल्म का सिनेमा घरों में तेरहवां दिन है और वहीं दूसरी तरफ बीते शुक्रवार यानी कि पंद्रह मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा जिसने सिनेमा घरों में पांच दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फिल्म का सिनेमा घरों में छटवां दिन है। तो दोस्तों फिलहाल इस article में हम बात करेंगे योद्धा फिल्म अपने पहले दिनों में officially टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही और वहीं फिल्म का आज छटवें दिन का कितना कलेक्शन रहेगा और छह दिनों में फिल्म पूरे वर्ल्ड में टोटल कितनी कमाई कर रही है और साथ ही साथ बात करेंगे शैतान फिल्म के पूरे तेरह दिनों के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा।
पहले बात करेंगे योद्धा फिल्म की जो कि एक action threater फिल्म थी जिसको डाइट किया था सागर आमरे और पुष्कर ओझा ने फिल्म को produce किया था करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने फिल्म में हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी अहम किरदारों में नजर आए थे और दोस्तों फिल्म का जो बजट था वो लगभग साठ करोड़ रुपए का था। लेकिन साठ करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने जिस तरह से अभी तक बॉक्स ऑफिस पर perform किया है वो काबिले तारीफ नहीं किया है क्योंकि फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी फिल्म को बहुत बड़े level पर release किया गया था फिल्म के promotion में भी कोई कमी नहीं की गई थी लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को उतना शानदार response मिला नहीं जितना कि इस फिल्म को मिलना चाहिए था पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर flop होती हुई हमें नजर आ रही है अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर इस फिल्म ने चार करोड़ पच्चीस लाख रूपए कमाई थी
तो वहीं फिल्म का जो worldwide collection था पहले दिन का वो छह करोड़ पे था दूसरे दिन फिल्म का collection रहा छह करोड़ एक लाख रूपए और तीसरे दिन फिल्म ने कमाए थे सात करोड़ पच्चीस लाख संडे को और उसके बाद मंडे फिल्म का रहा दो करोड़ पच्चीस लाख रुपए का और दोस्तों पांचवे दिन पांचवे दिन ट्यूसडे को फिल्म ने कमाए है दो करोड़ बाईस लाख रुपए यानी कि ये अच्छी बात है अगर देखा जाए तो मंडे के मुकाबले ट्यूसडे के कलेक्शन में कोई भी गिरावट हमें देखने को नहीं मिली है मंडे को चौथे दिन फिल्म का दो करोड़ पच्चीस लाख रुपए का और पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन दो करोड़ बाईस लाख रुपए का रहा तो पांच दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा इक्कीस करोड़ अठानवे लाख इंडिया से नेट कर चुकी है। वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन छब्बीस करोड़ रूपये हो चुका है। ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए है तीन करोड़ पचास लाख रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई है वो उनतीस करोड़ पचास लाख रुपए हो चुकी है।
अब दोस्तों आता है छठवां दिन यानी कि आज का तो अगर देखा जाए जिस तरह से कल के कलेक्शन में हमें गिरावट देखने को नहीं मिली। तो मुझे लगता है कि आज भी ये फिल्म कम से कम दो करोड़ रुपए तो करेगी। तो फिल्म छह दिनों में चौबीस करोड़ रुपए इंडिया से नेट कर जाएगी तो वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कलेक्शन बत्तीस से तैंतीस करोड़ रूपए के बीच में हो जाएगा और ये फिल्म वैसे तो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रही है लेकिन चलिए देखते हैं आगे क्या करती है फिल्म लेकिन बात करेंगे फिलहाल शैतान फिल्म की जिसने बहुत ज्यादा इंप्रेस किया है और अजय देवगन की फिल्म शैतान को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है इतने बजट इतना बड़ा बजट नहीं था फिल्म का लेकिन बावजूद इसके कहानी फिल्म की अच्छी होने के कारण फिल्म को बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया है शैतान एक horror three फिल्म थी जो कि विकास बहल के direction में बनी थी जिसको produce किया था.
विकास बहल देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका, आरमादवान, जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आई थी और फिल्म का जो बजट था वो अस्सी करोड़ रुपए से भी कम का था लेकिन बात करूं मैं फिलहाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अभी तक जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म perform कर रही है फिल्म का आज तेरहवां दिन है। तो दोस्तों अभी ये फिल्म रुकने वाली नहीं है क्योंकि योद्धा फिल्म से ज्यादा ये कमाई अभी भी कर रही है। फिल्म शैतान ने अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर पचपन करोड़ तेरह लाख रुपए इंडिया से नेट कमाई थी तो की जो worldwide कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए थी उसके बाद बात करूँगा मैं फिल्म के पूरे ग्यारह दिनों के official box office collection की क्योंकि ग्यारहवें दिन फिल्म का जो collection था वो तीन करोड़ अठारह लाख रूपए था तो ग्यारह दिनों में फिल्म शैतान एक सौ नौ करोड़ उन्नीस लाख रूपए इंडिया से नेट कर चुके थे,
जी हाँ दोस्तों ग्यारह दिनों में एक सौ नौ करोड़ उन्नीस लाख रूपए वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो एक सौ उनतीस करोड़ चौंतीस लाख रूपए हो गया था। ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए थे सत्ताईस बाईस लाख रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी वो एक सौ छप्पन करोड़ छप्पन लाख रुपए हो चुकी थी ऑफिशियली ग्यारह दिनों में बारहवां दिन फिल्म का कलेक्शन रहा तीन करोड़ रुपए का और आज तेरहवें दिन ये फिल्म ढाई करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर रही है। तो फिल्म की तेरह दिनों की टोटल कमाई एक सौ चौदह करोड़ पचास लाख रुपए इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में एक सौ पैंसठ करोड़ रुपए कर रही है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है।
Shaitaan 13 Days All Language Box Office Collection
इस समय अजय देवगन की फिल्म in fact आर माधवन की फिल्म मैं कहूंगा शैतान की काफी तारीफें हो रही है और कहा ये जा रहा है कि अब तक की release हुई जितनी भी हिंदी horror फिल्में हैं उसमें ये top पर पहुँच गई है एक सौ पांच करोड़ रूपए से ज्यादा का इसने collection कर लिया है। दोस्तों जब हम फिल्म शैतान की बात करते हैं तो हमारे जेहन में फिल्म वश का ख्याल आ जाता है। जो कि असल में गुजराती फिल्म है। जो पिछले साल फेब्रुअरी में रिलीज हुई थी और ये जो फिल्म है शैतान ये इसकी हूबहू कॉपी है।
अब जब हम बॉलीवुड सिनेमा की बात करते हैं, हिंदी सिनेमा की बात करते हैं उसमें अगर हम किसी फिल्म की तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो एक बहुत अच्छी copy है तो जहन में सवाल ये उठता है कि मान लीजिए किसी कागज पर आप कुछ बहुत अच्छा लिखा हुआ देखें और फिर उसका एक xerox निकलवाएं और नीचे अपना नाम लिख दें तो क्या वो लिखा हुआ जो content है वो आपका हो जाएगा, यही सवाल मैं अक्सर Copy फिल्मों के बारे में पूछता रहा हूँ, कितना आसान होता है किसी और के risk को जब वो Successful हो जाए, फिर आप अपने Version में उसे पेश कर दें। अजय देवगन ने भी यही किया है। असल में इस फिल्म के लिए अगर किसी को वाहवाही मिलनी चाहिए तो वो आर माधवन है क्योंकि आर माधवन का इस फिल्म में जो रोल है वो बहुत ही जबरदस्त है और अंत तक आपके दिल पर असर छोड़कर जाता है।
लेकिन साथ ही साथ ये सवाल भी बनता है कि अगर इसी तरह कॉपी और remake के सहारे बॉलीवुड चलता रहा तो फिर वो innovation और creativity कहाँ से आएगी? क्या हिंदी दूसरे भाषा में release हुई फिल्मों का अनुवाद देखने के लिए हैं। क्या कोई लेखक कोई फिल्मकार हिंदी फिल्म के दर्शकों के लिए कोई नया Experiment नहीं करेगा? या फिर हिंदी फिल्म के जो दर्शक हैं उनको लिया जाता है। ये मान लिया जाता है कि हम उनको किसी भी तरीके से बना सकते हैं। अब आप सोचिए कि एक already जो बनी हुई फिल्म है, बहुत से गुजराती दर्शक ऐसे होंगे जो गुजराती और हिंदी फिल्में दोनों देखते हैं, उन्होंने इस फिल्म को देखा होगा और वो समझ पा रहे होंगे कि किस इस फिल्म को एक तरह से कॉपी बनाकर पेश कर दिया, रीमेक बनाकर पेश कर दिया, ऐसे में जो कॉपी बनाने वाला शख्स है क्या वो वाकई वाह-वाही का हकदार है? दूसरा सवाल ये कि अगर इस तरह का सिनेमा बनता रहा जो कि दूसरी भाषा का कॉपी है, दूसरी भाषा का रीमेक है तो फिर वो innovation कहाँ से आएगा?
जो नए creative writers हैं जो तरसते रहते हैं कि उनकी कहानी पर कोई फिल्म बनाए, उन्हें मौका कैसे मिलेगा? क्या आप ये मानना चाहिए कि पैंतालीस लाख रुपए के छोटे से बजट में फिल्म वश। जिसका अब हिंदी रीमेक बनाया गया जो एक सौ पाँच करोड़ का बिजनेस कर चुका है। तो क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ Remake के सहारे चलेगी? क्या नए लोगों को मौका नहीं मिलेगा? क्या नई सोच को बढ़ावा नहीं मिलेगा? तो फिर क्या हम इसे creativity कह सकते हैं? क्या किसी की नकल करना creativity है?
क्या आप आने वाले समय में सिर्फ और सिर्फ Demakes देखना चाहते हैं? ये एक बड़ा सवाल है। मैं शैतान की तारीफ के बीच इस सवाल को आपसे पूछ रहा हूँ और चाहता हूँ कि इस पर आप खुलकर अपनी दें, साथ ही हिंदी फिल्म बनाने वाले प्रोडूसर को ये बताएं कि हिंदी फिल्म का दर्शक अब कुछ नया चाहता है, कुछ नए प्रयोग चाहता है, नया content चाहता है, नई creativity चाहता है, अब वो थक चूका है, remakes को देख-देख कर क्या कहते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान जिसने सिनेमा घरों में तहलका मचा रखा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। जी हाँ दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि शैतान फिल्म का कल दूसरा बंडे था। यानी कि सिनेमा घरों में फिल्म शैतान ने पूरे ग्यारह दिन complete कर लिए हैं और आज फिल्म का सिनेमा घरों में बारहवां दिन है। लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तूफानी कमाई कर रही है।
लेकिन दोस्तों उससे पहले अगर आप बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं। तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर subscribe कर लीजिएगा। दोस्त अगर बात करें फिल्म शैतान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि एक हिंदी language की Horror three फिल्म थी जिसको Direct किया था विकास बहन ने और फिल्म को produce किया था विकास बेहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका, अरमादवान और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आई थी। और फिल्म का जो बजट था वो अस्सी करोड़ रूपए से भी कम का था। वहीं फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। लेकिन अगर बात करें फिल्म की कमाई दोस्तों अपने पहले ही दिन से जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर Perform किया है फिल्म शैतान ने वो वाकई काबिले तारीफ है।
क्योंकि शैतान फिल्म अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए की कमाई करने के बाद अपने तीन दिनों के weekend पर यानी कि शुरुआत के जो तीन दिन थे उनमें ही ये फिल्म पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए कर चुकी थी तो वहीं फिल्म का जो Worldwide collection था वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन दिनों के weekend पे ही सुपर हिट हो गई थी उसके बाद फिल्म ने दस दिनों में officially दस दिनों का official collection आपको बता रहा हूँ क्योंकि दसवां दिन जो था यानी कि फिल्म का जो दूसरा Sunday था उसमें फिल्म ने कमाई थी दस करोड़ सत्रह लाख रुपए और फिल्म की जो दस दिनों की Official कमाई थी वो एक सौ छह करोड़ एक लाख रुपए इंडिया से नेट हो गई थी तो वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो एक सौ पच्चीस करोड़ चालीस लाख रुपए था overseas से फिल्म ने कमा लिए थे
छब्बीस करोड़ इकहत्तर लाख रुपए और कुल मिला के दस दिनों में फिल्म शैतान ने में एक सौ बावन करोड़ ग्यारह लाख रुपए की कमाई कर ली थी ग्यारहवें दिन फिल्म ने कमाई तीन करोड़ बीस लाख रुपए यानी कि अपने दूसरे मंडे को फिल्म ने ग्यारहवें दिन तीन करोड़ बीस लाख रुपए की कमाई की है और फिल्म का जो आज बारहवां दिन है दोस्तों ये भी कम से कम तीन करोड़ रुपए का जाने वाला है यानी कि ये पूरा हफ्ता दो से ढाई करोड़ तीन करोड़ में निकलेगा तो कहने का मतलब ये है कि अभी लाइफ टाइम में हम और भी ज्यादा उम्मीद फिल्म शैतान से कर सकते हैं क्योंकि अभी बहुत टाइम तक ये फिल्म सिनेमा घरों में चलने वाली है. तो बारह दिनों की जो टोटल कमाई है फिल्म शैतान की वो एक सौ बारह करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो जाएगी. तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग एक सौ इकसठ करोड़ रुपए कर जाएगी. और वैसे तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है.
यंग पैन इंडिया स्टार राशि खन्ना अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वर्सेटाइल पावरहाउस से उनके रियल लाइफ योद्धा के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी मां, मेरे पिता और मेरा भाई मेरे असली योद्धा हैं। मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, मैं आज जहां भी हूं, यह सब मेरे माता-पिता और मेरे भाई से मिले सपोर्ट की वजह से ही संभव हो पाया है। मेरे भाई ने मुझे तब भी प्रेरित किया, जब मैं अपने बारे में बहुत कॉन्फिडेंट नहीं थी। वह हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करता था, मुझसे कहता रहता था तुम इससे बेहतर हो।
एक्ट्रेस ने कहा कि कैसे ‘फर्जी’ के बाद लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं। ‘लोगों ने मुझे एक एक्टर के रूप में देखा, लेकिन ‘फर्जी’ के बाद एक परफॉर्मर के रूप में मुझे सम्मान मिला। लोगों की उम्मीदें मुझसे कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं। मुझे नहीं लगता कि वे सिर्फ मुझे किसी ऐसे किरदार को निभाते देखना चाहेंगे, जिसका कहानी से कोई मेल नहीं। उन्होंने साझा किया और बताया कि ‘योद्धा’ में उनके किरदार में ‘बहुत सारी परतें’ हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं ‘योद्धा’ के साथ (हिंदी फिल्मों में) वापसी कर रही हूं। मैं लोगों द्वारा फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।
राशि, जो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक मांग वाली एक्ट्रेस में से एक है, अब ‘योद्धा’ के साथ बॉलीवुड पर अपना प्रभाव डालने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वह एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभा रही है। धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित और सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत इस फिल्म के अलावा, राशि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘टीएमई’ में नजर आएंगी, जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी भी प्रमुख भूमिका में हैं। उनकी पाइपलाइन में तमिल फिल्म ‘अरनमनई 4’ और तेलुगु फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ भी शामिल है।
मैं आपको रूबरू कराऊंगा बॉलीवुड के एक और काले सच से और ये निकल कर आया है सारा अली खान के हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू से इस इंटरव्यू को देते वक्त वो बात कर रही है अपने अब्बाजान अपने पिता सैफ अली खान के बारे में आप जानते ही है कि जिस वक्त सारा और इब्राहिम बहुत छोटे थे उसी वक्त अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक हो गया था तो जो वो दिन थे जब बड़ी हो रही थी सारा अली खान उस वक्त को याद करते सारा कहती है कि हमें बचपन से ही पता था कि सब कुछ हमें ही करना है हमारे काम कोई नहीं आएगा, उनका इशारा सीधे सैफ अली खान की तरफ है क्योंकि वो बचपन से ही ये देख चुकी थी कि उनका जो पिता है वो उन्हें जन्म देने के बाद उनकी माँ से अलग होकर कहीं दूर चला गया है और उसने अपनी एक नई दुनिया बसा ली है, किसी और के साथ और अब दूसरी शादी से भी उसको बच्चे हैं, ऐसे में चाहे वो कितना ही बड़ा नामचीन सितारा क्यों ना हो उन बच्चों को अपना खुद तय करना था ये बात सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कही है।
और ये इंटरव्यू इस बात को बताता है कि बॉलीवुड जहाँ भरमार है ऐसे टूटे हुए घरों के बच्चों की वहां उन बच्चों पर क्या कुछ होकर गुजरता है। दोस्तों हर तरफ बात होती है बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया की इस ग्लैमर वर्ल्ड की लेकिन अक्सर लोग आपको ये बताना भूल जाते हैं कि यहां जो सब कुछ इतना चमकीला, उजला, चमकदार जो दिखता है, इसके पीछे कई काले स्याह राज हैं, कई काले स्याह और ऐसी गंदगी है कि जिसको अगर आप सोच भी ले तो आपकी रूह कांप सकती है और इन सारी बातों की तरफ आपका ध्यान ले जाना ये मेरा पहला कर्तव्य इसलिए है क्योंकि बहुत सारे लोग बॉलीवुड की तरफ attract तो हो जाते हैं, खींचे तो चले आते हैं लेकिन वो उसकी असलियत से बहुत दूर होते हैं। आप सोचिए कि एक नामचीन सितारा जिसकी बहुत कम उम्र में शादी हो गई, दो बच्चे हो गए और उसके बाद अचानक वो अपने परिवार और बच्चों को अकेला कहीं चला जाता है और फिर एक दूसरी शादी में चला जाता है और उसके पहली शादी से हुए बच्चे जो हैं।
वो तरसती निगाहों से तरसती नजरों से उसकी तरफ देखते हैं वो बात अलग है कि अमृता सिंह के साथ हुए तलाक में सैफ अली खान ने जो एलेमिनी दी उसी से परवरिश हुई सारा की लेकिन पिता का साया उठ चुका था। और सारा अली खान को कहीं ना कहीं ये पता था कि जो कुछ करना है वो खुद करना है क्योंकि जो हमारा पिता है वो अब उस तरह से साथ देने नहीं आएगा। और यही वो दर्द बयां किया है सारा अली खान ने दोस्तों हम बहुत से चेहरों की तरफ देखकर ये कह तो देते हैं कि फलां स्टार किड है फलां तो चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुआ है लेकिन कई चीजें ऐसी होती है कि अगर उनकी असलियत को बहुत करीब से देखा जाए तो बड़ी डरावनी होती है और सारा अली खान ने यही बताने की कोशिश की है अपने उस इंटरव्यू में आप ये भी जानते हैं कि बॉलीवुड में जो एक इमेज बनाई जाती है पीआर एजेंसीज के द्वारा।
उन्हीं image से आप प्यार करते हैं, उसी image से आप कई बार नफरत भी करते हैं यानी कुछ भी होता है आप असल इंसान को तो जान ही नहीं पाते। बीच का जो मीडिया है वो कोशिशें करता रहता है कि आपको शख्सियत से रूबरू करा दे जिसको आप पर्दे पर देखते हैं अभिनय करते हुए लेकिन बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो आपको सही शख्सियत का परिचय दे पाते हैं। बहुत सारी चीजें बहुत सारी बातें सिर्फ उस इमेज के इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं। जिन्हें आप कभी चाहकर भी समझ नहीं पाते। ये जो interview है सारा अली खान का ये बहुत कुछ कहता है, वो बहुत कुछ बताता है। जो शायद सच्चाई की तरफ आपका ध्यान ले जाने की कोशिश है कि जो दुनिया जो ग्लैमर वर्ल्ड आपको इतना चमचमाता दूर से दिखता है उसके अंदर भी कई सारी ऐसी कमियां और खामियां है कि अगर आप उनको करीब से जान लेंगे तो शायद आपका मन ही उठ जाए यानी एक वो सैफ अली खान जो तैमूर को गोद में लिए हुए दिखते हैं और दूसरी तरफ वो सैफ अली खान जिन्होंने अपने दो छोटे बच्चों को छोड़ दिया था और वो छोटे बच्चे बड़ी तरसती निगाहों देखा करते थे कि आने वाले कल में हमारे पिता का साया हमारे साथ नहीं होगा।
वो इस दुनिया में जहाँ में है तो जरूर लेकिन हमारे साथ नहीं है और इस भाव के साथ बड़े होना और फिर अपने दम पर अपनी जगह बनाना वाकई काफी मुश्किल दौर रहा होगा क्योंकि emotionally और अगर हम देखें बहुत ही व्यक्तिगत तौर पर ये देखना कि हमारा पिता इस दुनिया में है तो पर वो हमारी माँ के साथ नहीं है वो तो किसी और दूसरी औरत के साथ है उसने उसके साथ अपनी अलग बसाली है। क्या कुछ होकर गुजरता होगा सारा अली खान के इस इंटरव्यू में वो दर्द है। जिसको मैं आपको बताने की कोशिश कर रहा हूँ और यहाँ ये भी समझने की जरूरत है कि बॉलीवुड में ये एक अकेली ऐसी कहानी नहीं है। ऐसी कई और कहानियां हैं, ऐसी कई और दास्तानें हैं, जो आपको बॉलीवुड का वो सच बताती हैं कि जिसे सुनकर देखकर आप खुद में ये सवाल करने लगेंगे कि जिस दुनिया के सपने आप देखते हैं, बहुत सारे लोग हैं, बॉलीवुड के सपने देखते हैं, बनना चाहते बहुत मशहूर होना चाहते हैं, दौलत-शोहरत चाहते हैं, लेकिन क्या वाकई अंतिम सुख उनके हिस्से आता है जिसकी हसरत लिए वो यहाँ चले आते हैं, दोस्तों सारा अली खान का ये कहना कि हमें बचपन से पता था कि कोई नहीं आएगा, हमें अपनी मंजिल खुद तलाशनी है,
कहीं ना कहीं ये उस दर्द को बयां करता है, जो आपसे ये कहता है कि आप कहाँ जन्म लेते हैं, किनके बीच बड़े होते हैं, आपके माता-पिता के रिश्ते कैसे रहते हैं और उसके बाद फिर आपका career कहाँ बनता है? क्या आप अपनी पहचान बना पाते नहीं बना पाते हैं। आपकी जिंदगी के struggle में कितना साथ आपको मिलता है आपके माता-पिता का ये सब कुछ कई और बातों पर निर्भर करता है और अक्सर आपका बस उन सारी चीजों पर नहीं चलता। क्या समझते हैं आप सारा अली खान की इस कहानी से अगर आप इस कहानी से कुछ संदेश देना चाहते हैं तो वो संदेश क्या है, आपको क्या समझ में आता है ये बात आप मेरे वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर मुझे भी बता सकते हैं ताकि हम ये समझ सके कि की जिंदगी में झांकने के बाद आप जो सबक सीख रहे हैं, वो सबक आपको क्या मिल रहा है, वो सीख आपको क्या मिल रही है और उससे आप अपनी जिंदगी कैसे बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे या कर रहे हैं ये भी आप हमारे साथ साझा करते चलें, ये जो तमाम बातें मैं अपने प्लेटफार्म पर आपके लिए लेकर आता हूँ, उसका एक ही मकसद है कि अगर हम किसी और की जिंदगी में झांक भी रहे हैं,
तो उसके दुःख दर्द, उसकी तकलीफ, उसके challenges, उसके दर्द ये तमाम चीजों को हम करीब से महसूस कर सकें और फिर दूर खड़े हो ताली बजाने की जगह अगर हम वाकई में समझना चाहते हैं बॉलीवुड को, entertainment की इस दुनिया को, ये इंसानी रिश्तों को तो कितनी उतार-चढ़ाव के साथ होकर ये गुजरते हैं और क्या कुछ बीतता है, इन टूटी हुई शादी से जन्में हुए बच्चों पर, ये हमें बहुत कुछ बॉलीवुड सिखाता-बताता है और सोचिए कि यही वो लोग हैं, जो आपके बीच कहानियां लेकर आते हैं, जो ये चुनते हैं, तय करते हैं कि हम आपको कौनसी कहानी सुनाएंगे, खुद उनकी कहानियां कितनी बिखरी हुई हैं। तो बिखरी हुई जब आपको कहानियां सुनाने आते हैं और बिखरी हुई कहानियों वाले जब आपके सामने कहानियां लेकर आते हैं
ये कहते हुए कि हम आपको आज बताएंगे कि जिंदगी कैसे कहते हैं, जिंदगी में रिश्तों की परिभाषा क्या है, जिंदगी में आपको क्या सबक सीखना चाहिए, कैसे चैलेंजेस को फेस करना चाहिए, तो कभी आप उनकी जिंदगी में भी तो झांके कि उन्होंने क्या कुछ सहा और कहा है, ये तमाम बातें हैं जो सारा अली खान के उस इंटरव्यू को देखकर मुझे लगा कि मुझे अपनी ऑडियंस को बताने मेरी कोशिश होती है कि मैं एक different perspective एक different पॉइंट of view आपके बीच में लेकर आऊं ताकि खबरें और कहानियां और घटनाएं तो बहुत लोग सुनते-बताते कहते हैं लेकिन उन खबरों, कहानियों, घटनाओं से हम क्या ले सकते हैं और किस तरह से हम उन्हें सुनकर जानकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं, क्या सीख ले सकते हैं, शायद यही वो बात है जो हमें दूसरों से अलग बनाती है.
जन्मदिन (14 मार्च) की हार्दिक शुभकामनाएँ विनम्र मेगा स्टार ‘परफेक्शनिस्ट’ अभिनेता-गायक-निर्देशक-निर्माता आमिर खान जो अब 59 साल के ‘युवा’ हैं! उनकी सुपर-सफलता, आलोचकों की प्रशंसा और दर्शकों की सराहना नवीनतम सामाजिक-कॉमेडी-सस्पेंस थ्रिलर होम प्रोडक्शन फिल्म ‘लापता लेडीज’ (पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित) उनके जैसी ही रही है इस वर्ष जन्मदिन का उपहार ।
अपनी नवीनतम फिल्म पर सबसे ज्यादा गर्व है ‘लापता लेडीज’ उनके होम-बैनर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें लगा कि यह फिल्म सकारात्मक पारिवारिक मूल्यों, मानव स्वभाव और एक अद्भुत मनोरंजन पर आधारित एक मौलिक फिल्म है। उन्होंने अपनी मनमोहक मुस्कान के साथ अपील की, ‘कृपया नजदीकी थिएटर में जाकर फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखें और थिएटर-टिकट मेरे जन्मदिन का उपहार होगा। पिछले 36 वर्षों से आमिर-भाई को एक यह मेरे लिए और आमिर के समय मौजूद समाचार-मीडिया के लोगों के लिए बहुत उत्साहजनक था उन्होंने अपने होम-प्रोडक्शन के लिए दिए गए भावनात्मक समर्थन के लिए अपने वफादार प्रशंसकों, थिएटर दर्शकों और समाचार-मीडिया के प्रति खुलकर आभार व्यक्त किया।
अपना ‘जन्मदिन का केक’ काटने से पहले लापाता देवियों। समाचार-मीडिया को संबोधित करते हुए (ऑन-रिकॉर्ड) उन्होंने ऐसा कहा ‘लगान’ के मुख्य अभिनेता आमिर ने कहा कि उन्हें विनम्र, निश्छल, शरारती स्वभाव वाले स्पष्टवादी अभिनेता के रूप में जानना मेरे लिए सम्मान की बात है। एक फिल्म-पत्रकार के रूप में, मैं आमिर भाई को जानता था यहां तक कि उनकी शुरुआती पहली फिल्म कयामत से कयामत तक (1988) और उसके काफी बाद की शॉक-वैल्यू क्राइम थ्रिलर राख (1989) की रिलीज से पहले भी।
1988 में उनके निवास पर मैंने उनका समाचार-मीडिया-साक्षात्कार किया था, इस तरह स्वभाव से आमिर ने मुझे अपनी कार में, जिसे वह खुद चला रहे थे, मुख्य सड़क यातायात जंक्शन पर छोड़ा ‘लगान’ से फना, गजनी से जो जीता वही सिकंदर और रंगीला से राजा हिंदुस्तानी और धूम-3 तक विपरीत मुख्य भूमिकाओं में भावुक अभिनेता आमिर की उत्कृष्टता तो हम हैं राही प्यार के उन्हें बहुमुखी अभिनय में एक संस्थान बनाता है। अपनी शानदार उपलब्धियों के साथ, पापा ताहिर-साहब हुसैन निश्चित रूप से ऊपर से मुस्कुरा रहे होंगे पापा कहते हैं बड़ा — नाम करेगा)!
14 मार्च 1965, भारत की जमीं पर स्थापित बम्बई के एक सिनेमाई परिवार में एक बच्चे का जन्म होता है जो अपने चारों तरफ फिल्में ही फिल्में पाता है। पिता ताहिर हुसैन, अंकल नासिर हुसैन, चचेरे भाई, रिश्तेदार सब फिल्मों से… नाम पड़ा आमिर। आज वह बालक 59 बसंत पारकर, तरोताजा, सिनेमा की भीड़ में एक ऐसी साख है जो सबसे अलग थलग दिखने वाला-एक अकेला नायक है। एक अकेला स्टार और फिल्मकार जो कभी खुद किसी के पीछे नहीं चला और उसके पीछे चल पड़ा सारा जहां !
जन्मदिन पर आमिर के ऑफिस में चाहने वालों ने केक के साथ उन्हें जिस तरह घेरा था, लगता था कल की ही बात है जब हमारे कानों में ये लाइनें गूंजी थी ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा… (‘कयामत से कयामत तक’)! फिर उनकी अभिनय वाली फिल्में दिमाग में कौंधती चली गयी। राख, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, सरफरोश, गजनी, रंगदे बसंती, लगान, 3 इडियट्स, पीके, लाल सिंह चड्ढा… इन सभी फिल्मों का अंदाज़ अपना अपना रहा है।
अपने जन्मदिन पर आए मेहमान और मीडिया को धन्यवाद कहते हुए ‘हैंडसम आमिर ने “लेडीज स्पेशल” की बात की तो उनके होठों पर ताजगी की नई बानगी थी। वह बोले- “आपकी गिफ्ट होगी मेरे लिए आप इस खूबसूरत फ़िल्म को टाकीज में जाकर देखिए।” उनकी पूर्व पत्नी किरन राव वहां उन्हें केक खिलाने के लिए मौजूद थी। आमिर ने कहा- “22-23 साल पहले हमने ‘लगान’ से फिल्म बनाने की शुरुआत की थी, ‘लापता लेडीज’ उस क्रम में नया संस्करण है। किरन ने हमारे प्रोडक्शन में एक खूब सूरत फ़िल्म बनाया है।”
टाइम्स मैगज़ीन ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में आमिर को शुमार किया है। वह ऐसे अभिनेता हैं जिनको 9 फिल्मफेयर और 4 नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से अलंकृत किया है। उनकी फिल्म (‘लगान’) अकेडमी अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई है। ‘राख’ फिल्म के लिए उन्हें स्पेशल केटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। चीन की सरकार ने उन्हें दुनिया के सबसे अधिक पसंदगी वाले स्टार की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
‘तारे जमीं पर स्टार’ एकबार फिर मतलब पूर्ण फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ देने की तैयारियों से जुड़ा है तो उनके चाहने वालों को उनके बैनर आमिर खान प्रोडक्शन (AKP) की एक और फिल्म ‘लाहौर 1947’ (सनी देओल के साथ) के बारे में खबरें पाने की उत्कंठा है। सब जानते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं तो एक खूबसूरत फिल्म बननी ही है।
आठ मार्च को सिनेमा घरों में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हुई थी जिसने सिनेमा घरों में अब तक बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल किया है। जो तारीफें बटोरी है जो सुर्खियां बटोरी है और जो अब तक रिकॉर्ड बनाए हैं वो वाकई शानदार और काबिले तारीफ है। दोस्तों शैतान फिल्म ने सिनेमा घरों में दस दिन पूरे कंप्लीट कर ली है यानी कि कल Sunday फिल्म का शानदार रहा उससे पहले सैटरडे शानदार रहा और दोस्तों आज फिल्म का मंडे है लेकिन आज भी ये फिल्म पूरी दुनिया के अंदर एक बार फिर से हाउसफुल है।
मैं आपसे बात करने वाला हूँ बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान अपने पहले दस दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने ग्यारहवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का ग्यारह दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा तो दोस्तों बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा लेकिन उससे पहले अगर आप बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें।
और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा। दोस्तों अगर बात करें फिल्म शैतान की तो एक हिंदी language की horror thriller फिल्म थी जिसको डायरेक्ट किया था विकास बेहल ने और फिल्म को produce किया था विकास ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो अस्सी करोड़ रूपए से तो वहीं फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था।
लेकिन दोस्तों अगर मैं बात करूँ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो वाकई ये एक शानदार कलेक्शन है। शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफॉर्म किया है वो वाकई काबिले तारीफ किया है क्योंकि छोटे बजट की फिल्म थी हालांकि फिल्म में एक बड़े सुपरस्टार अजय देवगन थे लेकिन फिर भी इस तरह की फिल्में उतनी ज्यादा कमाई नहीं कर पाती है। आपने बहुत सारे इस तरह की फिल्में देखी होगी अक्षय कुमार की भी आपने देखी थी वो कौन सी फिल्म आई थी क्या नाम था उसका उसने भी उतनी ज्यादा कमाई नहीं की थी लेकिन शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तगड़ा Collection किया है अगर मैं फिल्म के collection की बात करूं तो पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रुपए फिल्म का पहले दिन का collection था उसके बाद फिल्म ने अपने तीन दिनों के weekend पर बीस करोड़ चौहत्तर लाख रुपए की पूरे इंडिया से नेट कमाई कर मतलब तीसरे दिन जो collection रहा था फिल्म का वो बीस करोड़ चौहत्तर लाख रुपए का रहा था और फिल्म ने तीन दिनों में पचपन करोड़ तेरह लाख रुपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म की जो कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकत्तीस लाख रूपए थी ये तीन दिनों का weekend था फिल्म शैतान का जो कि शानदार Weekend था फिर उसके बाद अपने आठ दिनों में फिल्म शैतान ने छियासी करोड़ बहत्तर लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड कमाई थी वो एक सौ पच्चीस करोड़ सात लाख रूपए हो गई थी नौवें दिन यानी कि दूसरे Saturday को फिल्म ने officially नौ करोड़ बारह लाख रूपए कमाए थे और फिल्म ने नौ दिनों में पंचानवे करोड़ चौरासी लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे जी हाँ आपको याद रहे कि नौवें दिन दूसरे सैटरडे को officially फिल्म ने नौ करोड़ बारह लाख रूपए कमाई थी और फिल्म की नौ दिनों की टोटल कमाई पचानवे करोड़ चौरासी लाख रूपए इंडिया से नेट हो गई थी वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन एक सौ चौदह करोड़ दस लाख रूपए हो गया था।
ओवरसीज फिल्म ने कमा ली थी तेईस करोड़ अठासी लाख रूपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी वो एक सौ सैंतीस करोड़ अठानवे लाख रुपए हो गई थी दसवें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा दस करोड़ रुपए का जी हाँ दोस्तों दस करोड़ दस करोड़ बीस लाख रुपए तक की कमाई की है फिल्म ने दसवें दिन यानी कि अपने दूसरे संडे को और आज ग्यारहवां दिन है तो दोस्तों आज भी ज्यादा हमें गिरावट फिल्म कनेक्शन में देखने को नहीं मिली है जहाँ संडे अपने दूसरे संडे के बाद फिल्म तीन से मतलब दो से तीन करोड़ पे आ जाती है तो वहां आज भी फिल्म शैतान कम से कम साढ़े चार से पांच करोड़ रुपए कर रही है और फिल्म की ग्यारह दिनों की टोटल कमाई एक सौ दस करोड़ पचास लाख रुपए इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में एक सौ साठ करोड़ रुपए तक का आंकड़ा पार कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है.
Shaitaan 11 Days All Language Box Office Collection
Day 11 [2nd Monday] ₹ 0.16 Cr ** – Total ₹ 103.21 Cr –
फिलहाल अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं तो वो है बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान क्योंकि शैतान ने सिनेमाघरों में इतिहास रच रखा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। और शैतान फिल्म ने अपना तीन दिनों का वीकेंड पूरी तरह से Complete कर लिया है, official Collection सामने आ चुका है। लेकिन ये weekend फिल्म शैतान के लिए excellent रहा है। जहाँ बहुत शानदार ये weekend रहा है फिल्म शैतान के लिए और अपने weekend पर ही तीन दिनों में पर हिट हो गई है अजय देवगन की फिल्म शैतान। लेकिन आने वाले पंद्रह मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा। जिसका फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार है क्योंकि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। तो फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार है। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा प्यार पहले ही मिल चुका है। और फिल्म का प्रमोशन फिलहाल जोरों-शोरों से चल रहा है। तो फिलहाल योद्धा फिल्म के एडवांस बुकिंग के बारे में भी मैं आपसे बात करने वाला हूं इस वीडियो में। और साथ ही साथ बात करेंगे शैतान फिल्म का इन दिनों का जो weekend था फ्राइडे, सैटरडे और संडे ये कितना रहा?
इन तीन दिनों में फिल्म ने पूरे इंडिया से टोटल कितनी कमाई की पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने चौथे दिन फिल्म शैतान कितनी कमाई कर रही है तो बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा। लेकिन उससे पहले अगर आप अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा। सबसे पहले अगर बात करें फिल्म योद्धा की तो ये एक हिंदी language की action Thriller होने वाली है जिसको Direct किया है सागर आमरे और पुष्कर ओझा ने फिल्म को produce किया है करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने फिल्म में हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी अहम किरदारों में नजर आने वाले है वैसे फिल्म का official बजट तो अभी सामने नहीं आया है
लेकिन फिल्म का trailer Release हो चूका है फिल्म के दो गाने release हो चुके है उससे पहले फिल्म का पोस्टर और फिल्म का teaser भी release हुआ था और बहुत शानदार रहा है अभी तक सब कुछ और अभी फिलहाल फिल्म का बहुत जोरों-शोरों से promotion चल रहा है तो promotion भी इस फिल्म का बहुत बड़े level पर किया जा रहा है क्योंकि ये एक big budget फिल्म है और मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी क्योंकि फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और तभी तो इतने बड़े level पर इस फिल्म का promotion किया जा रहा है अगर मैं बात करूं फिलहाल फिल्म के अपडेट के बारे में तो योद्धा फिल्म की advance booking परसों start कर दी जाएगी हालांकि अभी तक फिल्म की advance booking शुरू नहीं की गई है लेकिन फिल्म की advance बुकिंग शुरू कर दी जाएगी वेनर्स डे, थर्स डे उसके बाद फ्राइडे को तो ये फिल्म रिलीज हो जाएगी
आने वाले पंद्रह मार्च को लेकिन फिर भी मैं कहूँगा कि योद्धा फिल्म अपने फर्स्ट डे पर एक बड़ी ओपनिंग तो नहीं लेकिन एक ठीक ठाक ओपनिंग आप कह सकते हैं हालाँकि शैतान की अगर बात करें तो शैतान ने पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रुपए की ओपनिंग की है लेकिन मैं कहूँगा कि योद्धा फिल्म जब सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो अपने पहले दिन ये फिल्म कम से कम बारह से चौदह करोड़ रुपए तक की ओपनिंग ले सकती है उसके बाद फिल्म को कैसे रिव्यू मिलते हैं film को किस तरह से पसंद करती है
ये फिर बाद में matter करेगा कि film box Office पर चलेगी या नहीं चलेगी लेकिन चलिए बात करते है Film शैतान की क्योंकि शैतान की मैं जितनी तारीफें करूँ कम है फिलहाल film में दिल जीत रखा है Public इस film को देखने के लिए सिनेमा घरों में खूब जा रही है और film बढ़िया होती है तो जाती है मैंने आपसे पहले ही कई बार कहा है कि film का budget कोई Matter नहीं करता है बस film की कहानी होनी चाहिए film में जान होनी चाहिए अगर जनता जनार्दन को Film पसंद आ गयी तो किसी का बाप नहीं रोक सकता है फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने से और यही हुआ है फिल्म शैतान के साथ।
जब से फिल्म का trailer release हुआ था रोंगटे खड़े कर देने वाला था तभी से fans इस फिल्म का बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे थे और यही वजह थी कि फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपये के ऊपर तो आपको बताता चलूँ मैं कि शैतान फिल्म एक हिंदी language की horror three फिल्म थी जिसको direct किया था विकास पहल ने और फिल्म को Produce किया था विकास पहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें देवगन के साथ ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आए और फिल्म का जो बजट है वो अस्सी करोड़ रूपए से भी कम का है वहीं फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। लेकिन अगर मैं बात करूँ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि अपने पहले दिन इस इस फिल्म ने पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए इंडिया से नेट कमाए थे।
दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा था उन्नीस करोड़ अठारह लाख रूपए का और तीसरा दिन जो रहा संडे का मैंने आपसे कहा था कि कम से कम फिल्म इक्कीस करोड़ रूपए Confirm पक्का कमाएगी लेकिन इक्कीस करोड़ रूपए तो नहीं कमाई थोड़ा सा कम रहा बीस करोड़ चौहत्तर लाख रूपए जहाँ officially रिपोर्ट आपको दे रहा हूँ शैतान की तीसरे दिन की Sunday की तीसरे दिन Sunday को पूरे इंडिया से फिल्म ने बीस करोड़ चौहत्तर लाख रूपए की कमाई की है जो कि काबिले तारीफ कमाई मैं कहूँगा और फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कमा लिए जी हाँ पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कमा चुकी है फिल्म अपने पहले तीन दिनों के weekend पर अब आता है चौथा दिन यानी की आज का दिन तो आज भी ये फिल्म कम से कम साढ़े सात करोड़ रूपए करेगी और फिल्म का जो collection है वो लगभग तिरसठ करोड़ रूपए तक पहुँच जाएगा तिरेसठ करोड़ रूपए से थोड़ा बहुत कम रहेगा चलेगा कोई Problem नहीं है
लेकिन फिलहाल शैतान फिल्म box office पर अच्छा कर रही है और अभी लंबा time है फिल्म के पास कमाई के लिए तो मुझे लगता है कि ये फिल्म रुकने वाली है नहीं और फिल्म पूरे World में अपने पहले चार दिनों में ही कम से कम पचानवे करोड़ से छियानबे का collection कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और वैसे देखा जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल तो सुपर हिट चल रही है।
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर्स में से एक हैं अपनी फिल्मों गैंग्स ऑफ वासेपुर, देवडी और ऐसी ही कई और फिल्मों के लिए उन्हें जाना जाता है, एक और चीज जिसके लिए अनुराग कश्यप फेमस है वो है उनकी बेबाकी। अब एक event के दौरान इन्होंने feminist फिल्मकारों को fraud बता दिया है यानी महिलावादी, नारीवादी जो डायरेक्टर्स हैं जो फिल्में बनाते हैं उन्हें fraud बताया है और इस event में उन्होंने industry के हाल को लेकर भी अपनी चिंता जताई है। अनुराग कश्यप ने क्या कहा, आपको इस वीडियो में बताने जा रहा हूँ, अनुराग ने कहा कि commercial space में दो तरह के फिल्मकार होते हैं एक वो जो सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं और उसे लेकर ईमानदार भी होते हैं और दूसरे होते हैं मौका परस्त। अनुराग का कहना है कि मान्यता के उलट independent सिनेमा का space काफी मुश्किल भरा है।
यहाँ लोग दूसरों को नीचे गिराने का तरीका ढूंढते रहते हैं। इस event में अनुराग कश्यप से हाल ही के सालों में आई कुछ feminist फिल्मों और feminist सिनेमा के बारे में भी सवाल किया तो उसने कहा कि ये जो toxic male कहानियां हैं, उनका जवाब है, इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा कि मुझे लगता है हर फिल्मकार को हर तरह की फिल्म बनाने की आजादी होनी चाहिए, मैं ज्यादातर फिल्मकारों को personally जानता हूं, यहां तक कि सबसे प्रोब्लेमटिक फिल्मकारों को भी जानता हूं, commercial फिल्मकार जिन्होंने केजीएफ और सालार जैसी फिल्में बनाई हैं। वो भी दो तरह के होते हैं, कुछ मौका परस्त होते हैं और फिर आते हैं, वो जो पैसा कमाने और हिट फिल्में देने को लेकर ईमानदार होते अनुराग कश्यप जो इस मामले पर बोल रहे थे तो उन्होंने ये भी कहा कि जितने भी feminist फिल्म makers हैं जो नारीवादी सोच को आगे बढ़ाते हैं, महिला प्रधान सिनेमा बनाते हैं वो बहुत बड़े fraud हैं। अनुराग ने कहा कि मैं आपको बता देता हूँ कि फिल्मकार जो feminist, सोशलिस्ट और क्रांतिकारी लगते हैं।
मैं आपको बता देता हूँ कि उनमें से नब्बे percent fraud होते हैं। वो सब दिखावा कर रहे हैं। इतने सा लो से independent फिल्म makers को साथ लाने की कोशिश करने के बाद मैंने ये समझा है कि independent फिल्म मेकर बकवास होते हैं क्योंकि वो सिर्फ एक-दूसरे को नीचा दिखाने और बातें सुनाने के काम करते हैं। तो ये दिखावटी समझदार लोगों और दिखावटी बेवकूफों में क्या फर्क हुआ। सारे गधे मिल गए हैं ये उनके शब्द थे। समझदार लोग एक-दूसरे को नीचे गिराने में व्यस्त हैं। अनुराग कश्यप का कहना है। बॉलीवुड के बारे में अनुराग कश्यप ने कहा कि हर तरह के फिल्म मेकर्स को साथ मिलकर रहना चाहिए, उनका कहना है कि वो एक डायरेक्टर की ईमानदारी की सबसे ज्यादा इज्जत करते हैं।
और अगर प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुराग कश्यप ने फिल्म केनेडी को था इसका premer दो हजार तेईस में कान फिल्म festival में हुआ था लेकिन अभी तक इसे भारत में release date नहीं मिली है। हो सकता है कि इस वीडियो के बहाने इस comment के बहाने अनुराग अपना कोई personal दर्द भी शेयर कर रहे हो लेकिन एक बड़ी खबर बन जाती है अगर बॉलीवुड का एक ऐसा डायरेक्टर खुले तौर पर ये कहे कि जो नारीवादी फिल्में बनाते हैं जो महिला प्रधान फिल्में बनाते हैं वो fraud हैं और बॉलीवुड में बहुत सारे फिल्मकार हैं जो एक दूसरे को नीचे गिराने में लगे हैं।
अनुराग कश्यप जैसे डायरेक्टर का बात को खुलकर कहना इस तरफ इशारा करता है कि बॉलीवुड में काफी कुछ है जो गड़बड़ चल रहा है। और पिछले कुछ समय से जो हमने देखा है उसमें कहीं चीज, कई चीजें ऐसी हैं जो बहुत सच के रूप में अब सामने आ रही हैं। हाँ, ये बहुत छोटी दुनिया है। और यहाँ रातों-रात success मिलती है, रातों-रात success चली भी जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोगों का insecure होना भी स्वाभाविक है और अनुराग कश्यप उसी insecurity की तरफ इशारा कर रहे हैं।
अजय देवगन की फिल्म शैतान आज अपना चौथा दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पूरा करने जा रही है और आज के भी इस फिल्म के जो collections है वो इस साल किसी भी फिल्म से तो ज्यादा है ही साथ ही साथ दोस्तों अजय देवगन का जो जलवा है वो आज भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है तो आज के इस article में हम बात करेंगे शैतान के चार दिनों के वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानेंगे दोस्तों कि इस फिल्म ने अब तक प्रॉफिट कमा लिया है, चलिए शुरुआत करते हैं। तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दो हजार चौबीस में release होने वाली सबसे much awaited फिल्मों में नंबर one पर थी शैतान जो कि एक horror thriller फिल्म है और इस फिल्म के लीड में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ-साथ आर माधवन की जोड़ी पहली बार देखने को मिली है।
इस हॉरर थ्रीलर फिल्म को पचपन करोड़ रुपए के बजट के साथ बनाया गया है। जिसका डायरेक्शन किया है यहाँ पर विकास बहल ने और ये फिल्म एक गुजराती फिल्म वर्ष के ऑफिशियल रिमेक है। इस फिल्म को दोस्तों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अड़तीस स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जहाँ पर ऑडियंस की तरफ से अजय देवगन सर की इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिलता हुआ नजर आया और अपने पहले ही दिन से दोस्तों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमा कर रही है अगर बात की जाए अभी तक के टोटल बॉक्स ऑफिस की तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दो घंटे बारह मिनट की इस फिल्म को एडियन बॉक्स ऑफिस पर आठ मार्च को यानी कि महाशिवरात्रि के महापर्व पर रिलीज किया गया था जहाँ पर इस फिल्म ने अपने पहले दिन तो पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रुपए की धमाकेदार ओपनिंग लेकर दिखा दिया कि हॉरर जेनर में भी सुपरस्टार अजय देवगन एक बड़ी ओपनिंग दे सकते हैं।
ऑडियंस दोस्तों इस फिल्म को पसंद कर रही है। अजय देवगन की performance अपनी family को protect हुए और आर माधव की performance एस वन राज audience के दिलों में जगह बना चुकी है। यही वजह है दोस्तों कि ये फिल्म जहाँ अपने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी तेईस करोड़ रूपए की opening लेने में कामयाब रही। तो वहीं दोस्तों अपने दूसरे दिन इस फिल्म के जो collections थे उसमें लगभग thirty five परसेंट से ज्यादा की growth देखी गई और इस फिल्म ने उन्नीस करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई अपने दूसरे दिन भी की। दो ही दिनों में दोस्तों लगभग पैंतीस करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी इस फिल्म के कल अपने तीसरे दिन के जो collections थे उसमें एक जबरदस्त boost देखने को मिला और दोस्तों अपने पहले रविवार को इस फिल्म में जहाँ इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर ही इक्कीस करोड़ तीस लाख रुपए के आंकड़े को टच किया है जो कि एक तरह से outstanding collection है और दोस्तों किसी भी horror फिल्म के लिए बॉलीवुड की तरफ से one of the best collection है इस फिल्म का अपने तीसरे दिन का जो collection है उसी के साथ ये फिल्म इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर छप्पन करोड़ रूपए के आंकड़ों को इंडिया से पार कर चुकी है।
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर दोस्तों ये फिल्म आज करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है बताते चले दोस्तों आपको कि ये फिल्म overseas में superstar अजय देवगन के लिए सबसे बड़ी release फिल्म साबित हुई और लगभग सत्तावन से ज्यादा देशों में इस फिल्म दो सौ सत्तर से ज्यादा locations मिली है और लगभग तेरह सौ से ज्यादा screens मिली है इन तेरह सौ screens पर इस फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में पंद्रह करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के आज अपने चौथे दिन के collections की तो दोस्तों बताते चले आपको कि आज से working डे शुरू हो चुका है। मंडे को दोस्तों इस फिल्म के जो advance बुकिंग है वो एक करोड़ चालीस लाख रुपए के आंकड़ों को टच कर चुकी थी आज दोस्तों मोर्निंग से इस फिल्म की जो occupency है वो अठारह से बाईस परसेंट की है जबकि दोस्तों इस फिल्म के आज लगभग दो लाख से ज्यादा टिकट already सेल हो चुके हैं।
बुक माय शो पर दोस्तों इस फिल्म के पर घंटे साढ़े चार हजार से ज्यादा टिकट आज बिकते हुए नजर आ रहे हैं। after noon और evening की जो occupency है उसमें भी काफी देखने को मिल रहा है। सुपरस्टार अजय देवगन दोस्तों इस फिल्म को आज अपने चौथे दिन भी एक बेहतरीन होल्ड कराते हुए नजर आ रहे हैं और दोस्तों ये फिल्म आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मल्टीप्लेक्स टॉकेज और सिनेमा घरों को मिलाकर लगभग नौ करोड़ अस्सी लाख से दस करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करती हुई नजर आ रही है इसी के साथ इस फिल्म का जो चार दिनों का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर collection है वो पैंसठ करोड़ रूपए के आंकड़ों को पार कर चुका होगा बॉक्स ऑफिस collections की बात की जाए तो दोस्तों बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज तिरानवे करोड़ रूपए के आंकड़ों को टच कर चुकी होगी।
मात्र पचपन करोड़ रूपए के बजट से बनने वाली दोस्तों शैतान बॉक्स ऑफिस पर जहाँ एक प्रॉफिटेबल व्हेंचर साबित हो रही है तो वहीं दोस्तों वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जितनी राइट्स के साथ बेचा गया है उस हिसाब से ये फिल्म डेढ़ सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की profitable कमाई अभी तक कर चुकी है। ये फिल्म दोस्तों जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है जल्द ही तीन सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को दुनिया भर में पार कर देगी और हो सकता दोस्तों कि अजय देवगन के कैरियर में ताण्हाजी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी। आपको दोस्तों शैतान कैसी लगी?
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने दो हजार सत्रह में अपनी उन्नीस साल लंबी शादी को खत्म कर दिया था। दोनों के तलाक की खबरों ने उस वक्त लोगों को काफी चौंकाया था लेकिन हाल ही में मलाइका ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि अरबाज से तलाक के बाद उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मलाइका अरोड़ा ने पिंक विला को एक interview दिया है।
इसमें उन्होंने वो वजह भी बताई है जब उन्होंने पच्चीस साल की उम्र में शादी करने का फैसला कर था उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार के दबाव में आकर शादी नहीं की थी मैं ऐसे परिवार में पली बढ़ी नहीं थी जहाँ मुझे ये कहा गया हो कि इस particular उम्र के बाद तुम्हें शादी करनी है बल्कि मुझे मेरी family की ओर से जिंदगी खुलकर जीने बाहर जाकर Enjoy करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलने के बारे में कहा गया था।
लेकिन पता नहीं मेरे दिमाग में क्या आया? मैंने खुद से कहा कि मुझे बाईस तेईस साल की उम्र तक ही शादी करनी है। ये मेरा अपना खुद का फैसला था क्योंकि मुझे लगा कि उस यही मेरे लिए best option है। लेकिन शादी के कुछ सा लो बाद मुझे एहसास हुआ कि शायद मैं ये नहीं चाहती हूँ जब मलाइका ने अरबाज से अलग होने का फैसला किया तब उन्हें ना जाने कैसे-कैसे ताने सुनने पड़े। मलाइका ने कहा मैंने जब तलाक लेने का decision लिया था उस वक्त मुझे नहीं लगता कि industry की महिलाएं divorce के बाद आगे बढ़ रही थी तलाक के वक्त मुझे लगा कि मेरे अपने लिए मेरी अपनी Personal growth के लिए ये बहुत जरूरी है।
तभी शायद मैं खुश रह पाऊँगी और मैं ऐसी हालात में खुद और अपने बेटे को भी खुश रखना चाहती थी इसलिए मैंने अरबाज से Divorce लिया। मलाइका अरोड़ा ने एक ऐसे publication पर भी बात की जब उनके आउटफिट्स के ऊपर एक पूरा का पूरा आर्टिकल लिखा गया था। उस आर्टिकल पर मलाइका के लिए बहुत भद्दे कमेंट्स आने लगे थे। आर्टिकल में लिखा था मलाइका बहुत महंगे आउटफिट्स afford कर सकती हैं क्योंकि उनको एलेमिनी में काफी मोटी रकम मिली है।
इस खबर को देखकर मलाइका दंग रह गई थी। पॉपुलर रियलिटी शो पार कपल में जब दोनों साथ दिखना बंद हो गए। तभी से इनके अलग होने के कयास लगाए जा रहे थे। nineteen ninety Eight में दोनों ने शादी की और अब इनका इक्कीस साल का बेटा है। जिसका नाम है अरहान। जब मलाइका से पूछा गया कि क्या एक रिश्ता टूटने के बाद दूसरा रिश्ता जुड़ सकता है तो उन्होंने कहा जी हाँ क्यों नहीं रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन ये impossible नहीं है।
मलाइका ने तलाक के बाद को लेकर कहा कि पहली बार जब आप एक तरह से आजादी के मायने महसूस करते हैं तब आपको पता लगता है कि आप अब एक नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं, आप नए लोगों से मिलते हैं, आप बेड पर अकेले सोते हैं और ये भी एक तरह की नई बात होती है, एक एक तरह से refreshing होता है कि आपको अपना bed, अपना space अब किसी के साथ share नहीं करना है। दोस्तों अह मलाइका का नाम उसके बाद अर्जुन कपूर से जुड़ता रहा, हाल ही में दोनों बहुत लंबे समय बाद एक दिखाई दिए थे। कुछ तस्वीरें ऐसी आई थी जिसमें कहा गया कि अर्जुन मलाइका को उनके Apartment तक छोड़ने आए हैं और कुल मिलाकर जब तक मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी की खबरें भी आती रहती हैं।
इस बीच अरबाज खान चर्चा में आए थे अपनी दूसरी शादी के लिए जब उन्होंने शूरा से शादी की तो कुल मिलाकर ये कपल अभी भी चर्चा में रहता है और एक बात जरूर कहनी होगी कि दो हजार सत्रह से जब मलाइका का divorce हुआ उसके बाद से उनका personal ब्रांड मीडिया में काफी तेजी से बना है उसके बाद ही वो टीवी पर दिखाई दी उसके बाद ही वो टीवी पर और रियलिटी शोज में भी दिखाई देने लगी, तो कुल मिलाकर प्रोफेशनली मलाइका ने इस डाइवोर्स के बाद काफी grow किया है। दूसरी तरफ अरबाज हैं जो अब अब शूरा के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू कर चुके हैं।
जहाँ बॉलीवुड की थ्रेलर मूवीज में पूरी तरह से जंग बढ़ती चली जा रही है वहीं साउथ की कुछ ऐसी क्राइम थ्रीलर मूवीज रिलीज की जा रही है जिसे देखने के बाद आपकी आँखें खुली की खुली रहने वाली है। या फिर आप ये भी कह सकते हैं कि इन मूवीज की आप Ending के बारे में अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगा सकते हैं क्योंकि इन मूवीज की हर एक सीन में आपको अच्छा खासा surprise नजर आने वाला है।
जी हाँ मैं बात करने जा रहा हूँ जी हाँ मूवी यूँ तो रिलीज की गई थी favorite twenty twenty four में लेकिन इसे finally ओटीटी Platform भी release कर दी गई है वो भी Netflix पर। movie आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, Malayalam Language में देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं थोड़ा-बहुत इस मूवी की स्टोरी के बारे में। movie की story बहुत ही ज्यादा fresh बनाई गई है और Movie आप अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।
movie की शुरुआत होती है sub inspector आनंद से। जो कि एक honest पुलिस Officer है यानी कि criminals भी उन्हें देखकर crime करने से डरते हैं और वो अपने हर एक case को बहुत ही ज्यादा serious तरीके से लेते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक से ही उनके पास एक लड़की की केस आती है जोकि गुमशुदा रहती है लेकिन आनंद ये अंदाजा लगा लेता है कि वो लड़की गुमशुदा नहीं बल्कि मारी जा चुकी है वो उसकी Dead बॉडी खोज कर निकाल लेता है और बाद में क्रिमिनल को भी खोजकर निकाल लेता है लेकिन कुछ गड़बड़ी आ जाने की वजह से वो पूरा का पूरा केस पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है।
मूवी में आपको ऐसा लगेगा कि मूवी की Ending यहीं पर है लेकिन यकीन मानिए मूवी की जब आप इंटरनेशन देख रहे होंगे तो आपको ऐसा लग रहा होगा कि मूवी में आगे क्या दिखाया जाएगा क्योंकि हर एक चीज तो इंटरनेशनल के पहले ही दिखा दी गई है सोच-सोचकर आपके दिमाग की नसे फटने वाली होंगी लेकिन यकीन मानिए इस Movie के end तक जाते-जाते आप बहुत ही ज्यादा surprise होने वाले हैं क्योंकि इस movie के दो पहलू दिखाए गए हैं पहले पहलू में एक ऐसी लड़की के murder case को दिखाई गई है जो कि पुलिस की वजह से ही पूरी तरह से बेकार हो जाती है लेकिन दूसरे ही scene में आनंद को फिर से एक मौका मिलता है एक नए case को solve करने के बारे में और last तक वो इस केस को किस तरह solve करता है और अपराधी को किस तरह ढूंढ के निकालता है ये सारी चीजें आपको इस movie को देखने के बाद ही पता चलने वाली है।
Movie उनके लिए एकदम ही perfect है जो कि क्राइम Thiller और suspense movie देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। मूवी की कोई भी सीन आपको बोर नहीं करेगी even इसकी हर एक Scene और हर एक dialogue आपको बहुत ही ज्यादा interesting लगने वाली है। तो overall अगर इस मूवी की हम बात करें तो मूवी आपको सच में अच्छी ही लगने वाली है यानी कि ये मूवी at least आपको घिसी पीटी सीरियल killing या mystery solve करने वाली मूवी नहीं लगने वाली है।
मूवी की Concept बहुत ही ज्यादा Different है और सबसे बड़ी बात मूवी की presentation आपको सच में बहुत ही पसंद आने वाली मूवी में यूँ तो बहुत ज्यादा character नहीं है लेकिन इस मूवी के हर एक character को आप बहुत ही ज्यादा interested लेकर देखने वाले हैं। मूवी की सेकंड पार्ट पार्ट one से ज्यादा Interesting लगने वाली होगी आपको। even इस case को जब solve की जाएगी तो आप भी ये हैरत में पड़ जाएंगे कि इस नामुमकिन case को किस तरह solve की गई है? तो overall ये मूवी रही मेरे लिए सुपरहिट और इस मूवी को अगर मैं रेटिंग दूँ तो मैं इसे Rating दूंगा five में four Point two star क्योंकि इस तरह की काबिले तारीफ मूवी बहुत कम ही release की जाती है।
तो अगर आप सोच रहे हैं कि इस मूवी को हम देखें नेटफ्लिक्स पर तो समय की देरी ना करते हुए मूवी को आप बिंदास देखिए। मूवी at least आपको किसी भी जगह पर बोर नहीं करने वाली होगी। even ये मूवी आपको हर scene में एक नया Surprise देगी। तो उम्मीद करता हूँ कि आज का ये Review आपको पसंद आया होगा।
अजय देवगन ने आखिरकार वो कारनामा करके दिखा ही दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं और दोस्तों उनकी फिल्म शैतान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन हिस्टोरिकल ओपनिंग लेने के बाद आज अपने दूसरे दिन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ रही है और दोस्तों इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन रही है। जी हाँ दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली horror Thriller फिल्म शैतान का आज बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है लेकिन दोस्तों आज इस फिल्म ने सिर्फ advance के मामले में ही इस साल release होने वाली सारी फिल्मों के को तोड़ दिया है और आज की इस फिल्म के जो Collections हैं वो इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी blockbuster बना रहे हैं।
तो चलिए शुरुआत करते हैं। तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विकास बेहल के डायरेक्शन में बनने वाली शैतान एक horror thriller फिल्म है जो कि गुजराती फिल्म वर्ष की Official रीमेक है। इस फिल्म के लीड में आपको सुपरस्टार अजय देवगन के साथ-साथ आर माधवन, ज्योतिका और जानवी नजर आने वाली है और दोस्तों इन तीनों की ही जो एक्टिंग है वो फिल्म में काफी जबरदस्त है।
अजय देवगन सर अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते हुए जिस तरह से एक्शन करते हैं और जो इमोशनल सीन यहाँ पर हमें देखने को मिले हैं वो ऑडियंस का दिल जीत लेंगे। तो वहीं दोस्तों आर माधवन ने वनराज के रूप में सभी को हैरान और परेशान कर दिया है। फिल्म में दोस्तों उनकी एक्टिंग और उनकी जो भयानक वाली शक्ल है वो ऑडियंस को डराने में कामयाब होती है। दो घंटे बारह मिनट की इस फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस की तरफ से तो शानदार रिस्पांस मिल ही रहा है साथ ही साथ दोस्तों क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को इस साल की सबसे बेस्ट फिल्म बताया है.
यही वजह है दोस्तों कि शैतान जिसने के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अड़तीस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन इस साल की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सौ सा लो के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और हॉरर केटेगरी में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब शैतान के नाम हो चुका है जिसने कि अपने पहले ही दिन सोलह करोड़ सत्तर रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर ली है इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के collections अठारह करोड़ नब्बे लाख रुपए के रहे हैं तो वहीं दोस्तों दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की वन ऑफ द बिगेस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है
और दोस्तों से इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन छह करोड़ पच्चीस लाख रुपए कमाए हैं यानी कि दोस्तों टोटल ये फिल्म पच्चीस करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को मिलाकर ले चुकी है जोकि इस साल की और दुनियाभर के बॉक्स के one Of the biggest opening है बताते चले दोस्तों आपको कि मात्र पचास से पचपन करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली सुपरस्टार अजय देवगन की इस फिल्म का इंतजार ऑडियंस काफी बेसब्री से कर रही थी जिस दिन से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था उसी दिन से दोस्तों ऑडियंस को इंतजार था कि आखिरकार अजय देवगन कब इस तरह की हॉरर फिल्म हम सभी के लिए लाएंगे और दोस्तों बॉलीवुड एयर इस्ट सुपरस्टार के साथ जब भी कोई हॉरर फिल्म लेकर आया है वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ऑल टाइम ग्रोसर साबित हुई है
यहाँ पर बात की जाए शैतान के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस की तो दोस्तों बताते चले आपको इस फिल्म के सामने कई सारी बड़ी फिल्में हैं लेकिन अजय देवगन है कि अपने स्टारडम अपनी फैन फोल्लोविंग और अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना चुके हैं। इंस्टा टिकटॉक और फेसबुक पर दोस्तों उनके जितने फैंस हैं शायद ही किसी और सुपरस्टार के होंगे और यही वजह है दोस्तों कि उनकी इस फिल्म को सिर्फ मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ही नहीं Enjoy कर रही है बल्कि दोस्तों सिंगल स्क्रेस गाँव-गाँव और हर तरह के छोटे टॉकीजों में भी फिल्म को देखा जा रहा है।
ये फिल्म दोस्तों आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साढ़े छह करोड़ रुपए की Advance लेकर open हुई है। आज मॉर्निंग से ही दोस्तों इस फिल्म की जो occupency है वो काफी अच्छा ट्रेंड कर रही है और दोस्तों ये फिल्म आज मॉर्निंग से ही पैंतीस से अड़तीस परसेंट की Occupancy पर open हुई है। आफ्टरनून की occupancy दोस्तों कल की ही तरह ट्रेंड करते हुए अड़तालीस से बावन परसेंट की है। तो वहीं दोस्तों इवनिंग की Occupancy इस फिल्म की आज बेहतरीन चल रही है और दोस्तों इस फिल्म के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा आज इवनिंग में हाउसफुल है।
नाईट के दोस्तों लगभग तीन सौ से ज्यादा इस फिल्म के आज हाउसफुल है। यही वजह है दोस्तों कि शैतान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल की वन ऑफ द बिगेस्ट ग्रोसर अपने दूसरे दिन भी बनती हुई नजर आ रही है और दोस्तों आज इस फिल्म के जो कलेक्शन से वो लगभग अठारह करोड़ पच्चीस लाख रुपए के आंकड़े को इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर टच कर रहे हैं जिससे कि इस फिल्म का शुरुआती दो दिनों का नेट बॉक्स ऑफिस पर collection हो चुका होगा लगभग पैंतीस करोड़ रुपए का इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर दोस्तों ये फिल्म आज चालीस करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी होगी जबकि दोस्तों वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के जो collections हैं वो आज बावन करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुके होंगे।
सिर्फ दो ही दिनों में अपने बजट की रिकवरी करते हुए उन सभी Hatters की बोलती शैतान ने बंद कर दी है जो कि इस फिल्म को एक फ्लॉप फिल्म बता रहे थे और कह रहे थे कि ये फिल्म एक रिमेक फिल्म है जो कि ऑडियंस को पसंद नहीं आएगी। ये फिल्म दोस्तों जिस तरह की कमाई अपने शुरुआती दो दिनों में कर चुकी है। बॉलीवुड इतिहास के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तो इस फिल्म ने जहाँ तोड़ दिए हैं आने वाले समय में दोस्तों की सबसे बड़ी blockbuster का रिकॉर्ड भी यहाँ पर अब शैतान के नाम ही होने वाला है और अजय देवगन सभी की बोलती बंद कर देंगे।
Shaitaan 2 Days All Language Box Office Collection