Anweshippin Kandethum मूवी रिव्यू हिंदी

Anweshippin Kandethum मूवी रिव्यू हिंदी

जहाँ बॉलीवुड की थ्रेलर मूवीज में पूरी तरह से जंग बढ़ती चली जा रही है वहीं साउथ की कुछ ऐसी क्राइम थ्रीलर मूवीज रिलीज की जा रही है जिसे देखने के बाद आपकी आँखें खुली की खुली रहने वाली है। या फिर आप ये भी कह सकते हैं कि इन मूवीज की आप Ending के बारे में अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगा सकते हैं क्योंकि इन मूवीज की हर एक सीन में आपको अच्छा खासा surprise नजर आने वाला है।

जी हाँ मैं बात करने जा रहा हूँ जी हाँ मूवी यूँ तो रिलीज की गई थी favorite twenty twenty four में लेकिन इसे finally ओटीटी Platform भी release कर दी गई है वो भी Netflix पर। movie आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, Malayalam Language में देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं थोड़ा-बहुत इस मूवी की स्टोरी के बारे में। movie की story बहुत ही ज्यादा fresh बनाई गई है और Movie आप अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

movie की शुरुआत होती है sub inspector आनंद से। जो कि एक honest पुलिस Officer है यानी कि criminals भी उन्हें देखकर crime करने से डरते हैं और वो अपने हर एक case को बहुत ही ज्यादा serious तरीके से लेते हैं। लेकिन इसी बीच अचानक से ही उनके पास एक लड़की की केस आती है जोकि गुमशुदा रहती है लेकिन आनंद ये अंदाजा लगा लेता है कि वो लड़की गुमशुदा नहीं बल्कि मारी जा चुकी है वो उसकी Dead बॉडी खोज कर निकाल लेता है और बाद में क्रिमिनल को भी खोजकर निकाल लेता है लेकिन कुछ गड़बड़ी आ जाने की वजह से वो पूरा का पूरा केस पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है।

मूवी में आपको ऐसा लगेगा कि मूवी की Ending यहीं पर है लेकिन यकीन मानिए मूवी की जब आप इंटरनेशन देख रहे होंगे तो आपको ऐसा लग रहा होगा कि मूवी में आगे क्या दिखाया जाएगा क्योंकि हर एक चीज तो इंटरनेशनल के पहले ही दिखा दी गई है सोच-सोचकर आपके दिमाग की नसे फटने वाली होंगी लेकिन यकीन मानिए इस Movie के end तक जाते-जाते आप बहुत ही ज्यादा surprise होने वाले हैं क्योंकि इस movie के दो पहलू दिखाए गए हैं पहले पहलू में एक ऐसी लड़की के murder case को दिखाई गई है जो कि पुलिस की वजह से ही पूरी तरह से बेकार हो जाती है लेकिन दूसरे ही scene में आनंद को फिर से एक मौका मिलता है एक नए case को solve करने के बारे में और last तक वो इस केस को किस तरह solve करता है और अपराधी को किस तरह ढूंढ के निकालता है ये सारी चीजें आपको इस movie को देखने के बाद ही पता चलने वाली है।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन: 15.18 करोड़

Movie उनके लिए एकदम ही perfect है जो कि क्राइम Thiller और suspense movie देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। मूवी की कोई भी सीन आपको बोर नहीं करेगी even इसकी हर एक Scene और हर एक dialogue आपको बहुत ही ज्यादा interesting लगने वाली है। तो overall अगर इस मूवी की हम बात करें तो मूवी आपको सच में अच्छी ही लगने वाली है यानी कि ये मूवी at least आपको घिसी पीटी सीरियल killing या mystery solve करने वाली मूवी नहीं लगने वाली है।

मूवी की Concept बहुत ही ज्यादा Different है और सबसे बड़ी बात मूवी की presentation आपको सच में बहुत ही पसंद आने वाली मूवी में यूँ तो बहुत ज्यादा character नहीं है लेकिन इस मूवी के हर एक character को आप बहुत ही ज्यादा interested लेकर देखने वाले हैं। मूवी की सेकंड पार्ट पार्ट one से ज्यादा Interesting लगने वाली होगी आपको। even इस case को जब solve की जाएगी तो आप भी ये हैरत में पड़ जाएंगे कि इस नामुमकिन case को किस तरह solve की गई है? तो overall ये मूवी रही मेरे लिए सुपरहिट और इस मूवी को अगर मैं रेटिंग दूँ तो मैं इसे Rating दूंगा five में four Point two star क्योंकि इस तरह की काबिले तारीफ मूवी बहुत कम ही release की जाती है।

तो अगर आप सोच रहे हैं कि इस मूवी को हम देखें नेटफ्लिक्स पर तो समय की देरी ना करते हुए मूवी को आप बिंदास देखिए। मूवी at least आपको किसी भी जगह पर बोर नहीं करने वाली होगी। even ये मूवी आपको हर scene में एक नया Surprise देगी। तो उम्मीद करता हूँ कि आज का ये Review आपको पसंद आया होगा।

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi