एक अकेला नायक ! जो किसी के पीछे नहीं चला: आमिर

एक अकेला नायक ! जो किसी के पीछे नहीं चला: आमिर

14 मार्च 1965, भारत की जमीं पर स्थापित बम्बई के एक सिनेमाई परिवार में एक बच्चे का जन्म होता है जो अपने चारों तरफ फिल्में ही फिल्में पाता है। पिता ताहिर हुसैन, अंकल नासिर हुसैन, चचेरे भाई, रिश्तेदार सब फिल्मों से… नाम पड़ा आमिर। आज वह बालक 59 बसंत पारकर, तरोताजा, सिनेमा की भीड़ में एक ऐसी साख है जो सबसे अलग थलग दिखने वाला-एक अकेला नायक है। एक अकेला स्टार और फिल्मकार जो कभी खुद किसी के पीछे नहीं चला और उसके पीछे चल पड़ा सारा जहां !

जन्मदिन पर आमिर के ऑफिस में चाहने वालों ने केक के साथ उन्हें जिस तरह घेरा था, लगता था कल की ही बात है जब हमारे कानों में ये लाइनें गूंजी थी ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा… (‘कयामत से कयामत तक’)! फिर उनकी अभिनय वाली फिल्में दिमाग में कौंधती चली गयी। राख, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, सरफरोश, गजनी, रंगदे बसंती, लगान, 3 इडियट्स, पीके, लाल सिंह चड्ढा… इन सभी फिल्मों का अंदाज़ अपना अपना रहा है।

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi

अपने जन्मदिन पर आए मेहमान और मीडिया को धन्यवाद कहते हुए ‘हैंडसम आमिर ने “लेडीज स्पेशल” की बात की तो उनके होठों पर ताजगी की नई बानगी थी। वह बोले- “आपकी गिफ्ट होगी मेरे लिए आप इस खूबसूरत फ़िल्म को टाकीज में जाकर देखिए।” उनकी पूर्व पत्नी किरन राव वहां उन्हें केक खिलाने के लिए मौजूद थी। आमिर ने कहा- “22-23 साल पहले हमने ‘लगान’ से फिल्म बनाने की शुरुआत की थी, ‘लापता लेडीज’ उस क्रम में नया संस्करण है। किरन ने हमारे प्रोडक्शन में एक खूब सूरत फ़िल्म बनाया है।”

टाइम्स मैग‌ज़ीन ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में आमिर को शुमार किया है। वह ऐसे अभिनेता हैं जिनको 9 फिल्मफेयर और 4 नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से अलंकृत किया है। उनकी फिल्म (‘लगान’) अकेडमी अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई है। ‘राख’ फिल्म के लिए उन्हें स्पेशल केटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। चीन की सरकार ने उन्हें दुनिया के सबसे अधिक पसंदगी वाले स्टार की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।

‘तारे जमीं पर स्टार’ एकबार फिर मतलब पूर्ण फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ देने की तैयारियों से जुड़ा है तो उनके चाहने वालों को उनके बैनर आमिर खान प्रोडक्शन (AKP) की एक और फिल्म ‘लाहौर 1947’ (सनी देओल के साथ) के बारे में खबरें पाने की उत्कंठा है। सब जानते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं तो एक खूबसूरत फिल्म बननी ही है।

2023 की हिंदी मूवी | Hindi movie 2023