Category Archives: Top Stories

बॉलीवुड सितारों को राजनीति पर बोलने से क्यों लगता है डर

विद्या बालन का इंटरव्यू शुरू होने से पहले उन्होंने होश से ये कहा कि आप कुछ भी पूछिएगा लेकिन राजनीति नहीं। तो उन्होंने पूछा कि राजनीति से आखिर आपको इतनी समस्या क्या है? उन्होंने कहा देखिए हमारे ऊपर बहुत सारा पैसा लगा होता है, फिल्में रिलीज़ पर होती हैं, हम कुछ बोल देते हैं और लोग उसका मतलब समझे बिना हमारा बॉयकॉट करने लगते हैं और बहुत सारा पैसा ऐसा होता है जिसका नुकसान होने का डर रहता है इसलिए मैंने अब राजनीति पर बात बंद कर दिया है।

अगला सवाल ये आया कि क्या शुरू से ऐसा था या पिछले कुछ समय से ऐसा हो गया है? तो विद्या पालन ने कहा कि जी नहीं पहले ऐसा नहीं था, हम बहुत बेबाक तरीके से बात किया करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से जब से सोशल मीडिया पर लोगों की आवाजाही बढ़ी है तब से हमें सोच समझकर बोलना पड़ता है, जब विद्या बालन ये कह रही थी, तब मुझे एक शख्स याद आ रहा था,

उस शख्स का नाम है अमिताभ बच्चन जिसकी हमारे देश में पहचान angry young man के तौर पर और उस वक़्त अमिताभ बच्चन जो popularity के ग्राफ पर चढ़ रहे थे उसका सबसे बड़ा कारण ये था कि अमिताभ बच्चन की फिल्मों में जो आम आदमी का दर्द है आम आदमी का संघर्ष है उसको नौकरी नहीं मिलती उसको रोटी नहीं मिलती उसको घर मकान नहीं मिलता उसको तमाम जो challenges होते है और उसके अंदर उस बात को लेकर जो गुस्सा है एक वो रूप हमने सिनेमा पर देखा और उस सिनेमा के पर्दे पर दिखने वाले शख्स के साथ connect होते चले गए और यही वजह है कि बॉलीवुड बहुत लोगों के बीच अपनी popularity को बना के रख पाया क्योंकि वहां हमें आम आदमी का जिक्र मिलता था।

अंतिम संस्कार पर भी काम मांगते है बॉलीवुड एक्टर

आम आदमी उस हीरो में अपने स्वरूप को देखता था और यही वजह है कि सिनेमा एक बहुत popular medium रहा है ना सिर्फ मनोरंजन देने का बल्कि संदेश देने का भी और किसी हद तक अपनी बात कहने का भी लेकिन पिछले कुछ सा लो के दौरान ये स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है।

अब क्या होता है अब होता ये है कि अलग-अलग agendas हैं, अलग-अलग पार्टीज हैं उनके लोग सोशल मीडिया पर बैठे हैं जैसे ही आपने उनके एजेंडा के खिलाफ कोई बात कही और अगर आप एक पॉपुलर एक्टर हैं अगर आप एक किसी बड़ी फिल्म को लेकर आ रहे हैं उसके आसपास आपने ऐसा बोला है तो सीधा प्रहार आपकी फिल्म पर हो जाता है और आपकी फिल्म को बायकॉट कर दिया जाता है ऐसे समय में कुछ लोग ये भी शिकायत करते हैं कि पहले तो फिल्म स्टार्स बात किया करते थे जब पेट्रोल की कीमतें ऊपर जाती थी जब डॉलर अह महंगा हो जाता था जब रुपए की कीमत गिरती थी तमाम तरह की बातें उस वक्त होती हैं अह गैस सिलेंडर की प्राइस पर सड़कों पर बैठते थे बहुत सारे लोग और उनके समर्थन में ट्वीट्स आते थे।

मैं अभी की बात कर रहा हूँ कुछ साल पहले की लेकिन अब ऐसा नहीं होता। ऐसा होने और ना होने के बीच का जो अंतर है, उसके बीच में आता है, सोशल मीडिया, जहाँ पर बहुत कुछ चलता है। और विद्यापालन का कहना बिल्कुल सही है कि अगर आप एक पॉपुलर एक्टर हैं और आपने अपनी बुद्धि के हिसाब से अपने अह सूझ-बुझ के हिसाब से अगर कोई लाइन बोल दी और वो किसी पर्टिकुलर एजेंडा चलाने वाली पार्टी के against चली गई तो उसके जितने supporters बैठे हैं सोशल मीडिया पर supporters कहें या उनका आईटी सेल कहें वो आपके पीछे पड़ जाते हैं और फिर आप अपने साथ-साथ बहुत सारे लोगों के लिए खतरे की वजह बन जाते हैं क्योंकि आपके ऊपर बहुत से लोगों का पैसा लगा होता है, दोस्तों ये जो डर बढ़ता जा रहा है, इस डर ने आम आदमी की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।

देखिए, पहले आम आदमी की बात कौन करता था? देश का करता था। लेकिन देश का मीडिया अब बिका हुआ है, गोदी मीडिया बन चुका है। वो एक ही तरीके का राग अलापता है। देश में विपक्ष की हालत क्या है, आप जानते हैं पिछले कुछ सा लो से देश में विपक्ष ना के बराबर है। ले देकर फिल्में और ये फिल्मी हस्तियां और जो बड़े popular celebrities होते हैं, ये होते थे कि ये आम आदमी की बात कर लें, लेकिन अब इन्हें भी डर सताने लगा है कि अगर हमने भी ऐसी कोई बात की तो हमारा धंधा पानी ही चौपट हो जाएगा।

ऐसे में अब बस कुछ गिने चुने मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं कंटेंट क्रिएटर हैं जो अपने रिस्क पर बहुत सारे सच बोलते हैं और उसके बाद देश की कुछ तस्वीर सामने आ पाती है कि आम आदमी की आम व्यक्ति की स्थिति इस समय क्या है दोस्तों ये बहुत खराब दौर से होकर गुजर रहे हैं जहाँ पर हर वो शख्स जो आवाज उठा सकता है चाहे कोई वो मशहूर खिलाड़ी हो, मशहूर फिल्मकार हो, कोई पत्रकार हो, विपक्ष का नेता हो जितने भी पब्लिक प्लेटफार्म यहाँ पर एक अलग तरह का माहौल है। यहाँ ये है कि अगर आपने एक एजेंडा को आगे बढ़ने में रोका जो खास बातें हैं उनको आपने अगर ऊपर उठाया, अगर आपने बेरोजगारी का जिक्र किया, आपने महंगाई का जिक्र किया, किसी राज्य में कुछ हो रहा है, जैसे मणिपुर में हुआ था, लद्दाख में हुआ था, उस पर अगर आपने कुछ बोला तो फिर आपके चारों तरफ एक घेरा आ जाता है, ट्रोलर्स आ जाते हैं, आपको ट्रोल करने लगते हैं।

यानी किसी तरीके से की जुबान खामोश हो जाए इसकी कोशिश होने लगती है और ये एक ऐसा प्रैक्टिस हमने हाल के दिनों में देखा है जिसका सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को हुआ है तो वो लोग हैं जो अपनी बात कह नहीं पाते। जो उच्च वर्ग है वो अपना काम पैसे से निकाल लेता है। जो बिल्कुल निम्नतम स्तर पर है। उनको अपने रोजमर्रा के संघर्षों से फुर्सत नहीं है कि वो इस बारे में सोचें और जो बीच का मध्यम वर्ग है वो फंस कर रह गया है। आज मध्यम वर्ग की बात ना विपक्ष करता है, ना मीडिया करता है।

देश के नेताओं को मित्रों को धनवान बनाने से फुर्सत नहीं और ये जो इंटरव्यू जिसकी मैं बात कर रहा हूँ विद्या बालन का इंटरव्यू जो मैं देख रहा था ऐसे तमाम इंटरव्यूज होते हैं और इनमें कई बार कोशिश होती है कि ये जो बड़े नाम है सो कॉल्ड पॉपुलर है इनके पीछे बहुत सारी पब्लिक है यानी इंस्टाग्राम पे लोग मिलियंस में फॉलो करते हैं ट्विटर पर फॉलो करते हैं शायद ये कुछ बोलते हैं लेकिन ये भी चुप हो जाते हैं क्योंकि इनको चुप करा दिया जाता है।

राजनीति में क्यों फ्लॉप रहते हैं सुपरस्टार?

आज स्थिति जो है वो ये है कि अमेरिका में अमेरिकन प्रेसिडेंट ट्रंप के विरोध में भी पचास celebrities उतर कर आ गए थे हॉलीवुड के। जब उन्हें लगा था कि हाँ ट्रम्प ने जो किया वो गलत किया। लेकिन आज ऐसी स्थिति हिंदुस्तान में नहीं है। दोस्तों क्या आप लोग इसके बारे में कभी सोचते हैं कि ये जो बड़े-बड़े फिल्म अभिनेता हैं जो पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे। कई बार सरकार पर सवाल उठाते थे, सिस्टम पर सवाल उठाते थे, आम आदमी की दुःख, तकलीफ, दर्द पर बात करते थे, कम से कम महंगाई, बेरोजगारी ऐसे मुद्दों पर बात करते थे, ग्लोबल वार्मिंग पर बात करते थे।

तमाम चीजों पर बात करते थे, लेकिन अब इनको चुप करा दिया गया है। क्या आपको भी लगता है कि ये माहौल बदल रहा है? आप लोग इस पूरे मामले पर अपनी जो भी राय रखते हैं, मेरे इस वीडियो के नीचे खुलकर रखिए, बिना ये सोचे कि आप किस राजनैतिक विचारधारा के हैं, आज एक पार्टी की सरकार है, कल को किसी दूसरी पार्टी की सरकार आएगी, लेकिन जो माहौल बना दिया गया है। इस माहौल को कौन बदलेगा?

उम्मीद है, आप मेरी बात समझ रहे होंगे और बहुत सूझ-बुझ के साथ मेरे इस वीडियो के नीचे अपने कमेंट्स लिखेंगे, मैं हमेशा इस बात की कोशिश करता हूँ कि बहुत न्यूट्रल तरीके से आपके सामने बातें रखूं, खासकर वो बातें जिनके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है एक व्यक्ति के मुँह से निकली हुई बात अक्सर पूरी fraternity के बारे में बता देती है जैसे मैंने video के शुरुआत में कहा कि विद्या बलन ने ये कहा कि मैं राजनीति पर बात नहीं करुँगी क्योंकि अगर मैंने राजनीति पर बात की और किसी को समझ में नहीं आया मेरा विरोध शुरू हो गया तो मेरा छोड़ो मेरे ऊपर जो पैसा लगा है जो फिल्में बन रही है जिसमें बहुत सारे लोग involve है उन सबका नुकसान होगा,

ये अकेली विद्या बलन का कहना नहीं है, ये शायद आज के दौर में हर फिल्म अभिनेता या एक इस बात को कहना चाहता है कि भाई आजकल हम कोई भी बात कह कर बच नहीं सकते, कुछ भी कहते हैं तो सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग बैठे हैं जो हमें ट्रोल करते हैं, हमारे पीछे पड़ जाते हैं, हमारे काम को उससे जोड़कर उसका बॉयकॉट करना शुरू कर देते हैं, जबकि हमारी कही हुई बात का हमारे काम से कोई ताल्लुक नहीं होता, कोई लेना-देना नहीं होता, वैसे हमने पिछले कुछ समय में देखा भी, बहुत सारा अह बॉयकॉट, बॉलीवुड हुआ।

लेकिन बॉलीवुड अभी भी अपने ट्रैक पर है, आज भी बारहवीं फैल जैसी फिल्म छह महीने पूरी करती है तो कुल मिलाकर मामला ये है कि content तो अपनी जगह पर चल रहा है लेकिन कुछ लोग हैं जो माहौल बिगाड़ देते हैं, सोशल मीडिया patrolling शुरू करके बहुत सारे अच्छे कामों को रोक देते हैं क्योंकि उनका मकसद होता है, एक खास तरह का एजेंडा परोसना और अगर कोई भी उसके आड़े आता है तो ये उसको किसी भी तरीके का सलूक करने से चूकते नहीं।

सोढी के अपहरण की कहानी | Story of Sodhi’s kidnapping

सोढी के अपहरण की कहानी | Story of Sodhi’s kidnapping

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह का अपहरण हो गया है। पहले खबर ये आई कि ये दिल्ली में अपने घर से निकले थे बाईस अप्रैल के दिन रात साढ़े नौ बजे की इनकी फ्लाइट थी जो ग्यारह चालीस तक मुंबई पहुंचनी थी और उन्होंने अपने फ्रेंड को भी सूचित कर दिया था, उनकी फ्रेंड भी वहां इन्हें लेने पहुंच गई थी, ग्यारह चालीस के हिसाब से, लेकिन ये वहां पर उन्हें मिले नहीं, इनको लगा शायद फ्लाइट छूट गई होगी, घर पे inform किया।

घर पे कहा गया कि वो तो के लिए निकल गए थे, वे वापस नहीं आए, तो इसका मतलब बोर्ड हुए होंगे। लेकिन अब खबर ये सामने आ रही है, कि उनका अपहरण हुआ है। और ये अपहरण जो है, ये दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हुआ है। हालाँकि इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि एक शख्स राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुँचता है और उसके बाद उसका अपहरण हो जाता है।

और वो भी तब जबकि वो अपनी फ्रेंड को ये मैसेज करता है, start soon यानि वो बहुत जल्दी start कर रहा है, यानी बहुत जल्दी वो प्लेन में board होने वाला है, लेकिन बाद कुछ पता नहीं चलता और अब इतने दिनों के बाद खुलासा पुलिस ये करती है कि उनका अपहरण हुआ है।

ये हैं IPL की 8 सबसे खूबसूरत एंकर

एक और हैरानी वाली बात ये है कि ये जो अह शो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा इसके जो कलाकार है वो बड़ी अलग-अलग वजहों से सुर्ख़ियों में रहते हैं, अलग-अलग तरह की controversies आती रहती हैं और कई बार इन किरदारों को निभाने वाले चेहरे भी बदले हैं।

अह मुझे लगता है कि इस मामले में जल्द ही कुछ और बड़ा सच निकल कर सामने आएगा, लेकिन ये बहुत हैरान करने वाली बात है कि अह राजधानी दिल्ली कि एयरपोर्ट से किसी का अपहरण हो जाए और ये भी बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी चार दिन से वो कुछ खास खा नहीं रहे थे। जिस वक्त घर से निकले उस वक्त भी उनके पेट में दर्द था।

अब ऐसी हालत में उनका अपहरण करके अह किसी को क्या मिलने वाला है वो भी तब जबकि घर वालों को कोई सूचना ही नहीं दी गई है, तो अह ये थोड़ा सा सुनने में अटपटा लग रहा है लेकिन देखते हैं कि पुलिस जब इस पूरे मामले की तहकीकात करती है। तो कौन सा सच निकलकर सामने आता है लेकिन उम्मीद यही है कि वो जल्द से जल्द वापस आ जाएंगे और अपने घर वालों से मिलेंगे, साथ ही वो जहाँ भी होंगे स्वस्थ होंगे।

रणनीति बालाकोट बियॉन्ड ऑल एपिसोड रिव्यू

ये हैं IPL की 8 सबसे खूबसूरत एंकर

जिस तरह बॉलीवुड में चलता है हसीनाओं का जादू, उसी तरह से आईपीएल में भी हसीनाओं का चलता है जादू, जो presenter के तौर पर नजर आती है अपने talent से लोगों को अपनी तरफ खींचती। जी हाँ, शानदार presenters की हम बात कर रहे हैं हमारे इस रिपोर्ट में, शुरुआत करेंगे हम। हमारी इस रिपोर्ट में उन presentators के साथ जो काफी famous हैं, जी हाँ आईपीएल की most famous, female anchors में हम बात कर रहे हैं जिनके cricket knowledge beauty और goldness ने हर किसी को उनकी तरफ खींचा है जी हाँ शुरुआत करते हैं मंदिरा बेबी के साथ जी हाँ आपको बता दें मंदीरा बेबी फर्स्ट इंडियन फीमेल एंकर हैं

क्रिकेट की ऐसे उन्हें रिगार्ड किया जाता है आईसी क्रिकेट वर्ल्ड कप दो हज़ार तीन से लेकर दो हज़ार सात की अगर बात करें तो उन्होंने बतौर फीमेल एंकर हर किसी को अपने knowledge से अपनी खींचा है उनका सपना था presentor बनने का anchor बनने का Indian sports industry में और वो बने वैसे तो सपने बहुत देखते है लेकिन Mandira के पूरे हुए पचास की age में भी वो anchor बनकर Indian women premiers league के लिए anchoring करती हुई नज़र आ चुकी है शुरुआत उन्होंने की दो हज़ार तीन से और आज भी उनका ये जलवा बरकरार है दूसरे number पर आती है Mayank Langer जी हाँ Mayanti Langer की बात करें तो उनचालीस साल की sports presenter जो most celebrated female sports anchor in India कहलाती है

कंगना रनौत को लोग क्यों एक जॉक बोल रहे हे

जी हाँ दो हज़ार अठारह IPL में उन्हें feature किया गया इसके बाद दो हज़ार उन्नीस के IPL में वो dominating sports broadcasting ah के लिए हमेशा चर्चाओं में रही है और आपको बता दे Mayanti Langit के बारे में sports presenter के तौर पर उन्होंने शुरुआत की थी career की football के लिए लेकिन बाद में football cafe की sports anchor बनने के वो Zee Sports में telecast होने वाले show के बाद नज़र आयी PIPA World Cup ah दो हज़ार ग्यारह ICC World Cup और दो हज़ार चौदह Indian Super League के अलावा दो हज़ार पंद्रह IGC World Cup के लिए दो हज़ार उन्नीस cricket world cup के लिए as a presentor तो वहीं Shonali Nagrani की बात कर लेते हैं

तीसरे number पर आती Shonali Nagrani जो कि काफी ज़्यादा चर्चाओं में रहती हैं वो IPL के लिए उन्हें क्रोन किया गया था family miss India International के तौर दो हज़ार तीन में उसके बाद वो बनी sports presentor champions trophy दो हज़ार छह में मिले उस वक्त से इसके अलावा आपको बताना चाहेंगे हमारे इस report में Shivani Dandekar के बारे में as a anchor वो हर जगह मशहूर है सिर्फ sports ही नहीं Bollywood जगत में भी जी हाँ उनके professional work की बात करें तो उन्हें hats off कहना गलत नहीं होगा sports presenter वो ऐसी है कि वाकई में हर किसी को अपनी तरफ खींचती है

वो Stanny Diva जिनकी legend को feature करने के अलावा उन्हें देखा जाता है दो हजार उन्नीस ICA world cup के लिए present करती हुई cricket को काफी शानदार तरीके से sports उनकी काफी शानदार रही industry में काम करने का वही Shivani ने दो हजार ग्यारह में cricket के लिए as an anchor appear किया पहली बार और उसके बाद X tranings T twenty के लिए उन्हें co-vost के तौर पर देखा गया उनकी knowledge of cricket skills और beauty को काफी ज्यादा रखते देखा गया है।

अब बात करते हैं तानिया पुरोहित के बारे में, जी हाँ तानिया पुरोहित, जी हाँ cute sports presented in India कहलाती है, तानिया पुरोहित। जी हाँ, तानिया काफी cute लेकिन काफी ज्यादा talented भी हैं cricket मैच को लेकर critical discussion में उनका soothing boys हमेशा तारीफों में राज था, sports panel में assemble की गई थी वो IPL के दौरान और उसके अलावा आपको बता दें sports presenter के तौर पर most loved and है तान्या आज भी वहीं आपको बता दें हमारे इस रिपोर्ट में कि दूरदर्शन शो में small rule से उन्होंने शुरुआत की और इसके बाद उन्हें anchor के तौर पर पहचान मिली।

अरिजीत सिंह के ये 7 गाने हैं आज भी अंडररेटेड, नाम जान उड़ जायेंगे आपके होश

संजना की अब बात कर लेते हैं। संजना जो इंडियन bowler जसप्रीत बमरा से शादी कर चुकी है। संजना के बारे में बात करें तो उन्होंने स्पैनिश फुटबॉलर के साथ को लेकर चर्चाएं बटोरी दो हजार तेरह से दो हजार चौदह आईपीएल सीजन में उन्होंने अह जसप्रीत के साथ करीबियों को लेकर चर्चाएं बटोरी finally वो मैरिड है इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री में क्रिकेट टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की लेडी लव संजना भी स्पोर्ट्स एंकर के तौर पर शुरुआत कर चुकी है दो हजार सोलह से sports industry में as a presentor वो नजर आई है दो हजार उन्नीस की आईसीसी क्रिकेट कप दो हजार बीस के विमेंस टी twenty दो हजार तेईस की women’s premier league T twenty वर्ल्ड कप in two thousand twenty one and twenty two भी वो नजर आई थी host करती हुई मेजर क्रिकेट tournament को वहीं बात करें अर्चना विजया के बारे में तो क्रिकेट तड़का शो की host के तौर पर वो appear हुई थी

2007 में वर्ल्ड अप क्रिकेट में उन्होंने एंट्री की और उसके बाद आईपीएल की को-होस्ट वो रही शिवानी दांडेकर के साथ दो हजार ग्यारह, बारह, चौदह और पंद्रह के लिए वहीं आपको बता दें उनकी बोल्ड ने ब्यूटी ने हमेशा आईपीएल में लोगों का दिल उनकी तरफ खींचा है। आखिरी नंबर पर बात करते हैं नशप्रीत कौर के बारे में जी हाँ दो हजार बीस में आईपीएल में as a presentor appear करती नजर आई थी नशप्रीत चलिए आपको उनके बारे में और detail में आपको बता दें जी हाँ despite अह पूरी तरह से बायो मेडिसिन में डिग्री कम्पलीट करने वाली नशप्रीत के बारे में बात करें तो यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबॉर्न से पढ़ाई करने वाली वर्ल्ड ऑफ मॉडलिंग में जाने वाली नर्शप्रीत ने शुरुआत की थी एज अ प्रेजेंटर दो हजार बीस के आईपीएल में दो हजार तेरह में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया शार्ट फिल्म स्ट्रिंग से और इसके अलावा उन्हें फेम मिला आईपीएल में एज एन एंकर स्किल उनका लाजवाब था

उनके पिक्चर्स ब्रिग टेकिंग फोटोशूट्स ने हमेशा उनकी तरफ लोगों को खींचा तो एक्ट्रेस के साथ प्रेजेंटर रही है ये हसीना Shivani Dandikar के बारे में भी आपको पता ही होगा कैसे वो famous रही है as an anchor as well as as an actress Farhan के साथ उनके link up और उनकी serious relation के बारे में तो सबको पता ही है लेकिन उनका impressive knowledge of cricket हमेशा सुर्खियों में रहा उन्हें feature किया गया था cricketing legend Andry of Link of के साथ famous English presentor Paddy Macagni के दो हज़ार उन्नीस के आईसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान जिसमें उन्हें काफी लाइन लाइट मिली थी जी हाँ एक बार फिर से हम आपको बताना चाहेंगे ये जो प्रेजेंटर्स हैं इन्होंने इंडिया ही नहीं इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान भी काफी तारीफें बटोरी है इन दिनों आईपीएल दो हज़ार चौबीस के लिए भी ये प्रेजेंटर्स को लेकर काफी ज्यादा चर्चा लोगों में बनी हुई है

जी हाँ ये वो हसीनाएँ हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए खोले हैं IPL से लेकर cricket जगत में as a presenter सुनहरे मौके इन्होंने दरवाजे खोले हैं सुनहरे मौकों के लिए महिलाओं के लिए जो inspiration है आज की date में करोड़ों महिलाओं के लिए जी हाँ अप्रैल दो हज़ार आठ की बात करें तो अठारह अप्रैल दो हज़ार आठ में M Sinaswamy Stadium Bangalore में ah IPL की शुरुआत हुई और उसके बाद IPL का inaugural season जो शुरू Royal Challengers Bangalore और Kolkata Knight Riders के बीच और फिर Bollywood actor Shahrukh Khan की team जो RCB को beat करती नज़र आयी एक सौ चालीस run के साथ इससे IPL की चर्चाएँ बढ़ती चली गयी

आज इन दिनों सत्रहवाँ season चल रहा है IPL का और आपको बता दे बाईस March से IPL शुरू हो चुकी है Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के साथ match की शुरुआत हुई इसके अलावा आपको बता दे female commentators और presentators जिनके बारे में हमने आपको report में बताई है इनकी चर्चा इन दिनों अब भी बरकरार है क्योंकि आज भी ये कहीं ना कहीं अपने cricketing knowledge की वजह से dependent और लोगों के लिए inspiration है.

KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन की हालत हो गई ऐसी, कार में मिटाई भूख

10 एक्सट्रीम लेवल ह्यूमन बीस्ट हिंदी वेब सीरीज

फिर से एक बार तैयार हो जाइए जानने के लिए कुछ amazing Hindi wab series के बारे में जिसमें आप कुछ ऐसे हैवानों से मिलने वाले है जो की पैसों के लिए किसी की भी हत्या कर सकते है और आज के इस article में हम जानेंगे 10 एक्सट्रीम लेवल ह्यूमन बीस्ट हिंदी वेब सीरीज के बारे में तो समय की बर्बादी ना करते हुए चलिए शुरू करते है

1 शैतान

शैतान crime और thriller के ऊपर बनी इस series को release की गयी थी twenty twenty-three में कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे परिवार से जो कि समाज में survive करने के लिए crime चुनती है और crime का रास्ता चुनने के बाद उनकी अवस्था क्या होती है ये तो आपको इस series को देखने के बाद पता चलने वाली है series हो सके तो आप अपने family के साथ ना ही देखे तो ठीक है क्योंकि इस series में आपको बहुत सारे ऐसे दृश्य नज़र आने वाले होंगे जो कि आप अपने family के साथ देखना बिलकुल भी नहीं चाहेंगे इसकी rating है ten में six point four इसे चाहे तो आप देख सकते है जिसने hot star पर

2 Tiger

Tiger Crime और Tiller से बनी इस series को release की गयी थी twenty twenty-four में कहानी की शुरुआत होती है Tiger नाम के एक gangster से जिसे police की भी तरह से पकड़ना चाहती है series में देखने लायक ये है कि last तक police इस tiger तक पहुँचने में कामयाब हो पाती है या फिर नहीं हो पाती है इसकी end में rating है ten में seven point three इसे चाहे तो आप देख सकते हैं bench original पर लेकिन ये series फिलहाल अभी सिर्फ Bengali में ही available है

3 Rome

Rome Crime और Theatre से बनी इस series को release की गयी है twenty twenty-four में कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे inspector से जो कि सपने में अगर किसी की हत्या देख रहे हो तो दूसरे ही दिन उस व्यक्ति की हत्या हो जाती है लेकिन असल में इस सपने के पीछे और इस के पीछे क्या रहस्य छुपा हुआ है ये जानने के लिए आपको इस series को एक बार जरूर देखना चाहिए इसे चाहे तो आप देख सकते है original पर और उसके end भी rating है Ten में eight series फिलहाल सिर्फ Bengaluru में ही available है लेकिन इसे बहुत जल्द Hindi में भी release कर दी जाएगी

4 Choby Vishwas

Choby Vishwas Crime author के ऊपर बनी इस series की story भी बड़ी unique लगने वाली है आपको एक ऐसा इंसान जिसे हर वक्त गालियाँ सुननी पड़ती है और बहुत सारे ताने सुनने पड़ते है लेकिन यही ताने उसके दिमाग पर बहुत ज्यादा असर डालती वो बाद में जाकर एक serial killer बन जाता है और last तक ये serial killer police के हाथों किस तरह पकड़ा जाता है ये तो आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है इसे चाहे तो आप देख सकते है original powers के end भी rating है ten में seven point two

5 Vadbu

Vadbu crime thriller and mystery के ऊपर बनी इस series को release की गयी थी twenty twenty-three में कहानी की शुरुआत होती है एक नई नवेली दुल्हन से जो कि अपने ससुराल जाती है लेकिन ससुराल वाले उसे मार देना चाहते है और ये नई दुल्हन किसी भी तरह से उस व्यक्ति को ढूंढ के निकालना चाहती है जो की उसे ससुराल में मारना चाहता है और last तक वो अपने इस मकसद को किस तरह कामयाब करती है ये तो आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है इसकी end में rating है Ten में seven इसे चाहे तो आप देख सकते है जिसने hot star पर

6 Class

class crime और thrower से बनी इस series को release की गयी थी twenty twenty-three में series की story बहुत ही ज्यादा unique है इस series में आप देख पाएँगे कि बहुत सारे teenagers जो कि crime को अंजाम देते है लेकिन लोगों के सामने वो बहुत ही ज्यादा मासूम होते है और इसी चीज को ये पूरी की पूरी series आपके सामने present करती एक school में पढ़ता हुआ बच्चा भी crime कर सकता है और किस हद तक criminal बन सकता है इस series में दिखाई गयी है इसकी है ten में six point three इसे चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर

7 Jehanabad of love and war

Jehanabad of love and war crime authority से बनी इस series को release की गयी थी twenty twenty-three में कहानी की concept की अगर हम बात करें तो ये पूरी की पूरी कहानी actual में Naxalies के कुछ hidden secret को आपके सामने reveal करती है यानी की Naxalies हमारे society में किस तरह रहते है और हमारे society में रहते रहते वो अपनी क्रांतिकारी activity किस तरह चालू रखते है ये सारी की सारी चीजें इस series में दिखाई गयी है इसकी IMBP rating है ten में six point eight इसे चाहे तो आप देख सकते है Sony Lib पर

8 The Bengal scam बीमा कांडो

The Bengal scam बीमा कांडो इसकी भी story बहुत ही ज्यादा unique है crime और thriller से बनी इस series को release की गयी थी twenty twenty three में series की कहानी पूरी तरह से एक सच्ची घटना पर आधारित है कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे इंसान से जो कि पहले बीमा करता है और बाद में उसी व्यक्ति को मार देता है लेकिन बीमा के पैसे वो अपने account में transfer कर लेता है और इस crime वो किस तरह अंजाम देता है ये जानने के लिए आपको इस series को एक बार जरूर देखना चाहिए इसे चाहे तो आप देख सकते है Amazon Prime Video Powers के end भी rating है Tenness six point two

9 Murder by the Sea

Murder by the Sea crime obsident से बनी इस series को release की गयी थी Twenty Twenty-Two में कहानी की शुरुआत होती है कुछ ऐसे tourist से जो की Goa घूमने जाते है लेकिन वहाँ पर जाते ही एक murder सिलसिला चालू हो जाता है यानी की उन सभी टूरिस्टों में से एक एक करके मरना शुरू हो जाता है series में देखने लायक ये है कि असल में ये murders कौन कर रहा होता इसे चाहे तो आप देख सकते है Jio Cinema पर और इसके end में rating है ten में five point four और

10 Dhananam

Dhananam crime और thriller से बनी इस series को release की गयी थी twenty twenty-two में कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे छोटे से गाँव से जहाँ पर एक ऐसा खतरनाक व्यक्ति है या फिर आप ये भी कह सकते है कि एक ऐसा खतरनाक गुंडा है जो कि गाँव वालों पर बहुत ही ज्यादा अत्याचार कर रहा होता है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी क्रांतिकारी है जो कि इस गुंडे को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहते है और last तक इन दोनों की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो आपको इस series को के बाद ही पता चलने वाली है. इसे चाहे तो आप देख सकते हैं एमएक्स प्लेयर पर इसकी रेटिंग है टेन में सिक्स पॉइंट फोर.

राजनीति में क्यों फ्लॉप रहते हैं सुपरस्टार?

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, गोविंदा, उर्मिला मांतोटकर, नगमा, जया प्रताप और रजनीकांत बॉलीवुड की ये ऐसे चेहरे हैं जो फिल्मी दुनिया में तो हमेशा चमकते रहे लेकिन जब भी इन्होंने राजनीति में आने की कोशिश की इन्हें हार का मुँह देखना पड़ा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी करीब चालीस साल पहले राजनीति में हाथ आजमाया मगर सियासत उन्हें रास नहीं आई nineteen eighty four के लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से जीत हासिल की थी दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम। हेमवति नंदन बहुगुणा को हराया था। अमिताभ बच्चन अपने बचपन के मित्र राजीव गांधी के अनुरोध पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने खड़े हो गए थे।

बाद में बोफोर्स विवाद में नाम उछलने के बाद अमिताभ बच्चन का राजनीति से मोहभंग हो गया और nineteen eighty four में शुरू हुई अमिताभ बच्चन की राजनीति की पारी nineteen eighty seven में यानी सिर्फ तीन साल बाद ही जाकर खत्म हो गई। nineteen eighty seven ही वो साल था जब बच्चन ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद वो चुनावी कार्यक्रमों से भी दूर होते चले गए और फिर एक बार फिर से अपनी फिल्मों की तरफ focus किया बॉलीवुड में number one hero कहलाने वाले गोविंदा भी two thousand four में सियासत में उतरे और दो हजार आठ में उन्हें राजनीति को अलविदा कहना पड़ा।

दो हजार चार में उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता राम नायक को मुंबई north लोकसभा seat से हराया था। रामनाइक मुंबई north seat से पांच बार चुनाव जीत चुके थे। गोविंदा पर भी अपने लोकसभा क्षेत्र ना जाने और संसद से गायब रहने के आरोप लगे। राजनीति छोड़ने के सवाल पर गोविंदा ने एक interview में बताया था कि वो politics के लिए fit नहीं है। उनका कहना था कि राजनीति के कारण ही उनका फ़िल्मी career चौपट हो गया। हालांकि अब गोविंदा ने एक बार फिर से शुरुआत की है और राजनीति के गलियारों में वो फिर से दिख रहे हैं लेकिन आज वक्त दूसरा है।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

आज उनका फ़िल्मी career पहले से ही चौपट है। ऐसे में राजनीति में उन्हें कितनी सफलता मिलेगी ये देखने वाली बात होगी। सुनील दत्त की बात ये उन अभिनेताओं में शुमार रहे जिन्होंने राजनीति में भी अपना कद ऊंचा किया लेकिन समय-समय पर अपना पाला बदलते रहे। वो कांग्रेस के टिकट पर पहले मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से पाँच बार चुनाव जीते nineteen eighty four में उन्होंने राम जेठ मलानी को हराया था उनकी खासियत ये रही कि अपनी राजनीतिक जीवन में वो संसद के बहस में भाग लेते रहे चाहे पंजाब में उग्रवाद के दौर में उन्होंने nineteen eighty seven में महाशांति पदयात्रा निकाली हो या फिर समाज सेवा के और कई काम रहे हो।

सुनील दत्त समय-समय पर राजनीति में active रहे लेकिन बेटे संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनका राजनीतिक career पूरी तरह से हाशिए पर आ गया। बाद में उनकी बेटी प्रिया दत्त उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी बनी। handsome अभिनेता विनोद खन्ना राजनीति में जब आए तो full time राजनेता बने nineteen ninety seven में बीजेपी join करने वाले विनोद खन्ना nineteen ninety eight में पहली बार पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुखबंस को हराया था। इसके बाद वो लगातार दो हजार चार तक Gurdaspur से जीतते रहे।

Atal Bihari Vajpayee की सरकार के दौरान केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री और फिर विदेश राज्यमंत्री भी रहे। Gurdaspur का जिक्र हो तो Sunny Deol का नाम भी याद आ जाता है क्योंकि Sunny Deol के ऊपर आरोप ये है कि उन्होंने यहाँ से लोकसभा की seat तो जीत ली लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत पाए और अंत में उन्हें भी राजनीति से तौबा करनी पड़ी क्योंकि उन पर आरोप ये लगते रहे कि उन्हें Gurdaspur के बारे में नहीं पता है यहाँ तक कि गुरदासपुर में गुमशुदा की तलाश वाले posters भी चिपकाए गए जिसमें पूछा गया कि कहाँ है सनी देओल?

इसी शहर से विनोद खन्ना भी दो हजार नौ में एक चुनाव हार गए थे मगर अपने काम की वजह से वो दो हजार चौदह में फिर से गुरदासपुर के सांसद चुने गए थे तो गुरदासपुर की जनता ने विनोद खन्ना और सनी देओल के रूप में दो अलग-अलग तरह के अभिनेताओं को देखा है जिन्होंने वक्त पड़ने पर काम भी किया और कुछ ऐसे भी रहे सनी जैसे जो मौके से नदारद रहे। शत्रुन सिन्हा की बात करें तो उनकी राजनीति का career थोड़ा लंबा चला।

करीब तीन दशक तक वो राजनीति में सक्रिय रहे। अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। इनकी शुरुआत हुई थी nineteen ninety two के और इसी उपचुनाव से राजनीति में entry मारने वाले दूसरे बड़े सितारे थे बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना। जिन्होंने उस वक्त लालकृष्ण आडवाणी को हराया था। लेकिन राजेश खन्ना का career भी कुछ खास नहीं चला।

जिस तरह से वो बॉलीवुड में पहले सुपरस्टार उसी तरह से राजनीति में वो फ्लॉप स्टार बनकर रह गए। राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा का जिक्र एक साथ करना इसलिए जरूरी है क्योंकि nineteen ninety two में राजेश खन्ना से चुनाव हार गए थे शत्रुघ्न सिन्हा और उसके बाद राज्यसभा के जरिए ये संसद में दाखिल हुए।

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Bade Miya Chote Miya Box Office Collection 7 Days

बाद में पटना और पटना साहिब से लगातार लोकसभा सांसद चुने जाते रहे और अठाईस सालों तक बीजेपी में रहने के बाद दो हजार उन्नीस में पहले तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और फिर बाद में टीएमसी के साथ जाकर खड़े हो गए और फिलहाल आसनसोल से ये लोकसभा सदस्य है और आप जानते है कि बाबुल सुप्रियों के इस्तीफे के बाद आसनसोल सीट खाली हो गई थी हेमा मालिनी भी अपने दोस्त विनोद खन्ना के सपोर्ट में राजनीति में उतरी थी उनका पहला term राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के तौर पर था इस दौरान हेमा मालिनी सांसद के तौर पर कोई खास उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई मगर बीजेपी की राजनीति में ये एक्टिव हो गई दो हजार दस में ये बीजेपी की महासचिव बनी दो हजार चौदह के चुनाव में मथुरा से लोकसभा के लिए चुनी गई उन्नीस में भी इन्होंने दूसरी बार जीत हासिल की।

लेकिन इन पर भी वही आरोप लगा। जो आरोप रेखा पर लगा था जो आरोप सचिन तेंदुलकर पर लगा था कि ये संसद से नदारद रहते हैं। हेमा मालिनी सिर्फ पचास फ़ीसदी दिनों के लिए ही संसद में दिखाई दी। वैसे मैं आपको बता दूँ कि हेमा मालिनी का ग्राफ काफी अच्छा है। रेखा और सचिन तेंदुलकर के नाम तो रिकॉर्ड हैं कि ये संसद के आस-पास भी दिखाई नहीं दिए। हालाँकि हेमा मालिनी अक्सर दिख जाती है. किरण खेर की बात करें तो ये चंडीगढ़ से दो बार सांसद चुनी जा चुकी है. दो हज़ार चौदह के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता पवन बंसल और दो हज़ार उन्नीस में गुलपनाक को हराया था.

चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव के दौरान भी काफी एक्टिव रही थी मगर संसद में उनकी उपस्थिति सिर्फ forty seven percent है. तो ये फ़िल्मी सितारों पर एक बहुत ही बड़ा आरोप अक्सर लगता रहा है कि ये अगर सीट जीत भी लें तो संसद से गायब रहते हैं और इस बात को लेकर इनके जो constituency के लोग हैं वो काफी शिकायतें करते हैं और ये आरोप सभी पर लगता रहा है फ़िल्मी दुनिया के वीरू यानी धर्मेंद्र भी नेतागिरी में अपने बेटे सनी के पिता रहे जी हाँ जिस तरह से सनी गायब रहे गुरदासपुर से तो ये भी बीकानेर से गायब रहे दो हजार चार में बीकानेर से चुने जाने के बाद भी इन्होंने संसद से दूरी बनाई रखी चुनाव के दौरान उन्होंने फिल्मी style में corruption खत्म करने का वादा तो किया मगर सांसद बनने के बाद बीकानेर में उनकी मौजूदगी कम ही नजर आई एक interview में ने बताया था कि उन्हें राजनीति की philosophy समझ नहीं आई।

जब उनसे पूछा गया कि क्या आप दोबारा चुनाव लड़ेंगे? तो उन्होंने जवाब दिया कि कौन उल्लू का **** दोबारा चुनाव लड़ेगा? दो हजार नौ के बाद से धर्मेंद्र अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए प्रचार करते नजर आते हैं, मगर खुद चुनाव नहीं लड़ते हैं और धर्मेंद्र की बात हो तो जिक्र सनी देओल का करना जरूरी हो जाता है। दो हजार उन्नीस में गुरदासपुर के सांसद चुने गए सनी असल में अपनी क्षेत्र की जनता से इतने दूर हैं कि उनके जनता इन्हें ढूंढती रहती है। फिल्मों में व्यस्त रहने वाले सनी देओल की उस वक्त भी खूब आलोचना हुई जब वो गदर टू के प्रमोशन के लिए अमृतसर गए।

वाघा बॉर्डर गए मगर अपनी constituency यानी गुरदासपुर नहीं पहुंचे। सनी देओल का संसद में अटेंडेंस भी चर्चा का विषय रहा, संसद में उनकी उपस्थिति महज अठारह परसेंट रही, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी कम है। अपने संसदीय कार्यकाल में सनी देओल ने किसी बहस में कोई हिस्सा नहीं लिया। चर्चा है कि पार्टी के लोग भी इस वजह से देओल से काफी नाराज रहे। रेखा की बात करें तो वो साल दो हजार बारह से राज्यसभा सांसद रही लेकिन संसद में कभी दिखाई नहीं दी।

कुछ ऐसे ही इल्जाम सचिन तेंदुलकर पर भी लगते रहे। उर्मिला मांतुनकर की बात करें तो बाकी stars की तरह उर्मिला भी politics में अपनी किस्मत आजमा चुकी है दो हजार उन्नीस के लोकसभा चुनाव में उर्मिला को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिला था और उनकी सीधी टक्कर भाजपा के गोपाल शेट्टी से हुई। इस चुनाव में उर्मिला को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उर्मिला एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि अब वो शिवसेना के साथ हैं। संजय दत्त की बात करें तो वो दो हजार नौ में लखनऊ से समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन फिर बात नहीं बनी हालांकि इन सबके बीच राज बब्बर काफी एक्टिव रहे हैं यूपी के एक नामी राजनेता हैं और ये दो बार राज्यसभा सांसद और तीन बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।

जया प्रदा की बात करें तो अब ये समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुकी है, इन्होंने साउथ की एंटी रामा राव की पार्टी तेलुगू देशम से अपने career की शुरुआत की थी। साल उन्नीस सौ छियानवे में ये पहली बार राज्यसभा सांसद के रूप में चुनी गई। कुछ सालों बाद ही इन्होंने दक्षिण भारत छोड़कर उत्तर भारत की राजनीति में समाजवादी पार्टी के जरिए कदम रखा और इस पार्टी के जरिए ये दो बार सांसद भी चुनी गई।

लेकिन राजनीति की बिसात पर इन्हें एक failure ही माना जाएगा। उधर Jaya Bachchan जो कई blockbuster फिल्में दे चुकी थी एक वक्त में ये भी अब भारतीय राजनीति का जाना माना चेहरा है। साल दो हजार चार से लगातार राज्यसभा सांसद बनी हुई हैं और समाजवादी पार्टी की एक प्रखर नेता भी हैं। इन सब सितारों के अलावा प्रकाश राज एक independent candidate के तौर पर बेंगलुरु central से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं साथ ही परेश रावल मिथुन चक्रवर्ती और शबाना आजमी भी राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं लेकिन इनमें से किसी का भी राजनीतिक career कभी सफल नहीं हो पाया असल में जनता के बीच ये एक तमाशे के तौर पर देखे जाते हैं जहाँ राजनीतिक पार्टियां इनका इस्तेमाल करती हैं

भीड़ जुटाने के लिए या बड़े कद्दावर नेता को हराने के लिए जैसा की किसी वक्त में Amitabh Bachchan ने किया था जब उन्होंने UP के पूर्व CM को Allahabad seat में हराया था लेकिन उसके बाद उनका खुद का career नहीं चला तो कुल मिलाकर कहने का मतलब ये है कि चाहे Govinda हो Amitabh Bachchan हो Rajinikanth हो या कोई भी बड़ा नाम ये समय समय पर किसी बड़ी party के लिए बड़ा मोहरा तो साबित हुए है लेकिन अपने खुद के राजनैतिक career के लिए कभी कुछ कर नहीं पाए आप लोग राजनीति में fail होने वाले इन Bollywood सितारों के बारे में अपनी क्या राय रखते हैं।

बिना खान, कपूर के बॉलीवुड में इस साल क्या होगा? | What will happen in Bollywood this year without Khan, Kapoor?

कपिल के शो में रणबीर के साथ क्यों नहीं दिखी आलिआ | Why was Alia not seen with Ranbir in Kapil’s show?

जब से कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है और इसका आगाज हुआ है, रणबीर कपूर वाले एपिसोड के साथ तो तमाम तरह के सवाल इसमें पूछे जा रहे हैं, एक सवाल ये है कि जब रिद्धिमा आई नीतू आई, रणबीर कपूर आए तो फिर रणबीर कपूर की जो better half है आलिया भट्ट वो क्यों दिखाई नहीं दी, जब पूरे परिवार की बात हो रही थी तो पूरे परिवार में तो वो भी आती हैं। फिर ये कहा गया कि ये असल में animal का प्रचार था और फिल्म animal में तो आलिया भट्ट का कोई लेना-देना नहीं है।

इसलिए आलिया भट्ट को दूर रखा गया कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भट्ट ने इस शो के नाम पर बहुत मोटी फीस मांग ली क्योंकि ये एक बहुत बड़ा event बन जाता कि एक साथ कपूर परिवार उनकी नई नवेली बहू के साथ हालांकि अब नई नवेली नहीं रही है वो तो इसके लिए बहुत पैसा माँगा आलिया भट्ट ने और वो पैसा क्योंकि नेटफ्लिक्स afford नहीं कर पाया इसलिए आलिया भट्ट वहां नहीं आई कहा ये भी गया कि आलिया भट्ट के पास dates नहीं थी फिर कुछ लोगों ने ये भी कहा कि रणवीर अपनी माँ का birthday मनाने अकेले लंदन जाते हैं तब आलिया नहीं जाती, कुछ ने ये भी कहा कि आलिया जो है वो राह के साथ जो उनकी बेटी है बिजी हैं इसलिए नहीं आई।

बड़े मिया छोटे मिया vs मैदान 5 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan 5 Day Box Office Collection

लेकिन दोस्तों आप इन सारी बातों को एक नए तरीके से समझने की कोशिश कीजिए कि आपके सामने जितने भी तमाशे create किए जाते हैं देखिए जब कैमरा सामने लगता है और एक शख्स कैमरे के सामने बैठता है तो वो कुछ ना कुछ आपको दे रहा होता है, परोस रहा होता है, बेच रहा होता है, कुछ convince कर रहा होता है, कुछ communicate कर रहा होता है। और communication का ये बिजनेस अगर एक नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर हो जहाँ पर एक दिन का लाखों रुपए चार्ज करने वाले ऐसे बड़े सितारे बैठे हो तो इसके पीछे एक ना एक एजेंडा भी होता है जो आपके सामने रखना होता है।

कहीं ना कहीं रणबीर कपूर वाले एपिसोड की जो कोशिश थी वो ये थी कि रणबीर कपूर की जो इमेज है उसको साफ किया जाए उनकी मम्मी ने अच्छे से उनको चमका कर पेश किया सबके सामने ऐसे में अगर आलिया भट्ट वहां होती तो हो सकता है आलिया भट्ट वो सारी लाइम लाइट ले जाती अब देखिए जितने तीन लोग आपके बैठे थे चाहे वो रिद्धिमा हो, नीतू हो और रणबीर हो उनमें अगर आज की डेट में एक्टिव स्टार कोई कहा जाएगा तो रणबीर कपूर है इसलिए सारा का सारा focus रणबीर कपूर पर था। और जाहिर है सबने रणबीर कपूर की बातों पर ध्यान दिया।

लेकिन अब आप सोचिए कि अगर वहां पर आलिया भट्ट बैठी होती तो लोगों का ध्यान क्या उतना जाता रणबीर कपूर पर क्या उस लेवल का पीआर हो पाता क्या उस लेवल की जो washing मशीन में से निकाल के उनको रखा गया बहुत चमकदार है, इनमें तो कोई अह कोई गलत आदत ही नहीं है, ये कुछ गलत काम करते ही नहीं है। जैसा कि उस पूरे एपिसोड का पूरा का पूरा जो अह एक communication था वो यही था। it was a पीआर शो basically, तो क्या वो उस तरह का पीआर शो हो पाता इसलिए तमाम तरह की खबरें आई हैं, चाहे ये कहा जाना हो कि आलिया भट्ट ने मोटा पैसा मांग लिया, उनके पास समय नहीं था या वो साथ में आना नहीं चाहती थी,

मैदान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Maidaan movie Box office collection day 1 sacnilk

लेकिन जो उसके पीछे का जो असल सच है, वो सबसे बड़ा सच ये है, कि अगर आलिया भट्ट वहां पर मौजूद होती, तो जिस तरीके का फोकस रणवीर को मिला, जिस तरह से वो कपूर का पीआर शो बन गया वो नहीं बन पाता और इसलिए रणवीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट को भी उससे दूर रखा गया ये सारी बातें आपको कोई इस तरह से कभी बताएगा नहीं क्योंकि बहुत हिम्मत चाहिए होती है इन सारी बातों को सामने आकर बोलने के लिए लेकिन सबसे बड़ा सच यही है कि जब किसी एक शख्स का पीआर करना होता है तो उसके आस-पास कोई दूसरा उसके लेवल का सितारा नहीं होना चाहिए नहीं तो लोगों का ध्यान भटक जाता है फोकस नहीं बन पाता है

और साथ में नेटफ्लिक्स को एक ये भी था कि उनकी फिल्म एनिमल का प्रचार हो जाए क्योंकि एनिमल नेटफ्लिक्स ने खरीदी है मोटा पैसा देकर तो वो चाहते हैं कि एक तरह से वो एनिमल का भी प्रचार हो तो ये वो सारी बातें हैं जो दोस्तों आपके सामने कोई इस तरह से रखता नहीं है लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि मैं बॉलीवुड के सारे जो सच हैं जो छुपी हुई बातें हैं जो आपको बताया कुछ जाता है दिखाया कुछ जाता है वो मैं आपको अंदर की तह से निकालकर सामने इस तरह से रख सकूँ जिससे आपको ये समझ में आए कि आपके लिए जितने तमाशे क्रिएट किए जाते हैं इन सबके पीछे एक बहुत बड़ा तयशुदा एजेंडा होता है.

क्यों देखे चमकीला: चमकीला मूवी रिव्यू

मैदान फाइनल ट्रेलर रिव्यू हिंदी | Maidan Final Trailer Review Hindi

10अप्रैल यानी ईद के मौके पर10अप्रैल यानी ईद के मौके पर release होने जा रही सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म मैदान का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चूका है फिल्म का फर्स्ट ट्रेलर जब आया था तब से ही लग रहा था कि ये फिल्म कुछ हटकर होगी और इस साल one of the finest फिल्म का tag इससे मिलने वाला है लेकिन  यहाँ पर सेकंड ट्रेलर पहले ट्रेलर से भी ज्यादा जबरदस्त है और सेकंड ट्रेलर देखने के बाद तो लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका करेगी साथ ही साथ इस फिल्म के लिए शायद अजय देवगन को एक बार फिर से नेशनल अवार्ड सकता है।

जी हाँ , दो मिनट का ये नया ट्रेलर, एक गुमनाम नायक सैय्यद अब्दुल रहीम की असाधारण, सच्ची कहानी की झलक पेश करता है। यहाँ पर  मैदान का ट्रेलर देखने में काफी ज्यादा ग्रैंड भी लग रहा है, क्योंकि फिल्म के सिनेमैटोग्राफी टॉप नोच की लग रही है, इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी कमाल का है। यहाँ पर अजय देवगन को सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में पूरी तरह से कमाल के नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर प्रॉमिस कर रहा है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट इंडियन स्पोर्ट मूवी से एक साबित होगी। ट्रेलर कहीं ना कहीं फिल्म के लिए जो excitement है उसे तो पैदा कर रहा है साथ ही साथ फिल्म की स्टोरी कितनी epic होगी इसका भी एक idea देता है। यहाँ पर  मैदान के trailer में sport drama तो दिख रहा है साथ ही साथ ये भी पता चलता है कि फिल्म के अंदर family ड्रामा भी होगा।

मैदान एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan Advance Booking Box Office Collection

action भी थोड़ा-बहुत देखने को मिलेगा साथ ही साथ फिल्म में जो emotions दिखाए हैं वो कहीं ना कहीं audience के दिलों तक उतर जाएंगे। अब  बहुत सारे लोगों को क्या लग रहा होगा कि फिल्म एक sport drama है तो ये फिल्म सिर्फ लवर्स को पसंद आएगी ऐसा नहीं है  फिल्म का ट्रेलर देखने में इतना इंगेजिंग है कि फिल्म के अंदर हमें thrill suspense और खास करके एक बढ़िया स्टोरी देखने को मिल सकती है।

यानी कि ये फिल्म फुटबॉल लवर्स के अलावा जितने भी इंडियन सिनेमा के जो फेन सेना ने जिन्हें रियल लाइफ स्टोरी पसंद है उन्हें भी पसंद आएगी और खासकर उन लोगों को जिन्हें एक अच्छी फिल्में देखने का शौक है उन्हें भी ये फिल्म अपनी ओर attract करने में कामयाब रहेगी।

वैसे भी  फिल्म की स्टोरी भी अच्छी लग रही है साथ ही साथ फिल्म के अंदर स्टार कास्ट है वो पूरी तरह से पावरफुल है जी हाँ  इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा हमें प्रिया मनी गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता रुद्रनिल घोष भी नजर आने वाले है तो ट्रेलर तो पूरी तरह से एक सुपर-डुपर हिट फिल्म की वाइफ दे रहा है और मैं ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा excited हूँ और मुझे लगता है कि ये फिल्म नेशनल अवार्ड जीतने वाली है इस साल के लिए क्योंकि ट्रेलर ही इतना दमदार है तो फिल्म कितनी दमदार होगी

इसका आईडिया हम लगा सकते हैं। release होने जा रही सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म मैदान का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चूका है फिल्म का फर्स्ट ट्रेलर जब आया था तब से ही लग रहा था कि ये फिल्म कुछ हटकर होगी और इस साल one of the finest फिल्म का tag इससे मिलने वाला है लेकिन  यहाँ पर सेकंड ट्रेलर पहले ट्रेलर से भी ज्यादा जबरदस्त है और सेकंड ट्रेलर देखने के बाद तो लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका करेगी

मैदान न्यू ट्रेलर रिव्यू रिव्यू | Maidan New Trailer Review Review

साथ ही साथ इस फिल्म के लिए शायद अजय देवगन को एक बार फिर से नेशनल अवार्ड सकता है। जी हाँ , दो मिनट का ये नया ट्रेलर, एक गुमनाम नायक सैय्यद अब्दुल रहीम की असाधारण, सच्ची कहानी की झलक पेश करता है। यहाँ पर  मैदान का ट्रेलर देखने में काफी ज्यादा ग्रैंड भी लग रहा है, क्योंकि फिल्म के सिनेमैटोग्राफी टॉप नोच की लग रही है, इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी कमाल का है। यहाँ पर अजय देवगन को सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में पूरी तरह से कमाल के नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर प्रॉमिस कर रहा है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट इंडियन स्पोर्ट मूवी से एक साबित होगी। ट्रेलर कहीं ना कहीं फिल्म के लिए जो excitement है उसे तो पैदा कर रहा है साथ ही साथ फिल्म की स्टोरी कितनी epic होगी इसका भी एक idea देता है। यहाँ पर  मैदान के trailer में sport drama तो दिख रहा है साथ ही साथ ये भी पता चलता है कि फिल्म के अंदर family ड्रामा भी होगा।

Action भी थोड़ा-बहुत देखने को मिलेगा साथ ही साथ फिल्म में जो emotions दिखाए हैं वो कहीं ना कहीं audience के दिलों तक उतर जाएंगे। अब  बहुत सारे लोगों को क्या लग रहा होगा कि फिल्म एक sport drama है तो ये फिल्म सिर्फ लवर्स को पसंद आएगी ऐसा नहीं है  फिल्म का ट्रेलर देखने में इतना इंगेजिंग है कि फिल्म के अंदर हमें thrill suspense और खास करके एक बढ़िया स्टोरी देखने को मिल सकती है।

यानी कि ये फिल्म फुटबॉल लवर्स के अलावा जितने भी इंडियन सिनेमा के जो फेन सेना ने जिन्हें रियल लाइफ स्टोरी पसंद है उन्हें भी पसंद आएगी और खासकर उन लोगों को जिन्हें एक अच्छी फिल्में देखने का शौक है उन्हें भी ये फिल्म अपनी ओर attract करने में कामयाब रहेगी।

वैसे भी  फिल्म की स्टोरी भी अच्छी लग रही है साथ ही साथ फिल्म के अंदर स्टार कास्ट है वो पूरी तरह से पावरफुल है जी हाँ  इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा हमें प्रिया मनी गजराज राव और प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता रुद्रनिल घोष भी नजर आने वाले है तो ट्रेलर तो पूरी तरह से एक सुपर-डुपर हिट फिल्म की वाइफ दे रहा है और मैं ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा excited हूँ और मुझे लगता है कि ये फिल्म नेशनल अवार्ड जीतने वाली है इस साल के लिए क्योंकि ट्रेलर ही इतना दमदार है तो फिल्म कितनी दमदार होगी इसका आईडिया हम लगा सकते हैं।

मैदान vs बडे मिया छोटे मिया 1 दिन एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Maidan vs Bade Miyan Chote Miyan 1st Day Advance Box Office Collection

पुष्पा 2, पोस्टर जारी- 8 अप्रैल को आएगा टीजर | Pushpa 2, poster released- teaser will come on 8th April

साल की अगर सबसे चर्चित मूवी की बात करें तो पुष्पा टू मेरे हिसाब से उन मूवीज में टॉप पर जाकर बैठ सकती है बशर्ते कि आप किसी और मूवी के फैन है पुष्पा टू को लेकर अब एक नई अपडेट निकल कर सामने आई है जिसमें कि एक पैर में घुरु बांधे हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है शख्स तो खैर नहीं दिख रहा है सिर्फ पैर दिखाई दे रहा है दीयों के बीच में काफी सिंदूर है और उसमें वो एक मुद्रा में खड़े हुए दिखाई दे रहा है बार-बार यहाँ पर पुरुष का संदर्भ इसलिए ले रहा हूँ क्योंकि पुष्पा टू का अगर आपको पिछला पोस्टर याद हो तो उसमें भी लल्लू अर्जुन एक महिला के किरदार में सजे हुए दिखाई दे रहे थे लोगों ने उसमें काफी थ्योरी निकाली थी तो कुछ थ्योरी के बारे में आज हम भी बात करेंगे लेकिन आज ये पोस्टर रिलीज़ होने की वजह क्या है?

पोस्टर रिलीज़ होने की सबसे बड़ी वजह है वो ये कि इसमें इन्फॉर्म किया गया है कि भैया आठ तारीख को इस मूवी का टीज़र आएगा अब देखिए पुष्पा एक ऐसी मूवी बन चुकी है जिसको कि लेकर अगर कोई छोटी सी भी अपडेट निकलकर सामने आती है तो पब्लिक उसको लेकर एक्साइटेड हो जाती है इस साल पुष्पा टू को रिलीज़ होना है सिंघम अगेन के साथ में इस मूवी के क्लेश होने की फिलहाल में बातचीत चल रही है क्योंकि पंद्रह अगस्त को again भी release होने वाली है और पंद्रह अगस्त ही Pushpa 2 की Release बताई जा रही है।

शैतान 26 दिन vs क्रू 5 दिन बॉक्स कलेक्शन | Shaitan 26 days vs crew 5 days box collection

अब Pushpa 2 कितनी बड़ी movie बन चुकी है इसका अंदाजा अगर Singham के साथ में ये release होती है तो एक competition होगा और उससे ही पता चल पाएगा क्योंकि अगर यहाँ पर मैं कहता हूँ कि Singham Again बड़ी movie है तो मैं जानता हूँ Pushpa 2के fans कहेंगे कि भैया Pushpa को तुम क्या समझते हो और अगर मैं कहूँगा कि Pushpa 2 बड़ी movie है तो लोग कहेंगे भाई Singham को तुम क्या समझते हो?

इसीलिए जब clash होगा तभी समझ में आ जाएगा कि इस Movie के fan following ज्यादा तगड़ी है और किस movie के fan Following तगड़ी है यही decide करेगा कि भैया कौन सी movie ज्यादा बेहतर है। फिलहाल पुष्पा टू का टीजर जो है आठ तारीख को Birthday के दिन पे release किया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है इससे पहले भी जब पुष्पा को लेकर Updates निकलकर सामने आई थी तो Internet literally break हो गया था क्योंकि पुष्पा को लेकर कोई भी जैसा मैंने बताया छोटी-छोटी चीज को भी जानना लोग इस समय चाह रहे हैं जब इस मूवी से जुड़ी थी तब उन्होंने भी इस मूवी को लेकर Tease करते हुए यही कहा था कि ये मूवी first part से भी ज्यादा बड़ी और ज्यादा पागलपन लेकर आने वाली है दरअसल पुष्पा लोगों के जेहन में इसीलिए इतने अहिंसा से बच गया क्योंकि जो acts पुष्पा की दिखाई गई दरअसल ऐसी acts थी जो कि एक normal आदमी अक्सर करता है नहीं लेकिन गरीब आदमी जब ऐसे लोगों से लड़ता है जो कि समाज के लिए सही नहीं है वो अक्सर लोगों को पसंद आ ही जाता है

और पुष्पा में भी कहीं ना कहीं वही वाला एक तरह का किरदार दिखाया गया और Ending जो के साथ हुई थी वो तो Literally लोगों को मतलब हिला के चली गयी और ऐसे में second part कितना बड़ा होगा क्या होगा क्या नहीं होगा इन्हीं सब चीजों के ऊपर हल्ला इस समय मचा हुआ है लेकिन जो first poster निकल कर आया था वो still मेरे लिए अभी भी Stand out करता है जिसमें एक महिला के गेटअप में दिखाई दे रहे थे.

तो इस पोस्टर से जुड़ी हुई कुछ थ्योरी निकल कर सामने आई थी जिन थ्योरी में अलग-अलग प्रिडिक्शन किए गए थे कि भई इस मूवी में आखिर क्या कुछ हम लोग अह देख सकते हैं विटनेस कर सकते हैं. सबसे पहली और एक ऐसी थ्योरी जिसको लेकर सबसे ज्यादा बातचीत हुई थी उसके बारे में आपको बताता हूँ जिससे कि आपको भी समझ में आई कि भैया वाकई में यहाँ पर पब्लिक क्या ही कुछ चाह रही थी इस मूवी से तो सबसे पहली थ्योरी जो मूवी से निकलकर सामने आई थी उस पोस्टर को देखने के बाद में उसे बताया गया कि एक महिला के रूप में तैयार एक साड़ी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. और उन्हें भारी आभूषण और मेकअप पहने देखा जा सकता है.

उन्हें हाथ में पिस्तौल पकड़े हुए भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया था कि अल्वर्जुन ने एक महिला के रूप में कपड़े पहने हैं क्योंकि वहाँ तल्ली जथारा में भाग ले सकते हैं. जो कि तिरुपति में प्रचलित एक बहुत बड़ा अनुष्ठान कहलाता है. हर साल गंगामा तरल्ली जथरा में एक सप्ताह तक ये मनाया जाता है. आखरी दिन के दौरान जो आदमी होते हैं वो महिलाओं के रूप में तैयार होते हैं और गंगा के रूप में दिखाई देते हैं.

देवता बुराई का करने वाले हैं ऐसा माना जाता है. रिपोर्ट से पता चलता है कि सुकुमार ने गंगमा थल्ली जथरा की जो पूरा एक है उसके अ हाई ऑक्टन एक्शन सीक्वेंस जो है वहां पर डिजाइन किया है. अगर ये सच साबित होता है तो ये सीक्वेंस वाकई में मूवी में एक देने वाला पूरा मूवमेंट बन जाएगा. ये पहली थ्योरी हो गई.

दूसरी थ्योरी है कि अ मतलब ये जो चीज एक पूरी थ्योरी में ही निकलकर सामने आई है कि पुष्पराज और पुष्पा जो है वो फरार है. जबकि ये सभी को ये भरोसा दिलाया जाता है कि पुष्पा मर चुका है. वो बाघ को डराकर जंगल से बाहर जाता है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था.

उसे बार पुलिस के चंगुल से भागते हुए देखा गया है. पुलिस से बचने के लिए वो महिला का वेश धारण कर सकता है क्योंकि रंगमा थल्ली जत्रा के दौरान पुरुष महिलाओं की तरह कपड़े पहनते हैं. इसीलिए ये पुलिस से बचने के लिए एक अच्छी चाल हो सकती है. अब देखिए रंगमा वाला जो पूरा का पूरा एक थ्योरी है वो इस समय सबसे ज्यादा सटीक बैठता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा अगर हम एक और थ्योरी की बात करें तो एक वीडियो में अल्ली अर्जुन को अपनी एक ऊँगली पर नेल पॉलिश लगाते हुए भी देखा गया था. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई थी कि पुष्पा लैंगिक रूप से कमजोर हो सकता है.

अप्रैल 2024 में टॉप 10 वेब सीरीज और मूवी जो रिलीज की जाएगी | Top 10 web series and movies to be released in April 2024

हालांकि ये एक दूर की सोच है क्योंकि उन्होंने फिल्म में रश्मिका की शिवलिंग में अपनी जो वो तो खुलेआम दिखाया था और एक दूसरा सिद्धांत ये भी है कि दूसरे भाग में की हत्या हो जाती है जिसके कारण बदला लेने के लिए उसे एक महिला के रूप में तैयार किया जाता है हालाँकि ये वाला जो थ्योरी था ये सबसे कमजोर थ्योरी लगी थी लेकिन वाली जो थ्योरी थी वो मुझे सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट लगी और सबसे क्लोज भी लगी कि हाँ क्योंकि साउथ की मूवीज में एक चीज देखी गई है कि वहाँ पर साउथ से जुड़ी हुई जो चीजें रहती है छोटी-छोटी चीजें रहती हैं उनको वहाँ की मूवीज में इंक्लूड किया जाता है जिससे कि पब्लिक वहाँ पर एक कनेक्शन बिल्ड कर सके और यहाँ पर भी पुष्पा में कहीं ना कहीं वही चीज करने की कोशिश की पुष्पा अपने समय की एक बहुत ही बेहतरीन movie निकल कर सामने आयी थी

चाहे Cinematography हो चाहे story हो चाहे music हो सिर्फ south की Audience ही नहीं बल्कि हिंदी Audience ने भी उसको काफी पसंद किया था and इन सबके ऊपर सबसे बड़ी बात ये हुई थी कि पुष्पा जब Release हुई थी तब अगर आपको याद हो तो इस movie को हिंदी Audience के लिए release नहीं किया गया था सिर्फ south में ही ये movie धमाल मचा रही थी लेकिन जब demand बढ़ी देखा कि लोगों का Interest बहुत ज्यादा आ रहा है इस movie को लेकर तब जा के इस Movie को north में release करने का फैसला किया गया था करके उस समय ने अह अली अर्जुन की यहाँ पर आवाज दी थी हिंदी मूवी में अब इस बार भी obvious सी बात है शेयर तलपड़े ही देंगे और सबसे जरुरी चीज जो यहाँ पर निकल कर आ रही है वो आ रही है कि इस मूवी का प्रेजेंटेशन सबसे बेहतरीन करने की कोशिश की जा रही है

शिव कुमार के द्वारा देखिए पहली मूवी जब आप बनाते हैं तब आप एक आवारा आशिक की तरह बनाते हैं आपके ऊपर कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं होती आप बस वहाँ पर एक प्रोजेक्ट के तौर पर जाते हैं कि नहीं यार हमको बस इस पर काम करना है लेकिन जब उस प्रोजेक्ट को पुष्पा जैसा प्यार मिलता है ऐसा प्यार मिलता है तब Second part को लेकर आपके ऊपर एक Added responsibility आ जाती है और इस बार makers के साथ में यही सबसे बड़ा issue है कि उनके ऊपर एक added responsibility है और इस responsibility को ही उनको बहुत अच्छे से पूरा करना है Public ने आपके ऊपर जो भरोसा दिखाया है उस भरोसे को आपको पूरा Cash करना पड़ेगा और देखिए Pushpa 2 ने अगर मैं गलत नहीं हूँ तो ढाई सौ से तीन सौ करोड़ का कुछ कारोबार किया था पुष्पा वन ने लेकिन पुष्पा टू को लेकर एक बात ये sure है कि ये movie कम से कम हजार करोड़ का business करने वाली है

इंडिया में जब किसी के ऊपर इतने भारी भरकम स्टेक्स लगे हो तब उसको आपको उसी तरीके से बनाना भी पड़ता है. उसी तरीके से आपको मार्केट भी करना पड़ता है क्योंकि उस मूवी की स्केल अपने आप में इतनी ज्यादा है. और जब कोई मूवी इतने बड़े स्केल की निकलकर सामने आती है. तब उसको लेकर बातें भी उसी तरीके से होती है.

और इसीलिए पुष्पा टू की हर एक अपडेट के ऊपर लोगों की नजरें रहती है. टीजर आठ अप्रैल को रिलीज होने वाला है. पुष्पराज का उस दिन जन्मदिन भी है और पुष्पा राज बोल रहा हूँ. अल्लू अर्जुन का उस दिन जन्मदिन भी है. तो जन्मदिन के मौके पर के फैंस को एक बहुत बढ़िया सरप्राइज मिलने वाला है। टीजर में काफी हद तक चीजें क्लियर हो जाएंगी और ट्रेलर को लेकर भी एक मिल जाएगा कि हाँ हम क्या कुछ एक्सपेक्ट कर सकते हैं इस मूवी से और देखिए पुष्पा टू बहुत सारी चीजें कार्ड्स पर लेकर आ रही है। जो मूवी मॉकिंग को लेकर सवालात खड़े होना शुरू हुए थे बॉलीवुड के सामने अगर इस साल की बात करें तो बॉलीवुड एक बार फिर से कोई बहुत परफॉर्मेंस अभी तक दे नहीं पाया है।

तो ऐसे में सवालिया निशान खड़े होना दबी जुबान में शुरू हो चुके हैं। but सबसे बड़ी बात तो रहेगी कि पुष्पा को आखिर Reception कैसा मिलता है बॉलीवुड में? तो इस समय अब बॉलीवुड जो है वो भी साउथ की तरफ कहीं ना कहीं झुकना शुरू हो चुका है। देखते हैं 8 अप्रैल को पुष्पा अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा।

क्रू: मंडे टेस्ट में फिल्म ने रचा इतिहास | Crew: The film created history in Monday test

सुरेख ईशान ने लुटाया सवी पर प्यार | Surekh Ishaan showered his love on Savi

सुरेखा और ईशान दोनों लुटाने वाले हैं सभी पर प्यार इसके बाद क्या करने वाली है रीवा? कल आपको बता दें कि स्टार प्लस के सीरियल गुम्हे किसी के प्यार में के आने वाले ट्रैक में अब दिखाया जाएगा किस तरह से सवि, ईशान दोनों जो है वो बहुत ही इमोशनल होने वाले हैं क्योंकि अब मामा जी की सच्चाई सबके सामने आ गई और सब के सब सभी के लिए शर्मिंदा होने वाले हैं कि सवि जो है उसी की वजह से आज मुकुल देशमुख की यानी कि मामा की सच्चाई सबके सामने आई है

जिसके बाद सब सभी से माफी मांगने वाले हैं, सबकी आंखें शर्म से झुक जाएंगी वहीं सुरेखा जो है वो भी सभी से माफी मांगती हुई नजर आएगी, चलिए बताते हैं इन सब में रीवा तय करने वाली है अब जैसा कि आप देख सकते हैं कि आज मुकुल मामा को घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया है, जहाँ सुरेखा ने मुकुल मामा को खूब सुनाया और कहा कि मैं तुझसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हूँ तू मेरे घर से निकल जा आज के बाद हम दोनों भाई बहन नहीं है वहीं पर मामी जी जो है वो भी सबसे माफी मांगती है

सवी ईशान को देख कर दिखी रीवा की जलन | Reeva’s jealousy after seeing Savi Ishaan

और कहती है मैं वादा करती हूँ अगर ये इंसान कभी फिर ऐसी हरकत करेगा तो मैं खुद इसे police के पास छोड़कर आऊँगी ये सारी चीज़ें चल रही है वही Shaan जो है मामा जी के साथ एक video बनाता है और कहता है ये video अब मैं viral कर दूँगा ताकि और लड़कियाँ आपसे बच सके ये सारी चीज़ें चल रही है अब सभी की इतनी तारीफ होती है कि Riva जो है ये सारी चीज़ें notice कर रही है Riva कुछ कहती नहीं है लेकिन Riva को सब कुछ अच्छे से पता है अब आगे हम बात करें Ishan की तो आप देख सकते हैं

Ishan जो है घर से जाने से भी रोकने वाला है क्योंकि अब जब सब कुछ हो जाता है तो सबके सब माफी माँगते हैं वहीं Ashmita जो है वो भी कहती है वो तो Savi की वजह से आज सब कुछ हुआ वरना तेरी आयी तो तुझे ऐसे ही छोड़ देती ये सारी चीज़ें होती है अब Savi जो है घर छोड़कर जा रही है जहाँ Ishan सबके सामने उसका हाथ थाम लेता है और कहता है Savi तुम कहीं नहीं जाओगी तुमने हम सबके लिए इतना सब कुछ किया है हम सब तुम्हारे कर्जदार है

वही पर बात करें सुबह तो सुरेखा जो है वो भी शर्मिंदा होने वाली है सभी से कहेगी सभी हमें माफ कर दो हम लोगों ने हमेशा तुम्हें गलत समझा तुम्हें मामा की वजह से इतना सुना भी दिया लेकिन तुम चट्टान की तरह अंबी के साथ हमेशा खड़ी रही और यही बात जो हमें बहुत अच्छी लगी अब हम सब नहीं चाहते कि तुम इस घर से जाओ लेकिन इन सब में आप रीवा की शक्ल देख सकते हैं

रीवा जो है किस तरीके से जलती हुई नजर आ रही है अब देखना interesting ये होने वाला है कि Ishan जो है वो भी सभी को किस तरह रोकेगा क्योंकि Ishan ने कह तो दिया है लेकिन सभी ने अब तक हामी नहीं भरी है लेकिन promo को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब सभी जो है रुकने वाली है और जल्द ही सभी Ishaan के प्यार की शुरुआत भी होने वाली है.

स्वातंत्र्य वीर सावरकर मूवी रिव्यू हिंदी: आजादी की कहानी बस अहिंसा के साथ जोड़कर दिखाई गई | Swatantra veer savarkar movie review in Hindi

अप्रैल 2024 में टॉप 10 वेब सीरीज और मूवी जो रिलीज की जाएगी | Top 10 web series and movies to be released in April 2024

April 2024 start होने वाली है और start होने वाली है web series और movies की बरसात। जी हाँ आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे हिंदी web series और हिंदी web series के बारे में। even movies के बारे में भी जो कि release की जा रही है April twenty twenty-four में। तो समय की बर्बादी ना करते हुए। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी ऐसी interesting upcoming हिंदी वेब series और हिंदी web series है और movies है।

1 Advocate Achinta Aich

Advocate Achinta Aich series based है crime and activity के ऊपर। series की शुरुआत होती है एक ऐसे लॉयर से जो कि actual में loser है लेकिन अचानक से ही उसके पास एक ऐसा केस आता है जिसे वो किसी भी तरह से जीतना चाहता है। और लास्ट तक वो इस केस को किस तरह जीतता है ये जानने के लिए आपको इस सीरीज स्क्रीन पर जरूर देखना चाहिए। series की फिलहाल अभी तक released दी नहीं गई है लेकिन इसे finally release कर दी जाएगी अप्रैल twenty twenty four में वो भी होईजई पर।

2 चमकीला

चमकीला मूवी based है documentary drama and action activity के ऊपर। मूवी की स्टोरी actual में एक घटना पर आधारित है movie की story में आप देख पाएँगे एक ऐसे singer की life जिसे मार दिया गया था सत्ताईस साल के उम्र में ही लेकिन असल में उसे क्यों मारा गया था even उसने life में क्या क्या achieve किया था ये सारी की सारी चीजें इस पूरे movie में दिखाई गयी है movie release की जा रही है twelfth April twenty twenty-four में वो भी Netflix पर

रुपाली गांगुली ने शहनाज गिल को किया बेइज्जत

3 ये मेरी family

ये मेरी family season three series based है comedy and drama activity के ऊपर series के concept की अगर हम बात करें तो series के season one और season two जबरदस्त hit रही थी finally इसके season फिर से release की जा रही है जो कि आपको बहुत ही ज्यादा हँसाने वाली होगी। series actual में दिखाती है nineties के एक ऐसे परिवार की लाइफ जो कि आपको बहुत ही ज्यादा अच्छी लगेगी। series release की जा रही है fourth अप्रैल twenty twenty four में वो भी अमेजॉन पे वीडियो पर।

4 Family आजकल

Family आजकल series based है comedy and drama activity के ऊपर। series के concept की अगर हम बात करें तो ये पूरी की पूरी series आज के generation की family को दिखाती है कि आज के generation की family किस तरह अपना लाइफ spend कर रही होती है। ये सारी की सारी चीजें series में दिखाई जाएगी। series release की जा रही है third अप्रैल twenty twenty four में वो भी पर।

5 Antracity

Antracity series based है and action activity के ऊपर। series की शुरुआत होती है एक ऐसे वायरस से। जो कि पूरे शहर को तबाह कर रहा होता है। लेकिन असल में इस वायरस का तोड़ क्या है और last तक कितने सारे लोग survive करते हैं इस वायरस से ये सारी की सारी चीजें इस मूवी में दिखाने की कोशिश की जाएगी। मूवी release की जा रही है ten अप्रैल twenty twenty four में वो भी नेटफ्लिक्स इसे Hindi और English Tomar language में release की जाएगी|

6 Parasyte The Great

Parasyte The Great series based है Fantasy, Horror, Anthrada activity के ऊपर series की शुरुआत होती है कुछ ऐसे creators से जो कि earth के peoples के ऊपर भारी पड़ना शुरू हो जाते है और वो normal इंसान को अपनी तरह बनाना शुरू कर देते है लेकिन असल में ये creatures कहाँ से आते है और last तक इन सभी creatures को किस तरह मारा जाता है ये सारी की सारी चीजें इस movie में दिखाने की कोशिश की जाएगी| movie release की जा रही है fifth April twenty twenty-four में वो भी पर इसे Hindi और English में release की जा रही है

7 Under the bridge

under the bridge series based है crime activity के ऊपर series की story एक सच्ची घटना पर आधारित है series की story शुरू होती है कुछ ऐसे teenagers से जो कि एक crime को अंजाम देते है लेकिन असल में ये crime क्या है और last तक ये teenagers किस तरह पकड़े जाते है ये सारी की सारी चीजें इस series में दिखाने की कोशिश की जाएगी series release की जा रही है seventeenth April twenty twenty-four में वो भी original पर series फिलहाल English में ही release की जा रही है

The Wages of Fear मूवी रिव्यू हिंदी | The Wages of Fear Movie Review Hindi

8 City hunter

city hunter series based है comedy thriller and action activity के ऊपर series की शुरुआत होती है एक ऐसे spice से जिसे एक खतरनाक task दिया जाता है और उस task को किस तरह complete करता है ये तो आपको इस movie को देखने के बाद ही पता चलने वाली है movie में इतना पता है कि आप बहुत ज्यादा हँसने वाले हैं movie release की जा रही है twenty-fifth April Twenty-Twenty-Four में वो भी Netflix पर इसे Hindi और English दोनों language में release की जा रही है

9 The Hijacking of flight 601

The Haija of फ्लाइट सिक्स जीरो one series based है documentary and drama activity के ऊपर। series के concept में आप देख पाएंगे कि किस तरह फ्लाइट सिक्स जीरो one को hijack किया गया था और last तक इस crime के पीछे किसका हाथ था और ये सभी क्रिमिनल्स किस तरह पकड़े जाते हैं ये सारी की सारी चीजें इस series में दिखाने की कोशिश की जाएगी। series release की जा रही है tenth अप्रैल twenty twenty four में वो भी नेटफ्लिक्स पर इसे हिंदी और इंग्लिश दोनों language में release की जा रही है।

10 रिबेल मॉन part two

रिबेल मॉन part two जैसा कि हम सभी जानते हैं कि के part one में बहुत सारी चीजें अधूरी छोड़ दी गयी थी और उन्हीं अधूरी चीजों को इस बार season two में complete करने की कोशिश की जाएगी movie based है Fantasy and Action activity के ऊपर movie release की जा रही है ninth April twelfth twenty-four में वो भी Netflix पर इसे Hindi और English common language में release की जा रही है.

टॉप 10 बेस्ट क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज | Top 10 Best Crime Thriller Hindi Web Series

बॉलीवुड ने हाल ही में देश को एक और बड़ा धोखा दिया

एक बार फिर से चुनाव होने जा रहे हैं और बॉलीवुड ने हाल ही में देश को एक और बड़ा धोखा दिया है। मैं बात कर रहा हूँ सनी देओल की जो कि पंजाब के गुरदासपुर से सांसद तो रहे लेकिन अपनी constituency से नदारद रहे, इस हद तक नदारद रहे कि गुमशुदा की तलाश वाले posters लगाने पड़े और उन्होंने संसद में एक भी सवाल अपनी constituency के लोगों के लिए नहीं पूछा। यानी उन्होंने ये पूरी तरह से साबित कर दी बॉलीवुड के लोगों पर भरोसा करना आम जनता की मूर्खता है। लेकिन दोस्तों ये सब अभी यहाँ थमा नहीं है। ये सब बहुत पहले से चल रहा है और आगे भी होगा। क्योंकि समय-समय पर कई सारी राजनैतिक पार्टियां सिर्फ लोगों के vote को attract करने के लिए बहुत सारे नामचीन लोगों को मुफ्त में ticket थमा देती हैं और फिर ये जनता के पैसे पर हमारे आपके टैक्स के पैसे पर पांच साल तक ऐश करते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं।

बात चाहे राजेश खन्ना की हो, की हो, रवि किशन की हो, जया प्रदा की हो, नगमा की हो, ये सब लोग आए और कहीं चले गए, इन सबने अपने लिए एक एक test ग्राउंड देखा कि आओ देखते हैं चेक करते हैं हमारे skills कैसे हैं और जनता के पैसे पर ऐश करके ये चलते बनते हैं। दोस्तों आप सोचिए कि जिस भी constituency से ये खड़े होते हैं, वहाँ कितने ही कार्यकर्ता ऐसे होते होंगे जो ये सपना देखते होंगे, ख्वाब देखते होंगे कि हमें टिकट मिलेगा, हमें जनता की सेवा मौका मिलेगा। लेकिन राजनैतिक पार्टियां उनको मौका नहीं देती। इनको उठाती हैं जिन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। ये ठीक वैसा हुआ कि मान लीजिए आपके शहर में कोई हलवाई है जो बहुत अच्छी मिठाई बनाता है और क्योंकि वो बहुत अच्छी मिठाई बनाता है इसलिए उसे चुनाव में खड़ा कर दिया जाए। ठीक उसी तरह अगर कोई फिल्मों में acting अच्छी कर लेता है। इसका ये मतलब तो नहीं होता कि वो देश चला सकता है, वो आम जनता के मुद्दे उठा सकता है, वो आम जनता के लिए संसद में खड़े होकर सवाल पूछ सकता है।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन: 109.78 करोड़

सबसे बड़ा उदाहरण मैं फिर से देना चाहूँगा सनी देओल। जिन्होंने अपनी गदर फिल्म के जरिए ये बताया कि वो तो पाकिस्तान में जाकर हैंडपंप उखाड़कर और पता नहीं कितना जोर-जोर से चीख-चीलाकर इंसाफ की, न्याय की और सच की बात कर सकते हैं, लेकिन जब असल जिंदगी में मौका आया तो वो नदारद थे मैदान से गायब थे। और अकेले सनी की बात नहीं है। ये पहले भी बॉलीवुड में होता रहा है, वरना आप बताइए कि एक किसी ऐसे बॉलीवुड के बड़े नाम का जिक्र कीजिए जिसने वाकई राजनीति में अपना हमने राज बब्बर को भी देखा। हमने रवि किशन को देखा, हमने, मनोज तिवारी को देखा, हमने बहुत से लोगों को देखा। ये सब के सब आए और न जाने कहाँ खो गए। ये क्यों आए थे, इनका आने का मकसद क्या था? क्या ये लोकतंत्र का मुँह चिढ़ा रहे थे? क्या ये हमें बता रहे थे कि देखो, हम खड़े हो सकते हैं चुनाव में, टिकट मिल सकता है, जीत भी सकते हैं, इसलिए हो गए और अपनी जिम्मेदारी हम बिल्कुल नहीं निभाएंगे और उसके बाद भी कई सारी राजनीतिक पार्टियां नामचीन चेहरों को मौका देती रही।

जनता का मुँह चिढ़ाती रही। लोकतंत्र का मुँह चिढ़ाती रही। और दोस्तों जनता इसे चुपचाप देखती है और जनता से ज्यादा मैं बात करूंगा उस constituency के उन कार्यकर्ताओं की जो दिन-रात उनकी सेवा में लगे रहते हैं, महिमामंडल में लगे रहते हैं हेमा मालिनी जी को देख लीजिए। जिस वक्त विवाह की बात थी उस वक्त इस्लाम याद आ रहा था। और जब बात आई चुनाव लड़ने की, संसद तक की तो कृष्णभक्ति में लीन हो गई। ये जो मौकापरस्ती है ये जो वक्त देखकर रुख बदलना है ये फिल्मों में तो चलता है, कोई आप अभिनय कर रहे हैं, वहां तो चलता है लेकिन अगर आप असल जिंदगी में करने लगे, खासकर तब जबकि आप आम लोगों के बीच मिसाल हैं। जबकि लोग आपको कॉपी करते हैं, फॉलो करते हैं, आपके जैसा बनना और दिखना चाहते हैं, ऐसे में अगर आप इतना खतरनाक कदम उठाते हैं कि लोगों के सामने गलत मिसाल पेश करते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि आपका चेहरा मशहूर सिर्फ इसलिए क्योंकि लोग आपके नाम को जानते हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि लोगों ने आपकी फिल्में देखी हैं।

आपका वो अवतार देखा है जो असल में real तो है ही नहीं वो तो reel है और उसकी वजह से ये सारे के सारे हमारी democracy का मुँह चिढ़ाने आते है। चुनाव जीतते है और उसके बाद आप उन्हें ढूंढते रह जाते है मतलब एक सौ चालीस करोड़ का हमारा ये देश जो विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चूका है जो खुद को विश्व गुरु कहता है वहां कोई भी राजनैतिक पार्टी किसी भी फिल्मी हीरो हीरोइन को चुनाव में खड़ा कर देती है वो जीत जाता है और उसके बाद वो सभी जिम्मेदारियों से पूरी तरह से किनारा कर लेता है, ना संसद में दिखाई देता है। आप रेखा की बात करें, आप सचिन तेंदुलकर की बात करें, इनके ऊपर तो इल्जाम लगते रहे। सचिन तेंदुलकर तो अह भारत रत्न भी है रेखा के बारे में बात करें, इनके बारे में तमाम आर्टिकल्स लिखे गए, बहुत सारे लोगों ने सवाल पूछे लेकिन कहीं किसी को शर्म तक नहीं आई कि आप एक इतनी बड़ी हस्ती होने के बाद जब आप पर एक विश्वास जताया जाता है, एक यकीन जताया जाता है, उसके बाद आप गायब हो जाते हैं। आप सोचिए कि कितने बड़े शर्म की बात है ये, उन लोगों के लिए भी और हमारे देश की जनता के लिए भी।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

क्या किसी भी चुनाव के आने से पहले आपके मन में ये प्रश्न उठता है कि क्या इस बार भी कुछ ऐसे चिकने-चुपड़े चॉकलेटी चेहरे खड़े कर दिए जाएंगे, हाल ही में अक्षय कुमार का नाम भी सुनने को मिल रहा था, दिल्ली के चांदनी चौक इलाके से सिर्फ इसलिए क्योंकि अक्षय का बचपन चांदनी चौक में बीता है, इसलिए उन्हें चुनाव में खड़ा कर दिया जाए, वो इंसाफ तो अपनी फिल्मों के साथ भी नहीं कर पाते, राज जैसी फिल्म उन्होंने की जहाँ वो पृथ्वी राज नहीं लग रहे थे उनके बारे में कहा जाता है वो फिल्में इतनी जल्दी निपटाते हैं कि character में आ ही नहीं पाते ऐसे शख्स को आप पाँच साल के लिए चुनाव में खड़ा करके सीट जीताकर संसद भेजना चाहते हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो मशहूर है, आप सोचिए कि मशहूर तो बहुत होते हैं, कोई क्रिकेट खिलाड़ी है, कोई सिंगर है, कोई फिल्म स्टार है, कोई क्रिकेट स्टार है, कोई कुछ है, लेकिन क्या मशहूर होना, लोकप्रिय होना इस बात की गारंटी है कि वो शख्स जनता की की सेवा भी करेगा।

क्योंकि मशहूर होना एक अलग बात है। सचिन तेंदुलकर बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। क्रिकेट के भगवान हैं। लेकिन क्या वो राजनीति कर पाएंगे? क्या वो लोगों के दुःख दर्द को समझ पाएंगे। रेखा बहुत खूबसूरत दिखती है, बहुत नामी अदाकारा है, लेकिन क्या वो लोगों का दुख दर्द समझती है? South में जरूर आपको कुछ ऐसे example मिल जाएंगे जैसे जयललिता, वो लोग successful हुए क्योंकि उन्होंने पूरी तरह से राजनीति अपना profession बना लिया था। लेकिन जहाँ तक के बड़े नामों का सवाल है फिर चाहे विनोद खन्ना रहे हो, मंत्री पद तक पहुंचने के बाद भी सुनील दत्त रहे हो, लेकिन ऐसा कोई खास काम आपको याद नहीं आएगा कि हाँ, बॉलीवुड का फला-फला नाम जब मंत्री बना था, तो उसने ये किया था, लेकिन इसके बावजूद ये कोशिशें हर बार होती हैं, ये कोशिशें इस बात को बताती हैं, कि ये राजनैतिक दल आपको मूर्ख समझते हैं, देश की जनता को मूर्ख समझते हैं, कि हम एक मशहूर चेहरा सामने खड़ा कर देंगे, उसके जनता जैसे इनकी फिल्मों के टिकट खरीदती है।

ऐसे इनको वोट भी दे देगी। यानी यहाँ देश की सेवा का सवाल नहीं है। देश की जनता का दिल जीतने का भी सवाल नहीं है बल्कि सारा मामला इस बात का है कि कैसे बस एक सीट हासिल कर ली जाए। सोचिए दोस्तों इतनी बड़ी democracy हमारा हजारों-करोड़ों रुपए का टैक्स जो जाता है देश चलाने के लिए और गद्दी पे कोई ऐसा लॉ maker बैठा हो जो ना संसद जाए ना सवा पूछे ना जैसे लोगों की फिक्र, ना चिंता, ना कोई बात। और आप खड़े हो जाते हैं कि बड़ा मशहूर है, ये हमारा सांसद बनेगा, ये हमारा विधायक बनेगा। और इतना ही नहीं कहानी यहाँ ख़त्म नहीं होती। अगली बार अगर हार भी जाए, अगली बार अगर चुनाव में खड़ा भी ना हो, तो वो pension लेता रहेगा, आप सोचिए कि कितनी बड़ी नाइंसाफी है। क्या आपको नहीं लगता कि एक बात जनता की तरफ से इन राजनैतिक दलों को जानी चाहिए कि आप अगर सही मायने में अपने नुमाइंदे खड़े करना चाहते हैं,

तो वो हो जिन्हें जनता की सेवा का अनुभव हो। जो की सेवा करना जानते हो, उनके लिए सवाल पूछना जानते हो, ना कि कैमरे के सामने खड़े होकर बड़े-बड़े dialogue बोलना जानते हो, कैमरे के सामने खड़े होकर बोलना एक अलग बात है और संसद में जो जड़ से जुड़ी हुई समस्याएं हैं उनको रखना एक अलग बात है, दोस्तों ये बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसके बारे में अगर हम और आप नहीं सोचेंगे तो कोई दूसरे देश या दूसरे planets इसके बारे में सोचना नहीं आएगा। बाहर भी लोग हम पर हँसते होंगे कि देखो क्या democracy का तमाशा बनाया किसी को भी खड़ा कर देते हैं। और उसके बाद छाती पीटते हैं कि दिखता ही नहीं तो आता ही नहीं।

Anweshippin Kandethum मूवी रिव्यू हिंदी

मार्च 2024, 7 सुपरहिट हिंदी वेब सीरीज

March 2024 में बहुत सारी Hindi web series release की जा रही है लेकिन आज के इस news में हम बात करेंगे कुछ ऐसे superhit Hindi web series के बारे में जो की March 2024 की जान बन चुकी है तो दोस्तों समय की बर्बादी ना करते हुए चलिए जानते है कि कौन कौन से ऐसे interesting Hindi web series है आज के हमारे इस article में

1 Preme pora baraon

Preme pora baraon series based है crime activity के ऊपर series के concept की शुरुआत होती है दो ऐसे best friends से जिनके बीच प्यार शुरू हो जाता है लेकिन इनकी love story में बहुत सारे problems भी आते है और last तक ये love story success हो पाती है या फिर नहीं हो पाती है ये जानने के लिए आपको इस series को एक बार जरूर देखना चाहिए series चाहे तो आप देख सकते है under time पर और इसे मिलते हैं 10 में से 7.5  स्टार् , series फिलहाल Bengali में release की गयी है लेकिन इसे बहुत जल्द Hindi में dubbed कर दी जाएगी

2 Show time

Show time series based है prime and through activity के ऊपर series के concept की शुरुआत होती है एक ऐसे से जिसे पाना तो बहुत कोई चाहते है लेकिन इस film studio का owner जो की अपने पास ही इस film studio को रखना चाहता है लेकिन last तक इस film studio का owner कौन बनता है ये तो आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है series की सबसे खास बात ये है दोस्तों कि ये series film industry के बहुत सारे hidden secret को आपके सामने reveal करती है series चाहे तो आप देख सकते है जिसने hot star पर दी है इसे मिलते हैं 10 में से 7.2 स्टार् series Hindi English में release की गयी है.

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

3 Rai Singhani vs Rai Singhani

Rai Singhani vs Rai Singhani दोस्तों यूँ तो ये series release की गयी थी February Twenty-Twenty-Four में लेकिन इसके कुछ episode release की गयी है March twenty twenty-four में series की concept की अगर हम बात करें तो ये complete series based activity के ऊपर series के concept की शुरुआत होती है series की शुरुआत होती है एक famous advocate से जिनकी एक दुर्घटना की वजह से वो coma में चले जाते है और कहानी की शुरुआत यही से होती है उनका उत्तराधिकारी कौन बनता है और last तक उनकी company को कौन चलाता है even इस accident के पीछे किसका हाथ है ये सारी की चीजें इस पूरे सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई है। सीरीज चाहे तो आप देख सकते हैं सोनी लिब पर और इसे मिलते हैं 10 में से 6.8 स्टार्.

4 Sunflower सीज़न 2

Sunflower सीज़न 2 series based है crime and through activity के ऊपर दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Sunflower के सीज़न one में बहुत सारी चीजों को अधूरा छोड़ दिया गया था लेकिन सीज़न two में उन्हीं अधूरी चीजों को इस बार complete करने की कोशिश की गई है यानी कि series में आप देख पाएंगे एक murder case जो कि सीज़न two में reveal करने की की जाएगी series चाहे तो आप देख सकते है zee five इसे मिलते हैं 10 में से 7.2  स्टार्.

5 Poacher

Poacher series based है thriller and documentary activity के ऊपर series के concept एक सच्ची घटना पर आधारित है series की story आपको ले जाती है Kerala जहाँ पर कुछ ऐसे भी vouchers होते है जो की हाथियों को मारकर उनके दाँतों का व्यापार कर रहे होते है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी honest police officer है जो की किसी भी तरह से इन Poacher को रोकना चाहते है और last तक इन दोनों की में जीत किसकी होती है ये तो आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है series चाहे तो आप देख सकते है Amazon Prime Video पर इसे मिलते हैं 10 में से 7.7 स्टार्.

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

6 Maamla legal hai

Maamla legal hai series based है comedy and drama activity के ऊपर दोस्तों यूँ तो ये series kindfiller नहीं है लेकिन इसकी story आपको बहुत ही ज्यादा interesting लगने वाली है series की concept की अगर हम बात करें तो ये पूरी की पूरी series actual में advocates के कुछ ऐसे life को दिखाने वाली है जो कि आपने पहले कभी ना देखी होगी ये series अच्छा खासा हँसाने भी वाली है series चाहे तो आप देख सकते है Netflix par, इसे मिलते हैं 10 में से 8.2  स्टार्

7 Mahaarani season 2

Mahaarani season 2 series based है activity के ऊपर series के concept की अगर हम बात करें तो दोस्तों इस series को किसी भी तरह के introduction देने की जरुरत नहीं है क्योंकि series का इंतज़ार सभी बेसब्री से कर रहे थे series के concept शुरू होती है फिर से महारानी से जो कि अपना revenge उन लोगों से लेना चाहती है जिनकी वजह से उनके पति की मौत हुई थी महारानी अपना revenge उन सभी लोगों से किस तरह लेती है इसी के ऊपर बेस करके बनाई गई है ये complete series series चाहे तो आप देख सकते हैं इसे मिलते हैं 10 में से 8.3 स्टार्.

टॉप 10 थ्रिलर मूवी जिन्हे देख कर रोंगटे खडे हो जायेंगे | Top 10 thriller movies that will give you goosebumps

अंबानी की शादी में खाना क्यों परोसते हैं फिल्म सितारे?

एक सौ टक्के का सवाल जो बार-बार सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है और वो ये कि आखिर क्यों अंबानी की शादी में खाना परोसते दिखाई देते हैं बॉलीवुड stars आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम आखिर क्या वजह है जो अंबानीस की शादी में इन्हें खाना परसते हुए देखा जाता है? बहुत से लोगों ने कहा कि इसके लिए बहुत मोटा पैसा लिया होगा कुछ ने कहा कि इसकी एक बहुत बड़ी फीस अदा की गई है इसलिए वो ये कर रहे हैं और कुछ समय पहले जब ये मामला सोशल पर बहुत ज्यादा बढ़ गया था उस वक्त अभिषेक बच्चन ने एक ट्रोलर को रिप्लाई देते हुए कहा था कि जी नहीं ये पैसे की बात नहीं है

असल में मारवाड़ीस में एक परंपरा है जिसमें लड़की वाले लड़के वालों को खाना खिलाते हैं जिसका नाम है सज्जन गोट और उसी के तहत ये सब हो रहा था जो आपने देखा दोस्तों अक्सर ये होता है कि जब हमें किसी चीज का जवाब देते नहीं बनता है तब हम कहते हैं कि हमारे रिवाज है परंपरा है हमारे पुरखे ऐसा करते आए हैं होता ही है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है।

टॉप 10 बेस्ट क्राइम थ्रिलर हिंदी वेब सीरीज | Top 10 Best Crime Thriller Hindi Web Series

कि अगर ऐसा होता है, अगर ये परंपरा है तो definitely ये परंपरा घर के रिश्तेदारों पर, उस परिवार के सदस्यों पर लागू होगी, जो कि वास्तव में लड़की वाले या लड़के वाले होते हैं, ना कि बाहर से बुलाए गए कुछ नामचीन मशहूर मेहमानों पर और एक और बात यहाँ पर समझनी होगी कि ये जो इतना सारा coverage आपने देखा है अम्बानीस की शादी का ये सिर्फ इसीलिए हुआ क्योंकि यहाँ नामचीन और मशहूर लोगों को बुलाया गया था।

अगर ये नामचीन और मशहूर लोग यहाँ नहीं आए होते तो इसको इतना Coverage नहीं मिलता असल में इस पूरी pre wedding ceremony के दौरान जो coverage हो रहा था वो वहाँ आने वाले मेहमानों का हो रहा था ना कि असल में दूल्हा-दुल्हन का interviews हमने काफी देखे लेकिन जो ज्यादातर reels बन रही थी जो ज्यादातर इंस्टाग्राम पर Footages आ रहे थे वो आ रहा था कि देखो रणबीर कपूर आए हैं, कटरीना आई, तमाम तरह के जो बड़े-बड़े नाम है या मार्क जोकबा आए है ये जो बड़े नाम आए है उनके आसपास तो यानी एक तरह से event को बड़ा बनाने के लिए वहां कुछ बड़े नामों को बुलाया गया जिससे की मीडिया उसे कवर करे और इस बहाने मीडिया में ये छाया रहे।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

कि अंबानी साहब के छोटे बेटे की Pre wedding ceremony हो रही है। और रही बात खाना परसने की तो उसका सीधा लिंक तो जुड़ गया कि ये तो परंपरा है लेकिन सवाल वही है जो मैंने इस वीडियो के शुरू में पूछा था परंपरा तो परिवार वालों पर लागू होती है। जो परिवार के सदस्य नहीं है, बाहर से आए हैं, क्या परम्पराएं उन पर भी लागू होती हैं? ये एक बड़ा सवाल है, आप लोग इसका उत्तर अपनी समझ से दे सकते हैं और मुझे बता सकते हैं कि क्या किसी और Wedding में ये बड़े नाम इस तरह से खाना परस्ते नजर आएंगे? शायद नहीं, क्योंकि इसके पीछे भी पैसे का खेल है?

बात सिर्फ इतनी सी है कि हमारे देश का एक बड़ा उद्योगपति एक बहुत बड़ी मिसाल कायम कर सकता था लेकिन उस ऐसा ना करना बेहतर समझा और इस पूरे मामले को एक तमाशा जैसा बना दिया, जिसे लोग देखते रहे और ताली बजाते रहे।

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi

कैसी होगी शाहरुख खान की पठान 2 की कहानी

Shahrukh Khan वापिस से Pathan बन रहे है जिसे सुनकर fans झूम उठे है हालही में Pathan two के बनने का ऐलान हुआ और ये भी कहा गया कि film इसी साल floor पर आ जाएगी ऐसे में fans का खुश होना लाज़मी है जिसके बाद से ऐसी बातें शुरू हो गयी है कि अब World wide box office का record टूटेगा वहीं कुछ कह रहे हैं कि शाहरुख़ खान की पठान ने इतना बवाल काटा तो पठान तू ना जाने क्या ही करेगी? हालाँकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने आदित्य चोपड़ा को पठान टू कैसी बननी चाहिए ये तक बता दिया है. जी हाँ शाहरुख खान के एक जबरा फैन ने एक बड़ा सा मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी फीलिंग्स और पठान टू के प्लॉट के लिए काफी सारे आइडियाज लिखे हैं.

क्रैक, आर्टिकल 370, लाहौर 1947 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन

इस मैसेज को पढ़कर तो खुद शाहरुख खान और वाई रफ का दिमाग हिल जाने वाला है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस tweet में क्या लिखा हुआ है user ने लिखा मैं सबसे पहले आप सभी यानी Makers का शुक्रिया करना चाहता हूँ क्योंकि आपने Pathan के साथ हमें life time theater Experience दे दिया है film के सभी entry scenes और fight Sequence बहुत hard है हम सभी उन Scenes से प्यार करते हैं मगर हम चाहते हैं कि Pathan two में कुछ चीज़ों को और जोड़ा जाए सबसे पहले इस डाय हार्ट फैन ने पठान के कैरेक्टर पर बात की और कहा पठान का किरदार हम सभी पठान को बहुत प्यार करते हैं हम जानते हैं कि उसके पास सोने जैसा दिल है और वो कभी हार नहीं मानता।

Credit-meta

हर बार fight back करता ही है मगर हर scene में विलन का ज्यादा पावरफुल होना पठान को physically और मेंटली हराना ये कहीं ना कहीं लोगों को पसंद नहीं आएगा। हमें स्ट्रांग विलन से समस्या नहीं है मगर हम चाहते हैं कि पठान टू में हमारा पठान विलन को dominate करे। हमें ये बात भी बहुत अच्छी लगती है कि हमारे पठान का sense Of बहुत अच्छा है मगर please Pathan two में किसी serious Fight scene के बीच हंसी मज़ाक ना करें तो अच्छा होगा उदाहरण के लिए जब Dimple Kapadia Pathan को कहती है कि villain gym को गंदी मौत मारना तो हम सभी emotional हो जाते है हम चाहते है कि Pathan ऐसा करें मगर gym की मौत एक accident से होती है वहीं आगे लिखते हुए user ने बोला styling पठान तब और best लगता है जब उसके बाल या तो पीछे बंधे हों या बंधे हों खुले बालों में वो सिर्फ Entry fight scene में अच्छे लगे थे VFX पठान के VFX जवान और Fighter से थोड़े कम अच्छे थे

इसलिए हम आशा करते हैं कि आप वीएफएक्स के लिए आरसीई या डीएनए जी जैसे companies को hire करेंगे। main conflict हम ये भी उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म में बहुत ज्यादा पाकिस्तान-पाकिस्तान नहीं होगा आप इसे ज्यादा Personal और real बनाओगे। बाकी आप लोग खुद हैं कि एक ग्रेट एक्शन फिल्म कैसे बनाई जाती है? तो आपको ऑल द बेस्ट और हमें पठान टू का इंतजार है. इस पोस्ट के बाद एक बात तो पक्की है कि ये शाहरुख खान के किसी जबरा फैन ने लिखा है जिन्हें पठान तो अच्छी लगी लेकिन वो पठान टू एकदम परफेक्ट चाहते हैं.

क्रैक मूवी रिव्यू और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन

अमिताभ के घर जलसा पर हुआ पथराव, मुसीबत में फंसा बच्चन परिवार

आज इस बेहद ही खास प्रोग्राम में हम बात करेंगे बच्चन परिवार को लेकर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन इस परिवार के चार मुख्य सदस्य श्वेता बच्चन और जो है उनके दोनों बच्चे कहीं ना कहीं आपको आज इस प्रोग्राम से जानकारी मिलेगी जिसकी बात खुद जयाबच्चन ने की है क्या आप जानते है जब ऐश्वर्या का गृह प्रवेश बच्चन परिवार में होने जा रहा था तब एक बड़ा हादसा होते-होते टला था। जो अमिताभ बच्चन से हाथों से होने वाला था। बच्चन परिवार में कहीं ना कहीं जो है काफी बीते लंबे समय से देखा जा रहा था कि कई परेशानियां कई मुश्किलें कई आपसी जो है कल है ये सब चीजें देखी जा रही है।

जहाँ पर ऐश्वर्या संघ जो है बच्चन परिवार के रिश्ते खराब होते जा रहे हैं तो वहीं कहीं ना कहीं उसी बीच जया का एक स्टेटमेंट सामने आया है जहाँ पर ये कहा जा रहा है कि एक वक्त पर जलसा में पत्थर फेंके गए थे। ये वाकई हैरान कर देने वाला वाक्य है आज इस प्रोग्राम के माध्यम से हम आपको बताएंगे थोड़ा flashback ले के चलेंगे और आखिरकार क्या कुछ चीजें रही थी और आखिरकार क्या कुछ हुआ था। जया बच्चन ने खुद बताया है आपको जानकारी दे दें कि कहीं ना कहीं जया बच्चन ने गुस्सा भी जाहिर किया और साफ तौर पर जो है ऐसी अहम बातें भी कही उन्होंने कहा कि हम एक as a celebrity होने के नाते जनता मीडिया हमारे आगे-पीछे घूमती है जिनसे हमारी अपनी personal space खत्म हो जाती है

अभिषेक बच्चन को nepotism का फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ

यकीनन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अह जब आपको एक stardom मिलता है तो वो बहुत अच्छा लगता है बहुत चमकता हुआ लगता है मगर वो stardom कई बारी इतना हावी हो जाता है किसी इंसान पे कि उसकी अपनी personal space ही खत्म हो जाती है अमिताभ बच्चन-बच्चन family इस की सबसे reputed families में से एक है तो ऐसे में एक वक्त ऐसा भी था जब जलसा पर पत्थर फेंके गए थे बच्चन परिवार पर मुसीबत की घड़ी आ गई थी तो आखिरकार क्या है पूरा मामला देखिए आप हमारी ये बेहद ही खास रिपोर्ट बच्चन परिवार इन दिनों खूब चर्चा का कारण बना हुआ है इस परिवार का हर एक सदस्य खूब सुर्खियां बटोरता है अब ऐसे में एक ऐसे किस्से से आज हम आपको रूबरू करवाएंगे जिसे यकीन मानिएगा जानकर आप हैरान हो जाएंगे ये कहना भी गलत नहीं होगा कि भाई बच्चन परिवार के साथ जो है एक ऐसी घटना घटी थी जिसे यकीनन ही जान के आप हैरान हो जाएंगे

थोड़ा फ्लैशबैक आपको लेकर चल रहे हैं ताकि कुछ जो है अहम कहानी आपको बच्चन परिवार से जुड़ी बता सके दरअसल आप सभी को बता दें कि एक वक्त ऐसा था जब ऐश्वर्या बच्चन के गृह प्रवेश पर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन. हुआ क्या था? दरअसल जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में बहु ऐश्वर्या की शादी और गृह प्रवेश से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. आपको जानकारी दे दें कि नव्या नवेली नंदा अपने यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट को लेकर आई हैं जिसका नाम है व्हाट द हेल नव्या. ये पहले भी एक season आ चुका है अभी दूसरा season चल रहा है जिसके कुछ episodes सामने आ रहे है यकीनन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये जो podcast है उसमें Bachchan परिवार से जुड़े कई ऐसी चीजें कई ऐसी बातें सामने आ रही है जो यकीनन ही fans भी नहीं जानते थे तो वही एक ऐसे किस्से को Jaya Bachchan ने साँझा किया जिसे यकीनन ये जान के आप हैरान हो जाएँगे अमिताभ की शादी ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी एकदम निजी रखी गई थी

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

जिसमें मीडिया की भी एंट्री नहीं थी इससे वो नाराज हो गए जय ने बताया था कि शादी में उन्हें मीडिया और के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी और फिर भी उनके घर पर पत्थर बरसाई गई जी हाँ ये आप यकीनन नहीं जानते होंगे कि जो है जब और अभिषेक की शादी हुई थी तब उस दौरान मीडिया की एंट्री बच्चन परिवार ने बंद कर दी थी तो मीडिया इतने गुस्से में आ गए कि पथराव बच्चन परिवार के घर जलसा में होने लगा ऐश्वर्या को गृह प्रवेश के लिए लेकर जाया जा रहा था वो गाड़ी में थी और अमिताभ बच्चन ड्राइव कर रहे थे फोटोग्राफर के लिए अलग से जगह बनाई गई थी पर वो सब गुस्सा थे एक photographer car के bonnet पर कूद गया ताकि दुल्हन बनी Aishwarya की एक तस्वीर वो ले सके उस चक्कर में वो मरते मरते बचा ये देखकर Amitabh Bachchan भड़क गए और photographer पर अपना गुस्सा जाहिर किया photographer को security ने हटा दिया

बस फिर क्या था हालात बहुत बिगड़ गए और ने अमिताभ के घर के आगे मोर्चा निकाल दिया और पत्थर बरसाने लगे जया ने वाक्य बताने के बाद आगे कहा था किसे आपको ये हक दिया अगर वो शख्स मर जाता तो क्या होता ये लोग हमेशा ऐसा करते रहते है जानकारी दे दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या दो हजार सात में शादी के बंधन में बंधे थे और दो हजार ग्यारह में उनकी बेटी आराध्या हुई थी वो उसके parent बने थे। कुछ समय पहले से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की कई खबरें सामने आ रही थी कहा गया कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

मगर बाद में लगा कि ये सब एक अफवाह है अब ऐसे में यहाँ पर Jaya Bachchan ने खुद बताया कि जब जलसा पर पथराव होने लगा और media उनसे इतना नाराज़ हो गयी कि गाड़ी के आगे तक कूदने लगी ताकि वो Aishwarya की एक तस्वीर ले सके तो हालात बहुत ज़्यादा बिगड़ गए थे यकीनन ये कहना भी गलत नहीं होगा कि Aishwarya Rai Bachchan ah जो है वो ah देखा गया है कि भाई industry की बहुत ही खूबसूरत अदाकारा है और कहीं ना कहीं ah जो है उनको दुल्हन बनता देख ही चाहेंगे कि उनकी तस्वीरें वो जो है ले सके मगर जब कोई भी सेलिब्रिटी अब देखा जाता है कि शादी करते हैं तो कैमरे, फोन सब में पहले बंद कर देना और को ना लेकर आना और उसके बाद खुद ही तस्वीरों को डाल देना तो कहीं ना कहीं मीडिया भी अक्सर ही क्रोधित होती हुई दिखाई पड़ती है.

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा