इसलिए गायब हुवे सोढ़ी, सच आया सामने

इसलिए गायब हुवे सोढ़ी, सच आया सामने

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस शो में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरचरण सिंह गायब हो गए लेकिन उनके बारे में अब एक जानकारी सामने आई है जिसने इस केस को और भी पेचीदा बना दिया है। पहले उनके पिता हरजीत सिंह ने पुलिस को ये बताया था कि वो बाईस अप्रैल को निकले थे उन्हें रात साढ़े नौ बजे की एक फ्लाइट लेनी थी दिल्ली से मुंबई के लिए वो ग्यारह चालीस मुंबई पहुंचने वाले थे। मुंबई में उनकी एक फ्रेंड उनको लेने भी पहुंची लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे।

फिर कहा गया कि शायद उनका हरण हुआ है। अब ये कहा जा रहा है कि वो दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचे ही नहीं है बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट के पास पालम इलाके से उनकी कुछ फुटेज मिली है सीसीटीवी कैमरा से जिसमें वो बैग टांगे हुए पैदल चलते दिख रहे हैं और अब खबर ये भी आ रही है कि उन्होंने सात हजार रूपए भी अपने अकाउंट से withdraw किया और उसके बाद गायब हो गए। कहा ये भी जा रहा है कि चौबीस अप्रैल तक वो दिल्ली में ही थे, उनका फोन ऑन था, उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया।

अब सबसे बड़ा ये है कि अगर वो बाईस अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे अपनी फ्लाइट को नहीं लेने वाले थे किसी भी वजह से तो उन्होंने अपनी दोस्त को ये मैसेज क्यों किया start soon जिसका मतलब होता है कि बस मेरी boarding शुरू होने ही वाली है और मैं जल्दी विमान में बैठ जाऊंगा जबकि वो विमान में बैठे ही नहीं बल्कि कहा तो अब ये जा रहा है कि वो एयरपोर्ट तक भी नहीं पहुंचे पालम इलाके में ही पैदल घूम रहे थे।

बाथरूम में शाहरुख़ ख़ान की इस गंदी हरकत से पत्नी गौरी ने उठाया पर्दा

कहा ये भी जा रहा है कि उनकी माँ की तबियत भी ठीक नहीं चल रही थी वो hospitalized थी इधर ये भी कहा गया कि गुरुचरण की खुद की तबीयत नहीं थी, पेट में दर्द चल रहा था, वो खाना सही से नहीं खा रहे थे, तो ये सारा मामला है क्या? कहा ये भी जा रहा है कि वो आर्थिक तंगी से भी होकर गुजर रहे थे, जल्द ही शादी भी होने वाली थी, तो ये सारा उनका मामला अब तक निकल कर आया, मैं आपको बता दूँ कि दो हजार आठ से दो हजार तेरह तक सोढ़ी इस शो का पार्ट रहे, उसके बाद किसी वजह से उन्होंने ये शो छोड़ दिया था,

अब जो जानकारी सामने आ रही है, वो ये कहा गया है कि असिद मोदी से उनका उस वक्त विवाद हुआ था, दो हजार तेरह में फिर उन्होंने ये शो छोड़ दिया, हालांकि काफी थी इसलिए इन्हें दोबारा बुलाना पड़ा। दो हजार बीस में इन्होंने अह फिर से इस कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया और इस बार उन्होंने कहा कि मेरे पिता बीमार रहते हैं, उनका ख्याल रखने के लिए मुझे ये शो छोड़ना पड़ रहा है, उनके पिता की सर्जरी हुई थी। अब फिलहाल गुरुचरण सिंह कहाँ हैं?

वो क्यों गायब हुए हैं, अगर वो दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना नहीं हो रहे थे, तो उन्होंने अपनी फ्रेंड को मैसेज करके ये क्यों कहा कि वो मुंबई आ रहे हैं। उसके बाद वो एयरपोर्ट पर क्यों नहीं पहुंचे? वो में पैदल क्यों चल रहे थे? उन्होंने अपने एटीएम से सात हजार रुपए क्यों निकाले? चौबीस अप्रैल के बाद उनका फोन ऑफ क्यों हो गया? क्या वो किसी दिक्कत में है, परेशानी में है, कुछ छुपाना चाह रहे हैं? या किसी ने उनको जबरदस्ती अपने साथ रखा हुआ है?

ये तमाम सवाल है, जिन पर अब जवाब आने का इंतजार है, लेकिन इतना जरूर है कि एक actor जो मुंबई में अपने सपनों की जिंदगी जी रहा था? वो अचानक से गायब हो जाता है, उसके घर की दिक्कत सामने आती है, पिता को हुआ है, माँ की तबीयत खराब है, उसकी खुद की तबीयत खराब है। उसे मुंबई पहुँचकर काम करना है लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचता, फिर कहा जाता है उसका अपहरण हुआ है, अगर किसी की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है तो उसका फिर कोई अपहरण क्यों करेगा?

ये तमाम बातें हैं, जो इस समय की जा रही हैं, उम्मीद है बहुत जल्द इन सबका सच सामने आएगा और हमें पता चलेगा कि गुरुचरण इस समय कहाँ हैं? और किस वजह से, क्या दिक्कत ऐसी हुई उनकी जिंदगी में? जो उन्हें इस तरह से गायब हो गए वो या गायब होना पड़ा या किसी ने गायब कर दिया, अब इन सारे के जवाब ही नहीं है।

क्यों फ्लॉप हुई बड़े मियां छोटे मियां और मैदान