2024 की मोस्ट अमेटेड फिल्म वीर सावरकर फाइनली रिलीज हो चुकी है जिस फिल्म में हमें नजर आ रहे हैं रणदीप हुडा और उनके साथ में है अंकिता लोखंडे। फिल्म का डायरेक्शन भी खुद रणदीप हुडा ने किया है। तो जानते हैं कैसी है ये फिल्म और ये फिल्म उम्मीद पर कितनी खरी उतरी है। फिल्म की कहानी की शुरुआत अठारहवीं सदी के अंत के दृश्यों के साथ में होती है। देश में प्लेग की महामारी फैली हुई है, लोग मरे जा रहे हैं। देश गुलामी जंजीरों में जकड़ा हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में विनायक दामोदर सावरकर का जन्म होता है। विनायक दामोदर सावरकर के अंदर बचपन से ही अंग्रेजों के खिलाफ एक गुस्सा है। वो अपने देश से अंग्रेजों को भगाना चाहते हैं इसके लिए वो अभिनव भारत नाम से एक संगठन भी बनाते हैं। सावरकर का हमेशा से यही मानना था कि अंग्रेजों को अहिंसा से नहीं हराया जा सकता है।
इसके लिए वो लोगों को हथियार उठाने के लिए आह्वान भी करते हैं। अंग्रेजों से लोहा लेने सावरकर उन्हीं के देश लंदन चले जाते हैं वहीं से अपनी क्रांति जारी रखते हैं वहाँ उनके कुछ सहयोगी अंग्रेजी अधिकारियों की हत्या कर देते हैं फिर सावरकर के ऊपर साजिश करने का आरोप लगाया जाता है उन्हें गैर कानूनी रूप से भारत भेजकर काला पानी की सजा दे दी जाती है काला पानी की सजा के दौरान उन्हें असहनीय पीड़ा दी जाती है कई साल जेल में बिताने के बाद सावरकर एक के बाद एक कई दया याचिका दायर करते हैं हालांकि इन के पीछे उनकी एक सोची-समझी रणनीति होती है। सावरकर कहते हैं कि जेल में रहकर मरने से बेहतर है कि वो बाहर निकलकर देश के लिए कुछ किया जाए। जेल से छूटने के बाद उनका संपर्क भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी से होता है, इसके बाद देश की आजादी मिलने तक सावरकर अपनी लड़ाई लड़ते हैं। इस फिल्म में सावरकर के किरदार में रणदीप उड़ा ने काफी बेहतरीन काम किया है और रणदीप को देखकर यही लगता है कि सावरकर के रोल में उनसे बेहतर शायद ही कोई कास्ट हो सकता था, ऐसा लगा कि हम सावरकर को ही बड़े पर्दे पर देख रहे हैं। काला पानी वाले sequence में रणदीप हुडा की एक्टिंग काफी दमदार है। इस रोल के लिए उन्होंने जो मेहनत की है वो पर्दे पर साफ दिखाई देती है। सावरकर के भाई के रोल में अमित सियाल और पत्नी के किरदार में अंकिता लोखंडे का काम भी काफी बढ़िया है। इनके अलावा कास्टिंग और भी काफी ज्यादा बेहतर है जैसे कि गांधी जी का किरदार अंबेडकर साहब का किरदार सबकी एक्टिंग काफी लाजवाब है।
बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो इस फिल्म को प्रोड्यूस और राइटर खुद रणदीप हुडा है और ये कहने में कोई गलत नहीं है कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में कमाल का डायरेक्शन किया है उन्नीसवीं सदी के सीक्वेंस बिल्कुल असली लगते हैं जेल के अंदर के जो सीक्वेंस है वो तो आपके रूह कंपा देंगे। फिल्म के वन लाइनर्स और डायलॉग ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे। महात्मा गांधी और सावरकर के बीच के जो संवाद है काफी मजेदार लगते हैं। दोनों के बीच के जो गजब वैचारिक मतभेद दिखाए गए हैं। कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जो आपको भी कर सकते हैं। cinematography की भी तारीफ बनती है आज़ादी के पहले का भारत कैसा होगा।
cinematographer अरविन्द कृष्णा ने इसे काफी बेहतरीन ढंग से दिखाने की कोशिश की है। फिल्म का कलर टू डार्क रखा गया है जो कि फिल्म की स्टोरी के हिसाब से काफी perfect है। फिल्म का स्क्रीनप्ले इतना Solid है कि फिल्म शुरू होती है, खत्म हो जाती है जहाँ तक आप एक मिनट के लिए भी आपकी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा पाओगे। फिल्म का जो first half है उसमें आप फिल्म की पूरी कहानी की पूरी स्टार कास्ट से अच्छे से कनेक्ट हो जाते हो वही फिल्म का सेकंड हाफ तो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। तो दोस्तों यही कहूँगा कि अगर इस वीकेंड एक आप अच्छी फिल्म देखना चाहते हो तो वीर सावरकर एक परफेक्ट चॉइस है क्योंकि दोस्तों इस फिल्म के अंदर आपको हिस्ट्री का नॉलेज और एंटरटेनमेंट दोनों चीजें परफेक्ट बैलेंस के साथ में मिलती है। मैं इस फिल्म को दूंगा फोर आउट of Five स्टार और आपको recommend करूंगा कि एक अगर अच्छी फिल्म देखना चाहते हो अच्छे सिनेमा को सपोर्ट चाहते हो तो वीर सावरकर बड़े पर्दे पर जाकर देखिए, फिल्म आपको बहुत पसंद आएगी।
हालांकि दोस्तों फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी शुरुआत मिल चुकी है और ये फिल्म पहले ही दिन लगभग पांच करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर रही है और फिल्म अच्छी है तो उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन में और भी उछाल देखने को मिलेगा। यानी कि दोस्तों वीर सावरकर randeep हुड्डा के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बनने को तैयार है।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान फिलहाल जिसने सिनेमा घरों में ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। दोस्तों फिल्म में सिनेमा घरों में तेरह दिन पूरे complete कर लिए हैं और फिल्म का सिनेमा घरों में चौदहवां दिन चल रहा है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है कि फिल्म शैतान ने कमाई करना बंद कर दिया हो या फिल्म के collection में हमें गिरावट देखने को मिली है। शायद आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन अपने चोदवे दिन भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। दोस्तों ये तो हम सभी जानते थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शैतान कमाई करेगी लेकिन इतनी बड़ी कमाई करेगी अजय देवगन के career की top ten फिल्मों में ये फिल्म शामिल होगी ये शायद कभी किसी ने सोचा भी नहीं था।
जहाँ दोस्तों शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए अजय देवगन के लिए जो किया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ किया है। शैतान फिल्म एक छोटे की फिल्म थी बहुत ज्यादातर लोगों को ये उम्मीद थी कि भाई शैतान कमाई तो करेगी लेकिन उतनी ज्यादा कमाई नहीं करेगी और दोस्तों मैंने आपसे पहले ही कहा था चाहे आप मेरा पहला वीडियो देख लो जब शैतान का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसके बाद जब फिल्म की एडवांस बुकिंग की भी बात कर रहा था तो मैंने आपसे पहले ही कहा था कि ये फिल्म अच्छी ओपनिंग लेने के साथ-साथ पूरा मार्च सिनेमाग्रो में जम के चलने वाली है क्योंकि वाकई इससे पहले दृश्यम टू मैंने देखी थी के साथ क्या हुआ था ये आप सभी जानते हैं और ट्रेलर देख के मुझे लग गया कि ये भी वैसी ही फिल्म होने वाली है तो ये फिल्म audience बहुत ज्यादा पसंद करने वाली है। और यही हुआ फिल्म शैतान के साथ। शैतान ने box office पर अभी तक जिस तरह से perform किया है वो वाकई काबिले तारीफ किया है। शैतान जो कि एक हिंदी language की horror threater फिल्म थी जिसको direct किया था विकास बहल ने फिल्म को produce किया था।
विकास बहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने और फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और माधवा जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आया और दोस्तों फिल्म का जो बजट था वो से भी कम का था। लेकिन शैतान फिल्म ने अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए की net कमाई की थी तो वहीं फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों के weekend पर पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म की जो world wide कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए थी उसके बाद फिल्म ने दस दिनों में एक सौ छह करोड़ एक लाख रूपए की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी वहीं फिल्म का जो world wide collection था वो एक सौ बावन सौ करोड़ ग्यारह लाख रुपए था।
उसके बाद ग्यारह दिनों में फिल्म ने एक सौ नौ करोड़ उन्नीस लाख रुपए इंडिया से नेट कर लिए थे तो वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वो एक सौ छप्पन करोड़ छप्पन लाख रुपए थी बारहवें दिन फिल्म ने तीन करोड़ रुपए कमाए। तेरहवें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा दो करोड़ अस्सी लाख रुपए का और दोस्तों आज यानी कि फिल्म का चौदहवां दिन है तो आज भी ये फिल्म कम से कम दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपए की कमाई कर रही है और फिल्म का जो चौदह दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो इंडिया के अंदर एक सौ सत्रह करोड़ पिचानवे लाख नेट हो जाएगा। तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में एक सौ अड़सठ करोड़ रुपए कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और दोस्तों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है।
Shaitaan 14 Days All Language Box Office Collection
आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान जिसने सिनेमा घरों में बारह दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फिल्म का सिनेमा घरों में तेरहवां दिन है और वहीं दूसरी तरफ बीते शुक्रवार यानी कि पंद्रह मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा जिसने सिनेमा घरों में पांच दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और फिल्म का सिनेमा घरों में छटवां दिन है। तो दोस्तों फिलहाल इस article में हम बात करेंगे योद्धा फिल्म अपने पहले दिनों में officially टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही और वहीं फिल्म का आज छटवें दिन का कितना कलेक्शन रहेगा और छह दिनों में फिल्म पूरे वर्ल्ड में टोटल कितनी कमाई कर रही है और साथ ही साथ बात करेंगे शैतान फिल्म के पूरे तेरह दिनों के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा।
पहले बात करेंगे योद्धा फिल्म की जो कि एक action threater फिल्म थी जिसको डाइट किया था सागर आमरे और पुष्कर ओझा ने फिल्म को produce किया था करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने फिल्म में हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी अहम किरदारों में नजर आए थे और दोस्तों फिल्म का जो बजट था वो लगभग साठ करोड़ रुपए का था। लेकिन साठ करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने जिस तरह से अभी तक बॉक्स ऑफिस पर perform किया है वो काबिले तारीफ नहीं किया है क्योंकि फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी फिल्म को बहुत बड़े level पर release किया गया था फिल्म के promotion में भी कोई कमी नहीं की गई थी लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को उतना शानदार response मिला नहीं जितना कि इस फिल्म को मिलना चाहिए था पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर flop होती हुई हमें नजर आ रही है अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर इस फिल्म ने चार करोड़ पच्चीस लाख रूपए कमाई थी
तो वहीं फिल्म का जो worldwide collection था पहले दिन का वो छह करोड़ पे था दूसरे दिन फिल्म का collection रहा छह करोड़ एक लाख रूपए और तीसरे दिन फिल्म ने कमाए थे सात करोड़ पच्चीस लाख संडे को और उसके बाद मंडे फिल्म का रहा दो करोड़ पच्चीस लाख रुपए का और दोस्तों पांचवे दिन पांचवे दिन ट्यूसडे को फिल्म ने कमाए है दो करोड़ बाईस लाख रुपए यानी कि ये अच्छी बात है अगर देखा जाए तो मंडे के मुकाबले ट्यूसडे के कलेक्शन में कोई भी गिरावट हमें देखने को नहीं मिली है मंडे को चौथे दिन फिल्म का दो करोड़ पच्चीस लाख रुपए का और पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन दो करोड़ बाईस लाख रुपए का रहा तो पांच दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा इक्कीस करोड़ अठानवे लाख इंडिया से नेट कर चुकी है। वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन छब्बीस करोड़ रूपये हो चुका है। ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए है तीन करोड़ पचास लाख रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई है वो उनतीस करोड़ पचास लाख रुपए हो चुकी है।
अब दोस्तों आता है छठवां दिन यानी कि आज का तो अगर देखा जाए जिस तरह से कल के कलेक्शन में हमें गिरावट देखने को नहीं मिली। तो मुझे लगता है कि आज भी ये फिल्म कम से कम दो करोड़ रुपए तो करेगी। तो फिल्म छह दिनों में चौबीस करोड़ रुपए इंडिया से नेट कर जाएगी तो वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कलेक्शन बत्तीस से तैंतीस करोड़ रूपए के बीच में हो जाएगा और ये फिल्म वैसे तो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रही है लेकिन चलिए देखते हैं आगे क्या करती है फिल्म लेकिन बात करेंगे फिलहाल शैतान फिल्म की जिसने बहुत ज्यादा इंप्रेस किया है और अजय देवगन की फिल्म शैतान को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है इतने बजट इतना बड़ा बजट नहीं था फिल्म का लेकिन बावजूद इसके कहानी फिल्म की अच्छी होने के कारण फिल्म को बहुत ज्यादा लोगों ने पसंद किया है शैतान एक horror three फिल्म थी जो कि विकास बहल के direction में बनी थी जिसको produce किया था.
विकास बहल देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका, आरमादवान, जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आई थी और फिल्म का जो बजट था वो अस्सी करोड़ रुपए से भी कम का था लेकिन बात करूं मैं फिलहाल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अभी तक जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म perform कर रही है फिल्म का आज तेरहवां दिन है। तो दोस्तों अभी ये फिल्म रुकने वाली नहीं है क्योंकि योद्धा फिल्म से ज्यादा ये कमाई अभी भी कर रही है। फिल्म शैतान ने अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर पचपन करोड़ तेरह लाख रुपए इंडिया से नेट कमाई थी तो की जो worldwide कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए थी उसके बाद बात करूँगा मैं फिल्म के पूरे ग्यारह दिनों के official box office collection की क्योंकि ग्यारहवें दिन फिल्म का जो collection था वो तीन करोड़ अठारह लाख रूपए था तो ग्यारह दिनों में फिल्म शैतान एक सौ नौ करोड़ उन्नीस लाख रूपए इंडिया से नेट कर चुके थे,
जी हाँ दोस्तों ग्यारह दिनों में एक सौ नौ करोड़ उन्नीस लाख रूपए वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो एक सौ उनतीस करोड़ चौंतीस लाख रूपए हो गया था। ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए थे सत्ताईस बाईस लाख रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी वो एक सौ छप्पन करोड़ छप्पन लाख रुपए हो चुकी थी ऑफिशियली ग्यारह दिनों में बारहवां दिन फिल्म का कलेक्शन रहा तीन करोड़ रुपए का और आज तेरहवें दिन ये फिल्म ढाई करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर रही है। तो फिल्म की तेरह दिनों की टोटल कमाई एक सौ चौदह करोड़ पचास लाख रुपए इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में एक सौ पैंसठ करोड़ रुपए कर रही है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है।
Shaitaan 13 Days All Language Box Office Collection
जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी कि आठ मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान जिसने सिनेमा घरों में तहलका मचा रखा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। जी हाँ दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि शैतान फिल्म का कल दूसरा बंडे था। यानी कि सिनेमा घरों में फिल्म शैतान ने पूरे ग्यारह दिन complete कर लिए हैं और आज फिल्म का सिनेमा घरों में बारहवां दिन है। लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तूफानी कमाई कर रही है।
लेकिन दोस्तों उससे पहले अगर आप बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं। तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर subscribe कर लीजिएगा। दोस्त अगर बात करें फिल्म शैतान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सबसे पहले तो मैं आपको बताता चलूँ कि एक हिंदी language की Horror three फिल्म थी जिसको Direct किया था विकास बहन ने और फिल्म को produce किया था विकास बेहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका, अरमादवान और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आई थी। और फिल्म का जो बजट था वो अस्सी करोड़ रूपए से भी कम का था। वहीं फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। लेकिन अगर बात करें फिल्म की कमाई दोस्तों अपने पहले ही दिन से जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर Perform किया है फिल्म शैतान ने वो वाकई काबिले तारीफ है।
क्योंकि शैतान फिल्म अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए की कमाई करने के बाद अपने तीन दिनों के weekend पर यानी कि शुरुआत के जो तीन दिन थे उनमें ही ये फिल्म पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए कर चुकी थी तो वहीं फिल्म का जो Worldwide collection था वो अस्सी करोड़ इकतीस लाख रूपए था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन दिनों के weekend पे ही सुपर हिट हो गई थी उसके बाद फिल्म ने दस दिनों में officially दस दिनों का official collection आपको बता रहा हूँ क्योंकि दसवां दिन जो था यानी कि फिल्म का जो दूसरा Sunday था उसमें फिल्म ने कमाई थी दस करोड़ सत्रह लाख रुपए और फिल्म की जो दस दिनों की Official कमाई थी वो एक सौ छह करोड़ एक लाख रुपए इंडिया से नेट हो गई थी तो वहीं फिल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन था वो एक सौ पच्चीस करोड़ चालीस लाख रुपए था overseas से फिल्म ने कमा लिए थे
छब्बीस करोड़ इकहत्तर लाख रुपए और कुल मिला के दस दिनों में फिल्म शैतान ने में एक सौ बावन करोड़ ग्यारह लाख रुपए की कमाई कर ली थी ग्यारहवें दिन फिल्म ने कमाई तीन करोड़ बीस लाख रुपए यानी कि अपने दूसरे मंडे को फिल्म ने ग्यारहवें दिन तीन करोड़ बीस लाख रुपए की कमाई की है और फिल्म का जो आज बारहवां दिन है दोस्तों ये भी कम से कम तीन करोड़ रुपए का जाने वाला है यानी कि ये पूरा हफ्ता दो से ढाई करोड़ तीन करोड़ में निकलेगा तो कहने का मतलब ये है कि अभी लाइफ टाइम में हम और भी ज्यादा उम्मीद फिल्म शैतान से कर सकते हैं क्योंकि अभी बहुत टाइम तक ये फिल्म सिनेमा घरों में चलने वाली है. तो बारह दिनों की जो टोटल कमाई है फिल्म शैतान की वो एक सौ बारह करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो जाएगी. तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग एक सौ इकसठ करोड़ रुपए कर जाएगी. और वैसे तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है.
आठ मार्च को सिनेमा घरों में बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हुई थी जिसने सिनेमा घरों में अब तक बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल किया है। जो तारीफें बटोरी है जो सुर्खियां बटोरी है और जो अब तक रिकॉर्ड बनाए हैं वो वाकई शानदार और काबिले तारीफ है। दोस्तों शैतान फिल्म ने सिनेमा घरों में दस दिन पूरे कंप्लीट कर ली है यानी कि कल Sunday फिल्म का शानदार रहा उससे पहले सैटरडे शानदार रहा और दोस्तों आज फिल्म का मंडे है लेकिन आज भी ये फिल्म पूरी दुनिया के अंदर एक बार फिर से हाउसफुल है।
मैं आपसे बात करने वाला हूँ बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान अपने पहले दस दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने ग्यारहवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का ग्यारह दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा तो दोस्तों बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा लेकिन उससे पहले अगर आप बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें।
और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा। दोस्तों अगर बात करें फिल्म शैतान की तो एक हिंदी language की horror thriller फिल्म थी जिसको डायरेक्ट किया था विकास बेहल ने और फिल्म को produce किया था विकास ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो अस्सी करोड़ रूपए से तो वहीं फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था।
लेकिन दोस्तों अगर मैं बात करूँ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो वाकई ये एक शानदार कलेक्शन है। शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफॉर्म किया है वो वाकई काबिले तारीफ किया है क्योंकि छोटे बजट की फिल्म थी हालांकि फिल्म में एक बड़े सुपरस्टार अजय देवगन थे लेकिन फिर भी इस तरह की फिल्में उतनी ज्यादा कमाई नहीं कर पाती है। आपने बहुत सारे इस तरह की फिल्में देखी होगी अक्षय कुमार की भी आपने देखी थी वो कौन सी फिल्म आई थी क्या नाम था उसका उसने भी उतनी ज्यादा कमाई नहीं की थी लेकिन शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तगड़ा Collection किया है अगर मैं फिल्म के collection की बात करूं तो पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रुपए फिल्म का पहले दिन का collection था उसके बाद फिल्म ने अपने तीन दिनों के weekend पर बीस करोड़ चौहत्तर लाख रुपए की पूरे इंडिया से नेट कमाई कर मतलब तीसरे दिन जो collection रहा था फिल्म का वो बीस करोड़ चौहत्तर लाख रुपए का रहा था और फिल्म ने तीन दिनों में पचपन करोड़ तेरह लाख रुपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म की जो कमाई थी वो अस्सी करोड़ इकत्तीस लाख रूपए थी ये तीन दिनों का weekend था फिल्म शैतान का जो कि शानदार Weekend था फिर उसके बाद अपने आठ दिनों में फिल्म शैतान ने छियासी करोड़ बहत्तर लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फिल्म की जो वर्ल्ड कमाई थी वो एक सौ पच्चीस करोड़ सात लाख रूपए हो गई थी नौवें दिन यानी कि दूसरे Saturday को फिल्म ने officially नौ करोड़ बारह लाख रूपए कमाए थे और फिल्म ने नौ दिनों में पंचानवे करोड़ चौरासी लाख रूपए इंडिया से नेट कमा लिए थे जी हाँ आपको याद रहे कि नौवें दिन दूसरे सैटरडे को officially फिल्म ने नौ करोड़ बारह लाख रूपए कमाई थी और फिल्म की नौ दिनों की टोटल कमाई पचानवे करोड़ चौरासी लाख रूपए इंडिया से नेट हो गई थी वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन एक सौ चौदह करोड़ दस लाख रूपए हो गया था।
ओवरसीज फिल्म ने कमा ली थी तेईस करोड़ अठासी लाख रूपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी वो एक सौ सैंतीस करोड़ अठानवे लाख रुपए हो गई थी दसवें दिन फिल्म का कलेक्शन रहा दस करोड़ रुपए का जी हाँ दोस्तों दस करोड़ दस करोड़ बीस लाख रुपए तक की कमाई की है फिल्म ने दसवें दिन यानी कि अपने दूसरे संडे को और आज ग्यारहवां दिन है तो दोस्तों आज भी ज्यादा हमें गिरावट फिल्म कनेक्शन में देखने को नहीं मिली है जहाँ संडे अपने दूसरे संडे के बाद फिल्म तीन से मतलब दो से तीन करोड़ पे आ जाती है तो वहां आज भी फिल्म शैतान कम से कम साढ़े चार से पांच करोड़ रुपए कर रही है और फिल्म की ग्यारह दिनों की टोटल कमाई एक सौ दस करोड़ पचास लाख रुपए इंडिया से नेट हो रही है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में एक सौ साठ करोड़ रुपए तक का आंकड़ा पार कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हो चुकी है.
Shaitaan 11 Days All Language Box Office Collection
Day 11 [2nd Monday] ₹ 0.16 Cr ** – Total ₹ 103.21 Cr –
फिलहाल अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं तो वो है बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान क्योंकि शैतान ने सिनेमाघरों में इतिहास रच रखा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। और शैतान फिल्म ने अपना तीन दिनों का वीकेंड पूरी तरह से Complete कर लिया है, official Collection सामने आ चुका है। लेकिन ये weekend फिल्म शैतान के लिए excellent रहा है। जहाँ बहुत शानदार ये weekend रहा है फिल्म शैतान के लिए और अपने weekend पर ही तीन दिनों में पर हिट हो गई है अजय देवगन की फिल्म शैतान। लेकिन आने वाले पंद्रह मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा। जिसका फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार है क्योंकि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। तो फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार है। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा प्यार पहले ही मिल चुका है। और फिल्म का प्रमोशन फिलहाल जोरों-शोरों से चल रहा है। तो फिलहाल योद्धा फिल्म के एडवांस बुकिंग के बारे में भी मैं आपसे बात करने वाला हूं इस वीडियो में। और साथ ही साथ बात करेंगे शैतान फिल्म का इन दिनों का जो weekend था फ्राइडे, सैटरडे और संडे ये कितना रहा?
इन तीन दिनों में फिल्म ने पूरे इंडिया से टोटल कितनी कमाई की पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहा और आज अपने चौथे दिन फिल्म शैतान कितनी कमाई कर रही है तो बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा। लेकिन उससे पहले अगर आप अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा। सबसे पहले अगर बात करें फिल्म योद्धा की तो ये एक हिंदी language की action Thriller होने वाली है जिसको Direct किया है सागर आमरे और पुष्कर ओझा ने फिल्म को produce किया है करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने फिल्म में हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी अहम किरदारों में नजर आने वाले है वैसे फिल्म का official बजट तो अभी सामने नहीं आया है
लेकिन फिल्म का trailer Release हो चूका है फिल्म के दो गाने release हो चुके है उससे पहले फिल्म का पोस्टर और फिल्म का teaser भी release हुआ था और बहुत शानदार रहा है अभी तक सब कुछ और अभी फिलहाल फिल्म का बहुत जोरों-शोरों से promotion चल रहा है तो promotion भी इस फिल्म का बहुत बड़े level पर किया जा रहा है क्योंकि ये एक big budget फिल्म है और मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी क्योंकि फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और तभी तो इतने बड़े level पर इस फिल्म का promotion किया जा रहा है अगर मैं बात करूं फिलहाल फिल्म के अपडेट के बारे में तो योद्धा फिल्म की advance booking परसों start कर दी जाएगी हालांकि अभी तक फिल्म की advance booking शुरू नहीं की गई है लेकिन फिल्म की advance बुकिंग शुरू कर दी जाएगी वेनर्स डे, थर्स डे उसके बाद फ्राइडे को तो ये फिल्म रिलीज हो जाएगी
आने वाले पंद्रह मार्च को लेकिन फिर भी मैं कहूँगा कि योद्धा फिल्म अपने फर्स्ट डे पर एक बड़ी ओपनिंग तो नहीं लेकिन एक ठीक ठाक ओपनिंग आप कह सकते हैं हालाँकि शैतान की अगर बात करें तो शैतान ने पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रुपए की ओपनिंग की है लेकिन मैं कहूँगा कि योद्धा फिल्म जब सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो अपने पहले दिन ये फिल्म कम से कम बारह से चौदह करोड़ रुपए तक की ओपनिंग ले सकती है उसके बाद फिल्म को कैसे रिव्यू मिलते हैं film को किस तरह से पसंद करती है
ये फिर बाद में matter करेगा कि film box Office पर चलेगी या नहीं चलेगी लेकिन चलिए बात करते है Film शैतान की क्योंकि शैतान की मैं जितनी तारीफें करूँ कम है फिलहाल film में दिल जीत रखा है Public इस film को देखने के लिए सिनेमा घरों में खूब जा रही है और film बढ़िया होती है तो जाती है मैंने आपसे पहले ही कई बार कहा है कि film का budget कोई Matter नहीं करता है बस film की कहानी होनी चाहिए film में जान होनी चाहिए अगर जनता जनार्दन को Film पसंद आ गयी तो किसी का बाप नहीं रोक सकता है फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने से और यही हुआ है फिल्म शैतान के साथ।
जब से फिल्म का trailer release हुआ था रोंगटे खड़े कर देने वाला था तभी से fans इस फिल्म का बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे थे और यही वजह थी कि फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपये के ऊपर तो आपको बताता चलूँ मैं कि शैतान फिल्म एक हिंदी language की horror three फिल्म थी जिसको direct किया था विकास पहल ने और फिल्म को Produce किया था विकास पहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें देवगन के साथ ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोधिवाला अहम किरदारों में नजर आए और फिल्म का जो बजट है वो अस्सी करोड़ रूपए से भी कम का है वहीं फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। लेकिन अगर मैं बात करूँ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो जैसा कि मैंने आपको बताया कि अपने पहले दिन इस इस फिल्म ने पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रूपए इंडिया से नेट कमाए थे।
दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा था उन्नीस करोड़ अठारह लाख रूपए का और तीसरा दिन जो रहा संडे का मैंने आपसे कहा था कि कम से कम फिल्म इक्कीस करोड़ रूपए Confirm पक्का कमाएगी लेकिन इक्कीस करोड़ रूपए तो नहीं कमाई थोड़ा सा कम रहा बीस करोड़ चौहत्तर लाख रूपए जहाँ officially रिपोर्ट आपको दे रहा हूँ शैतान की तीसरे दिन की Sunday की तीसरे दिन Sunday को पूरे इंडिया से फिल्म ने बीस करोड़ चौहत्तर लाख रूपए की कमाई की है जो कि काबिले तारीफ कमाई मैं कहूँगा और फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कमा लिए जी हाँ पचपन करोड़ तेरह लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कमा चुकी है फिल्म अपने पहले तीन दिनों के weekend पर अब आता है चौथा दिन यानी की आज का दिन तो आज भी ये फिल्म कम से कम साढ़े सात करोड़ रूपए करेगी और फिल्म का जो collection है वो लगभग तिरसठ करोड़ रूपए तक पहुँच जाएगा तिरेसठ करोड़ रूपए से थोड़ा बहुत कम रहेगा चलेगा कोई Problem नहीं है
लेकिन फिलहाल शैतान फिल्म box office पर अच्छा कर रही है और अभी लंबा time है फिल्म के पास कमाई के लिए तो मुझे लगता है कि ये फिल्म रुकने वाली है नहीं और फिल्म पूरे World में अपने पहले चार दिनों में ही कम से कम पचानवे करोड़ से छियानबे का collection कर रही है जो कि काबिले तारीफ है और वैसे देखा जाए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल तो सुपर हिट चल रही है।
अजय देवगन की फिल्म शैतान आज अपना चौथा दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पूरा करने जा रही है और आज के भी इस फिल्म के जो collections है वो इस साल किसी भी फिल्म से तो ज्यादा है ही साथ ही साथ दोस्तों अजय देवगन का जो जलवा है वो आज भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है तो आज के इस article में हम बात करेंगे शैतान के चार दिनों के वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानेंगे दोस्तों कि इस फिल्म ने अब तक प्रॉफिट कमा लिया है, चलिए शुरुआत करते हैं। तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दो हजार चौबीस में release होने वाली सबसे much awaited फिल्मों में नंबर one पर थी शैतान जो कि एक horror thriller फिल्म है और इस फिल्म के लीड में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ-साथ आर माधवन की जोड़ी पहली बार देखने को मिली है।
इस हॉरर थ्रीलर फिल्म को पचपन करोड़ रुपए के बजट के साथ बनाया गया है। जिसका डायरेक्शन किया है यहाँ पर विकास बहल ने और ये फिल्म एक गुजराती फिल्म वर्ष के ऑफिशियल रिमेक है। इस फिल्म को दोस्तों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अड़तीस स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जहाँ पर ऑडियंस की तरफ से अजय देवगन सर की इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिलता हुआ नजर आया और अपने पहले ही दिन से दोस्तों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमा कर रही है अगर बात की जाए अभी तक के टोटल बॉक्स ऑफिस की तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दो घंटे बारह मिनट की इस फिल्म को एडियन बॉक्स ऑफिस पर आठ मार्च को यानी कि महाशिवरात्रि के महापर्व पर रिलीज किया गया था जहाँ पर इस फिल्म ने अपने पहले दिन तो पंद्रह करोड़ इक्कीस लाख रुपए की धमाकेदार ओपनिंग लेकर दिखा दिया कि हॉरर जेनर में भी सुपरस्टार अजय देवगन एक बड़ी ओपनिंग दे सकते हैं।
ऑडियंस दोस्तों इस फिल्म को पसंद कर रही है। अजय देवगन की performance अपनी family को protect हुए और आर माधव की performance एस वन राज audience के दिलों में जगह बना चुकी है। यही वजह है दोस्तों कि ये फिल्म जहाँ अपने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी तेईस करोड़ रूपए की opening लेने में कामयाब रही। तो वहीं दोस्तों अपने दूसरे दिन इस फिल्म के जो collections थे उसमें लगभग thirty five परसेंट से ज्यादा की growth देखी गई और इस फिल्म ने उन्नीस करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई अपने दूसरे दिन भी की। दो ही दिनों में दोस्तों लगभग पैंतीस करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी इस फिल्म के कल अपने तीसरे दिन के जो collections थे उसमें एक जबरदस्त boost देखने को मिला और दोस्तों अपने पहले रविवार को इस फिल्म में जहाँ इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर ही इक्कीस करोड़ तीस लाख रुपए के आंकड़े को टच किया है जो कि एक तरह से outstanding collection है और दोस्तों किसी भी horror फिल्म के लिए बॉलीवुड की तरफ से one of the best collection है इस फिल्म का अपने तीसरे दिन का जो collection है उसी के साथ ये फिल्म इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर छप्पन करोड़ रूपए के आंकड़ों को इंडिया से पार कर चुकी है।
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर दोस्तों ये फिल्म आज करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है बताते चले दोस्तों आपको कि ये फिल्म overseas में superstar अजय देवगन के लिए सबसे बड़ी release फिल्म साबित हुई और लगभग सत्तावन से ज्यादा देशों में इस फिल्म दो सौ सत्तर से ज्यादा locations मिली है और लगभग तेरह सौ से ज्यादा screens मिली है इन तेरह सौ screens पर इस फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में पंद्रह करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के आज अपने चौथे दिन के collections की तो दोस्तों बताते चले आपको कि आज से working डे शुरू हो चुका है। मंडे को दोस्तों इस फिल्म के जो advance बुकिंग है वो एक करोड़ चालीस लाख रुपए के आंकड़ों को टच कर चुकी थी आज दोस्तों मोर्निंग से इस फिल्म की जो occupency है वो अठारह से बाईस परसेंट की है जबकि दोस्तों इस फिल्म के आज लगभग दो लाख से ज्यादा टिकट already सेल हो चुके हैं।
बुक माय शो पर दोस्तों इस फिल्म के पर घंटे साढ़े चार हजार से ज्यादा टिकट आज बिकते हुए नजर आ रहे हैं। after noon और evening की जो occupency है उसमें भी काफी देखने को मिल रहा है। सुपरस्टार अजय देवगन दोस्तों इस फिल्म को आज अपने चौथे दिन भी एक बेहतरीन होल्ड कराते हुए नजर आ रहे हैं और दोस्तों ये फिल्म आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मल्टीप्लेक्स टॉकेज और सिनेमा घरों को मिलाकर लगभग नौ करोड़ अस्सी लाख से दस करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करती हुई नजर आ रही है इसी के साथ इस फिल्म का जो चार दिनों का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर collection है वो पैंसठ करोड़ रूपए के आंकड़ों को पार कर चुका होगा बॉक्स ऑफिस collections की बात की जाए तो दोस्तों बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज तिरानवे करोड़ रूपए के आंकड़ों को टच कर चुकी होगी।
मात्र पचपन करोड़ रूपए के बजट से बनने वाली दोस्तों शैतान बॉक्स ऑफिस पर जहाँ एक प्रॉफिटेबल व्हेंचर साबित हो रही है तो वहीं दोस्तों वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को जितनी राइट्स के साथ बेचा गया है उस हिसाब से ये फिल्म डेढ़ सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की profitable कमाई अभी तक कर चुकी है। ये फिल्म दोस्तों जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है जल्द ही तीन सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को दुनिया भर में पार कर देगी और हो सकता दोस्तों कि अजय देवगन के कैरियर में ताण्हाजी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी। आपको दोस्तों शैतान कैसी लगी?
अजय देवगन ने आखिरकार वो कारनामा करके दिखा ही दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं और दोस्तों उनकी फिल्म शैतान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन हिस्टोरिकल ओपनिंग लेने के बाद आज अपने दूसरे दिन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ रही है और दोस्तों इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन रही है। जी हाँ दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली horror Thriller फिल्म शैतान का आज बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है लेकिन दोस्तों आज इस फिल्म ने सिर्फ advance के मामले में ही इस साल release होने वाली सारी फिल्मों के को तोड़ दिया है और आज की इस फिल्म के जो Collections हैं वो इस फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी blockbuster बना रहे हैं।
तो चलिए शुरुआत करते हैं। तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विकास बेहल के डायरेक्शन में बनने वाली शैतान एक horror thriller फिल्म है जो कि गुजराती फिल्म वर्ष की Official रीमेक है। इस फिल्म के लीड में आपको सुपरस्टार अजय देवगन के साथ-साथ आर माधवन, ज्योतिका और जानवी नजर आने वाली है और दोस्तों इन तीनों की ही जो एक्टिंग है वो फिल्म में काफी जबरदस्त है।
अजय देवगन सर अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करते हुए जिस तरह से एक्शन करते हैं और जो इमोशनल सीन यहाँ पर हमें देखने को मिले हैं वो ऑडियंस का दिल जीत लेंगे। तो वहीं दोस्तों आर माधवन ने वनराज के रूप में सभी को हैरान और परेशान कर दिया है। फिल्म में दोस्तों उनकी एक्टिंग और उनकी जो भयानक वाली शक्ल है वो ऑडियंस को डराने में कामयाब होती है। दो घंटे बारह मिनट की इस फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस की तरफ से तो शानदार रिस्पांस मिल ही रहा है साथ ही साथ दोस्तों क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को इस साल की सबसे बेस्ट फिल्म बताया है.
यही वजह है दोस्तों कि शैतान जिसने के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अड़तीस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन इस साल की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सौ सा लो के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और हॉरर केटेगरी में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड अब शैतान के नाम हो चुका है जिसने कि अपने पहले ही दिन सोलह करोड़ सत्तर रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर ली है इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के collections अठारह करोड़ नब्बे लाख रुपए के रहे हैं तो वहीं दोस्तों दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की वन ऑफ द बिगेस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है
और दोस्तों से इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन छह करोड़ पच्चीस लाख रुपए कमाए हैं यानी कि दोस्तों टोटल ये फिल्म पच्चीस करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को मिलाकर ले चुकी है जोकि इस साल की और दुनियाभर के बॉक्स के one Of the biggest opening है बताते चले दोस्तों आपको कि मात्र पचास से पचपन करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली सुपरस्टार अजय देवगन की इस फिल्म का इंतजार ऑडियंस काफी बेसब्री से कर रही थी जिस दिन से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था उसी दिन से दोस्तों ऑडियंस को इंतजार था कि आखिरकार अजय देवगन कब इस तरह की हॉरर फिल्म हम सभी के लिए लाएंगे और दोस्तों बॉलीवुड एयर इस्ट सुपरस्टार के साथ जब भी कोई हॉरर फिल्म लेकर आया है वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ऑल टाइम ग्रोसर साबित हुई है
यहाँ पर बात की जाए शैतान के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस की तो दोस्तों बताते चले आपको इस फिल्म के सामने कई सारी बड़ी फिल्में हैं लेकिन अजय देवगन है कि अपने स्टारडम अपनी फैन फोल्लोविंग और अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना चुके हैं। इंस्टा टिकटॉक और फेसबुक पर दोस्तों उनके जितने फैंस हैं शायद ही किसी और सुपरस्टार के होंगे और यही वजह है दोस्तों कि उनकी इस फिल्म को सिर्फ मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ही नहीं Enjoy कर रही है बल्कि दोस्तों सिंगल स्क्रेस गाँव-गाँव और हर तरह के छोटे टॉकीजों में भी फिल्म को देखा जा रहा है।
ये फिल्म दोस्तों आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साढ़े छह करोड़ रुपए की Advance लेकर open हुई है। आज मॉर्निंग से ही दोस्तों इस फिल्म की जो occupency है वो काफी अच्छा ट्रेंड कर रही है और दोस्तों ये फिल्म आज मॉर्निंग से ही पैंतीस से अड़तीस परसेंट की Occupancy पर open हुई है। आफ्टरनून की occupancy दोस्तों कल की ही तरह ट्रेंड करते हुए अड़तालीस से बावन परसेंट की है। तो वहीं दोस्तों इवनिंग की Occupancy इस फिल्म की आज बेहतरीन चल रही है और दोस्तों इस फिल्म के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा आज इवनिंग में हाउसफुल है।
नाईट के दोस्तों लगभग तीन सौ से ज्यादा इस फिल्म के आज हाउसफुल है। यही वजह है दोस्तों कि शैतान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल की वन ऑफ द बिगेस्ट ग्रोसर अपने दूसरे दिन भी बनती हुई नजर आ रही है और दोस्तों आज इस फिल्म के जो कलेक्शन से वो लगभग अठारह करोड़ पच्चीस लाख रुपए के आंकड़े को इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर टच कर रहे हैं जिससे कि इस फिल्म का शुरुआती दो दिनों का नेट बॉक्स ऑफिस पर collection हो चुका होगा लगभग पैंतीस करोड़ रुपए का इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर दोस्तों ये फिल्म आज चालीस करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी होगी जबकि दोस्तों वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के जो collections हैं वो आज बावन करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुके होंगे।
सिर्फ दो ही दिनों में अपने बजट की रिकवरी करते हुए उन सभी Hatters की बोलती शैतान ने बंद कर दी है जो कि इस फिल्म को एक फ्लॉप फिल्म बता रहे थे और कह रहे थे कि ये फिल्म एक रिमेक फिल्म है जो कि ऑडियंस को पसंद नहीं आएगी। ये फिल्म दोस्तों जिस तरह की कमाई अपने शुरुआती दो दिनों में कर चुकी है। बॉलीवुड इतिहास के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तो इस फिल्म ने जहाँ तोड़ दिए हैं आने वाले समय में दोस्तों की सबसे बड़ी blockbuster का रिकॉर्ड भी यहाँ पर अब शैतान के नाम ही होने वाला है और अजय देवगन सभी की बोलती बंद कर देंगे।
Shaitaan 2 Days All Language Box Office Collection
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान सिनेमा घरों में रिलीज होते ही पूरी तरह से छा गई है। दोस्तों ऐसा बहुत कम होता है जब कोई फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाती है और शैतान फिल्म के साथ ठीक वैसा ही हुआ है जैसा कि मैंने आपसे कहा था कि अगर फिल्म को तारीफें मिली, पॉजिटिव रिस्पांस मिला और ये फिल्म बढ़िया निकली तो फिर इस फिल्म को कोई नहीं रोक सकता है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो करेगी जो शायद ना तो आपने कभी सोचा था और ना ही शायद मैंने था दोस्तों इससे पहले दृश्यम टू अजय देवगन की आप सभी को याद ही होगी फिल्म ने थोड़ा-थोड़ा कलेक्शन किया था लेकिन कितना किया था शायद आपको नहीं पता फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म ने बहुत तगड़ा कलेक्शन किया था और दोस्तों शैतान फिल्म दृश्यम टू को भी पीछे छोड़ने वाली है
क्योंकि फिल्म को साढ़े चार स्टार मिले हैं साढ़े चार स्टार क्रिटिक्स की तरफ से मिल चुके हैं और दर्शक भी इस फिल्म को जब देखकर थिएटर थिएटर से निकल रहे हैं तो फिल्म तारीफें करते-करते नहीं थक रहे, तो यही तो चाहिए था। इसी चीज का इंतजार था बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फिल्म शैतान के लिए और यही हुआ है। वाकई ये एक शानदार है, शानदार फिल्म है और विकास बहल ने फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है आर माधवन, ज्योति के अह ज्योति का और इसके अलावा अह अजय देवगन ने जिस तरह से अपने किरदारों को निभाया है वो वाकई लाजवाब फिल्म देखकर मजा आता है, थ्रिलर है और वो सब आप जो ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं वो सब इस फिल्म में देखने को मिला। तो वाकई मैं कहूँगा कि आज अपने पहले ही दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सुपरहिट होगी।
लेकिन दोस्तों फिल्म का आज सिनेमा घरों में पहला दिन चल रहा है। तो फिलहाल इस वीडियो में डिटेल से बात करूंगा कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद सभी शहरों में फिल्म का क्या हाल चल रहा है? कितने परसेंट के occupancy कितने-कितने shows के साथ ये फिल्म अह इस फिल्म ने शुरुआत की है और कितने shows houseful है, कितने खाली ये सारी बातें इस वीडियो में करेंगे और आज अपने पहले दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन रहेगा। दोस्तों, अगर बात करें फिल्म शैतान की, तो फैंस को इस फिल्म का इंतजार तो था, लेकिन इंतजार इस बात का भी था कि फिल्म पता नहीं कैसी हुई? कहीं ऐसा ना हो कि दरशम two से घटिया फिल्म निकले। लेकिन दोस्तों ऐसा हुआ नहीं। दरशम टू से भी कई गुना ज्यादा बढ़िया फिल्म है, शैतान एक हिंदी language की horror थिएडर फिल्म है।
जिसको डायरेक्ट किया है विकास बेहल ने, फिल्म को produce किया है विकास बहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने फिल्म में हमें अजय देवगन के साथ ज्योतिका और जानकी बो दीवाला अहम किरदारों में नजर आए। फिल्म का बजट अस्सी करोड़ रुपए से भी कम का है। और दोस्तों फिल्म ने अस्सी करोड़ रुपए कमा लिए तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएगी और आपको बताता चलूँ कि फिल्म को पूरे वर्ल्ड में लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है। लेकिन फिलहाल बात करते हैं बॉक्स ऑफिस तो दोस्तों मुंबई में फिल्म ने बहुत शानदार शुरुआत की है। जबकि आज लोग बिजी हैं, exam है, त्यौहार का दिन है, लोग अपने-अपने कामों में बिजी है लेकिन बावजूद इसके मुंबई के अंदर अठारह percent की occupancy के साथ शुरुआत की है। मोर्निंग से ही और अब afternoon में तो फिल्म ने कमाल कर दिया है, लगभग सत्ताईस परसेंट तक की occupancy जा पहुंची है। तो यानि कि after evening और नाइट के जो shows रहेंगे। वो ज्यादातर पचास परसेंट से ज्यादा houseful रहेंगे।
आप लिख लीजिए। इसके अलावा फिल्म के पास के अंदर एक हजार छियालीस शोज हैं। एक हजार छियालीस शोज अगर दिल्ली एनसीआर की बात करूँ तो दोस्तों यहाँ पे बारह परसेंट से ज्यादा की occupancy के साथ शुरुआत किया था फिल्म ने और फिल्म की जो आफ्टरनून occupancy है वो लगभग बीस परसेंट की है। फिल्म के पास दिल्ली एनसीआर में ग्यारह सौ साठ शोज है। और दोस्तों पुणे वालों ने तो कमाल कर दिया क्योंकि पुणे के अंदर फिल्म की जो मॉर्निंग की occupancy थी वो तेईस परसेंट की थी और जो आफ्टरनून की occupancy है वो लगभग पैंतीस परसेंट की है। फिल्म के पास तीन सौ शोज है पुणे के अंदर। बेंगलुरु के अंदर फिल्म ने सत्रह परसेंट की occupancy के साथ शुरुआत की थी और अभी तक फिल्म की पच्चीस परसेंट से ज्यादा की occupancy हो चुकी है आफ्टरनून की।
हैदराबाद में चौदह परसेंट की मॉर्निंग occupancy थी आफ्टरनून की जो occupancy है वो यहाँ पे अठारह परसेंट की है। कोलकाता में आठ परसेंट की मॉर्निंग occupancy थी और जो आफ्टरनून की occupancy है वो लगभग यहाँ पे दस परसेंट की है। कोलकाता में उतना ज्यादा response नहीं मिला फिल्म के पास अच्छे खासे शोज है। तीन सौ दस शोज है। लेकिन बात करेंगे अहमदाबाद तो अहमदाबाद में फिल्म के पास बहुत सारे शोज है यानी कि कम से कम छह सौ दस शोज है अहमदाबाद के अंदर और फिल्म ने जो मॉर्निंग से शुरुआत की थी वो थोड़ी slow ही की थी लगभग सात percent की मॉर्निंग occupancy थी लेकिन after रून में आते-आते लगभग तेरह percent की occupancy हो चुकी है।
चेन्नई, सूरत, जयपुर, चंडीगढ़, भोपाल, लखनऊ सभी जगहों से वैसे देखा जाए तो फिल्म को अच्छा खासा response मिल रहा है तो दोस्तों आज अपने पहले दिन फिल्म शैतान कम से कम साढ़े तेरह करोड़ रुपए की opening इंडिया से ले रही है। साढ़े तेरह रुपए इंडिया से ये फिल्म आज अपने पहले दिन कमा रही है। तो वहीं फिल्म अगर ओवरसीज से 5-6 करोड़ रुपए भी कमा लेती है मेरी नजर में तो कम से कम फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कमाई होगी अपने पहले दिन की वो बाईस से तेईस करोड़ रुपए हो जाएगी।
बाईस से तेईस करोड़ वर्ल्ड वाइड ग्रॉस और मैं कहता हूँ कि ये बहुत शानदार और बहुत बढ़िया ओपनिंग क्योंकि फिल्म के पास पूरा वीकेंड है और अब फिल्म को किसी और चीज की जरूरत नहीं क्योंकि फिल्म को जो मिलना था वो मिलना चाहिए था वो मिल चुका है यानी कि फिल्म को तारीफें मिल रही हैं पॉजिटिविटी मिल रही है तो अब ये कल Saturday और Sunday पूरी तरह से housefull जाने वाली है और अपने वीकेंड पर ये फिल्म सुपर हिट हो जाएगी।
Shaitaan 1 Days All Language Box Office Collection
अजय देवगन की फिल्म शैतान को रिलीज होने में बस अब तीन दिनों का टाइम बचा था और दोस्तों यकीन मानिए जैसा सोचा था ठीक वैसा ही हुआ क्योंकि शैतान फिल्म की एडवांस बुकिंग ने अपनी रफ़्तार अपनी स्पीड पूरी तरह से पकड़ ली है और जैसा कि मैंने आपको कहा था देखी थी आपने भाई टू कैसी ब्लॉकबासल हुई थी बॉक्स ऑफिस पे शायद आपको यकीन नहीं आएगा शैतान भी ठीक वैसा ही करने वाली है। भाई शैतान को लेकर जिस तरह से हाई बनी जिस तरह से फैन्स क्रेजी है इस फिल्म के लिए वो वाकई देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शैतान एक बड़ी ओपनिंग लेने के साथ-साथ अपने लाइफ टाइम में भी इतिहास रचने वाली है और जहाँ तक मेरा मानना है अगर ये फिल्म बढ़िया निकल गई और दोस्तों फिल्म को रिव्यु अच्छे मिल गए हर जगह से पॉजिटिव रिस्पांस मिल गया
और जनता ने इस फिल्म का साथ दे दिया तो आप गारंटी लिख लीजिए पेपर पे लिख लीजिए फिल्म कम से कम ढाई सौ से तीन सौ करोड़ रुपए का कारोबार करेगी वर्ल्ड वाइड में मैं कहता हूँ ये हो सकता है कि उससे भी ज्यादा हो उससे भी ज्यादा हो क्योंकि फिल्म की हाइट बहुत अच्छे तरीके से बन चुकी है आपको बताता चलूँ मैं कि जो फिल्म के पोस्टर और फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो तब ऑडियंस ने उतना ज्यादा रिस्पांस नहीं दिया था लेकिन जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है ना फिल्म के ट्रेलर ने तबाही मचा दी है चारों तरफ सिर्फ शैतान-शैतान फैला दिया तो यहाँ पे शैतान फिल्म को लेकर फैन जिस तरह से क्रेजी है और फिलहाल जो advance बुकिंग रिपोर्ट मैं आपको देने वाला हूँ इस खबर में वो वाकई हैरान कर देने वाली क्योंकि फिल्म को रिलीज होने में अभी भी तीन दिनों का टाइम बचा है। और आपको पता है कि जो लास्ट के थ्री डेज होते हैं, ये बहुत बढ़िया होते हैं, एडवांस बुकिंग के लिए तो मैं कहता हूँ कि एक बड़ी ओपनिंग लेने के लिए पूरी तरह से फिल्म शैतान तैयार है, तो चलिए फिलहाल इस वीडियो में बात करने वाले हैं, शैतान फिल्म की अभी तक कितनी एडवांस हो चुकी है, और अपने फर्स्ट डे पर कितनी कमाई ये फिल्म कर सकती है,
ओवरसीज के अंदर, इंडिया के अंदर, कुल मिलाकर पूरे वर्ल्ड में क्या रहेगा फिल्म का हाल? तो और डिटेल्स में आपको ये भी बताने वाला हूँ, अभी फिल्म के कितने-कितने शोज हो चुके हैं, कौन-कौन से शहर में कितने परसेंट के तो दोस्तों बस आप इस वीडियो के साथ बने रहिएगा। लेकिन दोस्तों उससे पहले अगर आप अजय देवगन को एक बेहतरीन अभिनेता मानते हैं तो इस वीडियो को दिल से लाइक करें और साथ ही साथ इस चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा। दोस्तों अगर मैं बात करूँ फिल्म शैतान की तो ये एक हिंदी language की horror Thriller फिल्म है जिसको direct किया है विकास बेहल ने और फिल्म को produce किया है विकास बेहल, ज्योति देशपांडे और अजय देवगन ने और फिल्म में हमें के साथ ज्योतिका और माधवान और जानकी बोधि वाला अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं फिल्म का बजट अस्सी करोड़ रुपए से भी कम का है और दोस्तों मान के चलिए फिल्म ने अगर बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपए भी कमा लिए ना तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे हिट हो जाएगी लेकिन फिलहाल अगर मैं स्क्रीन काउंट की बात करूं तो दोस्तों उम्मीद है जिस तरह से शोज बढ़ रहे हैं और जिस तरह से डिमांड हो रही है फिल्म शैतान की तो मुझे लगता है कि फिल्म के पास ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनें होगी हालांकि मेरा मानना था कि कम से कम तीन हजार स्क्रीनों पर ये फिल्म इंडिया के अंदर रिलीज तो बढ़िया रहेगा।
लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से डिमांड बढ़ती जा रही है तो मुझे लगता है कि अब कम से कम पैंतीस सौ स्क्रीनों पर ये फिल्म कम से कम इंडिया के अंदर रिलीज होगी। ओवरसीज से अगर एक हजार स्क्रीन मिल गई तो कम से कम चार हजार से पैंतालीस सौ स्क्रीनों पर ये फिल्म रिलीज हो जाएगी और फिल्म को उसके बाद अगर तारीफें मिल गई तो सारे सिनेमा अगर आपको हाउसफुल नजर आने वाले हैं और फिल्म का जो वीकेंड रहेगा फ्राइडे, सैटरडे और संडे ये बहुत शानदार रहने वाला है। हो सकता है कि अपना बजट अपने वीकेंड पर ही ये फिल्म रिकवर कर जाए। तो चलिए फिलहाल एडवांस बुकिंग नजर डालते हैं कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है तो दोस्तों आपको बताता चलूँ मैं अह चलो हम सिटी के हिसाब से बात करेंगे कौन से शहर में फिल्म का क्या हाल चल रहा है दिल्ली एनसीआर की अगर हम बात करें तो यहाँ पे दो परसेंट से ज्यादा की occupancy हो चुकी है कल जब मैंने आपको रिपोर्ट दी थी तो जीरो परसेंट की occupancy थी अभी दो परसेंट से ज्यादा की Occupancy हो चुकी है और फिल्म के पास पांच सौ पिचहत्तर शोज हो चुके हैं।
और यहाँ पे दोस्तों बहुत जल्दी बहुत सारे शोज हाउसफुल होने वाले हैं क्योंकि अभी तीन दिन बाकी है। तो भी उतनी जल्दबाजी नहीं है occupancy को ले के हम डर रहे हैं कि भाई फिल्म के पास शोज तो काफी है, साढ़े पाँच सौ शोज है, छह सौ शोज है, सात सौ शोज है लेकिन उसमें Occupancy जीरो दिखा रहा है कि भाई मतलब फिल्म के जो शोज है वो तो हाउसफुल है ही नहीं मतलब सारे शोज खाली पड़े है तो अभी ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म को रिलीज होने में अभी टाइम है तो सारे शोज आपको जल्दी से जल्दी हाउसफुल नजर आने वाले है लेकिन शोज है ये बढ़िया बात है मुंबई की अगर मैं बात करूं तो यहाँ पे भी पांच सौ सत्तर शोज हो चुके हैं जिसमें से दो almost Full है और दो है, तीन परसेंट से ज्यादा की occupancy हो चुकी है मुंबई के अंदर। पुणे के अंदर भी दो परसेंट से ज्यादा की Occupancy हो चुकी है, बेंगलुरु के अंदर response मिलना शुरू हो चुका है, यहाँ पे सात परसेंट से ज्यादा की occupancy हो चुकी है। फिल्म के पास एक सौ बीस शोज है।
जिसमें से एक फुल है और पांच फ़ास्ट फीलिंग हो चुकी है। हैदराबाद की अगर बात करें तो यहाँ पे भी बहुत शानदार रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है, आठ परसेंट से ज्यादा की occupancy यहाँ पे हो चुकी है। फिल्म के पास एक सौ बीस शोज है, जिसमें से पांच हाउसफुल है और आठ है। कोलकाता के अंदर एक परसेंट की occupancy फिल्म के पास एक सौ पैंतीस शोज है अहमदाबाद में एक परसेंट की Occupancy है दो सौ चालीस शोज है चेन्नई के अंदर अठारह परसेंट की Occupancy है फिल्म के पास साठ शोज हो चुके है सूरत के अंदर अभी जीरो परसेंट की occupancy हालांकि शोज भी सूरत में अभी उतने नहीं है क्योंकि सूरत में और भी ज्यादा शोज बढ़ने के पूरे-पूरे chances है और चांसेस क्या है बढ़ेंगे ना अभी तो चौहत्तर ही शोज है यहाँ पे मतलब चौहत्तर से अह पिचहत्तर शोज है तो मुझे लगता है कि शाम तक ये कम से कम अह अस्सी से नब्बे हो जाएंगे और कल परसों तक यहाँ पे दो सौ, ढाई सौ शोज बड़े आराम से हो जाएंगे। जयपुर की अगर बात करें तो तीन परसेंट की occupancy फिल्म के पास हंड्रेड शोज है।
और चंडीगढ़ में दो परसेंट से ज्यादा की occupancy हो चुकी है, फिल्म के पास साठ शोज है, भोपाल में आठ परसेंट की occupancy है। पैंतालीस शोज है, लखनऊ में जीरो परसेंट की occupancy है, पिचासी शोज है। इसके अलावा अगर मैं साउथ एरिया की बात करूँ और इसके अलावा बेंगलुरु, कोच्ची, शाखा, पटना, मैसूर, हुबली, बेंगलुरु तो यहाँ पे भी तीन परसेंट, चार परसेंट, पांच परसेंट तक की occupancy हो चुकी है, हालांकि उतने ज्यादा शोज नहीं है क्योंकि हिंदी लैंग्वेज फिल्म रिलीज होगी। साउथ में भी तो फिलहाल जितने भी shows हैं यहाँ पे सारे के सारे Houseful रहने वाले हैं। आगरा में भी अभी उतने ज्यादा shows Increase नहीं हुए हैं पंद्रह ही Shows हैं, अमृतसर में पच्चीस Shows हैं। आनंद में इक्कीस Shows हैं, औरंगाबाद में छब्बीस Shows हैं। भुवनेश्वर छब्बीस Shows हैं, देहरादून दस shows हैं। गांधीनगर पैंतीस shows हैं, गुवाहाटी चालीस shows हैं, ग्वालियर में उनतीस shows हैं, इंदौर के अंदर पैंसठ shows हैं, जालंधर में दस shows हैं, जमुना नगर में पंद्रह shows हैं। जोधपुर में शोज है। कानपुर के अंदर तीस शोज है, कोल्हापुर में दस शोज है। अगर मैं कोटा की बात करूँ तो यहाँ पे एक परसेंट की Occupancy पच्चीस शोज है, लुधियाना में पंद्रह शोज है। नागपुर में पैंतालीस शोज है, तो यानी कि कहने का मतलब ये है कि भैया शैतान को बहुत शानदार Response मिल रहा है और बहुत सारे शहरों में ये फिल्म बहुत जल्द हाउसफुल होने वाली है, हालांकि अभी तो occupancy ने मतलब बढ़ोतरी लाना स्टार्ट किया है। लेकिन फिल्म को रिलीज होने में भी तीन दिनों का टाइम बाकी है यार यानी कि अजय देवगन की ये फिल्म हाउसफुल होने वाली है।
लेकिन फिलहाल अगर मैं एडवांस बात करूँ तो दोस्तों यहाँ पे बहुत अच्छी रिपोर्ट मैं आपको बताने वाला हूँ क्योंकि फिल्म ने बयासी लाख रुपए की एडवांस बुकिंग कर ली है बहुत शानदार फिल्म को रिलीज होने में भी तीन दिनों का टाइम बाकी है यानि कि आप ये मान के चलिए अगर कल तक यानी कि कल सुबह तक फिल्म ने डेढ़ से पौने दो करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग भी कर ली तो आप लिख के ले लो कि फिल्म अपने फर्स्ट डे के लिए कम से कम सात से आठ करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग कर लेगी और फिल्म की जो ओपनिंग है वो कम से कम बीस से पच्चीस करोड़ रुपए जी हाँ दोस्तों मैं अब भी फिर कहूँगा कि अगर सात से आठ करोड़ रुपए की फिल्म शैतान ने अपने first डे के लिए advance बुकिंग कर ली तो आप मान के चलिए कम से कम बीस से पच्चीस करोड़ रूपए की opening ले सकती है क्योंकि शैतान को लेकर फिलहाल फैंस बहुत ज्यादा क्रेजी है।
इंडियन सिनेमा घरों के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड रिलीज हो चुकी है इंडियन सिनेमा के रियल एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की मच अवेटेड फिल्म क्रैक और इस फिल्म को देखने के बाद मेरा क्या है Opinion ये फिल्म मेरी Expectations पर खरी उतरी है या नहीं और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज क्या कमाल कर रही है ये इस reprt में हम जानने वाले हैं साथ ही साथ बात करने वाले हैं इस फिल्म के रिव्यूस के बारे में सबसे पहले तो बता दूँ आपको कि क्रैक, एक्ट स्पॉट ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको विद्युत जामवाल अर्जुन रामपाल नोरा फतेही और अमिजैक्शन लीड करते हुए नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म का डायरेक्शन किया है आदित्य दत्त ने और इस फिल्म का बजट लगभग पैंतीस करोड़ रुपए का है जिसे कि ऑल ओवर इंडिया में लगभग बाईसवें स्क्रेज और दुनिया भर में पचास देशों में पांच सौ सत्तर से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है यानी कि ओवरऑल ये फिल्म अट्ठाईस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है लेकिन इस फिल्म को आज इंडियन सिनेमा घरों में जिस तरह से ऑडियंस की तरफ से रिवीस मिलते हुए नजर आए हैं वो आउटस्टैंडिंग है साथ ही साथ एक चीज तो कंफर्म है कि विद्युत जामवाल से अच्छा एक्शन फिलहाल में तो बॉलीवुड में और हॉलीवुड में भी कोई नहीं करता होगा जी हाँ बता दें आपको कि जिस तरह का आउटस्टैंडिंग एक्शन यहाँ पर विद्युत जामवाल ने इस फिल्म में दिखाया है ये तो मैं हंड्रेड परसेंट गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि उनकी तरह का एक्शन बॉलीवुड में तो फिलहाल में कोई नहीं कर सकता साथ ही साथ उनका ये एक्शन हॉलीवुड फिल्मों को भी मैच करता हुआ नजर आता है
अगर बात की जाए इस फिल्म की कहानी की तो बताते चले आपको कि इस फिल्म की कहानी दो ऐसे भाइयों की कहानी है जिन्हें खतरों से खेलने का शौक है विद्युत और उनके भाई वर्चुअल गेमिंग मैदान का हिस्सा बनना चाहते हैं जिसमें जान का खतरा है लेकिन अपने बड़े भाई जो कि इस गेम पहले ही जान गवा चुके हैं उसका और अपना सपना पूरा करने के लिए सिद्धू यानी कि विद्युत मैदान में अपने आपको साबित करने के लिए निकल जाते हैं और मैदान का जो राजा है ना वो है अर्जुन रामपाल यानी कि देव और देव और विद्युत जांबाल के बीच जो face over और action इस फिल्म में हमें देखने को मिला है वो outstanding है कहानी काफी अच्छी है क्योंकि इस कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है मैदान में रामपाल के साथ-साथ विद्युत जामवाल के कई सारे बेहतरीन actions scenes देखने को मिलने वाले हैं।
कार Chase और बाइक चेस्ट के जो Scenes हैं वो create कर देंगे। तो वहीं over the टॉप के जो bike stunts यहाँ पर हमें देखने को मिले हैं वो Outstanding हैं। overall फिल्म में आपको आठ इंटरनेशनल real action athletes भी देखने को मिलने वाले हैं और उन सभी का जो यहाँ पर action और Stunts हमें देखने को मिले हैं वो हॉलीवुड की बिगिंग फिल्म मिशन Impossibles की याद दिला हैं विद्युत जांबाला और अर्जुन रामपाल का जो शर्टलेस सीन है वो तालियां बजाने पर मजबूर कर देगा बाकी विधुत की जो केमिस्ट्री है वो नोरा फतेही के साथ काफी खूबसूरत नजर आ रही है नौरा जो कि इस गेम में इन फ्लांसर के रोल में नजर आने वाली है उन्हें प्यार हो जाता है यहां पर सिद्धू से और सिद्धू और उनका ये प्यार उनके फनी कन्वर्जेशन और डायलॉग्स की वजह से ऑडियंस को पसंद आ रहा है नौरा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक्शन भी करती हुई नजर आ रही है और का action विद्युत के साथ-साथ audience का दिल जीतने वाला है। बताते चलें आपको कि इसके अलावा अर्जुन रामपाल जबरदस्त action करते हुए नजर आने वाले हैं।
साथ ही साथ उनकी acting तो पहले ही Audience का दिल जीत चुकी है। यही वजह है कि उनकी Acting भी फिल्म में जबरदस्त है। अमिज एक्शन का रोल भी फिल्म में अच्छा है और उन्होंने भी एक्शन रोल में दमदार काम किया है। फिल्म की कहानी दो घंटे चालीस मिनट की है लेकिन फिल्म का first half और Second half कब निकल जाएगा आपको पता ही चलेगा film में आपको Brotherhood और emotional scenes भी देखने को मिलने वाले है और इन Emotional scenes के साथ साथ आपको blockbuster action का तड़का भी देखने को मिलने वाला है Overall देखा जाए तो ये Film Bollywood की नहीं बल्कि एक Hollywood की film है जिसके Larger than life action Sequences बेहतरीन Cinematography और visuals एक बेहतरीन experience देने वाले है इस film को मेरी तरफ से तो four and half stars और अगर बात की जाए यहाँ पर इस film के Box office की तो बताते चले के अपने रिलीज से पहले ही विद्युत जामवाल की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस और पब्लिक के बीच में काफी अच्छी excitement देखने को मिल चुकी थी यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही एक लाख से भी ज्यादा टिकट ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच चुकी थी
जो कि एक तरह से outstanding response था और इन एक लाख टिकट के साथ ही इस फिल्म ने शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा टाइगर श्रॉफ की फिल्म गनपत और अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। विद्युत जामवाल की इस फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज से पहले ही दो करोड़ रुपए की एडवांस हासिल कर ली थी मॉर्निंग से ही ये फिल्म अठारह सौ बाईस परसेंट की Occupancy के साथ open हुई थी तो वहीं afternoon और इवनिंग में इस फिल्म की जो Occupancy है उसमें काफी अच्छी ऑन स्पोर्ट बुकिंग देखने को मिली क्योंकि विद्युत की फैन फॉलोइंग है वो सिर्फ ऑनलाइन या फिर मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लिए नहीं है बल्कि ऑन स्पॉट बुकिंग और सिंगल स्क्रीन्स पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है यही वजह है कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आज अपने पहले दिन छह करोड़ बीस लाख रुपए की ओपनिंग लेती हुई नजर आ रही है
तो वहीं ओवरसेज में ये फिल्म पाँच सौ सत्तर से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ओवरसेज में इस फिल्म को अपने पहले दिन आसानी से तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलती हुई नजर आ रही है यानी कि ये फिल्म टोटल दस करोड़ रुपए की ओपनिंग लेकर इस साल के थर्ड बिगेस्ट ओपनर इंडिया में और दुनिया भर में बन रही है आपको विद्युत की ये फिल्म क्रैक कैसी लगी?
इस रूम में बैठे हम लोगों और पीएमओ के कुछ कोर मेंबर्स के नाम प्राइम मिनिस्टर सर के पीए तक को नहीं पता होना चाहिए कि हमारा प्लान क्या है? अगर पुलवामा के बाद भी आग जलाए रखनी है तो इनके दिल में हमारा खौफ वापस भरना होगा। बोलो जी पूरा नाम? सुपर intelligent female robot automation साउथ से हो जी आप? तो finally इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली one of the most awaited फिल्मों में से एक article three seventy और क्रेक के advance booking शुरू हो चुकी है और इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से धमाकेदार response मिलता हुआ नजर आ रहा है लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में किस फिल्म के advance ने अभी तक ज्यादा कमाई की है ये इस article में हम जानने वाले हैं साथ ही साथ बात करने वाले हैं यहाँ पर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के अभी तक के टोटल बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानने यहाँ पर सुपरस्टार सनी देओल की blockbuster upcoming फिल्म लाहौर ninety forty seven में अब एक और सुपरस्टार जुड़ चुका है उसके बारे में तो चलिए शुरुआत करते हैं।
तो सबसे पहले तो हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के अभी तक के टोटल बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जो कि एडियन इस पर आज अपने दो हफ्ते पूरे कर रही है और इन दो हफ्तों के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हेट फिल्म साबित हो चुकी है। जी हाँ आप सभी को बता दें कि बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और ब्यूटीफुल कृति सेनन की पहली केमिस्ट्री इंडियन ऑडियंस को पसंद आ रही है और यही वजह है कि अपने पहले ही दिन इस फिल्म ने जहाँ छह करोड़ सत्तर लाख रुपए कमाए थे। तो वहीं तीन दिनों के वीकेंड में इस फिल्म ने सत्ताईस करोड़ रुपए की कमाई करके haters की बोलती बंद कर दी थी audience की तरह इस फिल्म को मिक्स रिवीज़ मिले लेकिन क्रिटिक्स ने इस फिल्म को नेगेटिव रिवीज़ दिए थे लेकिन बावजूद इसके शाहिद कपूर और कृति सेरन की ये फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में सभी की बोलती बंद करते हुए चौवालीस करोड़ पैंतीस लाख रुपए की कमाई सिर्फ इंडिया से और सत्तर करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई दुनिया भर से कर चुकी थी
बताते चले आपको कि पचहत्तर करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली इस फिल्म के सेकंड वीकेंड के collections भी काफी अच्छे रहे और इस फिल्म ने अपने सेकंड वीकेंड में भी चौदह करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर के ग्यारहवें दिन इस फिल्म के collections दो करोड़ पच्चीस लाख रूपए के रहे तो वहीं अपने बारहवें दिन दो करोड़ दस लाख रूपए ये फिल्म कमाने में कामयाब रही कल इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तेरहवां दिन था और इस फिल्म ने कल अपने तेरहवें दिन एक करोड़ पचहत्तर लाख रूपए के आंकड़े को छुआ है और इन एक करोड़ पचहत्तर लाख के साथ ही ये फिल्म चौंसठ करोड़ बीस लाख रूपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है आज इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चौदहवां दिन है और ये फिल्म आज भी सेम ट्रेंड करती हुई नजर आ रही है और लगभग एक करोड़ साठ लाख रुपए की कमाई कर रही है।
ऐसे में इस फिल्म का जो टोटल कलेक्शन है वो पैंसठ करोड़ अस्सी लाख रुपए के आंकड़ों को पार कर चुका होगा। वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections की बात की जाए तो वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज लगभग एक सौ बाईस करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी होगी। बताते चलें आपको कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड व्हाइट में हिट फिल्म साबित हो चुकी है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म आर्टिकल three seventy और के advance बुकिंग के बारे में तो क्रेक जिसकी लीड में आपको बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल अर्जुन रामपाल ब्यूटीफुल नोरा फतेही और अमिज एक्शन नजर आने वाली है आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनने वाली है ये फिल्म एक स्पॉट ड्रामा जिसमें आपको एक अलग ही लेवल का एक्शन देखने को मिलने वाला है जो कि हॉलीवुड लेवल को मैच करता है तो वहीं विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच में काफी अच्छा बस बना हुआ है.
क्रेक के टीजर ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल चुका है। ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो लगभग दो हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है लेकिन मार्केट में ये फिल्म विद्युत जामवाल के कैरियर के वन ऑफ द बिगेस्ट रिलीज हो रही है जो कि लगभग पचास से ज्यादा देशों में साढ़े सात सौ से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म दुनिया भर में लगभग अट्ठाईस सौ से तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है जिसमें आप धमाकेदार एक्शन और एक बेहतरीन स्टोरी देखने मिल सकती है। लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के advance booking के बारे में तो बताते चले आपको कि क्रेक की जो advance बुकिंग है उसे परसों रात से शुरू किया गया था और last चौबीस घंटे में इस फिल्म के लगभग तेरह हजार से ज्यादा टिके ऑनलाइन प्लेटफार्म बुक माय शो पर बिक चुके हैं जिससे कि इस फिल्म की जो advance बुकिंग है वो लगभग अड़तीस लाख रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी थी आज के collections की बात की जाए तो ये फिल्म आज लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपए तक के आंकड़ों को advance बुकिंग में करती हुई नजर आ रही है
पर घंटे के हिसाब से इस फिल्म के आज भी एक हजार से दो हजार टिकट फिलहाल में तो बेचे जा रहे है लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऑन स्पॉट बुकिंग में काफी अच्छा response मिलने वाला है में ही यही वजह है कि विद्युत जामल की इस फिल्म को देखने के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग अच्छी रहेगी और ये फिल्म सिंगल स्क्रीन्स के साथ-साथ मल्टीप्लेक्सेस में भी अच्छी कमाई कर लेगी इस फिल्म को अपने पहले दिन पाँच से छह करोड़ रूपए की opening मिल सकती है और दुनिया ये फिल्म लगभग आठ करोड़ रुपए तक की ओपनिंग ले सकती है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म आर्टिकल थ्री सेवेंटी की एडवांस बुकिंग के बारे में जिससे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पांस मिलता हुआ नजर आ रहा है और ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक सुपर हिट ओपनिंग लेने वाली है जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि आर्टिकल थ्री सेवेंटी जोकि एक अहम मुद्दे पर बनाई गई बेहतरीन फिल्म होगी इस फिल्म में आपको लीड करते हुए नजर आने वाली है
गौतम और उनका साथ देने के लिए इस फिल्म में आपको प्रियामणि, अरुण गोविंद सर और किरण करमकार नजर आने वाले हैं बताते चलें आपको कि इस फिल्म को आदित्य सुहाश जामले ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो हजार स्क्रीन्स पर तो सिर्फ इंडिया में ही रिलीज हो रही है तो वहीं इस फिल्म को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग तेईस सौ चौबीस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है एक फीमेल सेंट्री फिल्म होने के बावजूद भी इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच में जिस तरह की उसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि विदित जामवाल की फिल्म crack की जो advance बुकिंग है वो last चौबीस घंटे में तेरह हजार टिकट ही बेच पाई थी तो वहीं article three seventy की जो advance बुकिंग है उसके लगभग तेईस हजार से भी ज्यादा टिकट लास्ट चौबीस घंटे में बुक माय शो पर बिक चुके हैं
यानी कि यहाँ पर आर्टिकल three seventy को लेकर ऑडियंस के बीच में ज्यादा हाइप देखने को मिल रही है और ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन ओपनिंग लेने को भी है हालाँकि इस फिल्म के makers की तरफ से जो offer दिया गया है कि तेईस तारीख को ये फिल्म मात्र निन्यानवे रुपए में आपको देखने को मिलेगी यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर audience काफी excited है अगर बात की जाए इस फिल्म के box office के तो बताते चले आपको कि इस फिल्म ने advance booking के मामले में अभी तक अड़तालीस लाख रुपए के आंकड़ों को पार कर दिया है जो कि एक तरह से outstanding response है तो वहीं ये फिल्म आज लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए के advance booking के आंकड़ों को टच करती हुई नजर आ रही है आर्टिकल थ्री सेवेंटी जो कि एक अहम मुद्दे पर बनाई गई है।
और इस फिल्म में आपको नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी की झलक भी देखने को मिलने वाली है जो कि एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी इस एक्शन ड्रामा फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन लगभग पाँच से छह करोड़ रुपए की ओपनिंग आसानी से मिलने वाली है और अगर इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छे रिलीज मिलते हैं तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की एक सरप्राइजिंग ब्लॉकबस्टर भी बन सकती है और दो सौ तीन सौ करोड़ के आंकड़ों को भी टच कर सकती है बता दे उडी जैसी फिल्म बना चुके हैं। प्रोड्यूसर जिओ ने ही इस फिल्म को भी बनाया है। अगर बात की जाए यहाँ पर अगली फिल्म तो लाहौर नाइंटी forty seven जिसके लीड में आपको बॉलीवुड के पाजी यानी कि सुपरस्टार सनी देओल के साथ-साथ प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह लीड करते हुए नजर आने वाले हैं अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट निकलकर आ चुकी है जिससे कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से एक बड़ी ब्लॉकबिस्टर बनने वाली है जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि लाहौर जो कि इडियन सिनेमा की इस साल रिलीज होने वाली one of the most awaited फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं राजकुमार संतोषी जिन्हें कि बेल मिल चुकी है और वो इस फिल्म की शूटिंग कम्पलीट करने में लगे हुए हैं।
फिलहाल में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसे कि प्रोड्यूस कर रहे हैं यहाँ पर आमिर खान बता दें आपको कि लाहौर ninety fourty seven में अभी तक तो सुपरस्टार सनी देओल का ही हमें रोल इम्पोर्टेन्ट नजर आ रहा था लेकिन आप देओल परिवार से इस फिल्म में एक और की एंट्री हो चुकी है और वो है सुपरस्टार सनी देओल के ही बेटे करण देवल जो कि इस फिल्म में एक important रोल में नजर आने वाले हैं जिन्होंने अपनी खुद की एक फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर ये शेयर किया था कि वो भी इस फिल्म के लिए ऑडिशन दे चुके हैं और हो सकता है कि वो भी इस फिल्म में आपको नजर आए। जी हाँ आप सभी को बता दें कितनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ लाहौर ninety forty seven एक big project बनता हुआ नजर आ रहा है जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई सारे records को तोड़ सकता सुपरस्टार सनी देओल की लास्ट फिल्म गदर टू ने ईडियंस सिनेमा के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे और एक्चुअल में जो पाँच सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म थी वो गदर टू ही थी लेकिन अब लाहौर नाइंटी फोर्टी सेवन के लिए भी ऑडियंस के बीच में अच्छी खासी क्रेज देखने को मिल रही है और जब भी लाहौर नाइंटी फोर्टी सेवन इडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होगी ये फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चल रही तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के साथ ही बॉलीवुड को एक साथ दो बड़ी हिट फिल्में मिल चुकी है और इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से जिस तरह के रिव्यूज मिलते हुए नजर आए थे उसके बाद ये दोनों ही फिल्में वर्ल्ड वाइट बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी है तो आज हम बात करने वाले हैं यहाँ पर कई बातों में ऐसा उलझा दिया और फाइटर के अभी तक के टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानने वाले हैं यहाँ पर फिल्म क्रैक की एडवांस बुकिंग के बारे में और इस फिल्म के फर्स्ट बॉक्स ऑफिस प्रोडक्शन के बारे में साथ ही साथ जानने वाले हैं यहाँ पर सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म नाइंटी फोर्टी सेवन से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट के बारे में और उनकी मच एवेटेड फिल्म बाप कब रिलीज होगी इस बारे में।
बॉक्स ऑफिस, बॉलीवुड और साउथ से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स चाहते हैं तो चलिए शुरुआत करते हैं। तो सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं beautiful romantic ड्रामा फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कि बॉक्स ऑफिस collections से जैसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज ग्यारह दिन पूरे हो चुके हैं और इन ग्यारह दिनों में इस फिल्म ने सौ करोड़ का आंकड़ा तो पार किया ही है साथ ही साथ haters की बोलते बंद करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक clean hit फिल्म भी साबित हो चुकी है जी हाँ
आप सभी कि अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनने वाली तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक लव रोमेश ड्रामा फिल्म है जिसे कि पचहत्तर करोड़ रुपए के वेट के साथ बनाया गया था इस फिल्म को पहले तो हैटर्स की तरफ से नेगेटिव रिवीज दिए गए क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को काफी सारे नेगेटिव रिवीज दिए लेकिन इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले ही दिन पैंतीस सौ
पर रिलीज होने के बाद भी छह करोड़ सत्तर लाख रुपए कमाए वहीं अपने दूसरे और तीसरे दिन इस फिल्म के collections में strong hold देखने को मिला। तीन ही दिनों में ये फिल्म सत्ताईस करोड़ रूपए की कमाई करके उन सभी की बोलती बंद कर चुकी थी जो कि इस फिल्म को पहले ही दिन से फ्लॉप बता रहे थे। ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छे reviews मिले और
सच्चाई में तो audience ही real creating होती है जो कि फिल्म को hit और फ्लॉप बताती है। ये वजह है कि इस फिल्म ने अपने first week में इंडियन नेटबॉक ऑफिस पर total चौवालीस करोड़ पैंतीस लाख रुपए की कमाई की जो कि एक तरह से एक नॉर्मल बजट फिल्म के काफी अच्छी opening है। अपने दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा response मिलता हुआ नजर आया और इस फिल्म ने जहाँ अपने आठवें दिन दो करोड़ पिचासी लाख रुपए कमाए। तो वहीं अपने नौवें दिन इस फिल्म के collections expectations से भी ज्यादा better रहे और इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपए के आंकड़े को टच किया है।
जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि अपने नौवें दिन पिचहतर percent के growth के साथ इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपए कमाए थे। तो वहीं अपने दसवें दिन इस फिल्म के में एक बार फिर से बाईस percent से ज्यादा की growth देखी गई और इस फिल्म ने कमाए छह करोड़ दस लाख रुपए इन छह करोड़ दस लाख के साथ ही इस फिल्म का जो total collection है वो अट्ठावन करोड़ तीस लाख रुपए का Indian net box office पर हो चुका है worldwide box office पर इन दस दिनों में ये फिल्म एक सौ पाँच करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है और शाहिद कपूर के career की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है इस फिल्म को audience की तरफ से जिस तरह से पसंद किया जा रहा है
ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रुकने वाली नहीं है लेकिन अगर बात की जाए आज यानी कि अपने ग्यारहवें दिन की तो आज भी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मॉर्निंग से ही काफी अच्छा response मिलता हुआ नजर आ रहा है और ये फिल्म आज भी आठ से बारह परसेंट क्योंकि पहले से लेकर open हुई है यही वजह है कि इस फिल्म के आज के भी collections इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो करोड़ दस लाख रुपए के आंकड़े को टच कर रहे हैं जिससे कि इस फिल्म का टोटल इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर साठ करोड़ चालीस लाख रुपए का हो चुका होगा वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक सौ दस करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी होगी.
ये फिल्म जैसे ही एक सौ तीस करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर में कर लेगी बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट का टैग भी हासिल कर लेगी. लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर सुपरस्टार और हैंडसम हंग ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है और अपने चौथे हफ्ते भी इस फिल्म की जो कलेक्शन से वो इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों के बराबर ही आ रहे हैं. जी हाँ सभी को बताते चले कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली fighter जिसके lead में आपको ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई है और इन दोनों की ही chemistry audience को खूब पसंद आ रही है।
ऋतिक रोशन as petty इस फिल्म में जबरदस्त action करते हुए नजर आए हैं तो वहीं दीपिका के साथ उनकी chemistry काफी love able और charming दिखी। यही वजह है कि इस फिल्म को audience की तरफ से पहले ही दिन से पसंद किया जा रहा है और लगभग screens पर release होने वाली इस फिल्म को opening भी काफी जबरदस्ती मिली हालांकि इस फिल्म का बजट दो सौ करोड़ रूपए का है लेकिन इस फिल्म ने अपने बजट की recovery करते हुए पहले ही हफ्ते में दुनिया भर के box ऑफिस पे ढाई सौ करोड़ रूपए कमा लिए थे अगर बात की जाए अभी तक के total की तो बताते चलें आपको कि अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर एक सौ इकतालीस करोड़ रूपए कमाए और दुनिया भर से ढाई सौ करोड़ रूपए कमाए
तो वहीं अपने दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के जो collections थे वो इकतालीस करोड़ के इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर रहे और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग तीन सौ बीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी लेकिन अपने तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर चौदह करोड़ बीस लाख रुपए कमाए तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए के भी आंकड़ों को पार कर चुकी थी और तीन सौ बावन करोड़ रुपए कमा चुकी थी लेकिन अपने चौथे हफ्ते की शुरुआत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रांग नोट के साथ की और तेरी बातों में उलझा दिया और कई सारी फिल्मों से मिल रहे competition के बावजूद इस फिल्म ने अपने तेईसवें दिन पिचासी लाख रुपए कमाए थे
चौबीसवें दिन एक करोड़ सत्तर लाख रुपए कमाए तो वहीं अपने पच्चीसवें दिन इस फिल्म के collection दो करोड़ बीस लाख रुपए के रहे हैं जी हाँ कल भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई थी और इसी के साथ इस फिल्म का जो टोटल कलेक्शन थे वो दो सौ दस करोड़ रुपए का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हो चुका है वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तीन सौ साठ करोड़ रुपए की कमाई अपने शुरूआती पच्चीस दिनों में कर चुकी थी जिसमें इस फिल्म ने सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर लिया था
लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म की आज यानी कि अपने छब्बीसवें दिन की तो बता दें चलें आपको कि आज भी ये फिल्म इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर अपने तेईसवें दिन की ही तरह ट्रेंड कर रही है और लगभग अस्सी लाख रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर करती हुई नजर आ रही है इस इस फिल्म का total दो सौ ग्यारह करोड़ रुपए का हो चुका होगा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की एक और हिट फिल्म साबित हो चुकी है और इस साल बॉलीवुड के लिए दूसरी हिट फिल्म साबित हुई है।
बताते चलें आपको कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग तीन सौ अस्सी करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेगी और बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट मूवी कहलाएगी। वहीं बात कर लिया जाए यहाँ पर फिल्म क्रैक के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन और इस फिल्म के एडवांस बुकिंग collections के बारे में जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज सिर्फ चार दिन बाद ही रिलीज होने वाली है और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इस साल की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है।
जी हाँ आप सभी को बताते चलें केडियन सिनेमा के स्टाइलिश और यंग सुपरस्टार विद्युत जामवाल की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रीलर फिल्म है क्रैक जो जीतेगा तो जिएगा इस फिल्म को एडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी हफ्ते रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में आपको विद्युत जामवाल का धमाकेदार एक्शन तो देखने को मिलने ही वाला है साथ ही साथ दोस्त उनके opponent में यानी कि विलन के तौर पर इस फिल्म में आपको अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं वहीं इस फिल्म में आपको विद्युत के साथ नोरा फतेही और अमिजैक्शन भी नजर आने वाली है आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तेईस फरवरी को लगभग दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा जिसके एडवांस बुकिंग को लेकर ऑडियंस और विद्युत जामवाल के फैंस काफी excited हैं
हालांकि अभी तक इस फिल्म की advance बुकिंग को शुरू नहीं किया गया है इस फिल्म को लेकर सिंगल स्क्रीन्स पर अभी से एडवांस बुकिंग को ओपन कर दिया गया है। मल्टीप्लेक्सेस में इस फिल्म की जो एडवांस बुकिंग है वो परसों से यानी कि बुधवार से शुरू हो जाएगी और इस फिल्म की जैसे ही advance शुरू होती है ये फिल्म इस साल की तीसरी या फिर दूसरी बड़ी opener साबित हो सकती है। जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि क्रेक के टीजर और ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रेस्पोंस मिल चुका है। गाने भी इस फिल्म के सुपरहिट हो चुके हैं। यही वजह है जामवाल, अर्जुन रामपाल और नवरा फतेह की ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन छह से सात करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है और अगर इस फिल्म ने छह करोड़
रुपए की ओपनिंग ली तो ये फिल्म इस साल बॉलीवुड के लिए तीसरी बिगेस्ट ओपनर साबित होगी और अगर इस फिल्म ने सात करोड़ रुपए की ओपनिंग ली तो ये फिल्म इस साल तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को पीछे करते हुए सेकंड बिगेस्ट ओपनर साबित हो जाएगी ऑडियंस की तरफ से अगर इस फिल्म को अच्छे रिवीज़ मिलते हैं तो ये फिल्म विद्युत की लास्ट फिल्म आईबी वन की ही तरह लॉन्ग रन करेगी और बॉक्स ऑफिस पर आसानी से पचास से सौ करोड़ रुपए के बीच की कमाई कर सकती है।
आपको क्या लगता है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है और क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक और हिट फिल्म साबित होगी या नहीं? हमें अपनी राय कमेंट करना बिल्कुल ना भूलिएगा। अब बात कर लिया है यहाँ पर फिल्म ninety fourty seven से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट के बारे में जो कि कल मैंने आप सभी को बताई थी कि इस फिल्म के जो मेकर और इस फिल्म के जो डायरेक्टर हैं राजकुमार संतोषी को दो साल की सजा हो गई थी लेकिन अब इस केस से जुड़ी एक बड़ी अपडेट ये निकल कर आ रही है कि इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को बेल मिल चुकी है और उन्हें कोर्ट ने तीस दिनों का समय दिया है इन तीस दिनों में वो अपने एविडेंस प्रूफ करके इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे और जल्द ही ये फिल्म की शूटिंग खत्म
करके रिलीज डेट पर आ जाएगी बताते चलें आपको कि सुपर स्टार सनी देओल के साथ इस फिल्म में आपको प्रीति जिंटा की जोड़ी एक बार फिर से नजर आने वाली है और अभिमन्यु सिंह इस फिल्म में विलन के तौर पर नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली one of the most awaited फिल्म है जो कि गदर की ही तरह इंडियन सिनेमा की कई सारी रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि सुपरस्टार सनी देओल की one of the most awaited फिल्म बाप of all फिल्म जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी साल रिलीज किया जाना है इस फिल्म के रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट आ चुकी है
जिसके लीड में आपको सुपरस्टार सनी के साथ-साथ बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त, बिंदास बीड़ू जैकी श्रॉफ और दादा मिथुन चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं और जब इंडियन सिनेमा के इतने लीजेंडरी एक्टर एक फिल्म में नजर आएंगे तो उस फिल्म का नाम बाप तो होने ही वाला है। जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि अहमद खान के डायरेक्शन में बनने वाली बाप इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी साल रिलीज होने वाली है, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। जल्द ही इस फिल्म के मेकर्स इस फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं और फिल्म के रिलीज डेट भी फाइनल करने वाले हैं हालांकि जो रूमर्स निकल कर आ रहे हैं वो यही है
कि इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल जुलाई के महीने में रिलीज किया जाएगा या फिर ये फिल्म सितंबर के मंथ में रिलीज होगी हालांकि इस फिल्म के मेकर्स ये भी टारगेट करके चल रहे हैं कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछली बार सनी देओल की फिल्म गदर टू की ही तरह पंद्रह अगस्त के मौके पर रिलीज हो हालांकि बता दें आपको कि सुपरस्टार सनी देओल की इस फिल्म को जब भी रिलीज किया आएगा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी।
पिछले हफ्ते release होने वाली सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते strong hold करती हुई नजर आ रही है और दोस्तों ये फिल्म आज अपने दसवें दिन इंडिया में एक बार फिर से शानदार growth के साथ अच्छी कमाई कर रही है लेकिन दोस्तों इस फिल्म के सामने है साउथ के इस साल की सबसे बड़ी फिल्म हनुमान जोकि बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है और दोस्तों हनुमान की जो कलेक्शन से वो भी दिन पे दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और दोस्तों ये फिल्म जल्द ही तीन सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। तो आज के इस article में हम इन दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में बात करने वाले हैं। बात करने वाले हैं दोस्तों एडियन बॉक्स ऑफिस पर अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन बजट और ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में तो वीडियो को लास्ट तक जरूर देखिएगा अगर आप भी इन फिल्मों का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। बॉक्स ऑफिस, बॉलीवुड और साउथ से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स चाहते हैं।
तो शुरुआत करते हैं। तो दोस्तों सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं फिल्म हनुमान के बॉक्स ऑफिस corrections के बारे में जो कि दोस्तों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पहले release की गई थी और दोस्तों अपने तीसरे और चौथे हफ्ते में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही जी हाँ दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि प्रशांत वर्मा के direction में बनने वाली अनुमान जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बारह जनवरी को रिलीज किया गया था ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज होने वाली तेजा सज्जा की और प्रशांत वर्मा की पहली फिल्म थी इस फिल्म को all over इंडिया में पंद्रह सौ स्क्रीन्स मिली थी और पंद्रह सौ स्क्रीन्स पर इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले दिन तो तीस करोड़ रुपए की हिस्टोरिकल ओपनिंग मिली तो वहीं दोस्तों ऑडियंस की तरफ से शानदार रिव्युज के बाद इस फिल्म के जो collections थे वो काफी अच्छा trend करने में कामयाब रहे। अपने पहले ही हफ्ते में दोस्तों इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ सौ करोड़ रुपए कमा लिए थे।
दूसरे हफ्ते में दोस्तों ये फिल्म दो सौ पचास करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी थी जबकि दोस्तों अपने तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने दो सौ इक्यासी करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर लिया लेकिन अगर बात की जाए चौथे हफ्ते की तो दोस्तों बताते चले आपको कल अपने बाईसवें दिन भी इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से बेहतरीन होल्ड किया है और इस फिल्म ने कल अपने बाईसवें दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए कमाए हैं आज ये फिल्म अपने तेईसवें दिन एक बार फिर से काफी अच्छी ग्रोथ दिखाती हुई नजर आ रही है और दोस्तों हिंदी, तेलगु, कामिल, कन्नड़ और मलयालम सभी भाषाओं में इस फिल्म के जो कलेक्शन से वो आज साढ़े पांच करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रहे हैं इन साढ़े पांच के साथ ही दोस्तों ये फिल्म दो सौ नब्बे करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस को मिलाकर कर चुकी होगी और इसी के साथ ब्यानवे साल के तेलगु इतिहास की सबसे बड़ी blockbuster हनुमान बन चुकी है
जल्द ही दोस्तों ये फिल्म तीन सौ करोड़ रूपए की कमाई करके अल्लू अर्जुन के अलावे कुंठपुरामुल्लो के records को तोड़कर one of the biggest grosser बन चुकी होगी बात की जाए दोस्तों यहाँ पर फिल्म fighter के बारे में तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि fighter जिसके lead में आपको सुपरस्टार ऋतिक रोश और दीपिका पादुकोण नजर आई है। ऑडियंस की तरफ से दोस्तों fighter को भी अच्छे reviews मिले लेकिन दोस्तों इस फिल्म को उस तरह का response बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिल पाया जिस तरह का हम सभी ने expect किया था। सिद्धार्थ आनंद के direction में बनने वाली फाइटर एक aerial एक्शन फिल्म है जिसका बजट दो सौ करोड़ रुपए का है और इस फिल्म में आपको दीपिका और ऋतिक के अलावा अनिल कपूर सर, करण सिंह ग्रोवर और कई सारे स्टार्स भी नजर आए हैं।
दोस्तों बताते चलें आपको कि इस फिल्म को चार हजार दो सौ पर बॉक्स पर रिलीज किया गया जहाँ पर इस फिल्म ने अपने पहले दिन चौबीस करोड़ रुपए की ओपनिंग इंडिया नेटबॉक्स ऑफिस पर और सैंतीस करोड़ रूपए दुनिया भर से कमाए लेकिन दोस्तों ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले शानदार रिव्युस की वजह से इस फिल्म के दूसरे तीसरे और चौथे दिन के collections में काफी अच्छी growth देखने को मिली दूसरे दिन इकतालीस करोड़ तीसरे दिन सत्ताईस करोड़ साठ लाख रूपए और अपने चौथे दिन तीस करोड़ रूपए की कमाई के साथ ही ये फिल्म ऋतिक रोशन के कैरियर की सातवीं सौ करोड़ी फिल्म बन चुकी थी और दीपिका पादुकोण के कैरियर की नौवीं करोडी फिल्म बन चुकी थी इस फिल्म के साथ ही दोस्तों सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने दिखा दिया है कि वो इंडिया में और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बड़ी कमाई आसानी से कर सकते हैं चार दिनों में दोस्तों इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर एक सौ तेईस करोड़ और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर दो सौ छह करोड़ रुपए कमा लिए थे
लेकिन अगर बात की जाए विघ्नेश की तो दोस्तों विघ्नेश में इस फिल्म का जो collection है उसमें भी downful देखने को मिला अपने पांचवे दिन सोलह करोड़ छठे दिन पंद्रह करोड़ और सातवें दिन ग्यारह करोड़ रुपए की कमाई के ये फिल्म ढाई सौ करोड़ रुपए कमा चुकी थी अपने आठवें दिन भी इस फिल्म ने दस करोड़ रुपए ही कमाए हैं और इसी के साथ इस फिल्म का टोटल दो सौ बासठ करोड़ रुपए का हो चुका था लेकिन दोस्तों अगर बात की जाए इस हफ्ते की तो दोस्तों कल इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर पाँच करोड़ तीस लाख रुपए कमाए हैं और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म नौ करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही है इन नौ करोड़ के साथ ही इस फिल्म का जो कलेक्शन है वो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर तो जहाँ एक सौ छप्पन करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुका है तो वहीं दोस्तों बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म दो सौ सत्तर करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर चुकी है उम्मीदें है दोस्तों कि फाइटर भी तीन सौ करोड़ रुपए के क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी क्योंकि इस हफ्ते इस फिल्म के सामने कोई भी बड़ी फिल्म नहीं है
और यही वजह है दोस्तों कि ये फिल्म आज अपने दसवें दिन भी इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार growth करती हुई नजर आ रही है और आज के collections इस फिल्म के सात करोड़ रुपए के आंकड़ों को आसानी से पार कर रहे हैं इन सात करोड़ के साथ ही दोस्तों इस फिल्म का जो टोटल है वो all over इंडिया से एक सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चूका होगा worldwide box office पर दोस्तों ये film आज लगभग बारह करोड़ रूपए के आंकड़ों को touch कर रही है और worldwide box office पर ये film लगभग दो सौ चौरासी करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी होगी देखना यही है दोस्तों कि ये film तीन सौ करोड़ रूपए club में कितने दिनों में शामिल हो पाती है और box office पर एक average फिल्म साबित हो पाती है या नहीं बात की जाए दोस्तों यहाँ पर अब फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा Jia के box office production और इस film के budget के बारे में तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को कुछ ही दिनों पहले रिलीज किया गया था जिसमें आपको शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार नजर आई है ये फिल्म दोस्तों एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसका डायरेक्शन करने वाले हैं आराधना शाह और अमित जोशी और इस फिल्म को मेडडोक्स फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है
इस फिल्म का जो बजट है वो लगभग साठ करोड़ रुपए का बताया जा रहा है जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस नौ फरवरी को ऑल ओवर इंडिया में लगभग साढ़े तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने को अगर बात की जाए इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के तो दोस्तों इस फिल्म के गाने ऑलरेडी सुपरहिट हो चुके हैं ट्रेलर ऑडियंस को पसंद आ चुका है साथ ही साथ दोस्तों शाहिद कपूर की फिल्मों को ऑडियंस जिस तरह से पसंद करती है वही रिस्पांस यहाँ पर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को भी मिलता हुआ नजर आ रहा है हालाँकि दोस्तों नाम काफी बड़ा है लेकिन इस फिल्म की जो स्टोरी होने वाली है वो काफी अलग और इंगेजिंग होने वाली है इस फिल्म से दोस्तों शाहिद और कृति सेनन की एक इम्पॉसिबल लव देखने को मिलेगी और यही वजह है कि इस film को लेकर audience के बीच में अच्छा buzz बना हुआ है
अगर बात की जाए box office production की तो दोस्तों बताते चले आपको कि इस film का जो buzz है वो ground level पर काफी अच्छा है ये film दोस्तों multiplexes में काफी अच्छी कमाई करने वाली है तो वही दोस्तों single screens पर भी इस film को ठीक ठाक response ही मिलने वाला है यही वजह है दोस्तों कि ये film अपने पहले दिन आसानी से double digit के आंकड़े को Indian net box office पर पार करेगी और लगभग दस से बारह करोड़ रुपए की opening मिलेगी तो वहीं दोस्तों दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग सत्रह से अठारह करोड़ रुपए कमाने वाली है अगर ऑडियंस की तरफ से दोस्तों इस फिल्म को अच्छे रिवीस मिलते हैं तो ये फिल्म शाहिद कपूर के लिए एक और सौ करोड़ी फिल्म साबित होगी और दोस्तों उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
एक बार फिर से तैयार हो जाइए जानने के लिए कुछ amazing upcoming Hindi web series और movies के बारे में और ये सभी movies और series सिर्फ internet पर ही available है तो दोस्तों इनके अलावा भी बहुत सारी web series और movies release हो रही है और उन सभी की information आपको detail में मिल जाएँगे तो दोस्तों समय की बर्बादी ना करते हुए चलिए शुरू करते है
1 Chemistry Mashi
Chemistry Mashi series based है comedy and drama activity के ऊपर series में आप देख पाएँगे एक ऐसी को जो कि एक तरफ teacher है तो दूसरी तरफ वो एक अच्छी cook भी है लेकिन वो अपने cook के talent को भी कम नहीं समझती है और उसी cook के talent को लोगों के सामने लाना चाहती है और last तक वो अपने सपने को किस तरह पूरा करती है इसी के ऊपर base करके बनाई जाएगी ये पूरी series series release की जा रही है 14 February 2024 में वो भी Hujjoi पर.
5 Arya अंतिम war
Arya अंतिम war series based है prime minister activity के ऊपर series की story की अगर हम बात करें तो दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है Arya की season three में बहुत सारी चीजों को अधूरा छोड़ दिया गया था और उसी अधूरी चीजों को इस बार season three में ही complete कर दी जाएगी यानी की season three की part two बहुत जल्द आपके सामने release कर दी जाएगी series release की जा रही है 9th February 2024 में वो भी hotstar पर.
3 Ticket
Ticket series based है crime and sugar activity के ऊपर series की story में आप देखेंगे एक lottery की ticket की वजह से कितने सारे बवाल होते है और कितनी सारी जाने जाती है और last तक इस lottery के इनाम हकदार कौन होता है ये तो आपको इस series को देखने के बाद ही पता चलने वाली है series release की जा रही है 1 February 2024 में वो भी original पर.
The one who live series based है adventure and horror activity के ऊपर दोस्तों अगर आपको the walking date series बहुत ही ज्यादा पसंद है तो ये series भी आपको no doubt बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि ये series भी The walking date series की ही एक part है series release की जा रही है 25 February 2024 में वो भी AMC plus series फिलहाल English में ही release की जा रही है लेकिन इसे बहुत जल्द हिंदी में भी release कर दी जाएगी वो भी Netflix पर.
5 Hiramandi The Diamond Bazar
Hiramandi The Diamond Bazar series based है documentary and drama activity के ऊपर series की concept एक सच्ची घटना पर आधारित है या फिर आप ये भी कह सकते है कि हीरा मंडी के complete सच्चाई को ये series आपके सामने present करती है series का इंतज़ार सभी बेसब्री से कर रहे थे series की final release कर दी नहीं गयी है लेकिन इसे May be release कर दी जाएगी feb 2024 में वो Netflix पर.
6 Adrishyam
Adrishyam series based है prime and trader activity के ऊपर series में आप देख पाएँगे एक ऐसी महिला को जो कि अपनी family में ही बहुत ज्यादा busy रहती है लेकिन वो एक secret agent भी है और वो अपने mission को किस तरह कामयाब करती है यही सारी चीजें दिखाने की कोशिश की जाएगी इस पूरे web series में series की final release state अभी तक दी नहीं गयी है लेकिन इसे maybe release कर दी जाए feb 2024 में वो भी Sony Live पर.
7 भक्षक
भक्षक movie based है Prime activity के ऊपर movie की story की अगर हम बात करें तो इस movie में आप देख पाएँगे एक ऐसे नेता को जो कि लड़कियों पर बहुत ज्यादा अत्याचार करता है लेकिन उसे कोई भी सजा नहीं मिलती है लेकिन last तक इस नेता को सजा मिल पाती है या फिर नहीं मिल पाती है इसी के ऊपर base करके बनाई गयी है ये complete movie movie release की जा रही है 9th feb 2024 में वो भी Netflix पर.
8 Rai Singhania vs Rai Singhania
Rai Singhania vs Rai Singhania series based है activity के ऊपर series की story की अगर हम बात करें तो series में आप देख पाएँगे कि किस तरह बेटी अपने पिता के विरुद्ध चली जाती है और court में अपने ही पिता को हराना चाहती है लेकिन असल में उनकी दुश्मनी की वजह क्या है ये जानने के लिए आपको इस series को एक बार जरूर देखना चाहिए series की final release कर दी नहीं गयी है लेकिन इसे release कर दी जाएगी feb 2024 में वो भी Sony Liv पर.
House of Ninja series based है action and figure activity के ऊपर दोस्तों Ninja की एक अलग ही तकनीक होती है और अलग ही कायदे कानून होते है कुछ ऐसे ही concept बनाई जा रही है ये complete series जिसमें आप देखेंगे कि निंदा के कानून को तोड़ने से क्या अंजाम भुगतना पड़ता है series release की जा रही है 15 February 2024 में वो भी Netflix पर इसे Hindi और English दोनों language में ही release की जा रही है.
10 अवतार The Last Airbendar
अवतार The Last Airbendar series based है adventure and drama activity के ऊपर series की concept की अगर हम बात करें तो दोस्तों इस series में आप देख पाएँगे अवतार जोकि फिर से जाग उठा है और अपने अधूरे काम को पूरा करना चाहता है लेकिन अवतार के पीछे रहस्यमय चीजें छिपी हुई है यानी कि अवतार की ही एक अलग ही कहानी है और वो कहानी जानने के लिए आपको जरूर देखना चाहिए series का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे थे series release की जा रही है 22 February 2024 में वो भी Netflix पर इसे Hindi और English दोनों language में ही release की जा रही है.