पलक तिवारी ने किया पाकिस्तान को प्रमोट

पलक तिवारी ने किया पाकिस्तान को प्रमोट

बॉलीवुड में जब भी पाकिस्तान का नाम आता है तो जिक्र इस बात का होता है कि पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदुस्तान में मौका क्यों दिया जा रहा है? पाकिस्तान के कलाकार बॉलीवुड में आकर क्यों काम करते हैं और ऐसी तमाम बातें होती हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग हटकर है। जी हाँ, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए फोटो शूट किया है। और अब पाकिस्तान के जो सोशल मीडिया users हैं, वो ट्रोल कर रहे हैं, उस डिजाइनर को आपने एक हिंदुस्तान की लड़की से फोटो शूट क्यों कराया? क्या पाकिस्तान में लड़कियों की कमी है?

इस डिजाइनर का नाम है फैज़ा सक्लेन और इनका एक अ collection आया है, लिलियाना के नाम से और उसके लिए पलक तिवारी ने ये फोटो शूट किया है और उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए हैं और उनकी, उनकी यही शिकायत है कि फैज़ा सक्लेन को आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ी, जो उन्होंने हिंदुस्तान की एक लड़की हिंदुस्तान की एक मॉडल को इस्तेमाल किया है, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि सोशल मीडिया users पर क्या अ सोशल मीडिया users क्या लिख रहे हैं?

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

उनका कहना है कि जब इंडिया पाकिस्तान के कलाकारों को मौका नहीं दे रहा है तो हम वहां के कलाकारों को काम क्यों दे रहे हैं और कुछ users ने ये भी लिखा है कि पाकिस्तान में मॉडल और actresses क्या खत्म हो गई हैं जो आप वहां से लेकर आए हैं। ऐसे तमाम कमेंट्स हैं। वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो पलक तिवारी अह आखरी बार सलमान खान की जो फिल्म आई थी किसी का भाई, किसी की जान उसमें दिखाई दी थी और उसके बाद ये भी कहा गया कि वो अली खान जो कि सैफ अली खान के बेटे हैं उनको डेट कर रही हैं और दोनों कई बार साथ में देखे जा चुके हैं लेकिन इस समय सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि आखिर एक पाकिस्तानी डिजाइनर को क्यों ये जरूरत पड़ी कि उसने पलक तिवारी को साइन किया,

ये बहस पहली बार इस तरह से हो रही है अभी तक हमेशा पाकिस्तानी कलाकार निशाने पर होते थे और बॉलीवुड के उन फिल्मकारों से सवाल पूछा जाता था कि आखिर आपने क्यों मौका दिया। दोस्तों अब एक सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूँ क्या आपको लगता है कि एक-दूसरे के देशों में रहने वाले कलाकारों को काम देने या ना देने से दो देशों के बीच की दुश्मनी या दोस्ती पे कोई फर्क पड़ेगा? क्या आपको लगता है कि अगर इस तरह से सीमा पार के कलाकारों को काम दिया जाता रहा क्योंकि क्रिकेट टीम के साथ मैचेस भी होते रहे हैं? तो क्या लगता है आपको? ये कितना बड़ा रोल प्ले करता है?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

या आपको लगता है कि इसको पूरी तरह से नजर कर दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर हम बात क्रिकेट की करें तो क्रिकेट में आप जानते हैं सबसे ज्यादा टीआरपी उस मैच की आती है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ती है और जाहिर है क्रिकेट मैच का भी जो असल मकसद होता है वो मनोरंजन होता है यानी मनोरंजन के लिए दो क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ती है खिलाड़ी मुकाबला करते हैं कोई एक जीतता है कोई एक हारता है बहुत सा पैसा लगता है revenue आता है। दोनों देशों के लोग एक साथ उस मैच को देखते हैं और उससे लोगों entertainment मिलता है।

अब अगर हम बात फिल्म industry की करें तो यहाँ भी वही मामला है। पाकिस्तान के कुछ गायक, कुछ कलाकार आते हैं, यहाँ पर काम करते हैं और अब तो ये पहला मौका है कि जब एक हिन्दुस्तानी लड़की को एक मॉडल के तौर पर लिया गया और पलक तिवारी कोई इतनी बड़ी actress है, इतनी बड़ी मॉडल भी नहीं है, अपना career अभी बना ही रही हैं। तो क्या आपको लगता है कि controversy हो, इस वजह से उन्हें लिया गया।

अचानक बीमारी से दुनिया छोड़ने वाले सितारे