अमेजॉन प्राइम वीडियो ने सिक्सटी नाइन फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट जारी की है ये उन फिल्मों और वेब सीरीज की स्लेट है जो अगले दो सालों में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में एक नाम अश्विथथामा द सागा continues का भी है। लंबे समय से ये फिल्म ख़बरों में थी अब finally announce हो गई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे अश्वित थामा, द सागा कंटिन्यू, सचिन भी रवि डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को वासु बागनानी जैकी बागनानी और दीप शिखा देशमुख की कंपनी पूजा फिल्म produce करेगी। क्या ये वही फिल्म है जो विक्की कौशल को लेकर बन रही थी या कुछ अलग मामला है। आइए समझते हैं। उरी the surgical strike की सफलता के बाद आदित्य दर और विक्की कौशल द इमोर्टर अश्वथामा नाम की फिल्म पर साथ में काम करने जा रहे थे।
दो पोस्टर्स के साथ फिल्म अनाउंस हो चुकी थी आदित्य ने इसके लिए चार साल तक रिसर्च की विक्की कौशल ने इस किरदार को निभाने के लिए अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग मगर ऐन वक्त पर प्रोड्यूसर ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए। उनका मानना था कि कोविड के बाद वाले दौर में इतने बड़े project पर पैसा लगाना बहुत risky है। फिल्म ठन्डे बस्ते में चली गई। पिछले महीने आदित्य धरने एक event में the important Ashwatthama के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्म अभी ठंडे बस्ते में है, मैं सच बता रहा हूँ कि जिस तरह से मैं इस फिल्म को बनाना चाहता था, वो फिलहाल इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़ा है। जिस तरह की वीएफएक्स quality हम चाह रहे थे, वैसा कुछ अब तक किसी ने नहीं किया है। जब तक या तो तकनीक सस्ती नहीं या फिर थिएटर्स में दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ जाती तब तक मुझे इंतजार करना होगा।
सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi
वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर लंबे समय से एक बड़े स्केल की period फिल्म में काम करना चाह रहे थे उन्होंने संजय लीला भंसाली की पद्मावत में काम किया मगर वो रोल और अपने रोल के साथ हुए ट्रीटमेंट से बहुत संतुष्ट नहीं थे ऐसे में जैसे ही आदित्य धर्म की बंद हुई पूजा entertainment ने इस project पर काम करना शुरू कर दिया। ये बड़े बजट पर बनने वाली भारी भरकम फिल्म होने वाली है जिसमें world class की जरूरत होगी। शाहिद फिलहाल रोशन एंड रूस की फिल्म देवा की शूटिंग में लगे हुए हैं, उससे निपटते ही वो अश्वथामा द सागा continues पर जुटेंगे। इसके लिए उन्हें शारीरिक बदलाव करने होंगे, अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग्स लेनी होगी, जिसमें ठीक-ठाक समय लग जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है, बताया जा रहा है कि इस माइकोलॉजिकल कैरेक्टर को मॉडल टच देते हुए ये फिल्म बनाई जाएगी। इसमें मेकर्स कितना सफल हो पाते हैं, ये तो आने वाला समय बताएगा। अश्वथामा, द सागा continues सचिन रवि direct करेंगे। सचिन पिछले काफी समय से इस फिल्म के लिए research कर रहे हैं। सचिन फिल्म editor रह चुके हैं, उन्हें वीएफएक्स specialist भी माना जाता है।
इसके अलावा वो दो हजार उन्नीस में रक्षित शेट्टी को लेकर अपने श्रीमन नारायण नाम की action फिल्म direct कर चुके हैं। अब वो अश्वथामा जैसी बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं, अश्वथामा, पांडवों और कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे, धुआंधार योद्धा जिन्हें तमाम अस्त्रों के बारे में विस्तृत जानकारी थी, वो माथे पर एक मणि के साथ पैदा हुए थे जो सभी तरह की विपत्तियों से उनकी रक्षा करती थी पौराणिक कथाओं के मुताबिक अश्वत्थामा को भगवान कृष्ण ने अनंत काल तक धरती पर भटकने का श्राप दे दिया था। ये फिल्म उनकी इसी कहानी पर विस्तार से बात करेगी मगर उसे मॉडर्न तरीके से दिखाया जाएगा। ये जानना दिलचस्प रहेगा कि किस तरीके से उसे दिखाया जाता है। अश्वत्थामा द सागर का इंटरन्यूज़ को हिंदी समेत पाँच और भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में शाहिद के अलावा देश के अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स कास्ट किए जाने वाले हैं इंटरनेशनल वीएफएक्स टीम बुलाई जानी है ये फिल्म साल दो हजार छब्बीस में release हो सकती है.
कंगुवा टीजर रिव्यू: कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है | Kanguva teaser review Hindi