वॉर 2 के लिए मुंबई में बनाया गया जापान

वॉर 2 के लिए मुंबई में बनाया गया जापान

सोचिए वो film और उस film का किरदार क्या होगा जिसके लिए Japan को Mumbai लेकर आया जा रहा है आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर वो औरतों का जापान से लेना देना क्या है क्योंकि इसकी कड़ी तड़कड़ी Japan से जुड़ती ही जा रही है चलिए सबसे पहले secret को आपके लिए disclose करते है फिर shooting की बाकी details बताते है कहा जा रहा है कि Hrithik Roshan जो film में Kabeer का किरदार play कर रहे है वो Japan में एक खास mission को अंजाम देने वाले है अगर आपने Tiger Three देखी है तो उसके post credit scene को देखकर ही आप समझ जाएँगे कि film में Japan का काफी बड़ा area होने वाला है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

क्योंकि war एक action film थी Hrithik Roshan और Tiger Shroff के बीच ज़बरदस्त action scenes फिल्माए गए थे part one की shooting के लिए film को Morocco Portugal और Italy समेत दुनिया भर के कई बड़े शहरों में shoot किया गया था ऐसे में War two के makers कई नए locations को explore कर रहे है इसमें से एक Japan भी है यहाँ भी एक दिलचस्प बात ये है कि film के लिए जापान को Mumbai लेकर आया गया है जी हाँ mid day की एक report के मुताबिक गौर करें तो War 2 के लिए Mumbai के Andheri स्थित Yash Raj films के studio में जापानी monestry का एक बड़ा set तैयार किया गया है जहाँ Hrithik Roshan ने खतरनाक fight scene shoot किया इस sequence को Say Yong Ho ने choreograph किया है जिन्होंने पहले साल दो हज़ार तेईस में release हुई film Pathan के production house के साथ काम किया था.

Team ने पहाड़ी पर तीन सौ साल पुराने मठ की तरह एक विशाल set बनाया है इस पूरे action sequence के दौरान जापानी योद्धाओं से Hrithik लड़ते नज़र आएँगे इस actor ने बीते दिनों martial art की training ली और जापानी तलवार चलाना भी सीखा report में बताया गया है कि film में Hrithik Roshan के एक action sequence को लेकर इसे बनाया गया है बताया तो ये भी जा रहा है कि War two में बारह action director को hire किया गया है film में इस बार Japan में action होता दिखाया जाएगा आप लोग Hrithik Roshan की इस sequence की detail को जानने के बाद film में इस बात को देखने के लिए कितने ज्यादा excited हो गए है.

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन रिकॉर्ड क्या हुआ | Fighter movie box office collection record remains intact for 8 days