All posts by Dr.DK SISODIYA

सहारा स्कैम नाम पर सीरीज बनाने वाले हंसल मेहता को नोटिस | Notice to Hansal Mehta, who made a series on Sahara Scam

फिल्म maker हंसल मेहता की upcoming series scam twenty ten द सुब्रत रॉय सागा को लेकर सहारा इंडिया परिवार की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है स्टेटमेंट में कहा गया है कि सुब्रत रॉय के नाम से series की announcement करना अपमानजनक है और ये एक ओछी हरकत है इसके लिए वो series बनाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ legal action लेने वाले हैं स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि सुब्रत रॉय का केस अभी कोर्ट में pending है ऐसे में बिना आए उन्हें नेगेटिव तौर पर कैसे दिखाया जा सकता है।

मेकर्स ने एक ऐसे आदमी का reputation खराब करने की कोशिश की है जो अपना पक्ष रखने के लिए अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। आपको बता दें कि दो दिन पहले डायरेक्टर हंसल मेहता ने स्कैम सीरीज के तीसरे पार्ट की घोषणा की थी मोशन पोस्टर में बताया गया कि इस बार कहानी सुब्रत रॉय के घोटाले की दिखाई जाएगी।

लॉयल पति नहीं बन पाये ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स

इसी को लेकर सहारा इंडिया परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है। मेकर्स ने चीफ पब्लिसिटी के लिए सुब्रत रॉय के नाम किया है सबको पता है कि अभी सहारा का सेवी के साथ केस चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है तो बिना किसी फैसले के इस पर सीरीज का announcement करना खुद ही कोर्ट की अवमानना है ऐसा मानना है।

सहारा इंडिया परिवार का फ्रीडम of स्पीच और expression के नाम पर किसी की छवि के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। वो भी उस व्यक्ति के साथ जो कि अपना पक्ष रखने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं है। सीरीज में का इस्तेमाल सहारा के लिए करना एक आपराधिक कृत्य है। सहारा इंडिया परिवार ने किसी के साथ कोई चीटिंग नहीं की है ऐसा कहना है सहारा इंडिया परिवार का हंसल मेहता ने सोलह मई के दिन series के तीसरे पाठ का ऐलान किया था उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि इस बार वो सुब्रत रॉय सहारा की कहानी आप सबके लिए लेकर आ रहे हैं।

हंसल ने दो हजार बीस में इस camp series की शुरुआत की थी पहले पाठ में उन्होंने हर्षद मेहता की स्टोरी दिखाई वहीं दूसरे पार्ट में stories जो थी वो स्टैम्प अह जो स्कैम हुआ था उसके मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित थी सुबुत रॉय सहारा ने nineteen seventy eight में सिर्फ दो हजार रुपए के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था देखते ही देखते उन्होंने अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया एक समय में सहारा देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक थी लोग इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट किया करते थे दो हजार चौदह में सुप्रीम कोर्ट ने सुबूत रॉय सहारा को चौबीस हजार चार सौ करोड़ रुपए निवेशकों को लौटा कहा था चौदह नवंबर दो हजार तेईस के दिन सुभ्रत रॉय का मुंबई में निधन हो गया उनकी कंपनी में काम करने वाले लोग उन्हें सहारा श्री के नाम से पुकारते थे

आज भी बहुत सारे लोग हैं जिनका पैसा सहारा में अटका है वापस नहीं मिला है और आज भी वो लोग वर्षों से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें उनकी मेहनत की कमाई वापस मिलेगी ऐसे में हंसल मेहता ने जब स्कैम की घोषणा की कि वो सुब्रत रॉय सहारा पर बना रहे हैं तो बहुत से लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद की कहानी लोगों के सामने आएगी लेकिन अब जब ये नोटिस का जवाब देंगे हंसल मेहता तभी पता चलेगा कि आगे ये शो की ये जो series है सुब्रत रॉय सहारा पर आधारित क्या वो वाकई बन पाएगी या नहीं।

मुझे तवायफ पसंद है: संजय लीला भंसाली | I like courtesans: Sanjay Leela Bhansali

मुझे तवायफ पसंद है: संजय लीला भंसाली | I like courtesans: Sanjay Leela Bhansali

संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों में कई बार तवायफों या फिर सेक्स workers के किरदार शामिल किए हैं। फिल्म सांवरिया में रानी मुखर्जी हो या देवदास में माधुरी दीक्षित गंगू बाई काठियावाडी में आलिया भट्ट हो या फिर हिरा मंडी के कई सारे अलग-अलग किरदार संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों के जरिए तवाइफों के किरदारों का एक अलग ही पहलू दुनिया के सामने रखा है।

अब ये जो भंसाली साहब हैं ये इस बात का ऐलान कर रहे हैं कि उनका सेक्स workers से आखिर इतना लगाव क्यों है? इतना रुझान क्यों है? ओटीटी platform release हुई अपनी वेब series हिरा मंडी द डायमंड बाजार के दुनिया भर में popular होने के बाद उन्होंने एक स्टेटमेंट दिया है एक interview में जिसमें वो कहते हैं कि मुझे लगता है कि ये वो औरतें हैं जिन्होंने अपने भीतर बहुत से रहस्यों को छुपा कर रखा है उनके किरदारों में कई परतें हैं तवायफें या फिर वैश्याएं ये सब अलग-अलग हैं।

लेकिन इन सभी के भीतर एक अलग तरह की ताकत होती है जिसमें मेरी बहुत दिलचस्पी है मुझे वो power बहुत आकर्षित करती है कि महिलाएं कितनी दिलचस्प हैं वो कहाँ हैं, कहाँ नाचती हैं, वो कहाँ खुद को बयान करती हैं? उनके नृत्य और गाने में उनका दर्द झलकता है।

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

संजय लीला भंसाली ने बताया कि उन्हें जीने की कला आती है। जी हाँ, वो कहते हैं तवायफों और वेश्याओं को जीने की कला आती है, उन्हें शिल्प कला आती है, उन्हें कढ़ाई-बुनाई आती है और जिस तरह की वो ज्वेलरी पहनती है। वो कुछ अलग ही है। वो कहते हैं हम लोग क्या हैं?

हम लोग आर्टिस्ट लोग हैं। हमको आप और चाहे कुछ भी भांड बोल सकते हैं, आप हमें कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन मुझे तो तवायफों में ही interest है और भंसाली कहते हैं मैंने उस चीज की रचना की है जो अपने आप में रहस्यों से भरी है, भंसाली ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे ये चेहरे यानी ये वेश्याएं बहुत आकर्षित करती हैं, वहाँ पर जो राशन की लाइन में चार middle class housewife खड़ी होती हैं, मुझे वो आकर्षित नहीं करती, मुझे तो ये तवाइफ़ें ही आकर्षित करती हैं।

संजय लीला भंसाली ने आजम में मधुबाला और अदालत में तत्व को लेकर प्रभावित रहने की बात भी बताई है, उन्होंने कहा कि वो वी शान्तराम की फिल्मों से भी प्रभावित रहे हैं और खास तौर पर उन्हें अह ऋत्विक घटक की मेघे ढाका से भी काफी प्रभावित होने का मौका मिला, उनका ये कहना है कि मेरे जो किरदार हैं ये इसीलिए उस असल जिंदगी से आते हैं, जिससे मैं प्रभावित होता हूँ

और संजय लीला भंसाली साफ तौर पर कहते हैं कि राशन की लाइन में लगी चार middle class housewife उन्हें प्रभावित नहीं करती जबकि तवायफें उन्हें आकर्षित करती हैं क्योंकि उनके किरदार में कई परतें होती हैं तो ये उन लोगों के लिए जवाब है जो अक्सर पूछते हैं कि संजय लीला भंसाली को आखिर तवाइफों में इतना interest क्यों है वो कहते हैं कहानीकार के मौके के तौर पर मुझे मौका मिलता है उनकी कहानियाँ आप तक पहुँचाने का.

सानंद वर्मा के साथ किसने की गन्दी बात | Who talked dirty to Sanand Verma

अक्षय कुमार ने राजकुमार राव को एक्टिंग क्लास शुरू करने की सलाह

श्रीकांत में राजकुमार राव की एक्टिंग देखकर अक्षय कुमार ने उन्हें सलाह दी है कि वो एक्टिंग क्लासेज लेनी शुरू कर दें। बहुत अच्छी बात है कि अक्षय कुमार ने इस बात की जरूरत महसूस की कि हाँ इस industry में किसी को acting सिखाने की भी जरूरत है और बहुत हद तक अक्षय कुमार को भी एक्टिंग सिखने की जरूरत है क्योंकि अक्षय कुमार जब भी कोई फिल्म करते हैं वो अक्षय कुमार बनकर ही करते हैं जैसे उन्होंने पृथ्वीराज की थी जिसमें वो पृथ्वीराज लग ही नहीं पाए क्योंकि वो सिर्फ अक्षय कुमार ही लग रहे थे।

जब आप जल्दबाजी में कोई फिल्म खत्म करते तो आप उसके character की स्किन में नहीं जा पाते। और वहां पर आपको लगता है कि हाँ आपको एक्टिंग सीखने की जरूरत है तब जबकि आप किसी दूसरे एक्टर को एक बेहतरीन फिल्म में काम करते हुए देखते हैं।

ऑस्ट्रेलिया नहीं देगा भारतीय छात्रों को वीजा, बॉलीवुड फिर भी फायदे में

दोस्तों मुझे लगता है कि अक्षय कुमार को सबसे पहले राजकुमार राव से वाकई एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने की जरूरत है और वाकई राजकुमार राव को एक्टिंग सिखानी चाहिए ताकि ये जो हमारे करोड़ों रुपए लेने वाले सो कॉल्ड बड़े-बड़े नाम है जो hundred करोड़ clubs के member समझे जाते हैं उनके अंदर थोड़ी बहुत एक्टिंग जो गुण है वो दिखाई देने लगे, वाकई श्रीकांत देखकर आए सभी लोगों ने राजकुमार राव की काफी तारीफ की है और मुझे लगता है।

कि अगर बॉलीवुड के बाकी के so called बड़े स्टार्स। जिनकी हकीकत ये है कि वो एक्टिंग से कोसों दूर रहते हैं, ज्यादातर hundred clubs वालों का यही हाल है, आप सलमान खान को ले लें, अक्षय कुमार को ले लें, ये एक्टिंग से हमेशा दूर रहें हैं। इन्होंने अपने स्टारडम को इस्तेमाल करने की कोशिश की है, लेकिन वाकई जब कोई एक्टर आकर पर्दे पर एक्टिंग करता है, तो ये बगले झांकने लगते हैं, कि अरे इसे कहते हैं एक्टिंग,

शायद यही एहसास अक्षय कुमार को हुआ होगा और इसीलिए उन्होंने इतना बड़ा स्टेटमेंट दिया कि राजकुमार राव को अब एक्टिंग सिखानी शुरू कर देनी चाहिए इसकी अगली लाइन ये होनी चाहिए कि अक्षय कुमार को अब एक्टिंग सीखनी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि फिल्मों में एक लंबी पारी खेल लेने का मतलब ये नहीं कि आप एक्टर बन गए हैं।

credit-meta

आपने लगातार कई फिल्में फ्लॉप दी हैं और उसकी वजह ये है कि आप कई बार पैसा छापने के लिए फिल्में करते हैं लेकिन नतीजा फिर बड़े मियां छोटे मियां जैसा होता है जिसको बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नसीब नहीं हुआ मिलाकर राजकुमार राव अगर acting सिखाने का फैसला करते हैं, तो शायद सबसे पहले उस स्कूल में दाखिला अक्षय कुमार को लेने की जरूरत है, जिन्हें वाकई ये समझने की जरूरत है कि फिल्मों में आप जब कोई character करते हैं, तो आपको वो character बन जाना होता है, ना कि आप वो नाम रह जाएं, जो कि आप हैं।

अप्रैल 2024 में टॉप 10 वेब सीरीज और मूवी जो रिलीज की जाएगी | Top 10 web series and movies to be released in April 2024

बॉलीवुड में अब काम नहीं मिलेगा! – टाइगर श्रॉफ

लोग nepotism के नाम पर बॉलीवुड को गालियां क्यों देते हैं? इसका सबसे बड़ा उदाहरण है खुद टाइगर श्रॉफ। जिन्हें इंडस्ट्री में सिर्फ इस वजह से काम मिलता है क्योंकि उनके नाम के आगे श्रॉफ लगा है। वही श्रॉफ जो जैकी के आगे लगा है यानी जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ जिनके acting skills poor हैं। जो डायलॉग्स नहीं बोल सकते और जिनके अंदर एंटरटेनमेंट करने की कोई महारथ नहीं है उन्हें इतने सा लो से काम मिल रहा है अब नौबत ये आ गई है कि उनके पास काम नहीं हाल ही में उन्होंने सबसे बड़ी फ्लॉप दी है BMCM बड़े मियाँ छोटे मियाँ और इस फ्लॉप फिल्म में उन्होंने जो काम करने की फीस ली वो करीब तीस करोड़ रूपए थी

अब उनसे कहा जा रहा है कि अगर आपको सरवाइव करना है तो आप अपनी फीस को सत्तर फीसदी से ज्यादा घटा दीजिए तब आप उम्मीद कीजिए कि आपको कोई फिल्म देगा वरना यूँ ही ठनठन गोपाल बैठे रहिए कुल मिलाकर मामला ये है कि पिछले काफी समय से लगातार फ्लॉप फिल्म में दिए जा रहे टाइगर श्रॉफ के पास अब काम नहीं है और अब बाकी प्रोड्यूसर्स को भी ये समझ में आने लगा है कि popular surname आगे लगे होने से public आपको देखने नहीं आती है।

बड़े मिया छोटे मिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Bade Miya Chote Miya Box Office Collection 7 Days

अगर ऐसा होता तो लोग इरफ़ान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपई, इनकी फिल्में देखने नहीं जाते क्योंकि इनके आगे लगा हुआ surname किसी popular बॉलीवुड family का नहीं है। ये उन लोगों के लिए भी सबक है, जो सिर्फ इसलिए फिल्म इंडस्ट्री में आ जाते हैं, क्योंकि उनके घर वाले इस इंडस्ट्री में काम करते हैं, भले उनके अंदर कोई गुण हो या ना हो। टाइगर श्रॉफ इस का जीता जागता example है।

अगर वो किसी और field में चले जाते तो शायद थोड़ी बहुत success मिल जाती बजाय फ्लॉप हीरो होने के क्योंकि फ्लॉप एक्टर भी उन्हें कहा नहीं जा सकता क्योंकि ये एक्टिंग की बेइज्जती होगी, एक्टिंग शब्द की बेइज्जती होगी अगर उन्हें जैकी श्रॉफ के साथ जोड़ा जाए वहां तक तो ठीक है लेकिन जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ आप एक्टिंग शब्द को नहीं जोड़ सकते।

क्योंकि आज तक किसी ने भी टाइगर श्रॉफ को एक्टिंग करते हुए नहीं देखा। कैमरे के सामने वो दो-चार उछल कूद करते हैं, थोड़े बहुत फाइट सीन्स करते कुल मिलाकर अपनी बॉडी दिखाने के लिए डांस करते हैं लेकिन उनके अंदर ना तो कोई एक्टर है और ना ही उन्हें डायलॉग डिलीवरी आती है और यही वजह है कि अब कोई भी प्रोड्यूसर उन पर पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है, नौबत ये आ गई है कि टाइगर श्रॉफ को अब अकेले में बैठकर सोचना पड़ेगा कि उनको आगे करना क्या है?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

शायद इसीलिए उन्होंने वो गुटखे का एड किया है, क्योंकि वो जानते हैं कि कैमरे के सामने रहना है, तो कभी गुटका बेचना पड़ेगा, कभी साबुन बेचना पड़ेगा, क्योंकि कोई फिल्म में तो उनको लेने से रहा क्योंकि फिल्म एक बहुत बड़ा बिजनेस है, आप पर बहुत सा पैसा लगता है उसके बाद उम्मीद ये की जाती है कि आप कुछ लोगों को उनके घरों से खींचकर सिनेमा हॉल तक लाएंगे लेकिन टाइगर श्रॉफ के अंदर वो काबिलियत नहीं है अब ये बॉलीवुड को बात धीरे-धीरे समझ में आने लगी है और शायद इसी तरह बॉलीवुड को बहुत कुछ ये भी समझ में आएगा कि एक पॉपुलर सरनेम वाले किसी हीरो को या हीरोइन को ले लेने से फिल्में नहीं चलती।

लोगों के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए कि वो उस फिल्म को देखने क्यों जा रहे हैं? जो शायद टाइगर श्रॉफ अब नहीं दे सकते। आज टाइगर श्रॉफ का करियर जिस हद से होकर गुजर रहा है उसमें जरूरत है उन्हें अकेले बैठकर ये वाकई वो सिर्फ फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं या कुछ और रोजगार भी तलाश सकते हैं। बेहतर होगा कि अगर वो कोई और काम करने की कोशिश करें जो वो अच्छे से कर पाएं क्योंकि फिल्मों में वो कैसा काम करते हैं ये हमने देख लिया। अकेले उनके बल पर फिल्म हिट हो जाए, चल जाए, ये संभव नहीं।

अक्षय कुमार जैसे के साथ आए वहां भी फ्लॉप तो कुल मिलाकर अब टाइगर श्रॉफ को ब्रेक लेने की जरूरत है, डांस अच्छा करते हैं, कहीं डांस इंस्ट्रक्टर बन जाए, फाइट सीन अच्छे कर लेते हैं, कहीं एक्शन डायरेक्टर बन जाए, या बॉडी अच्छी बना कहीं किसी को जिम में ट्रेनर हो जाए। लेकिन क्या वो वाकई एक्टिंग करना चाहते हैं? ये उन्हें रुक कर खुद से पूछना होगा।

बड़े मियां के सेट पर होता था गलत काम: Alaya F | Wrong things used to happen on the sets of Bade Miyan: Alaya F

“चंदू चैंपियन” एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है

फिल्म “चंदू चैंपियन” की कहानी कार्तिक आर्यन के लिए एक अनूठा अनुभव रहा होगा। जब उन्होंने इस कहानी को सुना, तो वह अपने अंतर्दृष्टि में समाहित हो गए। इस फिल्म ने उन्हें विचार करने पर मजबूर किया कि कैसे एक व्यक्ति की संघर्ष और समर्पण उसे अद्वितीय उपलब्धियों तक पहुँचा सकते हैं।

“चंदू चैंपियन” एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो हर किसी के लिए अलग होता है। कार्तिक आर्यन ने भी इस कहानी को अपने अपने तरीके से अनुभव किया। उन्हें लगा कि चंदू के किरदार की यात्रा और उनकी संघर्षों ने उन्हें एक नई दिशा में ले जाने की क्षमता दी।

कहानी में, चंदू एक सामान्य लड़का है जो क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहता है। लेकिन उसकी राह में कई चुनौतियाँ हैं। वह अपने सपने की प्राप्ति के लिए असंख्य परिश्रम करता है और अपनी मेहनत और संघर्ष में उत्साहित रहता है।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय ने एक नागरिक की याचिका पर करीना कपूर खान को नोटिस जारी किया

कार्तिक आर्यन को इस कहानी में चंदू के किरदार की जीवनी में सहानुभूति मिली। उन्होंने उसके उत्साह, उन्नति और आत्म-समर्पण से प्रेरित होकर अपने अपने जीवन में भी नए दृष्टिकोण देखे। उन्हें यह भी अनुभव हुआ कि हर किसी का सफलता का माप समान नहीं होता है और हर किसी के पास अपनी कहानी होती है।

चंदू की कहानी ने कार्तिक आर्यन को यह भी सिखाया कि विफलता या सफलता का माप उसके परिश्रम और संघर्ष पर निर्भर करता है, न कि उसकी आउटवर्ल्ड के मानकों पर। उन्होंने भी यह समझा कि विफलता केवल एक नतीजा है, न कि अंत है। चंदू की कहानी ने कार्तिक को एक नई दृष्टिकोण दिया और उन्हें आत्म-समर्पण की भावना से प्रेरित किया।

चंदू की कहानी में उन्हें एक संदेश मिला कि सफलता की दिशा में जाने का मार्ग विशेष होता है, और वह उसे अपने अंतर्दृष्टि से ढूंढना पड़ता है। यह कहानी उन्हें सिखाती है कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए संगीन और संघर्ष की आवश्यकता होती है, और किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी चाहिए।

कार्तिक आर्यन ने चंदू की कहानी से विचारशीलता, समर्थन, और संघर्ष की महत्वपूर्णता को समझा। उन्हें यह भी सिखाया कि कोई भी सपना साकार करने के लिए समर्पितता और परिश्रम आवश्यक होता है। उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से एक नया उत्साह प्राप्त किया और अपने अंतर्दृष्टि को मजबूत किया।

चंदू चैंपियन ने कार्तिक आर्यन के द्वारा एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया, जो उन्हें अपने सपनों की प्राप्ति के लिए नई ऊर्जा प्रदान करता है। यह कहानी उन्हें सिखाती है कि जीवन में असफलता और संघर्ष का सामना कैसे किया जाए और अंत में सफलता की प्राप्ति कैसे की जाए।

चंदू चैंपियन की कहानी ने कार्तिक आर्यन को नई प्रेरणा और उत्साह प्रदान किया। इस कहानी ने उन्हें एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया और उन्हें सिखाया कि किसी भी मुश्किल परिस्थिति में आत्म-समर्पण और संघर्ष से कैसे निकला जाए।

आशिकी में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमर | Trupti Dimmer will be seen with Kartik Aryan in Aashiqui

कोर्ट का फैसला जैकी श्रॉफ की नकल करने वालों को होगी जेल!

दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकी श्रॉफ की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है, कोर्ट ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कंपनी या सोशल मीडिया साइट बिना जैकी श्रॉफ की permission के उनका नाम, उनकी तस्वीर या उनकी आवाज का इस्तेमाल नहीं कर सकता। कोर्ट का कहना है कि अपने व्यावसायिक लाभ के लिए यानी commercial फायदे के लिए जैकी श्रॉफ की पहचान का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता।

जाहिर है जैकी श्रॉफ ने हाल ही में दिल्ली high court में एक याचिका लगाई थी जैकी की दलील थी कि कुछ सोशल मीडिया handles एआई की मदद से उनकी पहचान का इस्तेमाल करके खूब पैसा कमा रहे हैं, इसके अलावा उनसे कुछ नाम जैसे जैकी, भिड़ू और जंगू दादा का पब्लिक प्लेटफार्म पर मिस use किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए जैकी श्रॉफ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

दिल्ली हाई कोर्ट ने पंद्रह मई को सुनाए गए अपने फैसले में उन तमाम लोगों और कंपनियों को नोटिस जारी किया है। जो बिना परमिशन जैकी श्रॉफ की पहचान का इस्तेमाल करते आए हैं। कोर्ट ने माना है कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर जैकी श्रॉफ के पास अपनी इमेज को protect करने के पूरे अधिकार हैं और अगर कोई उनके नाम का या उनक पहचान का इस्तेमाल करके गलत तरीके से पैसा कमाता है तो फिर जैकी श्रॉफ के पास पूरा का पूरा अधिकार है कि वो उसके खिलाफ एक्शन ले सकें।

जैकी श्रॉफ ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी तस्वीरों का उपयोग करके कई सारे आपत्तिजनक memes बनाए गए हैं और उनकी आवाज का भी इसी तरह दुरूपयोग किया गया है, इसके अलावा उनकी इमेज का उपयोग करके अश्लील कंटेंट भी बनाया जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले को तुरंत अपने संज्ञान में लिया था। मैं आपको बता दूँ कि personality rights को लेकर celebrities पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और फोटो उनकी permission के बिना इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगाई थी, कोर्ट ने ये अंतरिम आदेश उनकी याचिका पर दिया था। दोस्तों बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहाँ हर कोई अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है, एक वक्त वो होता है, जब वो चाहते हैं कि लोग उनके नाम को जाने, उनके चेहरे को पहचाने और उनके नाम का चर्चा हर तरफ हो लेकिन बॉलीवुड में कामयाबी मिलने के बाद एक वक्त वो आ जाता है,

जब वही शख्स ये चाहता है कि मेरे नाम का इस्तेमाल ना हो, मेरे चेहरे का इस्तेमाल ना हो, मेरे नाम को कोई बार-बार इस तरह से ना पुकारे क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अब उनके नाम का फायदा चंद लोग अपने व्यावसायिक फायदे के लिए ले रहे हैं और ऐसे में ही जिक्र आता है, personality rights का जब आप अदालत के पास जाकर ये कहते हैं, कि मैंने जो इतनी मेहनत से अपना नाम बनाया है, अपने चेहरे को एक मशहूर चेहरा बनाया है।

अब लोग फायदे के लिए मेरे चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। बाद में मुझे पता चलता है कि मेरा चेहरा मेरा नाम और मेरी बातें इस्तेमाल की जा रही है। कुछ ऐसे कामों के लिए जिसके जरिए सिर्फ पैसा कमाया जा रहा है और मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में कोर्ट उन लोगों को संरक्षण देता है और उनके साथ खड़ा होता है और ये कहता है कि हाँ, आप ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेज सकते हैं, जो आपकी जानकारी के बिना आपके नाम का इस्तेमाल करके अपनी जेबें भर रहे हैं।

SRK के साथ नयनतारा ने सिर्फ इसलिए किया काम

तो ये उसी तरीके का मामला है जिस वक्त हम जैकी श्रॉफ का ये समाचार आपको सुना रहे हैं उस वक्त एक और समाचार है बहुत बड़ा जो इस समय छाया हुआ है। वो ये है कि जैकी श्रॉफ के जो सुपुत्र है टाइगर श्रॉफ उनके पास काम नहीं है क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही है और अब उनको लेकर कोई काम नहीं करना चाहता मुझे लगता है कि ये सही वक्त है टाइगर श्रॉफ अपने घर में बैठे हैं और अपने पिताजी से ये सीखें कि जिस मेहनत से उन्होंने अपना इतना बड़ा नाम बनाया कि आज उसी नाम को बचाने के लिए उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी

टाइगर श्रॉफ अपने जीवन में ऐसा क्या करें कि उनका नाम भी इतना बड़ा बने क्योंकि इस समय तो फिलहाल उन्हें इस बात की का challenge आ चुका है कि कोई उन्हें काम offer करेगा या नहीं ये अपने आप में एक बड़ी खबर है जैकी श्रॉफ एक तरफ अपना नाम बचाने जाते हैं कोर्ट में और एक तरफ टाइगर श्रॉफ है जो बिकने वाला नाम बन जाए, एक मशहूर नाम बन जाए, इसके लिए वो अभी तक अपने जूते घिस रहे हैं।

फिर जिक्र आता है nepotism का और कहा ये जाता है कि जैकी श्रॉफ के बेटे हैं टाइगर श्रॉफ इसलिए उन्हें मौका मिला लेकिन कितने सारे मौके मिले उसके बाद भी खुद को prove नहीं कर पाए और आज नतीजा ये है कि उनको घर पर बैठना पड़ रहा है। खैर बात जैकी श्रॉफ की हो रही थी तो जैकी श्रॉफ का नाम गलत इस्तेमाल ना हो इसके लिए कोर्ट उनके साथ खड़ा है, कानून उनके साथ खड़ा है, देखते हैं आगे इस मामले में और क्या खबरें आती हैं और किस-किस के खिलाफ जैकी श्रॉफ नोटिस भेजते हैं.

भिड़ु बोलने पर जुर्माना : जेकी श्रॉफ | Fine for speaking Bhidu: Jackie Shroff

वापस लोट आये गुरुचरण सिंह, जाने पूरा सच!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का किरदार प्ले करने वाले गुरुचरण फिलहाल अब अपने घर वापस आ गए हैं। पिछली बाईस अप्रैल से वो लापता थे और दिल्ली पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी उन्होंने वापस आने पर ये कहा है कि वो एक आध्यात्मिक यात्रा पर चले गए थे और उन्होंने कई गुरुद्वारों के दर्शन किए।

दोस्तों क्या आपको नहीं लगता कि गुरुचरण ने ये बहुत लापरवाही भरा काम किया है क्योंकि आप सोचिए कि एक प्रदेश की पुलिस उन्हें पिछले कई दिनों से ढूंढ रही थी जिस पर कितना सरकारी पैसा खर्च होगा? और अगर गुरुचरण को किसी आध्यात्मिक यात्रा पर जाना था तो कोई भी उन्हें ऐसा करने से क्या रोक सकता था?

वो घर पर बताकर भी जा सकते थे और साथ ही ये भी कि बहुत सारे television न्यूज़ channels पर यूट्यूब channels पर बहुत सारे लोग तरह-तरह के videos कर रहे थे, उनके चाहने वाले उन्हें ढूंढ रहे थे, लेकिन वापस आकर उन्होंने सिर्फ ये कहकर अपनी सफाई दे दी कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर थे, क्या आप यकीन कर सकते हैं, कि उन्हें इस बात की कोई खबर नहीं लगी होगी, कि लोग उन्हें किस तरह से ढूंढ रहे हैं? अ गुरुचरण सिंह जो कि एक कलाकार हैं।

क्यों अनसुलझा हे गुरुचरण सिंह के गायब होने का रहस्य रहस्य | Why is the mystery of Gurucharan Singh’s disappearance unsolved?

क्योंकि वो मशहूर हैं इसलिए पुलिस उन्हें ढूंढ भी रही थी वरना आप सोचिए कि हमारे देश में ना जाने कितने लोग गुमशुदा हो जाते हैं। उनको पुलिस ढूंढने का प्रयास भी नहीं करती क्योंकि वो कोई नामचीन चेहरा नहीं होते, ये जो पूरा एपिसोड गुरुचरण के कहीं चले जाने का और वापस आने का सामने आया है,

उससे जो मेरा एक पॉइंट of view है, वो यही है कि गुरुचरण को ऐसा करने से पहले सोचना चाहिए था, क्योंकि ऐसा ना सिर्फ उन्होंने एक प्रदेश की पुलिस का टाइम, मनी, एनर्जी ख़राब किया बल्कि एक गलत मिसाल भी पेश की। अगर किसी वजह से वो परेशान थे या किसी वजह से वो अपने रूटीन लाइफ से दूर जाना चाहते थे, तो अपने घर वालों को बताकर जा सकते थे कि मैं पंद्रह दिन के लिए कहीं जा रहा हूँ, आप लोग मुझे फोन मत कीजिएगा।

लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और इस वजह से कितने ही लोग परेशान हुए। दोस्तों, ये बात हमें बताती है कि अगर हम अपने जीवन में परेशान हैं और अपनी लाइफ से दूर कहीं जाना तो कम से कम अपने करीबी लोगों को बता कर जाएं। और खासकर अगर आप एक नामचीन हस्ती हैं, टीवी पर आते हैं, आपके बहुत सारे फैंस हैं, तो आपकी ये जिम्मेदारी उनके प्रति भी और बढ़ जाती है।

मैं आपसे जानना चाहता हूं कि गुरुचरण सिंह सोडी जो का रोल प्ले करते थे, उनके इस तरह से वापस आने और ये बयान देने कि वो सिर्फ यूँ ही आध्यात्मिक यात्रा पर चले गए थे, आपको क्या मैसेज जाता है? जरा आप सोचिए कि जितने लोग इस दुनिया में परेशान हैं,

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

अगर वो सब इसी तरह बिना बताए पंद्रह-पंद्रह दिन के लिए कहीं लगे और हमारे देश की पुलिस उन्हें ढूंढने में लगने लगे, तो आपको लगता है कि क्या ये सही तरह से इंसाफ होगा? वरना हमारे देश की पुलिस के पास बहुत से अपराधियों को पकड़ने के बहुत बड़े काम हैं, उन्हें छोड़कर अगर वो गुमशुदा की तलाश करने लगे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि कोई किसी आध्यात्मिक यात्रा पर चला गया है, क्योंकि उसका मन हुआ, तो आप सोचिए कि इस पूरे देश की पुलिस का क्या हाल होगा?

अब मैं चाहता हूँ कि इस पूरे मामले को आप इस पॉइंट of view से देखें और फिर अपने कमेंट्स मेरे वीडियो के नीचे करें। मैं चाहता हूँ कि इस बारे में आप खुलकर लिखें ताकि ये संदेश सीधे उन तक जाए जो भविष्य में ऐसा करने की प्लानिंग कर रहे हो कि बिना बताए वो कहीं गायब हो जाए और फिर पुलिस उन्हें ढूंढती रहे,

आप जानते ही हैं कि पुलिस पर एक भारी पैसा खर्च होता है, पुलिस की जीप जिसमें पेट्रोल पड़ता है, पुलिस के लोग जिनकी salaries जाती हैं और सोचिए कि इस टाइम duration में जबकि सोढ़ी जी को ढूंढा जा रहा था गुरुचरण सिंह को ढूंढा जा रहा था, उस टाइम के दौरान किसी बड़े अपराधी को पकड़ने में भी पुलिस अपना टाइम लगा सकती थी, लेकिन वहां टाइम ना खर्च करते हुए, गुरुचरण सिंह को ढूंढा जा रहा था। और वो किसी आध्यात्मिक यात्रा पर थे।

भगवान मेरी ब्रा का नाप ले रहे है, स्वेता तिवारी ने ऐसा क्यों कहा?

भगवान मेरी ब्रा का नाप ले रहे है, स्वेता तिवारी ने ऐसा क्यों कहा?

कुछ समय पहले एक हैरान करने वाली खबर आई थी जिसमें श्वेता तिवारी ने कहा था कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। जी हाँ, मशहूर actress श्वेता तिवारी का ये बयान सुनकर दुनिया में सब लोग चौंक गए थे। ऐसा बयान आखिर श्वेता तिवारी को देने की क्या जरूरत थी, ये सवाल हो सकता है, आपके मन में भी आया हो, राजनैतिक गलियारों में भी इस बयान ने सनसनी मचाई और लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर उन्होंने ये बात किस संदर्भ में कही थी?

क्या हुआ था उस दिन? असल में इस शो में जहाँ उन्होंने इतना बड़ा स्टेटमेंट दिया था। उसके जो होस्ट हैं उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और उसमें उन्होंने जो कहा वो मैं आपके सामने रखने जा रहा हूँ, भोपाल में सलिल आचार्य एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की वेब सीरीज शो स्टॉपर मीट द ब्राफ फिटर के लॉन्च इवेंट को होस्ट कर रहे थे।

सलिल ने मंच पर श्वेता के विवादित बयान का सच आप सबके सामने रखा, सलील का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि श्वेता तिवारी की जिस क्लिप पर विवाद हुआ, उस ये थोड़ा मिस कम्युनिकेशन हुआ है। स्टेज पर मैं मौजूद था और वो सवाल मैंने ही किया था।

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

वो बताते हैं कि मेरे सामने सौरभ राज जैन बैठे थे, वो कई मैथोलॉजिकल शोज कर चुके हैं, मैंने उनसे सवाल किया कि भगवान से लेकर सीधे ब्रा फिटर का रोल उसके बाद श्वेता तिवारी ने इसका जवाब दिया, जी हाँ यही भगवान से हम फिटिंग करवा रहे हैं। और ये उस कॉन्टेक्स्ट के रेफरेंस में था।

Cerdit-Meta

श्वेता के बयान को अगर पूरे संदर्भ में समझा जाए। तो वो समझ में आता है, लेकिन आधा अधूरा बयान सुनेंगे तो हैरानी होगी कि अरे श्वेता तिवारी ऐसा कैसे कह सकती हैं? जो लोग सौरभ राज जैन के बारे में नहीं जानते मैं आपको बता दूँ कि टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर कृष्ण रहे हैं यानी नितेश भारद्वाज के बाद अगर किसी एक्टर ने कृष्ण के रोल में अपनी गहरी छाप छोड़ी है तो वो सौरव राज जैन है और वो कई सारे धार्मिक shows में दिखते रहे हैं कभी भगवान कृष्ण के रूप में, कभी भगवान विष्णु के रूप में और कभी उन्होंने भगवान शिव का रोल भी निभाया है,

उनके पॉपुलर शोज में महाभारत, पोरस, चंद्रगुप्त, उतरन देवों के देव महादेव, जय श्री कृष्णा, महाकाली, हाजिर जवाब, बीरबल और परिचय जैसे shows शामिल हैं। वैसे बात अगर श्वेता तिवारी की हो और इस तरह का controversial स्टेटमेंट निकल आए तो लोग दो और दो चार जोड़ लेते हैं लेकिन अगर आप पूरी कहानी समझे तो आपको समझ में आएगा कि मीडिया के लोग प्रेस के लोग कैसे एक आधे sentence को पकड़कर उसका इतना बड़ा तिलका ताड़ बना देते हैं कि लोगों को लगता है श्वेता तिवारी ने ये कह दिया। तो अब इस वीडियो को सही से समझने के आपको क्या लगता है? क्या श्वेता तिवारी ने सही सेंटेंस बोला था या वो वाकई रुक सकती थी? या उनको ये सोचना चाहिए था कि वो जो बोल रही हैं उसको किस तरीके से मीडिया इंटरप्रेट करने वाला है?

क्यों अनसुलझा हे गुरुचरण सिंह के गायब होने का रहस्य रहस्य | Why is the mystery of Gurucharan Singh’s disappearance unsolved?

क्यों अनसुलझा हे गुरुचरण सिंह के गायब होने का रहस्य रहस्य | Why is the mystery of Gurucharan Singh’s disappearance unsolved?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी जी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह को गायब हुए अब तकरीबन बीस दिन से भी ऊपर का समय हो चूका है वो बाईस अप्रैल को आखरी बार दिल्ली के पालम इलाके में देखे गए थे उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। पहले ये कहा गया कि शायद उनका अपहरण हुआ हो सकता है लेकिन बाद में खबरें ये सामने आई कि उनकी आर्थिक हालत काफी कमजोर थी वो कई सारे credit card के पैसे एक दूसरे कार्ड से चुका रहे थे में भी कोई खास पैसा नहीं था और कुल मिलाकर मामला ये है कि उनकी आर्थिक परेशानियां काफी ज्यादा थी

अब ये कहा जा रहा है कि गुरुचरण अगर गायब हुए हैं तो अपनी मर्जी से हुए हैं क्योंकि अगर किसी ने उनका अपहरण किया भी होता तो अब तक कोई ना कोई सूचना आती और वैसे भी अपहरण करने का कोई आधार नहीं है अगर unfortunately कोई हादसा उनके साथ हुआ होता तो किसी अस्पताल से या किसी पुलिस स्टेशन से कोई खबर आई होती वो भी नहीं आई है। ऐसे में अब लग रहा है गुरचरण सिंह जो हैं, जो सोढ़ी का किरदार निभाते थे, वो कहीं ऐसे इलाके में चले गए हैं, जहाँ वो खुद को छुपा लेना चाहते हैं, वो लोगों के सामने नहीं आना चाहते।

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

उधर उनके पिताजी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरी तबीयत बहुत खराब हो रही है और वो काफी चिंता में है, इससे पहले भी कई बार ये कहा गया कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं है, उनकी माँ की तबियत ठीक नहीं है। और ऐसे में इन दोनों का जो बुढ़ापे का सहारा है, उनका बेटा गुरुचरण सिंह वो खुद ही कहीं गायब हो गए हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इसकी नौबत क्यों आई?

क्योंकि आमतौर पर जो समझा जाता है वो ये है कि अगर आप टीवी कलाकार हैं, टीवी अभिनेता हैं, स्क्रीन पर आते हैं, तो आपके पास बहुत सा पैसा होगा, आपको बहुत अच्छे पैसे मिलते होंगे, लेकिन जो बॉलीवुड की सच्चाई है, वो इस रूप में भी सामने आती है, कि उन चेहरों को जिनको आप रोजाना टीवी पर देखते हैं, जरूरी नहीं है कि उनकी आर्थिक हालत बहुत अच्छी ही हो, ये गुरचरण सिंह का जो उदाहरण है,

ये इस बात को बताने के लिए काफी है कि सिर्फ स्क्रीन आ जाने से आपकी आर्थिक हालत अच्छी हो इस बात की कोई गारंटी नहीं होती। हाँ ऐसे में उनके माता-पिता को लेकर लोग काफी चिंतित हैं और लोगों का ये कहना है कि एक तो बढ़ती उम्र बुढ़ापा ऊपर से बीमारी और ऐसे में अचानक जवान बेटे का गायब हो जाना और उसकी कोई खैर खबर ना मिलना। अपने आप में ये भी किसी बड़ी बीमारी से कम नहीं है। ऐसे में अगर जल्द ही इस बात का पता नहीं चला कि गुरुचरण कहाँ है?

तो हो सकता है कि पिता की तबियत और खराब हो जाए। ऐसे में बहुत सारे लोग अपील कर रहे हैं कि गुरुचरण जहाँ भी हो चाहे वो किसी कर्जदार के डर से, किसी बैंक के डर से या अपने ऊपर आ रही आर्थिक परेशानियों के डर से कहीं भी चले गए हो। उन्हें सामने आकर इन सारी परेशानियों का सामना करना चाहिए, क्योंकि जीवन का असली अर्थ अपनी चुनौतियों का सामना करने में है, इस तरह से भागने में नहीं।

और अब बहुत से लोगों को ये यकीन हो चला है, कि वो अपनी आर्थिक परेशानियों के चलते ही कहीं चले गए हैं। और निश्चित रूप से जब तक वो सामने नहीं आते उनके घर में कोई सुख, चैन, शांति नहीं लौटेगी, तो अगर गुरुचरण इस वीडियो को देख रहे हो या वो जिसके साथ हो वो ये वीडियो देख रहे हो तो उन्हें ये कोशिश करनी चाहिए कि अपने माँ-बाप के खातिर वो अपने घर वापस लौटें, उन्हें अपनी परेशानियाँ बताएं और ऐसी कोई परेशानी नहीं होती, जो साथ बैठकर हल नहीं की जा सकती, लेकिन इस तरह से अपने जीवन में कहीं गायब हो जाना और कहीं खो जाना, ये किसी समस्या का हल नहीं हो सकता।

2023 की हिंदी मूवी | Hindi movie 2023

कंगना रनौत की इमरजेंसी फिर लटकी | Kangana Ranaut’s emergency postponed again

एक बहुत लंबा अरसा हो गया कंगना राणावत को एक अदद हिट फिल्म देखे हुए इसी वजह से उन्होंने अपनी emergency फिल्म को भी आगे बढ़ाया था क्योंकि तेजस बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी और उससे पहले भी बहुत सारी फिल्में फ्लॉप होती रही है, उनकी आखिरी हिट फिल्म मणिकर्णिका याद आ रही है। अब खबर ये है कि चौदह जून को जो उनकी फिल्म emergency रिलीज होने वाली थी अब वो और आगे बढ़ गई है।

Emergency ये पिछले साल नवंबर में आ रही थी लेकिन तेजस के खराब नतीजों को देखते हुए कंगना ने इसे आगे बढ़ा दिया। चौदह जून खुद ये डेट announce की लेकिन अब इसके मेकर्स ने कहा है कि हम इसे और आगे बढ़ा रहे हैं क्योंकि कंगना इस समय देश सेवा में व्यस्त हैं। वैसे चुनाव प्रचार में कौन-सी देश सेवा होती है, ये कंगना ही बेहतर बता सकती हैं।

अगर देखा जाए तो कंगना इस समय फिल्मों के बाद वाले करियर को प्लान करने में व्यस्त हैं, कहा जा सकता है क्योंकि राजनीति उनके लिए एक retirement प्लान की तरह है। वो बयान दे भी चुकी हैं कि अगर मंडी की जनता ने उनको सांसद बना दिया तो कसम से वो फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी।

इंदिरा गांधी की कौन सी पोल खोलती नजर आएंगी कंगना राणावत | Kangana Ranaut will be seen revealing which secrets of Indira Gandhi?

स्टेटमेंट उस वक्त ऐसे दिया था मानो कि उनके पीछे फिल्म की लाइन लगी हो। ये सभी जानते हैं कि पिछली कई फिल्में फ्लॉप रहने की वजह से कंगना को भी ये चिंता सताने लगी है कि अब उनका क्या होगा और ऐसे में उन्हें राजनीति में ही एक ठीक-ठाक करियर ऑप्शन दिख रहा है।

बरहाल इस समय अपने लिए वोट मांगने में व्यस्त हैं। कंगना राणावत इसलिए चौदह जून को जो इमरजेंसी की रिलीज हो रही थी उसे दिया गया है अब एक नई date announce होगी वैसे चौदह जून को चंदू चैंपियन आ रही है कार्तिक आर्यन की कल ही उनका पोस्टर रिलीज़ हुआ और उसको देखकर लग रहा है कि काफी promising फिल्म हो सकती है हो सकता है चंदू चैम्पियन के मसल्स देखकर भी डर गई हो कंगना क्योंकि वैसे भी कंगना ये कहती रही है कि जो देश भक्त है वो उनकी फिल्म जरूर देखेंगे

जो उनकी फिल्म नहीं देखते वो देश से प्यार नहीं करते कुछ ऐसा ही कहते हुए अपनी तेजस फिल्म को भी दिखाने ले गई थी भाजपा के कई बड़े नेता लेकिन नतीजा ये रहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने फिल्म तो देख ली लेकिन उनकी फिल्म को देखने थिएटर में कोई नहीं आया कंगना फिलहाल चुनावी रैली कर रही है उनको सुनने बहुत सारे लोग आते हैं लेकिन कंगना इस भ्रम में ना रहे कि जो लोग उनकी चुनावी रैली को सुनने आ रहे हैं वो उनकी फिल्म देखने भी आएंगे

क्योंकि अक्सर चुनावी रैली में आने के लोगों को पैसे मिलते हैं लेकिन फिल्म देखने जाने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते हैं बहरहाल उम्मीद है कि कंगना की जब भी emergency release होगी तो लोगों को मनोरंजन मिलेगा ऐसी उम्मीद है। तभी इस फिल्म को इतना टाला जा रहा है। यानी कंगना को कहीं ना कहीं विश्वास है कि उनके एक्टिंग के डामाडोल होते कैरियर को ये फिल्म किसी हद तक तो संभाल लेगी।

कंगना रनौत बॉलीवुड छोड़ रही है! | Kangana Ranaut is leaving Bollywood!

ऑस्ट्रेलिया नहीं देगा भारतीय छात्रों को वीजा, बॉलीवुड फिर भी फायदे में

हमारे देश का ब्रांड बॉलीवुड सिर्फ आपकी वजह से पूरी दुनिया से करोड़ों रुपए की कमाई हर वक्त करता रहता है इसका अंदाजा आपको अपने देश में बैठकर नहीं होता इसीलिए मैंने आपके लिए एक special series बनाई थी जिसमें मैंने ये बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर Indian Film Festival Melbourne की शुरुआत हुई सिर्फ इसलिए ताकि इसके बहाने Indians को attract किया जा सके, Indian students को वहां बुलाया जा सके, Indian tourist को वहां बुलाया जा सके, जानते हैं क्यों?

क्योंकि पूरी दुनिया perception ये है कि Indians बॉलीवुड को बहुत पसंद करते हैं। बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में इसीलिए देखी जाती है क्योंकि इंडियंस जो बाहर रहते हैं वो भी बॉलीवुड की फिल्में देखते हैं,  अब ऑस्ट्रेलिया की जमीन से एक ऐसी खबर आ रही है जो आपको काफी हैरान कर देगी।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

ऑस्ट्रेलिया ने अब भारतीय स्टूडेंट्स को जो वीजा देते हैं, उस पर कटौती करने का एक बड़ा फैसला लिया है और कहा ये जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की कोशिश ये रहेगी कि कम से कम भारतीय स्टूडेंट्स वहां पर तालीम हासिल करने के लिए आए इससे बिल्कुल उलट।

भारतीय स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया की तरफ आकर्षित करने के लिए जो इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न जैसी activities शुरू की गई थी जानते हैं उनका फंड बढ़ा दिया गया है यानी एक तरफ भारतीय स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया में कम से कम लाने की कोशिश होगी दूसरी तरफ ये जो ब्रांड बॉलीवुड है ये ब्रांड बॉलीवुड आपके नाम पर अब वहाँ से ज्यादा फंड्स जुटाएगा और जानते हैं इस पर ऐश कौन करता है?

ऐश हैं वो nepo kids जिन्हें पिछले कई सा लो से इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में आमंत्रित किया जाता रहा है, वो वहां जाते रहे हैं, कभी ध्वजारोहण करते हैं, कभी किसी को ट्रॉफी देते हैं, ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी शाहरुख और अमिताभ को डॉक्टरेट ओनरी डॉक्ट्रेट की उपाधि भी दे चुकी है, यानी किसी तरह ये कोशिश करते रहते हैं, कि बॉलीवुड के लोग वहां आते रहे, इसके पीछे पहले तो मकसद ये था, कि भारतीय स्टूडेंट्स को आकर्षित किया जाए, भारतीय टूरिस्ट को आकर्षित की जाए, किया जाए और साथ ही ये कोशिश की जाए, कि भारती फिल्मों की शूटिंग वहाँ पर हो।

वो बात अलग है कि जब से इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुआ, मेलबर्न में एक भी फिल्म शूट नहीं की गई।  यहाँ आपके लिए जानना जरूरी है कि किस तरह बॉलीवुड दुनिया भर के सामने हमारे देश की पहचान बना हुआ है और भारत की पहचान के रूप में दुनिया भर से बहुत से funds जुटाता है। अभी हाल ही की बात है। ब्रांड बॉलीवुड down under ये एक documentary बनाई। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के एक फिल्म मेकर ने यूके में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का भी award मिला।

ये सारी बातें मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ ताकि आप ये समझ सकें कि बॉलीवुड को आप अपने देश में बैठकर चाहें जिस भी रूप में लेते हों लेकिन विदेशों में बाहर बैठे लोग इसको एक टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं और इसका सारा फायदा बॉलीवुड को पहुंचता है। यानी बॉलीवुड आपके नाम पर देश की जनता के नाम पर और इस नाम पर कि ये बहुत लोकप्रिय हैं भारत में इनकी तरफ भारतीय लोग खींचे चले आते हैं इस बल पर बहुत सा पैसा विदेशों में कमा रहा है।

इसलिए बंद होगा कपिल शर्मा शो | This is why Kapil Sharma show will be closed

और हैरत की बात ये है कि आज की तारीख में ऑस्ट्रेलिया जैसा देश जो ये कह चुका है कि हम अब भारतीय स्टूडेंट्स कम से कम आएं इसकी कोशिश करेंगे, एक बड़ा निर्णय ले चुका है। उसके बावजूद बॉलीवुड को जो फंड मिलेगा वो बढ़ाया जा रहा है।  ये सारी खबरें आपको पता होनी चाहिए क्योंकि मैं जानता हूँ कि कोई और न्यूज़ चैनल या पत्रकार आपसे इस तरह की खबरें साझा नहीं करता, लेकिन आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि आप किसी को भी कितना बड़ा बना सकते हैं,

यानी बॉलीवुड की आज देश के अंदर चाहे जो हो लेकिन बाहर जो मुखौटा लगा हुआ है वो बहुत से लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है और सबसे बड़ी बात ये है कि कुछ लोग हैं चंद लोग हैं।

नेपो किट्स हैं कुछ जिनके पास ये सारा फंड आता है और इन्हें invite किया जाता है यानी देखिए नाम भारत का पहचान जो आपने दी लेकिन कमा कौन रहा है। वो जो वहाँ पर तख्तो-ताज पहनकर बैठे हैं ये कहकर कि बॉलीवुड के शहंशाह हम हैं।  ये बातें आपके लिए जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में हो सकता है आपके घर में, आपके पड़ोस में,

आपकी दोस्ती में, रिश्तेदारी में बहुत से बच्चे शायद कोशिश करें ऑस्ट्रेलिया जाकर तालीम हासिल करने की तो ये आपके लिए भी एक झटका देने वाली खबर है कि भारत जैसे देश के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अब ये कहा है कि हमें वहाँ से स्टूडेंट्स नहीं चाहिए, कम से कम चाहिए और इसीलिए वीजा रूल्स जो है वो बहुत सख्त बना दिए हैं, बहुत कड़ी उन पर नजर रखी जाएगी कि कम से कम स्टूडेंट ही वहां पहुंच सके।

कपिल पर दोहरी मार जाकिर को फिर मौका: जाकिर के शो से बदला जाएगा टीवी स्लॉट!

कपिल पर दोहरी मार जाकिर को फिर मौका: जाकिर के शो से बदला जाएगा टीवी स्लॉट!

कपिल शर्मा के साथ अब लगता है एक लंबा वाला खेल हो गया है। आप जानते ही हैं कि नेटफ्लिक्स पर उनका शो नहीं चल रहा, पहला सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहा और अब आलम ये है कि वो जिस मैदान को छोड़कर गए हैं, यानी टीवी का मैदान वहां पर अब दूसरा खिलाड़ी अपनी पिच तैयार करके खेलने को आ रहा है,

दूसरे खिलाड़ी का नाम है जाकिर जी हाँ, टीवी से विदा हो चुके कपिल शर्मा जो खाली मैदान छोड़कर गए हैं, अब वहां चौके छक्के लगाने आ रहे हैं, जाकिर फर्जी शायरी करने वाले जाकिर को लोग पहले भी पसंद करते रहे हैं, उनकी कॉमेडी का एक बिल्कुल अलग अंदाज है जिसमें वो कॉमन man connect देते हैं।

मलाइका बनी सलमान अर्जुन के बीच का कांटा | Malaika became the thorn between Salman and Arjun

ये वही connect है जो कपिल शर्मा को पूरे देश में पॉपुलर कर गया था लेकिन धीरे-धीरे वो कॉमन man connect से दूर चले गए और बॉलीवुड के पलड़े में इतनी जोर से जाकर गिरे कि अब ये पटखनी उन्हें काफी महंगी पड़ रही है एक तरफ नेटफ्लिक्स पर अपनी आखिरी सांसे गिरता हुआ कपिल का शो है और दूसरी तरफ टीवी के मैदान में जगह खाली हुई कपिल के जाने से वहां पर अब जाकिर के आने का ऐलान हो चूका है और जाकिर जब यहाँ आएंगे तो उसमें उनकी वो जो शायरी वाला अंदाज है वो भी दिखेगा और उनका common man connect उनका next door बॉय वाला जो एक image है

जिसको लेकर वो काफी popular रहें उनकी कॉमेडी का एक अलग अंदाज है वो लेकर आ रहे हैं साथ ही कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के कुछ मेहमान भी उनके शो में आते-जाते रहेंगे जिससे कि entertainment का तड़का रहे, तो कुल मिलाकर आने वाला समय कपिल के लिए ज्यादा मुश्किल भरा हो सकता है, क्योंकि अगर ओटीटी पर उनकी पारी नहीं संभली तो अब उनके पास टीवी पर वापस आने का जो ऑप्शन था वो बंद हो रहा है, और अगर टीवी पर वापस आने का ऑप्शन बंद होता है,

फिर कहाँ जाएंगे, कपिल शर्मा ये भी एक बड़ा सवाल है। पहले वो कलर्स को छोड़कर आए थे, फिर सोनी पर थे, अब सोनी पर जाकिर आ जाएंगे, ये नेटफ्लिक्स पर गए हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स इनसे वो काम नहीं पा रहा है या ये नहीं कर पा रहे हैं। जिसके लिए जाने जाते हैं। तो कुल मिलाकर इनकी हालत ऐसी हो गई है, वो जो एक हिंदी में कहावत है। आधी छोड़ पूरी को धावे आधी छोड़ पूरी को धावे आधी रहे ना पूरी पावे।

मतलब आधा काम छोड़कर आप पूरे की तरफ भाग रहे थे। तो ना तो आधा ही मिला और ना ही पूरा ही मिला यानी आप बीच में टंक कर रह गए त्रिशंकु की तरह तो कपिल शर्मा अपने over confidence की वजह से कहीं ऐसा ना हो कि उनकी हालत शंकु जैसी हो जाए कि टीवी से भी निकल गए और नेटफ्लिक्स तक पहुंचे लेकिन वहां से भी वापस भेज दिए गए तो कहाँ जाएंगे कपिल शर्मा क्या खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे ये एक बड़ा सवाल है

हालाँकि वो बार-बार इस बात को कहते रहे हैं कि ये सिर्फ पहला सीजन है जो खत्म हुआ है हम सेकंड सीजन की तैयारी कर रहे हैं लेकिन देखने वाले जानते हैं और जिस तरह से कपिल के शो के बारे में बातें होती रही पिछले कुछ दिनों ये दर्शक भी जानते हैं कि कपिल में अब वो पहले वाला जादू नहीं रह गया है यही वजह है कि कपिल अब हवा में लटके हुए हैं, कहाँ तक जाते हैं, क्या नेटफ्लिक्स उन्हें रोक पाता है?

क्या वो उस लेवल की कॉमेडी दे पाते हैं या वापस किसी दूसरे टीवी चैनल का रुख करते हैं, ये तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन हाँ इतना जरूर है कि जाकिर के टीवी में आने से सिर्फ इस ऐलान भर से कपिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वो पिच वो मैदान जो उनके लिए हर तरफ खाली होता था, अब वहां नए खिलाड़ी आने लगे हैं।

इसलिए बंद होगा कपिल शर्मा शो | This is why Kapil Sharma show will be closed

मैंने ही चैनल पर एक वरिष्ठ पत्रकार हैं रवि बोले उनके साथ जब ये कार्यक्रम किया था उन्होंने इस बात की आशंका जताई थी कि कपिल जिस तरह से कर रहे हैं, मैदान को खाली छोड़ रहे हैं, अच्छा खेल नहीं रहे हैं, ऐसे में मौका मिल सकता है, किसी नए खिलाड़ी को जाकिर कॉमेडी में नए नहीं है, लेकिन हाँ, शो के मामले में उनके नाम से अपना कोई शो नहीं रहा है और हो सकता है कि आने वाले समय में आप कॉमेडी नाईट्स जाकिर के नाम से कोई नया शो देख पाएं।

खैर अभी इस बात का ऐलान भर हुआ है, अगस्त इंतजार करना पड़ेगा तब आपको स्थिति क्लियर होगी कि ज़ाकिर के शो का नाम क्या होगा, फॉर्मेट क्या होगा? किस तरह से वो लोगों को लुभा पाएंगे लेकिन हाँ उम्मीदें बहुत हैं क्योंकि ज़ाकिर में potential काफी अच्छा है unexploed हैं और अभी तक वो सेचुरेशन लेवल तो आया नहीं है क्योंकि लोगों में उनको देखने की चाह अभी बनी हुई है कपिल दस साल पुराने हो चुके हैं उसके बाद वो टीटी पहुंचे हैं और उन्होंने इतनी बार अपना रंग-रूप बदला है कि अब वो लोगों के मन से अब उतर लगे हैं,

देखते हैं जाकिर क्या कपिल की जगह ले पाएंगे? क्या जाकिर, कपिल की popularity को पीछे छोड़ते हुए उससे आगे बढ़ पाएंगे? क्या कपिल अपने आप में सुधार ला पाएंगे? क्या कपिल का नेटफ्लिक्स वाला शो जो अभी जिस दौर से होकर गुजर रहा है, उसमें कुछ बेहतरी की उम्मीद हम रख पाएंगे, ये सारी बातें हो सकता है, इस साल के अंत तक साफ हो क्योंकि अगस्त में जाकिर का शो भी आ जाएगा और तब तक कपिल को अपने एक-दो सीजन करने का और मौका दे ही देगा, नेटफ्लिक्स इतने मोटे पैसे में साइन किया है, लेकिन end of this year यानी अगले पाँच से छह महीने में क्लियर हो जाएगा कि कपिल शर्मा की किस्मत कहाँ जा रही है जाकिर की कहाँ जा रही है और देखने वालों को कितनी तरह के ऑप्शन मिल रहे हैं.

कपिल को किसकी हाय लगी | Who did Kapil feel sorry for?

धनुष और ऐश्वर्या के तलाक पर सिंगर सुचित्रा कार्तिक ने किया खुलासा!

आपको वो गाना याद है? Why this कोलावरी, कोलावरी डी? ये गाना सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने बनाया था। धनुष के लिए धनुष और ऐश्वर्या अब अलग हो चुके हैं, दोनों का तलाक हो चुका है। और अब एक सुचित्रा, कार्तिक नाम की सिंगर सामने आई हैं, जिन्होंने इस बात का दावा किया है कि इन दोनों के अलग होने का कारण क्या था?

सुचित्रा, कार्तिक ये कहती हैं कि ऐश्वर्या ने धनुष पर ये आरोप लगाया कि वो शादी में बेवफाई कर रहे थे पर असल में ऐश्वर्या भी वही कर रही थी ये सुचित्रा कार्तिक क्यों कह रही है ये वही बेहतर जानती होंगी लेकिन इनका ये दावा है कि धनुष और ऐश्वर्या के तलाक के पीछे कारण जो है वो दोनों ही है क्योंकि इन दोनों ने ही शादी के रिश्ते में रहते हुए एक दूसरे से बेवफाई की हालांकि जब से सुचित्रा कार्तिक ने ये बयान दिया है उसके बाद से धनुष या ऐश्वर्या की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है कुछ समय का और इंतजार किया जाएगा क्योंकि हो सकता है कुछ समय बाद धनुष या ऐश्वर्या अपनी तरफ बयान दें।

फराह खान ने लगाई बड़े स्टार की क्लास | Farah Khan took big star class

लेकिन फिलहाल इस समय जो सोशल मीडिया पर बातें हो रही है, वो यही है कि धनुष शादी में रहते हुए किसी और के साथ involve हो गए थे, ऐश्वर्या भी शादी में रहते हुए किसी और के साथ involve हो गई थी? और इसीलिए ये तलाक हुआ है। बहरहाल दो लोग जब अलग होते हैं, और एक तीसरा व्यक्ति निकलकर आकर उनके रिश्ते का सच बताता है, तो सबसे पहला सवाल उससे ये पूछा जाना चाहिए कि आपके पास इतनी बड़ी खबर कैसे है? क्या आप उन दोनों में से किसी एक के साथ थे?

या ने मिलकर आपको सच बताया। सुचित्रा कार्तिक इससे पहले भी कई तरह के ऐसे controversial statement देती रही हैं, देखते हैं ये पूरा मामला किस तरह से आगे बढ़ता है इस बारे में जब भी कोई जानकारी या खबर आएगी आप तक जरूर पहुंचाएंगे रजनीकांत साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और जब उनकी बेटी का तलाक हुआ तो बहुत सारे लोगों को धक्का लगा था क्योंकि रजनीकांत बहुत ही जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वो कितने भी बड़े सुपरस्टार क्यों ना बन गए हो लेकिन उनके अंदर है,

वो अभी भी जमीन से जुड़े हैं, ऐसे में बहुत सारे लोग जो रजनीकांत को चाहते हैं, ऐश्वर्या को चाहते हैं, ऐश्वर्या धनुष को साथ देखना चाहते थे उन्हें काफी झटका लगा था। बहरहाल सुचित्रा कार्तिक का अब अचानक से निकलकर आना और ये कहना बहुत सारे सवाल खड़े कर गया है।

पंचायत ३ वेब सीरीज हाईलाइट, रिलीज डेट | Panchayat 3 web series highlights, release date

सुचित्रा पिल्लई को याद आया कास्टिंग काउच का सामना; एक फिल्म के लिए ‘समझौता’ करने के लिए कहा गया था

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कैसे होता है कास्टिंग काउच? जब हीरोइंस को अप्रोच किया जाता है तो क्या कहा जाता है और कैसे मिलते है responses इस पर कई सारे वीडियोज आपने देखे होंगे लेकिन हर वीडियो बिल्कुल अलग होता है क्योंकि इसमें अलग-अलग हीरोइन्स का अपना experience होता है हाल ही में जो सबसे ताजा experience share किया है वो सुचित्रा पिल्लई ने शेयर किया है

सिद्धार्थ खनन के साथ एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कास्टिंग काउच के बारे में तो उन्होंने कहा कि जब मेरे पास के लोगों के साथ होता था तो मुझे लगता था ये नहीं होता होगा या क्योंकि मुझे पूरा experience नहीं था इसका लेकिन एक बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ, सा लो पहले की बात है।

अर्जुन कपूर ने सलमान को फिर दिया धोखा | Arjun Kapoor cheated Salman again

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि आप एक साउथ इंडियन फिल्म करेंगी, तो उन्होंने कहा कि हाँ मैं बहुत सारी फिल्में कर चुकी हूँ, साउथ में, बिल्कुल करूंगी, फिर मुझे फिल्म का description दिया गया कि इसमें एक बहुत बड़े डायरेक्टर हैं, एक बहुत बड़े स्टार हैं, और आपका जो रोल है, वो उस बड़े स्टार की बहन का है, ठीक है फिर उन्होंने कहा कि actually जो प्रोड्यूसर है वो first टाइम प्रोड्यूसर है

वो पहली बार फिल्म में पैसा लगा रहे है तो ये सुनकर सुजित्रा पिल्लई को ये लगा कि शायद अब ये कहेंगे कि थोड़ी फीस आप कम कर लीजिए क्योंकि पहली बार पैसा लगा रहे है प्रोड्यूसर तो उन्होंने कहा ठीक है आप आगे बताइए तो उन्होंने कहा बस आपको थोड़ा सा compromise करना पड़ेगा अब ये सुनकर सुचित्रा पिल्लई जो थी वो थोड़ा हैरान रह गई कि सीधे इस तरह से कोई upfront कैसे मुझसे बोल सकता है उन्होंने कहा कि आपको मालूम है आप किससे बात रही है। हमें मालूम है हम सुचित्रा पिल्लई से बात कर रहे हैं लेकिन actually डायरेक्टर को हमने सेट कर दिया है एक्टर को भी सेट कर दिया है लेकिन प्रोड्यूसर नहीं मान रहा है।

तो प्रोड्यूसर क्योंकि पहली बार पैसा लगा रहा है और उसकी ये ख्वाहिश है कि जो भी महिला कलाकार है जो अभिनेत्री है फिल्म की उनको मेरे साथ सोना पड़ेगा अब ये सुनकर सुचित्रा हैरान रह गई उन्होंने कहा कि शायद आप जानते नहीं कि आप किस से बात कर रहे हैं मैंने इतनी सारी फिल्मों में काम किया है मैं एक प्रोफेशनल एक्टर हूँ और आप इस तरह की बात मुझसे नहीं कर सकते और जाहिर है सुचित्रा ने उसके बाद फोन काट दिया लेकिन आप सोचिए कि अक्सर बड़ी established actresses को भी इस तरह के फोन आते हैं और सीधे तौर पर सामने से कहा जाता है।

सुचित्रा पिल्लई को याद आया कास्टिंग काउच का सामना; एक फिल्म के लिए ‘समझौता’ करने के लिए कहा गया था

बहुत से ऐसे मौके रहे हैं जब बॉलीवुड में काम करने वाली कई अभिनेत्रियों ने चाहे वो टीवी में काम करती हों या फिल्मों में काम करती हों, उन्होंने अपने experiences शेयर किए हैं, साथ ही सुचित्रा ने ये भी कहा कि इस तरह की बातें वाकई industry में बहुत आम हैं और अक्सर इस तरह के sexual favours के बारे में कहा जाता है और इसे industry का चलन मान लिया जाता है, लोग मानते हैं कि हाँ ये तो चलन है, इतना तो करना ही पड़ेगा।

दोस्तों, ये वो सच है बॉलीवुड का, काला सच मैं कहूँगा जो अक्सर हमारे सामने आता रहता है, मैं जानता हूँ ये आपके लिए नया नहीं है, लेकिन तब भी जितनी बार इस तरह की बातें सुनने को मिलती हैं, उतनी बार ये अहसास होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जो कि ग्लैमर इंडस्ट्री है, बहुत हद तक महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है,

इसमें लेकिन अक्सर इस तरीके के sexual favors बहुत खुलकर मांगे जाते रहे हैं और कई लोगों को ये शर्मसार भी है, कई लोगों को गुस्सा दिलाता है और पर बहुत से मजबूर ऐसे भी होते हैं चेहरे जो इसमें compromise करने को तैयार हो जाते हैं और जो भी ऐसा करते हैं उसके बाद जो लोग उनके साथ compromise कर रहे होते हैं उन्हें लगता है कि अब अगला चेहरा भी हमारे साथ ऐसा करने के लिए तैयार हो जाएगा इसलिए ये क्रम चलता रहता है और ये आज तक रुका नहीं है.

फराह खान ने लगाई बड़े स्टार की क्लास | Farah Khan took big star class

फराह खान ने लगाई बड़े स्टार की क्लास | Farah Khan took big star class

Choreographer से फिल्म maker बनी फरहा खान ने बॉलीवुड में हावी स्टार कल्चर पर खुलकर बात की है। उन्होंने पिछले बीस सालों में फिल्म industry में जो बदलाव आए हैं। उन पर खुलकर अपनी बात रखी है साथ ही उन्होंने stars की ऊल-जलूल demands पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि इससे producers पर काफी load पड़ता है

क्योंकि stars की टीम पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं यानी स्टार तो आता ही है स्टार की जो टीम आती है साथ में उनके चट्टे-बट्टे चट्टे-बट्टों को भी बहुत सारा क्रीम लगाना पड़ता है और उस क्रीम लगाने में बहुत पैसा खर्च होता है जिसकी वजह से क्या होता है कि जो पैसा फिल्म पर लगना चाहिए फिल्म के marketing पर लगना चाहिए promotion पर लगना चाहिए वो हीरो हीरोइन की टीम पर लग जाता है और उससे फिल्मों का जो बिजनेस है ये घाटे में जा रहा है एक interview में फराह खान कहती है कि फिल्म का बजट बढ़ता ही इसलिए है क्योंकि स्टार स्कूल जरूर डिमांड करते हैं

एक actors के साथ नौ-नौ लोगों की team आती है एक actors के साथ आठ लोग आते हैं और फिर ये एक तरह से resources की बर्बादी भी पर लगने वाले पैसे से फिल्म को कोई फायदा होता ही नहीं है। फरहान ने आगे कहा कि इनके साथ आने वाले स्पॉट बॉय का एक दिन का खर्च पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए तक होता है।

इसलिए बंद होगा कपिल शर्मा शो | This is why Kapil Sharma show will be closed

पर्सनल सिक्योरिटी का एक दिन का चार्ज पंद्रह हजार और स्टाइलिश का एक दिन का चार्ज एक लाख रुपए तक होता है इस तरह एक स्टार की प्रतिदिन की कॉस्टिंग बीस से बाईस लाख रुपए तक किया जाती है तो अगर सत्तर दिन फिल्म की शूटिंग चले तो पंद्रह-बीस करोड़ रुपए का जो एक्स्ट्रा खर्चा है ये स्टार्स पर ही हो जाता है और इसे कम किए जाने की जरूरत है ये सब पर बहुत भारी पड़ता है मैं चाहती हूँ कि बॉलीवुड में ये चीज बदले।

फरहा खान सबसे पहले अपने मित्र शाहरुख़ खान को समझाइए सबसे पहले अपने मित्र सलमान खान को समझाइए। फिर आप बड़ी-बड़ी बातें कीजिएगा खैर फराह खान ने बॉलीवुड में आए अच्छे बदलावों पर भी बात की उन्होंने कहा कि अच्छी बात ये है कि industry अब पहले से ज्यादा organize हो गई है लोग समय पर आते हैं सारे contract proper होते हैं किसी का पैसा कोई खा नहीं सकता बुरी बात ये है कि पहले industry संबंधों पर चलती थी तो अगर मुझे कुछ चाहिए होता था तो मैं डायरेक्टर के तौर पर सीधे एक्टर से बात कर लेती थी

लेकिन अब ऐसा नहीं मुझे पहले manager के भी sub manager से फिर उसके manager से फिर उसकी एजेंसी से मिलना पड़ता है और सब कुछ बहुत clinical हो गया है इससे लोगों के आपसी संबंध बचे ही नहीं है। फरहा खान ने तीन दशक में करीब अस्सी से ज्यादा फिल्मों में choreography की है। छह फिल्म fair जीते है एक national award जीता है। फरहा ने अपने carrier में चार फिल्मों का निर्देशन भी किया है इनमें से तीन फिल्में हिट रही है।

फिल्म मैं हूँ ना आपको याद होगी दो हजार चार में आई थी यहाँ से फरहा खान का जो डायरेक्टर वाला कैरियर था वो शुरू हुआ था उसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम दो हजार सात में फिर तीस मार खां आई जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। और हैप्पी न्यू ईयर का हाल तो आप सब जानते ही हैं। मैं हूँ ना के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था।

साल दो हजार बारह में रिलीज हुई फरात की तो निकल पड़ी के जरिए उन्होंने बतौर actress debut किया था लेकिन मैं फरा खान से ये कहना चाहता हूँ कि वो जो इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं क्या वो शाहरुख़ खान के सामने जाकर ये कह सकती हैं कि क्या वो सलमान खान के बारे में जाकर सामने जाकर उनसे कह सकती हैं कि भाई अपनी इतनी बड़ी टीम मत लेकर आया करो इतने सैकड़ों करोड़ों रुपए मत लिया करो अक्षय कुमार से आप कह सकती हैं जिनके साथ आपने इतनी फिल्में की हैं। तो ये में जाकर ऐसे-ऐसे बोल देना ठीक है लेकिन क्या आप छाती ठोककर स्टार के सामने बैठकर ये बात कह पाएंगी?

कपिल को किसकी हाय लगी | Who did Kapil feel sorry for?