कोर्ट का फैसला जैकी श्रॉफ की नकल करने वालों को होगी जेल!

कोर्ट का फैसला जैकी श्रॉफ की नकल करने वालों को होगी जेल!

दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकी श्रॉफ की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है, कोर्ट ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कंपनी या सोशल मीडिया साइट बिना जैकी श्रॉफ की permission के उनका नाम, उनकी तस्वीर या उनकी आवाज का इस्तेमाल नहीं कर सकता। कोर्ट का कहना है कि अपने व्यावसायिक लाभ के लिए यानी commercial फायदे के लिए जैकी श्रॉफ की पहचान का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता।

जाहिर है जैकी श्रॉफ ने हाल ही में दिल्ली high court में एक याचिका लगाई थी जैकी की दलील थी कि कुछ सोशल मीडिया handles एआई की मदद से उनकी पहचान का इस्तेमाल करके खूब पैसा कमा रहे हैं, इसके अलावा उनसे कुछ नाम जैसे जैकी, भिड़ू और जंगू दादा का पब्लिक प्लेटफार्म पर मिस use किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए जैकी श्रॉफ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?

दिल्ली हाई कोर्ट ने पंद्रह मई को सुनाए गए अपने फैसले में उन तमाम लोगों और कंपनियों को नोटिस जारी किया है। जो बिना परमिशन जैकी श्रॉफ की पहचान का इस्तेमाल करते आए हैं। कोर्ट ने माना है कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर जैकी श्रॉफ के पास अपनी इमेज को protect करने के पूरे अधिकार हैं और अगर कोई उनके नाम का या उनक पहचान का इस्तेमाल करके गलत तरीके से पैसा कमाता है तो फिर जैकी श्रॉफ के पास पूरा का पूरा अधिकार है कि वो उसके खिलाफ एक्शन ले सकें।

जैकी श्रॉफ ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी तस्वीरों का उपयोग करके कई सारे आपत्तिजनक memes बनाए गए हैं और उनकी आवाज का भी इसी तरह दुरूपयोग किया गया है, इसके अलावा उनकी इमेज का उपयोग करके अश्लील कंटेंट भी बनाया जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले को तुरंत अपने संज्ञान में लिया था। मैं आपको बता दूँ कि personality rights को लेकर celebrities पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले साल अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और फोटो उनकी permission के बिना इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगाई थी, कोर्ट ने ये अंतरिम आदेश उनकी याचिका पर दिया था। दोस्तों बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहाँ हर कोई अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है, एक वक्त वो होता है, जब वो चाहते हैं कि लोग उनके नाम को जाने, उनके चेहरे को पहचाने और उनके नाम का चर्चा हर तरफ हो लेकिन बॉलीवुड में कामयाबी मिलने के बाद एक वक्त वो आ जाता है,

जब वही शख्स ये चाहता है कि मेरे नाम का इस्तेमाल ना हो, मेरे चेहरे का इस्तेमाल ना हो, मेरे नाम को कोई बार-बार इस तरह से ना पुकारे क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि अब उनके नाम का फायदा चंद लोग अपने व्यावसायिक फायदे के लिए ले रहे हैं और ऐसे में ही जिक्र आता है, personality rights का जब आप अदालत के पास जाकर ये कहते हैं, कि मैंने जो इतनी मेहनत से अपना नाम बनाया है, अपने चेहरे को एक मशहूर चेहरा बनाया है।

अब लोग फायदे के लिए मेरे चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। बाद में मुझे पता चलता है कि मेरा चेहरा मेरा नाम और मेरी बातें इस्तेमाल की जा रही है। कुछ ऐसे कामों के लिए जिसके जरिए सिर्फ पैसा कमाया जा रहा है और मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में कोर्ट उन लोगों को संरक्षण देता है और उनके साथ खड़ा होता है और ये कहता है कि हाँ, आप ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेज सकते हैं, जो आपकी जानकारी के बिना आपके नाम का इस्तेमाल करके अपनी जेबें भर रहे हैं।

SRK के साथ नयनतारा ने सिर्फ इसलिए किया काम

तो ये उसी तरीके का मामला है जिस वक्त हम जैकी श्रॉफ का ये समाचार आपको सुना रहे हैं उस वक्त एक और समाचार है बहुत बड़ा जो इस समय छाया हुआ है। वो ये है कि जैकी श्रॉफ के जो सुपुत्र है टाइगर श्रॉफ उनके पास काम नहीं है क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही है और अब उनको लेकर कोई काम नहीं करना चाहता मुझे लगता है कि ये सही वक्त है टाइगर श्रॉफ अपने घर में बैठे हैं और अपने पिताजी से ये सीखें कि जिस मेहनत से उन्होंने अपना इतना बड़ा नाम बनाया कि आज उसी नाम को बचाने के लिए उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी

टाइगर श्रॉफ अपने जीवन में ऐसा क्या करें कि उनका नाम भी इतना बड़ा बने क्योंकि इस समय तो फिलहाल उन्हें इस बात की का challenge आ चुका है कि कोई उन्हें काम offer करेगा या नहीं ये अपने आप में एक बड़ी खबर है जैकी श्रॉफ एक तरफ अपना नाम बचाने जाते हैं कोर्ट में और एक तरफ टाइगर श्रॉफ है जो बिकने वाला नाम बन जाए, एक मशहूर नाम बन जाए, इसके लिए वो अभी तक अपने जूते घिस रहे हैं।

फिर जिक्र आता है nepotism का और कहा ये जाता है कि जैकी श्रॉफ के बेटे हैं टाइगर श्रॉफ इसलिए उन्हें मौका मिला लेकिन कितने सारे मौके मिले उसके बाद भी खुद को prove नहीं कर पाए और आज नतीजा ये है कि उनको घर पर बैठना पड़ रहा है। खैर बात जैकी श्रॉफ की हो रही थी तो जैकी श्रॉफ का नाम गलत इस्तेमाल ना हो इसके लिए कोर्ट उनके साथ खड़ा है, कानून उनके साथ खड़ा है, देखते हैं आगे इस मामले में और क्या खबरें आती हैं और किस-किस के खिलाफ जैकी श्रॉफ नोटिस भेजते हैं.

भिड़ु बोलने पर जुर्माना : जेकी श्रॉफ | Fine for speaking Bhidu: Jackie Shroff