सहारा स्कैम नाम पर सीरीज बनाने वाले हंसल मेहता को नोटिस | Notice to Hansal Mehta, who made a series on Sahara Scam

सहारा स्कैम नाम पर सीरीज बनाने वाले हंसल मेहता को नोटिस | Notice to Hansal Mehta, who made a series on Sahara Scam

फिल्म maker हंसल मेहता की upcoming series scam twenty ten द सुब्रत रॉय सागा को लेकर सहारा इंडिया परिवार की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है स्टेटमेंट में कहा गया है कि सुब्रत रॉय के नाम से series की announcement करना अपमानजनक है और ये एक ओछी हरकत है इसके लिए वो series बनाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ legal action लेने वाले हैं स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि सुब्रत रॉय का केस अभी कोर्ट में pending है ऐसे में बिना आए उन्हें नेगेटिव तौर पर कैसे दिखाया जा सकता है।

मेकर्स ने एक ऐसे आदमी का reputation खराब करने की कोशिश की है जो अपना पक्ष रखने के लिए अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। आपको बता दें कि दो दिन पहले डायरेक्टर हंसल मेहता ने स्कैम सीरीज के तीसरे पार्ट की घोषणा की थी मोशन पोस्टर में बताया गया कि इस बार कहानी सुब्रत रॉय के घोटाले की दिखाई जाएगी।

लॉयल पति नहीं बन पाये ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स

इसी को लेकर सहारा इंडिया परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है। मेकर्स ने चीफ पब्लिसिटी के लिए सुब्रत रॉय के नाम किया है सबको पता है कि अभी सहारा का सेवी के साथ केस चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है तो बिना किसी फैसले के इस पर सीरीज का announcement करना खुद ही कोर्ट की अवमानना है ऐसा मानना है।

सहारा इंडिया परिवार का फ्रीडम of स्पीच और expression के नाम पर किसी की छवि के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। वो भी उस व्यक्ति के साथ जो कि अपना पक्ष रखने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं है। सीरीज में का इस्तेमाल सहारा के लिए करना एक आपराधिक कृत्य है। सहारा इंडिया परिवार ने किसी के साथ कोई चीटिंग नहीं की है ऐसा कहना है सहारा इंडिया परिवार का हंसल मेहता ने सोलह मई के दिन series के तीसरे पाठ का ऐलान किया था उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि इस बार वो सुब्रत रॉय सहारा की कहानी आप सबके लिए लेकर आ रहे हैं।

हंसल ने दो हजार बीस में इस camp series की शुरुआत की थी पहले पाठ में उन्होंने हर्षद मेहता की स्टोरी दिखाई वहीं दूसरे पार्ट में stories जो थी वो स्टैम्प अह जो स्कैम हुआ था उसके मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित थी सुबुत रॉय सहारा ने nineteen seventy eight में सिर्फ दो हजार रुपए के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था देखते ही देखते उन्होंने अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया एक समय में सहारा देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक थी लोग इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट किया करते थे दो हजार चौदह में सुप्रीम कोर्ट ने सुबूत रॉय सहारा को चौबीस हजार चार सौ करोड़ रुपए निवेशकों को लौटा कहा था चौदह नवंबर दो हजार तेईस के दिन सुभ्रत रॉय का मुंबई में निधन हो गया उनकी कंपनी में काम करने वाले लोग उन्हें सहारा श्री के नाम से पुकारते थे

आज भी बहुत सारे लोग हैं जिनका पैसा सहारा में अटका है वापस नहीं मिला है और आज भी वो लोग वर्षों से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें उनकी मेहनत की कमाई वापस मिलेगी ऐसे में हंसल मेहता ने जब स्कैम की घोषणा की कि वो सुब्रत रॉय सहारा पर बना रहे हैं तो बहुत से लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद की कहानी लोगों के सामने आएगी लेकिन अब जब ये नोटिस का जवाब देंगे हंसल मेहता तभी पता चलेगा कि आगे ये शो की ये जो series है सुब्रत रॉय सहारा पर आधारित क्या वो वाकई बन पाएगी या नहीं।

मुझे तवायफ पसंद है: संजय लीला भंसाली | I like courtesans: Sanjay Leela Bhansali