दूसरे धर्म में रचाई शादी अब हो रहे अलग,उर्मिला मातोकर के तलाक की वजह क्या थी? | Married in another religion and now getting separated, what was the reason for Urmila Matokar’s divorce?

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोडकर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उर्मिला का तलाक होने जा रहा है। उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से शादी के पूरे आठ सा लो के बाद तलाक ले रही हैं। सूत्र बताते हैं कि उर्मिला पति मोहसिन से अलग हो रही हैं और वो अपने अब काम पर फोकस करना चाहती हैं, फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं।

सूत्रों ने ये भी बताया कि उर्मिला और मोहसिन पिछले काफी वक्त से साथ नहीं रह रहे हैं ऐसे में कपल से तलाक की खबरों का सच जानने की कई सारे मीडिया चैनल्स ने कोशिश की है लेकिन दोनों ही इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं आपको बता दें कि मोहसिन अख्तर मीर से उर्मिला मातोडकर ने साल दो हजार सोलह में शादी की थी दोनों की मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी मनीष दोनों के कॉमन फ्रेंड रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में मुंबई कोर्ट के एक सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया है कि उर्मिला मातोडकर ने बहुत और समझने के बाद मोहसिन से अपनी शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है, दोनों के अलग होने का कारण का पता नहीं चल पाया है।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 दिन

कहा ये भी गया था कि ये तलाक दोनों की आपसी सहमति से नहीं हो रहा है। आगे इसी वीडियो में इस पर बात करेंगे। इन अफवाहों के पीछे का सच अभी तक बाहर नहीं आया है। उर्मिला ने मोहसिन से इंटेमिड सेरेमनी में शादी की थी, इस शादी के काफी चर्चे हुए थे। दोनों की उम्र के बीच दस साल का फासला है, इस बार इस बात पर काफी सारे लोग हैरान हुए थे और उनका मजाक भी उड़ाया गया था पिछले आठ सा लो से उर्मिला और मोहसिन साथ थे लेकिन उन्हें public में कम ही देखा गया अब लगता है दोनों के रिश्ते काफी बिगड़ चुके है जिसकी वजह से वो अलग हो रहे है उर्मिला मातोडकर की जिंदगी को खुली किताब माना जाता है लेकिन मोहसिन अख्तर मीर कौन है ये बात कम ही लोग जानते है आइए आपको बताते है कि मोहसिन अख्तर मीर कौन है?

मोहसिन अख्तर मीर असल में कश्मीर से आए बिजनेसमैन और मॉडल है इक्कीस साल की उम्र से उम्र के थे वो कश्मीर से मुंबई आ गए थे उनका सपना बॉलीवुड में कुछ कर दिखाने का था दो हजार नौ में आई फिल्म इट्स अमेन्स वर्ल्ड से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था इसके बाद उन्हें लक बाय चांस मुंबई मस्त कलंदर और बीए पास जैसी फिल्मों में देखा गया था बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस की दुनिया में ही रहने का फैसला किया खबरों के मुताबिक मोहसिन मोहसिन जो है वो मनीष मल्होत्रा के लेवल से जुड़े हुए है दोस्तों अक्सर ये बात कही जाती है कि पति पत्नी के रिश्ते में कोई एक शख्स ये फैसला करता है कि मुझे अलग होना और तमाम चीज क्या उन्हें साथ रहने की कोशिशें की जानी चाहिए, साथ रखने की कोशिशें की जानी चाहिए, दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ कि तलाक का जो फैसला होता है वो बहुत ही अहम फैसला होता है और पति पत्नी दोनों कई बार मिलकर decide करते हैं तो उसे mutual divorce कहा जाता है, कोई एक शख्स अगर decide करता है तो वो contest करता है कि हाँ वो अब साथ में नहीं रहना चाहता या नहीं रहना चाहती।

जहाँ तक उर्मिला माधुडकर की बात है, उर्मिला माधुडकर फिल्मी दुनिया को काफी पहले ही अलविदा कह चुकी है, उसके बाद उन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया लेकिन उन्हें रास नहीं आई कोई खास सक्सेस नहीं मिली जैसा आप देख रहे हैं हाल ही में कंगना रनौत जो हैं वो छाई हुई हैं क्योंकि कंगना जब अपने करियर के पीक से उतर रही थी तभी उन्होंने राजनीति में जाने के बारे में सोचा लेकिन शायद उर्मिला मांतोटकर ने काफी देर कर दी इसलिए लोग उन्हें भूलने से लगे थे और इसी वजह से ये हुआ कि उनको उतनी बड़ी सक्सेस नहीं मिली अब कहा जा रहा है कि उर्मिला फिर से वापसी करना चाहती है और उर्मिला की ये वापसी तभी हो सकती है जब वो पूरी तरह से काम पर फोकस करें और ऐसे में अपने करियर के आड़े आ रहे शख्स अपने पति को उन्होंने अलग करने का फैसला किया हालांकि लोग अभी इस पर खुलकर बात इसलिए नहीं कर रहे हैं

क्योंकि कोई official statement नहीं आया लेकिन हम एक analysis के तौर पर ये समझ सकते हैं कि Bollywood में career बनाने के लिए अक्सर आपका single होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब आप single होते हैं तो आपके बहुत सारे लोगों के साथ नाम जुड़ सकते हैं और उसके बाद क्या होता है कि आप एक अलग तरह की शोहरत भी पाने लगते हैं आप जानते ही हैं कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने शादी की और उसके बाद single होकर वो वापस आते हैं Bollywood में का उदाहरण दे सकते हैं हालाँकि Dimple Dimple Kapadia और Rajesh Khanna का कभी तलाक नहीं हुआ लेकिन separation के बाद Dimple फिल्मों में आ गई थी और ऐसी बहुत सारे उदाहरण रहे हैं जहाँ पर शादी के बाद एक दूरी आती है और फिर career में वापसी होती है तो हो सकता है कि उर्मिला मातोटकर भी उसी राह पर चल रही हो दूसरी बात हम ये भी समझ सकते हैं कि आखिर उन्होंने मोहसिन मीर से शादी क्यों की क्योंकि मोहसिन मीर कोई बहुत बड़ा नाम नहीं है कोई बहुत बड़ी शख्सियत नहीं रहे कोई बड़े स्टार नहीं थे उर्मिला तो आज भी रंगीला गर्ल के तौर जानी जाती है।

धक् धक् गर्ल ने बताया चोली के पीछे क्या है! माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय

तो इस बारे में यही कहा जाता है कि कई बार जब आप अपने career से retire होने के बारे में सोचते है और आपको अपने से young एक शख्स चाहिए होता है जो आपको जिंदगी से बांधकर रखे शायद उर्मिला ने उसमे यही ढूंढने की कोशिश की होगी और फिर मोहसिन के career में भी कुछ खास ऐसा नहीं हुआ जो वो मोहसिन के साथ चलते-चलते कुछ ऐसा हो पाता कि उर्मिला कुछ एक नई अ एक नई ऊंचाइयों को छू पाती है और उसके बाद उर्मिला को शायद ये लगा कि वो इस शादी में सब कुछ खो रही है और उस शादी जो फायदे में अगर कोई इंसान है, कोई शख्स है तो वो सिर्फ मोहसिन है

कुल मिलाकर मामला ये है कि अब जब ये दोनों अलग होने का फैसला कर रहे हैं यहाँ मैं दोनों इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि उर्मिला ने इसकी पहल की है अब देखते हैं कि मोहसिन इसे किस तरह से contest करते हैं लेकिन इतना जरूर है कि ये पूरा का पूरा मामला खुलकर अब सामने आ गया है आने वाले दिनों में इससे जुड़ी कई सारी और खबरें आएँगी जिस तरह से ये काले बादल छाए हुए हैं आसमान में उसी तरह से उर्मिला की जिंदगी में भी बादल छाए हैं। मोहसिन की जिंदगी में भी बादल छाए हैं, ये बादल कब छटते हैं, कब एक नई रोशनी निकलती है, ये देखने वाली बात होगी, तब तक हम कोशिश करते रहेंगे कि आपको इस मामले से जुड़े जो सारी सच्ची खबरें हैं, वो हम आपको बताते रहें,

कोई भी couple के बारे में जब अलग होने की खबरें आती हैं, जैसा हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या के बारे तो तमाम तरह की बातें चली और उसके बाद ये हुआ कि ऐश्वर्या ने भी अपनी जो रिंग फिंगर में उन्होंने वेडिंग रिंग पहनी हुई है वो फ्लोंट की और अभिषेक ने वही किया और एक तरह से उन खबरों पर विराम लगा दिया लेकिन यहाँ मामला दूसरा है यहाँ मामला ये है कि कोर्ट तक मामला पहुँच चुका है और कोर्ट से ये सारी खबरें निकल कर आ रही है ऐसे में बहुत सारे लोग आने वाले दिनों में इस पर कई तरह के सवाल पूछेंगे सवाल खड़े भी करेंगे इस बीच मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि आप में से बहुत सारे लोग भी ऐसे होंगे जो तलाक के मामलों से होकर होंगे जिसमें कई बार म्यूचुअल कंसेंट होता है, कई बार म्यूचुअल कंसेंट नहीं भी होता है, कोई एक शख्स फैसला करता है।

पति-पत्नी के रिश्ते में अगर कोई एक शख्स उस रिश्ते से बाहर जाना चाहता है, दूसरा उसमें रहना चाहता है। आपको क्या लगता है, किस तरह से सोच-विचार किया जाना चाहिए? मैं सिर्फ उर्मिला और मोहसिन के बारे में बात नहीं कर रहा हूँ, इन जनरल बात कर रहा हूँ, क्योंकि जब भी अह किसी सेलिब्रिटी के साथ कोई घटना होती है, तो हम उसको फिर कनेक्ट करते हैं, बाकी की दुनिया से कि बाकी की दुनिया में क्या हो रहा है? हालांकि बॉलीवुड के बारे में एक बात हमेशा से कही जाती रही है कि बॉलीवुड में ये सब होना बहुत आम बात है, बहुत ज्यादा तलाक होते हैं, बहुत ज्यादा लोग एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं, लेकिन सारी बातें अपनी जगह लेकिन हाँ, जिसके भी जीवन में ये हो रहा होता है, उसके लिए वो बहुत मुश्किल भरा फैसला होता है, उसके लिए वो एक बहुत कठिन दौर से होकर गुजर रहा होता है, उम्मीद करते हैं कि मोहसिन और उर्मिला के बीच जो भी होगा वो शांतिपूर्ण तरीके से होगा। उर्मिला ने पहल की है, उनके सामने उनका career है और उन्हें लगता है कि आज वो पचास साल की उम्र में फिर से अपनी शुरुआत कर सकती है, एक नई पारी खेल सकती है, तो शायद उन्हें मौका मिलना भी चाहिए। क्योंकि एक कलाकार अंदर ही अंदर एक घुटन का एहसास करता है।

अगर उसे अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका ना मिल रहा हो। शायद ये वजह है। मोहसिन की अगर हम बात करें तो मोहसिन ने अपने career में कोई खास कमाल नहीं किया। in fact वो अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि उर्मिला मांतोडकर की वजह से ज्यादा जाने गए कि वो उर्मिला के पति है। तो कुल मिलाकर मामला ये है कि इस गेंद फंसी हुई है। और देखते हैं ये किस तरीके से रिश्तों की जो दलदल है वो छंटती है कैसे दोनों बाहर निकलते हैं। और बाकी दुनिया को किस तरह का संदेश देते हैं क्योंकि बहुत सारे रिश्ते और भी होते हैं हमारे आस-पास जो टूट रहे होते हैं और उनको उससे काफी बार सिखने को मिलता है। अह मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि हमारा जो जीवन है वो बहुत छोटा है।

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन |

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Devara Advance Box Office Collection 3 Day

फ़िलहाल अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं फ़िलहाल अगर किसी फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा माहौल गर्म है तो वो है जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा जी हाँ देवरा फिल्म का साल दो हजार चौबीस में सबसे ज्यादा इंतजार था और सबसे बड़ा इंतजार था लेकिन ये इंतजार बस कुछ ही घंटों के बाद खत्म होने वाला है बस आज का और कल का दिन बीच में है परसों सत्ताईस सितंबर को ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है लेकिन फिलहाल फिल्म की advance बुकिंग चल रही है और advance booking ने ये दिखा दिया कि जूनियर एनटीआर कितने बड़े सुपरस्टार है उनकी कितनी फैन फोल्लोविंग है पूरे इंडिया के अंदर और इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म ने धूम मचा के रख दी है और अपने फर्स्ट डे के लिए फिल्म जिस तरह से एडवांस बुकिंग कर रही है वो वाकई देखने लायक और काबिले तारीफ है।

तो फिलहाल मैं आपसे बात करने वाला हूँ देवरा की एडवांस बुकिंग के बारे में जब सत्ताईस सितंबर को ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी तब तक ये फिल्म कितनी एडवांस बुकिंग कर लेगी और सत्ताईस सितंबर को जब ये फिल्म रिलीज होगी कितनी बड़ी opening ये फिल्म लेगी इंडिया के अंदर और पूरे world के अंदर। अगर बात करें फिल्म देवरा की तो ये तेलुगु लैंग्वेज की बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसका फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार था। फिल्म के मेकर्स पूरी तरह से बने हुए थे बीच-बीच में अपडेट दे रहे थे लेकिन जब से फिल्म release हुआ तो तब से fans की जो excitement थी वो बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी देवरा फिल्म का अब इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है और फिल्म को डायरेक्ट किया है शिवा ने और फिल्म को produce किया है सुधागर फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जानवी कपूर, श्रुति, मराठी, प्रकाश राज और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं फिल्म का बजट लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए का है

श्रद्धा कपूर स्त्री २ के बाद बॉलीवुड में बैन क्यों हुई |

लेकिन यहाँ पर सबसे पहले advance booking की बात करते हैं क्योंकि advance booking ने सभी को दिया है तो सबसे पहले स्टेट वॉइस बात करेंगे कि फ़िलहाल फिल्म की advance बुकिंग ने क्या कमाल कर रखा है कौन से स्टेट में तो अगर हम बात करें आंध्रा प्रदेश की तो आंध्रा प्रदेश में forty one परसेंट की occupancy है फिल्म के पास इक्कीस सौ तैंतीस शोज है जिसमें से सात सौ तरेपन शोज पूरी तरह से हाउसफुल है और दो सौ बासठ फास्ट फिलिंग है जो बहुत ही जल्द हाउसफुल होने वाले हैं। बिहार की अगर बात करें तो यहाँ पे पाँच परसेंट की occupancy है फिल्म के पास जिसमें से चार पूरी तरह से फुल हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ की अगर बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास eighty four शोज है। गोवा की अगर बात करें तो यहाँ पे दस परसेंट की occupancy है फिल्म के पास दो शोज है। गुजरात की अगर बात करें तो यहाँ पे आठ परसेंट की occupancy है फिल्म के पास दो सौ इकहत्तर शोज है और दो सौ इकहत्तर शोज में ग्यारह पूरी तरह से housefull है और तीन यहाँ पे fast filling है। कर्नाटका की अगर बात करें तो यहाँ पे चौबीस परसेंट की occupancy फिल्म के पास छह सौ चौंतीस शोज है और छह सौ चौतीस शोज में एक सौ उन्नीस पूरी तरह से housefull है और fifty nine यहाँ पे fast filling है। केरला की अगर बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास twenty four shows है।

मध्यप्रदेश की अगर बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास one eighty two shows है। महाराष्ट्र की अगर बात करें तो यहाँ पे दो percent की occupancy है, एक सौ सत्रह shows है। ओडिशा में आठ percent की occupancy है, फिल्म के पास दो सौ सात हैं राजस्थान में चौदह परसेंट की occupancy है फिल्म के पास thirty four शोज है जिसमें से five shows ऐसे हैं जो पूरी तरह से housefull है तमिलनाडु की अगर बात करें तो यहाँ पे अठारह परसेंट की occupancy है फिल्म के पास one seventy nine शोज है जिसमें से thirty two पूरी तरह से housefull है और thirteen यहाँ पे फास्ट फीलिंग है तेलंगाना की अगर बात करें तो यहाँ पे आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिल रहा है और यहाँ पे तो मिलना ही है भैया जूनियर एनटीआर यहाँ के तो सुपरस्टार है इनकी तेलंगाना के अंदर thirty three परसेंट की occupancy है।

और फिल्म के पास one eight double two यानी कि अठारह सौ बाईस शोज है। जिसमें से three ninety सिक्स शोज ऐसे हैं जो पूरी तरह से housefull है और one thirty one यहाँ पे अह उत्तरप्रदेश की अगर बात करें तो यहाँ पे four परसेंट की occupancy है one ninety two शोज है इसके अलावा उत्तराखंड में four परसेंट की occupancy है thirty seven शोज है। वेस्ट बंगाल में दो परसेंट की occupancy है nine five यानी कि तीन परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास पांच शोज है दिल्ली की अगर बात करें तो यहाँ पे पांच परसेंट की occupancy है eighty three shows है। जम्मू and कश्मीर की अगर बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास पांच शोज है।

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या का बड़ा बयान 

लेकिन अब यहाँ पे देखते हैं हिंदी भाषा में फिल्म को लेकर कैसा craze है ये तो स्टेट wise सभी languages का तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं का मैंने आपको बताया स्टेट wise लेकिन अब यहाँ पे हम हिंदी की बात करते हैं कि हिंदी फिल्म को लेकर कैसा क्रेज़ है? तो अगर हिंदी की अगर हम बात करें क्योंकि हिंदी में अब पूरी तरह से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दिल्ली एनसीआर की अगर बात करें हिंदी भाषा में तो यहाँ पे दिल्ली एनसीआर में चार परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास सेवेंटी वन शोज है. अभी कोई भी फुल नहीं है, कोई भी फ़ास्ट फीलिंग नहीं है. मुंबई की अगर बात करें हिंदी भाषा में तो जीरो परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास ट्वेंटी फाइव शोज है.

बेंगलुरु में बारह परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास दस शोज है. हैदराबाद में चौबीस परसेंट occupancy है फिल्म के पास बारह शोज है। कोलकाता में जीरो परसेंट की occupancy है, twenty three shows है, अहमदाबाद में जीरो परसेंट की occupancy है, eighty two shows है। सूरत की अगर बात करें तो यहाँ पे जीरो परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास दस शोज है। जयपुर में twenty one परसेंट की occupancy है, फिल्म के पास आठ शोज है। लखनऊ में जीरो परसेंट की occupancy है, twenty five shows है।

निजामाबाद में जीरो परसेंट की occupancy है, चार शोज है। इसके अलावा में जीरो परसेंट की occupancy है, चार है आगरा में sixty three परसेंट की occupancy है फिल्म के पास ग्यारह शोज है में दो परसेंट की occupancy है ग्यारह shows है इसके अलावा भुपनेश्वर में पंद्रह परसेंट की occupancy है twenty shows है जमुना नगर में twenty सिक्स परसेंट की occupancy है दो शोज है कानपुर में जीरो परसेंट की occupancy है four shows है पटना में जीरो परसेंट की occupancy है पंद्रह shows है राजकोट में जीरो परसेंट की occupancy है पांच शोज है सिलीगुड़ी में पंद्रह परसेंट की occupancy है नौ शोज है Vadodara में चौदह percent की occupancy है फिल्म के पास चालीस shows है तो ये भैया हिंदी की रिपोर्ट भी मैंने आपको दी है ताकि आपको पता चले कि नॉर्थ इंडिया में और साउथ इंडिया में फिल्म को लेकर कैसा क्रेज़ है तो हालाँकि अभी सभी जगहों पर ठीक-ठाक ही है हिंदी की advance booking कल ही शुरू हुई है तो अभी आज फिल्म को लेकर जो craze है जो advance booking का अपडेट है वो और भी ज्यादा खतरनाक आने वाला है शाम तक तो यहाँ पे अगर मैं बात करूँ फिलहाल अभी all इंडिया advance की तमिल, तेलगु, हिंदी, कनाडा, मलयालम सभी भाषाओं की तो ने लगभग सत्रह करोड़ रूपए की net advance booking कर ली है।

और वहीं अगर मैं gross advance booking की बात करूँ तो ये आंकड़ा इक्कीस करोड़ के पार जा पहुँचा है। और अगर मैं with block seats की बात करूँ इंडिया की advance booking की तो ये आंकड़ा तीस करोड़ रुपए तक जा पहुँचा है। और अगर मैं वर्ल्ड wide advance booking की बात करूँ अपने first डे के लिए तो फिल्म ने पचपन करोड़ रूपए से ज्यादा की advance booking अह वर्ल्ड wide में कर ली है अगर फिलहाल इंडिया की मैं बात करूँ तो सत्रह करोड़ रूपए की advance booking net हो गई है वहीं फिल्म की gross 21 करोड़ की हो गई है और अभी देखो फिल्म को रिलीज होने में दो दिनों का पूरा-पूरा टाइम है,

आज का पूरा दिन है, कल का पूरा दिन है, तो मुझे लगता है कि ये फिल्म वाकई सिनेमा घरों में कुछ बड़ा करने वाली है, लेकिन फिलहाल अगर मैं बात करूँ फिल्म की ओपनिंग की तो जब परसों सत्ताईस सितंबर को ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी तो मुझे लगता है कि इंडिया के अंदर ही ये फिल्म कम से कम पैंसठ से सत्तर करोड़ रुपए की ओपनिंग लेगी और पैंसठ से सत्तर करोड़ रुपए की अगर opening लेती है तो पठान पीछे छूट रही है two पीछे छूट रही है बहुत सारी फिल्में पीछे छूट जाएंगी। इसके अलावा अगर फिल्म की हम वर्ल्ड वाइड opening की बात करें तो ओवरसीज से भी ये फिल्म कम से कम पैंसठ से सत्तर करोड़ रुपए करने वाली है।

तो फिल्म की जो opening होने वाली है वर्ल्ड वाइड में वो होने वाली है कम से कम एक सौ तीस से एक सौ चालीस करोड़ पे और ये opening बड़ी आप कह सकते हैं क्योंकि एक सौ तीस से एक सौ चालीस करोड़ रुपए की opening अगर ये फिल्म कर गई तो केजीएफ chapter two का जो worldwide opening का रिकॉर्ड है एक सौ पैंतीस करोड़ रुपए का वो टूटता हुआ हमें नजर आएगा.

देवरा ट्रेलर रिव्यु हिंदी सबको हिला डाला

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 दिन | Stree 2 box office collection 42 days

जैसा कि आप सभी जानते होंगे पंद्रह अगस्त के खास मौके पर release हुई थी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्तरी two और  ऐसा नहीं था कि स्त्री टू सोलो रिलीज हुई थी इस्ट्री टू के साथ बॉलीवुड की और साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी लेकिन स्त्री टू ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जो इतिहास रचा है और जो इतिहास रच रही है वो वाकई काबिले तारीफ है। बड़े बड़े सुपरस्टार चाहे सनी देओल हो चाहे अक्षय कुमार हो चाहे अजय देवगन चाहे सलमान खान हो, आमिर खान हो, शाहरुख खान हो, इस Stree two ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।

अगर बात करें इंडिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो वाकई बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म इंडिया के अंदर हिंदी भाषा में इस Stree two बनी है और इस Stree two ने जवान गदर two हर किसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।  आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताता चलूँ कि इस Stree two का सिनेमा घरों में आज बयालीसवां दिन है, इकतालीस दिन ये फिल्म सिनेमा घरों में complete कर चुकी है, तो फिलहाल इस वीडियो में हम बात करेंगे इस Stree two अब पहले इकतालीस दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई कर चुकी है फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है और आज अपने बयालीसवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म की बयालीस दिनों की टोटल जो कमाई है इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर वो कितनी हो रही है।  

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन 

अगर बात करें फिल्म इस Stree two की ये एक Hindi language की comedy horror film थी जो कि Amar Kaushik के direction में बनी थी और Stree two का जो पहला part था वो साल दो हज़ार अठारह में आया था और उसी का sequel थी ये film और fans इस film का बड़ी बेसब्री से और बड़ी बेताबी से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन Amar Kaushik ने और बाकी जो film के makers ने उन्होंने film को इतना शानदार तरीके से बनाया कि ये film हर किसी को पसंद आयी और ऐसा नहीं है कि सिर्फ ये film India के अंदर ही चली बाकी हर जगह पर film को overseas में भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया Amar Kaushik के direction में ये जिसको produce किया था दिनेश विजन और ज्योति देश पांडे ने फिल्म में हमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपराधी खुराना अहम किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो  लगभग पचपन करोड़ रूपए का था।

लेकिन अगर बात करें फिल्म के अभी तक के box office collection की तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कि ये फिल्म पंद्रह अगस्त को release हुई थी लेकिन उससे पहले चौदह अगस्त को फिल्म के कुछ premier shows रखे गए थे जहाँ से फिल्म ने लगभग नौ करोड़ चालीस लाख रूपए की कमाई की थी उसके जब ये फिल्म पंद्रह अगस्त को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो फिल्म ने सिर्फ इंडिया के अंदर पचपन करोड़ चालीस लाख रुपए कमाकर केजीआर चैप्टर टू और पठान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था और फिल्म ने अपने फर्स्ट डे पर यानी कि प्रीमियर शोज का भी मिलाकर चौंसठ करोड़ अस्सी लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी तो ये फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी वो लगभग चौरासी करोड़ रुपए थी उसके बाद फिल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला था और अपने चार दिनों के वीकेंड पर ये फिल्म 204 करोड़ रुपए पूरे कर चुकी थी तो वहीं फिल्म का जो worldwide collection था वो लगभग 283 करोड़ था

अपने चार दिनों के weekend पर उसके बाद बात करूंगा मैं फिल्म के छत्तीसवें दिन के collection की तो छत्तीसवां दिन था फिल्म का दो करोड़ रुपए का सैंतीसवें दिन फिल्म ने कमाई थी पांच करोड़ बीस लाख रुपए अड़तीसवें दिन फिल्म की कमाई थी तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए उनतालीसवें दिन फिल्म ने कमाई थी पांच करोड़ बत्तीस लाख रुपए और उनतालीस दिनों में ये फिल्म छह सौ चार करोड़ बाईस लाख रुपए पूरे इंडिया से नेट कर चुकी थी उसके बाद दिन रहा फिल्म का डेढ़ करोड़ रुपए का और फिल्म ने छह सौ पाँच करोड़ बहत्तर लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से कर ली थी अपने पहले चालीस दिनों में कल फिल्म का 41 दिन था तो फिल्म की कमाई रही 1 करोड़ 30 लाख रुपए की आज फिल्म का 42 दिन है तो आज ये फिल्म कम से कम 1 करोड़ 20 लाख रुपए कमा रही है और  फिल्म की जो बयालीस दिनों की total कमाई है वो छह सौ आठ करोड़ बीस लाख रुपए जी हाँ  बयालीस दिनों में छह सौ आठ करोड़ बीस लाख रुपए पूरे इंडिया से चुकी है। तो वहीं फिल्म की जो world wide कमाई है वो लगभग 880 करोड़ रुपए के आस-पास हो चुकी है।

2050 में पुष्पा 2 री – रिलीज होगी!

धक् धक् गर्ल ने बताया चोली के पीछे क्या है! माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय | Dhak Dhak girl told what is behind the blouse! Biography of Madhuri Dixit

हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती, बेहतरीन अदाकारी और dance skills की वजह से हमेशा लोगों को अपना दीवाना बनाए रखती हैं। माधुरी ने अब तक सत्तर फिल्मों में काम किया है, उनके acting career की शुरुआत फिल्म अबोध से हुई थी। हम आपको उनकी कहानी सुनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड की बोलती खबरों से लेकर पुराने सितारों के राज खोलती कहानियों तक। बात दुनिया के रहस्यों की हो या हैरान करने वाली घटनाओं की। यूट्यूब का सबसे बिरंगा contact मेरे साथ सिर्फ उज्जवल द्विवेदी talks पर माधुरी दीक्षित का जन्म पंद्रह मई उन्नीस सौ सड़सठ को मुंबई में एक मराठी ब्राह्मण family में हुआ था। उनके माता-पिता शंकर और स्नेह लता दीक्षित के चार बच्चे थे।

शुरू से ही माधुरी को dance में रूचि थी तो उनके पिता ने उन्हें तीन साल की उम्र से ही कत्थक क्लास में प्रवेश दिलवा दिया। आठ साल की होने तक माधुरी दीक्षित एक trained कत्थक dancer बन चुकी थी जब माधुरी आठ साल की थी तब उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर माधुरी का डांस इतना अच्छा था कि वहां मौजूद एक journalist ने इस program पर एक article लिखा जिसकी headline थी इस छोटी सी बच्ची ने कार्यक्रम को चुरा लिया। जिसके कुछ समय बाद नौ साल की उम्र में माधुरी दीक्षित को कत्थक के लिए scholarship मिल गई।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

माधुरी schooling के दौरान भी acting में काफी active रहती थी स्कूल में हो रहे हर ड्रामा में माधुरी भाग लेती थी कॉलेज में पहुँचकर माधुरी ने बीएससी की पढ़ाई की लेकिन उनका मन पढ़ाई में कम और acting में ज्यादा लगता था इसीलिए उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर फिल्मों में काम करने का मन बना लिया माधुरी की पहली फिल्म nineteen eighty four में आई नाम था अबोध ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्म में माधुरी की performance को critics ने खूब प्यार दिया जिसके बाद nineteen eighty five में आई फिल्म आवारा बाप भी बुरी तरह फ्लॉप रही इसी बीच एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खिंच ली जो उस वक्त की पॉपुलर मैगजीन डेबिनार के कवर पर छपी ये फोटो इतनी अच्छी थी कि nineteen eighty सिक्स में माधुरी को कवर गर्ल के फिल्म fair पुरस्कार से नवाजा गया.

लेकिन अब तक माधुरी को फिल्मों में वो पहचान नहीं मिली थी जिसकी उन्हें तलाश थी अब तक माधुरी की सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी लेकिन हर फिल्म में उनकी एक्टिंग और उनकी मेहनत की तारीफ हो रही थी और इसी दौरान उन्हें एक फिल्म मिल गई नाम था तेजाब nineteen eighty eight में अनिल कपूर के साथ leading रोल में नजर आई माधुरी को फिल्म में रातों-रात स्टार बना दिया। ये फिल्म उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

फिल्म तेजाब के बाद माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा का एक जाना-माना नाम बन गई। जिन्हें हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। माधुरी दीक्षित एक ऐसी actress है, जिन्होंने अपने करियर में लगभग बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उन्होंने तीनों खान के साथ ना सिर्फ काम किया बल्कि कुछ फिल्मों में उनसे ज्यादा फीस भी ली है।

जी हाँ ये बात बहुत कम लोग हैं बॉलीवुड की successful फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी ने सलमान खान से ज्यादा फीस ली थी इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को दो करोड़ सत्तर लाख रुपए दिए गए थे माधुरी अपने जमाने की highest paid actress में से एक रही हैं एक उनका पुराना किस्सा हैं शेखर सुमन से जुड़ा हुआ उस जमाने में माधुरी स्टार नहीं थी शेखर सुमन को एक बार एक निर्देशक सुदर्शन रतन का फोन आया उन्होंने शेखर से कहा की मैं एक फिल्म प्लान कर रहा हूँ और उसका टाइटल मानव हत्या।

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Devara Advance Box Office Collection 2 Day

तो उन्होंने कहा कि अच्छा हीरोइन कौन है? तो उन्होंने कहा कि हीरोइन तो कोई नई लड़की है। और उसने अभी तक सिर्फ एक ही फिल्म की है वो राजश्री के साथ अबोध। शेखर ने पूछा कि अच्छा भाई फीस कितनी दोगे? तो सुदर्शन ने कहा कि पैसे तो नहीं दे पाऊंगा। शेखर ने कहा पैसे दोगे नहीं और हीरोइन भी कोई नई है तो कैसे काम करूंगा? खैर उनकी बहुत request पर शेखर सुमन तैयार हो गए। तो वो शेखर को लेकर गए मुंबई में अंधेरी ईस्ट के जेबी नगर के इलाके में और वहां एक छोटा सा घर था। सुदर्शन ने शेखर से कहा कि इसी घर में हीरोइन बस अभी दो मिनट में आती होगी।

अंदर से माधुरी दीक्षित निकली और माधुरी दीक्षित को देखकर शेखर सुमन ने अपना फैसला बदल लिया और उन्होंने कहा कि भाई ये हीरोइन तो बहुत खूबसूरत है मैं तो जरूर काम करूंगा। इस फिल्म के बाद शेखर और माधुरी की अच्छी दोस्ती हो गई। माधुरी के पास सेट पर जाने के लिए कोई साधन नहीं था और वो बस से सेट पर आया करती थी लेकिन दोनों की दोस्ती के बाद शेखर सुमन अपने माधुरी दीक्षित को सेट पर ले जाने लगे नब्बे के दशक में संजय और माधुरी बॉलीवुड की हिट फिल्मों की गारंटी माने जाते थे

जी हाँ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म साजन में काम किया था और दोनों ने थानेदार खतरों के खिलाड़ी और महानता जैसी फिल्मों में भी काम किया था और इन फिल्मों के दौरान ही दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई लेकिन nineteen ninety one में आई फिल्म साजन के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई जिसके बाद फिल्म खलनायक की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया हालांकि संजय दत्त शादीशुदा थे और शादी से उनकी एक बेटी भी थी जब इस रिश्ते के बारे में माधुरी के घर वालों को पता चला तो उन्होंने माधुरी को संजय से मिलने के लिए मना कर दिया लेकिन माधुरी संजय दत्त के लिए अपने घरवालों से बगावत करने तक को तैयार थी दोनों एक दूसरे से शादी करने की तैयारी भी कर चुके थे लेकिन nineteen ninety four में हुए बॉम्ब ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आने से इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.

इसके बाद संजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया इस ब्लास्ट में कई लोगों की जानें गई थी इसके बाद माधुरी ने संजय की ओर कभी नहीं देखा और उनसे सारे रिश्ते खत्म कर लिए। संजय ने माधुरी से कई बार कांटेक्ट करने की कोशिश भी की लेकिन माधुरी ने कभी उनसे बात नहीं की हालांकि दोनों की जोड़ी छब्बीस साल बाद दो हजार उन्नीस में आई फिल्म कलंक में एक साथ नजर आई थी फिल्म तो फ्लॉप रही पर दोनों के फैंस के लिए संजय और माधुरी को एक साथ देखना एक विसुअल ट्रीट की तरह था संजय दत्त से दूर होने के बाद माधुरी पूरी तरह टूट चुकी थी ऐसे में वो अपने करियर में किसी तरह आगे बढ़ना चाहती थी इसीलिए परिवार की पसंद से जब उनका carrier कामयाबी पर था उसी वक्त उन्होंने अमेरिका में एक cardiovascular surgeon डॉक्टर श्री राम नेने से nineteen ninety nine में शादी कर ली शादी के बाद माधुरी अमेरिका में जाकर रहने लगी श्री राम नेने से माधुरी के दो बच्चे भी है.

हालांकि दस साल तक अपने देश से दूर रहने के बाद दो हजार ग्यारह में माधुरी ने अपने परिवार के साथ भारत में शिफ्ट होने का मन बना लिया। माधुरी वैसे तो कई दिलों पर राज करती है लेकिन उनके सबसे बड़े फैन होने का दावा मशहूर painter एमएफ हुसैन करते थे। एमएस हुसैन माधुरी की खूबसूरती के दीवाने थे, उन्होंने माधुरी की कई पेंटिंग्स भी बनाई यहाँ तक कि उन्होंने एक बार बताया था कि उन्होंने माधुरी स्टारर फिल्म हम आपके हैं कौन sixty seven times देखी है।

एमएस हुसैन माधुरी दीक्षित के इतने कायल थे कि उनकी हर फिल्म थिएटर में देखने जाते थे। माधुरी के देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी फैन रहे हैं। पाकिस्तान में भी माधुरी के लिए कम दीवानगी नहीं है। रेडियो मिर्ची डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने ताना मारा था अगर भारतीय उन्हें माधुरी दीक्षित देते हैं तो हम कश्मीर छोड़ देंगे।

इसके जवाब में भारतीय सेना ने ताना मारते हुए कहा क्या तुम्हें माधुरी से प्यार है। वैसे माधुरी को अब तक छह फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं, साथ ही माधुरी का नाम सबसे ज्यादा बार फिल्म फेयर के nomination में रखा गया है, माधुरी के नाम तेरह बार फिल्म fare nomination का रिकॉर्ड है और वहीं भारत सरकार ने दो हजार आठ में माधुरी दीक्षित को पद्मश्री से भी सम्मानित किया था।

2050 में पुष्पा 2 री – रिलीज होगी! | Pushpa 2 will be released in 2050!

2050 में पुष्पा 2 री – रिलीज होगी! | Pushpa 2 will be released in 2050!

2024 की सबसे बड़ी फिल्म कौन सी है? या फिर छोड़ो इंडिया में बनने वाला अब तक का सबसे बड़ा पार्ट टू किसका होगा? सिर्फ एक नाम हर कोई अच्छे से जानता है पुष्पा टू द किंग ये पेन इंडिया का चैंपियन है जो अब दो हजार चौबीस में पैन वर्ल्ड पे रूल करने वापिस आ रहा है. बट पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है धीरे-धीरे सिर्फ पब्लिक ये बात मान चुकी है कि दो हजार चौबीस में फिल्म आ जाएगी जबकि मेकर शायद दो हजार तीस के लिए बैठे आराम कर रहे हैं. बॉस फिल्म की रिलीज डेट ऑलरेडी बदल देने से अच्छा खासा का नुकसान हो चुका था फिर छह दिसंबर अब पास आ रहा है तो फिल्म के लिए डर लग रहा है। honestly इस बात पे किसी को शक नहीं है कि पुष्पा टू खुद का नया box office बना के दिखाएगी।

खान कपूर को दिखाया ठेंगा , स्त्री 2 ने कमाए 600 करोड़

फिल्म records के पीछे नहीं records की गिनती पुष्पा के पीछे भाग के आएगी। but हम लोग सपने देख रहे हैं दो हजार करोड़ के जो collection पुष्पा के पार्ट one ने किया था लाइफ टाइम वो नंबर सिर्फ एक दिन में क्रॉस करना भी impossible नहीं है। लेकिन ये सब कुछ सिर्फ तब होगा जब फिल्म थिएटर्स में release हो जाएगी और ईमानदारी से बोलूं पुष्पा के level की फिल्म का वैसा promotion हुआ नहीं जैसा होना पुष्पा टू का हाइट दिन ब दिन कम से कम दस परसेंट कम होता जा रहा है कड़वा है लेकिन सच यही है कि लोग ऑलरेडी मान चुके हैं कि दो हजार चौबीस का मूवी कैलेंडर खत्म जबकि आपको मालूम है पुष्पा टू के पास पाँच ऐसे बड़े हथियार हैं जो सिर्फ अनाउंस होते ही फिल्म का कलेक्शन डबल ट्रिपल दस गुना बढ़ा सकते हैं.

रणवीर सिंह एंड पुष्पा टू ये कैमिओ नाइंटी परसेंट कंफर्म है अगर रणवीर नहीं भी होते हैं तो किसी एक बॉलीवुड एक्टर का आना पक्का है इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी लिया गया था और जब वो किसी फिल्म में कैमियो करते हैं तो पागल हो जाती है Stree two के नंबर check करके देख लो दूसरी चीज पुष्पा सिर्फ part two पे नहीं रुकेगी makers ने part three का plan भी already तैयार कर लिया है लेकिन public को इस फैसले में शामिल नहीं किया गया है सोचो KGF two के बाद KGF three की news जब market में आयी थी audience सच में घर छोड़ के theater भाग के आयी थी तूफान नहीं tsunami आ गयी थी box office पे लेकिन पुष्पा के makers पता नहीं कौन से शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे है

इस खबर को सामने रखने के लिए पुष्पा three छोड़ो ये part two में ही सो गए है तीसरी चीज Fahad Fazil and part one जबरदस्त पुलिस रोल में नजर आए थे लेकिन लेटेस्ट पोस्टर उनका फिल्म से हिंट देता है कि पार्ट टू में वो अब नॉर्मल पुलिस नहीं है। इस बात का जितना हाइट बनना चाहिए था वो उतना ही लो और एकदम शांति से गुजर गया फहद फाजिल पुलिस ने ही एक ड्रग गैंग लीडर इस बात को आग की तरह फैलाओ। इस फेस ऑफ को स्क्रीन पे देखने के लिए पब्लिक को अभी से पागल बनाओ जिस लेवल पे पार्ट वन को खत्म किया वो यादें वापस जगाओ वरना दो हजार करोड़ अभी से भूल जाओ।

देवरा ट्रेलर रिव्यु हिंदी सबको हिला डाला 

चौथी बात पुष्पा टू के सोंग्स और म्यूजिक आप मानो या ना मानो पार्ट वन के जैसा असर नहीं आया है पब्लिक के दिमाग पे और मेकर्स को टेंशन होना चाहिए. ओवर कॉन्फिडेंस में पुष्पा टू को अकेला नहीं छोड़ देना है. जितनी मेहनत पार्ट वन को पब्लिक तक पहुँचाने में लगाई थी उससे ज्यादा एफर्ट पुष्पा टू पे लगा हो.

अगर म्यूजिक में दम नहीं था तो फिल्म से कुछ डायलॉग प्रोमो रिलीज़ करके हाय बनाया जा सकता था. पुष्पा के वन लाइनर्स फ्लावर ने फायर होते हैं. और पांचवी सबसे बड़ी तोप खुद अल्लू अर्जुन ने इनका स्टारडम दो हजार इक्कीस के बाद दो हजार चौबीस तक वैसे का वैसा है. सोचो जब एक भी फिल्म इस बीच रिलीज़ नहीं हुई. पुष्पा टू के मेकर्स ने जब ये डाला था सच में उस वक्त लगा था कि पूरे इंडियन सिनेमा में कोई भी एक्टर इस बंदे के लेवल को मैच नहीं कर पाएगा। बट उसके बाद अल्लू अर्जुन गायब है उल्टा फालतू की controversy के साथ नाम जोड़ के फिल्म को पब्लिसिटी दिलाने की कोशिश टोटल वेस्ट स्ट्रेटजी है सर। पुष्पा टू और आलू अर्जुन ये दो ऐसे nuclear bombs है जिनको controversy नहीं सिर्फ मौके की जरूरत है और पब्लिक बता देगी क्यों ये फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म होगी।

और ऐसा नहीं है कि अल्लू अर्जुन के interviews होते नहीं है लेकिन वो सिर्फ तेलुगु बैल तक limited रह जाते है। कैसे भूल सकते है north belt में हिंदी collection ने ही पुष्पा को पुष्पा बनाया था वरना तेलगु audience ने first डे पे ही फिल्म को total ignore मारा था। पुष्पा पैन इंडिया ये फॉर्मूला मेकर की तरफ से ignore करना सबसे बड़ा नुकसान देगा अल्लू अर्जुन और उनकी मूवीज को interview global होने चाहिए हर language में पता चलनी चाहिए। फिलहाल best चीज ये है कि नया poster team की तरफ से आया तो ये बात पक्की हो गई कि इस बार release date change नहीं होगी छह दिसंबर नई history की शुरुआत होगी।

बस इतनी तैयारी कर ली जाए कि पुष्पा के makers को अगर मौका मिले तो फिल्म जगह सितंबर में पब्लिक के सामने रख दी जाए. अब ईमानदारी से बताओ क्या सच में फिल्म का हाइट वैसा है कि लोग एकदम से पागल हो के पहुँच जाएंगे थिएटर्स या फिर दो हजार करोड़ वाला सिनेमा बेटर प्लानिंग डिज़र्व करता है. पुष्पा टू दो हजार चौबीस में ही चाहिए दो हजार तीस के लिए सोते मत रह जाइए. बॉक्स ऑफिस को भी डर लगना चाहिए ऐसा प्रमोशन किया जाना चाहिए. छावा को क्लेश करने की हिम्मत कहाँ से आई? अब समझ गए आप वरना पूरा इंडियन सिनेमा पुष्पा के पीछे लाइन में चुपचाप खड़ा रहता अगर मेकर्स ने ये मौका ना दिया होता.

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Devara Advance Box Office Collection 1st Day

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Devara Advance Box Office Collection 2 Day

देवरा फिल्म सिनेमा घरों में ठीक दो दिनों के बाद रिलीज होने वाली है। और देवरा फिल्म को क्या ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है। बड़ी-बड़ी फिल्मों को ये फिल्म पीछे छोड़ रही है फिल्म के advance बुकिंग को आज दूसरा दिन था लेकिन फिल्म ने अभी तक जो advance बुकिंग की है अपने first डे के लिए इंडिया के अंदर ओवरसीज के अंदर वो वाकई देखने लायक और काबिले तारीफ है। तो फिलहाल इस वीडियो में देवरा फिल्म की advance बुकिंग के बारे में बात करने वाला हूँ कि अपने first डे के फिल्म देवरा अभी तक कितनी एडवांस बुकिंग कर चुकी है तमिल, तेलुगु, हिंदी, कनाडा, मलियालम सभी भाषाओं में पूरे इंडिया से और मैं फिल्म की ओवरसीज से कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और जब ये फिल्म सिनेमा घरों में 27 सितंबर को रिलीज होगी तो अपने पहले दिन ये फिल्म कितनी बड़ी ओपनिंग करते हुए हमें नजर आएगी,

अगर बात करें फिल्म देवरा की तो ये फिल्म बहुत ज्यादा चर्चाओं में थी सा लो से इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे थे और जूनियर एनटीआर की भी अगर हम बात करें तो ट्रिपल आर के बाद जूनियर एनटीआर की ये पहली फिल्म है जूनियर एनटीआर ने ट्रिपल आर के बाद अभी तक कोई फिल्म नहीं की थी तो जूनियर एनटीआर के फैंस भी बहुत ज्यादा इंतजार कर रहे थे और नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया तक फिल्म देवरा का जो डंका बज रहा है जिस तरह की फिल्म ने हाइक बना रखी है वो वाकई काबिले तारीफ है ये एक तेलुगु लैंग्वेज की बड़ी एक्शन फिल्म है जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में release किया जाएगा।

श्रद्धा कपूर स्त्री २ के बाद बॉलीवुड में बैन क्यों हुई

तमिल, तेलगु, हिंदी, कनाडा और मलियालम भाषा में। इसके अलावा फिल्म को डायरेक्ट किया है कोरा ताला सिवा ने और फिल्म को produce किया है सुधाकर, मिक्की नेनी ने और फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जानवी कपूर, श्रुति मराठी, प्रकाश राज और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म का जो official बजट है वो लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए का बताया जा रहा है लेकिन अगर मैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करूं तो फिल्म को बॉक्स ऑफिस बहुत शानदार response मिलने वाला है जूनियर एनटीआर की ये लगातार दूसरी फिल्म होगी जो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की opening लेगी यानी कि अपने first डे पर फिलहाल अगर मैं advance booking की बात करूँ तो सबसे पहले हम हाल देख लेते हैं कि कौन से स्टेट में फिलहाल फिल्म का क्या हाल चल रहा है अगर आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहाँ पे forty two percent की occupancy है और फिल्म को release होने में अभी भी दो दिनों का टाइम बाकी है आंध्रा प्रदेश के अंदर सत्रह सौ तैंतालीस यानी कि one seven four three shows है और जिसमें से पांच सौ पचास शोज ऐसे हैं जो पूरी तरह से almost full हो चुके हैं.

और एक सौ अठासी fast feeling है छत्तीसगढ़ के अंदर भी अभी जीरो परसेंट की occupancy है फिल्म के पास उतने ज्यादा शोज नहीं है sixty one shows है गुजरात में एक percent की occupancy है seventy seven shows है कर्नाटका की अगर हम बात करें तो यहाँ पे twenty two percent की occupancy है फिल्म के पास five thirty सिक्स शोज है जिसमें से seventy nine almost full है और forty eight fast filling है महाराष्ट्र की अगर तो यहाँ पे चार percent की occupancy है, फिल्म के पास twenty four shows हैं। उड़ीसा में ग्यारह percent की occupancy है,

फिल्म के पास एक सौ पांच शोज है। तमिलनाडु में बीस percent की occupancy है, one forty सिक्स shows है। तेलंगाना के अंदर thirty nine percent की occupancy है और फिल्म के पास nine, seven, seven shows है यानी की नौ सौ सतत्तर shows है, तेलंगाना में फिल्म को बहुत शानदार response मिलने वाला है, तेलंगाना के अंदर भी, यहाँ पे फिल्म के पास एक सौ नौ shows ऐसे हैं जो पूरी तरह से फुल हो चुके हैं और चौवालीस यहाँ पे है. उत्तर प्रदेश की अगर मैं बात करूँ तो यहाँ पे अभी जीरो परसेंट क्योंकि पेंसिल फिल्म के पास उतने ज्यादा शोज नहीं है.

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी

फिफ्टी नाइन शोज है. इसके अलावा उत्तराखंड की अगर बात करें तो यहाँ पे दस परसेंट की occupiency है फिल्म के पास नाइनटीन शोज है. दिल्ली की अगर बात करें तो यहाँ पे दो परसेंट क्योंकि पेंसिल ट्वेंटी सेवन शोज है. लेकिन यहाँ पे एक बात और ऐड में करना चाहता हूँ कि अभी नॉर्थ इंडिया के अंदर. यानी कि हिंदी भाषा में पूरी तरह से एडवांस बुकिंग शो नहीं हुई है. किसी भी जगह पर कुछ लिमिटेड जगहों पर जैसे कि दो-चार अ अ जो स्क्रीनें हैं उन पर limited जगहों पर अभी advance booking शुरू हुई है। तो कहने का मतलब है कि नॉर्थ इंडिया में अभी पूरी तरह से advance booking शुरू नहीं की गई है और इसके अलावा अगर हम साउथ की भी बात करें तेलगु, तमिल, कनाडा, मलयालम इन सभी जगहों पर भी अभी पूरी तरह से fully finally advance booking शुरू नहीं हुई है।

लेकिन फिर भी बावजूद इसके इतना तगड़ा response मिल रहा है, शानदार response मिल रहा है, ये काबिले तारीफ है। straight voice मैंने आपको सारी रिपोर्ट दी है। अब अगर बात करें यहाँ पे तेलगु भाषा की तो जो नेट advance booking हुई है उसके बारे में सबसे पहले बात करूँगा तो तेलगु टूडी में फिल्म ने लगभग नौ करोड़ पंद्रह लाख रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है। हिंदी भाषा की अगर मैं बात करूँ तो यहाँ पे फिल्म ने लगभग सोलह लाख रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है। कनाडा में फिल्म ने दस हजार रुपए की advance booking कर ली है।

तमिल भाषा में फिल्म ने ग्यारह लाख रुपए से ज्यादा की advance booking कर ली है और मलयालम भाषा में यानी कि टूडी में लगभग सात सौ पचास रुपए की advance booking हो चुकी है। क्योंकि फिल्म के अभी यहाँ पे ticket अह sold आउट हुए हैं। मलयालम भाषा में मतलब मलयालम भाषा में अभी उतनी ज्यादा advance booking शुरू नहीं की गई है। इसके अलावा अगर मैं फिलहाल all इंडिया total सभी भाषाओं की advance booking की बात करूँ तो अभी तक जो रिपोर्ट मैं आपको दे रहा हूँ ये अभी दो दिन भी complete नहीं हुए हैं और फिल्म ने जो नेट advance booking कर ली है अपने fause डे के लिए वो कर ली है 9 करोड़ 18 लाख रुपए की इसके अलावा अगर मैं with blog seats की बात करूँ जो gross यहाँ पे advance booking हुई है वो ये पंद्रह करोड़ रुपए से भी ज्यादा की.

तो ये अपने आप में एक अच्छी खबर है जूनियर एनटीआर की फिल्म के लिए क्योंकि अभी फिल्म को रिलीज होने में दो दिनों का टाइम बाकी है और मुझे लगता है कि कम से कम तीस करोड़ रुपए तक तो फिल्म की advance booking अपने first डे के लिए जाएगी और फिल्म का जो first डे opening day collection होगा इंडिया के अंदर मुझे लगता है कि कम से कम वो पैंसठ करोड़ रुपए रहेगा साठ से पैंसठ करोड़ रुपए ये फिल्म इंडिया के अंदर करेगी सभी भाषाओं में और इसके अलावा अगर मैं बात करूँ overseas की तो overseas से भी ये फिल्म कम से कम साठ से पैंसठ करोड़ रुपए करने वाली है और होना ये है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर रिलीज़ होगी तो फिल्म की जो वर्ल्ड वाइड ओपनिंग होने वाली है वो कम से कम एक सौ तीस करोड़ रुपए होने वाली है। और हो सकता है कि केजीएफ चैप्टर टू का रिकॉर्ड भी टूट जाए।

देवरा ट्रेलर रिव्यु हिंदी सबको हिला डाला | Devra Trailer Review Hindi Shook Everyone

देवरा ट्रेलर रिव्यु हिंदी सबको हिला डाला | Devra Trailer Review Hindi Shook Everyone

देवारा पार्ट वन का एक और टेलिकॉम आया है रिलीज़ टेलिकॉम के नाम से यानी कि बस कुछ ही दिन बाकी है, तो क्या अभी इस टेलिकॉम की ज़रूरत थी? और क्या ये मूवी इसके टाइगर, टेलीकॉम, टेलीकॉम टू के बाद इतनी हाइप जनरेट कर ब्याज, बाकी जूनियर एन टेलीविजन की फिल्म में करना चाहिए, आइए छोटी बात कर लेते हैं। ईमानदारी से कहूं तो पहला टाइगर अच्छा था। पहला टेलिकॉम थोड़ा ठीक था. और ये रिलीज ट्रेलर? मैं बोल रहा हूँ कि पहले ले जाना चाहिए था। एकदम सही क्योंकि इस वाले टेलीकॉम में फ्रैंक के सारे पहलू सामने आ रहे हैं।

एक फैक्ट्री स्टोरी लाइन तो समझ में आ ही रही है और एक्शन तो इस वाले टेलीकॉम में फोकस किया जा रहा है स्टोरी लाइन पर। साउथ वाले स्मार्ट है. टेलिकॉम में हमेशा कुछ ना कुछ करते हैं और पूरी फिल्म में फ़्रेश बम डाल देते हैं। शुरुआत में देवरा किसे जोगुला को बताया जा रहा है कि उसके सपने में उसने भयानक खून खराब कर दिया था। इतना कि समुद्र तक पूरा लाल हो चुका है। और के बाद ये तो समझो आ रहा है कि डर का दूसरा नाम देवरा होने वाला है। इस फिल्म में एक रोल ऑफ भैरा में अपने सैफ अली खान को शामिल किया जाएगा।

श्रद्धा कपूर स्त्री २ के बाद बॉलीवुड में बैन क्यों हुई 

जो अंदरुनी राजनीति करेंगे और देवरा के बेटे के साथ मिलकर पत्र पर जोड़-तोड़ करके देवरा से समन्वय स्थापित करेंगे। लेकिन क्योंकि डबल रोल में बेटा बाप वाला एंगल है तो जाहिर तौर पर क्लाइमेक्स में ऐसा कुछ भी नहीं होगा। मैं शर्त लगाता हूं कि ये आग के लैपटॉप में खड़ा इंसान देवरा ही होगा यानी कि बाप जो मुझे लगता है वो वाला फ्रेम है और उसकी फिल्म खत्म होने के बाद पार्ट टू अनाउंस होगी क्योंकि ये देवरा पार्ट वन है और आईएस पार्ट टू भी आने वाला है वैसे ही विजुअल्स इस बार और अच्छे लग रहे हैं।

और जो अंडर वॉटर स्कैटन में दिखाए गए हैं, मां के गाने की याद आ गई थी, अगर फिल्म में पाइरेट्स वाला वो फील दे तो मजा ही आ जाएगा, क्योंकि अभी इस टेलिकॉम से मैं इस मूवी को जज नहीं करना चाहता, बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जो मूवी आती है और टेलिकॉम में छुपी रहती है तो अगर टेलिकॉम में एलसीडी ने बड़े पैमाने पर प्रसारित होने वाले गूज बम मोमेंट्स को छिपा दिया है तो मुझे लगता है कि ये एक अच्छा शो है भाई थिएटर्स में मजा तो आ जाए बाकी अनिरुद्ध का म्यूजिक है जो कभी नहीं होता इसमें उनका शानदार म्यूजिक भी दिखाया जा रहा है जो मूवी के मोमेंट्स को और भी एन्जॉयबल ने स्टोरीज बनाई तो क्योंकि इसमें बाप-बेटे वाला है तो एक्शन के साथ-साथ इमोशंस भी होंगे।

निश्चित रूप से और यहां तक ​​कि ये स्टोरी लाइन रिवेंज एंड जस्टिस के इर्द-गिर्द भी घूमती नजर आ रही है तो इसमें देवरा की अच्छी फिल्म की बैक स्टोरी भी दिखाई दे सकती है। तो देखिए विवरण तो बहुत सारी है मूवी से क्योंकि आर आर आर के बाद कोई दूसरी बड़ी मूवी आ रही है जूनियर एन स्टूडियो के जिनके लोग बस का इंतजार कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि सत्ताईस सितंबर को मूवी रिलीज होगी के बाद वो विवरण लोगों के मन में जगाए अन्य।

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindi

श्रद्धा कपूर स्त्री २ के बाद बॉलीवुड में बैन क्यों हुई | Why was Shraddha Kapoor banned in Bollywood after Stree 2?

कभी ऐसा सुना है आपने किसी एक्टर की फिल्म खूब सारे रिकॉर्ड ब्रेकिंग पैसे बनाए लेकिन बदले में उसको काम मिलना ही बंद हो जाए. प्रभास ने बाहुबली की तो लोग आज तक उनको इंडिया का सबसे बड़ा एक्टर मानते हैं. लेकिन जब ये काम कोई हीरोइन करती है तो सब कुछ बदल जाता है. मज़ाक नहीं कर रही हूँ चाहे तो श्रद्धा कपूर से पूछ लो, कोई बोलेगा नहीं लेकिन हर कोई अच्छे से समझ गया है. बॉयकॉट श्रद्धा इन बॉलीवुड ये ट्रेंडिंग है. पिछले चार सालों में सिर्फ दो मूवीज और दोनों की दोनों सुपरहिट ब्लॉकबस्टर लेकिन टॉप एक्ट्रेस में इनका नाम कभी नहीं लिया जाता और लिया भी नहीं जाएगा रीज़न बहुत है, बहुत अंदर तक जाता है, सुन के शायद आपको यकीन ना हो लेकिन बॉलीवुड में ऐसे ही लोगों का career खत्म कर दिया जाता है। three two की success का important समझ रहे हो, आज तक बॉलीवुड में सौ करोड़, दो सौ करोड़, तीन सौ करोड़ ये सारे gloves की शुरुआत किसी male actor ने ही की है हमेशा।

मेरे तलाक से मेरी बेटियों को हुआ नुकसान | My divorce hurt my daughters

लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है, एक female actor की फिल्में छह सौ करोड़ club की शुरुआत कर दी है, बॉलीवुड के अंदर लेकिन हैरानी वाली बात पूरी फिल्म industry एकदम शांत है। तो हाँ जी जवान, पठान, even बाहुबली की हिंदी collection को beat करके madam श्रद्धा कपूर all time number one की कुर्सी पर बैठ गई हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नॉर्थ बेल्ट के अंदर आज तक किसी फिल्म ने इतना पैसा नहीं बनाया जो कलेक्शन थ्री टू ने करके दिखाया और मीटर चालू है फिल्म रुकेगी नहीं। फिल्म का फायदा इसलिए भी बहुत बड़ा माना जाएगा क्योंकि बाकी मूवीज जिनके मैंने नाम लिए थे उनको बनाने में पैसा भी मोटा तगड़ा लगा था बजट पर ही हाई था।

लेकिन सिर्फ पचास साठ करोड़ में फिल्म बनाकर बेचना और बदले में पूरी दुनिया से साढ़े आठ सौ करोड़ का बिजनेस कर लेना प्रॉफिट परसेंट बाकी सारी मूवीज को मिला लो तो भी ज्यादा होगा। यकीन करो कि आजकल ओटीटी के जमाने में TV पे लोग ninety percent movies देखते है पूरे तीन करोड़ से ज्यादा public Sthree two को theater में देखने गयी है सिर्फ Gadar two थोड़ा सा आगे है लेकिन वो film हम सबके बचपन की classic है उसके साथ Sthree two का नाम लेना भी खुद में बड़ा achievement माना जाएगा आपको लग रहा होगा film अगस्त में आयी थी तो आज इसके बारे में video डाल के time waste क्यों कर रही हूँ मैं boss आज भी film का high एक सौ एक percent सबसे ऊपर है सबूत ये है कि Shree two ने Bollywood की history में आज तक का highest six week collection कर दिया है वो भी सिर्फ तीन दिनों में चौथे दिन का business अभी बाकी है। इस three two के इस three पे अगर थोड़ा सा extra focus करोगे तो कमाल की बात पता चलेगी। वो ये कि श्रद्धा कपूर का total contribution इन box office पता है कितना?

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या का बड़ा बयान | Aishwarya’s big statement amid divorce news

पूरे अठारह सौ करोड़ पार। हाँ जी सच है सिर्फ कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर ये काम आज तक कर पाई है पूरे career को मिला के श्रद्धा का इतनी कम movies में ये नंबर achieve कर लेना किसी करिश्मे से कम नहीं है लेकिन जो public का स्टार है उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। public is the king ये बात फिर से साबित करके दिखाई है इस three two के box office नंबर ने जो काम करने कल्की को छह सौ करोड़ बजट लगाना पड़ा था।

उसको सिर्फ साठ करोड़ में करके दिखाना इस चीज का क्रेडिट ना तो कोई स्त्री से छीन सकता है और ना ही फिल्म से श्रद्धा कपूर के नाम को अलग कर सकता है। अब सबसे हैरान करने वाली बात सुनिए स्त्री टू के बाद श्रद्धा की अगली फिल्म कौन सी होगी इसका जवाब खुद श्रद्धा को भी नहीं पता है ये है बॉलीवुड का सच नागिन फ्रेंचाइज को रिबूट करने से कौन रोक रहा है जब स्त्री ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया तो नागिन जैसा सब्जेक्ट बारिश कर देगा पैसों की फिल्म का announcement तो हुआ लेकिन उसके बाद मामला ठंडा पड़ गया even क्रिश सीरीज श्रद्धा को देखने की public demand जोरों से आई थी लेकिन मेकर्स ने खुद मना कर दिया किसी हीरोइन को फाइनल नहीं किया reason आप सब जानते हो बॉयकॉट श्रद्धा जो स्त्री two के बाद और ज्यादा तेज हो जाएगा जबकि उल्टा करना ये चाहिए three two अगर सिर्फ north इंडिया से इतना पैसा छाप रही है तो पूरे बॉलीवुड को साथ मिलकर श्रद्धा के stardom को पैन इंडिया तक ले के जाना चाहिए।

रूनाल ठाकुर का वैसा इस्तेमाल कोई नहीं कर पाया जैसा साउथ मूवीज में उनको present किया गया लेकिन तब भी बॉलीवुड तो सिर्फ गिनती की तीन चार हीरोइंस पे भरोसा करता है। मुद्दे की बात ये है चाहे आठ सौ करोड़ कमाए या फिर आठ हजार करोड़ कमा ले उससे श्रद्धा के career पे कोई फर्क नहीं पड़ेगा उनको हर आने वाली फिल्म में खुद को साबित करना पड़ेगा पब्लिक साथ देगी तो उस फिल्म का शायद पार्ट टू बन जाए वरना नेक्स्ट फिल्म के लिए फिर से चार साल वेट करना पड़ेगा.

और ये सब इसलिए क्योंकि श्रद्धा का नाम आएगा तो सामने वाली एक्ट्रेसेस का करियर बहुत छोटा सा दिखने लग जाएगा और बॉलीवुड का बना-बनाया फार्मूला फेल हो जाएगा. पहले बॉस इंडियन ऑडियंस कमाल कर रही है आप लोग सच में होशियार हो गए हो ऐसे ही झटके देते जाओ और सिनेमा बदलते जाओ. सच-सच बताना पूरे दो महीने पहले जब मैंने बोला था three two छह सौ करोड़ कमा लेगी किसी को यकीन हुआ था?

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindi

द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड मूवी रिव्यू हिंदी | The Mystery of Moksha Island Movie Review Hindi

सस्पेंस ट्रिलर देखने का शौक है आपको तो टेंशन नॉट इस हफ्ते थिएटर ही जाना पड़ेगा क्योंकि डायरेक्ट घर एक ऐसी सीरीज टीवी पे चल के आई है. जिसकी शुरुआत एक्चुअली में स्क्रीन पे दी एंड लिखा आने के बाद होती है. ऐसा कॉन्सेप्ट जिसको जितनी बार सोचोगे हर बार होश उड़ जाएंगे आपके. द मोक्स आईलैंड ये रिलीज हुआ है हॉटस्टार पे ओरिजिनली शो शायद तेलुगु लैंग्वेज में है लेकिन हिंदी डब्लिंग में इसको इजीली इंजॉय कर सकते हो आप. कमाल की बात ये सीरीज किसी फिल्म की तरह सिर्फ तीन साढ़े तीन घंटे लंबी है. और हाँ पार्ट वन में शो खत्म जबरदस्ती सीजन टू का वेट करना पड़ेगा।

और एक hint देती हूँ आपको इस शो का climax वैसा बिलकुल नहीं है जैसा हर दूसरी फिल्म में happy ending पे खत्म होता है ये पूरा का पूरा शो evil है बुरा है। नाम में मोक्ष सुनके आपको idea लग गया होगा कि शो का concept जिंदगी मौत और after लाइफ माने मौत के बाद क्या इस सवाल के जवाब से जुड़ा है।

मेरे तलाक से मेरी बेटियों को हुआ नुकसान | My divorce hurt my daughters

पढ़ा होगा आपने काफी सारी जगह science and technology जितना अच्छा दोस्त है उतना ही बुरा दुश्मन भी बन सकता है अगर लालच उसमें घुस जाए। कहानी की शुरुआत एक प्लेन क्रैश से होती है आग में सब कुछ जल गया और अंदर देश का बड़ा scientist भी राग बन गया ब्रेकिंग न्यूज़ प्लेन उड़ा कहाँ से एक खतरनाक island जो पूरी दुनिया से एकदम अलग है जहाँ जाना और जा के वापिस आना बड़ा ही मुश्किल काम है तो कोई ऐसी जगह जाएगा क्यों? चौबीस हजार करोड़ ये सुनते ही बाकी सारी चीजें गायब हो जाती है उस पागल scientist का खजाना जो वो अपनी मौत के बाद परिवार के लिए पीछे छोड़ गया है।

खजाना चाहिए तो बस एक शर्त है इस island पे सात दिन माने एक हफ्ता बिताना है और अगर आप जिंदा सही सलामत बच गए तो चौबीस हजार करोड़ आपका होगा। पैसे किसको मिलेंगे इसका करेगी माया नाम से ही idea लग गया होगा ये वो है जिसको हर कोई पाना चाहता है लेकिन मैडम फिलहाल इस island की इकलौती care taker है तो इस सीधी simple कहानी में कैच क्या है twist कहाँ से आएगा दिमाग से जिसके अंदर एक ख्याल बड़ी जोर से आता है जितने कम लोग उतना बड़ा हिस्सा समझे? और फिर हर सुबह इस island पे रहने वाले लोगों की गिनती धीरे-धीरे कम होने लगती है। island पे बड़े से फ्रिज में उनकी dead body store होने लगती है।

वैसे शायद ये मैं आपको बताना भूल गई कि ये island पूरी दुनिया से इतना अलग क्यों है? छुपा के क्यों रखा गया है? इसको आज तक बाकी लोगों से क्योंकि वो साइंटिस्ट यहाँ पे बड़ा अजीब सा एक्सपेरिमेंट कर रहा था. वो अपनी मौत को अपने हाथों से कंट्रोल करके भगवान बनने की कोशिश कर रहा था. लेकिन हुआ क्या सिर्फ एक सेकंड की आँख और प्लेन में बैठा जीनियस राख हो गया. पीछे रह गए चौबीस हजार करोड़ जो किसी ना किसी की किस्मत में तो जरूर लिखा होगा अगर वो जिंदा बचा होगा. साइंस की बुक्स में एक लॉ होता है जिसको खुद नेचर लिखता है सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस पढ़ा होगा आपने शायद जो बेस्ट है वो बचेगा बाकी किसी और का खाना बनेगा. कुछ इसी पैटर्न पे शो को आगे बढ़ाते हुए कहानी में बड़े अजीब से आते हैं और लोग धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं.

इन शोर्ट मोक्ष आइलेंड मर्डर मिस्ट्री है. बहुत सारे मर्डर्स हैं लेकिन इनके पीछे का असली मास्टरमाइंड कौन है? वो इस कहानी का असली सरप्राइज है, दिमाग हिल जाएगा. एक्टर्स कौन है? एक्टिंग कैसी है? डायलॉग्स क्या है? राइटिंग कैसी है? ये सब छोड़ो अच्छा खासा टाइम पास शो है. जिसको तीन घंटे से भी कम में निपटा दोगे आप. बाकी आशुतोष राणा है ही तो कहानी में कोई गहरा राज़ तो जरूर छुपा होगा. फिर साइंस के साथ खून-खराबे को जोड़ना काफी इंटरेस्टिंग लग रहा होगा.

देख सकते हो आप मजे-मजे में लेकिन जिस लेवल का कॉन्सेप्ट है उतना सीरियस प्रेजेंटेशन नहीं है इसलिए शो से एक्सपेक्टेशन मास्टरपीस वाली तो बिल्कुल मत रखना. मेरी तरफ से पाँच में से तीन स्टार्स मिलेंगे. कहानी बढ़िया है कॉन्सेप्ट नया है और एंडिंग में कुछ तो अलग किया है. नेगेटिव्स में शो बहुत अच्छा बन सकता था लेकिन एवरेज से मन भर लिया और हाँ मर्डर्स में डर नहीं लगेगा बट पहेली को सॉल्व जरूर करना चाहोगे आप.

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या का बड़ा बयान | Aishwarya’s big statement amid divorce news

तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या का बड़ा बयान | Aishwarya’s big statement amid divorce news

अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या के तलाक की खबरें लगातार आ रही हैं लेकिन इस बीच एक वीडियो ऐसा आया है जिसमें कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या ने अपनी तरफ से साफ जवाब दे दिया है कि ऐसा उनके बीच में कुछ भी नहीं है असल में ये वीडियो सामने आया है पेरिस फैशन वीक से यहाँ अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची हुई है ऐश्वर्या और यहाँ एक वीडियो सामने आया और इस वीडियो में क्या करती है ऐश्वर्या कि वो wing करती हैं एक आँख मारती हैं कैमरे की तरफ और अपनी wedding रिंग दिखाती हैं ये कह रही हूँ कि हमारे बीच सब कुछ ठीक है आप लोग कयास लगाना बंद कीजिए इससे पहले अभिषेक बच्चन ने भी एक वीडियो में साफ तौर पर कहा था कि आप लोग तिल का ताड़ बनाकर पेश करते हैं मैं समझता हूँ आपको भी कोई ना कोई स्टोरी फाइल करनी होती है.

इसलिए आप कुछ का कुछ भी छाप देते हैं हम celebrities हैं हमें इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ता है और मैं अच्छे से समझता हूँ कि आप झूठ को भी सच बनाकर पेश कर देते हैं और उसके बाद अपनी wedding रिंग दिखाते हुए कहा था still married और अब वैसा ही वीडियो ऐश्वर्या की तरफ से भी सामने आया है देखिए दोस्तों किसी के घर परिवार में क्या चल रहा है वो वो दो लोग या उनके परिवार में रहने वाले जो चार-पाँच लोग हैं जो घर के अंदर रहते हैं वही बेहतर जानते हैं बाहर जो घूम रहे हैं या जो मीडिया घूम रहा है वो सिर्फ जो बाहर दिखता है उसके आधार पर रिपोर्टिंग करते हैं। उन्हें ये नहीं पता कि घर के अंदर क्या चल रहा है तो एक तरह से ऐश्वर्या ने बताने की कोशिश की है एक सेलिब्रिटी के नाते उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना होता है, इस बात की मर्यादा भी रखनी होती है कि वो certain language मीडिया के सामने कैमरे के सामने ना बोले लेकिन बहुत कुछ ऐसा होता है जो बिना शब्दों के भी कहा जा सकता है,

क्या बॉलीवुड ने पाकिस्तान के साथ मिलकर रची साजिश

जैसा कि ऐश्वर्या ने कहा है उन्होंने सीधे तौर पर कुछ कहा नहीं, कैमरे की तरफ देखा, विंग किया यानी एक हल्की सी आँख मारी और उसके बाद अपनी wedding नहीं दिखा दी और यही काम अभिषेक बच्चन भी करते रहे हैं, मानो दुनिया को ये बताने की कोशिश हो कि आप भले ही कुछ भी बात रहे हो लेकिन हमारे बीच में सब कुछ ठीक है। दोस्तों मैं आपसे जानना चाहता हूँ बहुत सारे लोग हैं जो रोजाना मैसेजेस करते हैं और इन्फेक्ट इस समय अगर आप यूट्यूब पर जाएं, इंस्टाग्राम पर जाएं या किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर जाएं, सबसे ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि ऐश्वर्या अभिषेक के बीच क्या चल रहा है ऐश्वर्या अभिषेक साथ क्यों नहीं दीखते, वो अलग क्यों दिखते हैं, मान लीजिए हो सकता है कुछ खटपट हो भी गई हो लेकिन इतना बड़ा स्टेटमेंट दे देना मीडिया की तरफ से कि उनके बीच तलाक की खबरें हैं।

ये बहुत बड़ी बात होती है क्योंकि एक घर को बनाने में जितना effort जाता है, एक रिश्ते को बनाने में जितनी कोशिशें जाती हैं मीडिया सिर्फ अपने चटपटी गॉसिप के लिए अपने अह जो कहते हैं ना अपने टैबलाइड अखबारों को चलाने के लिए इस तरह की खबरें छाप देती है, बिना ये जाने कि इसका पूरा सच क्या है? दोस्तों मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि जब इस तरह की unconfirmed reports आती हैं आपके सामने और आप भी पन्ने दर पन्ने पलटते चले जाते हैं, scroll करते जाते हैं, reels देखते चले जाते हैं, पढ़ते चले जाते हैं, बिना ये जाने कि सच क्या है? क्योंकि अभी तक कोई भी authentic बयान official नहीं आया जिस बात को साबित करें कि हाँ कुछ हुआ है। लोग अपने-अपने कयास लगाते हैं, लोगों ने बहुत कुछ कहा लोगों ने श्वेता बच्चन के बारे में बहुत कुछ कहा, लोगों ने ये भी कहा कि प्रतीक्षा वाला बंगलोर को गिफ्ट किया गया, उसके बाद खटपट शुरू हुई, तमाम तरह की बातें कही जाती रही हैं।

बहुत सारे लोग अलग-अलग तरीके से अपनी दावे पेश करते हैं, लेकिन ये बात भी अपनी जगह उतनी ही बड़ी, सच है कि अभी तक इस मामले पर कोई साफ बयान नहीं आया है, अगर हम दो की बात करें जब अभिषेक ने साफ तौर पर कहा कि still married और अभी जो ऐश्वर्या का वो वीडियो है जिसमें वो आँख मार रही है और कहती है कि अपनी बेडिंग रिंग दिखा रही है इसका मतलब है कि वो बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप जिस तरीके की बातें कर रहे हैं उन पर प्लीज लगाम लगाई है और ये सारी चीजें हमें इस बारे में भी ध्यान रखने की जरूरत होती है कि उनके बीच एक छोटी बच्ची भी है आराध्या जो हर दिन के साथ बड़ी हो रही है वो जब अपने माता-पिता के बारे में इस तरह की खबरें पढ़ती है, देखती है, जानती है और लोगों को उस तरह से बात सुनती है और ये वही लोग हैं जो ये कहते हैं बच्चों परिवार के प्रशंसक हैं, हम उनके फैन हैं। जाहिर है आप फैन हैं उनकी फिल्में देखते हैं तभी आप उनके बारे में जानना चाहते हैं लेकिन इस सबके बीच बिना confirm हुई खबरों पर ध्यान देना बिना अह सच बताने वाली खबरों पर ध्यान देना।

और इस तरीके से पेश आना इस तरह की खबरों के साथ ये क्या बताता है दोस्तों एक पत्रकार के तौर पर मेरा फर्ज ये भी है कि मैं आप लोगों से भी जानू मैं आपको वो तो बताता ही हूँ जो कि हो रहा है लेकिन एक मेरा फर्ज ये भी मैं आपसे जानू कि आपके सामने जो अखबार या मीडिया इस तरह की खबरें पेश करते हैं क्या आप सिर्फ अपने गॉसिप के लिए सिर्फ अपने टाइम पास के लिए ऐसी खबरों को पढ़ते हैं? या आपको वाकई concern है या आप वाकई कुछ कहना चाहते हैं या आप उनके जिंदगी से सीखना चाहते हैं या आपको ताका झांकी की आदत है? या आप एक तरह से दूसरों के घरों में झाँक कर मनोरंजन निकाल रहे हैं? ये तमाम चीजें क्योंकि आप सोशल मीडिया का जो युग आया है वो हमें ये भी बताता है कि आज हम दूसरों की जिंदगियों में झांकने लगे पर आने वाली reels क्या है?

खान कपूर को दिखाया ठेंगा , स्त्री 2 ने कमाए 600 करोड़

यूट्यूब पर आने वाले शॉर्ट्स क्या है? यही है ना जो हमें बताते है कि दूसरे की जिंदगी में क्या चल रहा है और हम उसके आधार पर कई तरह के अनुमान लगाते है कई तरह की बातें कहते है हमारे लिए वो गॉसिप होता है हमारे लिए वो एक बातचीत का विषय बन जाता है हम जब भी किसी से मिलते है हम उसी बारे में पूछते है कि ये हो रहा है क्या और आप अक्सर ऐसे कई सारे जर्नलिस्ट को पत्रकार को ये मानने लगते है कि वो उनके घर में झांक कर आए वो भी जो बाहर चीजें चल रही होती है उनका आकलन करके बताते है उनको देखकर बताते है उनका analysis करते है और आपको बता लेकिन दो लोगों के रिश्ते के बीच में क्या चल रहा है, कोई तीसरा शायद ही कभी analysis कर पाए।

हम बहुत कोशिश करते हैं, बहुत सारे लोग हैं जो मशहूर couples हैं, जो मशहूर चेहरे हैं, जिनको आप रोज दिन रात टीवी पर स्क्रीन पर अपने मोबाइल स्क्रीन पर देखने के आदि हैं, आप उनकी जिंदगी में झांकना चाहते हैं, लेकिन आप सोचिए कि वो भी आपसे कुछ कहना चाह रहे हैं। अभी बहुत सारे लोग होंगे जिनको इस बात में इंटरेस्ट नहीं आएगा कि अरे अच्छा कुछ भी नहीं हो रहा, अरे ये सब कुछ नार्मल है, तो उनको लगता है कि अरे ये तो खबर ही नहीं है। उनको खबर तभी लगती है, जब उसमें होती है उसमें कुछ टूट रहा होता है, कुछ बिखर रहा होता है। तो उस दिन कहीं ना कहीं हमारी मनोदशा को भी बताता है कि हम किस तरह की खबरें देखना, पढ़ना, सुनना चाहते हैं, कई बार हम अपनी जिंदगी में हार रहे होते हैं।

तो हम सामने वाले को जीतता देखकर खुश होते हैं कि चलो मैं नहीं जीत रहा, कोई और तो जीत रहा है लेकिन अक्सर जो celebrity gossip पढ़ने वाले दर्शक होते हैं उनके अंदर ये बात चला करती है कि वो सामने वाले व्यक्ति को हारते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि उससे उन्हें संतोष मिलता है कि सिर्फ अकेला मैं ही नहीं हार रहा हूँ, देखो इसके पास इतना कुछ है और ये भी हार रहा है वो सारी मनोदशाएं हैं जो मैं आपके सामने रख रहा हूँ मैं बहुत सारे अपनी audience के messages पढता हूँ, उनसे interact करता हूँ, उनसे बातचीत होती है और बहुत सारे लोग तो सिर्फ यही जानना चाहते हैं कि किसकी जिंदगी में क्या गलत हो रहा है, क्या खत्म हो रहा है, नेगेटिव न्यूज़ सबसे जल्दी फैलती है।

क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि क्या कुछ है जो बिगड़ गया, कहीं ऐसा तो नहीं सिर्फ हम ही बिगड़ रहे हैं, हमारे आसपास और क्या-क्या बिगड़ रहा है, उनको कहीं ना कहीं उसका pleasure मिलता है, इस बात का कि देखो अकेले हम ही तबाह नहीं हो रहे, ऐसे और बहुत से लोग हैं जो तबाह हो रहे हैं ये सारी चीजें हैं जो हमें ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि हमारा अपना परसोना क्या है? क्या हम दूसरे की बर्बादी में अपना मनोरंजन देख रहे हैं? क्या हम दूसरे को टूटते हुए देखकर हम खुद इस बात को एक लेकर चल रहे हैं कि देखो फलां का घर टूट रहा है, फलां देखो इतने बड़े हैं, इतने रिच हैं, इतने मशहूर हैं और उसके बाद भी देखो उनका घर नहीं संभला और देखो हमने कैसे अपनी स्थिति को संभाला हुआ है?

ऐसे तमाम तरह के अलग-अलग तरह के दर्शक हैं, मैं आपसे जानना चाहता हूँ, आप भी अपने आस-पास बहुत तरह के लोगों से मिलते होंगे कि इस तरह की जब आपके सामने आती है कि सामने वाले का घर टूट रहा है तो क्या वो आपको एक एक self satisfaction देता है कि देखो फलां का टूट गया और मैंने बचा लिया या आपको लगता है कि हाँ अब इसमें और gossip मिलेगी और मनोरंजन मिलेगा क्या आपके लिए इस तरह की खबरें सिर्फ एक मनोरंजन का साधन है या आपको लगता है कि इस तरह की खबरों से आपको सीखने को मिलता है या आपको लगता है कि आपको बस यूँ ही जानने का शौक है जरा झांके तो जरा देखे तो क्या चल रहा है? अभी अंबानी परिवार की शादी में जो वीडियोज वायरल हुए थे उनमें का मकसद यही था कि बहुत सारे लोग देखना चाहते थे किस तरह की ड्रेस पहनी है, कैसा costume पहना है, कैसे-कैसे बातें करते हैं, कहाँ खड़े होते हैं, क्या माहौल होता है तो ये तमाम चीजें हैं, देखिए आप जिस तरीके का content consume करते हैं वो आपको ये भी बताता है कि आपका अपना पर्सोना क्या है?

मेरे तलाक से मेरी बेटियों को हुआ नुकसान | My divorce hurt my daughters

मेरे तलाक से मेरी बेटियों को हुआ नुकसान | My divorce hurt my daughters

चक्रवर्ती के podcast चैप्टर two में दिखाई दिए फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिवानी दांडेकर के साथ और यहाँ पर उन्होंने अपनी बेटियों के बारे में एक बहुत बड़ी बात कही infect एक खुलासा किया वो ये मानते हैं कि उनकी जो दोनों बेटियां हैं अकीरा और शाक्य। ये उनकी वजह से काफी अपने जीवन में निराश हुई हैं। टूटी हुई हैं क्योंकि फरहान ने सत्रह साल की शादी के बाद अधोना जो उनकी पहली पत्नी थी उनको तलाक दे दिया था।

आप जानते ही हैं कि अधूरा के बाद उन्होंने शादी की शिवानी दांडेकर से जो इस समय आज उनकी पत्नी है किस तरह के relation उनके शिवानी दांडेकर के साथ है क्या हुआ था जो अधूरा के साथ रिश्ता टूटा और उनकी शादी टूटने का उनके दोनों बच्चों पर क्या असर हुआ इस बारे में बहुत खुलकर बात की है फरहान अख्तर ने उनसे जब पूछा गया कि उनकी बेटियों का reaction क्या था उनके तलाक पर तो इस पर फरहान ने कहा कि जाहिर है ये आसान नहीं रहा नहीं था और आखिरकार वो अब तक जिस रिश्ते को एकदम सही और perfect मानकर चल रही वो उनके सामने टूट रहा था, उनमें गुस्सा भी था, अंदर ही अंदर कुछ उदासी भी थी, शायद वो मुझसे अभी भी नाराज हैं। जब अधूरा और मैंने तलाक लिया तो मैं खुद को अपनी बेटियों का दोषी भी मानने लगा था, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी वो emotionally टूट गई थी और हो सकता है, कि आज भी उनके मन में मेरे लिए थोड़ा-सा गुस्सा मौजूद हो। फरहान को ये भी याद आया कि उनके बचपन में जब उन्होंने अधूरा से तलाक लेने का फैसला किया था।

ऋचा चड्ढा का मैटरनिटी फोटोशूट देख आग बबूला हुए लोग

तब उन्हें वो वक्त याद जब उनके पैरेंट्स जावेद अख्तर और हनी ईरानी का तलाक हुआ था तब फरहान बहुत छोटे थे। और पैरेंट्स के तलाक से वो भी नाराज हो गए थे। दूसरी पत्नी के साथ जब बैठे हुए थे शिवानी दांडेकर के साथ रिया चक्रवर्ती के सामने तो उन्होंने ये बताया कि सत्रह साल बाद दो हजार में शादी हुई दो हजार सत्रह में तलाक हुआ और जब अधूरा से शादी हुई थी तो तीन साल उन्होंने रिलेशनशिप रखा था फिर शादी का फैसला किया था लेकिन सत्रह साल बाद स्थितियां ऐसी आई कि दोनों अलग हो गए फिर दो हजार अठारह में उन्होंने शिवानी को डेट करना शुरू किया और फरवरी दो हजार बाईस में दोनों ने शादी कर ली। दोस्तों ये जो पूरा मामला था वो रिया चक्रवर्ती के सामने बैठकर बता रहे थे। अब आप में से बहुत सारे लोग ये सवाल कर सकते हैं कि आप रिया चक्रवर्ती के podcast के बारे में क्यों बात कर रहे हैं?

आप रिया चक्रवर्ती के बारे में उनको promote क्यों कर रहे हैं? बहुत सारे लोग इस तरह के comment भी करने वाले हैं। तो मेरे पास उन लोगों के लिए भी कई सारे जवाब हैं? देखिए हम जिस देश में रहते हैं, पहले आप उसकी असलियत को समझिए। हमारे देश में एक बहुत माने न्यूज़ एंकर हैं हमारे देश का एक बहुत बड़ा चैनल है उस पर आते हैं सुधीर चौधरी उनका एक वीडियो है यूट्यूब पर जिसमें उन पर इल्जाम लगा था कि उन्होंने सौ करोड़ों रुपए की रिश्वत मांगी जिसके बाद वो fact है कि अह जेल भी गए थे तिहाड़ जेल लेकिन उसके बाद वो बाहर निकलते हैं और उन्हें पूरी पूरा जो देश है वो as a न्यूज़ anchor accept कर लेता है, इसी चैनल में एक एंकर है, श्वेता सिंह, उन्होंने दो हजार के नोट में चिप वाली बात कही थी जो कि थी लेकिन उन्हें भी देश ने accept किया एक न्यूज़ anchor के तौर पर हमारी ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खान साहब हैं वो फुटपाथ पर गाड़ी चलाने के आरोपी हैं। उनको भी as ए हीरो accept किया गया उन्होंने काले हिरण का शिकार किया उनको as ए हीरो accept किया।

आज तो बड़ी सिक्योरिटी के साथ चलते हैं। तो हमारा जो देश है वो हर तरह के लोगों को accept करता है, स्वीकार कर लेता है, तो वो सारे लोग जो सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को दोषी मान रहे थे। ठीक है, वो आरोपी थी, दोषी तो अभी तक सिद्ध नहीं हुई है। ऐसे में अगर वो अपना podcast शुरू करती है और वहां पर सुष्मिता सेन आती है, आमिर खान आते हैं वहां पर अगर फरहान अख्तर और शिवानी दांडे कर आते हैं तो एक पत्रकार के तौर पर मेरा फर्ज है कि मैं उस interview की समीक्षा करूं और ये जानने की कोशिश करूं कि बॉलीवुड में जब कुछ भी ऐसा होता है कि रिलेशनशिप टूटते हैं, उनके बारे में लोग बात करते हैं, तो आप में से बहुत सारे लोग हैं, जो interested होते हैं, आप में से बहुत सारे लोगों को ये जानना होता है कि जिस वक्त रिश्ता टूट रहा था फरहान और उनके घर में क्या चल रहा था? फिर कैसे उन्होंने अप्रोच किया। शिवानी दांडेकर को शिवानी दांडेकर कैसे उनकी लाइफ में आई।

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन

शिवानी ने यहाँ पर एक बहुत अलग बात कही है। उन्होंने ये कहा कि मैं अकीरा और शाक्य के काफी करीब हूँ और जब भी उन्हें जरूरत होती है तो मैं उनके लिए मौजूद रहती हूँ उनकी परवरिश बहुत अच्छे से की गई है वो मुझसे बहुत अच्छे से पेश आती है और आज उनके पास उनके मम्मी-पापा हैं भले साथ में नहीं है लेकिन हैं और अगर उनके मम्मी-पापा यानी अधुना और फरहान को किसी भी मामले मेरी जरूरत होती है तो मैं वहां पर खड़ी होती हूं दोस्तों बॉलीवुड ने हमें एक और चीज सिखाई है जो हमें मानना चाहिए और वो चीज ये है कि हम कई बार टूटे हुए रिश्तों के साथ जीते रहते हैं कई बार हम टूटे हुए रिश्ते को एक्सेप्ट करके आगे बढ़ते हैं तो बॉलीवुड में ये चीजें काफी खुलकर होती रही हैं रिश्तों के टूटने को स्वीकारना उसके बाद आगे बढ़ना नई जिंदगी शुरू करना हमारे आसपास मिडिल क्लास फैमिलीज में ऐसे कई सारे रिश्ते हैं जो टूटने बाद भी किसी तरह पैबंद लगाकर चलते रहते हैं लेकिन उनमें वो जोर नहीं होता, वो आकर्षण नहीं होता, वो खिंचाव नहीं होता लेकिन हम उसको लेकर चलते हैं, ऐसे में बहुत अच्छा ये तरीका होता है कि अगर कोई ऐसे रिश्ते से होकर गुजरा है और खुलकर अपने बारे में बात कर रहा है, आजकल कितने लोग हैं जो अपनी टूटी शादियों के बारे में खुलकर बात करेंगे, कैमरे के सामने बैठकर बताएंगे।

बहुत कम लोग हैं, तो अगर कोई ऐसी बात बता रहा है, तो उसको सुनकर, समझने की कोशिश करना चाहिए। फरहान अख्तर यहाँ पर हो जाते हैं कि फरहान अख्तर खुद एक ऐसे घर से निकले हैं जहाँ एक रिश्ता टूटा था जावेद अख्तर और हनी ईरानी का उसके बावजूद उन्होंने ये फैसला लिया और आज वो खुद को अपनी दोनों बेटियों का दोषी भी मानते हैं यानी वो मानते हैं कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के साथ अपराध किया है क्योंकि एक माँ बाप के तौर पर जो एक रिश्ता उन्हें संयुक्त रूप से मिल रहा था उसको उन्होंने अपनी पहल करते हुए तोड़ा तो तमाम चीजें हैं इसको देखने का नजरिया है बहुत सारे लोग उतना broadly नहीं सोच पाते जैसे मैं बता रहा हूँ सारे लोग कमेंट करेंगे आप रिया चक्रवर्ती के broadcast पर क्यों कमेंट कर रहे हैं? तो रिया चक्रवर्ती के broadcast पर इसलिए कमेंट किया जा रहा है क्योंकि पूरी इंडस्ट्री उनको accept कर रही है उन पर जो भी आरोप लगे मामला अभी तक सीबीआई के पास है सीबीआई ने इस पर कोई रिजल्ट नहीं दिया है सीबीआई अभी तक जाँच ही कर रही है कितने साल बीत गए हैं आप खुद दो हजार बीस से दो हजार चौबीस अब खत्म होने पर आ गया लेकिन हमारे देश की सीबीआई ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है और जो हमारा देश जैसा मैंने उदाहरण दिया दो न्यूज़ एंकर्स का जो सरेआम झूठ बोल रहे थे और उन्हें हमने एक्सेप्ट किया हमारे देश में सारे फिल्म स्टार्स हुए हैं जिन्होंने जेल की यात्रा की, जिनके जो अपराध में नाम आया और उसके बाद भी हमने उन्हें accept किया।

तो आज हम एक ऐसे समाज से आते हैं, कम से कम इस बात को तो accept कीजिए कि हमें ऐसे समाज और ऐसे देश से आते हैं, जहाँ पर हर तरह के व्यक्ति को accept किया जाता है, स्वीकार किया जाता है और आप मुझे नीचे comment सेक्शन में लिखकर बता सकते हैं कि जिस वक्त सलमान खान पर आरोप लगा। कितनी बयानबाजियां हुई थी, कितने आरोप लगे थे और उसके बाद क्या होता है? आज सलमान खान की क्या लोकप्रियता है? आज सलमान खान पर अह हमारी सरकार कितना पैसा खर्च करती है। तो तमाम चीजें हैं इसको हमें समझना होगा। वही सुधीर चौधरी जो जेल जाते हैं, जिन पर सौ करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगता है, जिनका वो वीडियो भी इस समय यूट्यूब पर मौजूद है, लेकिन वही हमारे देश के एक प्राइम न्यूज़ चैनल पर आकर लोगों को ज्ञान भी देते हैं, बताते भी हैं और लोगों ने सुनते भी हैं, ये जानते हुए कि इन्हीं शख्स का एक वीडियो पड़ा हुआ है। वही न्यूज एंकर मोहतरमा जो बता रही थी कि दो हजार के नोट में चुप है आज उनकी बात को टीवी पर लोग सुनते हैं तो हमारे देश ने एक ऐसी मिसाल खड़ी की है कि हम किसी को भी एक्सेप्ट कर लेते हैं, ये अच्छा है, बुरा है इस पर बहस हो सकती है, लेकिन जो फैक्ट है वो ये।

अब मैं आप लोगों से जानना चाहता हूँ कि जब इस तरीके के मामले सामने आते हैं, तब आप उसको किस तरह से देखते हैं। क्या कहना है आपका सुधीर चौधरी के बारे में, क्या कहना है श्वेता सिंह के बारे में, क्या कहना है सलमान खान के बारे में, क्या कहना है दत्त के बारे में जिन पर क्या इल्जाम लगा था और वो कहाँ गए थे जेल कितने दिन रहे थे आपको पता है। और उसके बाद फिर आप कमेंट कीजिए कि क्या कहना है आपका रिया चक्रवर्ती के बारे में और इस तरह की podcast के बारे में जिसको पूरी industry से सपोर्ट मिल रहा है।

अब मैं आप लोगों के कमेंट्स पढ़ने का इंतजार कर रहा हूँ और यही मेरी कोशिश है कि मैं आपको वो neutral तस्वीर दिखाऊँ जो कि मेरे सामने आती है। क्या सोचते हैं आप शिवानी धांडेकर और फरहान अख्तर के बारे में फरहान ने जो अपनी बेटियों के बारे में कहा है उसके बारे में और साथ ही ये जो हमारे समाज में चीजों को accept किया जाता है टूटने के बिखरने के बाद, झूठ के सामने आने के बाद क्या सोचते हैं.

खान कपूर को दिखाया ठेंगा , स्त्री 2 ने कमाए 600 करोड़ | Khan Kapoor was snubbed, Stree 2 earned 600 crores

क्या बॉलीवुड ने पाकिस्तान के साथ मिलकर रची साजिश | Did Bollywood conspire with Pakistan?

आठ साल बाद बॉलीवुड में come back करेंगे फवाद खान और वो रिद्धि डोगरा के opposite दिखने जा रहे हैं। ये वही फवाद खान हैं जो कि एक पाकिस्तानी actor हैं और जिन्हें आपने बार रणवीर अनुष्का की फिल्म ए दिल है मुश्किल में देखा था आप ये भी जानते हैं कि रिद्धी और फवात को एक रोम रोम कॉम यानी कि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में कास्ट किया गया है बाकी स्टार्स की कास्टिंग नहीं हुई है फिल्म अभी शुरूआती स्टेज में है पेपर वर्क हाल ही में पूरा किया गया है और फवाद और रिद्धि का इसमें आपको लव एंगल देखने को मिलेगा वहीं डायरेक्टर का नाम अभी तक सीक्रेट रखा गया है कहा ये जा रहा है कि दो हजार छब्बीस में रिलीज हो सकती है ये फिल्म सूत्रों ने ये भी बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है.

क्योंकि दोनों अभी दूसरे कामों में बिजी है शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू वहीं मेकर्स जो हैं इसको दो हजार छब्बीस में रिलीज करने वाले हैं ये भी कहा जा रहा है कि रिद्धि और फवाज फिल्म के किसी भी हिस्से की शूटिंग भारत में नहीं करेंगे क्योंकि भारत में इसकी शूटिंग नहीं होने दी जाएगी पूरी शूटिंग विदेश में होगी इसकी शूटिंग न्यूयॉर्क या लंदन या फिर यूरोप या अमेरिका के कई और इलाकों में हो सकती है लेकिन इसके पीछे एक पूरा मामला ये है दोस्तों कि फवाद इन दिनों अपनी जो पाकिस्तानी फिल्म है द लेजेंड ऑफ मौला जेट उसकी भारत में होने वाली रिलीज से भी चर्चा में बने हैं हाल ही में announcement ये भी किया गया कि इस फिल्म को अह अच्छे से रिलीज किया जा रहा है हिंदुस्तान में और उसके बाद से काफी सारे विरोध के स्वर निकल कर आए हैं,

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तो नेताओं ने साफ कह दिया है कि अगर वो किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारत में देखेंगे तो सीधे तौर पर उनको उनका विरोध किया जाएगा और उनकी फिल्म को रिलीज़ नहीं किया जाएगा, लेकिन यहाँ अभी तक हमने आपको जो बताया है वो आपको वो सारी बातें हैं जो आपको पहले से पता है या आप दूसरे अखबारों में पढ़ चुके हैं। दोस्तों, ये जो अह है the legend of मौला जट। ये पाकिस्तानी फिल्म है दो हजार बाईस में रिलीज हुई थी इसको स्पेशली थिएटर में देखने के लिए करण जौहर ने ट्रैवल किया था दुबई तक और वहां जाकर ये फिल्म देखकर आए थे, इतना ही नहीं करण जौहर के सपोर्ट से इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न होता है।

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन

ऑस्ट्रेलिया में वहां पर इस साल इस फिल्म को प्राइज दिया गया, पुरस्कार दिया गया, जबकि दो हजार बाईस की फिल्म है और ये वही इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न है जहाँ पर अक्सर पाकिस्तानी लोगों को काफी प्रमोट किया जाता है, पाकिस्तानी मेकअप artist को बुलाकर उनसे काम कराया जाता है stars को वहाँ पर बुलाकर सम्मानित किया जाता है और ऐसी बहुत सी फिल्में रही है जो कि पाकिस्तान की फिल्में है या जो एंटी इंडिया फिल्में थी जिनको भारत में रिलीज़ नहीं किया गया था जिन्हें भारत के सेंसर बोर्ड ने रिलीज़ करने की अनुमति नहीं दी थी उन्हें वहाँ पर रिलीज़ किया गया अब आप देखिए द लेजेंड ऑफ मौला जट को यहाँ इस साल रिलीज़ करना है इसलिए दो हजार बाईस की फिल्में है और इस साल अगस्त महीने में मेलबर्न में इसको अवार्ड दिया जाता है करण जौहर वहां खुद ट्रैवल करते हैं क्यों?

क्योंकि द legend of मौला जेट की रिलीज तो होगी ही साथ ही साथ फवाद खान के साथ एक और फिल्म की तैयारी है। इससे पिछली फिल्म जो फवाद खान ने की थी वो भी करण जौहर की ही फिल्म थी। दोस्तों मैं आपको ये भी बताना चाहता हूं कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न पिछले काफी समय से ऐसे काम करता रहा है जिसकी वजह से वो सवालों के घेरे में रहा है। यहां द कश्मीर फाइल्स जैसी सुपरहिट फिल्म को बिल्कुल एक्नॉलेज नहीं किया जाता। धारा तीन सौ सत्तर जैसी फिल्म को एक्नॉलेज नहीं जबकि हैदर फिल्म को अवार्ड दिया जाता है आप जानते हैं कि हैदर में जो नैरेटिव था वो क्या था?

दोस्तों हमारे नाम पर यानी इंडिया के नाम पर विदेशों में जो फिल्म फेस्टिवल्स चलते हैं वो किस तरह से हमारे ही देश की सोच के खिलाफ हमारे ही देश की जनता के खिलाफ काम करते हैं ये मैं आपको बताना चाहता हूँ अब द लेजेंड ऑफ मौला जट को रिलीज करवाने के पीछे जो सारी कवायत है वो करण जौहर की है क्योंकि करण जौहर खुद इस फिल्म को देखने दुबई गए थे फवाद खान उनके बताए जाते हैं, पिछली फिल्म भी फवाद खान जिसमें काम कर रहे थे करण जौहर की फिल्म थी यानी कुल मिलाकर मामला ये है कि करण जौहर लगे हुए हैं किसी भी तरीके से पाकिस्तानी लोगों को पाकिस्तानी actors को भारत में काम दिलाने के लिए, दोस्तों जब भी ऐसा होता है हमें याद आ जाती है अपने वीरों की शहादत जो बॉर्डर पर जाकर शहीद हो जाते हैं ताकि पाकिस्तान के घुसपैठिए हमारे देश में कब्जा ना जमा सकें.

आप जानते हैं पाकिस्तान से किस तरह के संबंध रहे में पाकिस्तान के लोगों को बुलाकर यहाँ काम देना, उनको पैसा देना उनको सहूलियतें देना उनको हर तरह की respect देना आप सोचिए कि क्या किसी हिंदुस्तानी का खून नहीं खौलेगा? मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि जब आप इस तरह की खबरें पढ़ते हैं, क्या फवाद खान एक अकेले आखिरी एक्टर हैं, जिनके साथ रिद्धि डोगरा की एक फिल्म बननी चाहिए, रिद्धि डोगरा को अगर काम करना है, रिद्धि डोगरा इंडियन है, किसी इंडियन एक्टर के साथ भी काम कर सकती है, दोस्तों सबसे बड़ा सवाल है और आप किसी और की फिल्म को प्रमोट करने के लिए यहाँ पे ग्राउंड तैयार कर रहे हैं.

बकायदा एक जमीन तैयार की जा रही है. दोस्तों ये बहुत बड़ा सवाल है मैं आपको समझाना चाहता हूँ कि कैसे एक दो साल पुरानी फिल्म को यहाँ रिलीज किया जा रहा है. इतना ही नहीं उसी एक्टर की दूसरी फिल्म को भी बनाने की तैयारी हो रही है इंडियन एक्ट्रेस के साथ में शूटिंग यहाँ इंडिया में करेंगे नहीं क्योंकि कर नहीं सकते इजाजत नहीं मिलेगी और लेकिन जब ये फिल्म रिलीज होगी इंडिया में तो पैसा कहाँ से कमाया जाएगा हिंदुस्तान से तो आप सोचिए कि आज हमारे देश में इतने struggling actors हैं क्या भी एक्टर के पास इतना दमखम नहीं है कि वो इस तरह की फिल्म में कास्ट हो और इसके लिए हमें पाकिस्तान के ही एक एक्टर की जरूरत पड़ती है वहीं करण जौहर बीच में आते हैं जो करण जौहर उसकी फिल्म को देखने दुबई भी जाते हैं उसकी फिल्म को अवार्ड भी दिलाते हैं और उसकी पिछली फिल्म जो हिंदुस्तानी फिल्म थी उसमें भी उन्होंने काम दिया था दोस्तों एक बहुत बड़े सवाल है करण जौहर की जहां तक हम बात करें करण जौहर का सपोर्ट हमेशा इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न को रहता है वहां पर ऐसे और भी कई फिल्मों को सपोर्ट किया जाता रहा है सोचिए इंडिया के नाम festival है और वहां पर पाकिस्तानी फिल्में दिखाई जाती है।

ऋचा चड्ढा का मैटरनिटी फोटोशूट देख आग बबूला हुए लोग

उनको award दिया जाता है। उनको सराहा जाता है जबकि हमारे ही देश के जो साउथ इंडियन सिनेमा है जो regional सिनेमा है उसको वहां invite नहीं किया जाता उसको वहां acknowledge नहीं किया जाता उसको वहां पे कोई respect नहीं मिलती है ये वही फव्वाद खान है जिनको एमसीजी का टूर भी कराया गया ऑस्ट्रेलिया में बुलाकर और ये वही एमसीजी का टूर है जो सुशांत भी करना चाहते थे लेकिन सुशांत को ये टूर नहीं करवाया गया ये मौका नहीं दिया गया मैं यहाँ पर जो आपके सामने सवाल रख रहा हूँ वो ये है अगर इतनी ज्यादा पाकिस्तान को सहूलियतें हमें देनी है। अगर हम इतना ज्यादा पाकिस्तान समर्थक हो रहे हैं तो ये बॉलीवुड कहाँ का है? ये बॉलीवुड हमारे देश का है या पाकिस्तान का है? और अगर करण जौहर को वाकई नए लोगों को काम देने का शौक है तो वो तो अभी तक सिर्फ nepocates को काम देते रहे हैं।

तो why फवाद खान? फवाद खान को काम देने की क्या जरूरत है? क्या हमारे देश में जो भारतीय talent है, वो अब नहीं है? क्या हमारे देश के युवाओं को काम देने की जरूरत नहीं है? ये सवाल मैं आपके सामने रख रहा हूँ, मैं चाहता हूँ इस video को शेयर भी करें, लोगों तक पहुंचाएं और आप अपनी बात इस वीडियो के नीचे जरूर लिखें, बताएं, लोगों से सवाल पूछें कि आखिर पाकिस्तान को क्यों सपोर्ट कर रहा है बॉलीवुड पाकिस्तान के कलाकारों को क्यों भारत लेकर आना चाहता है, राज ठाकरे ने तो साफ कहा है कि महाराष्ट्र में रिलीज होने नहीं देंगे और मुझे ऐसा लगता है कि ये पंजाबी फिल्म है तो हो सकता है नॉर्थ इंडिया में या पंजाब में रिलीज की जाए और एक और सबसे बड़ी बात इसकी रिलीज़ का टाइम रखा गया है दो अक्टूबर यानी जो महात्मा गांधी जी की जन्मतिथि होती है होती है।

आप सोचिए कि पीस का नाम लेकर, अहिंसा का नाम लेकर, सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया था महात्मा गांधी जी ने उसको भी इस्तेमाल कर लिया इन्होंने और दो अक्टूबर को एक पाकिस्तानी फिल्म को हिंदुस्तान में रिलीज़ कर रहे हैं। ये वही दौर होगा जब कश्मीर में और हरियाणा में चुनाव चल रहे होंगे। आप सोचिए कि कितना बड़ा दिमाग लगाया गया है कि किसी तरीके से पाकिस्तानी फिल्मों को यहाँ एंट्री मिलने लगे। पाकिस्तानी एक्टर को यहाँ एंट्री मिलने लगी और इसमें उन्होंने महात्मा गांधी का भी इस्तेमाल कर लिया।

और इतना भी दिमाग लगा लिया कि चलिए उस वक्त तो चुनाव चल रहे होंगे। लोगों ध्यान तो कहीं और होगा। दोस्तों मैं आपके सामने सवाल को रख रहा हूँ अब आप बताइए इस पूरे मामले को पूरे मामले पर मैं आपकी राय जानना चाहता हूँ कि जिस तरह से ये पूरा मामला निकल कर आ रहा है कि पाकिस्तानी फिल्म को महात्मा गांधी की जन्म जयंती के दौरान भारत में रिलीज़ करना पीस के नाम पर शांति के नाम पर क्या इससे अमन और चैन कायम हो पाएगा? हमारे वो बेटे जो सीमा पर शहीद होते हैं हम उनके परिवारों को क्या शक्ल दिखा सकते हैं, सूरत दिखा सकते हैं? क्या बॉलीवुड उनके सामने खड़ा हो सकता है?

ये वही बॉलीवुड है जो विक्रम बत्रा पर फिल्म बनाता है और ये वही बॉलीवुड है जो फवाद खान की फिल्म को यहाँ रिलीज करता है ये चाहते क्या है? सबसे बड़ा सवाल है दोस्तों मैं चाहता हूँ ये सवाल आप इस वीडियो के नीचे पूछे इस वीडियो को आप शेयर करें लोगों तक पहुँचाए और हमारी ये जो सवाल है हमारा जो ये आवाज है इसको बुलंद करें और सवाल सबसे पूछे कि बॉलीवुड क्या चाहता है? क्या बॉलीवुड पाकिस्तान के साथ खड़ा है या बॉलीवुड हिंदुस्तान के साथ खड़ा है? किस बेटे के साथ खड़ा है?

खान कपूर को दिखाया ठेंगा , स्त्री 2 ने कमाए 600 करोड़ 

खान कपूर को दिखाया ठेंगा , स्त्री 2 ने कमाए 600 करोड़ | Khan Kapoor was snubbed, Stree 2 earned 600 crores

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्थ्री टू का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों को ये वाइब्स आने लगी थी कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है मगर ये इतनी बड़ी हिट होगी इसका अंदाजा असल में किसी को नहीं था दो हजार अठारह में बिना बड़ी स्टार कास्ट और धमाकेदार पब्लिसिटी के स्त्री आई थी उसने एक सौ तीस करोड़ रुपए कमाकर सबको सरप्राइज किया था और उस वक्त ये अपने दौर की सबसे बड़ी स्लीप पर हिट कही गई थी लेकिन जब स्त्री टू आई तो सबसे कॉमन अनुमान था कि भाई वो एक सौ तीस करोड़ तक गई थी ये शायद तीन सौ करोड़ तक पहुँच जाए लेकिन उस वक्त किसी को क्या पता था कि स्त्री टू के लिए जनता ऐसी क्रेजी हो जाएगी कि ये फिल्म अपने सारे अनुमानों को साइड में रखकर दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर लेगी।

जी हाँ दिनेश विजन की जो फिल्म है हॉरर यूनिवर्स की स्त्री टू इसे रिलीज होकर अब एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है मगर ये फिल्म अभी भी बहुत शानदार कमाई कर अभी thursday को पाँच हफ्ते पूरे करने के बाद फिल्म का net collection five hundred eighty nine point nine जीरो करोड़ मानकर चलें लगभग पाँच सौ नब्बे करोड़ तक पहुँच गया था और इसने कमाऊ हिंदी फिल्म का टाइटल भी अपने नाम कर लिया था मगर छठे वीकेंड में three two ने एक नया इतिहास बनाया फिल्म ने नेशनल सिनेमा डे से जो बूस्ट मिला उसके बाद फ्राइडे को पाँच करोड़ बीस लाख रुपए का कलेक्शन किया शनिवार को तीन करोड़ अस्सी लाख का कलेक्शन किया यानी अड़तीस दिनों के अंदर पाँच सौ अठानवे ये पहुँच गया संडे को इस फिल्म ने एक नया इतिहास लिखा कि जो रिपोर्ट आई है वो कहती है कि 39 डे इस फिल्म ने करीब चार करोड़ पिचासी लाख रुपए का कलेक्शन किया इसी के साथ श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छह सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन छह सौ चार करोड़ के पास पहुंच चुका है स्थिर टू पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें बॉलीवुड का कोई भी खान नहीं है, कोई सुपरस्टार नहीं है बॉक्स ऑफिस पर एक नए क्लब की शुरुआत हुई है यानी पांच सौ करोड़ के ऊपर वाला।

तुम्बाड और स्त्री २ के बाद २३ ऐसी फिल्में जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी 

शाहरुख खान भी अभी तक छह सौ करोड़ पर नहीं पहुंचे हैं। बॉलीवुड के पांच सौ करोड़ के क्लब में जहाँ अभी तक एक्शन फिल्में ही आती थी वहीं एक horror कॉमेडी ने छह सौ करोड़ का club बना लिया है। और three two अभी और जबरदस्त कमाई करने वाली है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इसका फाइनल लाइफ टाइम collection कहाँ तक जाता है दोस्तों मैं आपको यहाँ बता देना चाहता हूँ जिस बात को हम जोर देकर बहुत समय से कहते रहे हैं बॉलीवुड में content की कमी है, content में innovation नहीं हो रहा, नए writers को मौका नहीं मिल रहा हम वही पुराने घिसे पिटे फार्मूले पर फिल्में बना रहे हैं, हम सिर्फ खान कपूर के पीछे भागते हैं, बड़े नामों के पीछे भागते हैं, अक्षय कुमार की तो टाई-टाई फिस हो चुकी है, सलमान खान कहीं दिखते नहीं हैं। शाहरुख खान को चार साल घर बैठना पड़ा, आमिर खान नदारद हैं, ऐसे में ये जो स्त्री two ने एक उम्मीद की किरण दिखाई है ये आप में इस बात की गवाह है कि अगर content अच्छा होगा तो वो चलेगा और कोई भी ऐसे content को चलने से रोक नहीं सकता.

अब आप खुद देख लीजिए देखिए मैंने इस फिल्म को देखा और मैंने इस फिल्म को देखने के बाद ये कहा था कि बहुत कोई कमाल फिल्म नहीं है लेकिन क्योंकि इतना है हमारे आसपास इतना content bore आ रहा है कि उसके बीच में ये फिल्म जो है अपने जो light moments है इस फिल्म में कई सारे उनकी वजह से लोगों को attract कर रही है और बड़ी बात ये है कि जब आसपास कोई अच्छी फिल्म नहीं आएगी जब आप अच्छे content अच्छे innovative content को मौका नहीं देंगे तो क्या होगा यही होगा जो स्त्री two के साथ हुआ है और यही वजह है कि three two अपने आप में एक बहुत बड़ी फिल्म बन चुकी है स्त्री two अपने आप में एक बहुत बड़ी case study है इस बात को लेकर कि अगर आप नए प्रयोग करेंगे अगर आप कोशिशें करेंगे तो आपको फिर कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता सोचिए वो शाहरुख खान जिसको साल घर बैठना पड़ा क्योंकि उसके पास कोई कहानी नहीं थी कुछ कहने के लिए नहीं था, कुछ बताने के लिए नहीं था, नया प्रयोग करने को नहीं था, सलमान खान इतनी टाइट सिक्योरिटी लेकर घूमते हैं, लेकिन फिल्मों के अह अह अगर हम फिल्मों की ग्राफ पर बात करें तो उनके पास है क्या?

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Devara Advance Box Office Collection 1st Day

एक अदद हिट नहीं दे पाए पिछले पांच साल में सुल्तान के बाद से कोई पिक्चर अच्छी नहीं चली। आमिर खान का वही हाल है। लाल सिंह चड्ढा बनाते हैं, घर बैठना पड़ता है, दोस्तों इस समय बॉलीवुड अपने सबसे खराब दौर से होकर गुजर रहा है, के बीच में अगर Sthree two आकर इतना बड़ा परचम लहरा रही है तो सबके लिए एक मिसाल है सीखने की वजह है और ये मानने की वजह है कि अगर आप अच्छे प्रयोग करते रहेंगे ना तो आपकी फिल्म को आगे आने से कोई नहीं रोक सकता। अब आप सोचिए कितना करारा तमाचा है ये बॉलीवुड के उन बड़े लोगों के गाल पर जो सौ करोड़, दो सौ करोड़, तीन सौ करोड़, चार सौ करोड़, पांच सौ करोड़ के club का हिस्सा है, उन सब को side करते हुए ये फिल्म पहुंच गई छह सौ करोड़ के पार और अब ये खड़ी हुई है जहाँ ना आज तक कोई शाहरुख खान पहुंचा, ना सलमान पहुंचा, ना आमिर पहुंचा, ना कोई रणबीर कपूर, कोई नहीं पहुंचा है। आज वहां खड़ी हुई है स्त्री टू और दोस्तों ये जनता की ताकत है, ये अच्छे कॉन्टेंट की ताकत है, ये हमें बता रहा है कि अगर कॉन्टेंट में दम होगा और अच्छे प्रयोग किए जाएंगे तो ये होगा।

अब आप सोचिए कि सलमान खान इस स्त्री टू के आगे कितना बौना नजर आते हैं? शाहरुख खान कितने बौने नजर आते हैं, अमिताभ कितने बोने नज़र आते है सब के सब बोने नज़र आ रहे है क्यों क्योंकि किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई हमारे यहाँ producer कैसे है अरे भाई वो बड़े मियाँ छोटे मियाँ hit हो गयी थी लाओ मैं उसका sequel बना देता हूँ अरे वो गदर hit हो गयी थी लाओ मैं उसका sequel बना देता हूँ हम इतने घिसे पिटे फार्मूले पर अपने घुटने रगड़ रहे है कि आज Bollywood मुँह के बल गिरा हुआ है और ठेंगा दिखा रही है इस three two छह सौ करोड़ के ऊपर से और अभी और आगे बढ़ेगी फिल्में और उसके बाद बॉलीवुड कहाँ जाएगा? उसके बाद क्या करेंगे ये शाहरुख खान? क्या करेंगे सलमान खान, आमिर खान क्या करेंगे? आज ये सब के सब बोने हो गए हैं. आज इन सब को इनकी जगह बता दी है इस थ्री टू में. मैं साथ ही साथ ये भी कहना चाहता हूँ कि इस थ्री टू कोई बहुत महान सिनेमा नहीं है. मैं बिल्कुल ये कहूँगा कि स्त्री टू महान सिनेमा नहीं है. लेकिन आज के दौर में जिस चीज की जरूरत है उन्होंने वो करके दिखाया है.

जब आप बाजार को नहीं समझेंगे जब आप लोगों की जरूरत को नहीं समझेंगे जब आप कंटेंट को नहीं समझेंगे तो फिर आप ऐसी गलतियां करेंगे और बनाएंगे बड़े मियां छोटे मियाँ जैसी फिल्में. हाँ आज आप दर्शकों की नब्ज पकड़ने में हार गए हैं। सबसे पहले तो ये हार माननी पड़ेगी, सबसे पहले आपको घुटनों पे आना पड़ेगा। मानना पड़ेगा कि घुटनों पर है आप क्योंकि आपके पास कुछ भी नहीं है। स्त्री two कोई मंगल ग्रह पर नहीं बनी थी, इसका आईडिया चाँद पर जाकर नहीं सोचा गया था, इसे शनिगृह पर जाकर बनाया नहीं गया है, ये इसी दुनिया में इसी मुंबई महानगरी में रहने वाले वही बॉलीवुड के लोग जो उन्हीं बॉलीवुड पार्टीज में देखते हैं, उसी सर्किट का हिस्सा है, वैसी ही salaries लेते हैं, वैसे ही पैसे पर काम करते हैं, उन्होंने ये फिल्म बनाई है, बनाई है, दिमाग ये लगाया कि लोगों को क्या चाहिए? हम क्या दे सकते हैं?

कोई बड़ा स्टार नहीं चलाता, कोई अक्षय कुमार, कोई सलमान खान को, शाहरुख खान फिल्म नहीं चलाता, शाहरुख खान को फिल्म चलाने के लिए आज का, आज तारीख याद चुकी है, आज का समय है कि शाहरुख खान को चार साल घर में बैठना पड़ता है, तब शाहरुख खान की फिल्म चलती है अभी शाहरुख खान फिर बैठना पड़ेगा तब चलेगी आज स्त्री टू ने बताया है कि हम लोगों के दिलों का हाल जानते हैं, हम जानते हैं कि लोग देखना क्या चाहते हैं? दोस्तों बहुत बड़ा ठेंगा है ये बॉलीवुड को जो दिखा रहा है इस Stree two की तरफ से कोई ना समझे तो ना समझे लेकिन जो सच है वो सच है आप अब इस पूरे मसले पर अपनी क्या राय रखते है क्या आप भी मानते है कि ऐसा हुआ है क्या आपको भी लगता है कि अब हाँ वक्त आ चूका है it’s now it’s हाई टाइम कि ये जो लोग हैं सो कॉल्ड बड़े स्टार्स जो अपने बड़े-बड़े टाइटल के साथ घूमते हैं मैं किंग खान हूँ मैं किंग ऑफ रोमांस हूँ मैं खिलाड़ी कुमार हूँ और मैं भाईजान इन सबकी हवा निकल चुकी है, टाई टाई फिस हो चुकी है और स्त्री टू खड़े होकर ठेंगा दिखा रही है।

ऋचा चड्ढा का मैटरनिटी फोटोशूट देख आग बबूला हुए लोग | People got furious after seeing Richa Chadha’s maternity photoshoot

ऋचा चड्ढा का मैटरनिटी फोटोशूट देख आग बबूला हुए लोग | People got furious after seeing Richa Chadha’s maternity photoshoot

Famous actress ऋचा चड्ढा इस time पर लोगों के निशाने पर है। और वजह बना है उनका maternity फोटो शूट जोकि उन्होंने बेटी के जन्म के बाद अब जाकर सोशल मीडिया पर share किया। ऋचा चड्ढा बॉलीवुड industry की जानी-मानी actress है। ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने काम के साथ-साथ अपनी personal लाइफ को लेकर खबरों में है। web series हिरा मंडी की success के बाद ऋचा चड्ढा माँ बनी है।

उन्होंने 16 जुलाई को बेटी को जन्म दिया था। हालाँकि अभी तक ना तो चड्ढा ने अपनी बेटी का नाम reveal किया और ना ही बेटी का चेहरा। fans तो नन्ही परी का मासूम चेहरा देखने के लिए इतने ज्यादा बेताब है कि उन्होंने कई बार ऋचा चड्ढा की सोशल मीडिया पर कमेंट किया है उनके पोस्ट पर कमेंट किया है कि अपनी बेटी का चेहरा reveal करें। ऋचा चड्ढा अपनी बेटी का चेहरा दिखाती उससे पहले ही उन्होंने अपनी कुछ unseen maternity photos को इंस्टाग्राम पर share कर दिया।

तुम्बाड और स्त्री २ के बाद २३ ऐसी फिल्में जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी 

जिन photos को देखने के बाद fans जो हैं वो आग बबूला हो गए हैं। ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मेटरनिटी फोटो शूट की कुछ photos को शेयर किया। इन photos में आप देख सकते हैं कि ऋचा चड्ढा golden कलर की साड़ी लपेटी नजर आ रही है। उन्होंने साड़ी इस तरह से लपेटी है कि उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा का लोगों का ध्यान किसी ने खिंचा तो वो है ऋचा चड्ढा का बेबी बंप और चेस्ट पर बना काले रंग का डिजाइन।

और इन्ही फोटोस को देखने के बाद लोग ऋचा चड्ढा को बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। इन photos को शेयर के साथ ही रिचा चड्ढा caption में लिखती है। माया एंजेलो ने कहा है मेरी माँ ने मेरे चारों और अपनी सुरक्षात्मक प्यार बरसाया और बिना जाने क्यों लोगों को लगा कि मेरे पास values है। तुम्हारा value हमेशा रहेगा। मेरी बच्ची की photos मेरी गर्भावस्था के नौवें महीने में हर्ष फोटोग्राफर की तरफ से ली गई थी। मेरी बॉडी पर जो पवित्र प्रतीकों को बनाया गया है।

मेरी नाभि पर जीवन का फूल और मेरी छाती पर दिव्य स्तित्व का प्रतीक है। उस टाइम मुझे नहीं पता मेरी एक बेटी होगी। महिला ब्रह्मांड का पवित्र पात्र है। और जो अपनी छवि के एक और जीवन को दुनिया में लाती है। इसी के साथ actress ने बेटी को daughters डे की बधाई भी दी। happy daughters डे मेरी बेटी हम दोनों एक दिन इन photos को साथ में देखेंगे जहाँ अपने अंदर पोस दिया और मैं ख़ुशी से झूम उठी।

आपको बता दें रचा चड्ढा की photos जहाँ उनके fans को काफी पसंद आई तो वहीं कुछ लोगों ने photos को देखते ही actress को टोल करना शुरू कर दिया। users comment कर रहे इन फोटोज पर उसके साथ ही actress को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं आप देख सकते हैं लोगों ने ऋचा चड्ढा के इस maternity शूट पर कैसे-कैसे comment किए हैं हालांकि ऋचा चड्ढा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारे में कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं फिलहाल actress अपनी motherhood को काफी enjoy कर रही हैं सोलह जुलाई को उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया हालांकि अभी तक उन्होंने बेटी का नाम या फिर चेहरा अभी तक सोशल मीडिया पर reveal नहीं किया है.

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन |

देवरा एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन | Devara Advance Box Office Collection 1st Day

पैन इंडिया में रिलीज होने वाली इस हफ्ते की one of the most awaited फिल्म देवरा पार्ट वन जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस सत्ताईस सितंबर को रिलीज किया जाना है इस फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक एडवांस बुकिंग में कितने करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का एडवांस कलेक्शन कितना हो चुका है ये हम जानने वाले हैं साथ ही साथ बात करने वाले हैं यहाँ पर इस फिल्म के फर्स्ट डे इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में, तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोटला शिवा के डायरेक्शन में बनने वाली देवरा पार्ट वन एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसमें आपको सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पेन इंडिया में अपना बिगेस्ट डेब्यू करने वाले हैं।

हालाँकि इससे पहले उनकी फिल्म ट्रिपल ऑलरेडी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस को पसंद आ चुकी है लेकिन उस credit जाता है एसएस राजामोली सर को जिन्होंने बाहुबली और बाहुबली two जैसी बेहतरीन blockbusters देने के बाद ट्रिपल आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर को launch किया लेकिन अब जूनियर एनटीआर की सोलह में सबसे बड़ी release होने वाली फिल्मों में से एक है देवरा जिसे कि हिंदी, तेलुगु, तामिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में ग्रैंड रिलीज किया जा रहा है। बताते चलें आपको कि इस फिल्म के पहले दो टीजर रिलीज किए गए थे जिन्हें कि अच्छा response मिला था फिर इस फिल्म का एक धमाकेदार और एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके विसुअल्स और एक्शन काफी अच्छे थे। लेकिन कल इस फिल्म का एक और री रिलीज ट्रेलर रिलीज किया गया है और इस रियली ट्रेलर के साथ ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

शराब के नशे में सलमान ने विवेक को क्या कहा?

इस ट्रेलर में जूनियर एनटीआर का एक बार फिर से अच्छा खासा एक्शन और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी देखने को मिल रही है। तो वहीं सैफ अली खान के साथ उनकी जो बॉन्डिंग और फाइटिंग है वो भी इस ट्रेलर में देखने को मिल रही है। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ-साथ इस फिल्म में आपको सैफ अली जानवी कपूर और प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं जो कि लगभग दो सौ करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट के साथ बनने वाली वन ऑफ द बिगेस्ट पेन इंडिया फिल्म है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में तो बताते चलें आपको कि पैन इंडिया में रिलीज होने वाली देवरा को ऑल ओवर इंडिया में लगभग साढ़े चार से पाँच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है ऑल ओवर इंडिया में जो एडवांस बुकिंग है वो काफी अच्छी नजर आ रही है। फिलहाल में इस फिल्म के पास टोटल लगभग एक हजार ज्यादा शो है।

इन एक हजार शो पर इस फिल्म के एक करोड़ अस्सी लाख रुपए से ज्यादा की advance बुकिंग already हो चुकी है जबकि इस फिल्म के trailer को release हुए अब तक चौबीस घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं। इस फिल्म को लेकर audience के बीच में काफी अच्छी excitement है। यही वजह है कि आंध्र प्रदेश कर्नाटक और तेलंगाना में इस फिल्म की जो advance बुकिंग है वो काफी अच्छा चल रही है।

ये फिल्म हिंदी में already चालीस लाख रुपए के आंकड़े को अब तक टच कर चुकी है। जबकि तेलगु में की जो advance बुकिंग है वो एक करोड़ बीस लाख रूपए के आंकड़े को पार कर चुकी है तामिल कन्नड़ा और मलयालम भाषा को मिला दिया जाए तो इस फिल्म की जो advance है वो बीस लाख रूपए के आंकड़े को टच कर रही है ऐसे में इस फिल्म की जो total advance वो सिर्फ इंडिया से 1 करोड़ 80 लाख रूपए की अभी तक के लिए हो चुकी है वर्ल्ड wide advance की बात की जाए तो अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म टोटल पहले वीकेंड के लिए टू पॉइंट थ्री मिलियन डॉलर के आंकड़ों को टच कर चुकी है यानी की लगभग 18 करोड़ रुपए की advance इस फिल्म ने अमेरिकन बॉक्स पर ले ली है। आस्ट्रेलियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की जो advance है वो दो लाख तीस हजार डॉलर के आंकड़ों को पार कर चुकी है जबकि न्यूज़ीलैंड और other countries को मिलाकर इस फिल्म की जो total advance है वो लगभग 1 मिलियन डॉलर के आंकड़ों को टच करती हुई नजर आ रही है।

तापसी पन्नू को बॉलीवुड ने क्यों दिए इतने झटके, अब है सफल | Why did Bollywood give so many shocks to Taapsee Pannu, now she is successful

ऐसे में इस फिल्म का जो total बॉक्स ऑफिस पर collection है वो advance में ओवरसेज से 28 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चूका है जबकि इंडिया में इस फिल्म का जो कलेक्शन है वो 1 करोड़ 80 लाख रूपए का हो चूका है ओवरसेज और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर advance को जाए तो इस फिल्म ने already तीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को अपने पहले दिन के लिए पार कर दिया है जो कि one of the biggest advance है। बताते चलें आपको कि इस साल one of the biggest advance लेने का रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म कल की विजय की फिल्म the greatest of all टाइम और बॉलीवुड फिल्म स्त्री two के पास है लेकिन देवरा को भी जिस तरह की शानदार advance booking एडियन box ऑफिस पर मिल रही है ये फिल्म भी इस साल बॉलीवुड के लिए और एडियन सिनेमा के लिए टॉप advance booking लेने वाली फिल्म बनने है फिलहाल में इस फिल्म का जो बज है वो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा है उम्मीदें है कि धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म का प्रमोशन इसी तरह से शानदार करता रहे और ये फिल्म हिंदी में अपने पहले दिन आठ से दस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर ले हालांकि अभी फिलहाल में तो ये फिल्म पाँच से आठ करोड़ रुपए के बीच की opening लेती हुई नजर आ रही है audience की तरफ से अगर अच्छे reviews मिलते हैं तो ये फिल्म दस करोड़ रुपए के आंकड़े को भी हिंदी में टच कर लेगी तेलगु में इस फिल्म को अपने पहले दिन लगभग पैंतालीस से पचास करोड़ रुपए रुपए के आंकड़ों को टच करते हुए देखा जा सकता है तो वहीं तामिल,

कन्नडा और मलयम भाषा को मिलाकर ये फिल्म लगभग दस करोड़ रुपए के आंकड़ों को छूने वाली है यानी कि all over इंडिया से इस फिल्म का जो gross collection है वो सत्तर करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करने वाला है वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सौ से 110 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली है और इसी के साथ इंडियन सिनेमा के इतिहास के टॉप ten openers में अपना नाम दर्ज कराने वाली है जूनियर एनटीआर की last फिल्म ट्रिपल आर पेन release की गई थी लेकिन उसका credit एसएस राजा मौली सर को जाता है यही वजह है कि उस फिल्म ने दो सौ तेईस करोड़ रुपए की opening दुनिया भर में ली लेकिन अगर जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की ये फिल्म भी अगर दुनिया भर में 100 करोड़ रूपए की opening लेती है तो इसका पूरा credit यहाँ पर जूनियर एनटीआर और शिवा को ही जाने वाला है.

तुम्बाड और स्त्री २ के बाद २३ ऐसी फिल्में जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी | After Tumbbad and Stree 2, 23 movies that will give you goosebumps