Anupamaa Actor Rituraj Singh की मौत के बाद Rupali Ganguli की हालत खराब, किस्सा सुन रो पड़ोगे !

टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त मातम छा चुका है ऋतुराज सिंह की मौत की खबर सुनते ही हर वो शख्स जो उनके साथ connected था उसे काफी बड़ा सदमा पहुँचा है और ऐसे में अनुपमा सीरियल की मेन लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी ऋतुराज सिंह की मौत से टूट गई है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतुराज सिंह की दो से तीन फोटोज को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि वो इस वक्त क्या फील कर रही हैं?

आपको बता दें रुपाली गांगुली के साथ ऋतुराज सिंह और उपमा सीरियल में काम कर चुके थे और अपने साथ की शूटिंग के दौरान के कुछ खास पलों को ही शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने ये काफी इमोशनल पोस्ट उनकी मौत के बाद कर डाला है. रुपाली ने ऋतुराज की दो से तीन unseen फोटोज को शेयर करते हुए एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा दिया ऋतुराज सर ये बहुत honour की बात थी कि मैंने आपके साथ काम किया. जैसे नई चीजें सीखने के लिए अपने favourite subject को पढ़ने के लिए काफी excited रहता है। मैं भी वैसे ही काफी खुश थी जब मुझे पता चला कि मैं आपके साथ काम करने वाली हूँ।

अचानक बीमारी से दुनिया छोड़ने वाले सितारे

आपको बता दूँ आगे रुपाली कहती है कि मुझे बहुत अच्छा लगा था जब मैंने ये आपसे सुना कि आपने मेरा काम देखा है लेकिन मैं फिर भी अपने आप को रोज proof करने में लगी हुई थी कि ऋतुराज सिंह से जो मुझे सीख पड़े मैं सीख लूंगी। वही रूपाली ने ये भी बताया कि ये फोटोज जब मैंने ली थी जब आपने पहली chef की टोपी पहनी थी और इन photos को click करते हुए मैंने कभी नहीं सोचा था कि आज आपकी याद में हमेशा आने वाली याद में इनको मैं post करुँगी।

actress ने कहा कि आपकी लाइफ stories, आपका sense of humor, आपकी immense knowledge और world cinema के बारे में आपकी राय मैं बहुत miss करुँगी। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। अनुपमा मैं यशपाल सर बनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। और मेरी जिंदगी में अपना एक कभी ना मिटने वाला मार्क लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद आपको बता दें कि उनकी मौत से फैंस भी काफी ज्यादा सदमे में हैं.

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

शैतान फर्स्ट लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है

खतरनाक बेहद खूंखार हद से ज्यादा डरावना और एकदम धाकड़ शैतान से सामने आयी शैतानी पहली झलक ने लोगों को ये सब बोलने पर मजबूर कर दिया है वो इसलिए क्योंकि Ajay Devgan की film शैतान से R Madhavan का पहला look poster out हो चूका है जिसने लोगों के ज़ेहन के अंदर कंपकंपी छुड़ा डाली है ये कहा जाए कि इस poster में R Madhavan को पहचानना मुश्किल हो गया है तो गलत नहीं होगा heavy shave नीली आँखें आँखों के नीचे गहरे काले गड्ढे ये सब देख साफ है कि film में वो गर्दा उड़ा देने वाले है बात करें poster की inside details की तो इसमें R Madhavan डराती हुई नीली आँखों और एक खूंखार मुस्कान के साथ नज़र आ रहे है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

लोगों के दिल और दिमाग में ये poster ऐसा घर कर गया है कि release के कुछ ही देर में ये poster पूरे social media पर आग की तरह viral हो रहा है है आपको बता दे कि शैतान में यार Madhavan ने खलनायक की भूमिका निभाई है जिसमें south actress Jyotika और Ajay Devgan भी अहम role में है इस look को देखते ही लगता है कि Vikas Behl के जरिए directed super natural film रोंगटे खड़े कर देने वाली है

जहाँ makers back to back film से actors के poster share कर रहे है वही अब खबर आ रही है कि film से इसका official trailer भी release होने जा रहा है जी हाँ box office Worldwide के हालिया report की माने तो एक exclusive खबर के मुताबिक शैतान का trailer बाईस फरवरी गुरुवार को release होगा कहा जा रहा है

कि trailer Mumbai के leading multiplex में launch किया जाएगा यानी की film के trailer को launch होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त और रह गया है ऐसे में makers poster से जो craze build कर रहे है उसने वाकई film के trailer को देखने की excitement काफी ज्यादा high कर दी है film की cast की बात करें तो Ajay Devgan और R Madhav के अलावा Jyotika भी film में नज़र आएँगी पच्चीस साल बाद वो Bollywood में comeback कर रही है उन्होंने डोली सजाकर Ratna से acting debut किया था वैसे लोगों को आर माधवन का फिल्म से ये फर्स्ट लुक कैसा लगा और फिल्म के ट्रिलर के लिए आप लोग कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं.

अभिषेक बच्चन को nepotism का फायदा कम नुकसान ज्यादा हुआ

डॉन की सेतानी बिल्ली बनेंगी कियारा आडवाणी : डॉन 3

Don 3  पर सबसे बड़ा ऐलान हो चूका है कुछ देर पहले Don three से इसका दूसरा official teaser Release कर दिया गया है जिसमें एक ऐसे नाम का जिक्र है जो film की जंगली बिल्ली बनने वाली है लेकिन newly modified होकर क्योंकि अब ये जंगली नहीं बल्कि शैतानी बिल्ली कहलाने वाली है Ranveer Singh star और movie की Leading lady का खुलासा हो गया है खूबसूरत actress किया Advani की casting को लेकर finally Official announcement कर दी गयी है दरअसल सोमवार को ही Don three को लेकर बड़ी announcement को Tease किया गया था तब से fans के बीच हलचल थी movie में कियारा की Entry confirm होने वाली है fans का अनुमान बिलकुल सही निकला है कियारा की casting को लेकर fans Super duper excited है लोग Actress को बधाई दे रहे है movie में Ranveer Singh के साथ उनकी Fresh fearing देखना वाकई में मज़ेदार होने वाला है share किए गए teaser में किसी तरह के कोई Visual तो नहीं है

बल्कि text पर सारा game खेला गया है हालांकि जैसे ही इस चंद second के teaser में Kiyara Advani का नाम सामने आता है वैसे ही fans के बीच हल्ला मचना शुरू हो जाता है अब भले ही Farhan ने Kiyara के look की झलक या उनकी किरदार को लेकर ज़्यादा कुछ ना बोला हो लेकिन Fans समझ गए है कि अगर Kiyara Advani ने Priyanka Chopra को Replace किया है तो उनके हाथ कोई तगड़ा ही role लगा है है वही Source के मुताबिक director Farhan Akhtar को role के लिए कियारा Advani perfect लगी है ये पहली बार होगा जब Ranveer Singh संग वो दिखने वाली है कियारा भी इस blockbuster franchise का हिस्सा बनकर काफी खुश है अभी तक Fans ने कियारा को romantic Intense और comic में देखा है

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series

अब Don three के साथ वो action Movie में अपनी धासू entry करती हुई दिखाई देने वाली है fans का मानना है कि कियारा Advani खुद को all rounder साबित करेंगी इस में भी वो fans का दिल जीत लेने वाली है खबरें तो ऐसी भी सामने आ रही है कि Ranveer Singh की ही तरह कंधे से कंधा मिलाकर कियारा Advani Don three में action Scene करती हुई दिखाई देंगी और Priyanka Chopra को कड़ी टक्कर देंगी वैसे आप लोगों का Don Three में कियारा Advani की Entry पर क्या कुछ कहना है और आपके हिसाब से क्या किया Priyanka Chopra के role को मात दे पाएँगी वही Ranveer Singh के साथ कियारा की जोड़ी पर आप लोगों का क्या कुछ कहना है

हनुमान 23 दिन vs फाइटर10 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुवा | Hanuman 23 day vs fighter 10 day box office collection

मैडम वेब मूवी रिव्यू हिंदी। Medam web movie review Hindi

मूवी देखी मैंने मैडम वेब हिंदी में and इसकी हिंदी Dabbing काफी अच्छी है and story कुछ ऐसी है कि एक लड़की है जिसको आगे जो कुछ भी होने वाला है उसके Visions आते हैं, एक विलन है जो स्पाइडर मैन जैसा दिखता है एंड जाले फेंकने के अलावा ये वो सब कुछ कर सकता है जो हम स्पाइडर मैन के कैरेक्टर में देखते आ रहे हैं जिसको सपने आते हैं कि उसे तीन लड़कियां मारने वाली है एंड वो विलेन उन लड़कियों को ढूंढ कर मारना चाहता है और कसांड्रा वेब यानी के डकोटा जॉनसन को विजन आ रहे हैं कि वो विलेन वाला स्पाइडर मैन इन लड़कियों को मारना चाहता है, तो वो उन्हें बचाने में लगी हुई है, अब ये तो थी स्टोरी लाइन, बाकी उन्हें ये सब powers वगैरह कैसे मिली?

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

वो तो मूवी में देख सकते हो मूवी बस एक **** छप्पन मिनट की है यानी दो घंटे से भी कम जहाँ दो Timelines है एक nineteen Seventy three की जो थोड़ी देर के लिए है as a back story और एक दो हजार तीन की एक अमेजॉन के जंगलों की तो एक New York city की and यहाँ story line एक तरफ जहाँ आपको engage करके रखती है वही आप खुद को question करने लगते हो कि क्या इस फिल्म की जरूरत थी I mean सब कुछ already Setup हो चूका है भाई तो ये सब क्यों even trailer से इतना बड़ा काटा गया है ना हमें तीन spider Girls जाने दो ज्यादा बोलूंगा तो पाप लग जाएगा। I mean spoiler हो जाएगा।

ये मूवी सुपर हीरो या मैडम वेब का character बस सेटअप करती है और कुछ नहीं। मूवी देखते वक़्त मुझे ऐसा लगा मानो मैं सुपर हीरो मूवी देख तो रहा हूँ बिना सुपर हीरो के I mean इस मूवी में सुपर हीरो के नाम पर ज्यादा कुछ भी नहीं है and ये मूवी अच्छी लगती भी अगर ये आज से बीस साल पहले आती है। I mean Technically देखा जाए तो Timeline तो बीस साल पहले वाला ही है and उसी हिसाब से मूवी बनी भी है and आपको भी ये mindset रखना है कि भाई इससे पहले आपने कोई सुपर हीरो वाली मूवी देखी ही नहीं है.

credit-instagram

निकाल दो सब दिमाग से. सुपर हीरो वो क्या होता है? ये बस आपको इस फिल्म में देखना है. बस अगर इस माइंड सेट से गए तो ये मूवी आपको पसंद आ सकती है. नहीं तो जितनी भी मूवी आज तक हम लोग देख चुके हैं.

सुपरहीरो जोंड्रा से ये उनमें से बहुत लो नजर आएंगे. वीएफएक्स एस सीजेआई वाइज भी कुछ एक जगह ये मूवी आपको डिसअपॉइंट कर सकती है. आई मीन अगर आप नोटिस करोगे तो ही. नहीं तो कुछ एक जगह वीएफएक्स एंड विजुअल काफी अच्छे हैं. स्पेशली पानी के अंदर वाले सीन्स में. ओवरऑल ये मैडम वेब character की Introductory movie है जहाँ बस उस character का setup हुआ है आगे इस character को कैसे बढ़ाएँगे ये आने वाली movies में ही पता चलेगा और हाँ credit Scene वगैरह ऐसा कुछ भी नहीं है तो movie खत्म होते ही रुकने की जरूरत नहीं है आराम से चले जाओ और Dakota Johnson की movie है तो ये मत समझ लेना कि कोई ये Adult movie है ना family Friendly movie है no worries मेरी तरफ से इस movie को two Point five out of five stars.

टॉप 10 साउथ की सस्पेंस थ्रिलर मूवी | Top 10 South Suspense Thriller Movies

अचानक बीमारी से दुनिया छोड़ने वाले सितारे

आमिर खान की blockbuster फिल्म दंगल में बतौर child artist नज़र आईं सुहानी भटनागर का महज़ उन्नीस साल की उम्र में निधन होना हमें उन घटनाओं की यादें ताजा करवा रहा है जब बहुत सारे बॉलीवुड सितारों ने बहुत कम उम्र में किसी ना किसी वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया। असल में सुहानी को नाम की एक rare बीमारी थी जिसके इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ये बीमारी उन्हें दवाओं के reaction से शुरू हुई जिससे उनके शरीर में भरने लगा aims में चल रहे इलाज के बीच आयी complication से उनका निधन हो गया वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी हस्ती ने बीमारी या इलाज के दौरान ये बेवक्त दुनिया को अलविदा कहा है south की popular actress आरती की भी liposuction के दौरान बहुत कम उम्र में जान चली गयी.

वही कन्नड़ा actress के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ अपनी fitness के लिए अलग पहचान रखने वाले Siddharth Shukla भी heart attack से अचानक चल बसे बात करते है आरती अग्रवाल की चिरंजीवी के साथ फिल्म इंदिरा में नजर आई आरती का New Jersey में महज इकतीस साल की उम्र में निधन हो गया था दरअसल आरती अग्रवाल south में बेहद popular थी लेकिन वजन बढ़ने के चलते उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद होने लगा था अपने मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आरती अमेरिका के new jersey में liposuction करवाने गई थी ये एक ऐसी surgery होती है जिसमें आपके शरीर का fat खींचकर कम कर दिया जाता है छह जून पंद्रह को आरती का liposuction होना था लेकिन सर्जरी के बीच ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और सर्जरी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई उनकी मौत के एक दिन पहले पांच जून को उनकी फिल्म रानम टू रिलीज़ हुई थी.

आलिया भट्ट ने कैसे रणवीर सिंह से इंटरनेशनल ब्रांड छीने |How Alia Bhatt got snatched of international brands from Ranveer Singh

अब बात करते हैं स्मिता पाटिल की सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का तेरह दिसंबर उन्नीस सौ छियासी के दिन महज इकत्तीस साल की उम्र में निधन हो गया था मौत से महज़ पंद्रह दिन पहले Smita ने अपने पहले बेटे Prateik Babbar को जन्म दिया था लेकिन delivery के बाद से ही Smita Patil की तबीयत बिगड़ती जा रही थी बारह दिसंबर को उन्हें तेज़ बुखार आया और खून की उल्टियाँ होने लगी कुछ घंटों के बाद उनकी तबियत में सुधार तो आया लेकिन अगले ही दिन यानी तेरह दिसंबर उन्नीस सौ छियासी को अचानक उनकी मौत हो गयी मौत के समय वो coma में थी doctors ने उनकी मौत का कारण delivery बताया था.

मौत के बाद स्मिता की दस फिल्में release हुई थी अब बात करते हैं कन्नड़ भाषा की popular actress चेतना की जिनका महज बाईस साल की उम्र में निधन हो गया था दरअसल साल दो हजार बाईस में चेतना राज ने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अपनी plastic सर्जरी करवाई थी सर्जरी के दौरान आई complication के चलते उनके लंग्स में fluid भरने लगा था doctors की लापरवाही से सर्जरी के दौरान ही सत्रह मई दो हजार बाईस के चेतना का निधन हो गया अब बात करते हैं नर्गिस दत्त की अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस नर्गिस की पेंक्रियाटिक कैंसर से मौत हो गई थी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नर्गिस दत्त एक राजनेता भी थी दो अगस्त उन्नीस सौ अस्सी को राज्यसभा में एक सेशन के दौरान वो बेहोश हो गई थी शुरूआती इलाज में डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें पीलिया है इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें पेंक्रियाटिक कैंसर है।

न्यूयॉर्क में हुए कैंसर के इलाज के बाद नर्गिस दत्त को भारत लाया गया था दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान दो मई को नर्गिस कोमा में चली गई और जिसके अगले ही दिन तीन मई उन्नीस सौ इक्यासी को उन्होंने दम तोड़ दिया. आग से डर लगने के चलते नर्गिस दत्त की आखिरी ख्वाहिश थी कि उन्हें जलाया नहीं बल्कि दफनाया जाए. नर्गिस की मौत के चौथे दिन उनके बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी का प्रेमियर हुआ था. सात मई उन्नीस सौ इक्यासी को हुए प्रेमियर में नर्गिस के लिए एक सीट खाली छोड़ी गई थी नर्गिस की बेटी नम्रता ने एक interview के दौरान बताया था कि नर्गिस कैंसर से जंग जीत चुकी थी लेकिन urinary track infection से उनकी मौत हो गई। अब बात मधुबाला की। अपने जमाने की सबसे खूबसूरत actress कही जाने वाली मधुबाला का महज पैंतीस साल की उम्र में निधन हो गया था।

क्यों जुड़ रही हे आज युवा पीढ़ी रणबीर कपूर के हर किरदार से?

मधुबाला अपने करियर के पीक पर थी जब उन्नीस सौ उनहत्तर में उनकी तबियत ख़राब रहने लगी। इसी साल उन्हें पीलिया हो गया, जब उनके खून की जाँच करवाई गई, तो पता चला उन्हें यानी पेशाब में खून आने की बीमारी है उनका इलाज चल ही रहा था कि बाईस फरवरी उन्नीस सौ उनहत्तर को देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ गया कई घंटों की जद्दोजहद के बाद तेईस फरवरी उन्नीस सौ उनहत्तर को सुबह साढ़े नौ बजे Madhubala ने दम तोड़ दिया अब बात मशहूर singer KK की मशहूर singer KK इकत्तीस मई दो हजार बाईस को अचानक heart attack की वजह से चल बसे दरअसल उस वक्त KK कोलकाता के concert में perform करने गए कॉन्सर्ट के बाद होटल आते हुए उनकी तबियत बिगड़ने लगी होटल पहुंचते ही वो बेहोश हो गए.

उनकी टीम उन्हें तुरंत कोलकाता रिसर्च इंस्टिट्यूट ले गई जहाँ डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके रात दस बजकर तीस मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके हार्ट में अस्सी percent blockage था अब बात बालिका वधु शो fame actor सिद्धार्थ शुक्ला की जिनका दो सितंबर दो हजार बाईस के दिन हार्ट attack से निधन हो गया था अपनी मौत से पहले सिद्धार्थ बिल्कुल फिट थे और एक दिन workout करके घर आए थे। देर रात उन्हें बेचैनी सी महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने अपनी माँ से पानी माँगा। अगले दिन वो उठे ही नहीं। सिद्धार्थ ने टीवी industry में popularity हासिल करने के बाद हम्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म से बॉलीवुड debut किया था। मौत के चंद महीनों पहले ही उन्होंने बिग बॉस thirteen में जीत हासिल की थी.

ये बिग बॉस हिस्ट्री का सबसे पसंदीदा सीजन रहा था। अब बात करते हैं इंदर कुमार की। wanted तुमको ना भूल पाएंगे और कहीं ना हो जाए जैसी दर्जनों फिल्मों का हिस्सा रही इंदर कुमार का महज चवालीस साल की उम्र में निधन हो गया था मौत के बाद उनकी पत्नी ने बताया था कि इंदर कुमार सोने से पहले ठीक थे लेकिन अगले दिन सुबह वो उठे ही नहीं अब बात रीमा लागू की हम साथ-साथ हैं हम आपके हैं कौन और मैंने प्यार किया जैसी blockbuster फिल्मों में नजर आई रीमा लागू ने महज पैंसठ साल की उम्र में हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया था अठारह मई दो हजार सत्रह के दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद रात तीन बजकर पंद्रह मिनट पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका रीमा बॉलीवुड फिल्मों में माँ का रोल प्ले करने वाली पसंदीदा actresses में से एक थी अब बात राजू श्रीवास्तव की राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के जिम में हार्ट अटैक आया था हार्ट अटैक आने के समय वो ट्रेडमिल पर थे.

दिल्ली के एम्स में हुई एंजियोप्लास्टी के बाद उन्हें ventilator पर रखा गया था इलाज के दौरान उनके brain में swelling आ गई थी करीब बयालीस दिनों तक ventilator पर रहने के बाद सितंबर दो हजार बाईस के दिन उनका निधन हो गया भाभी जी घर पर है fame actor दीपेश भान भी तेईस जुलाई दो हजार बाईस को चल बसे दीपेश अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया मौत के समय दीपेश महज इकतालीस साल के थे अब बात विनोद मेहरा की अस्सी के दशक के सबसे handsome actor कहे जाने वाले विनोद मेहरा का महज पैंतालीस साल की उम्र में ही निधन हो गया था उन्हें मुंबई में हार्ट अटैक आया था विनोद मेहरा के इकलौते बेटे का जन्म उनकी मौत छह महीने बाद हुआ था।

मौत से पहले विनोद बतौर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म गुरुदेव बना रहे थे जो अधूरी रह गई थी अब बात इरफ़ान खान की बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए एक्टर कहे जाने वाले इरफ़ान खान का उन्तीस अप्रैल दो हजार बीस के दिन कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया था। साल दो हजार अठारह में इरफ़ान को कैंसर डायग्नोस हुआ था जिसका इलाज यूके में एक साल तक चला भारत लौटने के बाद उन्होंने इंग्लिश मीडियम फिल्म में काम किया था अठाईस अप्रैल दो हजार बीस को तबियत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ कोलोन इन्फेक्शन के लिए उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया था हालांकि अगले ही दिन उनतीस अप्रैल दो हजार बीस को उन्होंने दम तोड़ दिया इरफान के निधन से महज चार दिन पहले उनकी माँ सईदा बेगम का निधन हुआ था।

साल दो हजार अठारह में ऋषि कपूर को लूकेमिया डायग्नोस हुआ था वो उसका इलाज न्यूयॉर्क में करवा रहे थे एक साल के इलाज के बाद छब्बीस सितम्बर दो हजार उन्नीस को ऋषि कपूर भारत लौट आए उनतीस अप्रैल दो हजार बीस को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने एचएन फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ अगले ही दिन तीस अप्रैल दो हजार बीस को सुबह करीब आठ बजकर पैंतालीस मिनट पर उनका निधन हो गया फिरोज खान अपने जमाने के मशहूर एक्टर फिरोज खान का lung cancer से सत्ताईस अप्रैल दो हजार नौ को निधन हो गया था उनका इलाज मुंबई के बीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था लेकिन उनकी आखरी ख्वाहिश के अनुसार उन्हें बेंगलुरु के farm house ले जाया गया जहाँ उनका निधन हुआ अब बात आदेश श्रीवास्तव की मशहूर singer और music composer श्रीवास्तव ने अपने इक्यावनवें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले पांच सितंबर दो हजार पंद्रह को दम तोड़ दिया था.

इकत्तीस अगस्त दो हजार पंद्रह को उन्हें तीसरी बार कैंसर डायग्नोस हुआ था इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बहन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया लगातार तबियत बिगड़ने के बाद वो करीब एक महीने तक कोमा में रहे थे कोमा में रहते हुए ही पांच सितंबर को उनका निधन हो गया अब बात सिंपलिया की अनुरोध और चक्रव्यूह जैसी फिल्मों में नजर आई और एक्ट्रेस डिंपल की बहन सिंपल कपाडिया को साल दो हजार छह में कैंसर diagnose हुआ। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ दस नवंबर दो हजार नौ को उनका निधन हो गया जूनियर महमूद जी हाँ जूनियर महमूद के नाम से मशहूर एक्टर नईम सैयद की सड़सठ साल की उम्र में stomach कैंसर से मौत हो गई थी करीब ढाई सौ फिल्मों में नजर आए इस एक्टर ने सात भाषाओं की फिल्मों में काम किया था। तो ये वो सितारे हैं जो हाल ही के वर्षों में हमें हुई बिमारी के चलते छोड़कर चले गए.

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

सोनी सब का ‘आँगन अपनो का’ : पल्लवी को अपने वादे को तोड़ने की सजा तब भुगतनी पड़ती है

सोनी सब का ‘आँगन अपनो का पल्लवी शर्मा (आयुषी खुराना) के विवाह पर अनूठे दृष्टिकोण और अपने पिता के प्रति उसके गहरे प्यार पर प्रकाश डालता है। हालाँकि वह शादी के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह सवाल करती है कि एक लड़की को शादी के बाद अपने पति के परिवार को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए। हाल के एपिसोड में, पल्लवी और आकाश कई बाधाओं का सामना करने और दोनों परिवारों के साथ समय बिताने का रास्ता खोजने के बाद शादी कर लेते हैं। हालाँकि, तनाव तब बढ़ जाता है जब आकाश की माँ अपर्णा, शादी के बाद पल्लवी के लिए और अधिक चुनौतियाँ पेश करती है।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

जैसे-जैसे दबाव बढ़ता है, आकाश (समर वरमानी) अपने और पल्लवी दोनों के घरों में काम करते हुए खुद को अंतहीन स्पष्टीकरण से निराश पाता है, जबकि पल्लवी (आयुषी खुराना) अवस्थी परिवार में अपनी योग्यता साबित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। लेकिन जब पल्लवी अपनी सास की 15 दिनों तक अपने पिता से न मिलने या बात न करने की चुनौती के बावजूद उनके पारिवारिक अनुष्ठान में शामिल होती है तो वह अवस्थी परिवार में ही रहेगी। चीजें भयावह मोड़ लेती हैं क्योंकि उसे दंडित किया जाता है और घर के बाहर अकेले ठंडी रात बिताने के लिए छोड़ दिया जाता है। पल्लवी खुद को साबित करने का मौका देने की गुहार लगाती है जबकि अपर्णा कुछ प्रतिबंधों में ढील देने के लिए सहमत हो जाती है। क्या पल्लवी अपर्णा की स्वीकृति जीत पाएगी, या एक और अप्रत्याशित मोड़ उनकी शादी को हिलादेगा?

credit-fb

पल्लवी शर्मा की भूमिका निभाने वाली आयुषी खुराना कहती है, “चूंकि पल्लवी आकाश के साथ अपनी नई शुरुआत के लिए उत्सुक है, फिर भी उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। घर में लगातार लड़ाई चल रही है, जहां पल्लवी अपर्णा को जीतने की कोशिश कर रही है, वहीं अपर्णा उसे अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। घर से बाहर निकाले जाने और
आकाश के परिवार के सदस्यों द्वारा उसकी हरकतों पर लगातार नजर रखने से बेचौनी बढ़ जाती है, फिर भी, वह आगे बढ़ती है और अवस्थी परिवार में खुद को साबित करने के लिए हर संभव कोशिश करती है।

आगे के एपिसोड में, दर्शक देखेंगे कि पल्लवी को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और क्या वह आकाश के साथ अपनी शादी के लिए कोई ठोस समाधान ढूंढ पाती है।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

योद्धा टीजर रिव्यू हिंदी। Yodha teaser review Hindi

कमाल की बात बताऊँ जिस पे किसी का ध्यान नहीं गया बॉलीवुड को एक श्राप है जब भी कोई रेस्क्यू मिशन फिल्म बनती है ना वो रिलीज से पहले पिट जाती है. सबूत कई सारे हैं छोटा हीरो या फिर बड़े-बड़े स्टार्स. बॉक्स ऑफिस पे इन फिल्मों की किस्मत गड्ढे में नहीं सीधा पाताल में गिर जाती है. अब साल नया एक्टर नया लेकिन फिल्म वही पुरानी.

क्या बोलती पब्लिक बदल सकती है दो हज़ार चौबीस में बॉलीवुड की कहानी. बात योद्धा की हो रही है बॉस जिसका छोटा सा मिनी टीज़र रिलीज़ हुआ है अभी-अभी थोड़ी देर पहले और झूठ नहीं बोलूँगी जितना सोचा था उससे ज्यादा मिला है. जिस फिल्म के में from the maker Of शेरशाह बड़ा-बड़ा लिखा होगा उसको ignore करने की गलती कोई भी सच्चा सिनेमा लवर नहीं कर सकता।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के वे लिए खतरा

और जब चेहरा भी वही है यूनिफार्म भी वही है तो फिर फिल्म से Expectations भी same to same शेरशाह वाली लगाई जाएंगी। टीजर का बेस्ट पार्ट undoubtedly एक्शन है कुछ ऐसे scenes जो थिएटर में एक्स्ट्रा ordinary Experience दे सकते हैं। Specially जब एक्शन जमीन से हजारों फीट ऊपर आसमान में उड़ने वाले प्लेन के अंदर होगा। तो कुछ ऐसा देखने के chances बढ़ जाते हैं जो आज से पहले बॉलीवुड में किसी ने try ना किया हो। ये सिर्फ एक possibility है Guarantee नहीं लेती। लेकिन सबसे बड़ा challenge इस फिल्म के लिए होगा emotions और feelings को Create करना।

क्योंकि जब-जब बात हाईजैक की होगी ना तब-तब दिमाग में न्यूजर जैसी master peace का ख्याल अपने आप भागता हुआ आएगा। बिना किसी एक्शन बिना कोई मारधाड़ से feelings, emotions और writing के दम पर powerful Cinema create करना salute है भाई। योद्धा का action जबरदस्त लग रहा है इस बात में कोई doubt नहीं है लेकिन फिल्म की writing थोड़ा उन्नीस-बीस हुई तो फिर वो श्राप बॉलीवुड का अपना असर जरूर दिखाएगा। सच बोलूं स्टूडेंट ऑफ द ईयर का जब first day first show देखा मैंने अपने आप दिमाग में ख्याल आया था इन तीनों में से ये लड़का सबसे आगे जाएगा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा भाई साहब ये बंदा बना ही एक्शन मूवीज के लिए है। रैम्बो का रीमेक करो इनको लेकर पिक्चर बाजा फाड़ देगी Guaranteed लेकिन किस्मत ऐसी जिद पे अड़ी है कि सारे डायरेक्टर्स की भीड़ इनको बनाने पे जबरदस्ती अड़ी है। टीजर में जो मल्होत्रा साहब के अंदर छुपा बैठा जॉनवीक वाला टैलेंट का छोटा सा सैंपल देखने को मिला है। वो literally योद्धा का बेस्ट पार्ट होने वाला है।

कुछ लोग यहाँ पे शायद मेरी बात से agree करें या फिर Disagree भी कर लेंगे। इस का एक्शन बड़े मियाँ, छोटे मियां वाले पूरे टीजर में एक सेकंड भी फील नहीं हुआ था मुझे जब कि वो बहुत बड़े स्केल की फिल्म है बॉस। अब बस भगवान को प्रसाद ये बोलकर चढ़ाना कि फिल्म में कोई फालतू लव स्टोरी वगैरह ना घुसा दी जाए। लेकिन दिशा पार्टनर जिस कहानी में होंगी उसमें प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है, हर स्क्रिप्ट को डुबाने का बहाना होता है। but राशी खन्ना ये नाम जो लोग पहली बार सुन रहे हैं, वो हॉटस्टार पे जा के अजय देवगन की सीरीज है, रूद्र वो देखना, बंदी की एक्टिंग दीवाना कर देगी।

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन रिकॉर्ड क्या हुआ | Fighter movie box office collection record remains intact for 8 days

अच्छी बातें खत्म अब बुरी वाली सुनो क्योंकि ना हुए भी मुझे वो चीज दिखी गई जिससे आजकल public सबसे ज्यादा bore हो चुकी है। इंडिया versus पाकिस्तान का angle जो दस हजार से भी ज्यादा फिल्मों में बार-बार जीरो से शुरू होकर Finish line तक जाता है फिर भी बॉक्स ऑफिस पे last है। fighter जैसी बढ़िया experience वाली फिल्म उसको भी सिर्फ इसी angle की वजह से लोगों ने total ignore मार दिया। योद्धा की कहानी भी उसी तरफ जा रही है sadly, teaser से तो ऐसा ही लगता है, अगर ऐसा हुआ तो कहानी हम पहले से ही जानते हैं, थिएटर जा के क्या करेंगे?

वैसे इन सब बातों में एक Important चीज के बारे में अपनी बात रह गई यार। स्पेशल credit उस बंदे को भी देना पड़ेगा जिसने फिल्म का टीज़र एडिट किया है। एकदम फटाफट तेज स्पीड से एक्शन Scenes का sequence मस्त लग रहा है। एक बार सिर्फ ये एडिट वाला पार्ट हटाकर टीज़र के बारे में सोचोगे तो वही पुरानी कहानी बाकी Ninety nine परसेंट बॉलीवुड फिल्म जैसा feel नहीं हो रहा। देखो साफ-साफ बोल देती हूँ बिना किसी फिल्टर ये पिक्चर चलेगी भी तो सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से और अगर पिटती भी है तो जिम्मेदारी उनको लेनी पड़ेगी।

One man शो वाला सिनेमा होगा जिसमें हीरो सुपर हीरो बनकर सौ दो सौ लोगों की जान बचाता है। अब कहानी दमदार है वो हिट फ्लॉप Decide करेगी आप बता दो जल्दी से योद्धा का teaser ठीक-ठाक गड़बड़ या फिर best and best थिएटर जा के देखोगे या फिर अभी से ओटीटी का इंतजार शुरू no cheating सच बताना.

क्यों जुड़ रही हे आज युवा पीढ़ी रणबीर कपूर के हर किरदार से?

फाइटर टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस collections, फिल्म क्रैक की एडवांस बुकिंग

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चल रही तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के साथ ही बॉलीवुड को एक साथ दो बड़ी हिट फिल्में मिल चुकी है और इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से जिस तरह के रिव्यूज मिलते हुए नजर आए थे उसके बाद ये दोनों ही फिल्में वर्ल्ड वाइट बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी है तो आज हम बात करने वाले हैं यहाँ पर कई बातों में ऐसा उलझा दिया और फाइटर के अभी तक के टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानने वाले हैं यहाँ पर फिल्म क्रैक की एडवांस बुकिंग के बारे में और इस फिल्म के फर्स्ट बॉक्स ऑफिस प्रोडक्शन के बारे में साथ ही साथ जानने वाले हैं यहाँ पर सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म नाइंटी फोर्टी सेवन से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट के बारे में और उनकी मच एवेटेड फिल्म बाप कब रिलीज होगी इस बारे में।

बॉक्स ऑफिस, बॉलीवुड और साउथ से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स चाहते हैं तो चलिए शुरुआत करते हैं। तो सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं beautiful romantic ड्रामा फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कि बॉक्स ऑफिस collections से जैसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज ग्यारह दिन पूरे हो चुके हैं और इन ग्यारह दिनों में इस फिल्म ने सौ करोड़ का आंकड़ा तो पार किया ही है साथ ही साथ haters की बोलते बंद करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक clean hit फिल्म भी साबित हो चुकी है जी हाँ

आप सभी कि अमित जोशी और आराधना शाह के डायरेक्शन में बनने वाली तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक लव रोमेश ड्रामा फिल्म है जिसे कि पचहत्तर करोड़ रुपए के वेट के साथ बनाया गया था इस फिल्म को पहले तो हैटर्स की तरफ से नेगेटिव रिवीज दिए गए क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को काफी सारे नेगेटिव रिवीज दिए लेकिन इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले ही दिन पैंतीस सौ

पर रिलीज होने के बाद भी छह करोड़ सत्तर लाख रुपए कमाए वहीं अपने दूसरे और तीसरे दिन इस फिल्म के collections में strong hold देखने को मिला। तीन ही दिनों में ये फिल्म सत्ताईस करोड़ रूपए की कमाई करके उन सभी की बोलती बंद कर चुकी थी जो कि इस फिल्म को पहले ही दिन से फ्लॉप बता रहे थे। ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छे reviews मिले और

सच्चाई में तो audience ही real creating होती है जो कि फिल्म को hit और फ्लॉप बताती है। ये वजह है कि इस फिल्म ने अपने first week में इंडियन नेटबॉक ऑफिस पर total चौवालीस करोड़ पैंतीस लाख रुपए की कमाई की जो कि एक तरह से एक नॉर्मल बजट फिल्म के काफी अच्छी opening है। अपने दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा response मिलता हुआ नजर आया और इस फिल्म ने जहाँ अपने आठवें दिन दो करोड़ पिचासी लाख रुपए कमाए। तो वहीं अपने नौवें दिन इस फिल्म के collections expectations से भी ज्यादा better रहे और इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपए के आंकड़े को टच किया है।

1988 में आई B R Chopra की महाभारत में कृष्ण बने Nitish Bharadwaj ने पूर्व पत्नी पर लगाया आरोप

जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि अपने नौवें दिन पिचहतर percent के growth के साथ इस फिल्म ने पांच करोड़ रुपए कमाए थे। तो वहीं अपने दसवें दिन इस फिल्म के में एक बार फिर से बाईस percent से ज्यादा की growth देखी गई और इस फिल्म ने कमाए छह करोड़ दस लाख रुपए इन छह करोड़ दस लाख के साथ ही इस फिल्म का जो total collection है वो अट्ठावन करोड़ तीस लाख रुपए का Indian net box office पर हो चुका है worldwide box office पर इन दस दिनों में ये फिल्म एक सौ पाँच करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है और शाहिद कपूर के career की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है इस फिल्म को audience की तरफ से जिस तरह से पसंद किया जा रहा है

ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रुकने वाली नहीं है लेकिन अगर बात की जाए आज यानी कि अपने ग्यारहवें दिन की तो आज भी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मॉर्निंग से ही काफी अच्छा response मिलता हुआ नजर आ रहा है और ये फिल्म आज भी आठ से बारह परसेंट क्योंकि पहले से लेकर open हुई है यही वजह है कि इस फिल्म के आज के भी collections इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग दो करोड़ दस लाख रुपए के आंकड़े को टच कर रहे हैं जिससे कि इस फिल्म का टोटल इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर साठ करोड़ चालीस लाख रुपए का हो चुका होगा वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक सौ दस करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी होगी.

ये फिल्म जैसे ही एक सौ तीस करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर में कर लेगी बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट का टैग भी हासिल कर लेगी. लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर सुपरस्टार और हैंडसम हंग ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है और अपने चौथे हफ्ते भी इस फिल्म की जो कलेक्शन से वो इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों के बराबर ही आ रहे हैं. जी हाँ सभी को बताते चले कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली fighter जिसके lead में आपको ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई है और इन दोनों की ही chemistry audience को खूब पसंद आ रही है।

ऋतिक रोशन as petty इस फिल्म में जबरदस्त action करते हुए नजर आए हैं तो वहीं दीपिका के साथ उनकी chemistry काफी love able और charming दिखी। यही वजह है कि इस फिल्म को audience की तरफ से पहले ही दिन से पसंद किया जा रहा है और लगभग screens पर release होने वाली इस फिल्म को opening भी काफी जबरदस्ती मिली हालांकि इस फिल्म का बजट दो सौ करोड़ रूपए का है लेकिन इस फिल्म ने अपने बजट की recovery करते हुए पहले ही हफ्ते में दुनिया भर के box ऑफिस पे ढाई सौ करोड़ रूपए कमा लिए थे अगर बात की जाए अभी तक के total की तो बताते चलें आपको कि अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर एक सौ इकतालीस करोड़ रूपए कमाए और दुनिया भर से ढाई सौ करोड़ रूपए कमाए

तो वहीं अपने दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के जो collections थे वो इकतालीस करोड़ के इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर रहे और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग तीन सौ बीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी लेकिन अपने तीसरे हफ्ते में भी इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर चौदह करोड़ बीस लाख रुपए कमाए तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए के भी आंकड़ों को पार कर चुकी थी और तीन सौ बावन करोड़ रुपए कमा चुकी थी लेकिन अपने चौथे हफ्ते की शुरुआत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रांग नोट के साथ की और तेरी बातों में उलझा दिया और कई सारी फिल्मों से मिल रहे competition के बावजूद इस फिल्म ने अपने तेईसवें दिन पिचासी लाख रुपए कमाए थे

चौबीसवें दिन एक करोड़ सत्तर लाख रुपए कमाए तो वहीं अपने पच्चीसवें दिन इस फिल्म के collection दो करोड़ बीस लाख रुपए के रहे हैं जी हाँ कल भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई थी और इसी के साथ इस फिल्म का जो टोटल कलेक्शन थे वो दो सौ दस करोड़ रुपए का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हो चुका है वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तीन सौ साठ करोड़ रुपए की कमाई अपने शुरूआती पच्चीस दिनों में कर चुकी थी जिसमें इस फिल्म ने सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर लिया था

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म की आज यानी कि अपने छब्बीसवें दिन की तो बता दें चलें आपको कि आज भी ये फिल्म इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर अपने तेईसवें दिन की ही तरह ट्रेंड कर रही है और लगभग अस्सी लाख रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर करती हुई नजर आ रही है इस इस फिल्म का total दो सौ ग्यारह करोड़ रुपए का हो चुका होगा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की एक और हिट फिल्म साबित हो चुकी है और इस साल बॉलीवुड के लिए दूसरी हिट फिल्म साबित हुई है।

बताते चलें आपको कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग तीन सौ अस्सी करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेगी और बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट मूवी कहलाएगी। वहीं बात कर लिया जाए यहाँ पर फिल्म क्रैक के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन और इस फिल्म के एडवांस बुकिंग collections के बारे में जो कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज सिर्फ चार दिन बाद ही रिलीज होने वाली है और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इस साल की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है।

जी हाँ आप सभी को बताते चलें केडियन सिनेमा के स्टाइलिश और यंग सुपरस्टार विद्युत जामवाल की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रीलर फिल्म है क्रैक जो जीतेगा तो जिएगा इस फिल्म को एडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी हफ्ते रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में आपको विद्युत जामवाल का धमाकेदार एक्शन तो देखने को मिलने ही वाला है साथ ही साथ दोस्त उनके opponent में यानी कि विलन के तौर पर इस फिल्म में आपको अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं वहीं इस फिल्म में आपको विद्युत के साथ नोरा फतेही और अमिजैक्शन भी नजर आने वाली है आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तेईस फरवरी को लगभग दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा जिसके एडवांस बुकिंग को लेकर ऑडियंस और विद्युत जामवाल के फैंस काफी excited हैं

हालांकि अभी तक इस फिल्म की advance बुकिंग को शुरू नहीं किया गया है इस फिल्म को लेकर सिंगल स्क्रीन्स पर अभी से एडवांस बुकिंग को ओपन कर दिया गया है। मल्टीप्लेक्सेस में इस फिल्म की जो एडवांस बुकिंग है वो परसों से यानी कि बुधवार से शुरू हो जाएगी और इस फिल्म की जैसे ही advance शुरू होती है ये फिल्म इस साल की तीसरी या फिर दूसरी बड़ी opener साबित हो सकती है। जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि क्रेक के टीजर और ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रेस्पोंस मिल चुका है। गाने भी इस फिल्म के सुपरहिट हो चुके हैं। यही वजह है जामवाल, अर्जुन रामपाल और नवरा फतेह की ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन छह से सात करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है और अगर इस फिल्म ने छह करोड़

रुपए की ओपनिंग ली तो ये फिल्म इस साल बॉलीवुड के लिए तीसरी बिगेस्ट ओपनर साबित होगी और अगर इस फिल्म ने सात करोड़ रुपए की ओपनिंग ली तो ये फिल्म इस साल तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को पीछे करते हुए सेकंड बिगेस्ट ओपनर साबित हो जाएगी ऑडियंस की तरफ से अगर इस फिल्म को अच्छे रिवीज़ मिलते हैं तो ये फिल्म विद्युत की लास्ट फिल्म आईबी वन की ही तरह लॉन्ग रन करेगी और बॉक्स ऑफिस पर आसानी से पचास से सौ करोड़ रुपए के बीच की कमाई कर सकती है।

आपको क्या लगता है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है और क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक और हिट फिल्म साबित होगी या नहीं? हमें अपनी राय कमेंट करना बिल्कुल ना भूलिएगा। अब बात कर लिया है यहाँ पर फिल्म ninety fourty seven से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट के बारे में जो कि कल मैंने आप सभी को बताई थी कि इस फिल्म के जो मेकर और इस फिल्म के जो डायरेक्टर हैं राजकुमार संतोषी को दो साल की सजा हो गई थी लेकिन अब इस केस से जुड़ी एक बड़ी अपडेट ये निकल कर आ रही है कि इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को बेल मिल चुकी है और उन्हें कोर्ट ने तीस दिनों का समय दिया है इन तीस दिनों में वो अपने एविडेंस प्रूफ करके इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे और जल्द ही ये फिल्म की शूटिंग खत्म

करके रिलीज डेट पर आ जाएगी बताते चलें आपको कि सुपर स्टार सनी देओल के साथ इस फिल्म में आपको प्रीति जिंटा की जोड़ी एक बार फिर से नजर आने वाली है और अभिमन्यु सिंह इस फिल्म में विलन के तौर पर नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल रिलीज होने वाली one of the most awaited फिल्म है जो कि गदर की ही तरह इंडियन सिनेमा की कई सारी रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि सुपरस्टार सनी देओल की one of the most awaited फिल्म बाप of all फिल्म जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी साल रिलीज किया जाना है इस फिल्म के रिलीज को लेकर एक बड़ी अपडेट आ चुकी है

जिसके लीड में आपको सुपरस्टार सनी के साथ-साथ बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त, बिंदास बीड़ू जैकी श्रॉफ और दादा मिथुन चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं और जब इंडियन सिनेमा के इतने लीजेंडरी एक्टर एक फिल्म में नजर आएंगे तो उस फिल्म का नाम बाप तो होने ही वाला है। जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि अहमद खान के डायरेक्शन में बनने वाली बाप इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसी साल रिलीज होने वाली है, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। जल्द ही इस फिल्म के मेकर्स इस फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं और फिल्म के रिलीज डेट भी फाइनल करने वाले हैं हालांकि जो रूमर्स निकल कर आ रहे हैं वो यही है

कि इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल जुलाई के महीने में रिलीज किया जाएगा या फिर ये फिल्म सितंबर के मंथ में रिलीज होगी हालांकि इस फिल्म के मेकर्स ये भी टारगेट करके चल रहे हैं कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछली बार सनी देओल की फिल्म गदर टू की ही तरह पंद्रह अगस्त के मौके पर रिलीज हो हालांकि बता दें आपको कि सुपरस्टार सनी देओल की इस फिल्म को जब भी रिलीज किया आएगा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी।

हनुमान 23 दिन vs फाइटर10 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुवा | Hanuman 23 day vs fighter 10 day box office collection

1988 में आई B R Chopra की महाभारत में कृष्ण बने Nitish Bharadwaj ने पूर्व पत्नी पर लगाया आरोप

1989 में आए टीवी सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। नितीश ने अपनी एक्स वाइफ और मध्यप्रदेश cadre की आईएएस स्मिता भरद्वाज के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में नितीश भारद्वाज ने स्मिता भारद्वाज पर उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि स्मिता उन्हें अपनी जुड़वा से मिलने ही नहीं दे रही है। टीवी चैनल आज तक से बातचीत में नितेश भारद्वाज ने अपनी आपबीती सुनाई है, उन्होंने ये भी बताया कि वो भोपाल के मुख्यमंत्री के पास भी माफ़ कीजिएगा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पास भी मदद की गुहार लेकर गए थे।

नितेश ने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मैं मिला था, मैंने उन्हें सारा मामला बताया है, उनके सामने सारे प्रमाण रख दिए हैं, मैंने कहा कि मुझे लगता है कि वो senior आईएएस हैं तो अपनी position का गलत फायदा उठाएंगी, पुलिस पर दबाव तो डाल ही सकती हैं, मुख्यमंत्री जी ने मुझसे कहा कि जरूरत तो मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा। नितेश ने एक्स वाई सुमिता के मानसिक संतुलन के खराब होने का शक जताया है, उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बेटियों की चिंता है क्योंकि पिछले चार सा लो से मुझे उनसे दूर रखा गया है और अब आप ही बताइए कि मैं इसे अपहरण क्यों ना कहूं?

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

इस महिला की आदत है झूठ बोलकर लोगों की sympathy हासिल करना और उसका फायदा उठाना मैं बताना चाहता हूं कि इस औरत की किसी बात को ना माना जाए, पिछले चार सा लो में उन्होंने मुझे मेरी बच्चियों से दूर कर दिया है। ये नॉर्मल व्यवहार है, ये obsessive behaviour है। मुझे इनके व्यवहार को देखकर लगता है कि इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। फॅमिली कोर्ट एक्ट के सेक्शन बारह के तहत मैंने मांग की है कि इनके मानसिक संतुलन की जांच कराई जाए। नितेश भारद्वाज ने ये भी कहा कि ये महिला मेरे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न कर सकती है, मेरा बारह-तेरह सा लो से मानसिक उत्पीड़न कर रही है, तो मेरा दिमाग खराब नहीं है कि मैं वापस उसके साथ उस शादी में चला जाऊं।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कहा कि अगर बच्चियों से मिलना है, तो मेरे घर आ जाइए, कमिश्नर मुझे उनके घर बुलाने की बात बताई तो मैंने कहा कि उन्हें कमिश्नर ऑफिस में बुलाइए। मैं मीडिया से निवेदन करता हूँ कि आप लोग मेरी बेटियों की कोई फोटो वीडियो सोशल मीडिया या मीडिया में ना दिखाएं क्योंकि वो नाबालिक हैं और इससे उनपर गलत असर पड़ सकता है। नितीश भारद्वाज ने स्मृति भारद्वाज की नियत पर भी शक जताया है, उन्होंने कहा कि देखिए उनका घर एक गलत जगह है, वहां पर मेरे ऊपर कोई भी गलत आरोप लग सकते हैं। मैं क्यों जाऊंगा, वहां चक्रव्यूह में फंसने, कृष्ण से इतना तो मैं सीखा ही हूं, वो रही है कि मैं चक्रव्यूह में फंस जाऊँ, मैंने ओटी के स्कूल को कहा कि मैं अपनी बेटियों से मिलने आऊंगा तब आपके स्कूल का जो भी counselor होगा या principal वो हमारे साथ उपस्थित होना चाहिए, ताकि एक record रहे कि मैं जिस तरह से अपनी बच्चियों से मिला हूँ, उसमें कुछ भी गलत नहीं है।

तो उन्होंने बदले में स्कूल को मेल लिख दिया कि नहीं, इन्हें बच्चियों से अकेले में ही मिलना चाहिए। अगर ये कह रही हैं, कि मैं गलत इंसान हूँ, तो बच्चियों से अकेले मिलने का दबाव क्यों बना रही हैं, इन्हें तो चिंता होनी चाहिए। ये मौका देख रही हैं, कि ये कोई गंभीर criminal आरोप मेरे लगाने का इन्हें मौका मिल जाए और उसमें फिर मैं फंस जाऊं लेकिन मैं इस तरह से फंसने वाला नहीं हूं नितेश भारद्वाज ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को ईमेल लिखकर उनसे मदद मांगी है उनका कमीशन को भेजा ये मेल भी अब सामने आ गया है अपने मेल में नितेश भारद्वाज ने लिखा है कि मैंने अपनी पत्नी स्मृति भारद्वाज के खिलाफ तेईस सितंबर दो हजार उन्नीस को तलाक की अर्जी अदालत में डाली थी स्मृति अभी मध्यप्रदेश के भोपाल में state human rights commission में posted हैं इस शादी से हमें दो जुड़वा बेटियां हैं

जिनके नाम देव यानी नितेश भारद्वाज और शिवरंजनी नितीश भारद्वाज हैं अभी दोनों ग्यारह साल और नौ महीने की है उन्होंने आगे लिखा कि तलाक की अर्जी स्मिता को तेईस जनवरी दो हजार बीस को मिली थी तब से उन्होंने मेरे सारे टेलीफोन नंबर्स को ब्लॉक कर दिया है वो हमारी बेटियों को मेरे बारे में गलत बातें बताकर भड़का रही है बारह सितंबर दो हजार इक्कीस से उन्होंने मेरे और मेरी बेटियों की बातचीत पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। वो मेरी बेटियों को मेरे खिलाफ भड़का रही है अपनी बेटियों के बारे में पिछले चार सा लो से मैं स्मिता भारद्वाज से ईमेल के जरिए बात करने पर मजबूर हूँ क्योंकि मेरा व्हाट्सएप भी उन्होंने ब्लॉक कर दिया नितेश भारद्वाज का कहना है कि उन्हें चार सा लो से नहीं पता कि उनकी बेटियां हैं कहाँ?

आलिया भट्ट ने कैसे रणवीर सिंह से इंटरनेशनल ब्रांड छीने |How Alia Bhatt got snatched of international brands from Ranveer Singh

हितेश ने ये भी बताया कि उन्हें अपनी बेटियों की schooling को लेकर भी कोई idea नहीं है उन्होंने लिखा है कि जब सितंबर दो हजार इक्कीस में स्मृति भारद्वाज का इंदौर से भोपाल transfer हुआ था। तब उन्होंने मेरे emails का आठ महीनों तक जवाब नहीं दिया था। मैंने बेटियों की schooling को लेकर उन्हें मेल भेजे थे, उन्होंने मुझे बिना बताए बेटियों का admission दो हजार बाईस में भोपाल के संस्कार वैली स्कूल में कर दिया था। उन्होंने स्कूल के पर दबाव बनाया कि वो मुझे बच्चों के बारे में कोई जानकारी ना दें। इसके बाद उन्होंने जनवरी दो हजार तेईस में बेटियों को संस्कार वैली स्कूल से निकालकर के लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल में दाखिल करा दिया। बच्चों का दाखिला उस स्कूल में पंद्रह जुलाई दो हजार तेईस के दिन हुआ।

अस्मिता ने अपनी आईएएस की position का गलत इस्तेमाल करते हुए लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल के हेडमास्टर पर दबाव बनाया कि वो मुझे मेरी बेटियों से जुड़ी कोई जानकारी ना दें। ये सब मुझे अंधेर रखते हुए किया गया। नितीश भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने छब्बीस जनवरी दो हजार चौबीस को बोर्डिंग स्कूल के हेड मास्टर को मेल लिखा था इसमें उन्होंने अपनी बेटियों के बारे में पूछा था। हेडमास्टर ने उन्हें बताया कि स्मिता ने बच्चियों को स्कूल से भी निकाल लिया है। सुनिता को उन्होंने आठ फरवरी और नौ फरवरी दो हजार चौबीस के दिन ईमेल भेजे जिसके जवाब में जिसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला और अब उनका कहना है कि क्योंकि वो बेटियों से चार साल से नहीं मिले हैं। उन्हें फैमिली कोर्ट से पंद्रह दिसंबर तेईस को आर्डर मिला था कि वो पुणे के family कोर्ट complex में दो, तीन और चार जनवरी को बेटियों से मिल सकते हैं लेकिन स्मिता भारद्वाज ने ये भी नहीं होने दिया।

उन्होंने कोर्ट के आर्डर को ना मानते हुए नितीश को बेटियों से नहीं मिलवाया। अपने ईमेल में नितीश भारद्वाज ने अपनी दोनों बेटियों की सुरक्षा पर संकट होने की तरफ भी इशारा किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं मुंबई के माननीय family कोर्ट में बच्चियों की कस्टडी की अर्जी डाल चुका हूँ स्मिता के पास भी बेटियों की कस्टडी नहीं है क्योंकि इस पर भी शुरू होने वाली है। स्मिता भारद्वाज की obsessive और खतरनाक हरकतों को देखते हुए मुझे अपनी बेटियों के लिए अब डर लग रहा है। श्वेता ने एक तरीके से मेरी बेटियों का अपहरण कर लिया है। वो कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि इस वक्त मेरी बेटियां कहाँ हैं? और क्या वो वाकई ठीक हैं। इस मेल के अंत में उन्होंने लिखा है, मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि स्मिता भारद्वाज के खिलाफ बच्चियों को अगवा करने का मामला दर्ज किया जाए और मुझे मेरी बेटियों को भोपाल में आमने-सामने देखने मौका दिया जाए ताकि मैं जान सकूँ कि वो दोनों सुरक्षित और सही सलामत हैं। मैं अपने बताए सभी मेल लेकर भोपाल आऊंगा।

आप बच्चियों को अगवा करने का केस तुरंत स्मिता भारद्वाज के खिलाफ दर्ज करें। नितीश भारद्वाज ने मध्यप्रदेश के आर्डर की आईएएस ऑफिसर स्मिता से चौदह मार्च दो हजार नौ को दूसरी शादी की थी दोनों की ही अह दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ common friends के जरिए हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली। दो हजार उन्नीस में ने तलाक की अर्जी डाली थी जानकारी के मुताबिक दो हजार बाईस में उनका अस्मिता से तलाक हो चूका है। दोस्तों ये पूरी कहानी हमें ये बताने के लिए काफी है कि पर्दे पर एक हमारी इमेज होती है, एक अभिनय होता है। और उसके बाद लोगों के बीच हमारी एक छवि बनती है। और दूसरी तरफ होती है, अपनी निजी और पर्सनल जिंदगी जिसमें कई तरह की चुनौतियां होती है, नितीश भारद्वाज ने जो कुछ टीवी चैनल आज तक से कहा, वो मैंने आपके सामने बताया इस घटना का पूरा सच क्या है,

वो बेहतर स्मिता और नितेश भारद्वाज ही जानते होंगे लेकिन इन सारी जानकारियों को आपके साथ share करते वक्त मुझे इस बात का एहसास हुआ कि उन बच्चियों पर क्या बीत रही होगी क्योंकि अभी उनके अभी उनका बचपन है और कच्ची मिट्टी होती है बचपन जिस तरह से ढालेंगे ढल जाएँगे लेकिन इस वक्त अपने माता पिता के बीच इस तरीके के झगड़े होते देखना और माता या पिता किसी भी एक के प्यार से वंचित रह जाना आपकी व्यक्तित्व में आपकी शख्सियत में personality में एक बहुत बड़ी कमी छोड़ जाता है, निश्चित तौर पर जो कुछ भी हो रहा है उसका सबसे ज्यादा और सबसे बुरा असर उन दोनों बच्चियों पर पड़ने वाला है। उम्मीद है। कि नितीश भारद्वाज और अस्मिता के बीच जो भी परेशानियां हैं उनका असर बच्चियों पर ना पड़े तो बेहतर होगा।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

टॉप 10 नेटफ्लिक्स वेब सीरीज जो अकेले में ही देखना ज्यादा पसंद करेंगे

दोस्तों आपने Netflix पर तो बहुत सारी Hindi web series देखी होंगी लेकिन आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे Hindi web series के बारे में जो कि आपने Netflix पर देखी तो है लेकिन हो सकता है कि उन्हें आपने ignore किया हो और आज के इस article में कुछ ऐसे भी Hindi web series है जो कि आप सिर्फ अकेले में ही देखना ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि इन series में कुछ ऐसे दृश्य या फिर ऐसे dialogue बोल दिए गए है जिनकी वजह से इन series को आप अपनी family के साथ तो देखना बिलकुल भी नहीं चाहेंगे तो दोस्तों चलिए जानते है कि कौन कौन से ऐसे interesting Hindi web series है

1 Bad boy billionaire

Bad boy billionaire series based है documentary and drama activity के ऊपर series के concept के अगर हम बात करें तो series release की गयी थी twenty twenty में series के total three episode release किए गए थे और इन तीनों ही episode में आप अलग अलग billionaires से मिलने वाले हैं लेकिन ये सभी billionaires actual में लोगों को fraud करने के बाद बनते हैं बड़े बड़े fraud और बड़े बड़े corruption को अंजाम देने के बाद ये किस तरह million year बनते है इसी के ऊपर base करके बनाई गयी है ये complete series series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर.

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

2 Stories by Rabindranath Tagore

Stories by Rabindranath Tagore series based है documentary and drama activity के ऊपर series के concept की अगर हम बात करें तो series release की गयी थी twenty fifteen में series के total twenty-six episode release किए गए है series की हर एक episode में आपको Rabindranath जी की एक नई कहानी देखने के लिए मिलेंगी यानी के हर एक कुछ नई कहानियाँ और नए character आपको इन series में नज़र आने वाले होंगे series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर.

3 Pitta Kathalu

Pitta Kathalu series based है romance and trailer activity के ऊपर series के concept की अगर हम बात करें तो series में total four episode release किए गए है और हर एक episode में आपको नई नई कहानियाँ और नए नए characters नज़र आने वाले होंगे और हर एक कहानी बड़ी ही unique concept के ऊपर भी बनाई गयी है series release की गयी थी twenty twenty series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर.

4 Paava Kadhaigal

Paava Kadhaigal series based trailer and drama activity के ऊपर series के total four episode release किए गए है और हर एक episode में आपको नई नई कहानियाँ और नए नए characters नज़र आने वाले होंगे और हर एक कहानी बड़ी ही unique concept के ऊपर भी बनाई गयी है series release की गयी थी twenty twenty में series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर, series हो सके तो अपने family के साथ ना ही देखे तो ठीक है क्योंकि series की एक episode में कुछ ऐसे भी दृश्य है जो कि आप अपने परिवार के साथ तो देखना बिलकुल भी नहीं चाहेंगे

क्यों जुड़ रही हे आज युवा पीढ़ी रणबीर कपूर के हर किरदार से?

5 Tooth pari

Tooth pari series based fantasy and romance activity के ऊपर series release की गयी थी twenty twenty-three में series के total eight episode release किए गए है series की story भले ही आपको बहुत ही ज्यादा बचकाने लगे लेकिन यकीन मानिए series की concept बड़ी ही unique है series आपको एक अनोखे परियों के देश से रूबरू करवाने वाली है जिसमें आप बहुत सारे परियों के रहस्य को उजागर होते हुए देखने वाले है series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर.

credit-socialmedia

6 Typewriter

Typewriter series based है horror and sugar activity के ऊपर series release की गयी थी twenty nineteen में series के total five episode release किए गए है series की story शुरू होती है Jenny से जो की अपने पुराने घर में वापस आती है लेकिन पुराने घर में वापस आते ही उसका सामना कुछ खतरनाक गतिविधियों से होता है और last तक उन सभी गतिविधियों का सामना वो किस करती है इसी के ऊपर based करके बनाई गयी है ये complete series series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर.

7 Beast of Bangalore

Beast of Bangalore series based है documentary and drama activity के ऊपर series release की गयी थी twenty twenty-two में series के concept के बारे में बात करती है ये complete series actual में एक criminal के life के ऊपर based करके बनाई गयी है Bangalore में एक ऐसा criminal जो कि सिर्फ लड़कियों को ही मार रहा होता है और उनके कपड़े collect कर कर घर में रख दे रहा होता है series में देखने लाया गया है कि last तक ये killer किस तरह police के हाथों पकड़ा जाता है series के total three episode release किए गए है series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर, series हो सके तो आप अपने family के साथ ना ही देखे तो ठीक है.

8 Crime stories Indian detectives

Crime stories Indian detectives series based है documentary and drama activity के ऊपर series release की गयी थी twenty twenty one में series के total four episode release की गयी थी series के concept तो इसमें जितने भी episodes आपको दिखाए गए है वो सभी के सभी episode actual में एक true story के ऊपर base करके बनाए गए है इस series के हर एक episode में आप नए case को देखने वाले है और हमारी Indian detective उन case को किस तरह solve करती है इसी के ऊपर based करके बनाई गयी है ये complete series series चाहे तो आप देख सकते है Netflix पर.

9 GHOUL

GHOUL series based है Horror Android activity के ऊपर series release की गयी थी twenty eighteen में series के total three release किए गए थे series की story शुरू होती है एक ऐसे खतरनाक jail से जहाँ पर एक खतरनाक कैदी को लाया जाता है लेकिन बाद में पता चलता है वो कैदी नहीं बल्कि एक दानव है और last तक उस jail से कौन कौन survive करता है उसके हाथ से इसी के ऊपर base करके बनाई गयी है ये complete series series चाहे तो आप देख सकते है पर देती है tenness seven series हो सके तो आप अपने family के साथ नहीं देखे तो ठीक है

10 RAY

RAY series based है drama and shoulder activity के ऊपर series release की गयी थी twenty-one में series के total four episode release किए गए थे series के हर एक episode में आप नई कहानियाँ और नए character को enjoy करने वाले है series के ज्यादातर episode ही बहुत ज्यादा fresh बनाई गयी है लेकिन series की एक episode ऐसी भी है जो कि आप अपने परिवार के साथ ना ही देखे तो ठीक है series चाहे तो आप देख सकते है.

साल 2024 में आएंगी ये मुख्य फिल्में, शाहरुख और सलमान नहीं दिखेंगे इस साल

क्या सुकेश से फिर डर गई जैकलीन?

सुकेश और जकलीन मामले में ताजा अपडेट ये है कि जकलीन ने सुकेश के खिलाफ जो मामला दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि सुकेश उन्हें डराने धमकाने के लिए चिट्ठियां लिख रहा है और उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए ये जो याचिका है ये पटियाला हाउस कोर्ट में दी गई थी अब इसे वापस ले लिया गया है अब सवाल ये है कि पहली बात तो ये कि जकलीन ने ये याचिका दायर क्यों की थी? कि उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए उसे करने से रोका जाए और फिर इसे वापस क्यों लिया?

इसके वापस लेते ही कई तरह के संवाद पैदा हो गए हैं, पहला तो ये कि क्या ये याचिका दायर करने के बाद जैकलीन को सुकेश की तरफ से कोई चिट्ठी मिली, कोई communication हुआ, जिसके बाद ये फैसला लिया गया, क्योंकि जिस वक्त जैकलीन ने ये याचिका दायर की थी, जिस वक्त उन्होंने ये बात कही थी, उस वक्त मीडिया में बात आ चुकी थी, कि जकलीन ने सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, अब उनका इस शिकायत को वापस लेना कई तरह के सवाल खड़े करता है जैसे कि इस याचिका को वापस लेकर जैकलीन क्या साबित करना चाहती है?

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

क्या जिस तरह जैकलीन को डराने के लिए सुकेश इस तरह के लेटर्स लिख रहा था अब उन्हें इसका कोई स्पष्टीकरण मिल गया है, कोई सफाई मिल गई है, इसलिए उन्होंने ये शिकायत वापस ली है या उन्हें इससे बड़ा कोई डर सता रहा है कि अगर उन्होंने ये याचिका वापस नहीं ली तो उनके साथ कुछ और हो सकता है, सवाल कई है और इन सारे सवालों के बीच में उलझी है एक यही कहानी कि आखिर कैसे जकलीन एक सड़क चलते सुकेश के जाल में फंस गई सौ करोड़ों के गिफ्ट लेने लगी।

और सबसे बड़ी बात ये कि उसके साथ अपनी अतरंगता, अपनी closeness इतनी बढ़ाई जो आपने उन pictures में अच्छे से देखी। अब जकलीन ने जब सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा ही दी थी तो आखिर रातों-रात ऐसा क्या हुआ जो उन्हें अपनी शिकायत वापस लेनी पड़ गई। क्या सुकेश की तरफ से कुछ कहा गया, क्या सुकेश के वकीलों की तरफ से कुछ कहा गया या किसी ऐसी खास बात का अहसास जैकलीन को हुआ, जिसके बाद उन्होंने शिकायत को वापस लिया, अपने आप में इस याचिका के वापस लेते ही कई तरह के सवाल खड़े हो चुके हैं, आप लोग क्या समझते हैं?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

इस तरीके से शिकायत करना और फिर शिकायत को वापस ले लेना, ये क्या बताता है? क्या जैकलीन को लगता है उनसे कोई गलती हो गई? शिकायत करके? क्या सुकेश इतना खतरनाक है? कि जकलीन उसके खिलाफ शिकायत भी नहीं करना चाहती? या शिकायत करने के बाद कोई ऐसा communication हुआ, किसी third पार्टी के through हुआ? अगर directly सुकेश के साथ नहीं हुआ, तो क्या किसी third पार्टी ने को फोन किया। उन्हें समझाया गया या कुछ ऐसी बात कही गई जिसमें उन्हें अपने लिए खतरा लगा और उन्होंने ये याचिका वापस ले ली, तमाम सवाल है।

और इसके जवाब तभी मिलेंगे जब ये केस पूरी तरह से solve होगा, ये बात अपने आप में एक रहस्य की तरह है कि कैसे एक जेल में बंद शख्स इस तरह open लेटर लिखता रहता है। उसकी बातें मीडिया में आती रहती हैं। जेल प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले पाता, यानी जेल में कैद होकर भी सुकेश जेल में कैद नहीं है, वो अपने ढंग से काम कर रहा है और अपने खिलाफ होने वाली याचिकाओं को वापस लेने के लिए भी मजबूर कर रहा है।

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series

कंगना रनौत की सह-कलाकार मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर में मृत पाई गईं

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में actress और singer विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मिला है। शव उनके घर में पंखे से फंदे पर लटका हुआ था, वारदात के वक्त उनकी माँ और पिता घर पर थे। कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था। उनकी माँ ने बताया कि रात को बेटी से थोड़ी बहस हुई थी, सुबह देखा तो कमरे में उसका शव लटका पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव postmortem के लिए भेज दिया है। साथ ही forensic जाँच के बाद को सील कर दिया गया है।

मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर के सीताकुंड इलाके की रहने वाली थी वो मुंबई शिफ्ट हो गई थी हालाँकि इधर काफी दिनों से वो सुल्तानपुर में ही रह रही थी मल्लिका सिंगर शान और कंगना रनौत के साथ भी काम कर चुकी थी कंगना के साथ फिल्म रिवॉल्वर रानी में उन्होंने स्क्रीन शेयर किया था इसके अलावा दो वेब सीरीज और छह सौ से भी ज्यादा गजलें गा चुकी थी जगजीत सिंह और अनूप जलोटा के साथ भी उन्होंने काम किया था चालीस साल की मल्लिका अपने माता-पिता के साथ रहती थी उनकी माँ सिंह ने बताया कि सोमवार रात को मेरी बेटी से बहस हुई थी हालांकि वो बहुत ज्यादा अह गरमा-गरम बहस नहीं थी इसके बाद हम सभी लोग कमरे में सोने चले गए, मल्लिका ने भी कमरा बंद कर लिया, माँ ने बताया कि सुबह जब काफी देर तक नहीं उठी, तो मैं उसके कमरे में गई, कमरे का दरवाजा भिड़ा हुआ था।

टॉप 10 नई वेब सीरीज जो वर्ष 2024 में रिलीज होने वाली है | Top 10 new web series which are going to release

इस पर मैंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो मल्लिका का शव फंदे से लटक रहा था, ये देखकर मैं घबरा गई और चीखती हुई बाहर आई, घर में मौजूद मल्लिका के पिता बप्पन सिंह भी भागते हुए आए, उन्होंने तुरंत शव को फंदे से उतारा लेकिन तब तक की मौत हो चुकी थी इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी मल्लिका की मौत से घर में कोहराम मचा है स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा है और बताया ये जा रहा है कि ये मामला शायद सुसाइड का ही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा मल्लिका की मौत के बाद उनकी माँ सुमित्रा सिंह बदहवास है वो रो-रो कर कह रही है कि कोई ऐसी बात नहीं हुई थी मुझसे थोड़ी बहस हुई थी सोचा नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगी.

credit-fb

जितनी बहस हुई थी वो लगातार होती रहती थी माँ मुताबिक उनकी बेटी मुंबई में रहती थी वो यूट्यूबर भी थी और चार-पांच साल पहले मुंबई में ही प्रदीप शिंदे जनार्दन से वो शादी भी कर चुकी थी हालांकि शादी के बाद कुछ विवाद हो गया था इसके बाद वो ज्यादातर वक्त सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ रहती थी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्लिका की मेरिटल लाइफ में भी तनाव चल रहा था जिससे वो परेशान थी फिलहाल मल्लिका की मौत से हर कोई shocked है। मल्लिका राजपूत ने साल दो हजार सोलह में भारतीय जनता पार्टी भी join की थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें एक ईमानदार पार्टी की जरूरत है।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

इसीलिए भाजपा में का उन्होंने फैसला लिया है। इतना ही नहीं मल्लिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शासक नाम से किताब भी लिखी थी मल्लिका शुरुआत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी सीएस की पढ़ाई के लिए वो मुंबई अह दिल्ली भी गई थी लेकिन एक्टिंग के शौक के चलते वो दिल्ली से मुंबई चली गई। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे सिंगिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया एक वक्त में उनका career ठीक-ठाक चलने लगा था हालाँकि धीरे-धीरे उनका फिर carrier ग्राफ डाउन होता चला गया इसके बाद मल्लिका सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ शिफ्ट हो गई। सिंगर के अलावा मल्लिका ने दो हजार तेरह में जावेद अली के लिए सवा घंटे का गाना तेरी आखिर लिखा था जिसके लिए उनका नाम Guinness book of world records में भी दर्ज हुआ था इसके अलावा हंसराज हंस के साथ एक इशारा नाम से उनका एल्बम भी आ चूका है। साल दो हजार एक में मल्लिका-ए-सुलतानपुरी का भी वो खिताब जीत चुकी थी

वाकई बहुत अफसोस होता है जब फ़िल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाला कोई ऐसा अह नौजवान या नवयुवती जो बहुत छोटे शहरों से आते हैं आम से घरों से वो एक बना लेने के बाद इस तरह से दुनिया को छोड़कर चले जाए तो वाकई ये सवाल उठता है कि आखिर ये दुनिया इतनी बेरहम क्यों है या कई बार हम दुनिया को नहीं समझ पाते खैर किसी भी सूरत में जो अगर ये suicide है तो अह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि ये कदम सही है। एक बहुत बड़ा loss, एक बहुत बड़ा दुख अह उनके परिवार को है और उम्मीद करते हैं कि उनके परिवार को ईश्वर इतनी शक्ति दे कि वो इस अपार दुःख को सहन कर सके।

साउथ की 10 न्यू धमाकेदार मूवी हिंदी डब | 10 new movies of South Hindi dubbed

स्टार किड्स के लिए फिल्म से निकाल दिया जॉन खान को

फिल्म industry में कब क्या हो जाए कोई कुछ कह नहीं सकता, फिल्मों में actors का पल भर में replacement हो जाता है। लेकिन किसी young या debutent actor के साथ अगर ऐसा हो जाए तो किसी शौक से कम नहीं होता और वो भी तब जबकि वो किसी स्टार kid से replace किया जाए। ऐसे में nepotism के topic पर debate भी शुरू हो जाती है और ये किसी भी actor के लिए दिल तोड़ने वाला होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक actor है जान खान उन्होंने इंटरव्यू दिया है इंडिया टुडे को और उसमें उन्होंने बताया कि उनका मनोबल किस हद तक टूट गया है।

जॉन ने बताया कि उन्हें भी एक बड़ी बजट की फिल्म से रातों-रात बाहर कर दिया गया था फिल्म शुरू होने में महज महीना भर ही बचा था और उन्हें बिना वजह बताए एक स्टार किट से replace कर दिया गया जॉन बोले मैंने छह महीने तक वर्कशॉप भी किया और सोचा कि उसके बाद मैं अगला स्टार बनूंगा हालांकि शूटिंग शुरू करने से ठीक एक महीने पहले मुझे हटा दिया गया और एक स्टार किट को ले लिया गया ये शायद पहली बार था जब मेरा दिल टूटा था हालांकि मेरे दोस्तों ने मुझे समझाया कि ऐसा बार-बार होगा, मुझे अपने लक्ष्य की ओर धृण और संजीदा रहने की जरूरत है, तभी मैं यहां पर जिंदा रह पाऊंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसा महसूस किया कि बॉलीवुड में ज्यादातर टीवी actors को दरकिनार कर दिया जाता है? तो उन्होंने जवाब दिया, खुद ही को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है? मैं वास्तव में इस पर विश्वास करता हूँ, किसी को दूसरों की राय की परवाह नहीं करनी चाहिए?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

कई बार मुझे टीवी का लड़का कहा गया और मैंने तुरंत जवाब दिया कि अनस खान का लड़का हूँ ये मेरे पिता का नाम है मुंबई और industry actually में मेरे लिए बहुत दयालु रही है और मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है हो सकता है कि मैंने कुछ गलतियां की हो चाहे वो फिल्म साइन करने के बाद लंबा इंतजार करना हो या पायलट की शूटिंग करना या फिर महीनों तक घर पर रहना लेकिन मेरे लिए सब कुछ सीखने का अनुभव रहा एक दिन मुझे यकीन है जब मैं पीछे मुड़कर देखूंगा तो ये सब मुझे अपना लगेगा अपना समय आएगा जरूर आएगा।

जान खान ने हंसते हुए बताया कि उनका परिवार उनकी इस journey से कितना उन्होंने ah क्योंकि उन्हें लगा कि वो एक महीने में ही Mumbai से घर वापस आ जाएँगे जान खान Bhopal की एक middle class family से आते है और वो कहते है कि हमेशा कड़ी मेहनत करने पर ही विश्वास करते है और वो ये भी कहते है कि उनका लक्ष्य हमेशा अगला वरुण धवन या रणबीर कपूर बनना था और उनका मानना है कि वो एक दिन उनकी तरह जरूर बनेंगे हाल ही में अफवाह फिल्म का trailer भी release हुआ है इस फिल्म में जान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेड्निकर ये सब साथ में काम कर रहे पांच मई को ये फिल्म release होगी और उन्होंने ये share किया है। कि कैसे नवाजुद्दीन ने उनसे कहा था कि वो जीवन में बहुत आगे तक जाएंगे। वो कहते हैं मेरा हमेशा से मानना है कि एक actor के रूप में आपको काम करते रहना चाहिए।

टॉप 10 थ्रिलर मूवी जिन्हे देख कर रोंगटे खडे हो जायेंगे | Top 10 thriller movies that will give you goosebumps

दर्शक आपको देखते रहें ये कोशिश रहनी चाहिए। भूमिका कितनी भी लंबी या छोटी क्यों ना हो बेहतर और अधिक काम पाने का यही इकलौता तरीका है और इसी के साथ जान सोनी टीवी के नए शो कुछ रीत जगत की ऐसी है इसमें lead रोल करते दिखेंगे। ये serial दहेज प्रथा को उजागर एक्टर ने इसे टीवी का संदीप रेड्डी बांगा शो बताया है। क्योंकि ये एक ऐसे subject पर based है जिससे जुड़े तो सभी हैं लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। अब हम घूम-फिरकर आते हैं जहाँ पर हमने वीडियो शुरू किया था कि जान खान भोपाल की middle class family से आते हैं बॉलीवुड में अपनी जगह बनाते हैं उन्हें फिल्म मिल जाती है और फिर एक स्टार किट की वजह से उन्हें replace कर दिया जाता है।

बात वहीं पर आ जाती है कि क्या बॉलीवुड में अभी भी nepotism का राक्षस अपना फैलाए बैठा है। क्योंकि इस बात से कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए कि कोई स्टार का बेटा है, स्टार है तो बच्चे भी होंगे और कहीं ना कहीं काम भी करेंगे, लेकिन अगर किसी बड़े स्टार के बच्चे को काम देने के लिए किसी आम घर से आए कलाकार को दरकिनार कर दिया जाता हो ऐसे में ये सवाल पूछना लाजमी हो जाता है कि क्या बॉलीवुड आज भी उसी nepotism के राक्षस के साथ खड़ा है।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

फिल्म ‘आखिर पलायन कब तक’ हिंदुओं को पलायन करने पर मजबूर करने वाले कानून के प्रति जागरूकता लाएगी यह फिल्म

नब्बे के दशक में जिस तरह से हिंदुओं का कश्मीर से पलायन हुआ था, उस पर बहुत कुछ लिखा व दिखाया जा चुका है.उस वक्त के जम्मू कश्मीर के हालात व हिंदुओं के वहां से पलायन को लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म भी बन चुकी है. कश्मीर में जो कुछ हो रहा था, वह तो कानूनी व इंसानियत के खिलाफ था. लेकिन हिंदुओं का पलायन तो पूरे देश के कई हिस्सों से हो रहा है. और ऐसा हमारे देश के एक कानून के चलते हो रहा है. जिसकी सुनवाई कहीं नही है. इसी मुद्दे को उठाते हुए बाड़मेर, राजस्थान के एक गांव से आयी लड़की सोहनी कुमारी ने फिल्म “आखिर पलायन कब तक बनायी है. जिसका निर्देशन व लेखन मुकुल विकम ने किया है. फिल्म के कलाकारों में राजेश शर्मा, भूषण पटियाल, सोहनी कुमारी, चितरंजन गिरी जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 16 फरवरी को पूरे देश के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है.

मंगलवार, 6 फरवरी को अधेरी, पश्चिम मुंबई के सिनेपोलिस मल्टीप्लैक्स में फिल्म “आखिर पलायन कब तक” का ट्रेलर लांच हुआ, ट्रेलर देखकर अहसास हुआ कि यह फिल्म जमीन हड़पने की कहानी है, जहां एक धर्म समुदाय को निशाना बनाया गया है. वैसे इस ट्रेलर लांच के अवसर पर छह पीड़ित परिवार भी आए हुए थे, जिन्होने अपनी व्यथा सुनायी इनकी व्यथा सुनकर अहसास हुआ कि हिंदओं के पलायन की मूल वजह हमारे देश का ‘वक्फ एक्ट 1995’ ही है, यह 1954 के बने कानून
का ही संशोधित एक्ट है, जिससे वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार मिल गए हैं.

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

इतिहास में गहराई से देखने पर यही पता चलता है। भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के अनुरूप वक्फ अधिनियम 1954 में भारतीय संसद में पारित किया गया था। इस अधिनियम के पीछे का विचार अल्पसंख्यक हितों की देखभाल करना था, जिसमें वक्फ बोर्ड को दान, मस्जिदों के निर्माण के लिए भूमि आवंटित की जाएगी। तत्कालीन सत्ता प्रतिष्ठान ने सोचा कि पाकिस्तान के विपरीत, जिसने पलायन करने वाले हिंदुओं की जमीनें छीन लीं, भारत सरकार पलायन करने वाले मुसलमानों की जमीनों पर कब्जा नहीं करेगी। वह जमीनें वक्फ बोर्ड को दे दी गई। हालाँकि, 1995 में एक संशोधन ने कथित तौर पर वक्फ बोर्ड को किसी भी भूमि पर दावा करने की अनुचित शक्तियाँ दे दी हैं।

वक्फ के साथ भूमि के एक टुकड़े पर विवाद को केवल वक्फ न्यायाधिकरण द्वारा ही निपटाया जा सकता है। उनके आदेश को भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी चुनौती नहीं दी जा सकती। फिल्म का ट्रेलर लांच होने के बाद फिल्म की निर्माता और फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सोहनी कुमारी ने कहा- “यह फिल्म लोगों की आवाज है, किसी समुदाय विशेष की नही. हमारी फिल्म गलत व सही की बात करती है. हम जो गलत है, उसे गलत कहने में यकीन करते हैं. यह फिल्म बनना आज की तारीख में बहुत जरुरी है. मैं आपको एक घटना बताती हूँ, मेरे नाना जी का 96 साल की उम्र में इंतकाल हो चुका है.

उससे कुछ दिन पहले मैने उनसे कहा कि अकबर महान राजा थे. नाना जी ने मुझे अपने पास बुलाया और मुझे दो थप्पड़ लगाते हुए कहा- “हमें पता है यह क्या था.” सोहनी कुमारी की बतौर निर्माता “आखिर पलायन कब तक” पहली फिल्म है. जब हमने उनसे पूछा कि पहली फिल्म बनाने के लिए उन्होने यह बोल्ड विषय क्यों चुना?तब सोहनी कुमारी ने कहा- “मैं सामाजिक मुद्दे पर एक बेहतरीन फिल्म बनाना चाहती थी क्योंकि मैं अपने देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हूँ, जैसा कि आप जानते हैं कि मैं जमीन से जुड़ी हुई हूँ, मैं बाड़मेर, राजस्थान से हूँ, गांव से मुंबई पहुंचने तक मैंने बहुत कुछ देखा है. मैं राजनीति हो या जियो पोलीटिक्स हो, हर चीज से खुद को कनेक्ट करती हूँ मैं हर युवक व युवती से कहना चाहेंगी कि उसे पता होना चाहिए कि देश में क्या हो रहा है.

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

आज से बीस साल पहले क्या हुआ था, क्यों हुआ था आज से दस साल बाद क्या होने की संभावनाएं हैं. मेरी तो रूचि यह सब जानने में रहती है. जब मैने अपने स्तर पर पढ़ाई की, सोचा तो पाया कि सिनेमा में अच्छा काम हो रहा है. लोगों को फिल्में पसंद आ रही हैं. लेकिन वास्तविक घटनाओं पर फिल्मकार भी आँखे मूँदे रहता है. हमारे देश में कई खतरनाक कानून बने। हुए हैं, जिनका लोगों तक पहुँचना अनिवार्य है. हमने अपनी फिल्म ‘आखिर पलायन कब तक’ में जिस मुद्दे को उठाया है, उससे हमारी युवा पीढ़ी अनभिज्ञ है. वह तो अपने ही मनोरंजन में डूबी हुई है.

मेरा मानना है कि हर युवक/युवती को मनोरंजन के साथ सच से भी वाकिफ रहना चाहिए. अन्यथा आपको कभी अहसास ही नहीं होगा कि आने वाले कल को क्या हो सकता है. वास्तव में हमारी युवा पीढ़ी लंबे समय से जिस तरह की फिल्में देखती आ रही है, उसी की उसे आदत लग गयी है. वह तो उसी परिदृश्य व माहौल में पूरी तरह से ढल चुका है. पर उसमें वह पूरी तरह से खुश हो, ऐसा भी नही है.मैं जिनसे मिलती हूँ, वह सभी बहुत ही अलग तरीके से व्यवहार करते हैं. जबकि मेरी राय में हर युवा को भारत के हर राजनीतिक व सामाजिक पहलू के बारे में पता होना चाहिए. हर युवा को जियो पोलीटिक्स के बारे में पता होना चाहिए हिए, मेरी मेरी तो इसमें काफी रूचि है. मैं बहुत कुछ पढ़ती हूँ ढेर सारे वीडियो देखती हूँ. फिल्में देखती हूँ, मैं भविष्य में भी फिल्में बनाती रहूँगी.” फिल्म में ईमानदार व सच को सच की ही तरह बयां करने वाले पत्रकार का किरदार निभाने वाले अभिनेता चित्तरंजन गिरी ने फिल्म से जुड़ने की चर्चा करते हुए कहा- “शाहिद कपूर के साथ में ‘फर्जी’ करने के बाद मुझे ऐसी फिल्म की तलाश थी.

जो शांति की बात करती हो और मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण हो क्योकि मेरा मानना है कि जब किरदार निभाने में कठिनाई आती है, तभी अभिनय करने में मजा आता है. क्योंकि जब हम ट्रेनिंग लेते हैं, तो हमें किरदार के सारे एंगल पर शोध करना सिखाया जाता है. कई बार किरदार बहुत ज्यादा स्टीरियो टाइप होते हैं.तब सवाल उठता है कि क्या किया जाए. क्योंकि फिल्म की स्किप्ट अच्छी है, निर्देशक अच्छे हैं, फिल्म भी अच्छी बन रही है. तब हमें अपना कविंशन डालना पड़ता है. पर जब हमें कोई किरदार गहराई वाला मिलता है, मसलन -फिल्म ‘आखिर पलायन कब तक’ का किरदार है, तो यह काफी चुनौतीपूर्ण है. यह हमारे सामने चुनौती यह थी कि हमें जो बात कहनी है, वह पूरी तरह से जेन्यून तरीके से कहनी है.तो उसके लिए पहले हमें खुद इमानदार होना था. फिर किरदार की इमानदारी को समझना था. जब इन चुनौतियों का आदान प्रदान होता है तो अभिनय करने में मजा आता है.”

फिल्म’ आखिर पलायन कब तक के अपने पत्रकार के किरदार की चुनौतियों की चर्चा करते हुए चित्तरंजन गिरी ने कहा- “सच बोलना क्योंकि एक पत्रकार की जो सच्चाई है, पत्रकार जिस तरह से सच सामने लाता है, उसका काम तो सिर्फ सच को लोगों तक पहुँचाना ही है. जो भी सच है. उसे उसी तरह से लोगों के सामने रखा जाए फिल्म में मेरा एक संवाद है- “गलत को गलत नही कहोगे, तो जो नासमझ है, वह उसे ही सच समझ बैठेगा.” फिल्म के लेखक व निर्देशक मुकुल विक्रम ने कहा- “मैं अपनी फिल्म को बोल्ड नही बल्कि आज के वक्त की सबसे बड़ी जरुरत वाली फिल्म मानता हूँ, हम किसी समुदाय के खिलाफ कोई बात नहीं कर रहे हैं. हम तो देश के कानून की बात कर रहे हैं.” ‘आखिर पलायन कब तक में मुख्य खलनायक का किरदार निभाने वाले अभिनेता धीरेंद्र द्विवेदी किसी परिचय के मोहताज नही है.

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद मुंबई आकर उन्होने फिल्म ‘कमीने में बतौर सहायक निर्देशक काम किया उसके बाद ‘पान सिंह तोमर, ‘इश्किया’, ‘पीके धक धक’, भूतनाथ रिटर्न सहित कई फिल्मों व ‘छूना’ सहित कुछ वेब सीरीज में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इस फिल्म के किरदार की चर्चा करते हुए उन्होने कहा- “मैने इस फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया है. जिसकी वजह से एक परिवार पीडित हो रहा है, यह परिवार लाचार है और उस परिवार की लाचारी का यह किस तरह फायदा उठा रहा है. किरदार की अपनी एक यात्रा है. उसका अपना सामाजिक व राजनीतिक दबदबा है. यह किरदार मेरी निजी जिंदगी से काफी अलग है.” धीरेंद्र द्विवेदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- “मेरी उम्र चालिस वर्ष है. फिर भी फिल्म ‘आखिर पलायन कब तक में जिस मुददे की बता की गयी है, उस मुद्दे की जानकारी नहीं थी. अब जो मुद्दे निकलकर बाहर आ रहे हैं. मुझे पता चल रहे हैं, वह सारी जानकारियां दबायी हुई थीं.

यह भी एक दिक्कत थी. तकलीफ थी, ढेर सारे कानून ऐसे हैं, जो कि अभी भी दबे हुए हैं. ढेर सारी सरकारी नीतियां हैं, जो कि लंबे वक्त से चली आ रही हैं.न तो पत्रकारों को मालुम है और अगर उन्हें पता था तो उन्होने कभी इस कानून/मुद्दे को उजागर भी नहीं किया हमें अखबार में इस बारे में कभी पढ़ने को नही मिला हमने इस बारे में किसी समाचार चैनल पर भी नहीं सुना. आज हमें इसी तरह के दबे कानूनों के बारे में पता चलता है और हम उस पर फिल्म बना पा रहे हैं, यह स्वतंत्रता हमें मिली है. मुझे नही लगता कि कुछ समय पहले तक फिल्मकार के पास इस तरह की स्वतंत्रता थी. सच कहूँ तो आज भी उतनी स्वतंत्रता नही है. आज भी सवाल तो आते हैं. अभी कुछ देर पहले ही एक पत्रकार ने सवाल उठाया कि क्या ‘आखिर पलायन कब तक ‘प्रपोगंडा फिल्म’ है.

तो यदि हम समाज में घट रही सच्ची घटनाओं को फिल्म के माध्यम से पेश करते हैं, तो ‘प्रपोगंडा फिल्म का तमगा लगा दिया जाता है. इसका अर्थ यह कि इस तरह के लोग नहीं चाहते कि सच बयां करने वाली फिल्में बनायी जाएं पर जो हमारी नजरों के सामने हो रहा है, वही तो हम दिखा रहे हैं. इसे आपप्रपोगंडा कैसे कह सकते हैं.” फिल्म में अभिनय करने के अनुभवों की चर्चा करते हुए धीरेंद्र द्विवेदी ने कहा- “बहुत अच्छा रहा. मैने इससे पहले मुकुल विकम केसाथ एक फिल्म “रांग लीला” कर चुका हूँ, तो हम एक दूसरे की कार्यशैली से काफी परिचित थे.” फिल्म में पुलिस अफसर का किरदार निभाने वाले अभिनेता भूषण पट्टाली की यह पहली फिल्म है. ट्रेलर लांच के अवसर पर उन्होने कहा-“मैं मूलतः हिमाचल प्रदेश से हूँ और अभिनय का शौक तो बचपन से रहा है. हर बालक सिनेमा देखते हुए खुद को भी उसके हिस्से के रूप में देखने लगता है. इसीलिए मैने दिल्ली आकर अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की. मैने दिल्ली में काफी थिएटर किया.

कुल मिलाकर चौदह पंद्रह नाटकों में अभिनय किया. कुछ नाटक निर्देशित भी किए, यह 2006 से 2008 तक की बात है. उसके बाद बिजनेस और फिर मुंबई आना. अब ‘आखिर पलायन कब तक” से अभिनय जगत में कदम रख रहा। ‘आखिर पलायन कब तक” में ऐसी क्या खास बात आपको नजर आयी कि आपने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने का निर्णय लिया? इस सवाल पर उन्होने कहा- “मुझे एक बेहतरीन कहानी व किरदार की तलाश थी.

तभी एक दिन मुकुल विकम ने मुझे यह कहानी व मेरा किरदार सुनाया मुझे इस फिल्म में एक ऐसे इंसान का किरदार निभाने के लिए कहा गया, जैसा कि मैं निजी जिंदगी में कहीं से भी नही हूँ इस किरदार में मुझे चुनौती नजर आयी, मैने अपनी तरफ से इस किरदार के माध्यम से दर्शकों के बीच अलग पहचान बना पाउं, इसकी कोशिश की है.इस किरदार को पांच छह माह तक जीने के बाद इससे छुटकारा पाना मेरे लिए काफी कठिन रहा. ” भूषण पट्टाली ने आगे कहा- मुझे लगता है कि इस तरह के विषय पर फिल्म बननी आवश्यक थी मैने तो इस फिल्म में अभिनय करते हुए इंज्वॉय किया,.

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024


पारम्परिक पोशाक से लेकर रेड कार्पेट के ग्लैमर तक, आकांक्षा रंजन कपूर के जलवे

आकांक्षा रंजन कपूर आज की तारीख में एक उभरती हुई बॉलीवुड तथा ओटीटी स्टार है. उन्होंने 2020 में वेब सीरीज गिल्टी के साथ डिजिटल दुनिया में अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसे काफी सकारात्मक समीक्षा मिली और एक रचनात्मक के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ। अभिनय के अलावा आकांक्षा रंजन कपूर अपनी फैशन सेंसिबिलिटी और स्टाइल के लिए भी पहचानी जाती हैं। वह कई ब्रांडों के साथ जुड़ी हुई हैं, जिससे एक फैशन प्रभावकार के रूप में उनकी स्थिति काफी मजबूत हुई है।

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कोई भी बता सकता है कि आकांक्षा को सभी ट्रेंडी चीजों से लगाव है। भव्य भारतीय लहंगों से लेकर आकर्षक नाइट आउट परिधानों तक, आकांक्षा को इसमें महारत हासिल है। पिछले दिनों आकांक्षा रंजन कपूर, पूरी तरह से काले रंग की पोशाक में दिखी जिसे उन्होने बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया हुआ था। काले ड्रेस में कातिलाने लुक के साथ वो फैशन को रिडिफाइन करती नजर आई।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

आकांक्षा ने एक शिक ब्रालेट पहना है जिसके साथ एक मैचिंग स्कर्ट भी है. जिसे उन्होंने सेलवर ज्वैलरी और क्रिस्टल हील्स के साथ मैच किया है। आकांक्षा का यह लुक अपने दोस्तों के साथ बिताई जाने वाली नाईट पार्टी लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट
एक और तस्वीर में, आकांक्षा ने एक छोटी सी हरी ड्रेस पहनी है। जिस में आकांक्षा बहुत ही गजब की सेक्सी लग रही है। अपने इस ड्रेस को आकांक्षा ने एक भारी डायमंड नेकलेस और चमकीले जूते के साथ मैच किया है, आकांक्षा इस ड्रेस में पूरी तरह से खास नजर आ रही हैं।

एक फैशन गुरु की तरह आकांक्षा ने साबित किया कि सफेद स्वेटर के साथ मिनी स्कर्ट और ट्रेनर्स का मैच कभी भी गलत नहीं हो सकता है। यह कैजुअल सड़े के लिए ब्यूटीफूल लुक है आकांक्षा इस लुक को बहुत ही अच्छे से कैरी करती देखी गई है आकांक्षा का ये लुक यूथ को काफी प्रभावित कर रहा है। एक और तस्वीर में आकांक्षा रंजन कपूर एक नीले लहंगे में किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थी। इस पोशाक में आकांक्षा का ये लुक साबित कर रहा है की आकांक्षा हर पहनावे को बहुत ही खूबसूरती से कैरी करती है और उन के ऊपर हर तरहा के कपड़े अच्छे लगते है।

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series