फिल्म industry में कब क्या हो जाए कोई कुछ कह नहीं सकता, फिल्मों में actors का पल भर में replacement हो जाता है। लेकिन किसी young या debutent actor के साथ अगर ऐसा हो जाए तो किसी शौक से कम नहीं होता और वो भी तब जबकि वो किसी स्टार kid से replace किया जाए। ऐसे में nepotism के topic पर debate भी शुरू हो जाती है और ये किसी भी actor के लिए दिल तोड़ने वाला होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक actor है जान खान उन्होंने इंटरव्यू दिया है इंडिया टुडे को और उसमें उन्होंने बताया कि उनका मनोबल किस हद तक टूट गया है।
जॉन ने बताया कि उन्हें भी एक बड़ी बजट की फिल्म से रातों-रात बाहर कर दिया गया था फिल्म शुरू होने में महज महीना भर ही बचा था और उन्हें बिना वजह बताए एक स्टार किट से replace कर दिया गया जॉन बोले मैंने छह महीने तक वर्कशॉप भी किया और सोचा कि उसके बाद मैं अगला स्टार बनूंगा हालांकि शूटिंग शुरू करने से ठीक एक महीने पहले मुझे हटा दिया गया और एक स्टार किट को ले लिया गया ये शायद पहली बार था जब मेरा दिल टूटा था हालांकि मेरे दोस्तों ने मुझे समझाया कि ऐसा बार-बार होगा, मुझे अपने लक्ष्य की ओर धृण और संजीदा रहने की जरूरत है, तभी मैं यहां पर जिंदा रह पाऊंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसा महसूस किया कि बॉलीवुड में ज्यादातर टीवी actors को दरकिनार कर दिया जाता है? तो उन्होंने जवाब दिया, खुद ही को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है? मैं वास्तव में इस पर विश्वास करता हूँ, किसी को दूसरों की राय की परवाह नहीं करनी चाहिए?
2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई
कई बार मुझे टीवी का लड़का कहा गया और मैंने तुरंत जवाब दिया कि अनस खान का लड़का हूँ ये मेरे पिता का नाम है मुंबई और industry actually में मेरे लिए बहुत दयालु रही है और मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है हो सकता है कि मैंने कुछ गलतियां की हो चाहे वो फिल्म साइन करने के बाद लंबा इंतजार करना हो या पायलट की शूटिंग करना या फिर महीनों तक घर पर रहना लेकिन मेरे लिए सब कुछ सीखने का अनुभव रहा एक दिन मुझे यकीन है जब मैं पीछे मुड़कर देखूंगा तो ये सब मुझे अपना लगेगा अपना समय आएगा जरूर आएगा।
जान खान ने हंसते हुए बताया कि उनका परिवार उनकी इस journey से कितना उन्होंने ah क्योंकि उन्हें लगा कि वो एक महीने में ही Mumbai से घर वापस आ जाएँगे जान खान Bhopal की एक middle class family से आते है और वो कहते है कि हमेशा कड़ी मेहनत करने पर ही विश्वास करते है और वो ये भी कहते है कि उनका लक्ष्य हमेशा अगला वरुण धवन या रणबीर कपूर बनना था और उनका मानना है कि वो एक दिन उनकी तरह जरूर बनेंगे हाल ही में अफवाह फिल्म का trailer भी release हुआ है इस फिल्म में जान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेड्निकर ये सब साथ में काम कर रहे पांच मई को ये फिल्म release होगी और उन्होंने ये share किया है। कि कैसे नवाजुद्दीन ने उनसे कहा था कि वो जीवन में बहुत आगे तक जाएंगे। वो कहते हैं मेरा हमेशा से मानना है कि एक actor के रूप में आपको काम करते रहना चाहिए।
दर्शक आपको देखते रहें ये कोशिश रहनी चाहिए। भूमिका कितनी भी लंबी या छोटी क्यों ना हो बेहतर और अधिक काम पाने का यही इकलौता तरीका है और इसी के साथ जान सोनी टीवी के नए शो कुछ रीत जगत की ऐसी है इसमें lead रोल करते दिखेंगे। ये serial दहेज प्रथा को उजागर एक्टर ने इसे टीवी का संदीप रेड्डी बांगा शो बताया है। क्योंकि ये एक ऐसे subject पर based है जिससे जुड़े तो सभी हैं लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। अब हम घूम-फिरकर आते हैं जहाँ पर हमने वीडियो शुरू किया था कि जान खान भोपाल की middle class family से आते हैं बॉलीवुड में अपनी जगह बनाते हैं उन्हें फिल्म मिल जाती है और फिर एक स्टार किट की वजह से उन्हें replace कर दिया जाता है।
बात वहीं पर आ जाती है कि क्या बॉलीवुड में अभी भी nepotism का राक्षस अपना फैलाए बैठा है। क्योंकि इस बात से कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए कि कोई स्टार का बेटा है, स्टार है तो बच्चे भी होंगे और कहीं ना कहीं काम भी करेंगे, लेकिन अगर किसी बड़े स्टार के बच्चे को काम देने के लिए किसी आम घर से आए कलाकार को दरकिनार कर दिया जाता हो ऐसे में ये सवाल पूछना लाजमी हो जाता है कि क्या बॉलीवुड आज भी उसी nepotism के राक्षस के साथ खड़ा है।