आदित्य और कंगना इतने साल पति पत्नी की तरह क्यों रहे? | Why did Aditya and Kangana stay like husband and wife for so many years?

आज बात करेंगे कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के रिश्ते के बारे में साथ ही ये भी कि आखिर ऐसा क्या था जो आदित्य पंचोली के साथ फंस गई थी कंगना राणावत क्या कंगना को उस वक्त इंसान की पहचान नहीं थी या वो बॉलीवुड में success पाने के लिए इतनी desperate हो रही थी कि उन्होंने अपनी उम्र से तेईस साल बड़े व्यक्ति के साथ live in relation में रहना मंजूर किया? हालांकि इस पूरे वाक्य याद करते हुए आदित्य पंचोली ने भी एक दो हजार आठ में interview दिया था उसमें उन्होंने बहुत सारी बातें कही थी और कंगना भी जब तक अपने media interaction में उस रिश्ते के बारे में बात करती रही है। ये दो हजार चार की बात है। उस वक्त कंगना अकेली मुंबई में संघर्ष कर रही थी और ऐसा कहा जाता है कि उस वक्त उनके पास पैसों की काफी तंगी थी वो अपने किसी परिचित के जरिए आदित्य पंचोली के संपर्क में आईं।

मुझे सेक्स स्लेव बना कर रखा – सौम्या | I was kept as a sex slave – Soumya

फिर दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और दोनों ने रहने का फैसला ले लिया। ये वो दौर था जब कंगना की बहन के ऊपर acid attack भी हुआ था और कहते हैं कि आदित्य ने उस दौरान भी उनकी काफी मदद की थी दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि live in relationship में रहने का फैसला कर लिया। उस वक्त आदित्य पहले से शादीशुदा थे उनके बच्चे भी थे लेकिन कंगना के साथ उनकी नजदीकी बढ़ती जा रही थी अब  अगर आप इस पूरे scenario को गौर से समझे तो कंगना एक struggler थी उस उनकी कोई पहचान नहीं थी, वो चाहती थी कि फिल्म इंडस्ट्री में establish हो जाए।

ऐसे में आदित्य पंचोली जो कि एक जाना पहचाना चेहरा थे जो कि इंडस्ट्री में already established थे और जरीना वहाब जैसी अभिनेत्री के पति थे, वो अगर उन्हें सामने से आकर ये ऑफर देते हैं कि वो उनके साथ रहना चाहते हैं, तो उस वक्त कंगना के लिए वो situation ऐसी थी कि शायद इस रिश्ते में पढ़कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में थोड़ी बहुत जगह तो मिल जाए या यूँ कहें कि एक एंट्री करने का मौका मिल जाए।

उसके बाद अह कहा ये गया कि पति-पत्नी की तरह साथ में रह रहे थे आदित्य और कंगना और फिर एक नौबत ऐसी आती है जिसमें कंगना ये कहती है कि आदित्य ने उनके साथ मारपीट की और एक वक़्त ऐसा भी आया जब उन्हें खिड़की से कूदकर उस घर से भागना पड़ा जहाँ उन्हें कैद करके रखा गया था। इस तरह की बातें कंगना ने अपने interview में बताई है और आदित्य ने भी इस बात को कई बार कहा है कि वो और कंगना जो थे वो पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।

अगर हम इस पूरे मामले को देखें और आज जो कंगना जहाँ पर है उसको समझें ये समझ में आता है कि वो वाकई बहुत कच्ची उम्र में अपने घर से निकलकर आ गई थी और यहाँ वो हर तरह के तजुर्बे ले रही थी फिर चाहे वो प्रोफेशनल लाइफ का हो या पर्सनल लाइफ का हो मतलब फिल्म इंडस्ट्री में भी वो टकराती किस्से हैं आदित्य पंचोली से जिनके बारे में कई तरह के किस्से मशहूर हैं और इसके बाद कंगना का जो एक अपना सफर शुरू होता है जिस तरह से वो इंडस्ट्री में जगह बनाती हैं और ना सिर्फ जगह बनाती हैं बल्कि वो कई सारे नेशनल अवार्ड्स जीतती हैं और वहाँ ये शुरू हुआ सफर वहां तक जाता है जहाँ उनकी acting की तारीफ होती है और फिर ये कहा जाता है कि अब उनमें वो बात नहीं रही और ये सब तब होता है जबकि वो एक नहीं दो नहीं बल्कि चार बार national award जीत चुकी है।

आज अगर आप कंगना के relationship status पर गौर करें तो अध्यन सुमन के साथ भी उनका एक टूटा हुआ रिश्ता रहा। ऋतिक के साथ जो उनका रिश्ता रहा उसको लेकर तो वो सुर्ख़ियों में आई और उसको लेकर उनके ऊपर अभी भी कई मुकदमे चल रहे हैं जिस तरह से वो मुखर हुई और उन्होंने बोलना शुरू किया। बिल्कुल ऐसा लगा कि जैसे बगावती तेवर में है बिल्कुल ऐसा लगा जैसे उन्होंने बॉलीवुड के खिलाफ बिगुल बजाया है।

लेकिन आप सोचिए कि ये वही लड़की है जिनकी बॉलीवुड में शुरुआत हो रही है आदित्य पंचोली के साथ मतलब कोई सपने में भी ये नहीं सोच पाएगा। कि एक लड़की जो है नई-नई फिल्म इंडस्ट्री में आए और अचानक अपने से तेईस साल बड़े actor के साथ live in में रहने लगे ये जानते हुए कि वो पहले से शादीशुदा है और जाहिर है इसमें जो सोच रही होगी जो उनके करीबी लोग भी बताते हैं कि कंगना के लिए उस वक्त ये था कि हाँ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक शख्स इसके वो करीब आ जाए और उसके बाद मौका मिले इस इंडस्ट्री में अपने पांव पसारने का और शायद यही जरूरत रही होगी।

स्त्री-पुरुष के भी अगर रिश्ते के बारे में बात की जाए तो हमेशा कहा जाता है कि स्त्री को धन का आकर्षण होता है, पावर का आकर्षण होता है और पुरुष को स्त्री के शरीर का आकर्षण होता है। तो कंगना और आदित्य का जो ये रिश्ता है वो भी अ फ्रेंड्स for benefits इसको कहते हैं कि एक फायदे के लिए साथ में आए दो लोगों का हम संबंध मानेंगे। लेकिन आज जब इस बारे में बात होती है तो बहुत हैरानी भी होती है इधर कंगना ने जिस तरीके से राजनीति में अपनी जगह बनाई पहले उन्होंने बाकायदा अपनी एक पिच तैयार की अह बीजेपी के बारे में इस तरीके के उन्होंने अह स्टेटमेंट्स दिए जिससे कि बीजेपी के नेता उनकी तरफ आकर्षित हो और फिर उन्होंने उसका चर्म ये था कि उन्होंने ये कह दिया कि देश आजाद ही दो हजार चौदह में हुआ जाहिर है उनका निशाना था कि जब से पीएम मोदी सत्ता में आए तभी से वो आजादी मानती है और इस बात को वो बार-बार दावे के साथ कहती रही है, आज कंगना हमारे देश की लॉ मेकर है, आज कंगना हमारे देश की संसद में बैठती है, लेकिन कंगना का जो पिछला पुराना past है, जो उनके रिश्ते रहे हैं, जिस तरीके की उनके बयानबाजियां रही हैं,

जिस तरह की उनकी सोच रही है, वो आज भी उनका पीछा करता है, और तमाम मौके ऐसे आते हैं, जब कंगना का नाम आए, तो कुछ नाम जरूर लिए जाते हैं। वो नाम है आदित्य पंचोली का, वो नाम है अध्यन सुमन का, वो नाम है ऋतिक वो नाम है करण जौहर का और वो नाम है हर उस शख्स का जो बॉलीवुड में nepotism का झंडा लेकर निकला हुआ है, किस तरीके से उन्होंने करण जौहर के शो में बैठकर उनकी बेइज्जती की थी या फिर किस तरह से किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने जो बेबाक बयानबाजी की, जिसके बाद चंडीगढ़ वाला हादसा हुआ, वो भी उनके सांसद बनते ही, ये सारी बातें हैं,

जो उनकी एक अलग तरह की पर्सनालिटी को बताती हैं, लेकिन  इस सब के बीच ये बात बहुत ज्यादा गौर करने वाली है, कि एक लड़की फिल्म industry में अपना नाम कमाने की चाह में एक छोटे से शहर से उठकर आती है और उसे अगर मौका मिल जाता है अपने से तेईस साल बड़े actor के करीब आने का तो वो मौका भी नहीं छोड़ती है और उस मौके को भी encash करने की कोशिश करती है वो बात अलग है कि आदित्य पंचोली का nature जो रहा उसके आगे फिर घुटने टेकने पड़े और समझ में आ गया कि यहाँ तो मेरा ही फायदा उठाया जा रहा है और वैसे भी एक कम उम्र लड़की जब एक बहुत बड़े उम्र के व्यक्ति के पुरुष के साथ संपर्क में आती है तो यही कहा जाता है कि ये एक तरह का शारीरिक आकर्षण या इसमें कुछ एक सौदा है, एक सौदेबाजी है, ये कोरा प्यार नहीं हो सकता और वही बात है कि अगर कोरा प्यार होता तो इस तरह उन्हें जैसा कि कंगना ने कई बार अपने interview में कहा है कि उनको बांधकर रखा गया, उनको कमरे में कैद करके रखा गया, उनके साथ मारपीट होती, तो ये सब नहीं होता।

अब कहीं ना कहीं ये भी कहा जाता है कि जिस वक्त एक फिल्म शूट कर रही थी कंगना जब आदित्य के साथ रह रही थी live in relationship में शकलाका बूम बूम तो उस शूट के लिए वो जब जाती है साउथ अफ्रीका और उसके बाद जब वापस आती है तो चुपके से आदित्य पंचोली उन messages को पढ़ते है जो उन्होंने अपने एक co-actor को भेजे थे और उसमें जो शब्दावली का इस्तेमाल था वो वही शब्दावली थी जो वो इस्तेमाल किया करती थी आदित्य पंचोली के लिए जिनको वो अपना बॉयफ्रेंड कहती थी तो यहाँ से शक की सुइयाँ गहरानी शुरू हुई और ये वजह थी जो आदित्य और कंगना के बीच दूरियां आई और उसको लेकर काफी बवाल शुरू हुए।

शक्ति कपूर की जिंदगी के ऐसे राज जो आप नहीं जानते | Shakti Kapoor’s life secrets that you don’t know

और फिर नौबत यहाँ तक आ गई कि आज दोनों एक दूसरे का चेहरा तक नहीं देखते और कंगना उनका नाम तक नहीं लेती। लेकिन एक वक़्त था कि यही कंगना उनके साथ रिलेशनशिप में भी थी और बतौर आदित्य कंगना ने उनको चीट किया, उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए वो किसी और के करीब जा रही थी और इस तरीके के मैसेज भेज रही थी जैसे कि उनको लगता है कि वैसे मैसेजेस या वैसी शब्दावली का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था।  ये जो पुरानी बातें हैं अक्सर ये अक्सर सरफेस पर आ जाती है, जब भी जिक्र होता है तो पुरानी चीजों को याद करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि जब आप किसी पर्सनैलिटी की एनालिसिस करते हैं तो हमें उस एनालिसिस के लिए उसका जो एक पैटर्न रहा है, रिलेशनशिप को लेकर हो,

चाहे लोगों से इंटरेक्शन करने को लेकर हो, चाहे दुनिया को देखने के नजरिए को लेकर हो उसकी हमें एनालिसिस करनी पड़ती है, तभी हम उस शख्स की सही सूरत और सही तस्वीर हम समझ पाते हैं, जान पाते हैं, वरना बहुत सारे लोग तरह-तरह की बयानबाजियां करते हैं और निकल जाते हैं, लेकिन कंगना के साथ ऐसा है कि वो अक्सर अपनी बयान चक्कर में फंस जाती हैं, अक्सर वो अपने पास के चक्कर में फंस जाती हैं, उनका पिछला कुछ गुजरा हुआ कल ऐसा रहा है, जो आज भी उनके सामने आकर खड़े होता है। कई तरह के सवाल पूछता है और बाद में फिर लोगों के पास एक ही एक ही तरीका होता है उनको समझने का कि हाँ कंगना ये पहले क्या-क्या करती रही है।

सुमन को लेकर भी जिस तरीके का break off हुआ था अह breakup हुआ था वो भी अह सब जानते हैं कि अह उसमें भी कहा गया था कि तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल हुआ और तमाम तरह की बातें तो कुल मिलाकर मामला ये है कि कंगना का जो अपना एक पर्सोना रहा है वो शुरू से बड़ा ही विवाद रहा है, controversial रहा है और आज भी जब वो controversial स्टेटमेंट देती हैं तो उनके पिछले पुराने कल को लोग याद करते हैं और उसी हिसाब से उनकी personality को analyze करने की कोशिश करते हैं, आप लोग कंगना के बारे में अपनी क्या राय रखते हैं, मेरे इस वीडियो के नीचे जो कमेंट सेक्शन है, उसमें शेयर कर सकते हैं, साथ ही अगर आपको वीडियो पसंद आया हो तो इसे अपने  के साथ शेयर करना मत भूलिएगा और हाँ मैं चाहता हूँ कि आपने अगर अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो आप अभी इसी वक्त मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर लें।

IC 814 में क्या सब झूठ दिखाया गया है? | Is everything shown in IC 814 a lie?

IC 814 में क्या सब झूठ दिखाया गया है? | Is everything shown in IC 814 a lie?

1999 में इंडियन एयरलाइन्स का एक विमान आईसी  eight one four उसका अपहरण हो गया था और अब इसी पर अनुभव  सिन्हा की एक वेब series आई है आईसी eight one four उसको लेकर  कई सारे विवाद चल रहे हैं और अब एक बयान सामने आया है इसी फ्लाइट  में अपने पति के साथ यात्रा करने वाली चंडीगढ़ की पूजा कटारिया का  एक टीवी चैनल है टीवी nine भारतवर्ष उनके साथ उन्होंने एक  इंटरव्यू किया है और उस प्लेन हाईजैक में क्या हुआ था वो पूरा  सच पूजा कटारिया ने खुद बताया है। पूजा ने बताया कि प्लेन  हाईजैक के वक्त अंदर क्या चल रहा था और उस वक्त जो आज की वेब  series में दिखाई गई है वो सच से कितनी दूर है या सच से कितनी पास  है।

इस web series में hijackers के नामों को लेकर भी विवाद चल  रहा है जिस पर पूजा कटारिया ने कहा कि series को लेकर जो विवाद  खड़ा किया जा रहा है वो बिल्कुल बेवजह है और hijackers के नाम  बाहर कुछ और थे लेकिन प्लेन के अंदर वो खुद को भोला, शंकर,  बर्गर, चीफ इसी नाम से बुला रहे थे और series के अंदर ये वही नाम  दिखाए गए हैं जिन नामों से वो एक दूसरे को बुला यानी विमान के  अंदर जो भी नाम उन्होंने लिए वही series में दिखाए गए है पूजा ने  ये भी कहा कि hijackers यात्रियों को इस्लाम कबूल करने  के लिए प्रेरित कर रहे थे और कई motivational speech भी दे रहे  थे यात्रियों को कहा गया कि वो इस्लाम धर्म कबूल कर ले पूजा ने  कहा कि एक बार के लिए कई यात्री ऐसे भी थे जो hijackers के भाषण  सुनकर प्रभावित भी हो गए थे और उन्हें लगा कि जान बचाने के लिए  उन्हें इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

ये खुद पूजा ने बताया है  जो कि उस hijack प्लेन में थी पूजा ने ये भी बताया कि एक  hijacker ने उन्हें gift किया था shawl जी हाँ पूजा बताती है कि  Amritsar में सरकार को ah विमान को रोकने के लिए operation करना  चाहिए था और यात्रियों को उम्मीद थी कि इस तरह का कोई operation  किया जाएगा क्योंकि वहाँ पर Amritsar में विमान करीब  पैंतालीस minute तक रुका हुआ था लेकिन ऐसा हुआ नहीं पूजा ने  बताया कि जिस दिन plane hijack हुआ उस दिन उनका जन्मदिन था  जिसमें burger नाम का एक hijacker था उसने उन्हें अपनी  पहनी हुई shawl gift की और shawl के ऊपर एक संदेश भी दिया जिसे  पूजा ने आज तक संभाल कर रखा है वाकई इस तरीके का birthday कौन  imagine कर सकता है कि वो hijack plane के अंदर होगा।

अब पूजा ने  hijack के दौरान plane में यात्रियों को दिया गया सामान अब  तक संभाल के रखा है वो कहती है पूजा ने अपनी इस बातचीत में  plane hijack के समय हुई पूरी घटना का सच बताया उन्होंने बताया  कि किस तरह से plane को hijack किया गया और किस तरह वो वहाँ से  निकल पाने में कामयाब हुए उन्होंने कहा कि ये series  entertainment के तौर पर ही लेना चाहिए, series के अंदर प्लेन में  हुई घटनाओं के साथ ही कुछ राजनैतिक गतिविधियां भी दिखाई गई  हैं और ये series पूरी तरह से सत्य घटनाओं पर आधारित है और इसे  इसी आधार पर देखा जाना चाहिए। अब आप सोचिए एक यात्री जो वहां  मौजूद था वो खुद इस बात को कह रहा है।

इस जहाज के कैप्टन देवी  शरण थे, जिनको उस वक्त मीडिया ने विलेन बना दिया था और टेलीग्राफ  अखबार को देवी शरण ने एक इंटरव्यू दिया है। जो हैं कि  सीरीज में दिखाया गया है कि विदेश मंत्री हमें सलामी देते  हैं ऐसा दिखाया गया लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं था। उन्होंने बस एक  इशारा किया था, इशारे के जरिए हमारे प्रयासों की सराहना की थी  इसके अलावा एक सीन में ये भी दिखाया गया है कि देवी शरण ने  plumbing lines अपने आप ठीक की थी क्योंकि plumbing lines खराब  हो गई थी इतने सारे लोग इतने समय से बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे थे  लेकिन असलियत में तालिबान के जो अधिकारी थे उन्होंने कर्मचारी  भेजा था plumbing lines ठीक करने के लिए और देवी शरण उस कर्मचारी  को अपने साथ लेकर विमान के होल्ड में गए थे क्योंकि उसे ये नहीं  पता था कि लाइनें कहाँ पर हैं।

असल में जब से इस series पर  विवाद शुरू हुआ है सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग हैं जो बहुत  कुछ लिख रहे हैं इस पूरे विवाद पर रविश कुमार का भी एक ट्वीट  चर्चा में आ गया है और मैं आपको बताता हूँ कि exactly अह रवीश  कुमार ने इसमें लिखा क्या है। रवीश कुमार लिखते हैं क्या ऐसा  नहीं हो सकता कि जितने लोग अभी-अभी आंतरिक सुरक्षा के  expert निकल कर आ गए हैं वो मणिपुर पर भी उसी तरह रिपोर्ट  करें। ठीक वह एआईसी ऐट वन फोर के समय किया करते थे जब भारत रत्न  वाजपेयी की सरकार ने आतंकवादियों को छोड़ा था कम से कम उनके कौशल  से पता तो चले कि मणिपुर में चल क्या रहा है कहाँ चूक हो रही है  और कौन जिम्मेदार है? मणिपुर भी तो आंतरिक सुरक्षा का ही मामला  है। अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज के बहाने ये पता तो चल ही जाता  है कि उसी पत्रकार को पहले कितना पता होता था? सरकार में क्या चल  रहा है? आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अफसरान क्यों confuse हैं  वगैरह-वगैरह?

क्या अब वो ऐसा कर सकते हैं? तो पुरानी के साथ आज  की भी कोई ऐसी रिपोर्ट tweet कर देते कहाँ गई वो सब जानकारियां  जो off record के रास्ते निकल कर आया करती थी जिनके सहारे सरकार  के ऑन रिकॉर्ड को challenge किया जाता था आज तो जो hand आउट थमा  दिया जाता है वही फाइनल मान लिया जाता है। अब तो off record ही ऑन  रिकॉर्ड है और ऑन रिकॉर्ड कुछ भी नहीं। अच्छी बात है कि वेब  series देखकर ये सब याद आ रहा है। सवाल है कि इसी अधिकार और  निरंतरता से Manipur पर कब लिखेंगे जब Anubhav Sinha कोई नई  web series बनाएँगे तब भारत का third class और **** मुख्य धारा  का गोदी media अपने आपको प्रासंगिक बनाए रखने के लिए मौका  खोजता रहता है वो अपनी स्मृतियों के सहारे पत्रकार होने की छवि और  उससे मिलने वाले सम्मान को हासिल करना चाहता है उसका वर्तमान  खंडहर है और उसके हाथ स्याही की जगह खून से रंगे है एक अच्छे  पत्रकार और एक दो अच्छी स्टोरी बस इसी के दम पर गाड़ी खींच रहा  है। आज उनकी reporting या संपादकीय का स्तर आप देख सकते  हैं। जो पच्चीस साल पहले की यादों में तरबूज का जूस हो रहे  हैं। उन्हें ठीक से पता है कि उनके पास कौशल तो है मगर वैसी  reporting नहीं कर सकते।

पति धर्मेंद्र के खिलाफ पहली बार बोलीं हेमा मालिनी, सालों बाद बताई सच्चाई

कितनी reporting ऐसी आती है जो सरकार  के भीतर से निकलती है। नेताओं के बयान पर ही खेलकर और दिल्ली में  कुछ फालतू लोगों के interview से इन TV की शामे भरी जाती है ये  फालतू लोग जिन्हें interview देने और debate में जाने का रोग  है एक महीने के लिए अगर शहर से चले जाए तो debate की शाम  भरभराकर दोपहर की तरह जलने लगेगी इस media का नाम interview  उद्योग रख देना चाहिए ये लिखते है बहरहाल Anubhav Sinha की web  series IC eight one four ने इतना तो बता दिया कि गुलामी के  दस साल जीने के बाद भी गोदी media के पत्रकारों के भीतर  पत्रकारिता करने की चाह है उन्हें है कि सम्मान मोदी मोदी  करने से नहीं किसी अच्छी रिपोर्ट की याद से मिलता है मगर इसमें भी  एक नौटंकी है तो ये पूरा ट्वीट लिखा है रविश कुमार ने उधर दूसरी  तरफ इस पूरे केस को लगातार देश के पहले न्यूज़ चैनल पर cover  करने वाले जो Zee News के anchor थे उस वक्त में जिन्होंने इस  पूरे case को cover किया था मानव गुप्ता उन्होंने भी एक tweet  किया और उनका tweet भी ये काफी चर्चा में है वो लिखते हैं कि IC  eight one four की hijacking मैंने लगातार दिन लाइव स्टूडियो  से देखी और देश दुनिया को दिखाई थी तब मैं ज़ी न्यूज़ में बतौर  anchor काम कर रहा था।

उस वक्त देश में सिर्फ दो ही न्यूज़  channel होते थे। ज़ी न्यूज़ और स्टार न्यूज़ सात दिन और सात  रातें चौबीस घंटे की ये coverage थी चौबीस दिसंबर से इकत्तीस  दिसंबर उन्नीस सौ निन्यानवे तक के वो सात दिन देश पर कितने भारी  गुजरे इसका अंदाजा वही लगा सकता है जो उस दौर में होश संभाल चुका  था। अभिनव सिन्हा की series आईसी eight one four बड़ी उम्मीद से  देखी। ना तो उसमें वो गहराई महसूस हुई और ना ही उसमें देश और  पीड़ितों के साथ न्याय किया गया है। उस समय की सरकार की नाकामी  सही दिखाई गई है लेकिन उन आतंकवादियों में इंसानियत दिखाना  बेईमानी है।

उनके असली मुस्लिम नाम अंत तक छुपाना और भी बड़ी  बेईमानी है। हाँ वो code name थे पर आपकी जिम्मेदारी थी कि सारे  तथ्य बताते शुरू से बताते आईएसआई को clean chit क्यों दी गई ये  समझ से परे है सिर्फ इसीलिए कि लादेन ने वालों को बाद की पार्टी  में नहीं बुलाया। उनके पाप धो दिए गए। तब के विदेश मंत्री  जसवंत सिंह जी ने खुद लिखा था। कि आईएसआई वाले तीनों छुड़वाए गए  आतंकियों मौलाना मसूद अज़हर, मुश्ताक अहमद जर्गर और अहमद उमर  सईद शेख के परिवार वालों को कंधार ले गए थे। छोड़ने पर इन  आतंकियों की पहचान करने के लिए पहचान के बाद ही हमारे यात्रियों  को छोड़ा गया पूरा plot पाकिस्तान का ही था, पाकिस्तान  ISI का पूरा सच पता नहीं क्यों नहीं बताया गया पाक के non state  actors की थ्योरी को जानबूझकर बल दिया गया या अनजाने में ये भी  सवाल पूछते हैं मानव गुप्ता और ये भी कहते हैं कि जब पूरी  series में बार-बार कहानी का flow तोड़कर तथ्य और background  बताने के लिए narrations का सहारा लिया गया है तो चीफ डॉक्टर  बर्गर भोला और शंकर के असली नाम भी बताते आइए आपको बताते हैं कि  चीफ का असली नाम था इब्राहिम अथहर। डॉक्टर का असली नाम था  शाहिद अख्तर सईद।

बर्गर का असली नाम सनी अहमद काजी और भोला का  असली नाम जहूर मिस्त्री था और शंकर का असली नाम शाकिर था। ये  भी ढंग से बताते कि सारे के सारे hijackers पाकिस्तानी थे। उलटे  आतंकियों को यात्रियों के साथ अंताक्षरी खेलते दिखाया गया  यात्रियों की फिक्र करते और मदद करते भी दिखाया गया सेना को  सामने आकर research करके तथ्यों पर हर सवाल का जवाब देना चाहिए,  इस series में उपयुक्त बदलाव करने चाहिए ताकि आज और आगे की  पीढ़ियाँ सही इतिहास जान सके पीड़ितों के बारे में भी थोड़ा  सोचा होता बहुत कुछ ऐसा है जो नहीं बताया तो ये लिखते हैं मानव  गुप्ता बहुत हद तक मैं भी इनसे इत्तेफाक रखता हूँ वाकई इस तरीके  से नहीं दिखाया जाना चाहिए था कि वो अंताक्षरी खोल रहे हैं, खेल  रहे हैं या वो पीड़ितों का ध्यान रख रहे हैं? और पूरे मामले में  पाकिस्तान को तो एकदम इस तरह से दिखाया जैसे पाकिस्तान तो  involve था ही नहीं। आप जानते ही हैं कि कांधार hijack जो है वो  दिसंबर उन्नीस सौ निन्यानवे में भारत जाने वाली एक उड़ान के  अपहरण पर आधारित है।

ये flight काठमांडू से चलकर नई दिल्ली की  ओर जा रही थी तभी इसे hijack कर लिया गया यात्रियों और चालक दल  को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया यात्रियों को छोड़ने के बदले  में आतंकवादियों ने तीन high profile आतंकवादियों की रिहाई की  मांग की थी जिसमें मौलाना मसूद अज़हर, अहमद उमर, सईद, शेख और  मुस्ताक अहमद वगैरह शामिल थे। दोस्तों यहाँ एक और बात मैं कहना  चाहूँगा कि ये बनाई तो बहुत अच्छी गई है अगर मैं एक फिल्म  maker के angle से देखूं तो बहुत कसी हुई है अगर आप देखना शुरू  करते हैं तो आप चाहते हैं कि आप इसको पूरा देखें अंत तक तो ये एक  तारीफ है अनुभव सिन्हा की उन्होंने बहुत कसी हुई बनाई है  हाँ उन्होंने जो पाकिस्तान को जितने हल्के ढंग से दिखाया है उस  पर एक सवाल उठता है लेकिन यहाँ पर एक और बात उठती है कि इस वक्त  right wing से जुड़े लोग इस series पर काफी सवाल उठा रहे हैं  तो क्या वो इसलिए है क्योंकि जिस वक्त अमृतसर में land कराया गया  था आईसी eight one four को वक्त अमृतसर में यानी पंजाब में भाजपा  की सरकार थी, केंद्र में भी अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे  और पैंतालीस मिनट तक अमृतसर की जमीन पर वो जहाज खड़ा रहा लेकिन  negotiation शुरू नहीं किए गए, bargaining नहीं की गई, उनसे बात  करने की कोशिश नहीं की गई, इसके बाद वो विमान उड़ता है, दुबई  जाता है, कांधार जाता है। तो दोस्तों ये सारी बातें लाहौर के  रास्ते जाता है।

ये सारी बात है कि हाँ, ये भी उस वक्त की सरकार  की कमजोरी बताती है कि उस वक्त सरकार की इतनी बड़ी कमजोरी थी कि  जब आपकी जमीन पर खड़ा था जहाज। और सिर्फ कुछ ही घंटे हुए थे  हाईजैक हुए। आप उसी वक्त bargaining कर सकते थे, उसी वक्त  negotiation शुरू कर सकते थे, बातचीत शुरू कर सकते थे, जो आपने  नहीं की और फिर आपने कांधार जाकर की इसमें सात दिन भी लगे और जान  भी गई, लोगों को सफर भी करना पड़ा और पूरी दुनिया में थू-थू  भी होती रही, तो दोस्तों ये उस वक्त की सरकार पर प्रश्नचिन्ह तो  लगता है, तो क्या वो लोग जो इस series पर प्रश्न उठा रहे हैं,  क्या उन्हें ऐसा रहा है कि series के बहाने उस वक्त की  वाजपेयी सरकार पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं, इसलिए चलिए हम कुछ  निकालते हैं, हाँ जिस चीज को देखकर मैंने भी series देखी है,  एक बात जरूर है कि इस series में अह पाकिस्तान और आईएसआई के पक्ष  को उतना दिखाया नहीं गया है, जितना कि दिखाया जाना चाहिए था,  क्योंकि सारा प्लान जो था वो पाकिस्तान का था, सारा प्लान जो  था वो आईएसआई का था।

दूसरी बात ये है कि जहाँ तक नाम का सवाल  है, देखिए नाम में कुछ नहीं रखा है। अह इस हाईजैक प्लेन में जो  सवार थी जो अह interview दे चुकी हैं टीवी nine भारतवर्ष को वो  खुद कह रही हैं कि इसी नाम से वो बुला रहे थे एक-दूसरे को तो अगर  आप कहानी कह रहे हैं तो आपको वही नाम लिखने पड़ेंगे हाँ आपको  disclaimer में वो नाम लिखने चाहिए थे जो शायद मुझे लगता है  कि अह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से फटकार पढ़ने के बाद  उन्होंने वो नाम रख दिए हैं अह disclaimer में तो कुल मिलाकर  मामला ये है कि कहानी तो अच्छी कही गई है देखनी सबको चाहिए  लेकिन सवाल जरूर उठते हैं कि उस वक्त की सरकार अमृतसर में  negotiate क्यों नहीं कर पाई थी पैंतालीस मिनट सरकार का क्या आपस  में agencies के साथ मेल नहीं था या आपसी दलों के बीच तालमेल नहीं  था और क्या इन सबसे ऊपर नहीं थी उन फंसे हुए लोगों की जान.

रोहित शेट्टी की अपनी फिल्मों में कामुक सीन ना रहने की वजह शाहरुख की फिल्म से जुड़ी है 

शक्ति कपूर की जिंदगी के ऐसे राज जो आप नहीं जानते | Shakti Kapoor’s life secrets that you don’t know

खोलेंगे शक्तिकपूर के जिंदगी के कुछ ऐसे राज जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि शक्तिक कपूर आज जो करते हैं। वो तो सबको पता है लेकिन एक जमाने में जब शक्तिकपूर, शक्तिकपूर नहीं बने थे। तो उस वक्त उनकी शुरुआत कैसे हुई थी वो मैं आपको इस video में बताने जा रहा हूँ चालीस सा लो से शक्तिकपूर बॉलीवुड में active हैं सात सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि बॉलीवुड में इनका कोई नहीं है और ये दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं, इनकी यहाँ कोई जान-पहचान नहीं थी ना ही इनका कोई गुरु था, ना कोई godfather था लेकिन फिर भी शक्ति कपूर ने ना केवल बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई बल्कि खुद का एक बड़ा मुकाम भी बना लिया।

.तो आज हम शक्ति कपूर की जिंदगी के वो किस्से आपको सुनाएंगे जो शक्ति कपूर की जो शुरुआती जिंदगी है, जब वो फिल्मी दुनिया में नहीं आए थे। जब ये दिल्ली का एक लड़का हुआ करते थे और कैसे इनके घर का माहौल था, पिताजी का क्या नाम था, कहाँ काम करते थे, मुंबई आए किस तरह के challenges थे इनका पारिवारिक वातावरण कैसा था तो ये सब सुनाने के लिए पहले आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं शक्ति कपूर जिनका जन्म हुआ third September nineteen fifty two के दिन दिल्ली में एक इलाका है Karol Bagh इनके पिता का नाम Sikander Lal Kapoor और उनके पिता एक tailor master थे और Connaught Place में ही उनकी खुद की एक दुकान थी Sikander Lal Kapoor ने अपने इस बेटे को नाम दिया था Sunil यानी Shakti Kapoor का असली नाम Sunil है और Sikander Lal Kapoor अपने छोटे से घर में अपनी पत्नी और चार बच्चों के ही ख़ुशी ख़ुशी अपनी ज़िंदगी गुज़ार रहे थे उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने Bollywood के सबसे बड़े villain को जन्म दे दिया है लेकिन वो शुरुआत से ही अपने इस बेटे Sunil से परेशान रहते थे यानी Shakti Kapoor को शुरू से ही लोगों को परेशान करने की आदत थी इनका किस्सा ऐसा है कि ये शुरुआत में तीन बार स्कूलों से निकाले गए Shakti Kapoor बड़े शरारती थे school में इनका मन पढ़ाई में कम और बदमाशी करने में ज्यादा लगता था इनकी बेतहाशा शरारतों के चलते कई स्कूलों से इन्हें कई बार निकाला गया

जैसे तैसे इन्होंने बारहवीं पास की और sports कोटे से इन्हें दिल्ली के Kirodimal college में दाखिला मिल गया शक्ति कपूर बचपन से ही cricket के बड़े शौक़ीन थे और ये बढ़िया cricket खेला करते थे और ये cricket ही था जिसकी मदद से इन्हें Kirodi Mal College जैसे दिल्ली के top college में दाखिला मिला था जबकि पढ़ाई में इनका मामला बहुत ही खराब था अब आपको बताते हैं कि वहाँ क्या हुआ cricket team एक बार की बात है college team से cricket खेल रहे थे और इनका नाम भी खूब हो रहा था लेकिन इसी दौरान team का जो captain था उसकी girlfriend से इनका fair शुरू हो गया जब captain को इसकी भनक लगी उन्होंने ना केवल अपनी गर्लफ्रेंड से शक्ति कपूर को दूर कर दिया बल्कि उन्हें कॉलेज की क्रिकेट टीम से भी निकलवा दिया यानी रियल लाइफ में विलेन बनने से पहले ये रियल लाइफ में ही विलन वाले काम करना शुरू कर चुके थे इसके बाद शक्ति कपूर कॉलेज कम ही जाते थे और अपने पिता की फिएट कार लेकर अपने दोस्तों के साथ खूब आवारागर्दी करते थे।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Stree 2 box office collection 18 day

उनकी इन हरकतों से परेशान होकर उनके पिता सिकंदरलाल कपूर बड़े नाराज रहते थे और बहुत परेशान रहते थे। और अक्सर इस बात को लेकर उनके उनके झगड़े होते थे दोनों बाप बेटे के कि भाई तुम क्या कर रहे हो? इस तरह से अब से जिंदगी को खराब कर रहे हो और इधर शक्ति कपूर जो थे जो उस वक्त तक सुनील कपूर थे उन पर इस बात का कोई खास असर पड़ता नहीं था अच्छा ये कॉलेज में ही थे तभी इन्हें कुछ modeling के offers भी मिलने लगे थे क्योंकि इनका look अच्छा था। दरअसल मामला ये था कि एक पान की दुकान थी जहाँ से सिगरेट खरीदकर पीते थे उसका मालिक अक्सर इनसे कहता था कि तुम्हें फिल्मों में काम करना चाहिए या फिर modeling करनी चाहिए।

किस्मत ने इनका थोड़ा साथ दिया और एक दिन इन्हें जलाल आगा ने सूर्यवंशी shootings नाम का एक clothing brand होता था। उसका add मौका दे दिया। इसके बाद कई और modeling projects इन्हें मिलते रहे और उन projects से इनकी इतनी कमाई हो जाती थी कि दोस्तों के साथ इनकी रोज पार्टी होती थी और ये modeling से कमाए गए पैसों को अपने दोस्तों के साथ शराब सिगरेट में उड़ा देते थे यानी टिपिकल शक्ति कपूर जो थे वो फिल्मों में आने से पहले टिपिकल शक्ति कपूर बन चुके थे। अच्छा इनका एक ख्वाब भी था कि मैं ट्रैवल एजेंसी खोलूं। तो जैसे कॉलेज खत्म हुआ जैसे-तैसे तो इनके पिता ने पूछा भाई क्या करोगे अब तो तुम कॉलेज से भी बाहर आ हो तो उन्होंने कहा कि भाई पहली बात तो ऐसा है कि तुम मेरी दुकान पर बैठना शुरू करो मैं तुम्हें दूकान का आधा हिस्सा दे देता हूँ उसमें तुम अपना काम शुरू करो तो उन्होंने कहा हाँ ठीक है मैं travel एजेंसी शुरू करूँगा अब शक्ति कपूर को travel एजेंसी में काम करने का तजुर्बा था क्योंकि कॉलेज के दिनों में ये कुछ महीनों के लिए travel

एजेंसी में काम कर चुके थे और अक्सर घर पर कहते थे कि एक दिन मैं अपनी travel एजेंसी खोलूंगा तो पिताजी tailor थे बेटे को बनना था travel एजेंट और ऐसा लग रहा था कि जिंदगी इसी तरह दिल्ली में कटेगी ऊपर वाले ने कुछ और लिखा हुआ था। क्योंकि शक्तिकपूर ने अब जैसे ही अपनी travel agency शुरू करने का mood बनाया तभी अचानक इनके पिता ने अपना फैसला बदल दिया और ये कहा कि मैं अपनी दुकान में तुझे आधी जगह तो नहीं दूंगा और शक्तिकपूर ये बात सुनकर बड़े हैरान हुए सोच में पड़ गए कि अब करें तो आखिर क्या करें? अब किस्सा शुरू होता है कि ये पुणे के फिल्म institute में कैसे पहुंचे। अब शक्ति कपूर को जब पिताजी ने दुकान में आधी जगह देने से मना कर दिया तो इनके समझ में आना बंद हो गया कि अब करें क्या? भविष्य का सवाल था कुछ तो करना और ये समय भी उनका बड़ा important था, नए-नए कॉलेज से निकले थे, जवान थे।

इसी दौरान इन्हें पता ये चला कि इनके कुछ दोस्त हैं जो एफटीआईआई, पुणे में admission लेने की तैयारी कर रहे हैं और उसका form भर रहे हैं। अपने दोस्तों को ऐसा करते देखकर इन्होंने भी वो form भर दिया और ये सोचकर कि अगर दाखिला ना भी मिला तो कम से कम चलो पुणे घूम आएँगे, मज़ा आएगा। दोस्तों के साथ Pune पहुँच गए और इत्तेफाक से इनके किसी भी दोस्त का admission FTII में नहीं हुआ पर इनका हो गया अकेले इनका यही वो वक्त था जब शक्ति कपूर को एहसास हुआ कि किस्मत ने कुछ तो प्लान उनके लिए बना रखा है अच्छा एफडीआईआई में जब ये दाखिला लेने पहुंचे तब इनके पास सिर्फ सात सौ रुपए थे और ये ट्रेन से दिल्ली से मुंबई गए थे इनका प्लान ये था कि पहले मुंबई जाएंगे और फिर वहां से पुणे जाएंगे जिस ट्रेन से ये मुंबई तब बम्बई कहते थे जा रहे थे इत्तेफाक से उसी ट्रेन में अनिल वर्मा भी थे और वो भी एफडीआई जा रहे थे ट्रेन में इन दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और अनिल वर्मा ने इन्हें सलाह दी कि मुंबई में lodge में रुकने की जगह तो मेरे साथ मेरी बहन के घर चलो।

Shakti Kapoor ने इनकी बात मान ली और ये Anil Verma के साथ उनकी बहन के घर पहुँच गए लेकिन जैसे ही ये Anil Verma की बहन के घर पहुँचे तो इनका सामना हुआ एक बहुत बड़े Bollywood star से जानते हैं कौन थे वो? वो star थे विनोद खन्ना जी हाँ और विनोद खन्ना से इनका सामना ही नहीं हुआ बल्कि इनकी दोस्ती भी हो गई। असल में हुआ क्या कि जैसे ही अनिल वर्मा की बहन के flat पहुँचे Anil के साथ में तो वहाँ देखा Vinod Khanna बैठे है Rakesh Roshan बैठे है Rajesh Roshan बैठे है तो इतने सारे लोग वहाँ कैसे बैठे है तो Shakti Kapoor ने जब Anil Verma से पूछा कि भाई ये उनकी बहन क्या करती है ऐसा कि इतने बड़े बड़े hero उनके घर पे बैठे है उन्होंने कहा ऐसा है कि जो मेरी बहन है इनकी शादी हुई है Vinod Khanna के एक भाई है Pramod Khanna उनसे और इसलिए Vinod Khanna इनके घर आते रहते है Shakti Kapoor ने अब वहाँ पर Vinod Khanna से दोस्ती कर ली और उनका सबसे बहुत अच्छा याराना हो गया in fact कहते है कि Vinod Khanna से इतनी अच्छी दोस्ती हो गई कि मुंबई से पुणे खुद विनोद खन्ना उन्हें छोड़ने आए और अह बाकायदा उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं मेरी तो तुमसे बहुत अच्छी दोस्ती हो गई तुम अकेले नहीं जाओगे तो मुंबई से वो पुणे छोड़ने जाते हैं इनको एफडीआई में आने के बाद शक्ति कपूर ने अपना पुराना रवैया तो छोड़ा नहीं वो यहाँ भी खूब शराब, सिगरेट, पार्टी ये सब चलता था

कई दफा तो कॉलेज कैंपस में भी इन्हें शराब के नशे में देखा गया उन दिनों मिथुन चक्रवर्ती जो कि FDI में शक्ति कपूर के senior थे जब उन्हें मालूम पता चला कि एक ऐसा कोई फ्रेशर आया है जो ऐसी हरकतें करता है वो शराब, सिगरेट पीता है, खुले आम घूमता है। तो एक दिन मिथुन चक्रवर्ती ने as a senior शक्ति कपूर को बुलाया और उनको एक कमरे में लेकर गए। और ऐसा कहते हैं कि वहाँ पर मिथुन दा ने शक्ति कपूर को बहुत पीटा मिथुन ने इन्हें चेतावनी दी कि ये कभी भी FTII campus में ऐसी हरकत फिर से ना करें और मिथुन दा की इस चेतावनी से शक्ति कपूर काफी घबरा गए, अगले चार दिनों तक इन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया हालांकि बाद में campus में ही इनकी मिथुन से फिर दोस्ती भी हो गई अब सवाल ये है कि पुणे तो पहुँच गए लेकिन पहली फिल्म कैसे मिली?

स्त्री २ को पीछे छोड़ने वाली मूवी तुम्बाड होगी री रिलीज | Tumbbad movie which left Stree 2 behind will be re-released

मिथुन जब एफडीआई से पास आउट होकर मुंबई आ गए तो ये शक्ति कपूर अक्सर मिथुन से मिलने मुंबई आते थे और मिथुन के घर पे ही रुकते थे मतलब एक जमाने में मिथुन ने इनकी पिटाई की लेकिन फिर ऐसी दोस्ती हो गई थी ये मिथुन के घर पे रुका करते थे, इसी दौरान मुंबई में इन्हें कुछ विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल गया और फिर एक फिल्म मिली, इन्हें एक छोटा सा रोल मिला, फिल्म का नाम था खेल खिलाड़ी का इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी थे, ये फिल्म चली लेकिन Shakti Kapoor के इस छोटे से role को लोगों ने खूब पसंद किया Shakti Kapoor जब FTII से ah pass out होकर Mumbai आए तो Vinod Khanna ने इन्हें free में रहने के लिए एक जगह दे दी और ये तकरीबन छह सालों तक वहाँ रहे इस दौरान ये कई सारी ऐड फिल्मों में काम करते रहे

फिर एक दिन ऐसा आया जब Firoz Khan ने इनकी किस्मत हमेशा के लिए बदल दी तो उस जमाने में इनको जो छोटी मोटी कमाई होती थी modeling वगैरह करके उससे उन्होंने थोड़े बचा लिए थे शक्ति कपूर ने एक second hand fiet कार खरीद ली थी एक दिन ये अपनी इसी fiet कार से कहीं जा रहे थे कि इनका accident एक Mercedes के साथ हो गया अब शक्ति कपूर इतने गुस्से में थे कि यार ये देखो Mercedes वाला इसने मेरी Fat में टक्कर मार दी और फिर ये भी डर था कि ऐसा ना हो कि कहीं ये Mercedes वाला मेरे ऊपर चढ़ जाए और मुझसे माँगने लगे पैसे मेरे पास तो पैसे नहीं है अब Mercedes के driver से इनकी कुछ देर बहस हुई वहाँ पे लेकिन जब इन्होंने देखा कि Mercedes car में से Feroz Khan खुद उतर रहे है तो इनका गुस्सा ठंडा हो गया और Shakti Kapoor उनसे ये कहने लगे कि अरे आप मुझे कुछ role दे दीजिए film में इसके बाद Feroz Khan से भी इनकी अच्छी जान पहचान हो गयी और Feroz Khan ने इन्हें दरवाज़ा Ali Baba Margina समेत कई सारी ऐसी कई सारी फिल्में इनको दी और अब हम आपको बताते हैं वो किस्सा कि चलिए फिल्मों में शुरुआत हो गयी Feroz Khan से मिल लिए Vinod Khanna से मिल लिए Mittal Chakraborty से दोस्ती हो गयी

अब ये Shakti Kapoor कैसे बने क्योंकि ये तो Sunil Kapoor थे तो Sunil Kapoor से Shakti Kapoor कैसे बने ये कहानी भी काफी रोचक है दरअसल Sunil Dutt ने इन्हें अपने बेटे Sanjay Dutt की debut film Rocky में cast किया अब एक दिन Dutt साहब ने इनसे कहा कि तुम एक बढ़िया actor हो villain के role में खूब जमते हो लेकिन तुम्हारा ये जो नाम है तुम्हारे काम से match नहीं करता क्यों ना तुम अपना नाम Sunil से बदलकर शक्ति रख लो Dutt साहब का ये idea Sunil को बहुत पसंद आया और उन्होंने कहा कि ठीक है मैं आज से Sunil Kapoor नहीं अब मैं Shakti Kapoor हो जाऊँगा और Shakti Kapoor नाम रखते ही कहते है कि Shakti Kapoor की किस्मत बदल गयी पहले Rocky में Sunil Kapoor यानी Shakti Kapoor को एक छोटा सा role मिला था वही बाद में Sunil Dutt साहब ने इनसे इतना काम कराया क्योंकि इनके काम से काफी impress हुए कि उन्होंने Rocky में इनके role को ही बड़ा कर दिया जब Rocky release हुई तो film industry को ये बात समझ में आ गयी कि Shakti Kapoor में काफी potential है

वो एक बढ़िया कलाकार है इसके बाद तो मानो Shakti Kapoor की किस्मत पूरी तरह से ही पलट गयी Prakash Mehra और Manmohan Desai जैसे दिग्गज directors ने इन्हें अपनी फिल्मों में काम देना कर दिया और देखते ही देखते Shakti Kapoor भारत में एक जाना पहचाना नाम और एक जाना पहचाना चेहरा बन गए बाद में इनकी जोड़ी Kader Khan के साथ भी खूब जमी और आप जानते ही है कि Kader Khan और Shakti Kapoor की जोड़ी जो है वो Bollywood की सबसे hit जोड़ियों में count की जाती है आज भी लोग Kader Khan और Shakti Kapoor को साथ में अगर imagine कर ले तो बहुत सारे लोग हसने लगते है कि हाँ क्या कमाल की इन्होंने फिल्में दी है.

सलमान खान 3.0 ओ के लिए शायद भारतीय सिनेमा का रेडी नहीं है | Maybe Indian cinema is not ready for Salman Khan 3.0.

मुझे सेक्स स्लेव बना कर रखा – सौम्या | I was kept as a sex slave – Soumya

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौम्या ने ये खुलासा किया है कि एक डायरेक्टर ने उन्हें अपना सेक्स स्लेव बनाया था, जब उन्हें सिर्फ डेढ़-डेढ़ साल तक रखा गया था, उन्होंने ये भी कहा था कि एक साल तक मेरे साथ गलत काम किया वो दुनिया के सामने मेरे सामने बेटी थी जी हां सौम्या ने एक दशक की तमिल और तीन मलयालम फिल्मों में काम किया था सौम्या ने एक दशक की तमिल और तीन मलयालम फिल्मों में काम किया था।

सौम्या ने कहा कि ये जो निर्देशक है ये मनोरंजन के लिए उनके प्राइवेट पार्ट में रॉड भी शामिल थी इस घटना से तीस साल बाद सामने आईं उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित महिलाओं को इस तरह गाली के तौर पर आवाज उठानी चाहिए ये इंटरव्यू उन्होंने एनडीटीवी को दिया है और एनडीटीवी के साथ इस इंटरव्यू में सौम्या ने कहा कि मैं अठारह साल की थी जब वो डायरेक्टर मुझसे मिले एक तरह से डायरेक्टर ने मुझे अपनी बेटी बताई आह मुझे अपने साथ रखना शुरू कर दिया और दूसरी तरफ वो मेरे साथ गलत काम करता था बाद में चीजें इतनी खराब हो गईं कि वो मेरिबा बेबी पैदा करना चाहती थी और वो डायरेक्टर मुझे सेक्स स्लेव की तरह रोजाना इस्तेमाल करता था हालांकि सोमिया ने इस डायरेक्टर का नाम सुझाया से लाजवाब कर दिया है उन्होंने कहा कि डायरेक्टर के नाम का खुलासा वो स्पेशल पुलिस फोर्स केरल सरकार की ओर से उभरती रचना के सामने हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अब इस पूरे इंटरव्यू में करीब छब्बीस मिनट का इंटरव्यू है जिसमें एह सौम्या ने बताया है कि एक दिन जब उस डायरेक्टर की पत्नी घर पर नहीं थी तो उस आदमी ने मुझे बताया बेटी बोली मुझे चूम लिया।

स्त्री 2, 20 दिन , शनिवारम 6 दिन , द गोडएडवांस बॉक्स ऑफिस कलेशन | Stree 2, 20 Days, Shanivaram 6 Days, The God Advance Box Office Collection

उस किस के बाद मैंने पूरी तरह से अपने दोस्तों से ये बात कही, इच्छा तो थी लेकिन बताई नहीं। मैंने ये दावा किया था कि शायद मुझसे ही कुछ गलती हो गई है इसके बाद भी मैंने डांस रिहर्सल की और बाकी की प्रैक्टिस जारी रखी-धीरे-धीरे उस आदमी ने मेरे पूरे शरीर का खर्च उठाना शुरू कर दिया। उसने मेरा रेप किया और यहां ये सब एक साल लगातार रह रही है। एक तरह से उसने मेरे दिमाग के साथ खेलना शुरू कर दिया था। सौम्या का कहना है कि डायरेक्टर की बेटी ने भी उन पर रेप के आरोप लगाए थे और वो इन दिनों अलग-अलग काम कर रही थीं।

और ये जो प्रबंधन था वो अपने घर के पास रह रहा था. एक और डायरेक्टर की बेटी ने पहले ही उस पर रेप का इल्जाम लगा लिया था और इन शिफ्टों में एक डायरेक्टर और उसकी पत्नी ने उसे बताया था। फिर वो मुझे अपने घर लेकर चले गये। शुरुआत में मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करना था। मुझे खाना देते थे, मिल्क शेक देते थे, मुझे जो चीजें पसंद थीं वे मुझे देते थे। लेकिन शूटिंग के दौरान सौमिया से पता चलता है कि मुझे उस प्रोडक्शन से डर लगता था।

सौम्या ने इस साक्षात्कार में यह भी बताया कि वो शुरुआत में निर्देशन के साथ सहज नहीं थीं, उन्होंने कहा था कि ये मेरी पहली मुलाकात में ही कह दिया कि मैं उनके साथ सहज नहीं हूं, हालांकि आह मैं उनके साथ फिल्मों में काम जरूर करना चाहती थी वो कहा जाता है कि पहले आउटडोर शूट के दौरान डायरेक्टर ने मेरी बात ही नहीं की थी, शुरुआत में एग्रीमेंट में लिखा था कि उनकी पत्नी फिल्म का डायरेक्शन कर रही हैं लेकिन असल में डायरेक्शन वो जो पुरुष थे, जो हसबैंड थे वही पूरी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे थे, इस जिस तरह से मैं पूरी तरह से उस निर्देशक के नियंत्रण में था, वो मेरे साथ उस तरह का व्यवहार कर रहे थे जैसे कि आम तौर पर पुरुष शांत होकर गुस्सा दिखाते हैं और डरा कर रखते हैं और ऐसा माहौल बना देते हैं कि हम बहुत गंभीर हैं और आप कभी भी नौकरी लगा सकते हैं। मुझे पता है कि उस समय मैं सिर्फ अठारह साल की सौ थी और कॉलेज का वो मेरा पहला साल था।

मैं एक ऐसे कार्टून से आती थी, मेरे पैरेंट्स फिल्मों के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। तमिल फिल्मों में काम करने का ऑफर मुझे कॉलेज की एक थिएटर के माध्यम से आया था और असल में उन दिनों मेरे घर के पास ही एक एक्ट्रेस करती थी रेवती रियान मैं बहुत इंस्पायर थी और यही वजह रही कि मैं फिल्म में अपना स्क्रीन टेस्ट देती हूं के लिए तैयार हो गया. अब हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आप ही जानते हैं कि कई सारी एक्ट्रेस एक के बाद एक लकीर आ रही हैं, ये कहा गया है कि मलयालम इंडस्ट्री में एक तरह से महिला कलाकारों के साथ बहुत कुछ गलत होता है, यौन शोषण होता है जांच के लिए असल में दो हजार उन्नीस में एक सौ जजमेंट हेमा की राष्ट्रपति ने अपनी तीन कमेटी की कमेटी बनाई थी, चार साल बाद उन्नीस अगस्त को अभी यह हेमा कमेटी की रिपोर्ट मिली है, जिसमें वह केरल सरकार को दो टेंटीस स्टूडेंट की एक रिपोर्ट है।

इसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण की गई बातें सामने आई हैं। दोस्तों एह जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में सारी अभिनेत्रियां हैं जो एक के बाद एक निकल कर आ रही हैं और इस तरह की बातें कर रही हैं बहुत सारी आह बहुत सारी ऐसी बातें हैं जिनकी अब सच रूपरेखा सामने आई है आ रहा है और बा कायदे से एक लिस्ट बनाई गई है इस लिस्ट में ये लिखा है कि किस तरीके से जो अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम करने वाली महिलाएं होती हैं उनके साथ ये जो वर्चस्व वाले पुरुष निर्देशित या कलाकार होते हैं बहुत ज्यादा आह पकड़ो होता है इंडस्ट्री पर वो एक साथ गलत काम करती है और एक कलाकार अपना पसंदीदा बनाता है और सिर्फ अभिनेत्रियां ही इसमें शामिल नहीं होती है और कई डिपार्टमेंट में काम करने वाली लड़कियां है जो कहती है कि हां हमारा साथ भी ऐसा था और अलग था तरीकों से लोग सामने आ रहे हैं साथ में ये भी कहा गया है कि कभी-कभी ना तो कपड़े पहनने की सही जगह होती है, ना बाथरूम जाने के लिए कुछ डिजाइन किया जाता है, फिर भी बहुत जोर से सजाया जाता है ऐसा कहा जाता है कि आपने अपना मोबाइल रिटेल स्टोर नहीं खोला है,

तीन साल बाद भी अनसुलझा है सिद्धार्थ की मौत का सच | The truth of Siddharth’s death remains unresolved even after three years

नहीं तो आपको ना तो इस इंडस्ट्री में कहीं काम मिलेगा और आपके साथ भी बदनाम हो जाएगा और एक-एक करके नाम सामने आ गया है दोस्तों, मेरे सामने एक बड़ी लिस्ट ये जो बता रही है कि किस तरह से अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम करने वाली लड़कियां हैं, बेकार वो मेकअप डिपार्टमेंट में हैं, बेकार वो कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट में हैं, किसी भी डिपार्टमेंट में काम करने वाली लड़कियां हो सकती हैं, उनके साथ तरीके की जबरदस्ती की जाती रही और उन्होंने अपना मुंह बंद कर लिया क्योंकि उन्हें यह कहा गया था कि अगर उन्होंने अपना मुंह खोला जबान काबिल तो शायद आगे काम की तलाश बंद हो जाएगी और उनके बाद क्या होगा उनके बाद ये होगा कि वे घर जाएंगे जैसा कि रिपोर्ट में देखा गया है क्या-क्या सामने आया, मैं आपको बताता हूं कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते हैं, कई मेकर्स रोल देते हैं और महिलाओं से फेवर की मांग करते हैं।

हम हैं इंडस्ट्री में हीरो की ही मॉस्को मॉल है हीरोइन की नहीं चलती है इंडस्ट्री में बड़े कलाकारों का एक माफिया ग्रुप है जो ये तय करता है कि किसे फिल्म इसमें काम करना है और अब सात तरह के तरीकों से महिलाओं के साथ शोषण होता है। काम के बदले महिलाओं से यौन उत्पीड़न पेपर की मांग करना वर्कशॉप पर यौन उत्पीड़न यौन एहसान की बात ना अपमान पर यातना, शौचालय और चेंजिंग रूम जैसी बुनियादी मांगें ना देना, डॉक्यूमेंट्री ताकि वो उस मुद्दे का लाभ उठा सके, सुरक्षा का प्रस्ताव ना रखना जाना , काम करने पर मनमाने तरीके से बैन लगा देना, बैन का गहरा चुप करा देना, पुरुष वर्चस्व और लिंग के आधार पर भेदभाव, अमर्यादित और अश्लील कमेंट्स लगातार पास करना, कॉन्ट्रैक्ट की शर्त पर भी ना होना, सहमति बनी रहना, तय हुई फ़ेस टाइम पर ना देना महिला और पुरुष के फ़ेस में भेदभाव ये तो खैर बॉलीवुड में भी होता है टेक्निकल नौकरियों में महिलाओं को जगह ना देना ऑनलाइन हैरेसमेंट यानी साइबर अटैक अटैक्शन अधिकार को लेकर कानूनी जागरूकता नहीं है और वो एमएस फ़ायदेमंद है और समस्या के चोट के लिए कोई भी समूह समिति नहीं बनाई गई है, इस सूची में तीस श्रेणियों का वर्णन किया गया है, इस रिपोर्ट में विभाग में काम करने वाली महिलाएं प्रभावित हो रही हैं वो अभिनेत्री हैं, नियुक्त हैं,

निर्देशन जूनियर कलाकार हैं, कैमरा वीमेन सहायक संचालक हैं है, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर है, ग्राफिक डिज़ाइनर है, मेकअप आर्टिस्ट है, स्नेह डिस्ट्रीब्यूटर्स है, सिनेह प्रदर्शक हैं, प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव हैं, फिर भी फोटोग्राफर हैं, डबिंग कलाकार हैं, संपादक हैं, गीतकार हैं, तकनीशियन हैं, संगीत निर्देशक हैं, पटकथा लेखक हैं, पीआर भी हैं, नर्तक, कला निर्देशक, नृत्य कोरियोग्राफर, कोरियोग्राफर, ध्वनि इंजीनियर, स्टूडियो हैं कर्मचारी, उत्पादन विभाग और हेयर स्टाइलिस्ट ऐसे अलग-अलग विभाग हैं जिन्हें नामित किया गया है जिन पर ये असेंबलियां हैं और आपने सोचा था कि ये सब कुछ चल रहा था और किसी को उम्मीद नहीं थी कि सच में कोई नतीजा सामने आएगा। जब ये सच निकल कर सामने आया तो लोग मांग कर रहे हैं कि भारत की जो दूसरी फिल्म इंडस्ट्री है, मलयालम के अलावा वहां भी इस तरह की जांच हो बा कानूनी मजिस्ट्रेट के इंटरव्यू ले लोगों से बात करें जानकारी संबंधी और ये जो मीडिया काम करती है समय-समय पर इस सब को नापसंद करने का आधिकारिक तौर पर अनुमान लगाया जाता है कि सही दिशा में यह पूरा मामला सामने आता है और कई सारे लोग निकल कर सामने आ सकते हैं जो पारंपरिक बाद में अपना दुख दर्द जाहिर कर सकते हैं।

इतने पंगे फिर भी श्रद्धा ने ठेंगा दिखाया सबको | Despite so many problems, Shraddha still gave a cold shoulder to everyone

इतने पंगे फिर भी श्रद्धा ने ठेंगा दिखाया सबको | Despite so many problems, Shraddha still gave a cold shoulder to everyone

आप इस बात पर यकीन करेंगे अगर मैं आपसे ये कहूँ कि आज तक बॉलीवुड के इतिहास में जितनी बड़ी बेइज्जती अर्जुन कपूर की हुई है उतनी बड़ी बेइज्जती तो आज तक किसी की नहीं हुई। तो हो सकता है आप ये सोच में पड़ जाएंगे कि फिल्में तो बहुत फ्लॉप होती है बहुत सारे लोग घर बैठ जाते हैं लेकिन आखिर अर्जुन कपूर के साथ ऐसा हुआ क्या है? तो जब आप ये पूरी बात सुनेंगे तो आप भी इस बात से इत्तेफाक रखेंगे कि हाँ वाकई आज तक के इतिहास किसी बॉलीवुड हीरो के साथ ऐसा तो नहीं हुआ। असल में पिछले साल इनकी एक फिल्म आई थी, लेडी किलर।

अजय बहल ने बनाई थी पहली बात तो ये कि जब पिछले साल नवंबर में ये फिल्म रिलीज हुई, तो ये फिल्म आधी अधूरी ही बिना क्लामेक्स के जैसी जितनी बनी थी, रिलीज कर दी गई। जाहिर है, जब बिना प्रमोशन के आधी-अधूरी फिल्म रिलीज़ की जाएगी, तो फिर वो चलेगी कैसे? तो कहा यही गया कि लाख रुपए कमा वो फिल्म जो थी वो उतर गई, लेकिन अब इससे भी बड़ी बेइज्जती हुई है अर्जुन कपूर की असल में आज के टाइम में जब किसी भी स्टार की वैल्यू आप लगाते हैं तो आप देखते हैं कि उसकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया।

कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज के पहले नया ऑफिस लिया | Kangana takes a new office before the release of Emergency

चलिए बॉक्स ऑफिस पर नहीं कमा पाए तो ओटीटी में कितनी बड़ी डील हुई। लेकिन यहाँ ये हुआ है अर्जुन कपूर के साथ कि उनकी ये फिल्म लेडी किलर जो भूमि पेड्निकर के साथ थी वो पहले तो बिना पूरी बने रिलीज हो गई। फिर वो लाख रुपए उतर गई और अब जानते हैं वो कहां रिलीज हुई है? टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में अपलोड कर दी गई है मतलब ये अर्जुन कपूर का एक वीडियो है जो भूमि पेंडेकर के साथ बनाया गया था, लोग कहते हैं कि वो फिल्म है लेकिन फिल्म है नहीं क्योंकि उसमें तो पूरी कहानी नहीं है। और उसे बिना पैसे के मुफ्त में जैसे आप अपने घर पे वीडियो बनाते हैं, अपलोड कर देते हैं, ऐसे अपलोड कर दिया गया है। अब आप सोचिए कि अर्जुन कपूर की ब्रांड वैल्यू कहाँ जाएगी?

क्या होता है कि बड़े-बड़े स्टार्स के साथ उनकी एक वैल्यू होती है। कि इसकी इतनी वैल्यू है, उसी हिसाब से ब्रांड्स आते हैं, उसी हिसाब से फिल्मों में पैसा मिलता है। उसी हिसाब से बहुत सारी चीजें तय होती है और इन सारे चीजों को maintain करने के लिए बाकायदा एक पीआर टीम भी होती है। आपने पिछले दिनों देखा होगा कि अचानक से अर्जुन कपूर अह मलाइका से जब अलग होने की खबरें आई तो उसके बाद उन्होंने अपना बर्थडे बहुत सारी लड़कियों के साथ बनाया। तो जानते हैं ये भी एक पीआर excise का हिस्सा था। कि अर्जुन कपूर हॉट लगे हैं, लगे कि लड़कियों में बड़ी डिमांड है उनकी।

लेकिन यही अर्जुन कपूर एक ऐसी फिल्म लेकर बैठे हैं, जो बिना पूरी बने रिलीज हो जाती है। लाख रुपए कमाकर उतर जाती है और ओटीटी तो छोड़ो वो तो यूट्यूब पर मुफ्त में अपलोड हो जाती है। यानी अर्जुन कपूर ने जो भी छह महीने, आठ महीने लगाए होंगे, उस फिल्म में काम करने के उसकी वैल्यू हो गई, जीरो जीरो। इसलिए जीरो क्योंकि ना तो थिएटर में कमाया और जब यूट्यूब पर फ्री में अपलोड हुई है तो आप सोच ही सकते हैं कि वहां कमाई क्या होगी। एक बहुत होती है कि इस फिल्म में भूमि पेडेकर हैं।

मैं भूमि पेडेकर के नाम को लेकर हैरानी के शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि भूमि पेडनकर ने शुरुआत में बड़ा मीनिंगफुल सिनेमा किया था और ऐसा लगा था कि हाँ वो जो एक ग्लैम पीस वाली जो होती है हीरोइन वैसी नहीं है कुछ अलग करेंगी। लेकिन पिछले कुछ समय से भूमि पेडनकर का कैरियर का ग्राफ भी नीचे की तरफ जा रहा है। और इतना नीचे गया है कि अब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाख रूपए कमाकर उतर जाती है और यूट्यूब पर मुफ्त में अपलोड हो जाती है। अब आप सोचिए कि इन सारी चीजों के बीच जो डायरेक्टर हैं अजय बहल उनके भी बयान आते हैं कि भाई हमने तो फिल्म पूरी बनाई नहीं थी, पूरी बने इससे पहले ही रिलीज हो गई।

पंचायत के दो सीजन एक साथ आएंगे – पंचायत 4 और पंचायत 5| Panchayat will have two seasons together – Panchayat 4 and Panchayat 5

अब उसको ओटीटी पे डाल दिया। तो आप सोचिए कि ये कितना बड़ा तमाचा है। और इस वीडियो की शुरुआत में जब मैंने कहा था कि आज तक बॉलीवुड के इतिहास में किसी की इतनी बेइज्जती नहीं हुई होगी। तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या आपने किसी हीरो के बारे में ऐसा सुना है कि उसकी फिल्म पूरी बनी ना हो, डायरेक्टर को पूछा न और प्रोड्यूसर फिल्म को रिलीज कर दे आपको मालूम है फिल्म रिलीज करने के लिए भी एक बहुत लंबी-चौड़ी अह एक कहते है ना प्लानिंग लगती है क्योंकि थिएटर्स इतनी आसानी से मिलते नहीं है थिएटर वाले भी फिल्म देखकर मौका देते हैं अब आप सोचिए कि अर्जुन कपूर की जब अगली कोई फिल्म आएगी शायद वो नो एंट्री के सीक्वल में है या सिंघम के सीक्वल में या जहाँ भी काम कर रहे हैं तो लोग यही कहेंगे ना कि अरे पिछली फिल्म तो ये आई थी इसमें क्या तो कितना बड़ा अर्जुन कपूर की ब्रांड value को झटका लगा है।

लेकिन at the same time एक बात और भी आपको समझनी पड़ेगी कि इतना बड़ा गुफ अप होने के बाद भी क्योंकि अर्जुन कपूर star kid हैं। क्योंकि अर्जुन कपूर के पप्पा प्रोडूसर हैं इसलिए उन्हें दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे मौके मिलते रहेंगे लेकिन आप सोचिए कि इसको कहते हैं अपनी पोजीशन को abuse करना और इस बात को तो आप भी अच्छी तरह से मानेंगे कि अगर बोनी कपूर के बेटे ना होते अर्जुन कपूर तो इतने सारे मौके उन्हें नहीं मिलते स्टार किड्स को बहुत मौके मिलते हैं ना जाने कितने एक्टर्स बॉम्बे में इस समय घूम रहे हैं जो एक्टर बनना चाहते हैं एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता लेकिन ऐसे लोगों को मौका मिलता है और इनकी जो इमेज बिगड़ी है इसे सुधारने के लिए भी एक बहुत बड़ी पीआर मशीनरी हायर की जाएगी और फिर से इसे build up किया जाएगा लेकिन अर्जुन कपूर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हो चूका है कि बॉलीवुड के अगर किसी hero की सबसे ज्यादा बेइज्जती हुई तो वो अर्जुन कपूर हैं, जिसकी फिल्म बिना पूरी बने रिलीज कर दी जाए। उसके बाद लाख रुपए कमाकर उतर जाए उसके बाद यूट्यूब पर वो एक घर के वीडियो की तरह अपलोड हो जाए कि जिसको कहीं नहीं कोई पूछता तो चलो अपना यूट्यूब तो है ही यानी अर्जुन कपूर की स्टार value क्या है ये आपको इससे पता लग ही जाएगा।

अब अर्जुन कपूर की स्टार value बढ़ाने के बनाने के लिए पापा बोनी कपूर काम करेंगे? कोशिश करेंगे कि इसी तरह अर्जुन कपूर की जो ब्रांड वैल्यू है वो बढ़ जाए। लेकिन क्या हर किसी को ऐसा नसीब होता है। तो जवाब है नहीं। दोस्तों यही वो बात है बॉलीवुड के बारे में जो मैं अक्सर आप लोगों के बीच आकर उठाता हूँ, आपके बीच अपनी बात रखता हूँ और मैं चाहता हूँ कि इस पर आप खुलकर बात करें। क्योंकि आप सोचिए कि किस तरीके से ये पैसे को बर्बाद किया जाता है, लोगों का दर्शकों का फायदा उठाया जाता है और ये लोग मानकर चलते हैं कि हम जो भी बनाएंगे, जैसा भी बनाएंगे को देखना पड़ेगा। क्योंकि हमने बना दिया है।

आप सोचिए कि ये कितनी बड़ी हिमाकत है कि आप एक फिल्म को पूरी तरह से ना बनाएं, उसको आधा अधूरा रिलीज कर दें, ये मानते हुए कि दर्शकों में तो अक्ल ही नहीं है। वो तो ये भी देखेंगे और सोचिए जब उन्होंने सिनेमा हॉल में ये फिल्म लगाई, तो उसके टिकट भी बेचे। यानी लोगों से पैसा वसूला, अपने आधे अधूरे अधकचरे उस फिल्म नुमा वीडियो को दिखाने के लिए, मैं फिल्म बार-बार इसलिए नहीं कह रहा हूँ, क्योंकि वो फिल्म है ही नहीं, जब वो पूरी नहीं है, तो फिल्म कैसे होगी? फिर तो वो एक वीडियो का टुकड़ा है। तो क्या सोचते हैं, जब हमारे देश की जनता को इस तरीके से forgranted लिया जाता है।

जो लोग इस लायक नहीं हैं उन्हें बार-बार launch किया जाता है और एक बाकायदा पूरी की पूरी पीआर मशीनरी उनके पीछे खड़ी हो जाती है उनको सपोर्ट करने के लिए। मैं आप लोगों के विचार और राय जानना चाहता हूँ खुलकर इस वीडियो के नीचे लिखिए और बताइए क्योंकि जब बॉलीवुड अपनी छाती ठोककर ये कहता है कि हम दुनिया भर में भारत की पहचान है तो क्या ये दुनिया भर में भारत की पहचान आपको ऐसी जहाँ पे बिना बनी फिल्म रिलीज हो जाती हो। वो भी बेवजह। आप सोचिए कि इंटरनेशनल सिनेमा जिसकी पूरी दुनिया में बात होती है, उसके बीच में क्या आप ऐसी फिल्मों को रख सकते हैं।

गुड्डू की पहली कमाई से मिला था, शाहरुख को घर | Shahrukh got a house from Guddu’s first earnings

तीन साल बाद भी अनसुलझा है सिद्धार्थ की मौत का सच | The truth of Siddharth’s death remains unresolved even after three years

2 सितंबर 2021 का दिन और सिद्धार्थ शुक्ला के फोन पर कुछ ऐसे मैसेजेस आ रहे थे कि सिद्धार्थ क्या तुम ठीक हो लेकिन दूसरी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा था। असल में जब भी लोगों को इस तरह के किसी देहांत की खबर मिलती है तो लोगों को यकीन नहीं होता कि इतना young age में कोई कैसे जा सकता है और इस दिन भी यही हुआ था जो भी सुन रहा था उसे यकीन नहीं हो रहा था इसलिए सबसे पहले लोग सिद्धार्थ शुक्ला को व्हाट्सएप्प पर मैसेज करके सच जानने की कोशिश कर रहे थे। एक वरिष्ठ सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए अपने लेख में लिखते हैं कि सिद्धार्थ से उनकी जान पहचान दो हजार बारह से हुई थी उन दिनों सिद्धार्थ जो थे वो बालिका वधु सीरियल में काम कर रहे थे और उनका काम खूब पसंद आ रहा था।

कुछ अखबारों में ये भी लिखा गया कि सिद्धार्थ शुक्ला जो है वो दूसरे टेलीविज़न एक्टर्स की तरह जल्दी से जल्दी फिल्मों में काम करना चाहते थे। फिर उन्हें मौका मिला करण जौहर की फिल्म हमटी शर्मा की दुल्हनिया में काम करने का इससे उनका बड़े पर्दे पर डबी हुआ लेकिन उस फिल्म से उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला। सिद्धार्थ असल में बनना चाहते थे लेकिन उस फिल्म में उन्हें सपोर्टिंग रोल मिला था। सिद्धार्थ ने वो रोल निभाया तो था लेकिन उससे खुश नहीं थे इसीलिए उन्होंने उसके बाद किसी और फिल्म में काम ना करने का फैसला किया। इसके अलावा उन्होंने कजाक नाम की फिल्म में काम किया था जिसका नाम था बिजनेस एंड कजाकिस्तान। इसके बाद फिक्शन से सिद्धार्थ ने रियलिटी शोज का रुख किया।

स्त्री 2, 20 दिन , शनिवारम 6 दिन , द गोडएडवांस बॉक्स ऑफिस कलेशन

वो दिखाई दिए झलक दिखलाया सीजन सिक्स में खतरों के खिलाड़ी में सावधान इंडिया और इंडियाज गॉड टैलेंट में भी वो दिखाई दिए। दिल से दिल तक नाम का एक टीवी शो भी उन्होंने कुछ दिनों तक किया लेकिन उनकी जिंदगी में उस वक्त बड़ा बदलाव आया जब वो बिग बॉस के सीजन thirteen में enter हो गए और ना सिर्फ enter हुए बल्कि वो इस शो के winner बन गए। और फिर उनकी चर्चा हर तरफ होने लगी। और वो लोग भी सिद्धार्थ को पहचानने लगे जिन्होंने पहले कभी उनका नाम नहीं सुना था या उनका काम इतना देखा नहीं था। बिग बॉस जितने के बाद एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा था, पहले उन किरदारों के नाम से पुकारते थे जो उन्होंने टीवी shows में निभाए थे।

कलेक्टर साहब कहा जाता था उन्हें बालिका वधु के लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें लगा कि लोग अब उन्हें उनके असली नाम से पुकार रहे हैं और ये बात सिद्धार्थ को अच्छी लग रही थी सिद्धार्थ बिग बॉस से मिली सफलता और प्रसिद्धि का खूब आनंद उठाते वो बहुत आगे जाते लेकिन उससे पहले ही दुनिया भर में कोविड फैल गया, लॉकडाउन लग गया, भारत में भी सब अपने घरों में कैद हो गए। और सब कुछ जैसे रुक सा गया सिद्धार्थ का कैरियर प्लान भी एक तरह से रुक गया और एक आखरी इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि हम इस वक्त एक अलार्मिंग situation में है जब तक इस वायरल का एंटी डॉट नहीं बन जाता तब तक मुसीबत बनी रहेगी हम इस समय पॉज की स्थिति में है मेरा कैरियर भी पॉज की स्थिति में है लेकिन उससे बड़ी प्रॉब्लम फिलहाल ये है कि ये जो वायरस है फिलहाल मैं अपने घर पर रोजाना cardio exercise करता हूँ और एक disciplined लाइफ जी रहा हूँ

बिग बॉस जितने के बाद उनके पास काफी सारे काम के ऑफर आए थे लेकिन क्योंकि पेन्डेमिक चल रहा था इसलिए सारे के सारे काम होल्ड पर चले गए थे और सिद्धार्थ के बारे में कहा जाता है कि वो अपनी बॉडी को लेकर बहुत सचेत थे और बहुत नियम से अपने अह पालन किया करते थे, क्या खाना है क्या नहीं खाना है, हमेशा नींद लिया करते थे, जितनी चाहिए डाइट लिया करते थे, रेगुलर exercise करते थे, उनका बिल्ड अप बॉडी बिल्ड अप काफी अच्छा था उनके व्हाट्सएप डीपी पर एक कोट लिखा हुआ था।

मुझे याद है इसमें था you may know me but you have no idea who I am सिद्धार्थ को इस दुनिया से गए आज तीन साल हो चुके हैं दो सितंबर दो हजार इक्कीस के दिन हार्ट attack की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को छोड़कर चले गए और आज सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया भर में चाहने वाले हैं। जो उन्हें याद करते हैं। सिद्धार्थ की माँ है रीता शुक्ला वो पहले भी spiritual थी और उनके जाने के बाद और भी spiritual हो गई और दोस्तों आज भी बहुत से लोग ये मानते हैं कि उनके जाने के पीछे कोई राज था, कोई वजह थी जो सामने नहीं आई।

क्योंकि एक बात ये भी कही जाती है कि जो शख्स अपनी सेहत का, अपने बॉडी का, अपने फिजिक का इतना ध्यान रखता हो, वो अचानक इतनी जल्दी कैसे जा सकता है, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि वो कुछ सप्लीमेंट्स लिया करते थे जिसकी वजह से बॉडी react कर गई खैर वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन इतना जरूर है कि एक बहुत दिल से हँसता-मुस्कुराता शख्स हमारे बीच से चला गया दोस्तों जहाँ मुंबई में मैं इस वक्त रहता हूँ पीछे एक back road है वहाँ पर एक पार्क है और मैंने खुद वहां सिद्धार्थ को सुबह के वक्त jogging करते कई बार देखा बड़ा हंसमुख चेहरा और हर वक्त उनके चेहरे में एक ऐसा भाव होता था कि हाँ वो जो अचीव करने आए थे वो उसे पाकर रहेंगे।

एक जो विजेता एक जो जीतने वाले एक विनर के चेहरे पर जो भाव होता है वो हमेशा दिखाई देता था सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे पर मुझे याद है कि मुझे भी जब पहली बार ये खबर पता चली तो मुझे लगा कि शायद कोई typing mistake है। कुछ और लिखा जो मैं कुछ और पढ़ रहा हूँ लेकिन जब confirm किया और सच सामने आया तो वाकई बहुत दुख भरा एहसास था शहनाज के दिल पे जो बीती जो उनके साथ रह रही थी उनकी गर्लफ्रेंड उसके बाद शहनाज ने भी खुद को संभाला एक नई तरीके से career को नया आयाम उन्होंने दिया दोस्तों जिंदगी के बारे में हमेशा कहा जाता है कि जिंदगी रुकती नहीं है।

जिंदगी हमेशा चलती है। हमारे साथ के बहुत से लोग छूट जाते हैं, उनकी यादें रह जाती हैं, हम उन्हें याद करके कई बार आंसू भी बहाते हैं, कई बार उनकी यादों में मुस्कुराते हैं, उनसे जो बातें उनसे जो सीखा था, उनके बारे में जो जाना था। उनके साथ जैसी जिंदगी थी। अक्सर जिंदगी फिर वैसी नहीं होती। लेकिन जिंदगी की एक खासियत ये है कि ये रुकती नहीं है। ये हमेशा चलती है। यहाँ ना जाने कितने आए और कितने चले गए।

सलमान खान 3.0 ओ के लिए शायद भारतीय सिनेमा का रेडी नहीं है

Young age में कोई जाता है, तो हमेशा दुःख रहती है, दुःख रहता है, एक टीस रहती है। एक दर्द सा रहता है कि काश वो होता। कुछ और वक्त बिताता। ना जाने कितने सपने पूरे करता। ना जाने कितनों के लिए मिसाल बनता और फिर ना जाने कितनी रचनात्मकता हम देखते हैं, कितनी creativity हम देखते हैं उसके आस-पास क्योंकि बात चाहे सिद्धार्थ की हो, बादशाह सुशांत की हो, जो भीरोज होते हैं ना जो हमारे हीरो होते हैं, मैं फ़िल्मी हीरो या मैं टीवी के हीरो की बात नहीं कर रहा हूँ, मैं उन हीरोज की बात कर रहा हूँ जो बिलकुल middle class घरों से आते हैं और उसके बाद वो पूरी दुनिया पर छा जाते हैं और एक ऐसी अमिट छाप छोड़कर जाते हैं जो न जाने कितनों के लिए एक नई सुबह की तरह प्रेरणा देती रहती है और बहुत सारे ऐसे लोग जो उनके को देखकर, उनकी journey को देखकर, उनके साथ जो जीवन में हुआ उसे देखकर फिर आगे बढ़ते हैं और बहुत कुछ ऐसा करते हैं। आप नहीं जानते कि कितने सारे लोग हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला से inspired हैं, कितने सारे लोग हैं जो सुशांत से inspired हैं और ना जाने कितने ही ऐसे लोग हैं, जो young age में जो achievers चले जाते हैं।

उनकी journey से खुद को inspired करना चाहते हैं। दोस्तों जैसा मैंने कहा कि ये जिंदगी रुकती नहीं किसी के लिए, लेकिन जिंदगी हमें बहुत कुछ जाती है, सिखा कर जाती है और अक्सर किसी का चला जाना खासकर जो अचीवर हो, जिसने कुछ पाया हो, जिसने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया हो, जो अपने खून, पसीने से अपनी जगह, अपनी किस्मत लिख रहा हो और उसके बाद वो अगर अचानक चला जाए तो आसपास के लोगों के लिए खालीपन तो रह जाता है। एक शून्य सा तो रह जाता है और जब भी वो चेहरे हमारी आँखों के सामने उभरते हैं तो हम थोड़ी देर के लिए तो उदास हो जाते हैं। और मैं जानता हूँ कि सिद्धार्थ के जितने भी वाले हैं, वो आज उनके बारे में सोचकर उदास हो रहे होंगे।

मुझे भी वो दिन याद आ गया जब मैंने पहली बार सुना था दो सितंबर दो हजार इक्कीस को कि सिद्धार्थ नहीं रहे और मुझे यकीन नहीं हुआ था। हम यही चाहते हैं कि सिद्धार्थ जहाँ भी हैं ईश्वर उन्हें खुश रखे, उनकी आत्मा को शांति दे, उनके परिवार के जो अपने लोग हैं, उनके चाहने वाले हैं, उनको इतना संभल दे कि वो उनके बिना आगे की जिंदगी का ये जो सफर है, लंबा सफर इसे तय कर सकें और सिद्धार्थ के बारे में इतना ही कहना कि सिद्धार्थ जैसे लोग हमारी जिंदगी को महकाने आते हैं। वो आज भी महका रहे हैं, आने वाले दिनों में भी महकाते रहेंगे। हमारे लिए उनकी यादें हैं। और वो एक ऐसी मिसाल की तरह हैं, जो आने वाले कई सदियों तक, कई पीढ़ियों तक लोगों को दी जाती रहेंगी.

रितिक रोशन के घर किराये पर रहेंगी श्रद्धा कपूर

स्त्री 2, 20 दिन , शनिवारम 6 दिन , द गोडएडवांस बॉक्स ऑफिस कलेशन | Stree 2, 20 Days, Shanivaram 6 Days, The God Advance Box Office Collection

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली सुपर स्टार थेलेप्रथी विजय की मच एविटेड फिल्म द गोड की एडवांस बुकिंग ने एक और हिस्टोरिकल फिट अचीव कर लिया है और ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर वन द बिगेस्ट एडवांस लेने वाली फिल्म बन चुकी है. लेकिन इस फिल्म के सामने है. फिल्म स्त्री 2 जो कि आज अपने बीस दिन पूरे कर चुकी है और इन बीस दिनों के बाद भी इस फिल्म के जो कलेक्शन्स है वो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हिस्टोरिकल आ रहे है. साथ ही साथ बात करने वाले है हम यहाँ पर फिल्म शनिवारम के आज यानी कि अपने छह दिनों के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में और जानेंगे कि इन तीनों ही फिल्मों में कि इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से ज्यादा पसंद किया गया.

चलिए शुरुआत करते हैं सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं नेचुरल स्टार नानी की फिल्म शनिवारम के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जो कि हिंदी में Saturday के नाम से release की गई थी और इस फिल्म को हिंदी में भी जबरदस्त response मिलता हुआ नजर आया. विवेक अत्रिया के डायरेक्शन में बनने वाली इस एक्शन क्राइम थ्रेलर फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन तो हिस्टोरिकल ओपनिंग मिली और ये फिल्म नानी के कैरियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी.

साथ ही साथ ऑडियंस की तरफ से मिल रहे काफी अच्छे रिव्यूज और क्रिटिक्स की तरफ से मिली हुई रेटिंग्स की वजह से इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पच्चीस करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग जो कि इस साल तेलगु सिनेमा one of the biggest opening है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के second, third और fourth डे के box office collections के बारे में तो बताते चले आपको कि अपने दूसरे दिन भी इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सोलह करोड़ रूपए कमाए थे तो वहीं अपने तीसरे दिन भी ये फिल्म बीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही थी।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन 

चार दिनों में इस फिल्म के collections दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सतहत्तर करोड़ रूपए के आंकड़े को छू चुके थे लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के पांचवे और छठे दिन के बॉक्स ऑफिस collections की तो बताते चले आपको कि कल इस फिल्म ने अपने पांचवे दिन भी इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर काफी strong hold किया है और इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ ये फिल्म साढ़े चार करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही है तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के collections साढ़े सात करोड़ रूपए के आंकड़े को छूने में कामयाब रही है

ये फिल्म चौरासी करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती पाँच दिनों में कर चुकी है लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के आज यानी कि अपने छठे दिन की तो कल की ही तरह आज भी इस फिल्म के में काफी अच्छा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नेचुरल स्टार नानी की एक्टिंग एसजे सूर्या की परफॉर्मेंस और फिल्म की कहानी ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है और नानी इकलौते ऐसे एक्टर है जिनकी लास्ट दस फिल्मों ने ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है।

यही वजह है कि ये फिल्म आज भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ चार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही है तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सात करोड़ रुपए तक की कमाई कर रही है। इन सात करोड़ के साथ ही ये फिल्म इन करोड रुपए की कमाई दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी होगी और इस वीक के खत्म होते ही ये फिल्म नानी के लिए एक और सौ करोड़ी फिल्म बन जाएगी वहीं अगर बात की जाए इस फिल्म के लाइफ टाइम की तो ये फिल्म डेढ़ सौ से एक सौ अस्सी करोड़ रुपए के बीच की लाइफ टाइम कलेक्शन करने वाली है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म द गॉड की एडवांस बुकिंग और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रोडक्शन के बारे में तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनने वाली द गॉड इंडियन सिनेमा के सुपर स्टार थेरेपी के विजय के upcoming फिल्म है जिसके लीड में आपको विजय के अलावा और भी कई सारे बेहतरीन एक्ट्रेस नजर आने वाले हैं।

लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट से बनाई जा रही इस फिल्म में आपको शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। थैलापेथी विजय के ड्यूल रोल देखने को मिलने वाले हैं। तो वहीं फिल्म की कहानी एक्शन क्राइम पर होने वाली है। यही वजह है कि द गोट को लेकर ऑडियंस के बीच में अच्छी खासी हाइफ है और विजय की फैन फॉलोइंग तो आप सभी जानते हैं कि उनकी फैन फॉलोिंग काफी तगड़ी है। यही कि ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन के लिए तो जहाँ इक्कीस करोड़ रूपए से ज्यादा की एडवांस परसों तक ले चुकी थी लेकिन अब इस फिल्म की जो एडवांस है वो अपने पहले दिन के लिए अड़तीस करोड़ रूपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है सेकंड और थर्ड डे दोनों को मिलाकर इस फिल्म की जो एडवांस है वो साठ करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है और इसी के साथ विजय इस साल one of the biggest advance लेने वाले सुपरस्टार बन चुके हैं।

जी हाँ the greatest of all टाइम की जो टोटल वो अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड के लिए साठ करोड रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है जिसमें इस फिल्म की एडवांस अपने पहले ही दिन के लिए अड़तीस से चालीस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर चुकी है में विजय की काफी अच्छी फैन फोल्लोविंग है और में इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग भी विजय की फिल्म द गोट को मिलने वाली है वहीं इडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को हिस्टोरिकल सत्तर से अस्सी करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलने वाली है ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग एक सौ एक सौ तीस करोड़ रुपए की opening लेकर तामिल सिन्हा की दूसरी सबसे बड़ी opener बनेगी बताते चलें आपको कि थैलेप्रथी विजय की ही लास्ट फिल्म लियो ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक सौ छियालीस करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी और अब उम्मीदें है कि द गॉड भी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह का तहलका मचाएगी.

हालांकि हिंदी में भी इस फिल्म को अपने पहले दिन पाँच से छह करोड़ रुपए की ओपनिंग मिल सकती है और अगर ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को अच्छे रिवीस मिले तो हिंदी में भी ये फिल्म लियो की तरह ही सुपरहिट हो जाएगी लेकिन अगर बात यहाँ पर film Stree two के box office collections के बारे में तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Stree two एक horror comedy film है जिसके lead में आपको beautiful श्रद्धा कपूर राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले थे तो वहीं इस फिल्म का direction किया है अमर कौशिक ने अपने पहले ही दिन से historical कमाई कर रही Stree 2 का collection दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है.

स्त्री २ को पीछे छोड़ने वाली मूवी तुम्बाड होगी री रिलीज | Tumbbad movie which left Stree 2 behind will be re-released

और इस फिल्म में जहाँ अपने पहले weekend में दो सौ चार करोड़ रुपए कमाए थे अपने दूसरे weekend में पंचानवे करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं तीसरे वीकेंड में इस फिल्म के collections अड़तालीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहे हैं यानी कि इस फिल्म के collections में बिल्कुल भी downful नहीं देखने को मिल रहा है ये फिल्म अपने हर वीकेंड के साथ fifty percent से कम की ही ड्रॉप ले रही है और इसी के साथ ये फिल्म इंडियन सिनेमा की one of the biggest ग्रोसर बन चुकी है पहले हफ्ते इस फिल्म का जो collection था वो तीन सौ आठ करोड़ रुपए का था दूसरे हफ्ते इस फिल्म ने एक सौ छियालीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी तो वहीं अपने तीसरे हफ्ते फिल्म अभी तक अड़तालीस करोड़ रुपए की कमाई तीन दिनों के विकरण में कर चुकी थी कल विकेटेस के शुरू होते ही इस फिल्म ने एक बार फिर से हिस्टोरिकल होल्ड किया है और इस फिल्म के collections छह करोड़ अस्सी लाख रुपए के अपने उन्नीसवें दिन भी रहे हैं इन छह करोड़ अस्सी लाख के साथ ही ये फिल्म पाँच सौ नौ करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेटबॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है और आज यानी कि अपने बीसवें दिन के collections के साथ ही ये फिल्म बाहुबली टू और पठान के records को break कर रही है.

आप सभी बताते चले कि आज भी इस फिल्म की जो एडवांस है वो नब्बे लाख से ज्यादा की है मॉर्निंग से ही ये फिल्म आज अपने बीसवें दिन भी बारह से अठारह परसेंट की occupancy लेकर open हुई है आज भी और फॅमिली वाले इस फिल्म को देखने आ रहे हैं यही वजह है कि ये फिल्म आज अपने बीसवें दिन भी इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर लगभग छह करोड़ तीस लाख रुपए तक की कमाई कर रही है इन छह करोड़ तीस लाख के साथ ही ये फिल्म पाँच सौ पंद्रह करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी होगी दुनिया बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज सात सौ पैंतालीस करोड़ रुपए कमा चुकी होगी।

इस फिल्म को जिस तरह का शानदार response इंडिया में मिल रहा है उतना ही अच्छा response दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी मिला और इस साल बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले का रिकॉर्ड यहाँ पर इस three two के नाम हो चुका है जिसने कि ओवरसेज मार्केट से भी लगभग एक सौ तीस करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई कर ली है इसी वजह से ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर हिस्टोरिकल ट्रेंड कर रही है और जल्द ही आठ सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो और जवान, पठान और गदर टू के रिपोर्ट्स को ब्रेक कर देगी.

सलमान खान 3.0 ओ के लिए शायद भारतीय सिनेमा का रेडी नहीं है | Maybe Indian cinema is not ready for Salman Khan 3.0.

सलमान खान 3.0 ओ के लिए शायद भारतीय सिनेमा का रेडी नहीं है | Maybe Indian cinema is not ready for Salman Khan 3.0.

2024 लगभग खत्म हो चुका है बॉस और कमाल की बात, जानें सबसे बड़ी बात उन एक्टर्स की हो रही है दो हजार चौबीस में से एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। कैसे? जब नाम सलमान खान हो तो कुछ भी संभव है बॉलीवुड के ओजी फादर ऑफ मॉर्स दो हजार चौबीस में सिर्फ दो हजार क्लासिक्स में इंटर हुए हैं उनका कमबैक थ्री पॉइंट ओ पहले से ही लोड हो रहा है सर।

अलेक्जेंडर के बारे में तो आप सभी जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग फास्ट फोड में चल रही है पैंतालीस दिनों का आदर्श शूट चालू है बिना किसी रिलीज के सलमान खान के बैक टू बैक क्लाइमेक्स शूट के लिए दस हजार की शूटिंग भी अंडर वॉटर सीक्वेंस पर सेट की गई है कभी ट्राई नहीं किया और एक उड़ते प्लेन के अंदर दे दनादन एक्शन अलेक्जेंडर से बॉलीवुड नहीं पूरे भारतीय सिनेमा को मास्क की नई परिभाषा में शामिल करने वाली फिल्म बन सकती है गजनी याद है बस उसका बाप आ रहा है।

लेकिन ये इशारा की गलती मत करिएगा कि सलमान खान सिर्फ अलेक्जेंडर पर रुकेंगे। वो क्या डायलॉग था टाइगर घायल हो गया तो क्या शिकार करना कभी नहीं भूलता। तो बॉस दो हज़ार क्लासिक्स में अलेक्जेंडर तो दो हज़ार छब्बीस की रचनाएँ भी पहले ही शुरू हो चुकी हैं। सलमान खान 3.0 ओ के लिए शायद भारतीय सिनेमा का ऑफिस नॉट रेडी है बॉस। एटली नाम तो सुना ही होगा, शाहरुख खान के बर्तन वाले कमबैक को भी शर्म कर दे। ऐसी फिल्म युवा बनाने का घमंड है बंदे के अंदर। शाहरुख खान का ऐसा मास प्रेजेंटेशन बॉलीवुड के किसी भी डायरेक्टर के दिमाग में भी नहीं आया।

स्त्री २ को पीछे छोड़ने वाली मूवी तुम्बाड होगी री रिलीज

जिस तरह एटली ने अपने स्टारडम का इस्तेमाल करके अलग कर दिया। दस करोड़ ऐसे एक्टर्स के साथ जो किंग ऑफ रोमांस माने जाते हैं। तो सोचो उसके साथ एटली क्या करेंगे, जिसे एक्शन सिनेमा का पापा माना जाता है। हां जी सही सुना सलमान खान इन एट टुली डायरेक्शन हंड्रेड परसेंट कंफर्म है, बस कुछ दिन में एक छोटे सा अनाउंसमेंट की तैयारी होगी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने की इतनी जल्दी है कि एटली इसी साल अक्टूबर में फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू कर देंगी और अगले साल जनवरी में दो हजार क्लासिक्स में शूटिंग शुरू होगी। वैसे इनसाइड की खबर ये है कि जो फिल्म एटली ने एसआरके वर्सेज थालापति विक्ट्री के साथ की थी, वो विजय साहब के जल्दी रिटायरमेंट के फैसले के कारण कैंसिल करना पड़ा। सामने आई इस फिल्म में अब एटली का एक नया वर्जन सलमान खान के साथ होगा, अब उनका शाहरुख खान तो केस स्पाई यूनिवर्स की कॉपी बन जाएगा।

बाकी एटली जानते हैं प्रॉपर पैन इंडिया फिल्म माने नॉर्थ पर्सन साउथ और इसी फॉर्मूले को क्रैक करने के लिए बंदे ने चीट कोड एक्टर्स को ढूंढा है भारत के लीजेंड कमल हसन फादर ऑफ इंडिया की सबसे बड़ी गैंगस्टर फ्रेंचाइजी लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स को अपनी फिंगर पे कंट्रोल करने का घमंड है. और यहां पे जो शब्द इस्तेमाल किया गया है वो है ऑफिशियल मोटली में वो है पैरेलल लीड माने ये मत लोड हो रहा है कि कमल सर सिर्फ कैमियो करेंगे ना-ना उनके बराबर लीड रोल होगा।

तो हां सलमान खान वर्सेज कमल हसन एक सौ एक प्रतिशत लोड हो रहा है सर फिल्म दो हजार छब्बीस रिलीज के लिए जा रही है जो एटली के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म होगी। वैसे मुझे लगता है कि यह फिल्म एक देसी वर्जन वाली है जो हॉलीवुड का मेगा प्रोजेक्ट सुपरमैन वर्सेज बैटमैन के रूप में माने दो हीरोज़ एक दूसरे के जेन दुश्मन हैं लेकिन क्लाइमेक्स में कुछ ऐसा रिवील होगा जब ये दोनों इन दोनों में बैटल माफ करके किसी तीसरे मेगा विलेन से कंपलीट करेंगे जाएंगे और थिएटर्स को स्टेडियम में बदल देंगे। मेरे दिमाग में कैसा बताया गया तो सबसे बड़ा सवाल ये आ रहा है कि जब हीरोज़ ऐसे होंगे तो मैं विलन बनूंगी?

बाप रे बाप किसको अप्रोच करेंगे एटली फ़ॉर अंडरग्राउंड रोल। अच्छा एक ये भी है कि एटली अपना खुद का एक यूनिवर्स बना सकते हैं जैसे लोकेश कनकराज पहले ही बना चुके हैं तमिल सिनेमा के अंदर बस इतना ही रहेगा कि एटली मास यूनिवर्स में सिर्फ साउथ नहीं नॉर्थ के एक्टर्स को भी बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा युवा वर्जन सलमान बनाम कमल बूम बूम अब जब तीन बड़े नाम पहले से ही फिल्म में शामिल हैं तो समझ लीजिए आप पानी की तरह की पेशकश वाले हैं माने सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म नो भी नंबर रिलीज होगी लेकिन मिनिमम पांच सौ करोड़ से सात करोड़ के बीच में कहीं भी निवेश कर सकते हैं और इस मल्टी स्टार प्रोजेक्ट पे और सलमान खान के रूप में थ्री पॉइंट ओ का इंटरेक्शन हुआ है, दो हजार करोड़ रुपये में कमल हसन सर और एटली का युवा के बाद सुपर मंथली डायरेक्शन पावर है।

पांच सौ करोड़ की पहली फिल्म सिर्फ तीन दिन में होगी ये छोटी सी चीज, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि साउथ साउथ के दोनों ऑडियंस किसी भी फिल्म को अपना बना लें। सोचो युवा का भारत से जो छह सौ चालीस करोड़ आया उसमें पांच सौ अस्सी हिंदी का था जबकि केवल सात करोड़ अन्य भाषाओं में योगदान दिया। अब यही अगर पांच सौ पांच सौ के अंदर हिंदी में दक्षिण दक्षिण दोनों से आ है तो सिर्फ भारत के हजार करोड़ संभव होंगे और दुनिया भर में गिनती कैलकुलेटर फेल हो जाएगा। अच्छा वैसे ही एक चीज गलत दी मैंने सलमान खान को दो हजार चौबीस में भी बड़ी स्क्रीन पर बोल दिया क्योंकि कम से कम उनकी एक और फिल्म का पार्ट तो बन गया।

वरुण का मास कमबैक बेबी जोन जो दिसंबर में थिएटर्स में आएगा वो अपने साथ एक और बड़ा टेलिफोन लेकर आएगा। क्योंकि सलमान खान बेबी जोन सौ फीसदी कन्फर्म हो चुका है। एक सामूहिक भूमिका विशेष रूप से उनके लिए लिखी गई है जिसका शूट नवंबर में होगा। अब यार आपका तो मुझे नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि सलमान खान की दो फिल्मों से इतने पैसे वाले दोस्त में कई लोगों का पूरा लाइफ टाइम रिएलिटी फिनिश फिनिश होगा। सलमान वर्सेज कमल हसन इन एंटी डायरेक्शन क्या बोले हो इसमें विलन किसे लेना चाहिए। कोई नाम है दिमाग में तो कमेंट में ठीक करें।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन

स्त्री २ को पीछे छोड़ने वाली मूवी तुम्बाड होगी री रिलीज | Tumbbad movie which left Stree 2 behind will be re-released

जब किसी ने पूछा कि बॉलीवुड की नंबर वन फिल्म कौन सी है? सिर्फ एक नाम बोलती हूं मैं, तुम, सिर्फ हॉरर में नंबर वन नहीं, सिर्फ बॉलीवुड में नंबर वन नहीं, पूरे भारतीय सिनेमा में सबसे बेहतरीन और टॉप नंबर वन फिल्म मेरे लिए। अच्छा लगता है कि काफी लोगों ने मेरी वजह से यह फिल्म देखी और शायद उन्हें भी यकीन हो कि आज तक इंडियन सिनेमा में तुम्हारा दूसरा कुछ नहीं बना और नहीं बनेगा।

अगर एक छोटा सा सा आईडिया ले गया है ना तो स्त्री 2 जो बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बनी है जिसका रास्ता सिर्फ एसआर के लिए कमबैक है युवा ने रखा है थ्री टू का हॉरर अगर दस प्रतिशत है ना तो तुम्बार का हॉरर एक सौ दस प्रतिशत के बराबर तीन दो का कंटेंट है अगर ग्रुप परसेंट तो तुम्हारे का स्टाफ हजार परसेंट जैसा होगा जब रिलीज हुआ तो काफी लोगों ने पहली बार वीएफएक्स नाम का शब्द सुना था हर तरफ से क्रेडिट बॉलीवुड मिला एक नए लेवल के स्पेशल इफेक्ट्स के लिए बहुत कम लोग जानते हैं ये काम हम छह साल पहले ही दो हजार अथाह में तुम्हारे अंदर कर चुके थे एक ऐसा शब्द जिसने वीएफएक्स को बदल के रख दिया था और सबसे बड़ी गुहार भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों की वो दिन कब आया जब आखिरकार कुछ ऐसा हो गया जो हॉलीवुड को टक्कर दे सकता है

आपका सवाल ही गलत है काश अगर तुम थिएटर में देख ली होती तो ये मॉर्क कि वो दिन कब आता जब हॉलीवुड कुछ ऐसा बनाता जो इस फिल्म से मुकाबला कर कहता कॉन्ज्यूरिंग और एनाबल के चक्कर में पड़े हैं बेटा जी तुम्बर के समग्र अनुभव के सामने ये सब छोटे बच्चे जैसे चौंका देने वाले हैं आपने ये सुनके कि इस फिल्म को बनाया है पूरे इक्कीस साल में उन्नीस सौ सत्तानवे में फिल्म की राइटिंग शुरू हुई जबकि बड़ी मुश्किल दो हजार आठ में ये रिलीज हो पाई। जैसा हॉरर आज तक नहीं देखा होगा, यकीन करोगे इसी एक्टर ने दोनों रोल प्ले किए लेकिन आप पहचान नहीं सकते, रीजन डर जो आपके दिमाग को पकड़ लेता है।

मीडिया ने रिया के साथ अच्छा नहीं किया – आमिर खान

Stree में था ट्रेनबा माने कल आना, कैरेक्टर कॉन्सेप्ट भी है तुम्हारे में आंखों से ना देखो सिर्फ कान से सुन के आत्मा कांप जाए कहानी ऐसी। तुम्हारे का क्लाइमेक्स के साथ सिनेमा के इतिहास में आता है ये ऑल टाइम ग्रेटेस्ट सीन, ऐसा खतरनाक चौंकाने वाला मोड़ जिसे आप सपने में भी सोच नहीं सकते। इतने बड़े-बड़े स्टार फिर भी फिल्म का नाम सिर्फ एक परसेंट ही क्यों जानते हैं?

क्योंकि जब आप गूगल पर जाकर आपके बारे में पढ़ेंगे तो सबसे ऊपर लिखा था फ्लॉप इंडिया की नंबर वन फिल्म और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ये कैसे संभव है? वो ऐसे हैं कि इस फिल्म का बजट पूरे पचास करोड़ है लेकिन बाकी दो करोड़ से भी कम करोड़ है लाइफ टाइम बिजनेस ये भारतीय दर्शकों के लिए सबसे बड़ा तमाचा है छह साल पीछे पांच अक्टूबर को दो हजार तीन महीने में रिलीज हुई थी अंधाधुंध फिल्म का प्रचार उसकी एंडिंग की वजह से ऐसा बना कि बाकी सारी साड़ी में गायब हो गई। जबकि ठीक है उसके अगले हफ्ते बारह अक्टूबर को थिएटर्स में तुम्बार रिलीज़ हुई थी।

स्क्रीन बहुत कम मिली थी क्योंकि लोग अँधेरेधुंध के पीछे पागल थे। सोचो क्या बेस्ट वीक रहेगा वो बॉलीवुड के लिए जब सात दिनों में दो ऑल टाइम क्लासिक फिल्में एक साथ थिएटर में चल रही थीं। मैंने दोनों अवलोकन वीडियो भी डाले थे। लेकिन वही जो दो हजार तीस में हुआ था. गदर टू वर्जन ओमजी तू के क्लैश में लोगों ने गदर को सर पे गाना लिया जबकि एमजी टू जिसका कंटेंट हजारों करोड़ वाला था वो दब गया।

तो सिंपल के बोल में हूं तो तुम्हारे के आगे जो फ्लॉप है उसका सबसे बड़ा रीजन बोल आप लोग हो ऑडियन्स मेरी तरफ से मत देखो मैंने फिल्म थिएटर में देखा था लेकिन इस सहजता को गेन का एक फाइनल चांस मिल रहा है आप लोगों को दो हजार से ज्यादा रिलीज के तीन-चार साल बाद जब यूट्यूब में फिल्म काफी मशहूर हो गई थी तब नौ साल के लोग यही सेम बात बोल रहे थे कि काश इस फिल्म को मैंने दो हजार तिहाई में थिएटर एक्सपीरियंस के साथ देखा था तो इंडियन सिनेमा का रिस्पेक्ट सौ गुना बढ़ गया था तब होता है ना सही तो अब सही जो मांगना वो मिल रहा है तुम्बार अपनी सेकंड इनिंग शुरू करने को लेकर वापस पूरे भारत में सभी थिएटरों में लौट रही है।

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेलर रिव्यू 

तो जा अन्य हंस कर आ जाएगा. फिल्म का आइकॉनिक कोरियोग्राफी से आपको डरने वाला है। वो भी इस बार थिएटर्स की बड़ी स्क्रीन पर। ये सपना सच नहीं है. इन खबरों में बताएं तो बार का पार्ट टू इन मेकिंग है, पूरी तैयारी चल रही है, अचानक से लोगों को सरप्राइज करने की, लेकिन सबसे पहले जिसने पार्ट वन नहीं देखा, उनके लिए बेस्ट न्यूज। सिर्फ दो हफ्ते से भी कम का इंतजार और आपको मौका मिलेगा इंडियन सिनेमा की नंबर वन फिल्म को फाइनली थिएटर्स में एक्सपीरियंस करने का। तेरह सितम्बर लाइफ बनेगी. वैसे ये री रिलीज वाला कॉन्सेप्ट काफी जबरदस्त लैला मजनू का नाम जानते हैं? बधाई हो सिनेमा में आपका टेस्ट टॉप लेवल पर है।

पता है कि वह फिल्म अभी दोबारा रिलीज हुई है और उसे पता है कि पिछली बार उसके लाइफ टाइम बिजनेस ने सबसे ज्यादा पैसे वाली फिल्म सिर्फ तीन दिन के अंदर बनाई थी। इस खाते से अगर चलोगे ना तो गुरु तुम्हारा अपना पहला करोड़ का प्लान ना सिर्फ क्रॉस क्वांटिटी बल्कि ट्रिपल डबल कहीं तक भी ले जा सकता है। बस एक छोटी सी शर्त है फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन मिलनी चाहिए और वो तब होगी जब आप थिएटर सिर्फ घर रखेंगे सोशल मीडिया पर उंगली नहीं चलाएंगे।

कमाल का रीरिज पोस्टर बनाया गया है. पोस्टर ऐसा है तो समझ जाइए थिएटर्स में आपकी मुलाकात किस लेवल के टॉप यूनिक सर्च से होने वाली है। अब सच-सच, सत्यता से टिप्पणी खंड में बताएं। कितने लोगों ने फिल्म ऑलरेडी देखी और कैसी लगी? बचे हुए लोगों ने 13 सितंबर को टिकट बुक कर ली।

इतनी अश्लील क्यों है भोजपुरी इंडस्ट्री

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Stree 2 box office collection 18 day

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री टू ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने अठारहवें दिन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक हिस्ट्री क्रिएट कर दी है और पांच सौ करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड इतिहास की सबसे फास्ट फिल्म बन चुकी है। जी हाँ आज के इस article में हम बात करने वाले हैं इस Stree 2 के 18 दिनों के इंडियन और वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जानेंगे कि ये फिल्म आज कितने करोड़ की कमाई करके कौन-कौन सी फिल्मों के records को ब्रेक कर रही.

आप सभी जानते हैं कि अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनने वाली एक horror कॉमेडी फिल्म है इस three two जिसके लीड में आपको beautiful श्रद्धा कपूर के साथ-साथ talented राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपार शक्ति खुराना नजर आने वाले हैं। लगभग पचास करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली इस फिल्म को all over इंडिया में पंद्रह अगस्त के मौके पर पैंतीस सौ स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जिसका क्रैश अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में और जॉन अब्राम की फिल्म वेदा से हुआ था लेकिन इस्टरी टू ने इन दोनों ही फिल्मों को बुरी तरह से पछाड़ते हुए इडियन सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनिंग ली और कमाए 64 करोड़ 80 लाख रुपए जिसमें इस फिल्म ने पैड प्रीव्यूज से ही 9 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए थे अपने पहले ही दिन के कलेक्शन के मामले में ये फिल्म शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और इडियन सिनेमा की सारी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर चुकी थी

कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज के पहले नया ऑफिस लिया 

उसके बाद इस फिल्म के collections में लगातार काफी अच्छा ट्रेंड देखने को मिला और सिर्फ चार ही दिनों में 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे फास्ट फिल्म बनी अपने पहले हफ्ते में इस फिल्म ने तीन सौ आठ करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर और लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कर ली लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के सेकंड वीक के collections की तो बताते चले आपको कि अपने दूसरे हफ्ते इस फिल्म के सामने कोई भी बड़ी फिल्म नहीं थी यहाँ तक कि वेदा और खेल-खेल में की जो स्क्रीन्स थी वो भी इस थ्री टू के पास आ चुकी थी यही वजह रही कि इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और अपने दूसरे वीक में इस फिल्म ने गदर टू, जवान, बाहुबली टू और एनिमल जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया. इस फिल्म का अपने दूसरे वीकेंड का कलेक्शन जहाँ पिचानवे करोड़ रुपए का रहा.

वहीं अपने दूसरे हफ्ते में ये फिल्म टोटल एक सौ छियालीस करोड़ रुपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रही. इस तरह से ये फिल्म 454 करोड़ रुपए से की कमाई अपने शुरुआती 15 दिनों तक इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी थी लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के थर्ड वीक के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में तो बता दें चलें आपको कि इस हफ्ते भी इस फिल्म के सामने कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है यहाँ तक कि बॉलीवुड की फिल्में इस फिल्म के सामने रिलीज होने में भी डर रही है।

पंचायत के दो सीजन एक साथ आएंगे – पंचायत 4 और पंचायत 5

स्त्री 2 ऑडियंस के दिलों में इतनी बस चुकी है कि इस फिल्म के अपने सोलहवें दिन के भी जो collections थे वो नौ करोड़ पच्चीस लाख रुपए के रहे जो कि अपने पंद्रहवें दिन से ज्यादा थे वहीं कल इस फिल्म ने अपने सत्रहवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से ऐतिहासिक सतरह करोड़ पंद्रह लाख रुपए की कमाई की है और इन सत्रह करोड़ पंद्रह लाख के साथ ही ये फिल्म 480 करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है जी हाँ आपने सही सुना ये फिल्म अपने सत्रह दिनों में चार सौ अस्सी करोड़ रुपए की कमाई इंडिया से छह सौ पिचहतर करोड़ रुपए की कमाई दुनिया भर से कर चुकी है लेकिन आज ये फिल्म अपने अठारहवें दिन के साथ ही बॉलीवुड इतिहास के सबसे फास्ट पाँच सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है और आज की मॉर्निंग occupancy ही इस फिल्म की पैंतीस से अड़तीस परसेंट की है।

मोर्निंग से ही इस फिल्म के अच्छा खासा ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहाँ पर ये फिल्म बुक माय शो पर ही पंद्रह हजार से ज्यादा टिकट पर घंटे सेल करती हुई नजर आ रही है, ये फिल्म आज अपने अठारहवें दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ इक्कीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करती हुई नजर आ रही है, जिससे की इस फिल्म का टोटल पांच सौ एक करोड़ रुपए का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हो चुका होगा और इसी के साथ ये फिल्म गादा, बाहुबली टू पठान और एनिमल के सबसे फास्ट 500 करोड़ के क्लब में ज्वाइन होने के रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर चुकी होगी जबकि वर्ल्ड राइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आज सात सौ दस करोड़ रुपए के आंकड़े को छू रही है।

बताते चले आपको कि इस फिल्म का जो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ट्रेंड कर रहा है। उस हिसाब से ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की पहली छह सौ करोड़ी फिल्म बनने वाली है और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग नौ सौ करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। आपको क्या लगता है इस Stree 2 का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है वो इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस क्या छह सौ करोड़ और दुनिया भर में नौ सौ करोड़ के आंकड़े को छू पाएगा या नहीं?

रितिक रोशन के घर किराये पर रहेंगी श्रद्धा कपूर

रितिक रोशन के घर किराये पर रहेंगी श्रद्धा कपूर | Shraddha Kapoor will live on rent in Hrithik Roshan’s house

Stree 2 की सफलता के बाद श्रद्धा कपूर के बारे में सबसे बड़ी बात ये है कि अब ये उसी बिल्डिंग में रहने जा रही है जहां पहले से रह रही है अक्षय कुमार की खबर ट्विंकल खन्ना के साथ जी हां एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है जो कि अविनाशी नारायण रोशन से पहले किराए पर लिया था इस अपार्टमेंट में किराए पर लेकिन ये डील पूरी नहीं हुई इसके बाद श्रद्धा कपूर ने इस घर में रहने के लिए छोड़ दिया दो हजार बीस साल में श्रद्धा कपूर ने इसे छोड़ दिया अपार्टमेंट को करीब सत्तानवे करोड़ रुपये में खरीदा गया था, ये डील हुई थी और उस वक्त ऋतिक ने काफी डेकोरेट कर रहे थे और खबरें ये आ रही थी कि उनका ये एक इन्वेस्टमेंट है अब इस आलीशान फ्लैट में किराए पर है दिलदार मोती ऋतिक रोशन की किराएदार मोती एक तरह से श्रद्धा कपूर कुमार की नई जोड़ी बन रही है

श्रद्धा को लेकर इस समय यही सबसे बड़ी खबर है कि उनके दो दोस्त हैं जो है वो कॉन्स्टेबल झंडा गाड़ रही है और इस साल तू तूफ़ान में मक्कार आई थी कुछ समय पहले इस साल तो कुछ समय पहले नहीं था तो पिछले कुछ समय में उनकी दो ही फिल्में आई हैं और अब ये पहली मूवमेंट हो रही है उनकी लाइफ में वो अपने एक नए अपार्टमेंट में स्थिर हो रही हैं जैसा कि मैंने आपको बताया था इस सैलून में लगभग सत्तानवे करोड़ का निवेश किया गया था और इस घर के वास्तुकार आशीष शाह ने उनकी मदद से इसे तैयार किया था और मृतिका में यह बहुत बड़ा निवेश माना गया था। पिछली बार अगर हम चार साल की बात करें तो श्रद्धा कपूर के पास बहुत सारी फिल्में नहीं थीं, सिर्फ दो फिल्में थीं चार साल में और बाकी का एंडोर्समेंट हाल ही में हुआ था,

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

अपनी सौदेबाजी के बाद चर्चा में आई थी तो कुल श्रद्धा कपूर बहुत सारे पैसे खर्च हो रहे हैं और कोई जानने की इच्छा नहीं है कि आप एक और पैसा कमाएं एक और पोस्ट देखें इवेंट्स کر رہی ہیں आपको देखने को मिलता है कि जो फिल्मी सितारे होते हैं उनकी कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में नहीं होती, ये फिल्में भी बहुत सारा पैसा कमाती हैं अलग-अलग तरह से। तो कुल मिलाकर अक्षय की नई कहानी एक बार फिर से शुरू हो गई है यह एक अच्छा विचार है. یہ لوگ گھر एक-दूसरे को किराए पर देते रहते हैं। जैसे कृति सेनन जो हैं वो अमिताभ के बैचलर फ्लैट में किराए पर रहते हैं। तो इनमें शामिल है डीलिंग। और मुझे लगता है कि हां बहुत सारे जो स्टार्स हैं

अगर आप मुंबई में बात करेंगे बहुत सारे ब्रोकर्स के साथ तो वो बोले कि हां बहुत सारी बिल्डिंग में जो सारे फ्लैट्स हैं वो ये फिल्म स्टार्स ही खरीद कर रखे हुए हैं असल में अगर आप बांद्रा जाएंगे तो बांद्रा में ज्यादातर फ्लैट जो हैं वो खान परिवार के पास ही मिलते हैं कुछ फ्लैट सोहेल के पास हैं कुछ अरबराज के पास हैं तो फिर ब्रोकर्स हैं वो यही दिखाते हैं कि इस बिल्डिंग में ले जाएं अरबराज के दो फ्लैट हैं ले लो इसमें सोहेल के तीन फ्लैट हैं तो ये सब बहुत हैं बॉम्बे में जो लोग बॉम्बे में रहते हैं वो इस बात को समझते हैं कि बॉम्बे में सबसे बड़ा फायदा आपको तब होता है जब आप रियल स्टेट में जांच करते हैं क्योंकि यहां पर रेंटल है इनकम बहुत ज्यादा है अब नाइंटी ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं, जो उनके अपार्टमेंट में हैं, आपको उनकी लीज के बारे में पता नहीं चलेगा, लेकिन डेफिनेटली बॉम्बे में जो रेंटल इनकम है वो पूरे भारत में सबसे ज्यादा है तो क्या लगता है जब आप सुनेंगे तो इतनी सारी खबरें बॉलीवुड के लोगों के बारे में वो रियल स्टेट में एक बार फिर से जांच कर रहे हैं किराए पर दे रहे हैं क्या लगता है कि पब्लिक का पैसा क्या सारा का सारा रियल स्टेट में जा रहा है.

पायल मुखर्जी के साथ उसके घर छेड़छाड़ की कोशिश

कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज के पहले नया ऑफिस लिया | Kangana takes a new office before the release of Emergency

Emergency की रिलीज़ से पहले कंगना रनौत के बारे में खबर ये आ रही है कि उन्होंने मुंबई में एक करोड़ छप्पन लाख रुपए का अपना एक ऑफिस फेस खरीदा है। जहाँ बहुत जल्द वो अपना नया ऑफिस खोलने जा रही हैं। कंगना के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में पहले से ही एक होम ऑफिस और रेजिडेंशियल अपार्टमेंट है हालाँकि खबरें ये भी आई थी कि वो उसे बेच रही है और कंगना के पास इस समय करीब चार-पाँच properties हैं प्राइम लोकेशन पर जो जिसकी कंगना मालकिन है ये जो proper है जो उन्होंने अपने ऑफिस के लिए खरीदी है ये एक बिल्डिंग के nineteenth फ्लोर पर है मीडिया reports बताती है कि आक वन नाम की ये building है

जिसके nineteenth फ्लोर पर ये जो property है करीब अ four hundred and seven स्क्वायर फीट में है और कंगना ने ये डील तेईस अगस्त को की है और इसके लिए उन्होंने करीब nine point three seven lakh rupees की स्टैम्प ड्यूटी भी चुकाई है साथ ही उन्होंने तीस हजार रूपए की registration फीस भी दी है कंगना ने दो हजार सत्रह में मनाली अपना एक आलीशान बंगला बनवाया था जिस पर करीब पंद्रह करोड़ का खर्च आया था मई दो हजार चौबीस में जब कंगना ने लोकसभा चुनाव में भाग लेने से पहले अपनी प्रॉपर्टी डिक्लेअर की तो उन्होंने करीब नाइंटी वन करोड़ रुपीस की प्रॉपर्टी डिक्लेअर की थी और अपने एफिडेविट में कंगना ने अपनी प्रॉपर्टी इसका सारा जिक्र किया था उन्होंने ये बताया था कि चंडीगढ़ में उनके पास चार कमर्शियल यूनिट्स हैं उसकी वो मालकिन है इसके अलावा मुंबई में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी और मनाली में एक कमर्शियल बिल्डिंग है साथ ही मुंबई में उनके पास सोलह करोड़ के तीन फ्लैट्स हैं और में जो उनका बंगला है,

छाती के बाल इतने प्यारे क्यों है सलमान और अक्षय को 

जहाँ उनका परिवार रहता है, वो करीब पंद्रह करोड़ रूपए की लागत से बना है। आप जानते हैं दो हजार बीस में बीएमसी ने मुंबई में उनके बंगले का एक हिस्सा तोड़ दिया था, पिछले साल उन्होंने इंटरव्यू में कहा भी था कि बीएमसी ने उनका बांद्रा के पाली हिल स्थित बंगले का कुछ हिस्सा दो हजार बीस में तोड़ दिया था, इसके लिए उन्होंने मुआवजे की मांग की थी मगर अब उन्हें  वापस आएगा इसको लेकर काफी सारी बातें चल रही है देखते है जब ये फिल्म रिलीज होगी उसके बाद क्या होता है क्योंकि फिलहाल emergency के बाद किसी भी फिल्म के बारे में अभी सुनाई नहीं दिया है कि कंगना किसी फिल्म में काम कर रही होंगी हालांकि जब वो चुनाव लड़ रही थी उस वक्त उन्होंने एक बात कही थी कि अगर मैं चुनाव जीत गई तो सिर्फ राजनीति करूंगी फिल्मों से अपनी दूरी बना लुंगी

तो क्या कंगना अपनी दूरी फिल्मों से बना पाएंगी या वो राजनीति और फिल्म दोनों की नैया पर सवार होंगी, दो नाव की सवारी करेंगी, ये अभी तक क्लियर नहीं है, बहुत कुछ पता चलेगा, छह सितंबर के बाद जब उनकी इमरजेंसी को देखते हैं, कैसा रिस्पांस मिलता है, बहुत लंबे समय से कंगना रनौत एक अदद हिट को तरस रही है, बहुत सारी फिल्में उनकी फ्लॉप हुई है सुर्ख़ियों में रहती हैं, कंट्रोवर्शियल बयान देती हैं,

लेकिन वो जो दर्शक सुर्खियां पढ़ते हैं, जो उन्हें सोशल मीडिया पर उनकी कंट्रोवर्सी को फॉलो करते हैं, वो दर्शक उन्हें देखने सिनेमा घरों तक नहीं पहुंचते और यही कंगना के सामने एक बहुत बड़ा चैलेंज है कि उन दर्शकों को वो सिनेमा घर तक खींचकर कैसे लाएं? देखते हैं कंगना कामयाब हो पाती हैं या नहीं?

कंगना रनौत: पंजाब को भी वही बना दिया जाता जो आज बांग्लादेश को बना दिया गया है | Kangana Ranaut: Punjab would have been turned into what Bangladesh has been turned into today

पंचायत के दो सीजन एक साथ आएंगे – पंचायत 4 और पंचायत 5| Panchayat will have two seasons together – Panchayat 4 and Panchayat 5

अमेजन prime पर आयी वेब series पंचायत का तीसरा सीजन इसी मई महीने में release हुआ था इसी साल और इसे मिले response को देखते हुए अब इसके जो makers है वो दो सीज़न एक साथ शूट करेंगे। अक्टूबर से ही इस शो के चौथे सीज़न की शूटिंग मध्यप्रदेश के सीहोर में शुरू हो जाएगी और चौथे सीज़न में दो नए ऐसे किरदार है जो इस शो से जुड़ने वाले है और भी कई जानकारियां है जो इस शो से जुड़ी सामने आई है आप जानते ही है कि इस को काफी पसंद किया गया, बहुत अच्छा response मिला।

फिलहाल मुंबई में जो है इसका pre production वर्क शुरू हो चुका है और इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए एमपी में बारिश के सीज़न का खत्म हो जाए, मतलब इसका इंतज़ार हो रहा है कि बारिश जो हो, बरस रही है, वो बंद हो जाए एमपी में, फिर इसकी शूटिंग शुरू की जाए, वहीं मुंबई में इसका शुरू कर दिया गया है।

स्त्री 2 ने कमाए 400 करोड़ , लोगों ने स्त्री को बहुत पसंद किया

सूत्रों के मुताबिक चौथा भी चुनाव के इर्द-गिर्द होगा, चौथे में मूल रूप से तीन ट्रैक एक साथ चलेंगे। एक होगा का घमासान दूसरा होगा पंचायत सचिव का रोमांस जी हाँ और कैट एग्जाम का रिजल्ट इसको साथ में लेकर चलेंगे रोमांस और कैट एग्जाम रिजल्ट को तीसरा होगा प्रह्लाद चाह का जो है चुनाव को लेकर अंतर विरोध शो से और भी कई किरदार जुड़ सकते हैं, नए किरदार आ सकते हैं और आगे भी ये तरीका चलता रहेगा ये किरदार जो है प्रधान बन्राकाश और विधायक की तरफ से हो सकते हैं पिछले सीजन में नए सांसद को introduce किया था और उम्मीद है कि उनका काम पसंद आया इसलिए वो भी रहेंगे। अब मेकर्स जो हैं एक साथ दो सीजन शूट कर रहे हैं और फिर से जो पुराने लोकगीत का अह प्रयोग किया गया था वो फिर से किया जाएगा।

सीज़न three के अह शूट के समय म्यूजिक का reference ढूंढने के लिए मेकर्स नया लोकगीत ढूंढ रहे थे पर पुराना लोकगीत ही उन्हें अपनी कहानी में फिट होता हुआ लग रहा है जिसे मनोज तिवारी ने गाया मेकर्स ने इसमें पुराने लोकगीत को recreate करके एक रूप दे दिया है अब चौथे सीजन के लिए भी लोकगीतों के साथ ही कुछ नए प्रयोग होंगे और मुमकिन है कि किसी पुराने गाने को ही recreate किया जाए आप जानते है कि शो में सचिव के किरदार में जितेंद्र कुमार और अह जो रिंकी के किरदार में सान्विका है वो नजर आ रही है और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है लोग उनके बीच रोमांस को बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं कहा ये जा रहा है कि जो सचिव जी का किरदार है इसे जो फिल्म आई थी स्वदेश उसमें जो शाहरुख खान का था वो touch दिया जाएगा हालाँकि बिल्कुल हूबहू नहीं कर सकते लेकिन कुछ-कुछ वैसी झलक देखने को मिलेगी

और कहा ये जा रहा है कि एक और track भी हो सकता है जैसे स्वदेश में शाहरुख का किरदार गाँव का ही होकर रह गया तो ऐसा ही कुछ series में पंचायत के जो सचिव हैं वो शायद गाँव के ही होकर रह जाएंगे ऐसा भी मुमकिन लग रहा है हालांकि सचिव का एक लक्ष्य ये भी है कि उसे कैट exam crack करना है पर exam में उसके कितने नंबर आते हैं और कितना बेहतर कॉलेज मिल पाता सारी चीजें उस पर निर्भर करेंगी। वहीं चौथे सीजन में सचिव की जो love story है उस पर काफी focus रहने वाला है अमेजॉन prime ने series के makers से कहा है कि जहाँ तक अच्छे सीजन आ सकते हैं वहाँ तक इस शो को बनाया जाए क्योंकि लोगों का प्यार भरपूर मिल रहा है

आपका favourite character पंचायत में कौन है आप किस character को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और आप किस character के बारे में चाहते हैं कि ज्यादा दिखाया जाए वो आप मेरे video के नीचे जो comment section है उसमें लिख सकते हैं साथ ही मुझे ये भी बताइए कि पंचायत शो को आप किस लिए पसंद करते हैं? क्या खासियत है? मैं अपनी खासियत बता देता हूँ, मतलब मुझे जिस चीज के लिए शो पसंद है, क्योंकि आप इसे family के साथ बैठकर देख सकते हैं, इसमें कोई भी गंदगी नहीं है।

मैंने कुछ गलत नहीं किया फिर भी तोड़ दिया – नागार्जुन 

गुड्डू की पहली कमाई से मिला था, शाहरुख को घर | Shahrukh got a house from Guddu’s first earnings

Tv के भीष्म पितामह मुकेश खन्ना ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने उनकी एक फिल्म आई थी गुड्डू कोई खास चली नहीं थी लेकिन इसी फिल्म गुड्डू की advance कमाई से उन्होंने अपना पहला घर खरीदा था मन्नत नहीं पहला घर मुंबई में मुकेश खन्ना बताते हैं कि nineteen ninety five में फिल्म गुड्डू आई थी इसमें वो शाहरुख के पापा बने थे और off screen भी शाहरुख इस फिल्म के दौरान उनकी बहुत इज्जत करते थे मुकेश खन्ना ने अपने ही channel पर ये बताया कि उस समय में शाहरुख से star था और उस वक्त TV show महाभारत की सारी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर थी काफी popular वो show था

और Shah Rukh के पास कोई खास बड़ी hit फिल्में नहीं आयी थी और उस वक्त वो अपनी पहचान बना रहे थे और उस दौरान Mukesh Khanna कहते है कि Shah Rukh मेरा बहुत सम्मान किया करते थे और उसी जमाने से जुड़ा एक किस्सा उन्होंने सुनाया है कि कैसे ये जो film Guddu जो कोई खास नहीं चली और Shah Rukh के career में as such Guddu का कोई योगदान नहीं माना जाता लेकिन इसी film की कमाई से Shahrukh खान के पास मुंबई में पहला घर आया था। शाहरुख के घर के बारे में बात करते हुए मुकेश खन्ना बताते हैं कि ये मुझे बताया गया था कि शाहरुख उस समय घर खरीदने जा रहे हैं

उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रेम लालवानी से request की थी कि वो उन्हें advance payment कर दें ताकि वो एक नया घर खरीद सकें उन दिनों मुकेश खन्ना बताते हैं कि चौंतीस-पैंतीस लाख में कोई भी अच्छा घर आ जाता था मुंबई शहर में तो शाहरुख़ ने जो पहला घर खरीदा था वो इसी फिल्म गुड्डू की कमाई से जो उनको मिला था उससे खरीदा और कहा कि Lalwani ने Guddu ah बनने के दौरान Shah Rukh Khan का बहुत ख्याल रखा और उन्हें पूरा पैसा जो था advance में दे दिया और Shah Rukh कहते थे कि इसी film की वजह से उनके पास घर आया है

जिस वक्त उन्होंने मन्नत खरीद लिया था तब वो कहते थे कि जब मैंने मन्नत खरीदा तब मेरे पास सारे पैसे खत्म हो गए थे हालांकि शाहरुख खान ये कहते रहे कि शादियों में नाच-नाच कर उन्होंने मन्नत खरीदा है। उस वक्त दो हजार एक में करीब तेरह करोड़ में खरीदा था मन्नत जो आज सौ करोड़ के ऊपर हो चुका है तो कुल मिलाकर जब Mannat खरीदा सारे पैसे खत्म हो गए तो फिर Gauri से कहा कि आप इसकी जो है interior designing करिए क्योंकि मेरे पास अब पैसा नहीं है कि मैं interior designer को लेकर आऊँ तो एक मजेदार सा किस्सा है जो इस समय काफी चल रहा है लोग share कर रहे हैं बहुत से लोगों को लगता है कि Shahrukh Khan का पहला घर Mannat है Mumbai में जी नहीं ऐसा नहीं है

उन्होंने nineteen ninety-five में एक flat खरीदा था वो उनका पहला घर था और फिर उसके बाद धीरे धीरे तरक्की करके वो Mannat पहुंचे और आज तो आप जानते ही हैं कि अब तो next इंतजार हो रहा है कि सुहाना के साथ उनकी फिल्म king आए इस फिल्म का direction कर रहे हैं और इसमें अभिषेक बच्चन भी हैं और ये देखा गया है कि बच्चन family से काफी close रहे हैं अह अह शाहरुख खान का एक रहता है कि वो mister बच्चन के साथ हमेशा काम करने के लिए interested रहते हैं और अब जब पहली फिल्म उन्होंने plan किया अपनी daughter के साथ में सोहाना खान के साथ में तो उन्हें लगा कि हाँ ऐसे में एक किरदार जो है वो बच्चन family का होना चाहिए वैसे भी अभिषेक बच्चन का career कोई खास नहीं चल रहा है और ऐसे में शायद उन्हें जरूरत भी है कि उन्हें Shahrukh जैसे दोस्तों का साथ मिल जाए तो देखते है king में क्या कमाल करते है.

धमकियां मिलने पर भड़क गई है कंगना रनौत | Kangana Ranaut is furious after receiving threats

धमकियां मिलने पर भड़क गई है कंगना रनौत और कह रही है कि मुझे डरा कर चुप नहीं करवा सकते गोलियां मार लें तब भी नहीं डरूंगी emergency पर सिख समुदाय को गलत तरह से दिखाने का नया आरोप लगा है कंगना रनौत पर आप सभी जानते हैं कंगना रनौत की जो फिल्म है emergency वो छह सितंबर को release होने वाली है trailer सामने आते ही ये फिल्म विवादों के घेरे में है दरअसल फिल्म में संत जर्नल सिंह भिंड्रा वाले को दिखाए जाने के बाद से ही कंगना रनौत को मारने की धमकियां मिल रही है हाल ही में विक्की थॉमस सिंह नाम के एक शख्स ने उन्हें सरेआम धमकी दी है कि अगर वो फिल्म में संत जरनैल सिंह भिंडरा वाले को गलत तरह से दिखाएंगी तो उन्हें उसके परिणाम भुगतने होंगे, धमकियां मिलने के बाद अब कंगना ने कहा है कि उन्हें किसी का डर नहीं है, लोग चाहें तो उन्हें गोली मार देंगे, खुद कंगना रनौत कह रही है, जो मंडी से भाजपा सांसद है, चार बार national award जीत चुकी है, अपनी अभिनय क्षमता के लिए, हाल ही में कंगना रनौत ने आज तक टीवी चैनल से बात करते हुए इन धमकियों पर अपना रिएक्शन दिया।

कंगना ने कहा मुझे डरा नहीं सकते, इस देश की आवाज को मैं मरने नहीं दे सकती, ये लोग मुझे धमका लें, गोलियां मार लें, लेकिन मैं नहीं डरने वाली ये गुंडाराज नहीं चलेगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था, जिसमें कुछ निहंग बैठे हुए हैं।

उनके साथ बैठे विक्की थॉमस सिंह ने कंगना को धमकी देते हुए कहा कि इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर आतंकवादी गया तो अंजाम के लिए तैयार हो जाना। अब सवाल ये है कि सतवंत सिंह और बे एन सिंह जो कि अह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोलियां बरसाने के आरोपी थे वो कौन थे और वो रोल भी करने के लिए तैयार हो जाना ये मैं दिल से बोल रहा हूँ क्योंकि उंगली जो हमारी तरफ करता है वो उंगली हम झटका देते हैं वो संत जरनैल सिंह भिंडरावाला के लिए हम अपना सिर कटवा देंगे ऐसी ऐसी वीडियो में बातें कही गई हैं कि अगर सिर कटवा सकते हैं तो काट भी सकते हैं ऐसी तमाम बातें कही गई हैं।

इस वीडियो पर कंगना ने भी रिएक्ट किया है, उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफार्म जो कि पहले ट्विटर था उस पर एक वीडियो रिपोर्ट करके महाराष्ट्र के डीजीपी हिमाचल और पंजाब की पुलिस को टैग करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, आपको बता दें कि छह सितंबर के दिन कंगना की फिल्म है, इमरजेंसी वो रिलीज हो रही है, फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लगाई गई इमरजेंसी का जिक्र है,

ये उसी पर फिल्म बनी है, ट्रेलर सामने आने के बाद से ही सिख समुदाय को तरह से दिखाए जाने के उन पर आरोप लग रहे हैं हालांकि फिल्म अभी तक किसी ने देखी नहीं है क्योंकि रिलीज नहीं हुई है सबसे पहले पंजाब के निर्दलीय सांसद सर्वजीत सिंह खालसा ने इस ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों पर आपत्ति जताई थी उन्होंने कहा कि इसमें सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है उन्होंने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर इस फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग भी की सर्वजीत सिंह खालसा ने कहा कि नई फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें आ रही हैं जिससे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने की आशंका अगर इस फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में दिखाया गया तो ये गहरी साजिश है और ये फिल्म हमारे ऊपर एक मनोवैज्ञानिक हमला है जिस पर सरकार को पहले से ध्यान देकर दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काना बंद कर देना चाहिए

आपको क्या लगता है इतिहास के काले पन्नों को पलटने वाली फिल्में क्या हमें वाकई उस तरफ ले जाती है जहाँ उन्हें नहीं जाना चाहिए या आपको लगता है कि इतिहास के काले पन्नों को उलटना और उनपर फिल्म बनाना पूरी तरह सही है। आप किसे सही मानते हैं? आपको लगता है कि कंगना रनौत ने जो emergency जैसा टॉपिक उठाया है वो बिल्कुल सही है या आपको लगता है कि इस समय जो विरोध हो रहे हैं। ये ज्यादा सही है या आप इन दोनों के बीच का रास्ता निकालना चाहते हैं जहाँ आपको ये लगता है कि इतिहास के काले पन्नों को छुआ ही ना जाए क्योंकि इनको छूने से बहुत सारे लोग जो हैं वो अशांत हो जाते हैं। इस पूरे मामले पर आपकी अपनी क्या सोच है उसको बहुत अच्छे से लिखिए।

ये बयानबाजियाँ एक तरफ से दो तरफ से लेकिन इसमें जनता से सवाल कोई नहीं पूछता कि जनता क्या चाहती है मैं अपने प्लेटफार्म पर आकर जनता से ये पूछना चाहता हूँ कि क्या आप ऐसा सिनेमा देखना चाहते हैं या आपको लगता है कि सिनेमा है मनोरंजन के लिए है तो सब्जेक्ट कोई दूसरा भी हो सकता था तो वो लेना चाहिए। या आपको ये लग रहा है कि कंगना जो है अपनी राजनैतिक पारी जो शुरू कर चुकी है उसके लिए एक मैदान वो तैयार कर रही है।

Exit mobile version