Category Archives: Celebrity

शिव ठाकरे सोशल मीडिया स्टार अब्दु रोजे दोनों ईडी के मामले में फंसे

 टीवी कलाकार और मराठी फिल्म एक्टर शिव ठाकरे सोशल मीडिया अब्दु रोजे ये दोनों ईडी के मामले में फंस गए हैं। ईडी ने इन्हें समन भेजा है। ईडी के सामने शिव ठाकरे की पेशी हो भी चुकी है, वहीं अब्दु रोज एक को उनके सामने पेश होना है। प्रवर्तन निदेशालय यानी Enforcement directorate ने कथित ड्रग माफिया अली असगर शराजी से जुड़े एक money laundering मामले में हाल ही में शिव ठाकरे को तलब किया था,

उनसे पूछताछ की, इस मामले में गवाह के तौर पर शिव का बयान दर्ज किया गया था। शिव ठाकरे के अलावा ईडी ने उनके बिग बॉस सिक्सटीन के अह सह प्रतियोगी रहे अब्दु रोजे को भी इस मामले में पेश होने के लिए कहा है। अब्दुर रोजिक ने हसलस हॉस्पिटैलिटी थ्रू हसलस के साथ एक पार्टनरशिप में बर्गर ब्रांड बर्गर के साथ फास्ट फूड स्टार्टअप में भी कदम रखा था।

Credit-meta

पूरा मामला ये है कि अली असगर शिराजी ने हसलस हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी इस कंपनी ने शिव ठाकरे और अब्दु रोज एक समेत कई स्टार्टअप्स को फंडिंग दी थी आरोप ये लगा है कि कंपनी ने स्पष्ट रूप से कई सारे स्टार्टअप परियोजनाओं में फंडिंग के माध्यम से पैसा कमाया जिसमें ठाकरे चाय और स्नैक्स ये एक उनका फ़ूड ब्रांड है वो भी शामिल है और अब्दु रोजित ने हसलस हॉस्पिटैलिटी थ्रू हसलस के साथ साझेदारी करते हुए बर्गर ब्रांड जो बोलते थे शो में वो शुरू किया।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

आरोप ये है कि अली असगर सिराजी ने बुरगिर में पर्याप्त निवेश किया है। अब शिव ठाकरे अह ने खुलासा ये किया है जो उन्होंने ईडी को बयान दिया कि दो हजार बाईस तेईस में किसी के जरिए उनकी मुलाकात हसलस हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर कुणाल ओझा से हुई थी। कुणाल उन्हें ठाकरे चाय और स्नैक्स के लिए पार्टनरशिप डील की पेशकश करने लगे। अनुबंध बना फिर ये कहा गया कि हसलस हॉस्पिटैलिटी ने ठाकरे चाय एंड स्नैक्स में काफी सारी निवेश की थी। कुल मिलाकर मामला ये है दोस्तों कि नाम बनाना बहुत मुश्किल होता है। और उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल होता है, उस बने हुए नाम को बनाकर रखना अक्सर जब बॉलीवुड या एंटरटेनमेंट के फील्ड में आपके पास एक बहुत बड़ा नाम आता है, बहुत बड़ी शोहरत आती है। आपके पास बहुत सारे व्यापारिक अनुबंध आते हैं, बहुत सारे बिजनेस ऑफर्स आते हैं, कई लुकरेटिव डील्स आती हैं, आप उन्हें एक्सेप्ट करते हैं और उसके बाद क्या होता है?

आप ये एहसास होता है कि आपके साथ धोखा हो गया है क्योंकि आपके बिजनेस में जो पैसा लगा है उसे गलत तरीके से कमाया गया था। आपकी गलती उतनी नहीं होती जितना आप फस जाते हैं, शायद गलती ये होती है कि जो पैसा लगा रहा है, आप उसका बैकग्राउंड चेक नहीं करते। इसलिए अगर आप एक बड़ा नाम बन रहे हैं, तो बहुत जरूरी हो जाता है कि आप किसके साथ associate हो रहे हैं? कैसा बिजनेस आपके साथ शुरू हो रहा है, कौन शख्स आपके साथ फोटो खिंचा रहा है, कौन अपनी पहचान आपके साथ बढ़ा रहा है और कौन आपके बल पर आपके साथ करना चाहता है, इस सब में आपको बहुत सचेत रहना होता है, अब देखिए खबर बन गई कि शिव ठाकरे ईडी के सामने पेश हुए, अब जिन लोगों ने भी इस खबर को देखा तो सबके मन में पहला ख्याल क्या आएगा कि क्या शिव ठाकरे गलत है?

क्या शिव ठाकरे ने कोई गलती की है? लेकिन हुआ क्या कि शिव ठाकरे ने अगर कोई गलती की है, तो शायद इतनी की है कि उन्होंने ये नहीं देखा कि उनके साथ जो बिज़नस शुरू कर रहे हैं, उनका अपना खुद का बैकग्राउंड क्या है? तो हर घटना सबक देती है, अब्दुल रोजिक से भी पूछताछ होने वाली है, उम्मीद है कि जब सारा मामला सामने आएगा, तब यही साफ हो जाएगा कि शिव ठाकरे और अब्दुरोजे की नियत साफ थी? और वैसे भी उनका जो बयान दर्ज किया गया है वो एक गवाह के आधार पर किया गया है यानी उन्हें गवाह बनाया गया है इस मामले में उनसे पूछा गया है कि आपके पास जो लोग आए थे उन्होंने आपसे क्या कहा था?

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

पुराने दोस्त की मौत पर कन्हा गायब रहे शाहरुख खान

एक टीवी actor ऋतुराज सिंह जिनका Fifty nine years की उम्र में  निधन हो गया उनके साथ शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें viral हो रही है  और ये उन दिनों की तस्वीरें हैं जब शाहरुख खान the शाहरुख खान  नहीं थे लेकिन आप खुद देख सकते हैं कि ये उस लड़कपन की तस्वीर  है जब शाहरुख खान अपनी आँखों में सपने लिए कुछ करना चाहते थे, कुछ  बनना चाहते थे और ऋतुराज सिंह उनके उसी जमाने के दोस्त थे जब  वो दिल्ली में बैरिजॉन के यहाँ थिएटर सीखा करते थे, stage show  किया करते थे, दोस्तों ये तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं। ये  तस्वीरें वायरल जरूर हो रही हैं लेकिन वीरों के पीछे छिपा हुआ है  एक बहुत बड़ा सच।

बॉलीवुड का वो काला सच जिसके बारे में मैं  अक्सर बात करता रहता हूँ आप अगर शाहरुख खान के सोशल मीडिया पर  जाकर देखेंगे तो कहीं पर भी शाहरुख खान ने ऋतुराज सिंह के  बारे में कुछ लिखा नहीं है कहा ये जाता है कि शाहरुख खान हीरो  हैं, नायक हैं। उनके जैसा बनने की ख्वाहिश बहुत से लोग रखते  हैं, लेकिन ये किस तरह की मिसाल पेश कर रहे हैं, शाहरुख खान  चाहते तो दो लाइन लिख सकते थे, लेकिन नहीं लिखी, क्योंकि वो  फर्क होता है ना, टीवी एक्टर और फिल्म स्टार का फिल्म स्टार का  नहीं, द सुपरस्टार का यानी सोशल मीडिया भले ही क्यों ना भरा हुआ  हो उनकी तस्वीरों से, लेकिन शाहरुख खान को किसी ने देखा  नहीं। ऋतुराज सिंह के में वहां वही लोग पहुंचे जो टीवी  इंडस्ट्री से आते हैं, जो बहुत बड़े स्टार नहीं हैं। दोस्तों,  इस बात पर गौर करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि मेरी हमेशा ये  कोशिश रही है कि मैं आपको ये बताता रहूं कि बॉलीवुड की काली  सच्चाई क्या है?

विक्रांत मैसी ने अपने 6 साल पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगी

यहां अक्सर लोग उन्हीं के साथ दिखना चाहते हैं,  जो उनके बराबर popular हैं या Successful हैं या उनके बराबर जो  Successful हो जाते हैं, उन्हीं के साथ तस्वीरें खिंचवाने का  यहां fashion है। आप भले ही इन तस्वीरों को देखकर उत्साहित हो  रहे हो कि अरे वाह शाहरुख खान भी कभी ट्रेन से ट्रैवल करते थे और  ये कोलकाता जाते हुए उनके एक रास्ते में जो तस्वीर खींची गई  थी उसे लोगों ने दिखाया है, सुषमा सेठ इसमें दिख रही है,  संजोय इसमें दिख रहे हैं, ऋतुराज दिख रहे हैं, शाहरुख दिख रहे  हैं, लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं, अब जरा इस तस्वीर को  अपने ऊपर लागू करके देखिए, ईश्वर ना करें अगर आपके किसी पुराने  दोस्त का निधन हो जाए, तो क्या आपका यही रवैया होगा?

क्या आप  इसी तरह से खामोश रहेंगे? ये वो सवाल है जो जाने चाहिए। बहुत कम  लोग ऐसी जुर्रत करते हैं कि ऐसे सवालों को पूछें क्योंकि ये सवाल  सुनने में कड़वे लगते हैं लेकिन सच्चाई बताते हैं। अक्सर कड़वी  चीजें ही सच बताती हैं। ये बॉलीवुड का वो कड़वा सच है जो  आपको जानना चाहिए, आप में से बहुत सारे लोग बॉलीवुड के बारे  में जानने के इच्छुक रहते हैं, शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं,  शाहरुख खान जैसा बनना चाहते हैं, शाहरुख खान जैसा दिखना चाहते  हैं, लेकिन शाहरुख खान की ये कौन सी तस्वीर है, जो हम देख रहे  हैं।

ये तस्वीर वो है, जो हमें ये बताती है, कि एक बार अगर आप  कामयाबी के पायदान पर पहुंच जाते उसके बाद बहुत कुछ पीछे छूट जाता  है और जो पीछे छूट जाता है आप उसकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखते  क्योंकि फिर आपका कद बहुत ऊँचा हो चुका होता है, अब मैं आपके  सामने कुछ पढ़ने जा रहा हूँ मैं आपको ऋतुराज सिंह के interview  का एक हिस्सा बताने जा रहा हूँ कि किस तरीके का रिलेशनशिप वो  शाहरुख खान के साथ शेयर करते थे। ऋतुराज ने शाहरुख़ के बारे में  बात करते हुए कहा था, हम जिंदगी के बारे में कई बातें किया करते  थे, उस उम्र में आपके अंदर रोजमर्रा की बातें होती हैं, रोज  की energy है हम साथ में Rehearsal करते थे, फुटबॉल खेलते  थे, कहीं बीच में उसे समझ आया कि Acting वो चीज है जो उसकी जिंदगी  है और भगवान का शुक्र है कि ऐसा ही हुआ नहीं तो हमें इतना  बेहतरीन सितारा नहीं मिल पाता ऋतुराज ने ये भी कहा था कि वो और  शाहरुख घनिष्ठ दोस्त हैं। अब घनिष्ट दोस्त जो है वो ऋतुराज  सिंह की मृत्यु के बाद दिखाई नहीं दे रहा है, खैर वो कहते हैं  कि हम आपस में कपड़े भी शेयर किया करते थे। साथ ही ऋतु राज ने  बताया था कि वो शाहरुख़ खान ही थे जिन्होंने उन्हें मुंबई आने  और बनने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा था हमारा body  Structure एक जैसा था इसलिए हम एक-दूसरे के कपड़ों में फिट भी  हो जाते थे।

2023 की हिंदी मूवी | Hindi movie 2023

हम गहरे दोस्त थे और वो मेरी जिंदगी के best दिन थे,  उनके जोर देने पर ही मैं मुंबई आया, वो दिल्ली आते थे और मुझे  कहते थे कि तुम यहाँ क्या कर रहे हो, चलो मुंबई चलते हैं तुम इतने  बढ़िया actor हो। ऋतुराज सिंह ने शाहरुख से कभी काम ना मांगने को  लेकर भी बात की, उन्होंने कहा मैंने कभी शाहरुख खान से काम  नहीं माँगा क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता,  शाहरुख खान को चापलूसी पसंद है, क्या सवाल उठता है खैर आगे बढ़ता  हूँ मैं क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता और  उनसे favour नहीं मांगता लेकिन मुझे इतना पता है कि अगर भगवान  ना करें मैं कभी किसी बड़ी मुसीबत में हुआ

तो शाहरुख खान  मेरा हाल लेने वाले पहले शख्स होंगे, शाहरुख खान से दोस्ती का  क्या फायदा मिला ऋतुराज सिंह को हमने कभी शाहरुख खान के साथ किसी  फिल्म में ऋतुराज को नहीं देखा? क्या दोस्त सच में ऐसे होते हैं,  क्या इसी का नाम दोस्ती है, क्या किंग खान सारी दोस्तियां करण  जौहर जैसों से निभाते हैं, तमाम सवाल हैं, तमाम बातें हैं,  ऋतुराज के पिता आर्मी ऑफिसर थे जब उन्होंने actor बनने की  ख्वाहिश बताई तो वो नाराज हुए थे ऐसे में उनका पूरा सपोर्ट उनकी  माँ ने कहा किया और उनका कहना था कि जब तुम एक्टिंग करते हो तो  तुम्हारी आँखों में चमक दिखती है ऋतुराज ने बताया था कि उन्होंने  अपने नाम में के भी जोड़ दिया है ये उनकी नाम उनकी माँ का माँ के  नाम का पहला वर्ड है ऋतुराज सिंह का अंतिम संस्कार हो चुका है और  लोग उन्हें याद कर रहे हैं साथ ही इन तस्वीरों को देखकर शाहरुख  खान से सवाल पूछ रहे हैं कि ऐ दोस्त तू नजर क्यों नहीं आया?  तेरे पर तेरे दोस्त का जिक्र क्यों नहीं आया? क्या यही  बॉलीवुड का काला सच है?

क्या यही वो सच्चाई है, जो बॉलीवुड के उस  सच को बयां करती है, कि यहाँ सिर्फ दुनिया उगते सूरज को सलाम  करती है, बाकी रिश्ते-नाते, दोस्ती ये सब बातें हैं, यानी  पर्दे पर जो दिखता है, जो दिखाया जाता है, रिश्तों का संसार,  रिश्तों को दिखा-दिखा कर बॉलीवुड इतना आगे बढ़ा है, क्या यही  बॉलीवुड का सच है? ये तमाम बातें मैं इसलिए पूछता हूँ, क्योंकि  मैं जानता हूँ, कि आप दिलों में बॉलीवुड को करीब से जानने की  ख्वाहिश हमेशा रहती है। और इसीलिए मेरी ये कोशिश होती है कि  मैं बॉलीवुड के हर उस पक्ष को आपके सामने रखूं जिसे जानने के  हकदार आप हैं क्योंकि आप अपनी मेहनत की कमाई से बॉलीवुड को  जगमग रोशन दुनिया जैसा बनाते हैं लेकिन उसके पीछे की जो सच्चाई है  वो क्या है?

शाहरुख खान क्या हैं? अपने दोस्तों के बीच क्या  हैं? पुराने दोस्तों के साथ क्या हैं? जनता के लिए क्या हैं? उनके  लिए उनका career क्या है? ये तमाम बातें आपके सामने हैं। I am  Sure आपके मन में कई सारे विचार आ रहे होंगे। अब तक सुनने के बाद  आपकी उँगलियाँ कुल मिला रही होंगी कि आप कुछ लिखें। और मैं  ऐसी बात का इंतजार कर रहा हूँ कि आप कुछ लिखें क्योंकि जब भी आप  कुछ लिखते हैं.  

100 दिन तक चलेगी पठान और टाइगर की जंग: शाहरुख vs सलमान

पूनम पांडे की झूठी मौत की खबर से कैसे पैसा कमाया

Internet sensation एक्टर और मॉडल पूनम पांडे की मौत महज एक publicity stunt थी ये सच जब सामने आया तो सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया celebrity से लेकर common man तक हर कोई पूनम पांडे की इस हरकत पर भड़कता हुआ दिखाई पड़ा। कुछ टाइम तक पूनम पांडे भी सोशल मीडिया से missing रही और अब एक सोशल मीडिया post करके उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी मौत की झूठी खबर से बहुत से लोगों ने पैसा बनाया है।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

जी हाँ पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सच कहूँ तो मैं खुश हूँ कि मेरी पोस्ट इतने सारे लोगों तक पहुंच पाई और उन्हें सर्वाइकल कैंसर के बारे में किया। मैं बस यही तो चाहती थी पूनम ने अपने पोस्ट में आ के लिखा लेकिन जिस चीज से मुझे दुःख हुआ है वो ये है कि कुछ लोगों ने इससे पैसा बनाया और मुझे इस पूरे अवेयरनेस मिशन के रोल में पीछे रखा लेकिन मैं हमेशा इसके साथ खड़ी रहूंगी और सपोर्ट करती रहूंगी आज भी और हमेशा पांडे ने लिखा है कि बाकी आप लोगों को पता लगाना है कि किसने इस awareness campaign से कितना ज्यादा पैसा कमाया है

मालूम हो कि पूनम पांडे की मौत की खबर उन्हीं की social media account से पोस्ट की गई थी इस पोस्ट में ऐसा दिखाया गया कि पूनम का मैनेजमेंट ये पोस्ट करते हुए बता रहा है कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत हो गई है. वेल इस पर बहुत से सेलेब्रिटीज ने शोक जताना शुरू कर दिया था और मुनव्वर फारुकी के साथ ही और भी कई थे जिन्होंने अपना प्लान ही चेंज कर दिया था. वेल इसके बाद पूनम पांडे ने खुद एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि वो जिंदा है और उन्होंने ये पूरा ढोंग, सर्वाइकल कैंसर के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए किया था.

पूनम पांडे ने न्यूड होने का वादा किया था! |Poonam Pandey had promised to go nude!

पलक तिवारी ने किया पाकिस्तान को प्रमोट

बॉलीवुड में जब भी पाकिस्तान का नाम आता है तो जिक्र इस बात का होता है कि पाकिस्तानी कलाकारों को हिंदुस्तान में मौका क्यों दिया जा रहा है? पाकिस्तान के कलाकार बॉलीवुड में आकर क्यों काम करते हैं और ऐसी तमाम बातें होती हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग हटकर है। जी हाँ, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए फोटो शूट किया है। और अब पाकिस्तान के जो सोशल मीडिया users हैं, वो ट्रोल कर रहे हैं, उस डिजाइनर को आपने एक हिंदुस्तान की लड़की से फोटो शूट क्यों कराया? क्या पाकिस्तान में लड़कियों की कमी है?

इस डिजाइनर का नाम है फैज़ा सक्लेन और इनका एक अ collection आया है, लिलियाना के नाम से और उसके लिए पलक तिवारी ने ये फोटो शूट किया है और उसके बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए हैं और उनकी, उनकी यही शिकायत है कि फैज़ा सक्लेन को आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ी, जो उन्होंने हिंदुस्तान की एक लड़की हिंदुस्तान की एक मॉडल को इस्तेमाल किया है, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि सोशल मीडिया users पर क्या अ सोशल मीडिया users क्या लिख रहे हैं?

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

उनका कहना है कि जब इंडिया पाकिस्तान के कलाकारों को मौका नहीं दे रहा है तो हम वहां के कलाकारों को काम क्यों दे रहे हैं और कुछ users ने ये भी लिखा है कि पाकिस्तान में मॉडल और actresses क्या खत्म हो गई हैं जो आप वहां से लेकर आए हैं। ऐसे तमाम कमेंट्स हैं। वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो पलक तिवारी अह आखरी बार सलमान खान की जो फिल्म आई थी किसी का भाई, किसी की जान उसमें दिखाई दी थी और उसके बाद ये भी कहा गया कि वो अली खान जो कि सैफ अली खान के बेटे हैं उनको डेट कर रही हैं और दोनों कई बार साथ में देखे जा चुके हैं लेकिन इस समय सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि आखिर एक पाकिस्तानी डिजाइनर को क्यों ये जरूरत पड़ी कि उसने पलक तिवारी को साइन किया,

ये बहस पहली बार इस तरह से हो रही है अभी तक हमेशा पाकिस्तानी कलाकार निशाने पर होते थे और बॉलीवुड के उन फिल्मकारों से सवाल पूछा जाता था कि आखिर आपने क्यों मौका दिया। दोस्तों अब एक सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूँ क्या आपको लगता है कि एक-दूसरे के देशों में रहने वाले कलाकारों को काम देने या ना देने से दो देशों के बीच की दुश्मनी या दोस्ती पे कोई फर्क पड़ेगा? क्या आपको लगता है कि अगर इस तरह से सीमा पार के कलाकारों को काम दिया जाता रहा क्योंकि क्रिकेट टीम के साथ मैचेस भी होते रहे हैं? तो क्या लगता है आपको? ये कितना बड़ा रोल प्ले करता है?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

या आपको लगता है कि इसको पूरी तरह से नजर कर दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर हम बात क्रिकेट की करें तो क्रिकेट में आप जानते हैं सबसे ज्यादा टीआरपी उस मैच की आती है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ती है और जाहिर है क्रिकेट मैच का भी जो असल मकसद होता है वो मनोरंजन होता है यानी मनोरंजन के लिए दो क्रिकेट टीमें आपस में भिड़ती है खिलाड़ी मुकाबला करते हैं कोई एक जीतता है कोई एक हारता है बहुत सा पैसा लगता है revenue आता है। दोनों देशों के लोग एक साथ उस मैच को देखते हैं और उससे लोगों entertainment मिलता है।

अब अगर हम बात फिल्म industry की करें तो यहाँ भी वही मामला है। पाकिस्तान के कुछ गायक, कुछ कलाकार आते हैं, यहाँ पर काम करते हैं और अब तो ये पहला मौका है कि जब एक हिन्दुस्तानी लड़की को एक मॉडल के तौर पर लिया गया और पलक तिवारी कोई इतनी बड़ी actress है, इतनी बड़ी मॉडल भी नहीं है, अपना career अभी बना ही रही हैं। तो क्या आपको लगता है कि controversy हो, इस वजह से उन्हें लिया गया।

अचानक बीमारी से दुनिया छोड़ने वाले सितारे

Anupamaa Actor Rituraj Singh की मौत के बाद Rupali Ganguli की हालत खराब, किस्सा सुन रो पड़ोगे !

टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त मातम छा चुका है ऋतुराज सिंह की मौत की खबर सुनते ही हर वो शख्स जो उनके साथ connected था उसे काफी बड़ा सदमा पहुँचा है और ऐसे में अनुपमा सीरियल की मेन लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी ऋतुराज सिंह की मौत से टूट गई है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतुराज सिंह की दो से तीन फोटोज को शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि वो इस वक्त क्या फील कर रही हैं?

आपको बता दें रुपाली गांगुली के साथ ऋतुराज सिंह और उपमा सीरियल में काम कर चुके थे और अपने साथ की शूटिंग के दौरान के कुछ खास पलों को ही शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने ये काफी इमोशनल पोस्ट उनकी मौत के बाद कर डाला है. रुपाली ने ऋतुराज की दो से तीन unseen फोटोज को शेयर करते हुए एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा दिया ऋतुराज सर ये बहुत honour की बात थी कि मैंने आपके साथ काम किया. जैसे नई चीजें सीखने के लिए अपने favourite subject को पढ़ने के लिए काफी excited रहता है। मैं भी वैसे ही काफी खुश थी जब मुझे पता चला कि मैं आपके साथ काम करने वाली हूँ।

अचानक बीमारी से दुनिया छोड़ने वाले सितारे

आपको बता दूँ आगे रुपाली कहती है कि मुझे बहुत अच्छा लगा था जब मैंने ये आपसे सुना कि आपने मेरा काम देखा है लेकिन मैं फिर भी अपने आप को रोज proof करने में लगी हुई थी कि ऋतुराज सिंह से जो मुझे सीख पड़े मैं सीख लूंगी। वही रूपाली ने ये भी बताया कि ये फोटोज जब मैंने ली थी जब आपने पहली chef की टोपी पहनी थी और इन photos को click करते हुए मैंने कभी नहीं सोचा था कि आज आपकी याद में हमेशा आने वाली याद में इनको मैं post करुँगी।

actress ने कहा कि आपकी लाइफ stories, आपका sense of humor, आपकी immense knowledge और world cinema के बारे में आपकी राय मैं बहुत miss करुँगी। उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। अनुपमा मैं यशपाल सर बनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। और मेरी जिंदगी में अपना एक कभी ना मिटने वाला मार्क लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद आपको बता दें कि उनकी मौत से फैंस भी काफी ज्यादा सदमे में हैं.

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

अचानक बीमारी से दुनिया छोड़ने वाले सितारे

आमिर खान की blockbuster फिल्म दंगल में बतौर child artist नज़र आईं सुहानी भटनागर का महज़ उन्नीस साल की उम्र में निधन होना हमें उन घटनाओं की यादें ताजा करवा रहा है जब बहुत सारे बॉलीवुड सितारों ने बहुत कम उम्र में किसी ना किसी वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया। असल में सुहानी को नाम की एक rare बीमारी थी जिसके इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ये बीमारी उन्हें दवाओं के reaction से शुरू हुई जिससे उनके शरीर में भरने लगा aims में चल रहे इलाज के बीच आयी complication से उनका निधन हो गया वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी हस्ती ने बीमारी या इलाज के दौरान ये बेवक्त दुनिया को अलविदा कहा है south की popular actress आरती की भी liposuction के दौरान बहुत कम उम्र में जान चली गयी.

वही कन्नड़ा actress के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ अपनी fitness के लिए अलग पहचान रखने वाले Siddharth Shukla भी heart attack से अचानक चल बसे बात करते है आरती अग्रवाल की चिरंजीवी के साथ फिल्म इंदिरा में नजर आई आरती का New Jersey में महज इकतीस साल की उम्र में निधन हो गया था दरअसल आरती अग्रवाल south में बेहद popular थी लेकिन वजन बढ़ने के चलते उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद होने लगा था अपने मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आरती अमेरिका के new jersey में liposuction करवाने गई थी ये एक ऐसी surgery होती है जिसमें आपके शरीर का fat खींचकर कम कर दिया जाता है छह जून पंद्रह को आरती का liposuction होना था लेकिन सर्जरी के बीच ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और सर्जरी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई उनकी मौत के एक दिन पहले पांच जून को उनकी फिल्म रानम टू रिलीज़ हुई थी.

आलिया भट्ट ने कैसे रणवीर सिंह से इंटरनेशनल ब्रांड छीने |How Alia Bhatt got snatched of international brands from Ranveer Singh

अब बात करते हैं स्मिता पाटिल की सत्तर और अस्सी के दशक की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का तेरह दिसंबर उन्नीस सौ छियासी के दिन महज इकत्तीस साल की उम्र में निधन हो गया था मौत से महज़ पंद्रह दिन पहले Smita ने अपने पहले बेटे Prateik Babbar को जन्म दिया था लेकिन delivery के बाद से ही Smita Patil की तबीयत बिगड़ती जा रही थी बारह दिसंबर को उन्हें तेज़ बुखार आया और खून की उल्टियाँ होने लगी कुछ घंटों के बाद उनकी तबियत में सुधार तो आया लेकिन अगले ही दिन यानी तेरह दिसंबर उन्नीस सौ छियासी को अचानक उनकी मौत हो गयी मौत के समय वो coma में थी doctors ने उनकी मौत का कारण delivery बताया था.

मौत के बाद स्मिता की दस फिल्में release हुई थी अब बात करते हैं कन्नड़ भाषा की popular actress चेतना की जिनका महज बाईस साल की उम्र में निधन हो गया था दरअसल साल दो हजार बाईस में चेतना राज ने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अपनी plastic सर्जरी करवाई थी सर्जरी के दौरान आई complication के चलते उनके लंग्स में fluid भरने लगा था doctors की लापरवाही से सर्जरी के दौरान ही सत्रह मई दो हजार बाईस के चेतना का निधन हो गया अब बात करते हैं नर्गिस दत्त की अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस नर्गिस की पेंक्रियाटिक कैंसर से मौत हो गई थी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नर्गिस दत्त एक राजनेता भी थी दो अगस्त उन्नीस सौ अस्सी को राज्यसभा में एक सेशन के दौरान वो बेहोश हो गई थी शुरूआती इलाज में डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें पीलिया है इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें पेंक्रियाटिक कैंसर है।

न्यूयॉर्क में हुए कैंसर के इलाज के बाद नर्गिस दत्त को भारत लाया गया था दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान दो मई को नर्गिस कोमा में चली गई और जिसके अगले ही दिन तीन मई उन्नीस सौ इक्यासी को उन्होंने दम तोड़ दिया. आग से डर लगने के चलते नर्गिस दत्त की आखिरी ख्वाहिश थी कि उन्हें जलाया नहीं बल्कि दफनाया जाए. नर्गिस की मौत के चौथे दिन उनके बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी का प्रेमियर हुआ था. सात मई उन्नीस सौ इक्यासी को हुए प्रेमियर में नर्गिस के लिए एक सीट खाली छोड़ी गई थी नर्गिस की बेटी नम्रता ने एक interview के दौरान बताया था कि नर्गिस कैंसर से जंग जीत चुकी थी लेकिन urinary track infection से उनकी मौत हो गई। अब बात मधुबाला की। अपने जमाने की सबसे खूबसूरत actress कही जाने वाली मधुबाला का महज पैंतीस साल की उम्र में निधन हो गया था।

क्यों जुड़ रही हे आज युवा पीढ़ी रणबीर कपूर के हर किरदार से?

मधुबाला अपने करियर के पीक पर थी जब उन्नीस सौ उनहत्तर में उनकी तबियत ख़राब रहने लगी। इसी साल उन्हें पीलिया हो गया, जब उनके खून की जाँच करवाई गई, तो पता चला उन्हें यानी पेशाब में खून आने की बीमारी है उनका इलाज चल ही रहा था कि बाईस फरवरी उन्नीस सौ उनहत्तर को देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ गया कई घंटों की जद्दोजहद के बाद तेईस फरवरी उन्नीस सौ उनहत्तर को सुबह साढ़े नौ बजे Madhubala ने दम तोड़ दिया अब बात मशहूर singer KK की मशहूर singer KK इकत्तीस मई दो हजार बाईस को अचानक heart attack की वजह से चल बसे दरअसल उस वक्त KK कोलकाता के concert में perform करने गए कॉन्सर्ट के बाद होटल आते हुए उनकी तबियत बिगड़ने लगी होटल पहुंचते ही वो बेहोश हो गए.

उनकी टीम उन्हें तुरंत कोलकाता रिसर्च इंस्टिट्यूट ले गई जहाँ डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके रात दस बजकर तीस मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके हार्ट में अस्सी percent blockage था अब बात बालिका वधु शो fame actor सिद्धार्थ शुक्ला की जिनका दो सितंबर दो हजार बाईस के दिन हार्ट attack से निधन हो गया था अपनी मौत से पहले सिद्धार्थ बिल्कुल फिट थे और एक दिन workout करके घर आए थे। देर रात उन्हें बेचैनी सी महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने अपनी माँ से पानी माँगा। अगले दिन वो उठे ही नहीं। सिद्धार्थ ने टीवी industry में popularity हासिल करने के बाद हम्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म से बॉलीवुड debut किया था। मौत के चंद महीनों पहले ही उन्होंने बिग बॉस thirteen में जीत हासिल की थी.

ये बिग बॉस हिस्ट्री का सबसे पसंदीदा सीजन रहा था। अब बात करते हैं इंदर कुमार की। wanted तुमको ना भूल पाएंगे और कहीं ना हो जाए जैसी दर्जनों फिल्मों का हिस्सा रही इंदर कुमार का महज चवालीस साल की उम्र में निधन हो गया था मौत के बाद उनकी पत्नी ने बताया था कि इंदर कुमार सोने से पहले ठीक थे लेकिन अगले दिन सुबह वो उठे ही नहीं अब बात रीमा लागू की हम साथ-साथ हैं हम आपके हैं कौन और मैंने प्यार किया जैसी blockbuster फिल्मों में नजर आई रीमा लागू ने महज पैंसठ साल की उम्र में हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया था अठारह मई दो हजार सत्रह के दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद रात तीन बजकर पंद्रह मिनट पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका रीमा बॉलीवुड फिल्मों में माँ का रोल प्ले करने वाली पसंदीदा actresses में से एक थी अब बात राजू श्रीवास्तव की राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के जिम में हार्ट अटैक आया था हार्ट अटैक आने के समय वो ट्रेडमिल पर थे.

दिल्ली के एम्स में हुई एंजियोप्लास्टी के बाद उन्हें ventilator पर रखा गया था इलाज के दौरान उनके brain में swelling आ गई थी करीब बयालीस दिनों तक ventilator पर रहने के बाद सितंबर दो हजार बाईस के दिन उनका निधन हो गया भाभी जी घर पर है fame actor दीपेश भान भी तेईस जुलाई दो हजार बाईस को चल बसे दीपेश अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया मौत के समय दीपेश महज इकतालीस साल के थे अब बात विनोद मेहरा की अस्सी के दशक के सबसे handsome actor कहे जाने वाले विनोद मेहरा का महज पैंतालीस साल की उम्र में ही निधन हो गया था उन्हें मुंबई में हार्ट अटैक आया था विनोद मेहरा के इकलौते बेटे का जन्म उनकी मौत छह महीने बाद हुआ था।

मौत से पहले विनोद बतौर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म गुरुदेव बना रहे थे जो अधूरी रह गई थी अब बात इरफ़ान खान की बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए एक्टर कहे जाने वाले इरफ़ान खान का उन्तीस अप्रैल दो हजार बीस के दिन कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया था। साल दो हजार अठारह में इरफ़ान को कैंसर डायग्नोस हुआ था जिसका इलाज यूके में एक साल तक चला भारत लौटने के बाद उन्होंने इंग्लिश मीडियम फिल्म में काम किया था अठाईस अप्रैल दो हजार बीस को तबियत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ कोलोन इन्फेक्शन के लिए उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया था हालांकि अगले ही दिन उनतीस अप्रैल दो हजार बीस को उन्होंने दम तोड़ दिया इरफान के निधन से महज चार दिन पहले उनकी माँ सईदा बेगम का निधन हुआ था।

साल दो हजार अठारह में ऋषि कपूर को लूकेमिया डायग्नोस हुआ था वो उसका इलाज न्यूयॉर्क में करवा रहे थे एक साल के इलाज के बाद छब्बीस सितम्बर दो हजार उन्नीस को ऋषि कपूर भारत लौट आए उनतीस अप्रैल दो हजार बीस को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने एचएन फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ अगले ही दिन तीस अप्रैल दो हजार बीस को सुबह करीब आठ बजकर पैंतालीस मिनट पर उनका निधन हो गया फिरोज खान अपने जमाने के मशहूर एक्टर फिरोज खान का lung cancer से सत्ताईस अप्रैल दो हजार नौ को निधन हो गया था उनका इलाज मुंबई के बीच कैंडी अस्पताल में चल रहा था लेकिन उनकी आखरी ख्वाहिश के अनुसार उन्हें बेंगलुरु के farm house ले जाया गया जहाँ उनका निधन हुआ अब बात आदेश श्रीवास्तव की मशहूर singer और music composer श्रीवास्तव ने अपने इक्यावनवें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले पांच सितंबर दो हजार पंद्रह को दम तोड़ दिया था.

इकत्तीस अगस्त दो हजार पंद्रह को उन्हें तीसरी बार कैंसर डायग्नोस हुआ था इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बहन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया लगातार तबियत बिगड़ने के बाद वो करीब एक महीने तक कोमा में रहे थे कोमा में रहते हुए ही पांच सितंबर को उनका निधन हो गया अब बात सिंपलिया की अनुरोध और चक्रव्यूह जैसी फिल्मों में नजर आई और एक्ट्रेस डिंपल की बहन सिंपल कपाडिया को साल दो हजार छह में कैंसर diagnose हुआ। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के अंधेरी इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ दस नवंबर दो हजार नौ को उनका निधन हो गया जूनियर महमूद जी हाँ जूनियर महमूद के नाम से मशहूर एक्टर नईम सैयद की सड़सठ साल की उम्र में stomach कैंसर से मौत हो गई थी करीब ढाई सौ फिल्मों में नजर आए इस एक्टर ने सात भाषाओं की फिल्मों में काम किया था। तो ये वो सितारे हैं जो हाल ही के वर्षों में हमें हुई बिमारी के चलते छोड़कर चले गए.

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

1988 में आई B R Chopra की महाभारत में कृष्ण बने Nitish Bharadwaj ने पूर्व पत्नी पर लगाया आरोप

1989 में आए टीवी सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। नितीश ने अपनी एक्स वाइफ और मध्यप्रदेश cadre की आईएएस स्मिता भरद्वाज के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में नितीश भारद्वाज ने स्मिता भारद्वाज पर उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि स्मिता उन्हें अपनी जुड़वा से मिलने ही नहीं दे रही है। टीवी चैनल आज तक से बातचीत में नितेश भारद्वाज ने अपनी आपबीती सुनाई है, उन्होंने ये भी बताया कि वो भोपाल के मुख्यमंत्री के पास भी माफ़ कीजिएगा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पास भी मदद की गुहार लेकर गए थे।

नितेश ने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मैं मिला था, मैंने उन्हें सारा मामला बताया है, उनके सामने सारे प्रमाण रख दिए हैं, मैंने कहा कि मुझे लगता है कि वो senior आईएएस हैं तो अपनी position का गलत फायदा उठाएंगी, पुलिस पर दबाव तो डाल ही सकती हैं, मुख्यमंत्री जी ने मुझसे कहा कि जरूरत तो मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा। नितेश ने एक्स वाई सुमिता के मानसिक संतुलन के खराब होने का शक जताया है, उन्होंने कहा कि मुझे मेरी बेटियों की चिंता है क्योंकि पिछले चार सा लो से मुझे उनसे दूर रखा गया है और अब आप ही बताइए कि मैं इसे अपहरण क्यों ना कहूं?

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

इस महिला की आदत है झूठ बोलकर लोगों की sympathy हासिल करना और उसका फायदा उठाना मैं बताना चाहता हूं कि इस औरत की किसी बात को ना माना जाए, पिछले चार सा लो में उन्होंने मुझे मेरी बच्चियों से दूर कर दिया है। ये नॉर्मल व्यवहार है, ये obsessive behaviour है। मुझे इनके व्यवहार को देखकर लगता है कि इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। फॅमिली कोर्ट एक्ट के सेक्शन बारह के तहत मैंने मांग की है कि इनके मानसिक संतुलन की जांच कराई जाए। नितेश भारद्वाज ने ये भी कहा कि ये महिला मेरे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न कर सकती है, मेरा बारह-तेरह सा लो से मानसिक उत्पीड़न कर रही है, तो मेरा दिमाग खराब नहीं है कि मैं वापस उसके साथ उस शादी में चला जाऊं।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कहा कि अगर बच्चियों से मिलना है, तो मेरे घर आ जाइए, कमिश्नर मुझे उनके घर बुलाने की बात बताई तो मैंने कहा कि उन्हें कमिश्नर ऑफिस में बुलाइए। मैं मीडिया से निवेदन करता हूँ कि आप लोग मेरी बेटियों की कोई फोटो वीडियो सोशल मीडिया या मीडिया में ना दिखाएं क्योंकि वो नाबालिक हैं और इससे उनपर गलत असर पड़ सकता है। नितीश भारद्वाज ने स्मृति भारद्वाज की नियत पर भी शक जताया है, उन्होंने कहा कि देखिए उनका घर एक गलत जगह है, वहां पर मेरे ऊपर कोई भी गलत आरोप लग सकते हैं। मैं क्यों जाऊंगा, वहां चक्रव्यूह में फंसने, कृष्ण से इतना तो मैं सीखा ही हूं, वो रही है कि मैं चक्रव्यूह में फंस जाऊँ, मैंने ओटी के स्कूल को कहा कि मैं अपनी बेटियों से मिलने आऊंगा तब आपके स्कूल का जो भी counselor होगा या principal वो हमारे साथ उपस्थित होना चाहिए, ताकि एक record रहे कि मैं जिस तरह से अपनी बच्चियों से मिला हूँ, उसमें कुछ भी गलत नहीं है।

तो उन्होंने बदले में स्कूल को मेल लिख दिया कि नहीं, इन्हें बच्चियों से अकेले में ही मिलना चाहिए। अगर ये कह रही हैं, कि मैं गलत इंसान हूँ, तो बच्चियों से अकेले मिलने का दबाव क्यों बना रही हैं, इन्हें तो चिंता होनी चाहिए। ये मौका देख रही हैं, कि ये कोई गंभीर criminal आरोप मेरे लगाने का इन्हें मौका मिल जाए और उसमें फिर मैं फंस जाऊं लेकिन मैं इस तरह से फंसने वाला नहीं हूं नितेश भारद्वाज ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को ईमेल लिखकर उनसे मदद मांगी है उनका कमीशन को भेजा ये मेल भी अब सामने आ गया है अपने मेल में नितेश भारद्वाज ने लिखा है कि मैंने अपनी पत्नी स्मृति भारद्वाज के खिलाफ तेईस सितंबर दो हजार उन्नीस को तलाक की अर्जी अदालत में डाली थी स्मृति अभी मध्यप्रदेश के भोपाल में state human rights commission में posted हैं इस शादी से हमें दो जुड़वा बेटियां हैं

जिनके नाम देव यानी नितेश भारद्वाज और शिवरंजनी नितीश भारद्वाज हैं अभी दोनों ग्यारह साल और नौ महीने की है उन्होंने आगे लिखा कि तलाक की अर्जी स्मिता को तेईस जनवरी दो हजार बीस को मिली थी तब से उन्होंने मेरे सारे टेलीफोन नंबर्स को ब्लॉक कर दिया है वो हमारी बेटियों को मेरे बारे में गलत बातें बताकर भड़का रही है बारह सितंबर दो हजार इक्कीस से उन्होंने मेरे और मेरी बेटियों की बातचीत पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। वो मेरी बेटियों को मेरे खिलाफ भड़का रही है अपनी बेटियों के बारे में पिछले चार सा लो से मैं स्मिता भारद्वाज से ईमेल के जरिए बात करने पर मजबूर हूँ क्योंकि मेरा व्हाट्सएप भी उन्होंने ब्लॉक कर दिया नितेश भारद्वाज का कहना है कि उन्हें चार सा लो से नहीं पता कि उनकी बेटियां हैं कहाँ?

आलिया भट्ट ने कैसे रणवीर सिंह से इंटरनेशनल ब्रांड छीने |How Alia Bhatt got snatched of international brands from Ranveer Singh

हितेश ने ये भी बताया कि उन्हें अपनी बेटियों की schooling को लेकर भी कोई idea नहीं है उन्होंने लिखा है कि जब सितंबर दो हजार इक्कीस में स्मृति भारद्वाज का इंदौर से भोपाल transfer हुआ था। तब उन्होंने मेरे emails का आठ महीनों तक जवाब नहीं दिया था। मैंने बेटियों की schooling को लेकर उन्हें मेल भेजे थे, उन्होंने मुझे बिना बताए बेटियों का admission दो हजार बाईस में भोपाल के संस्कार वैली स्कूल में कर दिया था। उन्होंने स्कूल के पर दबाव बनाया कि वो मुझे बच्चों के बारे में कोई जानकारी ना दें। इसके बाद उन्होंने जनवरी दो हजार तेईस में बेटियों को संस्कार वैली स्कूल से निकालकर के लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल में दाखिल करा दिया। बच्चों का दाखिला उस स्कूल में पंद्रह जुलाई दो हजार तेईस के दिन हुआ।

अस्मिता ने अपनी आईएएस की position का गलत इस्तेमाल करते हुए लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल के हेडमास्टर पर दबाव बनाया कि वो मुझे मेरी बेटियों से जुड़ी कोई जानकारी ना दें। ये सब मुझे अंधेर रखते हुए किया गया। नितीश भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने छब्बीस जनवरी दो हजार चौबीस को बोर्डिंग स्कूल के हेड मास्टर को मेल लिखा था इसमें उन्होंने अपनी बेटियों के बारे में पूछा था। हेडमास्टर ने उन्हें बताया कि स्मिता ने बच्चियों को स्कूल से भी निकाल लिया है। सुनिता को उन्होंने आठ फरवरी और नौ फरवरी दो हजार चौबीस के दिन ईमेल भेजे जिसके जवाब में जिसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला और अब उनका कहना है कि क्योंकि वो बेटियों से चार साल से नहीं मिले हैं। उन्हें फैमिली कोर्ट से पंद्रह दिसंबर तेईस को आर्डर मिला था कि वो पुणे के family कोर्ट complex में दो, तीन और चार जनवरी को बेटियों से मिल सकते हैं लेकिन स्मिता भारद्वाज ने ये भी नहीं होने दिया।

उन्होंने कोर्ट के आर्डर को ना मानते हुए नितीश को बेटियों से नहीं मिलवाया। अपने ईमेल में नितीश भारद्वाज ने अपनी दोनों बेटियों की सुरक्षा पर संकट होने की तरफ भी इशारा किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं मुंबई के माननीय family कोर्ट में बच्चियों की कस्टडी की अर्जी डाल चुका हूँ स्मिता के पास भी बेटियों की कस्टडी नहीं है क्योंकि इस पर भी शुरू होने वाली है। स्मिता भारद्वाज की obsessive और खतरनाक हरकतों को देखते हुए मुझे अपनी बेटियों के लिए अब डर लग रहा है। श्वेता ने एक तरीके से मेरी बेटियों का अपहरण कर लिया है। वो कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि इस वक्त मेरी बेटियां कहाँ हैं? और क्या वो वाकई ठीक हैं। इस मेल के अंत में उन्होंने लिखा है, मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि स्मिता भारद्वाज के खिलाफ बच्चियों को अगवा करने का मामला दर्ज किया जाए और मुझे मेरी बेटियों को भोपाल में आमने-सामने देखने मौका दिया जाए ताकि मैं जान सकूँ कि वो दोनों सुरक्षित और सही सलामत हैं। मैं अपने बताए सभी मेल लेकर भोपाल आऊंगा।

आप बच्चियों को अगवा करने का केस तुरंत स्मिता भारद्वाज के खिलाफ दर्ज करें। नितीश भारद्वाज ने मध्यप्रदेश के आर्डर की आईएएस ऑफिसर स्मिता से चौदह मार्च दो हजार नौ को दूसरी शादी की थी दोनों की ही अह दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ common friends के जरिए हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली। दो हजार उन्नीस में ने तलाक की अर्जी डाली थी जानकारी के मुताबिक दो हजार बाईस में उनका अस्मिता से तलाक हो चूका है। दोस्तों ये पूरी कहानी हमें ये बताने के लिए काफी है कि पर्दे पर एक हमारी इमेज होती है, एक अभिनय होता है। और उसके बाद लोगों के बीच हमारी एक छवि बनती है। और दूसरी तरफ होती है, अपनी निजी और पर्सनल जिंदगी जिसमें कई तरह की चुनौतियां होती है, नितीश भारद्वाज ने जो कुछ टीवी चैनल आज तक से कहा, वो मैंने आपके सामने बताया इस घटना का पूरा सच क्या है,

वो बेहतर स्मिता और नितेश भारद्वाज ही जानते होंगे लेकिन इन सारी जानकारियों को आपके साथ share करते वक्त मुझे इस बात का एहसास हुआ कि उन बच्चियों पर क्या बीत रही होगी क्योंकि अभी उनके अभी उनका बचपन है और कच्ची मिट्टी होती है बचपन जिस तरह से ढालेंगे ढल जाएँगे लेकिन इस वक्त अपने माता पिता के बीच इस तरीके के झगड़े होते देखना और माता या पिता किसी भी एक के प्यार से वंचित रह जाना आपकी व्यक्तित्व में आपकी शख्सियत में personality में एक बहुत बड़ी कमी छोड़ जाता है, निश्चित तौर पर जो कुछ भी हो रहा है उसका सबसे ज्यादा और सबसे बुरा असर उन दोनों बच्चियों पर पड़ने वाला है। उम्मीद है। कि नितीश भारद्वाज और अस्मिता के बीच जो भी परेशानियां हैं उनका असर बच्चियों पर ना पड़े तो बेहतर होगा।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

क्या सुकेश से फिर डर गई जैकलीन?

सुकेश और जकलीन मामले में ताजा अपडेट ये है कि जकलीन ने सुकेश के खिलाफ जो मामला दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि सुकेश उन्हें डराने धमकाने के लिए चिट्ठियां लिख रहा है और उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए ये जो याचिका है ये पटियाला हाउस कोर्ट में दी गई थी अब इसे वापस ले लिया गया है अब सवाल ये है कि पहली बात तो ये कि जकलीन ने ये याचिका दायर क्यों की थी? कि उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए उसे करने से रोका जाए और फिर इसे वापस क्यों लिया?

इसके वापस लेते ही कई तरह के संवाद पैदा हो गए हैं, पहला तो ये कि क्या ये याचिका दायर करने के बाद जैकलीन को सुकेश की तरफ से कोई चिट्ठी मिली, कोई communication हुआ, जिसके बाद ये फैसला लिया गया, क्योंकि जिस वक्त जैकलीन ने ये याचिका दायर की थी, जिस वक्त उन्होंने ये बात कही थी, उस वक्त मीडिया में बात आ चुकी थी, कि जकलीन ने सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, अब उनका इस शिकायत को वापस लेना कई तरह के सवाल खड़े करता है जैसे कि इस याचिका को वापस लेकर जैकलीन क्या साबित करना चाहती है?

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

क्या जिस तरह जैकलीन को डराने के लिए सुकेश इस तरह के लेटर्स लिख रहा था अब उन्हें इसका कोई स्पष्टीकरण मिल गया है, कोई सफाई मिल गई है, इसलिए उन्होंने ये शिकायत वापस ली है या उन्हें इससे बड़ा कोई डर सता रहा है कि अगर उन्होंने ये याचिका वापस नहीं ली तो उनके साथ कुछ और हो सकता है, सवाल कई है और इन सारे सवालों के बीच में उलझी है एक यही कहानी कि आखिर कैसे जकलीन एक सड़क चलते सुकेश के जाल में फंस गई सौ करोड़ों के गिफ्ट लेने लगी।

और सबसे बड़ी बात ये कि उसके साथ अपनी अतरंगता, अपनी closeness इतनी बढ़ाई जो आपने उन pictures में अच्छे से देखी। अब जकलीन ने जब सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा ही दी थी तो आखिर रातों-रात ऐसा क्या हुआ जो उन्हें अपनी शिकायत वापस लेनी पड़ गई। क्या सुकेश की तरफ से कुछ कहा गया, क्या सुकेश के वकीलों की तरफ से कुछ कहा गया या किसी ऐसी खास बात का अहसास जैकलीन को हुआ, जिसके बाद उन्होंने शिकायत को वापस लिया, अपने आप में इस याचिका के वापस लेते ही कई तरह के सवाल खड़े हो चुके हैं, आप लोग क्या समझते हैं?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

इस तरीके से शिकायत करना और फिर शिकायत को वापस ले लेना, ये क्या बताता है? क्या जैकलीन को लगता है उनसे कोई गलती हो गई? शिकायत करके? क्या सुकेश इतना खतरनाक है? कि जकलीन उसके खिलाफ शिकायत भी नहीं करना चाहती? या शिकायत करने के बाद कोई ऐसा communication हुआ, किसी third पार्टी के through हुआ? अगर directly सुकेश के साथ नहीं हुआ, तो क्या किसी third पार्टी ने को फोन किया। उन्हें समझाया गया या कुछ ऐसी बात कही गई जिसमें उन्हें अपने लिए खतरा लगा और उन्होंने ये याचिका वापस ले ली, तमाम सवाल है।

और इसके जवाब तभी मिलेंगे जब ये केस पूरी तरह से solve होगा, ये बात अपने आप में एक रहस्य की तरह है कि कैसे एक जेल में बंद शख्स इस तरह open लेटर लिखता रहता है। उसकी बातें मीडिया में आती रहती हैं। जेल प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले पाता, यानी जेल में कैद होकर भी सुकेश जेल में कैद नहीं है, वो अपने ढंग से काम कर रहा है और अपने खिलाफ होने वाली याचिकाओं को वापस लेने के लिए भी मजबूर कर रहा है।

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series

कंगना रनौत की सह-कलाकार मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर में मृत पाई गईं

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में actress और singer विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत का शव मिला है। शव उनके घर में पंखे से फंदे पर लटका हुआ था, वारदात के वक्त उनकी माँ और पिता घर पर थे। कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था। उनकी माँ ने बताया कि रात को बेटी से थोड़ी बहस हुई थी, सुबह देखा तो कमरे में उसका शव लटका पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव postmortem के लिए भेज दिया है। साथ ही forensic जाँच के बाद को सील कर दिया गया है।

मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर के सीताकुंड इलाके की रहने वाली थी वो मुंबई शिफ्ट हो गई थी हालाँकि इधर काफी दिनों से वो सुल्तानपुर में ही रह रही थी मल्लिका सिंगर शान और कंगना रनौत के साथ भी काम कर चुकी थी कंगना के साथ फिल्म रिवॉल्वर रानी में उन्होंने स्क्रीन शेयर किया था इसके अलावा दो वेब सीरीज और छह सौ से भी ज्यादा गजलें गा चुकी थी जगजीत सिंह और अनूप जलोटा के साथ भी उन्होंने काम किया था चालीस साल की मल्लिका अपने माता-पिता के साथ रहती थी उनकी माँ सिंह ने बताया कि सोमवार रात को मेरी बेटी से बहस हुई थी हालांकि वो बहुत ज्यादा अह गरमा-गरम बहस नहीं थी इसके बाद हम सभी लोग कमरे में सोने चले गए, मल्लिका ने भी कमरा बंद कर लिया, माँ ने बताया कि सुबह जब काफी देर तक नहीं उठी, तो मैं उसके कमरे में गई, कमरे का दरवाजा भिड़ा हुआ था।

टॉप 10 नई वेब सीरीज जो वर्ष 2024 में रिलीज होने वाली है | Top 10 new web series which are going to release

इस पर मैंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो मल्लिका का शव फंदे से लटक रहा था, ये देखकर मैं घबरा गई और चीखती हुई बाहर आई, घर में मौजूद मल्लिका के पिता बप्पन सिंह भी भागते हुए आए, उन्होंने तुरंत शव को फंदे से उतारा लेकिन तब तक की मौत हो चुकी थी इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी मल्लिका की मौत से घर में कोहराम मचा है स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा है और बताया ये जा रहा है कि ये मामला शायद सुसाइड का ही है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा मल्लिका की मौत के बाद उनकी माँ सुमित्रा सिंह बदहवास है वो रो-रो कर कह रही है कि कोई ऐसी बात नहीं हुई थी मुझसे थोड़ी बहस हुई थी सोचा नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगी.

credit-fb

जितनी बहस हुई थी वो लगातार होती रहती थी माँ मुताबिक उनकी बेटी मुंबई में रहती थी वो यूट्यूबर भी थी और चार-पांच साल पहले मुंबई में ही प्रदीप शिंदे जनार्दन से वो शादी भी कर चुकी थी हालांकि शादी के बाद कुछ विवाद हो गया था इसके बाद वो ज्यादातर वक्त सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ रहती थी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मल्लिका की मेरिटल लाइफ में भी तनाव चल रहा था जिससे वो परेशान थी फिलहाल मल्लिका की मौत से हर कोई shocked है। मल्लिका राजपूत ने साल दो हजार सोलह में भारतीय जनता पार्टी भी join की थी उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें एक ईमानदार पार्टी की जरूरत है।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

इसीलिए भाजपा में का उन्होंने फैसला लिया है। इतना ही नहीं मल्लिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शासक नाम से किताब भी लिखी थी मल्लिका शुरुआत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी सीएस की पढ़ाई के लिए वो मुंबई अह दिल्ली भी गई थी लेकिन एक्टिंग के शौक के चलते वो दिल्ली से मुंबई चली गई। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे सिंगिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया एक वक्त में उनका career ठीक-ठाक चलने लगा था हालाँकि धीरे-धीरे उनका फिर carrier ग्राफ डाउन होता चला गया इसके बाद मल्लिका सुल्तानपुर में ही परिवार के साथ शिफ्ट हो गई। सिंगर के अलावा मल्लिका ने दो हजार तेरह में जावेद अली के लिए सवा घंटे का गाना तेरी आखिर लिखा था जिसके लिए उनका नाम Guinness book of world records में भी दर्ज हुआ था इसके अलावा हंसराज हंस के साथ एक इशारा नाम से उनका एल्बम भी आ चूका है। साल दो हजार एक में मल्लिका-ए-सुलतानपुरी का भी वो खिताब जीत चुकी थी

वाकई बहुत अफसोस होता है जब फ़िल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाला कोई ऐसा अह नौजवान या नवयुवती जो बहुत छोटे शहरों से आते हैं आम से घरों से वो एक बना लेने के बाद इस तरह से दुनिया को छोड़कर चले जाए तो वाकई ये सवाल उठता है कि आखिर ये दुनिया इतनी बेरहम क्यों है या कई बार हम दुनिया को नहीं समझ पाते खैर किसी भी सूरत में जो अगर ये suicide है तो अह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि ये कदम सही है। एक बहुत बड़ा loss, एक बहुत बड़ा दुख अह उनके परिवार को है और उम्मीद करते हैं कि उनके परिवार को ईश्वर इतनी शक्ति दे कि वो इस अपार दुःख को सहन कर सके।

साउथ की 10 न्यू धमाकेदार मूवी हिंदी डब | 10 new movies of South Hindi dubbed

स्टार किड्स के लिए फिल्म से निकाल दिया जॉन खान को

फिल्म industry में कब क्या हो जाए कोई कुछ कह नहीं सकता, फिल्मों में actors का पल भर में replacement हो जाता है। लेकिन किसी young या debutent actor के साथ अगर ऐसा हो जाए तो किसी शौक से कम नहीं होता और वो भी तब जबकि वो किसी स्टार kid से replace किया जाए। ऐसे में nepotism के topic पर debate भी शुरू हो जाती है और ये किसी भी actor के लिए दिल तोड़ने वाला होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है एक actor है जान खान उन्होंने इंटरव्यू दिया है इंडिया टुडे को और उसमें उन्होंने बताया कि उनका मनोबल किस हद तक टूट गया है।

जॉन ने बताया कि उन्हें भी एक बड़ी बजट की फिल्म से रातों-रात बाहर कर दिया गया था फिल्म शुरू होने में महज महीना भर ही बचा था और उन्हें बिना वजह बताए एक स्टार किट से replace कर दिया गया जॉन बोले मैंने छह महीने तक वर्कशॉप भी किया और सोचा कि उसके बाद मैं अगला स्टार बनूंगा हालांकि शूटिंग शुरू करने से ठीक एक महीने पहले मुझे हटा दिया गया और एक स्टार किट को ले लिया गया ये शायद पहली बार था जब मेरा दिल टूटा था हालांकि मेरे दोस्तों ने मुझे समझाया कि ऐसा बार-बार होगा, मुझे अपने लक्ष्य की ओर धृण और संजीदा रहने की जरूरत है, तभी मैं यहां पर जिंदा रह पाऊंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसा महसूस किया कि बॉलीवुड में ज्यादातर टीवी actors को दरकिनार कर दिया जाता है? तो उन्होंने जवाब दिया, खुद ही को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से पूछे बता तेरी रजा क्या है? मैं वास्तव में इस पर विश्वास करता हूँ, किसी को दूसरों की राय की परवाह नहीं करनी चाहिए?

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

कई बार मुझे टीवी का लड़का कहा गया और मैंने तुरंत जवाब दिया कि अनस खान का लड़का हूँ ये मेरे पिता का नाम है मुंबई और industry actually में मेरे लिए बहुत दयालु रही है और मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है हो सकता है कि मैंने कुछ गलतियां की हो चाहे वो फिल्म साइन करने के बाद लंबा इंतजार करना हो या पायलट की शूटिंग करना या फिर महीनों तक घर पर रहना लेकिन मेरे लिए सब कुछ सीखने का अनुभव रहा एक दिन मुझे यकीन है जब मैं पीछे मुड़कर देखूंगा तो ये सब मुझे अपना लगेगा अपना समय आएगा जरूर आएगा।

जान खान ने हंसते हुए बताया कि उनका परिवार उनकी इस journey से कितना उन्होंने ah क्योंकि उन्हें लगा कि वो एक महीने में ही Mumbai से घर वापस आ जाएँगे जान खान Bhopal की एक middle class family से आते है और वो कहते है कि हमेशा कड़ी मेहनत करने पर ही विश्वास करते है और वो ये भी कहते है कि उनका लक्ष्य हमेशा अगला वरुण धवन या रणबीर कपूर बनना था और उनका मानना है कि वो एक दिन उनकी तरह जरूर बनेंगे हाल ही में अफवाह फिल्म का trailer भी release हुआ है इस फिल्म में जान खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेड्निकर ये सब साथ में काम कर रहे पांच मई को ये फिल्म release होगी और उन्होंने ये share किया है। कि कैसे नवाजुद्दीन ने उनसे कहा था कि वो जीवन में बहुत आगे तक जाएंगे। वो कहते हैं मेरा हमेशा से मानना है कि एक actor के रूप में आपको काम करते रहना चाहिए।

टॉप 10 थ्रिलर मूवी जिन्हे देख कर रोंगटे खडे हो जायेंगे | Top 10 thriller movies that will give you goosebumps

दर्शक आपको देखते रहें ये कोशिश रहनी चाहिए। भूमिका कितनी भी लंबी या छोटी क्यों ना हो बेहतर और अधिक काम पाने का यही इकलौता तरीका है और इसी के साथ जान सोनी टीवी के नए शो कुछ रीत जगत की ऐसी है इसमें lead रोल करते दिखेंगे। ये serial दहेज प्रथा को उजागर एक्टर ने इसे टीवी का संदीप रेड्डी बांगा शो बताया है। क्योंकि ये एक ऐसे subject पर based है जिससे जुड़े तो सभी हैं लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। अब हम घूम-फिरकर आते हैं जहाँ पर हमने वीडियो शुरू किया था कि जान खान भोपाल की middle class family से आते हैं बॉलीवुड में अपनी जगह बनाते हैं उन्हें फिल्म मिल जाती है और फिर एक स्टार किट की वजह से उन्हें replace कर दिया जाता है।

बात वहीं पर आ जाती है कि क्या बॉलीवुड में अभी भी nepotism का राक्षस अपना फैलाए बैठा है। क्योंकि इस बात से कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए कि कोई स्टार का बेटा है, स्टार है तो बच्चे भी होंगे और कहीं ना कहीं काम भी करेंगे, लेकिन अगर किसी बड़े स्टार के बच्चे को काम देने के लिए किसी आम घर से आए कलाकार को दरकिनार कर दिया जाता हो ऐसे में ये सवाल पूछना लाजमी हो जाता है कि क्या बॉलीवुड आज भी उसी nepotism के राक्षस के साथ खड़ा है।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

पारम्परिक पोशाक से लेकर रेड कार्पेट के ग्लैमर तक, आकांक्षा रंजन कपूर के जलवे

आकांक्षा रंजन कपूर आज की तारीख में एक उभरती हुई बॉलीवुड तथा ओटीटी स्टार है. उन्होंने 2020 में वेब सीरीज गिल्टी के साथ डिजिटल दुनिया में अपने अभिनय की शुरुआत की थी, जिसे काफी सकारात्मक समीक्षा मिली और एक रचनात्मक के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ। अभिनय के अलावा आकांक्षा रंजन कपूर अपनी फैशन सेंसिबिलिटी और स्टाइल के लिए भी पहचानी जाती हैं। वह कई ब्रांडों के साथ जुड़ी हुई हैं, जिससे एक फैशन प्रभावकार के रूप में उनकी स्थिति काफी मजबूत हुई है।

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कोई भी बता सकता है कि आकांक्षा को सभी ट्रेंडी चीजों से लगाव है। भव्य भारतीय लहंगों से लेकर आकर्षक नाइट आउट परिधानों तक, आकांक्षा को इसमें महारत हासिल है। पिछले दिनों आकांक्षा रंजन कपूर, पूरी तरह से काले रंग की पोशाक में दिखी जिसे उन्होने बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया हुआ था। काले ड्रेस में कातिलाने लुक के साथ वो फैशन को रिडिफाइन करती नजर आई।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

आकांक्षा ने एक शिक ब्रालेट पहना है जिसके साथ एक मैचिंग स्कर्ट भी है. जिसे उन्होंने सेलवर ज्वैलरी और क्रिस्टल हील्स के साथ मैच किया है। आकांक्षा का यह लुक अपने दोस्तों के साथ बिताई जाने वाली नाईट पार्टी लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट
एक और तस्वीर में, आकांक्षा ने एक छोटी सी हरी ड्रेस पहनी है। जिस में आकांक्षा बहुत ही गजब की सेक्सी लग रही है। अपने इस ड्रेस को आकांक्षा ने एक भारी डायमंड नेकलेस और चमकीले जूते के साथ मैच किया है, आकांक्षा इस ड्रेस में पूरी तरह से खास नजर आ रही हैं।

एक फैशन गुरु की तरह आकांक्षा ने साबित किया कि सफेद स्वेटर के साथ मिनी स्कर्ट और ट्रेनर्स का मैच कभी भी गलत नहीं हो सकता है। यह कैजुअल सड़े के लिए ब्यूटीफूल लुक है आकांक्षा इस लुक को बहुत ही अच्छे से कैरी करती देखी गई है आकांक्षा का ये लुक यूथ को काफी प्रभावित कर रहा है। एक और तस्वीर में आकांक्षा रंजन कपूर एक नीले लहंगे में किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थी। इस पोशाक में आकांक्षा का ये लुक साबित कर रहा है की आकांक्षा हर पहनावे को बहुत ही खूबसूरती से कैरी करती है और उन के ऊपर हर तरहा के कपड़े अच्छे लगते है।

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series

क्यों जुड़ रही हे आज युवा पीढ़ी रणबीर कपूर के हर किरदार से?

रणबीर कपूर वास्तव में एक रॉकस्टार हैं, फ़िल्म ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘तमाशा’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के माध्यम से हमारी आज की पीढ़ी के सार को पकड़ते हुए वे ऐसे-ऐसे किरदारों को चित्रित करते रहें हैं जो अक्सर भ्रमित और खोए से नजर आते हैं, जिससे युवा वर्ग, खुद को उनके किरदारों से जोड़ पातें हैं।

जिस तरह अमिताभ बच्चन अपने समय के एंग्री यंग मैन थे और शाहरुख खान 90 के दशक में रोमांस का प्रतिनिधित्व करते थे, रणबीर में, हमारी आज की पीढ़ी का सितारा बनने की क्षमता है, और हो भी क्यों न, उनका व्यक्तित्व ही इतना आकर्षक है।
वे भूमिकाओं की अपनी बेहतरीन पसंद के लिए जाने जाते हैं, एक रोमांटिक हीरो से लेकर समाज के दबाव से जूझ रहे किसी भी कॉमन व्यक्ति तक, वे सब तरह की भूमिकाएं निभाते हैं, और वह यह सब सहजता से करते हैं।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

रणबीर कपूर सादा और सरल अभिनय करने में माहिर हैं। उन्होंने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट जैसे अभिनय स्कूलों में अपनी कला सीखी। उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में सफल होने के लिए सिर्फ दिखावे या मांसपेशियों पर भरोसा नहीं किया, और 2007 में भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से अभिनय की शुरुआत करने से पहले निर्देशक संजय लीला भंसाली के सहायक के तौर पर उनके सेट पर काम भी किया।

अपने अब तक के करियर में, रणबीर कपूर ने विभिन्न प्रकार की भूमिकाएँ निभाईं, एक रोमांटिक भूमिका से लेकर जीवन की चुनौतियों से जूझते व्यक्ति में आसानी से बदलाव किया। वह सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं है; उनमें गंभीर अभिनय क्षमता है।
हालिया फ़िल्म “एनिमल” की भारी सफलता के बाद, जिसमें उन्होंने एक जटिल किरदार निभाया था, रणबीर कपूर को अब आज के एंग्री यंग मैन के रूप में सराहा जा रहा है। उन्होंने अपने कौशल से दुनिया भर के लोगों को प्रभावित करते हुए खुद को एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में साबित किया है। अब, 16 साल बाद, उनकी पहली फिल्म के निर्देशक, संजय लीला भंसाली, उनके साथ फिर से काम करने को उत्सुक हैं, लेकिन बिल्कुल अलग तरह की भूमिका में।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

भंसाली की नई फिल्म “लव एंड वॉर” में रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी होंगे। यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम त्रिकोण है। भले ही यह एक्शन से भरपूर प्रेम कहानी है, लेकिन चरित्रों के बीच की एक्टिविटीज ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि रणबीर का किरदार ग्रे शेड्स वाला है, जिसका मतलब है कि वह पूरी तरह से अच्छा या बुरा नहीं है। यह निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है जिसके लिए सिर्फ एक महान अभिनेता की आवश्यकता है। यह चुनौतीपूर्ण भूमिका रणबीर और भंसाली दोनों को उत्साहित करता है।

फिल्म की खबर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें उन्होंने भंसाली और बाकी कलाकारों के साथ काम करने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया। ऐसा कहा जाता है कि भंसाली की पिछली डीप पीरियड ड्रामा के विपरीत, यह फिल्म एक ताज़ा प्रेम कहानी है, जिसे वे कुछ समय से बहुत गहराई से खंगाल रहें हैं।

अब देखना यह है कि जब संजय लीला भंसाली जैसे फ़िल्म मेकर किसी खास कलाकार पर दृष्टि टिकाते हैं तो उस कलाकार की मान्यता कितनी और बढ़ जाती है। इसमें कोई संदेह नहीं कि आज की तारीख में रणबीर कपूर की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की और वाहवाही हो रही है और भारतीय सिनेमा जगत, चाहे वह बॉलीवुड हो या दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री, सभी रणबीर कपूर को लेकर फ़िल्म बनाने को उत्सुक हैं।

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

एलविश यादव का थप्पड़ मारते हुए विडियो वायरल

Elva यादव का एक video viral हो रहा है, वो एक जगह से निकल रहे  हैं, पीछे से एक शख्स उन्हें कुछ बोलता है, उनके कानों में वो  शब्द पड़ते हैं, वो पीछे पलटते हैं और उसके बाद सीधे गाल पर एक  थप्पड़ रसीद कर देते हैं, उनके साथ में पुलिस भी दिखाई दे रही  है, बाकी सब लोग शांत थे और बाद में अब अलवेश यादव का ये कहना है  कि उस शख्स ने उन्हें कोई गंदी गाली दी थी जो उनके कान में पड़  गई और उसके बाद वो खुद को संभाल नहीं पाए।

देखिए, इस video को  देखने के बाद तमाम तरह के Reactions आ रहे हैं। ज्यादातर  लोगों का कहना है, एल्विश ने जो किया वो कोई भी यही करता अगर  उसके साथ ऐसा होता क्योंकि एल्विश celebrity है तो उनका  उनका जो थप्पड़ है ये वायरल हो गया और इस पर वीडियो बन गए और उस  पर तमाम बातें हो रही है। कुछ का ये कहना है कि अह एल्विश इस  तरीके की गरम मिजाजी के लिए मशहूर रहे हैं। ऐसे में कोई नई  बात नहीं है। और कुछ ये भी कह रहे हैं कि अक्सर जो celebrities  होते हैं,

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

जो नामचीन चेहरे होते हैं, वो अपने साथ bodyguard  इसीलिए लेकर चलते हैं कि अगर कुछ बात हो भी जाए तो उनका bodyguard  निपट ले, उन्हें खुद ही कोई Action ना लेकिन यहाँ अलविश यादव  ने खुद ही एक्शन लिया है। सबके सामने बाकायदा थप्पड़ मारा है।  अब जिस शख्स ने कुछ कहा उसका कहा हुआ तो कहीं रिकॉर्ड नहीं हुआ।  लेकिन हाँ ये जरूर रिकॉर्ड हो गया कि अलविश ने कैसे react  किया। अक्सर इस तरह के जो मामले होते हैं उसमें आप अपने आस-पास  एक और controversy खड़ी कर लेते हैं और खासकर अगर आप बिग बॉस  जैसे शो के winner रहे हैं तो लोगों को आपसे यही उम्मीद भी  होती है कि आप यही करेंगे क्योंकि बिग बॉस के घर में भी तो  यही होता रहा है।

अब सवाल ये है कि इस तरीके जो अह बिग बॉस  Participants हैं या winners हैं या ऐसी public personalities जो  हैं जो कि बिग बॉस में जाती रही हैं उनका जब इस तरीके का पब्लिक  में behavior होता है उससे क्या पहचान बनती है उस शो की भी और उस  Personality की भी और हैरानी की बात ये है कि ऐसे लोगों को सोशल  मीडिया पर काफी सारे लोग फॉलो भी करते हैं तो जाहिर है बहुत सारे  लोग ये भी कह रहे हैं कि अलविश ने जो किया वो बिल्कुल सही किया  लेकिन क्या हमारे देश की कानून की किताब ये कहती है कि आप सड़क  पर जा रहे हैं आपको किसी ने गाली दी और आपने उसके गाल पर थप्पड़  रसीद कर दिया क्या वो शख्स पुलिस स्टेशन जा सकता है आप कैसे साबित  करेंगे कि किसी ने कुछ कहा था हालांकि ये बात भी अपनी जगह है  कि अगर कोई ठीक-ठाक शांतिपूर्ण तरीके से निकल रहा है तो अह वो  क्यों ही पीछे पलटेगा और क्यों ही किसी को जाकर किसी के गाल पे  थप्पड़ मारेगा, वो भी एक अनजान शख्स के जिसको वो जानता नहीं और  वो अह उसका नाम तक नहीं जानता। अब ऐसे में कई तरह की बहस हो रही  है, यहाँ इस वीडियो को बनाने का मकसद आप लोगों से सवाल पूछना है  कि क्या एलविश ने जो किया वो सही किया?

या इसके अलावा भी वो कुछ  कर सकते थे, क्या वो अपने साथ मौजूद किसी बॉडीगार्ड को या किसी  उनको अ कंपनी कर रहे किसी व्यक्ति को ये कह सकते थे कि इस  शख्स ने ऐसा क्यों कहा? क्या उससे जाकर कुछ पूछ सकते थे, क्या  बातचीत होनी चाहिए, या सीधे जाकर गाल पर थप्पड़ मार देना कहीं  एलविश को तो कटघरे में खड़ा नहीं करता खासकर जब आप एक public  Personality हैं public figure हैं तो आपसे उम्मीदें कुछ अलग  तरह की रहती हैं जबकि सभी इंसान समान हैं लेकिन होता यही है कि  अगर आप public figure बन जाते हैं तो आपसे लोगों की उम्मीदें  कुछ अलग हो जाती हैं लेकिन Depend ये भी करता है कि आपके इस  तरह की public figure हैं अगर आप Bigg Boss में जीतने वाले या  Bigg Boss में participate करने वाले एक youtuber है तो लोगों को  पता होता है कि आप इसी तरीके से React करेंगे।

आपने जब ये video  देखा तो आपके मन में क्या ख्याल आया कि आपको अलविश ने जो किया  बिल्कुल सही किया या इसके अलावा वो कुछ कर सकते थे या फिर मैं  सवाल को इस तरह से पूछना चाहूँगा कि अगर ईश्वर ना करें आपके साथ  ऐसा होता है तो आप किस तरह से रिएक्ट करेंगे क्या ये रियेक्ट  करने का तरीका बिल्कुल सही है या इसके अलावा और कोई तरीका हो सकता  था।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

रकुल प्रीत सिंह रामायण में नितेश तिवारी की शूर्पणखा की भूमिका निभाएंगी

बॉलीवुड का एक नाम रकुल प्रीत सिंह और इस वजह से चर्चा में है क्योंकि उनकी इसी महीने शादी हो रही है लेकिन एक और वजह मिल गई है रकुलप्रीत को चर्चा में आने के लिए और वो वजह जुडी हुई है नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण से जी हाँ सही पहचाना आपने रामायण में रोल करने वाली है रकुलप्रीत सिंह ऐसा कहा जा रहा है लेकिन सीता का नहीं मंदोदरी का भी नहीं बल्कि रावण की बहन शूप्रणखा का और सुनने में आया है कि इसके लिए उन्होंने अपना स्क्रीन टेस्ट दिया है आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म में वीर कपूर राम बने हैं।

साईं पल्लवी सीता बनी है, सनी देओल को हनुमान जी का रोल ऑफर किया गया है। केजीएफ स्टार यश के रावण बनने की खबर है और विजय सेतुपति के बारे में कहा जा रहा है कि वो विभीषण बन सकते हैं और इन सबकी मंडली में अब रकुलप्रीत सिंह भी दिखाई दे सकती हैं, अगर सब कुछ सही रहा और उनका स्ट्रीम टेस्ट अप्रूव हुआ। तो वो शूपनखा का किरदार अदा कर सकती है, वैसे बहुत कम लोगों को ऐसा लगेगा कि रकुलप्रीत सिंह को देखकर शूपनखा का नहीं आता है। बहरहाल ये महीना ऐसा है कि उनकी शादी का जिक्र हर तरफ है इसलिए इस बारे में कोई comment ना करना ही बेहतर होगा फिर भी किरदार तो किरदार होते हैं, शक्ल देखकर offer नहीं होते, अक्सर आपकी कई तरह की suitability उसमें check की जाती है।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

मुझे ऐसा लगता है कि नितेश तिवारी की जो रामायण है ये एक ऐसा प्रोजेक्ट होने वाला है, जो रिलीज के बाद लोगों को एक नई तरह से रामायण से जुड़ने का मौका देगा और इसको कहने की मेरे पास वजह अह ये सबसे है कि आदि पुरुष में जो गलतियां हुई है जाहिर है। नितेश तिवारी बहुत फुक-फुक कर कदम रख रहे होंगे, वो जानते हैं कि उन्होंने किस subject को हाथ लगाया है, इस समय देश में वैसे भी राम नाम की लहर है। वैसे इस देश में राम नाम की लहर कब नहीं रही लेकिन हाँ जब से प्राण प्रतिष्ठा हुई है अयोध्या में हर किसी के मन में एक अलग तरह का भाव है।

और मैं अह इस बात को इस तरह से भी लेता हूँ कि बॉलीवुड अब कहीं ना कहीं अपनी अह सुधार की दिशा भी देख रहा है क्योंकि अह इतना तो अह पिछले कुछ समय के दौरान समझ सकते हैं, जब से आदि पुरुष वाला मामला हुआ या तमाम तरह की जो बॉलीवुड के बारे में बातें कही गई, चाहे वो nepotism को लेकर हो, चाहे वो गैंग सिस्टम को लेकर हो कि अब बॉलीवुड के जो फिल्म मेकर्स हैं, वो फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं, क्योंकि उनको मालूम है, कि ऐसा कुछ नहीं है, कि वो जनता के सामने कुछ भी रख देंगे और वो चल जाएगा। और अगर नहीं चला तो घाटा करोड़ों का होता है।

इस वक्त रणवीर कपूर से उम्मीदें भी काफी हैं। रणवीर कपूर को जब मैंने अह अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उस वक्त भी मैंने ये सवाल उठाया था और अब क्योंकि वो राम बनेंगे इसलिए सवाल और बड़ा हो जाता है कि ये वही रणबीर कपूर है जिन्हें बीफ खाने की वजह से उन्होंने ऐसा स्टेटमेंट दिया था और फिर उन्हें अह उज्जैन में भगवान श्री महाकाल के मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया था लेकिन उसके बाद वो अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी दिखाई देते हैं। फिर वो भगवान राम का किरदार भी अब प्ले करने जा रहे हैं बॉलीवुड की अब तक की fun of the big biggest बजट वाली रामायण फिल्म में तो क्या हमारे दर्शकों की सोच भी बदली है? क्या हम बहुत हमारी जो अह याददाश्त है वो बहुत छोटी रहती है, क्या हम चीजों को बहुत जल्दी भुला देते हैं या हमने आगे बढ़ना सीख लिया है या हमने मौका देना सीख लिया है।

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024

कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर केस दर्ज कराया

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने जो कार डिजाइनर है दिलीप छाबड़िया उन पर एक बहुत बड़ा केस किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिलीप छाबड़िया ने उनसे अवैध रूप से पैसे निकलवाए। और उनके करीब पांच करोड़ इकतीस लाख रुपए उन्होंने अभी तक लौटाए नहीं है। एक मोहम्मद हामिद है जो कपिल के representative है और उन्होंने money laundering में दिलीप के खिलाफ ये मामला दर्ज करवा दिया है और उसमें कहा ये गया है कि दिलीप ने कपिल के अलावा भी कई सारी फिल्मी personalities को धोखा दिया है। हामिद बताते है कि कपिल शर्मा ने दिसंबर दो हजार सोलह में customize vanity ban order देने के लिए कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया से संपर्क किया था।

उस समय वैनिटी वैन की कीमत टैक्स को हटाकर करीब साढ़े चार करोड़ रूपए की थी मार्च दो हजार सत्रह में के नाइन प्रोडक्शन और दिलीप छाबड़िया की डीसी डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक डील हुई और कपिल शर्मा ने दिलीप को पांच करोड़ इकतीस लाख रुपए का भुगतान कर दिया टैक्स के साथ। हामीद बताते हैं कि डीसी डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड जो कि दिलीप छाबड़िया की कंपनी है उन्होंने कपिल को वैनिटी वैन नहीं दी उन्होंने पांच करोड़ इकतीस लाख रूपए भी वापस नहीं किए जब हामीद ने vanity van की delivery में हुई देरी के बारे में पूछा तो दिलीप ने उन्हें बताया कि interior का सारा सामान खरीद लिया है बस गोदाम में रखा है। मतलब किसी तरीके से वो टालमटोल करते रहे।

टॉप 10 क्राइम थ्रीलर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 2023-2024 | Top 10 Netflix Web Series 2023-2024

हामीद ने वैन का current status जानने के लिए उनकी पुण्य ब्रांच का दौरा भी किया जहाँ दिलीप ने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताकर उनसे और पैसे मांग लिए। इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन को करीब fifty four lakhs twenty thousand के आसपास का एक और quotation भेजा और कहा इसमें और पैसा लग रहा है। जब दिलीप ने कपिल से पैसे मांगे के मन में शक पैदा हुआ। कपिल ने दिलीप छाबड़िया से इस बारे में पूछा तो उन्होंने ठीक तरह से कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दिलीप ने कपिल को मेल भेजने शुरू किए, दिलीप ने कपिल पर बैन का सही समय पर निरीक्षण ना करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि इस वजह से वैन में डिलीवर नहीं कर पा रहा अब दिलीप छाबड़िया के इस behaviour से कपिल को car designer के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाना पड़ा इसके बाद कपिल ने eighteenth अप्रैल twenty nineteen को उनकी firm को वसूली का कानूनी नोटिस भेजा।

ऐसे में छाबड़िया ने कपिल से पैसे के लिए अवैध तरीके अपनाए, उन्होंने कभी गैर डिलीवरी वैनिटी वैन के लिए मनमाना पार्किंग शुल्क दे दिया। तो कभी अह किसी कंपनी के लोन की मांग की, फिर कहा किसी vendor को payment देना है, मतलब कुल मिलाकर वो टालमटोल भी करते रहे और कपिल से और पैसा मांगते रहे। अब इनके खिलाफ दिलीप छाबड़िया के खिलाफ एक मामला दर्ज हो चुका है। ईडी में और charge sheet दायर हो रही है। अह तीन एफआईआर और हुए हैं और ईडी ने दिलीप छाबड़िया और उनकी कंपनी पर अपने personal गेम के लिए और नाजायज तरीकों से उस पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया इसके अलावा सभी शिकायत कर्ताओं को अह इसमें और कुछ शिकायतकर्ता भी आ गए हैं जिसमें करीब इन्होंने कुल अठारह करोड़ रूपए से ज्यादा का चुना लगाया हुआ है और अब ये कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है अभी seventh फरवरी को दिलीप छाबड़िया के खिलाफ अह समन जारी हुआ था।

टॉप 10 थ्रिलर मूवी जिन्हे देख कर रोंगटे खडे हो जायेंगे | Top 10 thriller movies that will give you goosebumps

अब इसकी जो next hearing है वो twenty सिक्स फेब्रुअरी को हो रही है। तो आप देखिए कुल मिलाकर दिलीप छाबड़िया का वक्त में काफी नाम रहा है और बहुत सारे बॉलीवुड celebrities जो हैं अपनी कार अपनी vanity van इनसे डिजाइन कराते रहे हैं लेकिन इन्होंने कपिल के साथ ये पांच करोड़ का जो गेम किया अब इसकी वजह से इनके पुराने गेम भी निकलकर सामने आ गए और अब ये कहा जा रहा है कि ये जो दिलीप छाबड़िया हैं इन पर ईडी कार्यवाही करेगा। इन्होंने सीधा-सीधा ये money laundering का मामला है कि आप किसी से पैसा लेते हैं vanity van बनाने के लिए उसे vanity van आप deliver नहीं करते और पैसों को आप घुमाना शुरू करते हैं।

और ऐसा आप एक शख्स के साथ नहीं बल्कि कइयों के साथ कर रहे हैं लंबे समय से कर रहे हैं। बहुत सारे बॉलीवुड के celebrity ऐसे हैं जो cash में भी डील करते हैं। सारे नहीं करते हैं, कुछ करते हैं। तो अब ईडी की राइडार पर दिलीप छाबड़िया आ चुके हैं, एक जमाने में celebrity कार डिजाइनर ये कहलाते थे लेकिन अब हालत ये है कि ये लोगों के पैसे मारने पर उतारू हो गए हैं। और एक बार फिर से कपिल इस वजह से चर्चा में आ गए हैं। हालांकि के चर्चा में होने का दूसरा कारण ये भी है कि अब वो नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हो गए हैं।

तो जाहिर है नेटफ्लिक्स पर जब सुनील गोवर के साथ जब शो शुरू होगा तो उसका एक अलग ही जलवा होगा लेकिन उससे पहले ये एक नया रायता फैला हुआ है जैसे कपिल समेटने की तैयारी में है, क्या सोचते हैं आप इस तरह के जो celebrity अह के साथ पैसा लोग ठगने का काम करते हैं, फिर कैश को इधर से उधर घुमाते हैं, आपको लगता है लोग देश के साथ भी गद्दारी कर रहे हैं क्योंकि ultimately ये पैसा देश का है। और आप बचाते हैं, लोगों से बचाते हैं, लोगों की आंखों में धूल झोंकते हैं और फिर पैसे को इधर-उधर घुमा देते हैं। फिर हमारी ईडी जैसी एजेंसीज इनके पीछे लगती हैं और एक बार फिर से बॉलीवुड का नाम बदनाम होता है, हालांकि दिलीप छाबड़िया पूरी तरह से बॉलीवुड का पार्ट नहीं है, लेकिन हाँ, उनका काफी काम जो है, वो बॉलीवुड के लोगों के साथ में रहा है।

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा