Elva यादव का एक video viral हो रहा है, वो एक जगह से निकल रहे हैं, पीछे से एक शख्स उन्हें कुछ बोलता है, उनके कानों में वो शब्द पड़ते हैं, वो पीछे पलटते हैं और उसके बाद सीधे गाल पर एक थप्पड़ रसीद कर देते हैं, उनके साथ में पुलिस भी दिखाई दे रही है, बाकी सब लोग शांत थे और बाद में अब अलवेश यादव का ये कहना है कि उस शख्स ने उन्हें कोई गंदी गाली दी थी जो उनके कान में पड़ गई और उसके बाद वो खुद को संभाल नहीं पाए।
देखिए, इस video को देखने के बाद तमाम तरह के Reactions आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है, एल्विश ने जो किया वो कोई भी यही करता अगर उसके साथ ऐसा होता क्योंकि एल्विश celebrity है तो उनका उनका जो थप्पड़ है ये वायरल हो गया और इस पर वीडियो बन गए और उस पर तमाम बातें हो रही है। कुछ का ये कहना है कि अह एल्विश इस तरीके की गरम मिजाजी के लिए मशहूर रहे हैं। ऐसे में कोई नई बात नहीं है। और कुछ ये भी कह रहे हैं कि अक्सर जो celebrities होते हैं,
जो नामचीन चेहरे होते हैं, वो अपने साथ bodyguard इसीलिए लेकर चलते हैं कि अगर कुछ बात हो भी जाए तो उनका bodyguard निपट ले, उन्हें खुद ही कोई Action ना लेकिन यहाँ अलविश यादव ने खुद ही एक्शन लिया है। सबके सामने बाकायदा थप्पड़ मारा है। अब जिस शख्स ने कुछ कहा उसका कहा हुआ तो कहीं रिकॉर्ड नहीं हुआ। लेकिन हाँ ये जरूर रिकॉर्ड हो गया कि अलविश ने कैसे react किया। अक्सर इस तरह के जो मामले होते हैं उसमें आप अपने आस-पास एक और controversy खड़ी कर लेते हैं और खासकर अगर आप बिग बॉस जैसे शो के winner रहे हैं तो लोगों को आपसे यही उम्मीद भी होती है कि आप यही करेंगे क्योंकि बिग बॉस के घर में भी तो यही होता रहा है।
अब सवाल ये है कि इस तरीके जो अह बिग बॉस Participants हैं या winners हैं या ऐसी public personalities जो हैं जो कि बिग बॉस में जाती रही हैं उनका जब इस तरीके का पब्लिक में behavior होता है उससे क्या पहचान बनती है उस शो की भी और उस Personality की भी और हैरानी की बात ये है कि ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग फॉलो भी करते हैं तो जाहिर है बहुत सारे लोग ये भी कह रहे हैं कि अलविश ने जो किया वो बिल्कुल सही किया लेकिन क्या हमारे देश की कानून की किताब ये कहती है कि आप सड़क पर जा रहे हैं आपको किसी ने गाली दी और आपने उसके गाल पर थप्पड़ रसीद कर दिया क्या वो शख्स पुलिस स्टेशन जा सकता है आप कैसे साबित करेंगे कि किसी ने कुछ कहा था हालांकि ये बात भी अपनी जगह है कि अगर कोई ठीक-ठाक शांतिपूर्ण तरीके से निकल रहा है तो अह वो क्यों ही पीछे पलटेगा और क्यों ही किसी को जाकर किसी के गाल पे थप्पड़ मारेगा, वो भी एक अनजान शख्स के जिसको वो जानता नहीं और वो अह उसका नाम तक नहीं जानता। अब ऐसे में कई तरह की बहस हो रही है, यहाँ इस वीडियो को बनाने का मकसद आप लोगों से सवाल पूछना है कि क्या एलविश ने जो किया वो सही किया?
या इसके अलावा भी वो कुछ कर सकते थे, क्या वो अपने साथ मौजूद किसी बॉडीगार्ड को या किसी उनको अ कंपनी कर रहे किसी व्यक्ति को ये कह सकते थे कि इस शख्स ने ऐसा क्यों कहा? क्या उससे जाकर कुछ पूछ सकते थे, क्या बातचीत होनी चाहिए, या सीधे जाकर गाल पर थप्पड़ मार देना कहीं एलविश को तो कटघरे में खड़ा नहीं करता खासकर जब आप एक public Personality हैं public figure हैं तो आपसे उम्मीदें कुछ अलग तरह की रहती हैं जबकि सभी इंसान समान हैं लेकिन होता यही है कि अगर आप public figure बन जाते हैं तो आपसे लोगों की उम्मीदें कुछ अलग हो जाती हैं लेकिन Depend ये भी करता है कि आपके इस तरह की public figure हैं अगर आप Bigg Boss में जीतने वाले या Bigg Boss में participate करने वाले एक youtuber है तो लोगों को पता होता है कि आप इसी तरीके से React करेंगे।
आपने जब ये video देखा तो आपके मन में क्या ख्याल आया कि आपको अलविश ने जो किया बिल्कुल सही किया या इसके अलावा वो कुछ कर सकते थे या फिर मैं सवाल को इस तरह से पूछना चाहूँगा कि अगर ईश्वर ना करें आपके साथ ऐसा होता है तो आप किस तरह से रिएक्ट करेंगे क्या ये रियेक्ट करने का तरीका बिल्कुल सही है या इसके अलावा और कोई तरीका हो सकता था।