Category Archives: Bollywood

भैया जी बनकर खून की नदियां बहाते दिखेंगे मनोज बाजपेयी | Manoj Bajpayee will be seen shedding rivers of blood as Bhaiya Ji.


‘सिर्फ एक बंदा है’, ‘जोरम’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से मनोज बाजपेयी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें वह खतरनाक अंदाज में नजर आए. इस बीच 20 मार्च 2024 को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया हैं जिसमें मनोज बाजपेयी का लुक खौफ पैदा कर रहा हैं.

भैया जी के डर से कापने लगी भीड़

आपको बता दें ‘भैया जी के टीजर की शुरूआत साल 2014 में बिहार के सीतामढी जिले से होती है.
जिसमें एक खंडहर के सामने सुनसान इलाके में भीड़ में कोई शख्स बेहोश जमीन पर पड़ा दिख रहा हैं. वह सभी लोग हाथों में हथियार लिए लोग बेहोश शख्स को मारने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कोई भी उसे मारने की हिम्मत करके सामने नहीं आ रहा है. तभी एक आदमी उसकी ओर लोहे की रोड लेकर आगे बढ़ता है, लेकिन जैसे ही वह हमला करने वाला होता है, बेहोश व्यक्ति के पैरों में हरकत होती है. डर का ऐसा मंजर फैल जाता है कि जमा भीड़ इधर-उधर भागने लगती है. तभी खून से लथपथ मनोज बाजपेयी उर्फ भैया जी अपनी आंखें खोलते हैं. उनके इस खौफनाक अंदाज से चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती हैं.

मडगांव एक्सप्रेस मूवी रिव्यू हिंदी , मिर्जापुर के मुन्ना भ्य्या यन्हा दिखेंगे|Madgaon Express movie review in Hindi

24 मई 2024 को रिलीज होगी ‘भैया जी’

‘भैया जी को मनोज बाजपेयी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और एसएसओ प्रोडक्शंस द्वारा ऑरेगा स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है, जिसका निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा किया गया है. यह फिल्म 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाता है हॉटस्टार की नई फिल्म पटना शुक्ला’ | Hotstar’s new film ‘Patna Shukla’ raises questions on the education system.

एक आम महिला की एक असामान्य लड़ाई और उसके धैर्य की कहानी कहता है फिल्म ‘पटना शुक्ला, विवेक बुडाकोटी और राजेन्द्र तिवारी द्वारा निर्देषित, और अरबाज खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में हमारे एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले पर एक गहरा सवाल उठाया है. फिल्म में रवीना टंडन, सतीश कौशिक, और अनुष्का कौशिक मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 29 मार्च को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. आइये आपको बताते हैं फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने इस फिल्म के बारे में क्या बताया.


■ इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने के पीछे और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म को चुनने के पीछे क्या कारण रहे हैं?
मुझे इस प्रोजेक्ट का सब्जेक्ट बहुत इंट्रेस्टिंग लगा, और इसके किरदार मुझे बहुत हीं यूनिक और इंट्रेस्टिंग लगे. फिल्म की कहानी, उसका बैकड्राप ये सब बहुत अच्छा है और साथ हीं फिल्म एक टॉपिक के बारे में बात करती है. फिल्म आज के युवा, और फैमिली के बारे में है. फिल्म से जुड़ी हर चीज मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगी, इसकी स्क्रिप्ट मुझे बहुत पसंद आई और इसलिए मैंने डिसाइड किया कि मैं इस पर फिल्म बनाऊंगा. फिल्म को लेकर हमें सही कास्टिंग करनी थी क्योंकि कहानी एक शादीशुदा औरत की है जिसका आठ साल का एक बच्चा है. हमारी लिस्ट में रवीना टॉप पर थीं और जब हमने उनसे इस फिल्म को लेकर बात की उनको भी फिल्म की कहानी पसंद आई और वो भी खुश थी इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए. मैं खुद को लक्की मानता हूँ कि रवीना ने इस रोल के लिए हाँ कर दिया क्योंकि हमें जिस तरह का किरदार इस फिल्म के लिए चाहिए था उन्होंने उस किरदार को बखूबी निभाया है.

शैतान vs योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


■ क्या इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं?
फिल्म की कहानी रियल लाइफ इंसिडेंट्स से ही प्रेरित हैं. ये किसी एक इन्सान की कहानी नहीं है. ये कहानी कई लोगों की कहानी है और इसको प्रूफ करने के लिए आर्टिकल भी हैं कि इस तरह की घटनाएं हुई है. फिल्म के सब प्लॉट्स भी बहुत एंटरटेनिंग और एंगेजिंग हैं, लेकिन इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि फिल्म अपने मुद्दे से नहीं भटके.


■ जैसा आपने कहा कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. तो अभी हाल हीं में एग्जाम के पेपर लीक की और एजुकेशन स्कैम को लेकर न्यूज आ रही है, एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाये जा रहे हैं, तो इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?
मुझे नहीं लगता है कि ये कोई आज की बात है. एजुकेशन को लेकर जो चीजें हैं और जो उसमें सुधार करने की जरुरत है वो तो बहुत समय है. हम अभी एक बढ़ता हुआ देश हैं इन चीजों में हमें अभी समय लगेगा. ऐसे कई एरियाज हैं एजुकेशन सिस्टम में जिनपर हमें काम करने की जरुरत है. इस तरह की फिल्मों से हम इन सब बातों पर थोड़ा फोकस डाल सकते हैं कि हमें किन चीजों पर ध्यान देने की आवश्कता है.


■ इस समय में ओटीटी का प्लेटफॉर्म बहुत बड़ा हो गया है, तो क्या आपने आगे के लिए कुछ प्लान किया है?
अभी पहले मै इस फिल्म से निकलूं, इसका रिस्पांस देखूं फिर किसी दुसरे सब्जेक्ट के ऊपर काम करूँ. मेरा ऐसा कोई टाइमलाइन नहीं है कि मुझे हर साल तीन फिल्में बनानी हैं फिर चाहे मुझे सब्जेक्ट अच्छा मिले या नहीं, मै इस तरह से काम नहीं करता हूँ, मेरे पास अगर तीन अच्छे सब्जेक्ट हैं तो मै एक साल में तीन फिल्में बना दूंगा लेकिन अगर मेरे पास एक साल में एक हीं अच्छा सब्जेक्ट है तो मैं एक साल में एक हीं फिल्म बनाऊंगा. मैं उन्हीं चीजों पर काम करता हूँ जो मुझे एक्साइट करती हैं क्योंकि मैं प्रोजेक्ट्स में अपना टाइम और एनर्जी भी लगाता हूँ, फिर भले हीं मै उस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस हीं क्यों नहीं कर रहा हूँ एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं फिल्म के हर फ्लू से जुड़ता हूँ और मैं क्रिएटिव प्रोड्यूसर भी हूँ तो मैं फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के रिलीज होने तक मैं फिल्म के साथ जुड़ा रहता हूँ. इस फिल्म के लिए भी मैं फिल्म की शुरुआत से जुड़ा रहा हूँ

टॉप 10 न्यू रिलीज ओ टी टी हिंदी वेब सीरीज जो फरवरी 2024 में रिलीज होगी | Top 10 New Release OTT Hindi Web Series to release in February 2024


■ इस प्रोजेक्ट्स के साथ आपने कोई चैलेंजेज फेस किये, जिसके बारे में आप डिस्कस करना चाहते हैं?
सच कहूँ तो हम इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड थे लेकिन बीच में कोरोना आ गया तो हमें अपना काम डिले करना पड़ा और उसके बाद हमें थोड़ा समय लग गया प्रोजेक्ट को वापिस ट्रैक पर लाने में. एक बार जब हमें फिर से हमारी टीम और कास्ट मिल गयी तो फिर हमारा प्रोजेक्ट बहुत आसानी से हो गया.


■ एक एक्टर के बाद अब आप एक प्रोड्यूसर बन गए हैं तो ये फेज कैसा रहा है आपके लिए?
अच्छा हीं रहा है. एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म ‘दबंग’ थी तो वो मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और लाइफ चेंजिंग इंटरेस्ट भी उसी तरह के चीजों में होता है शायद और आपको नॉलेज भी उसकी ज्यादा होती है. अगर एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है तो उससे हमें तो कोई शिकायत नहीं होती है. पॉलिटिशियन का बेटा अगर पॉलिटिशियन बनता है तो हमें कोई शिकायत नहीं होती है लकिन अगर एक एक्टर का बेटा एक्टर बनता है तब हम क्यों इतना नाराज होते हैं, या क्यों जब एक डायरेक्टर का बेटा डायरेक्टर बनता है तब हमें दिक्कत होती है. ऐसा नहीं है कि हर सुपरस्टार का बेटा, बेटी या भाई सुपरस्टार हीं बन जाता है, ऐसे कई लोग हीं जो नहीं बन पाये हैं, तो ये चीज लोग क्यों नहीं समझना चाहते हैं. ऐसा नहीं होता है कि आप किसी सुपरस्टार के बेटे या भाई है तो आपके पास एक टिकट होता है कि आप 25 साल का करियर मिलता है और आपको ऑडियंस उतना ही प्यार करेगी जितना उनसे करती थी. किसी को भी एक मौका हीं मिलता है बस वो भी बाहर के लोग नहीं देते हैं, उनकी होम प्रोडक्शन ने हीं उनके लिए फिल्में बनाई हैं. एक आम इन्सान अपने बच्चे के लिए कुछ ना कुछ तो करता हीं है तो फिर जब किसी ने अपने बच्चे के लिए फिल्म बना दी तो फिर क्यों किसी को ऐतराज हो रहा है. मेरे कहने का बस यही मतलब है कि ये बात इतनी बड़ी इशू बनाने वाली कोई बात नहीं है. ऐसा तो नहीं है कि हर कोई हीं इस फील्ड में आ जाता है कुछ लोग दूसरी फील्ड में भी जाते हैं. इंडस्ट्री में 80 लोग जो सक्सेसफुल हैं वो तो बाहर के हैं फिर चाहे वो एक्टर हो, डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर हो.


■ आपको ‘पटना शुक्ला’ कि खास बात क्या लगती है?
इसकी कहानी बहुत अच्छी है. मुझे लगता है ये कहानी जिस टॉपिक पर बनी है वो काफी रेलीवेंट टॉपिक है. इस कहानी के जितने भी किरदार है वो बहुत इंट्रेस्टिंग और एंगेजिंग है. इस कहानी में कहने के लिए बहुत कुछ हैं और उम्मीद है कि लोगों को ये कहानी पसंद आएगी. प्रोमो रिलीज होने के बाद जब व्यूअर का रिस्पांस देखा तब थोड़ा कॉन्फिडेंस बढ़ा है कि लोगों को ये पसंद आ रहा है.


■ अपने फैंस को कुछ कहना चाहेंगे?
यही कहना चाहूँगा कि ये फिल्म हॉटस्टार पर आ रही है. 29 मार्च को फिल्म का प्रीमियर होने वाला है, जरुर देखिये, और पसंद आये तो दूसरों को भी बताइए और उनको भी कहिये ये फिल्म देखने के लिए.

2023 की हिंदी मूवी | Hindi movie 2023


बड़े मियां छोटे मियां ट्रेलर रिव्यू: प्रोडक्शन पर अच्छा खासा पैसा खर्च किया

इस साल की one of the hype movie का finally एक बड़ा सा trailer आया है बड़ा सा बोले तो सीधा सीधा साढ़े तीन मिनट का और इस साढ़े तीन मिनट के trailer में इतना दम था कि नहीं कि वो audience को hype कर सके इस movie को देखने के लिए आइए बात करते हैं इसके teaser से इसका actual में hype पहले से ही बढ़ गया था लेकिन trailer में जब ये आराम से दिख रहा है कि इन्होंने अपने प्रोडक्शन पर अच्छा खासा पैसा खर्च किया से इस फिल्म के स्केल का अंदाजा तो आ रहा है साईफाई एलिमेंट डाले गए हैं. विलेन के अंदर I think कोई सुपर नेचुरल powers भी दिखाई जाए क्योंकि उसके पास कुछ high tech gadgets भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की एक-एक फ्रेम थिएटर में बड़े पर्दे पर देखने लायक तो जरूर है और देखो ना जहाँ हम पिछले साल जवान पठान एनिमल की बात कर रहे थे. अब दो हजार चौबीस में लोग बीएमसीएम की बात भी कर रहे हैं क्योंकि ये फिल्म भी उन्हीं फिल्म्स की तरह मांस मसाला एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में ही आती है.

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन: 0.007 करोड़

मास ऑडियंस की बात तो फिल्म की cast देख लो पहले तो जो अपने आप में mass audience को अपने तरफ खींच ही लेंगे अक्षय कुमार के fans अलग से टाइगर श्रॉफ के fans अलग से इन दोनों को साथ में action करते हुए देखने के लिए जो भीड़ आएगी वो अलग से and हाँ साथ में काम करने वाले हैं ये तो पता था लेकिन last के moment में इस trailer का last में अगर देखोगे तो ये कौन सा twist था भाई जहाँ दोनों एक दूसरे के against में लड़ रहे हैं ये कौन सा twist है इसके लिए मैं तो excited हूँ and साउथ से पृथ्वीराज को देखने के लिए भी fans अलग से है ऊपर से एक्शन के लिए दोनों बॉलीवुड स्टार जाने जाते ही हैं एंड अक्षय कुमार तो टाइमिंग वाली कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं एंड ऊपर से सुल्तान और टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर अलीअब्बा जाफर ने ही ये फिल्म बनाई है तो उनका विजन तो यही रहेगा कि लोगों को ऐसा एक्शन एंड ड्रामा दिखाया जाए कि लोग भर-भर के थिएटर्स में पहुंचे बाकी ये तो पूरी तरह फिल्म की स्टोरी लाइन पर भी डिपेंड करता है एंड ट्रेलर से स्टोरी लाइन दमदार लग भी रही है एंड मैंने एक्चुअली जितना एक्सपेक्टेशन किया था उससे थोड़ा सा ऊपर ही है

ये ट्रेलर ऐसा अभी तक तो मुझे लग रहा है बाकी फिल्म आएगी तो उसमें ज्यादा पता चलेगा बट मैं इस बार जानबूझ के पाकिस्तान वाला एंगल ढूंढने की कोशिश कर रहा था जो थैंकफूली मुझे नजर नहीं आया हाँ इसमें सोनाक्षी सिन्हा है जो आपको बस दो बार दिखेंगे एक बार थर्टी एट सेकंड में जहां वो पता चल रहा है कि इंडियन मिलिट्री फोर्सेज में है और कोई मीटिंग वगैरह चल रही है एंड सेकंड डायरेक्टली two thirty five and two forty five के timeline में देखने को मिलेगी जिसमें उन पर कोई एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है and मुझे लगता है कि सोनाक्षी को कोई बड़ा सा ट्विस्ट दिखाया जा सकता है। कहीं दो मिनट तिरेपन सेकंड में जो हेलीकाप्टर से निकालते हुए एक कॉफीन दिखाया जा रहा है। कहीं वो सोनाक्षी just a prediction मैंने भी movie कहाँ देखी है बाकी last वाला twist अच्छा था दोनों के बीच में जो civil war दिखाया जा रहा है captain America and iron man की याद आ गयी थी anyways देखो hopes तो बहुत सारी है अब movie कितना deliver करती है वो तो देखने के बाद ही पता चलेगा.

योद्धा टीजर रिव्यू हिंदी। Yodha teaser review Hindi

कंगना का पुराना ट्वीट बना गले की फांस!

कंगना रनौत के गले की फांस बन गया है उन्ही के द्वारा किया गया एक ट्वीट और ये ट्वीट इस समय इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि अब officially ये announce हो चूका है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर प्रत्याशी होंगी यानी लोकसभा के लिए वो चुनाव लड़ेंगी, असल में कुछ समय पहले इस बात का इशारा कंगना राणावत ने दे दिया था कि वो full fledgedly राजनीति में आना चाहती है, बॉलीवुड में career भी फ्लॉप हो रहा है तो एक अच्छा retirement ऑप्शन हो सकता है लेकिन बहुत समय पहले कंगना ने एक ट्वीट किया था और ये कहा था कि वो अगर मौका मिला तो हिमाचल प्रदेश की किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी बल्कि वो किसी complex सीट से लड़ना चाहेंगी क्योंकि उन्होंने ये लिखा था अपनी सफाई में कि हिमाचल प्रदेश में तो बमुश्किल साठ-सत्तर लाख की आबादी है ना गरीबी है ना अपराध है।

और उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ग्वालियर से चुनाव लड़ने का भी दिया गया था दो हजार उन्नीस में। अब जबकि वो मंडी सीट से प्रत्याशी हो चुकी है, तो उस ट्वीट को वायरल किया जा रहा है और कंगना के बारे में कहा जा रहा है कि कंगना तो पहले ही कह चुकी थी कि वो हिमाचल प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी, वो तो किसी complex सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी, अब हिमाचल प्रदेश में तो ना गरीबी है, ना अपराध है, तो वो किस बात के लिए लड़ेंगी, कौन सा हक सामने रखेंगी, लेकिन जाहिर है, कंगना को लेने वाली पार्टी अह बीजेपी ने ये decision लिया है, कंगना बहुत समय से कहती रही है कि बीजेपी जो भी कहेगी वो करेंगी आखिर उनको बहुत जल्द तुरंत जो सुरक्षा व्यवस्था दिलाई गई थी और जिस तरह से वो भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करती रही है उसको देखकर ये लग भी रहा था कि ढलता हुआ career और बीजेपी की तरफ बढ़ता झुकाव एक ना एक दिन कंगना को seat तो दिलवा ही देगा अब जीत और हार तो depend करती है देश की जनता पर लेकिन हाँ इतना जरूर कह हैं कि कंगना जो पिछले कई सा लो से मेहनत कर रही थी वो seat के रूप में तो उनको एक फल मिल गया है। अब ये फल कितना फलित होगा। ये इस बात पर depend करेगा कि वो लोगों को कितना convince कर पाती है।

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series

वैसे अगर मैं बॉलीवुड actors के सदन पहुँचने की बात करूँ, संसद तक पहुँचने की बात करूँ, तो उसका कोई बहुत अच्छा रिकॉर्ड हमारे देश में देखने को नहीं मिलता है, बात चाहे सचिन तेंदुलकर की हो, रेखा की हो, सनी देओल की हो, इन सभी लोगों पर यही आरोप लगते रहे हैं कि संसद का जो सफर तय किया उसके बाद वहाँ active कोई काम नहीं किया और हाल के दिनों में जिस तरह की भाषणबाजी करती रही है कंगना उसको देखकर ये लगता है कि जब ये अगर जीत जाती है और लॉ मेकर बन जाती है, तो उस वक्त शायद उन्हें बहुत सोच समझकर बोलने की जरूरत होगी और जैसा कि अभी तक रहा है, वो जब भी बोली है, अपने लिए उन्होंने मुसीबत खड़ी की है। एक नेता के लिए बोलना बहुत अच्छा होता है, लेकिन बोलने के साथ-साथ कुछ करना भी होता career already ढलान पर है और एक आधी उम्मीद ये जगी है कि अगर सीट जीत जाए, सांसद बन जाए तो हो सकता है कि कुछ तो कर पाएंगी कंगना, दुःख इस बात का है पिछले दिनों मनोज बाजपई ने भी कहा था कि इतनी अच्छी कलाकार है राजनीति में जा रही है तो कला का क्या होगा लेकिन अक्सर कुछ लोगों की मंजिल कुछ और होती है और कुछ रास्ते सिर्फ जरिया बनकर रह जाते हैं।

अगर कंगना राजनेता बनती हैं। और अच्छी राजनेता बनती हैं तो लोग कहेंगे कि उन्होंने ये सफर तय किया था फिल्मी दुनिया के रास्ते बहुत से लोग ऐसा करते हैं। मशहूरियत पाने के बाद फिर राजनीति में जाना और फिर राजनीति में जाकर जो वहां पर एक अलग गुणा-भाग का खेल होता है वो खेलना पड़ता है लेकिन हाँ ये जो उन्होंने बयान दिया था कि वो हिमाचल प्रदेश से नहीं लड़ेंगी वो यहीं पर गलत साबित हो गई हैं कि कंगना की मर्जी कितनी चलती है ये आपको दिख ही रहा है। कंगना भले ही हिमाचल प्रदेश से नहीं लड़ना चाहती थी लेकिन पार्टी ने डिसीजन लिया जाहिर है पार्टी ऐसे उम्मीदवारों को किसी खास मकसद से है और उस मकसद को अगर पूरा कर सकते हैं वो उम्मीदवार तब तो वो पार्टी के काम के हैं।

अपनी चलती नहीं और जाहिर है बॉलीवुड में अभी तक वो अपनी मर्जी से फिल्में करती रही हैं, कुछ फिल्में फ्लॉप हुई, कुछ हिट हुई, कुछ चल गई, कुछ उन्हें award दिलाया, कुछ ने पब्लिक की गालियां भी दिलाई, कुछ ने तालियां दिलाई, लेकिन राजनीति में बहुत सारे निर्णय उन्हें पार्टी के हिसाब से करने होंगे और ये तो पहला कदम है जो उन्होंने लिया है। हिमाचल से नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन लड़ना पड़ रहा है। आगे कंगना को बहुत सारे समझौते हो सकता है, करने राजनेता बनने के बाद, सीट जीतने के बाद भी।

क्या यस के साथ होगी शाहरुख की अगली फिल्म? | Will Shahrukh’s next film be with Yes?

सावरकर की फिल्म पर बवाल: ये है पांच डायलॉग

रणदीप हुड्डा की फिल्म वीर सावरकर रिलीज से साथ ही चर्चा में आ गई है, विवादों में आ गई है और पांच ऐसे डायलॉग हैं जिनका जिक्र इस समय सोशल मीडिया पर हो रहा है, सबसे पहले तो इसके ट्रेलर को देखते ही आपत्ति जताई है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते ने उन्होंने ये कहा है कि नेताजी एक धर्मनिरपेक्ष नेता थे, इसलिए उन्हें बैड लाइट में ना दिखाया जाए, अब मैं बात बताने वाला हूँ, आपको उन पांच Dialogues की, जिनको लेकर काफी चर्चा हो रही है, जो चर्चा में Dialogues हैं, उसमें नंबर वन पर है, मैं ऐसे लोगों को ढूंढ रहा हूँ, जो जिंदा अंग्रेजों का फाड़ कर खा जाए। ये dialogue है जिस पर काफी चर्चा है।

दूसरा है आपने कभी सोचा है कांग्रेस के किसी Member को काले पानी की सजा क्यों नहीं हुई और देश में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में इस Dialogue को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। तीसरा dialogue है आजादी की लड़ाई नब्बे साल चली। पर ये लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे तो इस तरफ इशारा किया जा रहा है। ये भी एक बड़ी बात है और जैसा आप जानते है कि बॉलीवुड में फिल्में जब रिलीज होती है, लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती है, खासकर अगर देश में कोई बड़ा चुनावी मौसम आया हुआ हो तो इसका असर भी साफ दिखता है, हाल ही में जिस तरह से अभी केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई और जिस तरीके से Electoral bond का मामला निकल कर आया है, तो कुल मिलाकर ये सारी चीजें जो है, किसी खास तरफ इशारा कर रही है!

स्वातंत्र्य वीर सावरकर मूवी रिव्यू हिंदी: आजादी की कहानी बस अहिंसा के साथ जोड़कर दिखाई गई | Swatantra veer savarkar movie review in Hindi

एक और डायलॉग जो चौथे नंबर का डायलॉग है, और काफी चर्चा में है, वो है, महात्मा गांधी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते, तो भारत पैंतीस साल पहले आजाद हो जाता। तो सीधा गांधी जी पर एक प्रहार है और इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस काफी तेज हो रही है। पांचवा डायलॉग है मूल्यवान तो सोने की लंका भी थी लेकिन बात अगर किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो हो के रहेगा। इन पांच डायलॉग्स पर काफी चर्चा हो रही है। एक में सीधे महात्मा गांधी को निशाना बनाया गया है, दूसरे में कांग्रेस को निशाना बनाया गया है। तीसरा इसके ट्रेलर पर आपत्ति जता दी है, नेताजी बोस के परपोते ने और उन्होंने एक साफ तौर पर लिखा है अह देखिए इसमें एक सीन है जिसमें वीर सावरकर सुभाष चंद्र बोस से कह रहे हैं कि जर्मनी और जापान के आधुनिक हथियारों के साथ अंग्रेजों पर हमला कीजिए।

और चंद्र कुमार बोस जो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते हैं वो सोशल मीडिया पर लिखते हैं रणदीप हुड्डा सावरकर पर फिल्म बनाने के लिए आपकी सराहना करता हूँ लेकिन कृपया नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सावरकर के साथ जोड़ने से बचें, नेताजी एक धर्मनिरपेक्ष नेता और देशभक्त यानी उन्होंने बहुत कुछ इस Sentence में कह दिया मिलाकर जो पांच dialogue चर्चा में है इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही है।

मैं आपको ये भी बता दूँ कि अह ये जो डायलॉग है कांग्रेस वाला या महात्मा गांधी वाला उसको लोग अभी के चुनावी मौसम से जोड़कर भी देख रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि फिल्मों में बोले गए डायलॉग अक्सर सोशल मीडिया पर trend करने लगते हैं अगर ये सीधा तौर पर कोई कटाक्ष हो या किसी खास राजनीतिक पार्टी को अह या तो support करने वाले हों या उसके विरोध में हो तो इसको लेकर काफी चर्चाएं तेज हो जाती है। अब मैं आपको बताऊँ कि हाल फिलहाल के दिनों में Propaganda movies का काफी चलन रहा है।

हम शायद कश्मीर फाइल्स की बात कर ले the कैनेडा स्टोरी की बात कर ले इन दोनों फिल्मों ने एक खास तरह का सच हमारे सबके सामने रखा और बहुत से लोगों ने इसकी सराहना की और शायद इसकी जरूरत भी थी लेकिन कई बार ऐसे Subjects का राजनैतिक इस्तेमाल भी होने लगता है जिसको देखकर चिंता ये होती है कि क्या इन फिल्मों का मकसद सिर्फ सच को सामने रखना था या किसी खास एजेंडा करना था जहाँ तक सच को सामने रखने की बात है मैं सराहना करता हूँ the कश्मीर files की The केरला स्टोरी की कि एक बहुत बड़ा सच सामने रखा गया जिसको शायद बरसों से किसी ने कहने का साहस नहीं किया था

लेकिन साथ ही चिंता उस वक्त होने लगती है जब इस तरह की फिल्मों के आने के बाद एक खास तरह की सोच, एक खास तरह के लोगों की अह जो मानसिकता है उसको आगे रखा जाता है और फिर सवाल खड़े होते हैं कि क्या कुछ एजेंडा परोसा जा रहा है, क्या ये Propaganda movies कहलाती हैं? देखिए अह अभी हाल ही में एक मार्च दो हजार चौबीस को अह फिल्म Release हुई accident या Conspiracy गोधरा उसको भी इसी श्रेणी में रखा गया कि ये एजेंडा है या कुछ खास तरह की बात कहने की कोशिश है और फिर फिल्म गोधरा Incident आई जो तीन मार्च दो हजार चौबीस को release हुई और इसमें  दो हजार दो में गुजरात में जो हुआ था उसका जिक्र है 

अभी जो फिल्म आने वाली है जेएनयू है जहांगीर national university जेएनयू आप समझते हैं कि क्या समझा जाता है हमारे देश में ये पांच अप्रैल को फिल्म release हो रही है राजनीति पर आधारित जिससे जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से प्रेरित है लेकिन नाम थोड़ा-सा बदल दिया गया है। इसके अलावा the battle story of अह सोमनाथ इसकी release date अभी तय नहीं है लेकिन ये भी मोहम्मद गजनवी के अह सोमनाथ मंदिर पर जो हमले हुए उसकी कहानी को दिखाई थी, कई बार ऐसा होता है कि एक फिल्म के जरिए हम कुछ कहने की कोशिश करते हैं, कई बार उसके अर्थ अलग-अलग लोग निकालते हैं, कई बार ये होता है कि उसका Promote कैसा किया जा रहा है और सबसे बड़ी बात ये होती है कि वो फिल्म किस वक्त में release हो रही है, उस वक्त देश में क्या चल रहा है। तो इस वक्त देश चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में सावरकर जैसी फिल्म का आना और उसमें ऐसे पाँच विवादित dialogues का होना आपको क्या लगता है? क्या कुछ कहने की कोशिश है? और या फिर ये एक सहज रूप से कही गई बात है जिसको लोगों ने अर्थ निकालने शुरू कर दिए हैं।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 दिन: 0.007 करोड़

वॉर 2: पता चल गया जापानी कनेक्शन का

Hrithik Roshan की War 2 को लेकर काफी suspense बना हुआ है film से Japan का connection निकलकर सामने आ रहा है fans भी इन खबरों को सुनने के बाद film के लिए highly chargeed up हो गए है जैसा की आप जानते है कि इस film में Hrithik एक agent के role में नज़र आने वाले है जिसका नाम Kabir है इसी बीच खबर आयी है कि Hrithik Roshan इस picture के लिए कड़ी training कर रहे है दरअसल Hrithik Roshan War two के लिए एक खास तरीके की तलवारबाज़ी सिख रहे है जिसका नाम कताना बताया जा रहा है इतना ही नहीं उन्होंने martial art भी सीखा है इसी के साथ उन्होंने physical transformation भी किया है

Picture की shooting के बीच Hrithik Roshan अपनी training पूरी कर रहे है अब एक बहुत बड़ी खबर leak हुई है जिसमें ये पता चला है कि Hrithik Roshan का Japan से क्या connection होने वाला है कहा जा रहा है कि War two में Hrithik Roshan एक Samurai spy के role में दिखाई देने वाले है और यही वजह है कि Hrithik तलवारबाज़ी सिख रहे है और इसके साथ fight scene shoot कर रहे है जैसा की आप जानते है कि Samurai अपनी salt के साथ ही लड़ाई लड़ते है उन्हें as a soldiers की तरह use किया जाता है और Hrithik तो पहले से ही spy का किरदार अदा कर रहे है ऐसे में उनका ये role एकदम पैसा वसूल होने वाला है हालांकि इससे ज्यादा details अभी तक Hrithik के character को लेकर बाहर नहीं आयी है मगर fans के बीच इस film की चिंगारी की आग भड़काने के लिए यही खबर बहुत बड़े धमाके का काम करती नजर आने वाली है

बता दे कि movie में junior NTR Hrithik के opposite नजर आने वाले है reports की माने तो film के makers ने shoot के लिए viral studio में एक शानदार Japanese monestry बनवाई है इस monestry को कुछ इस तरीके से बनाया गया है जिससे ये तीन सौ साल पुरानी दिखे इससे setup को Rajat Potdar ने बनाया है movie के लिए करीब बारह action को रखा गया है. बॉय टू के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं. ये पहली फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन और अयान मुखर्जी एक साथ नजर आने वाले हैं पिक्चर अगले साल चौदह अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.

वॉर २ टीजर अपडेट मार्च २०२४, ऋतिक रोशन | War 2 teaser update march 2024, Hrithik roshan

जे एन यू जंहागीर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय टीज़र

जेएनयू का वीजा मिलना मुश्किल so well friends मैंने अभी-अभी देखा इंडिया की most controversy यूनिवर्सिटी के ऊपर बनाई गई फिल्म जेएनयू का टीजर और टीजर देखने के बाद एक ही बात कहूँगा कि it’s a bravest फिल्म of the बॉलीवुड जी हाँ दोस्तों ज़ी म्यूजिक के official यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज़ किया गया है फिल्म जेएनयू का टीज़र जो कि पाँच अप्रैल को रिलीज़ होने वाली एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म का टीज़र बड़ी ही बेबाकी से उन सभी मुद्दों को बताने में काम कर रहा है जो कि हम डेली सुनते आए हैं। कैसे एक education से देश को affect कर सकता है और कैसे कोई इतनी सच्चाई के साथ देश के students को गुमराह करता है ये हमें इस teaser में देखने को मिल रहा है

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन: 112 करोड़

विनय शर्मा के direction में बनने वाली फिल्म जेएनयू यानी कि जहाँगीर national university का teaser facts और dark truth को दिखाता है जो कि आज तक किसी ने बताने की कोशिश नहीं की teaser एक मिनट पंद्रह second का है लेकिन starting से last तक आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिरकार देश के students को बरगलाने का काम कौन कर रहा टीजर में हमें उर्वशी रौतेला, पियूष मिश्रा, रवि किशन और कई सारे बेहतरीन actors नजर आने वाले हैं जिसमें पियूष मिश्रा और उर्वशी के रोल most daring होंगे तो वहीं दोस्तों रवि किशन एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे। उनका साथ देने वाले हैं यहाँ पर विजय राज उनका रोल भी फिल्म में दमदार होने वाला है।

फिल्म का टॉपिक सोशल issues को हाईलाइट करने वाला है, जिसमें आपको meaningful conversions और debates देखने को मिलने वाली है। overall teaser society को ये दिखाता है कि इस तरह आज एक university देश विरोधी नारों के साथ साथ देश में पल रहे terrorist को बढ़ावा दे रही है यही दोस्तों इस teaser का एक main मुद्दा है जो कि मुझे अच्छा लगा teaser starting से last तक जबरदस्त है और यही दोस्तों इस फिल्म को देखने के लिए मुझे excited कर देता है मैं तो दोस्तों इस फिल्म का first day first show पाँच अप्रैल को देखने जाऊँगा आपको दोस्तों ये teaser कैसा लगा और आपको क्या लगता है दोस्तों इस जेएनयू फिल्म के teaser में जो सच्चाई दिखाई गयी है वो क्या आप भी मानते या नहीं?

कंगुवा टीजर रिव्यू: कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है | Kanguva teaser review Hindi

वॉर 2 के लिए मुंबई में बनाया गया जापान

सोचिए वो film और उस film का किरदार क्या होगा जिसके लिए Japan को Mumbai लेकर आया जा रहा है आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर वो औरतों का जापान से लेना देना क्या है क्योंकि इसकी कड़ी तड़कड़ी Japan से जुड़ती ही जा रही है चलिए सबसे पहले secret को आपके लिए disclose करते है फिर shooting की बाकी details बताते है कहा जा रहा है कि Hrithik Roshan जो film में Kabeer का किरदार play कर रहे है वो Japan में एक खास mission को अंजाम देने वाले है अगर आपने Tiger Three देखी है तो उसके post credit scene को देखकर ही आप समझ जाएँगे कि film में Japan का काफी बड़ा area होने वाला है

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

क्योंकि war एक action film थी Hrithik Roshan और Tiger Shroff के बीच ज़बरदस्त action scenes फिल्माए गए थे part one की shooting के लिए film को Morocco Portugal और Italy समेत दुनिया भर के कई बड़े शहरों में shoot किया गया था ऐसे में War two के makers कई नए locations को explore कर रहे है इसमें से एक Japan भी है यहाँ भी एक दिलचस्प बात ये है कि film के लिए जापान को Mumbai लेकर आया गया है जी हाँ mid day की एक report के मुताबिक गौर करें तो War 2 के लिए Mumbai के Andheri स्थित Yash Raj films के studio में जापानी monestry का एक बड़ा set तैयार किया गया है जहाँ Hrithik Roshan ने खतरनाक fight scene shoot किया इस sequence को Say Yong Ho ने choreograph किया है जिन्होंने पहले साल दो हज़ार तेईस में release हुई film Pathan के production house के साथ काम किया था.

Team ने पहाड़ी पर तीन सौ साल पुराने मठ की तरह एक विशाल set बनाया है इस पूरे action sequence के दौरान जापानी योद्धाओं से Hrithik लड़ते नज़र आएँगे इस actor ने बीते दिनों martial art की training ली और जापानी तलवार चलाना भी सीखा report में बताया गया है कि film में Hrithik Roshan के एक action sequence को लेकर इसे बनाया गया है बताया तो ये भी जा रहा है कि War two में बारह action director को hire किया गया है film में इस बार Japan में action होता दिखाया जाएगा आप लोग Hrithik Roshan की इस sequence की detail को जानने के बाद film में इस बात को देखने के लिए कितने ज्यादा excited हो गए है.

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन रिकॉर्ड क्या हुआ | Fighter movie box office collection record remains intact for 8 days

अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे शाहिद कपूर

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने सिक्सटी नाइन फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट जारी की है ये उन फिल्मों और वेब सीरीज की स्लेट है जो अगले दो सालों में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस लिस्ट में एक नाम अश्विथथामा द सागा continues का भी है। लंबे समय से ये फिल्म ख़बरों में थी अब finally announce हो गई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे अश्वित थामा, द सागा कंटिन्यू, सचिन भी रवि डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को वासु बागनानी जैकी बागनानी और दीप शिखा देशमुख की कंपनी पूजा फिल्म produce करेगी। क्या ये वही फिल्म है जो विक्की कौशल को लेकर बन रही थी या कुछ अलग मामला है। आइए समझते हैं। उरी the surgical strike की सफलता के बाद आदित्य दर और विक्की कौशल द इमोर्टर अश्वथामा नाम की फिल्म पर साथ में काम करने जा रहे थे।

दो पोस्टर्स के साथ फिल्म अनाउंस हो चुकी थी आदित्य ने इसके लिए चार साल तक रिसर्च की विक्की कौशल ने इस किरदार को निभाने के लिए अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग मगर ऐन वक्त पर प्रोड्यूसर ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए। उनका मानना था कि कोविड के बाद वाले दौर में इतने बड़े project पर पैसा लगाना बहुत risky है। फिल्म ठन्डे बस्ते में चली गई। पिछले महीने आदित्य धरने एक event में the important Ashwatthama के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्म अभी ठंडे बस्ते में है, मैं सच बता रहा हूँ कि जिस तरह से मैं इस फिल्म को बनाना चाहता था, वो फिलहाल इंडियन सिनेमा के लिए बहुत बड़ा है। जिस तरह की वीएफएक्स quality हम चाह रहे थे, वैसा कुछ अब तक किसी ने नहीं किया है। जब तक या तो तकनीक सस्ती नहीं या फिर थिएटर्स में दर्शकों की संख्या नहीं बढ़ जाती तब तक मुझे इंतजार करना होगा।

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi

वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर लंबे समय से एक बड़े स्केल की period फिल्म में काम करना चाह रहे थे उन्होंने संजय लीला भंसाली की पद्मावत में काम किया मगर वो रोल और अपने रोल के साथ हुए ट्रीटमेंट से बहुत संतुष्ट नहीं थे ऐसे में जैसे ही आदित्य धर्म की बंद हुई पूजा entertainment ने इस project पर काम करना शुरू कर दिया। ये बड़े बजट पर बनने वाली भारी भरकम फिल्म होने वाली है जिसमें world class की जरूरत होगी। शाहिद फिलहाल रोशन एंड रूस की फिल्म देवा की शूटिंग में लगे हुए हैं, उससे निपटते ही वो अश्वथामा द सागा continues पर जुटेंगे। इसके लिए उन्हें शारीरिक बदलाव करने होंगे, अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग्स लेनी होगी, जिसमें ठीक-ठाक समय लग जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है, बताया जा रहा है कि इस माइकोलॉजिकल कैरेक्टर को मॉडल टच देते हुए ये फिल्म बनाई जाएगी। इसमें मेकर्स कितना सफल हो पाते हैं, ये तो आने वाला समय बताएगा। अश्वथामा, द सागा continues सचिन रवि direct करेंगे। सचिन पिछले काफी समय से इस फिल्म के लिए research कर रहे हैं। सचिन फिल्म editor रह चुके हैं, उन्हें वीएफएक्स specialist भी माना जाता है।

इसके अलावा वो दो हजार उन्नीस में रक्षित शेट्टी को लेकर अपने श्रीमन नारायण नाम की action फिल्म direct कर चुके हैं। अब वो अश्वथामा जैसी बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं, अश्वथामा, पांडवों और कौरवों के गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे, धुआंधार योद्धा जिन्हें तमाम अस्त्रों के बारे में विस्तृत जानकारी थी, वो माथे पर एक मणि के साथ पैदा हुए थे जो सभी तरह की विपत्तियों से उनकी रक्षा करती थी पौराणिक कथाओं के मुताबिक अश्वत्थामा को भगवान कृष्ण ने अनंत काल तक धरती पर भटकने का श्राप दे दिया था। ये फिल्म उनकी इसी कहानी पर विस्तार से बात करेगी मगर उसे मॉडर्न तरीके से दिखाया जाएगा। ये जानना दिलचस्प रहेगा कि किस तरीके से उसे दिखाया जाता है। अश्वत्थामा द सागर का इंटरन्यूज़ को हिंदी समेत पाँच और भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में शाहिद के अलावा देश के अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स कास्ट किए जाने वाले हैं इंटरनेशनल वीएफएक्स टीम बुलाई जानी है ये फिल्म साल दो हजार छब्बीस में release हो सकती है.

कंगुवा टीजर रिव्यू: कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है | Kanguva teaser review Hindi

कंगुवा टीजर रिव्यू: कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है | Kanguva teaser review Hindi

इंडियन सिनेमा फैंस की हमेशा से सबसे बड़ी डिमांड भाई ऐसा सिनेमा बनाओ जो हॉलीवुड से कंपीट कर सके इंटरनेशनल लेवल जवाब पचास सेकंड का एक वीडियो है सर जिसके बाद खुद हॉलीवुड अब इंडियन सिनेमा के लेवल को मैच करने के सपने देखेगा कंगोआ की बात हो रही है सूर्या एंड टीम का upcoming project जो पेन इंडिया फिल्मों का गेम पूरी तरह बदल सकता है। आपका तो मुझे नहीं पता लेकिन दो हजार चौबीस में मेरे लिए कंगोआ one of the most awaited मूवीज में है। रीज़न बताने की जरूरत शायद है नहीं टीजर तो देखो अभी तक तो सिर्फ announcement आया था उसके बाद looks reveal हुए जिससे hint मिल गया था कि कंगोबा कोई normal फिल्म नहीं होने वाली।

लेकिन अब आया है असली धमाका जो फिल्म की दुनिया से intro कराता है audience का क्यों ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है उसका सैंपल दिया है। बाप रे ऐसे visuals डाले हैं जो किसी जमाने में सिर्फ सपनों में इमेजिन कर सकते थे हम लोग कि ये सब इंडियन सिनेमा में भी बन सकता है। स्पेशली ये जो थोड़ाथोड़ा horror वाली vibes feel हो रही है टीजर से वो सच में किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था बैकग्राउंड म्यूजिक उसको मल्टीप्लाई कर रहा है। बड़ी स्क्रीन पे ये सब कुछ एक्सपीरियंस करना अभी तो सोचकर ही फिल्म के लिए respect बढ़ गया है। जबरदस्त imagination लगाया है visuals ने तीन सौ करोड़ का बजट जो बताया गया है फिल्म का वो teaser देखने के बाद मुझे तो कम लग रहा है क्योंकि ऐसी quality achieve करना impossible है। आदि पुरुष के साथ क्या हुआ हम सब जानते है माने सिर्फ पैसा उड़ाने से कुछ नहीं होता डायरेक्टर का विजन कितना important है वो कंगोआ बता रही है।

बॉलीवुड ने हाल ही में देश को एक और बड़ा धोखा दिया

god level creativity एकदम अलग दुनिया create कर दी है स्पेशल effects कमाल के है लेकिन उससे भी perfect इसमें काम करने वाले लोगों का transformation सूर्या से हम लोग पहले भी मिल चुके है लुक्स कंगोवा के लिए पब्लिक को आलरेडी एक्साइटेड कर रहे थे. रोलेक्स बन के ये इंडियन सिनेमा को सबसे स्टाइलिश एंड डेंजरस विलेन से मिलवा चुके हैं बट कंगोवा का गेम उससे भी एक लेवल ऊपर का लग रहा है. इस लेवल की एनर्जी पर्सनली मैंने रिसेंटली किसी भी एक्टर में नहीं देखी बॉस, कंगोवा का कैरेक्टर अभी से दिमाग में घुस चुका है. ये जो ब्रूटल साइट दिखाया जा रहा है, सूर्या का एकदम ब्लडी, डैडी वाला, ये किसी भी पैन इंडिया एक्टर के साथ इतना ज्यादा फिट आज तक नहीं बैठा. पास्ट प्रेजेंट फ्यूचर शायद फिल्म टाइम ट्रेवल पे बेस्ड हो सकती है. या फिर फिल्म की कहानी हजारों कवर करेगी प्रियोडिक ड्रामा के जैसी इतना सब को आईडिया लग गया था। टीजर के बाद ये भी कन्फर्म हो गया कि कहानी में सब कुछ अच्छा नहीं है जंग होने वाली है टॉप लेवल की एक्शन नहीं एक्शन का बाप आने वाला है।

लेकिन सबसे खतरनाक काम इस पचास सेकंड के वीडियो ने जो किया वो है कंगोवा के दुश्मन को रिवील करना। लार्ड बॉबी इज ऑफिशियली कमिंग बैक सर्जी। हे भगवान क्या ट्रांसफॉर्मेशन दिया है बॉबी देओल को पिछली बार तो सिर्फ फिल्म का नाम एनिमल था इस बार तो ये रियलिटी में एनिमल का बाप लग रहे हैं। लार्ड बॉबी इन नेगेटिव रोल ये combination किसी ने नहीं मांगा लेकिन अब सबसे ज्यादा perfect लगता है dialogues की जरूरत ही नहीं सिर्फ चेहरा काफी है Surya versus Bobby ने उनका face off literally theaters को stadium में बदल सकता है public confuse हो जाए hero के सामने ऐसा villain खड़ा कर दिया है

एक छोटी सी warning है आपके लिए सिर्फ visuals music plus खतरनाक casting से कुछ नहीं होने वाला जब तक फिल्म की story line में दम ना हो बोल तो रहे हैं कि कंगोवा शायद दो parts में बनेगी इसीलिए जरुरी है फिल्म को बाहुबली के pattern पे release किया जाए आजकल देखा है ना आपने काफी सारे फिल्म makers part one को सिर्फ formality बनाते हैं जबकि असली कंटेंट पार्ट टू के लिए बचा लेते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। टीम कंगोबा को पार्ट one इस तरह खत्म करना चाहिए कि पार्ट two लोगों की मजबूरी नहीं demand बन जाए। स्टोरी को असली हीरो बनाना पड़ेगा। फिल्म की release date अभी clear नहीं है लेकिन जब आएगी इतना तो पक्का है आपको पता चल ही जाएगा। क्या बोलती public गेम changer for Indian cinema yes or no.

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन: 109.78 करोड़

मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई

शक्तिमान का किरदार निभाने वाले famous actor मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि शक्तिमान को भारत का पहला super hero कहा जाता है। बीच में आ रही खबरों की माने तो रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार play करने वाले थे। इस पर मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर सिंह की star power के बावजूद वो कभी भी शक्तिमान नहीं बन सकते। रणवीर के nude फोटो शूट को उन्होंने बचकाना और शक्तिमान के रोल के लिए बहुत करार दिया है। रणवीर ने अपने nu**e फोटो शूट पर troll होने के बाद कहा था कि सलमान खान शर्ट उतार देते हैं तो लोग सीटियां मारते हैं तो मेरे पैंट उतार देने से लोगों को समस्या क्यों है। अब मुकेश खन्ना ने अपनी यूट्यूब वीडियो में इस बात का जिक्र किया है और जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि हमें इस बात से बेशक समस्या है, आपको बता दें कि मुकेश ने ये वीडियो अब यूट्यूब से delete कर दिया है। मुकेश ने रणवीर सिंह को सलाह देते हुए कहा कि अपनी बॉडी दिखाना चाहते हो तो बाकी के देशों में रोज ढूंढना शुरू कर दो जहाँ nude eighty famous है। उन्होंने कहा कि तुम जाओ और किसी दूसरे देश में रहो जैसे फिनलैंड या स्पेन वहां nudeest camp है वहां जाओ और ऐसी फिल्मों में काम करो वहां तुम्हें लगभग हर तीसरे seen में एक nude scene करने का मौका मिल जाएगा।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन: 109.78 करोड़

मुकेश खन्ना ने कहा कि हम इस तरह की चीजों को देखने की आदत ही नहीं है। आपको अपनी मर्यादा में रहना चाहिए, कुछ actresses ने भी रणवीर के शूट को सपोर्ट किया था। इस पर भी मुकेश ने गुस्सा निकाला है और कहा है कि आप अपना private पार्ट कैमरे के सामने क्यों दिखाना चाहते हैं लेकिन फिर भी अगर आप expose करना चाहते हैं तो किसी और देश में जाकर कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि acting चेहरे से होती है सिक्स पैक ऐप से नहीं मुकेश खन्ना का मानना है कि बेशक रणवीर में comfortable हैं लेकिन हम उन्हें इस तरह से देखने में comfortable नहीं हैं। मुकेश खन्ना कहा कि शक्तिमान का competition हॉलीवुड के सुपर हीरोज से है ही नहीं। ये कंपटीशन पुराने शक्तिमान से है जो हम इतने सा लो तक दूरदर्शन पर दिखा चुके हैं।

ये बात केवल सुपर हीरो की नहीं है शक्तिमान एक गुरु है जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देता है। उनका कहना है कि शक्तिमान वही एक्टर बन सकता है जो अच्छाई का एक उदाहरण सेट कर सके। उन्होंने कहा कि फिल्म एक्टर से नहीं चलेगी बल्कि स्टोरी लाइन से चलेगी। मुकेश ने आगे कहा कि अगर बनाया जाता है तो उसे शक्तिशाली होना होगा क्योंकि वो सर्वशक्तिमान बनकर आएगा।

वो ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा मजबूत है उसके पास सब कुछ है। आपको बता दें कि पिछले महीने कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शक्तिमान की शूटिंग मई दो हजार पच्चीस में शुरू होगी जिसमें रणवीर सिंह lead रोल में होंगे और डायरेक्टर बैजल जो सिर्फ इसका direction करेंगे लेकिन फिलहाल ये खबरें आधारहीन लग रही है और यहाँ सबसे जरुरी बात ये है कि शक्तिमान बच्चों बीच पॉपुलर हुआ था और रणवीर सिंह की जिस तरह की हरकतें रही हैं कम से कम बच्चों को तो हम वो सीख नहीं देना चाहेंगे।

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन रिकॉर्ड क्या हुआ | Fighter movie box office collection record remains intact for 8 days

नकलची बॉलीवुड को धो डाला

इस समय अजय देवगन की फिल्म in fact आर माधवन की फिल्म मैं कहूंगा शैतान की काफी तारीफें हो रही है और कहा ये जा रहा है कि अब तक की release हुई जितनी भी हिंदी horror फिल्में हैं उसमें ये top पर पहुँच गई है एक सौ पांच करोड़ रूपए से ज्यादा का इसने collection कर लिया है। दोस्तों जब हम फिल्म शैतान की बात करते हैं तो हमारे जेहन में फिल्म वश का ख्याल आ जाता है। जो कि असल में गुजराती फिल्म है। जो पिछले साल फेब्रुअरी में रिलीज हुई थी और ये जो फिल्म है शैतान ये इसकी हूबहू कॉपी है।

अब जब हम बॉलीवुड सिनेमा की बात करते हैं, हिंदी सिनेमा की बात करते हैं उसमें अगर हम किसी फिल्म की तारीफ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो एक बहुत अच्छी copy है तो जहन में सवाल ये उठता है कि मान लीजिए किसी कागज पर आप कुछ बहुत अच्छा लिखा हुआ देखें और फिर उसका एक xerox निकलवाएं और नीचे अपना नाम लिख दें तो क्या वो लिखा हुआ जो content है वो आपका हो जाएगा, यही सवाल मैं अक्सर Copy फिल्मों के बारे में पूछता रहा हूँ, कितना आसान होता है किसी और के risk को जब वो Successful हो जाए, फिर आप अपने Version में उसे पेश कर दें। अजय देवगन ने भी यही किया है। असल में इस फिल्म के लिए अगर किसी को वाहवाही मिलनी चाहिए तो वो आर माधवन है क्योंकि आर माधवन का इस फिल्म में जो रोल है वो बहुत ही जबरदस्त है और अंत तक आपके दिल पर असर छोड़कर जाता है।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन: 103.21 करोड़

लेकिन साथ ही साथ ये सवाल भी बनता है कि अगर इसी तरह कॉपी और remake के सहारे बॉलीवुड चलता रहा तो फिर वो innovation और creativity कहाँ से आएगी? क्या हिंदी दूसरे भाषा में release हुई फिल्मों का अनुवाद देखने के लिए हैं। क्या कोई लेखक कोई फिल्मकार हिंदी फिल्म के दर्शकों के लिए कोई नया Experiment नहीं करेगा? या फिर हिंदी फिल्म के जो दर्शक हैं उनको लिया जाता है। ये मान लिया जाता है कि हम उनको किसी भी तरीके से बना सकते हैं। अब आप सोचिए कि एक already जो बनी हुई फिल्म है, बहुत से गुजराती दर्शक ऐसे होंगे जो गुजराती और हिंदी फिल्में दोनों देखते हैं, उन्होंने इस फिल्म को देखा होगा और वो समझ पा रहे होंगे कि किस इस फिल्म को एक तरह से कॉपी बनाकर पेश कर दिया, रीमेक बनाकर पेश कर दिया, ऐसे में जो कॉपी बनाने वाला शख्स है क्या वो वाकई वाह-वाही का हकदार है? दूसरा सवाल ये कि अगर इस तरह का सिनेमा बनता रहा जो कि दूसरी भाषा का कॉपी है, दूसरी भाषा का रीमेक है तो फिर वो innovation कहाँ से आएगा?

जो नए creative writers हैं जो तरसते रहते हैं कि उनकी कहानी पर कोई फिल्म बनाए, उन्हें मौका कैसे मिलेगा? क्या आप ये मानना चाहिए कि पैंतालीस लाख रुपए के छोटे से बजट में फिल्म वश। जिसका अब हिंदी रीमेक बनाया गया जो एक सौ पाँच करोड़ का बिजनेस कर चुका है। तो क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ Remake के सहारे चलेगी? क्या नए लोगों को मौका नहीं मिलेगा? क्या नई सोच को बढ़ावा नहीं मिलेगा? तो फिर क्या हम इसे creativity कह सकते हैं? क्या किसी की नकल करना creativity है?

क्या आप आने वाले समय में सिर्फ और सिर्फ Demakes देखना चाहते हैं? ये एक बड़ा सवाल है। मैं शैतान की तारीफ के बीच इस सवाल को आपसे पूछ रहा हूँ और चाहता हूँ कि इस पर आप खुलकर अपनी दें, साथ ही हिंदी फिल्म बनाने वाले प्रोडूसर को ये बताएं कि हिंदी फिल्म का दर्शक अब कुछ नया चाहता है, कुछ नए प्रयोग चाहता है, नया content चाहता है, नई creativity चाहता है, अब वो थक चूका है, remakes को देख-देख कर क्या कहते हैं।

शैतान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन: 105.67 करोड़

स्वातंत्र्य वीर सावरकर मूवी ट्रेलर रिव्यू

स्वातंत्र्य वीर सावरकर नाम से starring रणदीप हुडा in a title role Teaser भी देखा था मैंने और आज Trailer भी आया है तो आइए थोड़ा बात कर लेते हैं।  भाई अगर under Rated actors के top five list में अगर किसी का नाम आता है तो वो है रणदीप हुडा। मुझे actor बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि वो अपने एक्टिंग की सारी हदें पार कर जाते हैं जिसका बेस्ट example है सर्वजीत mind blowing Transformation जिसका एक और Example आपको इस में भी देखने को मिलेगा अलग-अलग ट्रांसफॉर्मेशन के साथ और अलग-अलग अवतार में आपको रणदीप हुडा दिखने वाले हैं जिससे इनके अंदर के method actor का पता चलता है कि कैसे हर बार Physical changes करते हैं अपने बॉडी में उस कैरेक्टर की Authenticity बरकरार रखने के लिए और वीर सावरकर जी के रोल में रणदीप खोड़ा पूरी तरह जच रहे हैं एंड आई गेट ए गट फीलिंग के इस मूवी के लिए इनको कोई ना कोई अवार्ड जरूर मिलेगा.

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन कितना रहा। Hanuman box office collection day 12

वैसे बात अगर ट्रेलर की करें तो स्टार्टिंग में हमें ये समझाया जा रहा है कि हम सब ने पड़ा है कि हमें आजादी अहिंसा की वजह से मिली है जहाँ पर हम ज्यादातर गांधी जी के अहिंसावादी विचार को आगे रखते हैं और उन पर actually बहुत सारी मूवीज भी बनी है पर पीछे छूट जाते हैं कुछ ऐसे अनसंग हीरोज जिनका नाम सामने नहीं आता जिनमें से एक थे हमारे विनायक दामोदर सावरकर या जिन्हें स्वतंत्र वीर के नाम से भी जाना जाता था जिनका सपना था अखंड भारत बनाने का अब क्योंकि ये एक बायोपीक मूवी है तो हमें रिजल्ट already पता है

लेकिन we don’t know the कि कैसे उन्होंने freedom की लड़ाई को लड़ा? किसी book में उनकी स्टोरी को पढ़ना and visually वो सामने देखने में बहुत फर्क होता है क्योंकि कहीं ना कहीं उस समय वीर सावरकर जी को गांधी जी के सामने गलत साबित करने की कोशिश की गई थी इसलिए आज भी बहुत से लोग उनके Freedom fight को नहीं जानते, उनके struggle को नहीं जानते। Sacrifices को नहीं जानते, वीर सावरकर जी के legacy को नहीं जानते, कि कैसे जिस इंसान को ब्रिटिश लोग most dangerous man बोलते इंडियन revolutionaries जो है वो वीर के नाम से संबोधित करते थे उनकी कहानी को कहीं दबा दिया गया जिसके बारे में finally हमें इस मूवी के जरिए पता चलेगा एंड ट्रेलर से तो पता चल ही रहा है कि किस लेवल की detailing के साथ हमें उनकी जीवनी शोकिस की जाएगी ऊपर से रणदीप होडा इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी है,

अक्षय कुमार AI के शिकार हुए : AI से कला जगत के लोगो के लिए खतरा

डायरेक्टर भी है एंड इवन स्टोरी एंड स्क्रीन पे पर भी इन्होंने काम किया है इस फिल्म से उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है एंड ट्रेलर से ही उनके डायरेक्शन की अच्छी खासी झलक हमें मिल रही है कलर ग्रेडिंग character framing Visual सब कुछ आराम से stand out करता है even dialogues भी काफी Catchy है and BGM भी अच्छा है So hoping for the best कि हमारे Freedom के journey में वीर सावरकर जी के योगदान को अच्छे से Screen पर showcase किया जाए क्योंकि trailer देखने के बाद मैं तो excited हूँ theater में इसे देखने के लिए movie आ रही है बाईस March को।

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi

सैतान एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन । Shaitan Advance Box Office Collection Hindi

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली है बॉलीवुड के मांस महाराजा अजय देवगन की one of the most Awaited फिल्म शैतान जो कि बॉक्स ऑफिस पर अपने एडवांस बुकिंग में ही इस साल की नंबर one opener साबित होने जा रही है और  इस फिल्म को जिस तरह से ऑडियंस का प्यार मिल रहा है ये फिल्म अजय देवगन के लिए एक और बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने वाली है। वहीं  इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चल रही फिल्म क्रैक और आर्टिकल थ्री सेवेंटी के बीच जो बॉक्स ऑफिस Collections है वो अपडेट होकर आ चुके हैं और  इन दोनों ही फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज अपने ग्यारहवें दिन कितने करोड़ रुपए की कमाई कर रही है ये इस article में हम जानने वाले हैं बात करने वाले हैं  कि इन तीनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस की बाजी कौन मारेगा कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई है. 

सबसे पहले हम लोग बात कर लेते हैं फिल्म आर्टिकल Three seventy के बॉक्स ऑफिस Collection के बारे में जिससे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए आज ग्यारह दिन हो चुके हैं और  इन ग्यारह दिनों में इस फिल्म ने इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। जी हाँ  आप सभी को बता दें कि आदित्य सुहास झांबले के डायरेक्शन में बनने वाली एक पॉलिटिकल क्राइम Thriller फिल्म है आर्टिकल three Seventy जिसके लीड में आपको यमी गौतम के अलावा प्रिया मणि और अरुण गोयल सर नजर आने वाले हैं लगभग तीस से पैंतीस करोड़ रुपए के से बनने वाली आर्टिकल थ्री सेवेंटी जिसे की ऑडियंस की तरफ से अपने पहले ही दिन से काफी शानदार response मिलता हुआ नजर आया और इस फिल्म में जहाँ अपने पहले ही दिन छह करोड़ रूपए की Opening ली तो वहीं  ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले शानदार reviews के बाद ये फिल्म तीन ही दिनों में पच्चीस करोड़ रूपए कमा चुकी थी 

टॉप 10 साउथ क्राइम थ्रिलर मूवी | Top 10 South Crime Thriller Movies

बताते चले आपको कि आर्टिकल three Seventy में यमी गौतम की Performance outstanding है और  उनकी performance की वजह से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस के दिलों में बस चुकी है अगर बात की जाए अभी तक के टोटल की तो  चले आपको कि इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ अड़तीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की तो वहीं  अपने दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के Collections में काफी अच्छा Boost देखने को मिला और इस फिल्म ने जहाँ अपने आठवें दिन तीन करोड़ बीस लाख रुपए कमाए तो वहीं  अपने नौवें दिन पाँच करोड़ पचपन लाख रुपए कमाने में कामयाब रही।

कल  अपने दसवें दिन इस फिल्म के Collections में एक बार फिर से Boost देखने को मिला और इस फिल्म ने कमाए हैं छह करोड़ पचास लाख रुपए और इन छह करोड़ पचास लाख के साथ ही इस फिल्म का चौवन करोड़ रूपए का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हो चूका है। वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections की बात की जाए तो  वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग पचहत्तर करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। आर्टिकल थ्री सेवेंटी  बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट फिल्म बन चुकी है और  आज अपने ग्यारहवें दिन भी इस फिल्म की जो collections हैं वो लगभग दो करोड़ तीस लाख रूपए के आंकड़े को टच कर रहे हैं इसी के साथ ये फिल्म छप्पन करोड़ तीस लाख से ज्यादा की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है जल्द ही  ये फिल्म सौ करोड़ के के आंकड़े को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पार कर देगी लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म क्रैक के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जिसे कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल थ्री सेवेंटी के साथ ही रिलीज किया गया था

और  इस फिल्म के लीड में आपको बॉलीवुड के रियल एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अर्जुन रामपाल नोरा फतेही और अमि जैक्सन नजर आई है  बताते चलें आपको कि आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का भी बजट लगभग पैंतीस से चालीस करोड़ रुपए का बताया जा रहा था जिसमें आपको विद्युत जामवाल का ये धमाकेदार और ब्लॉकबस्टर एक्शन देखने को मिला है उनके रियल एक्शन स्टैंड्स ऑडियंस के दिलों में बस चुके हैं साथ ही साथ  फिल्म की कहानी एक गेम के ऊपर आधारित है जिसमें इनके भाई की मौत हो जाती है और उतने भाई की मौत का बदला लेने के लिए इस फिल्म में विद्युत जामवाल जिस तरह का एक्शन और जिस तरह का धमाका करते हैं वो फिल्म में काफी बढ़िया तरीके से दिखाया गया है हालांकि  फिल्म को काफी कम स्क्रीन्स इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मिली थी यही वजह रही  कि अपने पहले दिन तो साढ़े करोड़ रुपए की ओपनिंग इस फिल्म ने इंडिया से ली तो वहीं  दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तीन ही दिनों में लगभग उन्नीस करोड़ रुपए कमा चुकी थी ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले अच्छे रिव्यूज के बावजूद भी  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला और इस फिल्म ने अपने फर्स्ट वीक में इंडिया से बीस करोड़ रुपए कमाए,

2023 की हिंदी मूवी | Hindi movie 2023

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर  ये फिल्म सत्ताईस करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही तो वहीं  अपने दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म के जो Collections हैं वो काफी कम रहे हैं इस फिल्म में  आठवें दिन एक करोड़ पाँच लाख रुपए कमाए नौवें दिन कमाए हैं एक करोड़ अस्सी लाख रुपए तो वहीं  कल अपने दसवें दिन दो करोड़ पाँच लाख रुपए ही कमाने में कामयाब रही है इसी के साथ इस फिल्म का जो टोटल कलेक्शन है वो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ छब्बीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहा है तो वहीं  वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग बत्तीस करोड़ रूपए के आंकड़े को टच कर पाई है

बताते चलें  आपको कि इस फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम चालीस करोड़ रूपए की कमाई करनी है और  ये फिल्म में हिट के स्टेटस से काफी दूर है लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म शैतान के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जो कि  इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल Release होने वाली सबसे much Awaited फिल्मों में से एक है जिसकी advance बुकिंग शुरू हुए आज दूसरा दिन है और अपने दूसरे दिन इस फिल्म के advance में काफी अच्छा पिकअप देखने को मिल रहा है। जी हाँ  आप सभी को बताते चलें कि बॉलीवुड के मास महाराजा अजय देवगन आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म है शैतान जिसका डायरेक्शन करने वाले है विकास बहल और इस फिल्म के रीमेक को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है. सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर से एक फॅमिली ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं लेकिन  इस फिल्म का जो एलिमेंट है वो हॉरर फिलर भी है. यही वजह है  कि ऑडियंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

विलेन के तौर पर  आर माधवन भी काफी अच्छी एक्टिंग और परफॉरमेंस देने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है  कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी एडवांस ले रही है. अभी तक  इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर ही रिलीज किए गए और टीचर और ट्रेलर की वजह से ही ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन के advance में अड़तालीस लाख रूपए के आंकड़ों को पार करने में कामयाब रही जो कि एक तरह से outstanding response है उम्मीदें थी  कि ये फिल्म अपने पहले दिन के advance में पच्चीस से तीस लाख रूपए कमाएगी लेकिन  अपने पहले दिन अड़तालीस लाख रूपए की Advance लेने के बाद ये फिल्म आज अपने दूसरे दिन काफी धमाकेदार Advance में pick up करती हुई नजर आ रही है। लगभग साढ़े तीन से चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली  शैतान आज इंडियन ऑफिस पर एक करोड़ बीस लाख रुपए तक के एडवांस को पार करती हुई नजर आ रही है हो सकता है  कि शाम को इस फिल्म के एडवांस में एक बार फिर से बुस्ट देखने को मिले और ये फिल्म डेढ़ करोड़ रुपए की एडवांस आज अपने दूसरे दिन इस तरह से  ये फिल्म दो दिनों में ही लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी होगी वर्ल्ड व्हाइट ऑफिस पर  इस फिल्म को पांच हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर लिस्ट किया जाना है बताते चले  आपको कि इस फिल्म को अपने पहले दिन पंद्रह से सोलह करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलने वाली है तो वहीं  दुनिया भर में ये फिल्म बीस से बाईस करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने वाली है अगर ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को अच्छे रिवीस मिलते हैं तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म बनेगी और दो सौ से तीन सौ करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल होगी आपको क्या लगता है  शैतान बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग लेगी.

टॉप 8 स्कैम हिंदी वेब सीरीज | Top 8 Scam Hindi Web Series

100 दिन तक चलेगी पठान और टाइगर की जंग: शाहरुख vs सलमान

हाल ही में खबर आयी थी कि Aditya Chopra ने Tiger versus Pathan की timeline में बड़ा बदलाव किया है जिसके बाद Tiger versus Pathan से पहले अब Shahrukh Khan की Pathan two आएगी ऐसे में fans ये जानने के लिए परेशान हो गए कि कहीं Tiger versus Pathan को Makers ठंडे बस्ते में या फिर लंबे समय तक के लिए डालने की तो नहीं सोच रहे ऐसे में film के Pre production shooting Schedule और release date से जुड़ी तमाम बातें सामने आ गयी है

हालांकि इतना पक्का है कि Pathan Two के पहले आने की वजह से ये Film थोड़ी सी delay हो गयी है और fans को movie के लिए थोड़ा लंबा इंतज़ार भी करना पड़ेगा हाल ही में Bollywood Hungama ने अपनी एक टाइगर वर्सेज पठान और पठान टू की रिलीज़ टाइमलाइन के बारे में बताया है रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शाहरुख खान और सलमान खान के साथ action Scene शूट करने से पहले आदित्य चोपड़ा सब कुछ VFX की मदद से Previsualize करेंगे।

क्यों जुड़ रही हे आज युवा पीढ़ी रणबीर कपूर के हर किरदार से?

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वाईआरएफ spy Universe की नौ वी फिल्म टाइगर Versus पठानों की source ने बताया है कि साल दो हजार छब्बीस में टाइगर versus पठान का शूट शुरू होगा। और इससे सौ दिन लंबे Schedule में शूट किया जाएगा रिपोर्ट में कोर्ट किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक टाइगर वर्सेज पठान एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए काफी वक्त और ढेर सारी तैयारी चाहिए. सलमान खान और शाहरुख खान को आदित्य चोपड़ा एक ही फिल्म में ला रहे हैं. ऐसे में वो इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. वो जानते हैं कि कम वक्त में ऐसी बड़ी फिल्म को आगे बढ़ाना आसान नहीं होगा.

ऐसे में वो टाइगर वर्सेज पठान के एक्शन सीन्स को वीएफ एक्सटीन के साथ मिलकर करेंगे और उसके बाद रियल शूट शुरू करेंगे. बता दें कि साल दो हज़ार छब्बीस में शाहरुख़ खान की पठान टू रिलीज होगी. उसके बाद टाइगर वर्सेज पठान का शो शुरू होगा. ऐसे में ये फिल्म दो हज़ार सत्ताईस में रिलीज हो सकती है. टाइगर वर्सेज पठान का प्री प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है.

हाल ही में सामने आया था कि सलमान खान और शाहरुख़ खान ने टाइगर वर्सेज पठान के लिए अपनी डेट्स दे दी है. इसी साल अप्रैल से फिल्म की शूटिंग चालू हो जाएगी. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि फिल्म की स्टार कास्ट फाइनल हो चुकी है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं? ये तो आने वाले में ही पता चलेगा।

जनवरी 2024 की 8 सुपरहिट वेब सीरीज | 8 superhit web series of January 2024