गायब होने का सच बताया खुद सोढ़ी ने | Sodhi himself told the truth about his disappearance

गायब होने का सच बताया खुद सोढ़ी ने | Sodhi himself told the truth about his disappearance

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोडी का किरदार निभाने वाले दिल्ली निवासी गुरुचरण सिंह छब्बीस दिनों तक लापता रहे और फिर अचानक ही वापस आ गए अब उन्होंने अपनी वापसी के बाद एक interview दिया है जिसमें उन्होंने एक बात कही है और वो बात किसी खास तरफ इशारा कर रही है देखिए जब वो वापस आए थे तो उन्होंने ये कहा था कि मैं spiritual journey पे चला गया था अमृतसर और लुधियाना के कई सारे गुरुद्वारों में था।

उस वक्त भी लोगों ने कहा था कि वो एक फोन तो कर ही सकते थे। spiritual journey पर जाना जमाने से मुँह छुपाने जैसा तो नहीं है ऐसा कोई गलत काम भी नहीं है कि आप उसको बता नहीं सकते लेकिन वो छब्बीस दिनों तक रहे थे, पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी, वही पुलिस जिसकी सैलरी हमारे और आपके टैक्स के पैसों से जाती है, जिसका काम है देश के जो अह चोर लुटेरे हैं उनको पकड़ना लेकिन वो पुलिस जो थी वो एक गायब हो गए, टीवी एक्टर को ढूंढ रही थी,

क्या रणवीर सिंह डरपोक है? | Is Ranveer Singh a coward?

वो गायब भी अपनी मर्जी से हो गए थे, खैर, अब जब वो वापस आए तो उन्होंने ये कहा है कि कुछ legal formalities हैं, वो जब पूरी हो जाए तो मैं अपनी बात रखूंगा, यानी कुछ है जो अपने गायब होने के बारे में कहना चाहते हैं, और उस वक्त भी ये कहा गया था कि जाना पहचाना चेहरा इस तरह से गायब हो जाए ये संभव इसलिए नहीं है क्योंकि बहुत सारे लोग है जो उन्हें पहचानते है और अगर वो गुरुद्वारे में थे अगर वो ऐसी जगहों पे थे जहाँ public places है तो फिर उन्हें लोगों ने पहचाना क्यों नहीं

अब का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ये कहते है कि कुछ legal formalities चल रही है, पुलिस को मुझसे कुछ पूछना था मैंने बता दिया है, मेरे पिता की तरफ से भी कुछ formalities थी वो पूरी हो गई है, इलेक्शन चल रहे थे, इलेक्शन खत्म हो जाए उस बाद में सामने आऊंगा और अपनी बात रखूंगा। तो बहुत सारे लोगों को इस बात का इंतजार है, जो जानना चाहते हैं कि छब्बीस दिन का राज क्या है? छब्बीस दिन की जो गुमशुदगी हुई थी और जिसके बाद उन्होंने कह दिया कि मैं तो spiritual journey पे था।

आज के जमाने में जब दुनिया का लगभग हर शख्स मोबाइल को हमेशा चेक करता है, हर पंद्रह-बीसवें मिनट और जहाँ उनकी खबरें चल रही थी, वो गायब हो गए, तो क्या किसी ने उन्हें पहचाना नहीं? किसी ने उन्हें ये बताया नहीं कि आपकी, आपको ढूंढा जा रहा है? कि वो एक जाना पहचाना चेहरा है। तो देखते हैं कि बाहर आने के बाद जब वो अपने इस पूरे माहौल से बाहर आएंगे जो उनका कहना है कि मेरी तबियत भी ठीक नहीं चल रही है।

उन्हें ये भी शिकायत की मेरे सर में दर्द होता था अब मैं ठीक हो रहा हूँ तो कुछ तो है जो गुरुचरण के साथ गड़बड़ है और उम्मीद है कि आने वाले समय में वो सारे राज वो सारे रहस्य निकलकर सामने आएंगे जो दुनिया को बताना चाहते हैं और ये जरुरी भी है। जब बहुत सारे चाहने वाले इंतजार कर रहे थे कि भाई वो कहाँ गए। तो ये जानने का हक तो सबको है जो ढूंढ रहे थे। कि आखिर वो गए कहाँ? और एक सबसे बड़ी बात ये है कि हमारे देश की पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी।

तो पुलिस भी पूछेगी कि भाई छब्बीस दिन तक आपने पुलिस को क्यों बनाया? हमारी टीमों का कितना पेट्रोल खर्च हुआ होगा? कितनी टीम कोई दिल्ली से मुंबई आ रही है, कोई कहीं जा रहा है? तो ये सब इतना आसान तो नहीं होता ना कि छब्बीस दिन तक आप किसी को ढूंढते रहे और छब्बीसवें दिन आदमी चला गया था spiritual journey पर, so ये सुनने में भी ऐसा कुछ अटपटा सा लगता है,

तो देखते हैं सोडी जब अभी interview दिया है, हो सकता है और आने वाले समय में बहुत सारी बातें रखेंगे। और जरूर उनके सामने अह उनके बारे में सामने आया था कि उनके पास काफी उधारी है, पैसा उनका बड़ा उन्होंने कर्ज़ा लिया हुआ है और बहुत सारे credit कार्ड हैं और बैंक का भी कर्जा है, तमाम बातें हैं। देखते हैं कि इस गुमशुदगी का असली राज, असली रहस्य निकलकर क्या आता है?

क्या है सोढ़ी के 10 बैंक खातों का सीक्रेट | What is the secret of Sodhi’s 10 bank accounts?