सलार सिनेमा घरों में रिलीज हुई है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रखी है इस फिल्म को रिलीज हुई आज सिनेमा घरों में छटवां दिन चल रहा है लेकिन फिल्म की कमाई अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है तो फिलहाल मैं आपसे बात करने वाला हूँ प्रभास की फिल्म सलार अपने पहले पांच दिन में
इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही, वहीं फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना collection हो चुका है और आज अपने छठवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का छह दिनों का total worldwide box office collection कितना हो जाएगा। अगर बात करें फिल्म सलार के बॉक्स ऑफिस collection की तो प्रशांत नेल के में ये
फिल्म बनी थी जिसको produce किया था विजय ने फिल्म में हमें प्रभास के साथ श्रुति हसन, जगापति बाबू और पृथ्वीराज सुकून अहम किरदारों में नजर आए थे फिल्म का बजट लगभग चार सौ पच्चीस करोड़ रुपए का था लेकिन जैसा कि मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ कि 425 करोड़ रुपए फिल्म सलार के दोनों पार्ट पार्टों का है अभी फिलहाल एक ही पार्ट रिलीज
हुआ है और अभी दूसरा पार्ट आना बाकी है। तो कुल मिलाकर total दोनों पार्टों का बजट चार सौ पच्चीस करोड़ रुपए का है लेकिन फिलहाल तक बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफॉर्म किया है फिल्म सलार ने वो दोनों पार्टों का बजट अपना पहले ही पार्ट में निकाल चुकी है। क्योंकि सलार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रखा है और ऐसा नहीं है कि प्रभास की
फिल्म सलार अकेली सिनेमा घरों में चल रही है। शाहरुख खान की डंकी भी सामने थी लेकिन बावजूद इसके सलार ने साउथ इंडिया में तो जो कलेक्शन किया है वो तो किया ही लेकिन नॉर्थ इंडिया से भी फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला। आपको बताता चलूं मैं कि सलार फिल्म ने अपने पहले दिन जहाँ इंडिया से 96 करोड़ रूपए की नेट कमाई की थी तो वहीं फिल्म का
वर्ल्ड वाइड ग्रोस कलेक्शन एक सौ अठहत्तर करोड़ सत्तर लाख रुपए था। दूसरे दिन फिल्म ने पूरे इंडिया से 56 करोड़ 35 लाख रुपए की कमाई की थी और तीसरे दिन फिल्म ने कमाई थी 62 करोड़ रुपए और चौथे दिन फिल्म का collection रहा था पूरे इंडिया से 45 करोड़ अस्सी लाख रुपए। और फिल्म की चार दिनों की जो official कमाई थी वो 261 करोड़ रुपए पूरे इंडिया
से नेट हो गई थी जी हाँ चार दिनों में 200 नेट। तेलुगु भाषा में फिल्म ने कमा लिए थे 168 करोड़ रुपए, तमिल भाषा में फिल्म ने कमा लिए थे बारह करोड़ पांच लाख रुपए। मलयालम में फिल्म ने कमा लिए थे 8 करोड़ बीस लाख रुपए। कनाडा लैंग्वेज में फिल्म ने कमा लिए थे 4 करोड़ रुपए और हिंदी भाषा में फिल्म का कलेक्शन हो गया था 68 करोड़ 20 लाख रुपए।
अपने पहले चार दिनों में। तो चार दिनों की जो टोटल कमाई थी फिल्म सलार की वो 261 करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो गई थी वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 485 करोड़ रुपए कर चुकी उसके बाद पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा 24 करोड़ रुपए का और आज अपने छटवे दिन भी ये फिल्म कम से कम 22 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है और फिल्म का छह दिनों का टोटल
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 307 करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो रहा है तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 565 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है जी हाँ पाँच सौ पैंसठ करोड़ रुपए छह दिनों में और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकफास्टर हो चुकी है.
सालार 5 दिन vs डंकी 6 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Salaar 5 days vs Dunki 6 days box office collection