डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Dunki box office collection 7 day

डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Dunki box office collection 7 day

आज अपने सातवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का सात दिनों का total worldwide box office ऑफिस collection कितना हो जाएगा। अगर मैं बात करूँ फिल्म डंकी की तो इस फिल्म की मैं जितनी तारीफें करूँ कम है क्या कहानी है क्या स्टोरी है राजकुमारी रानी ने जो डायरेक्शन दिया है फिल्म को वो वाकई कमाल का है फिल्म में शाहरुख

खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बमन ईरानी हर किसी का काम बेहतर से बेहतरीन है और यही वजह है कि हिंदुस्तान की जनता ने इस फिल्म को दिल से पसंद किया है और यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है आपको बताता चलूँ मैं कि डंकी फिल्म का जो बजट था वो डेढ़ सौ करोड़ रुपए से भी कम का था और फिल्म

को ऑफिस पर हिट और सुपर हिट होने के लिए कम से कम दो सौ करोड़ रुपए कमाने थे। लेकिन अपने बजट से कई गुना ज्यादा एक बार फिर से कमाई करने जा रही है फिल्म डंकी और बॉलीवुड के एक बार फिर से बड़े किंग बड़े किंग वो है शाहरुख खान। आपको बताता चलूँ मैं कि डंकी फिल्म ने अपने पहले दिन जो occupancy दर्ज की थी वो बहुत ही शानदार थी और

फिल्म ने advance बुकिंग भी बहुत बढ़िया की थी और इसी वजह से फिल्म ने अपने पहले ही दिन 29 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से की थी तो वहीं फिल्म का जो world wide collection था वो अठावन रुपए था उसके बाद दूसरा दिन था और सलार रिलीज हो चुकी थी और दूसरे दिन फिल्म ने सलार के सामने 20 करोड़ पचास लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया

से नेट की थी और वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में अपने पहले दो दिनों में एक सौ 3 करोड़ 25 लाख रुपए कमा लिए थे। उसके बाद तीसरा दिन फिल्म का सटरडे था फिल्म के कलेक्शन में हमें काफी अच्छा उछाल देखने को मिला था और फिल्म ने 25 करोड़ 61 लाख रुपए पूरे इंडिया से नेट कमाई थी। तो फिल्म की तीन दिनों की टोटल कमाई 74 करोड़ तिरानवे लाख रुपए इंडिया से

नेट थी तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में एक सौ सत्तावन करोड़ रूपए कमा लिए थे। चौथा दिन था डंकी का संडे का और संडे को फिल्म ने कमाए थे तीस करोड़ सत्तर लाख रूपए। पांचवे दिन मंडे को फिल्म की कमाई रही 24 करोड़ बत्तीस लाख रूपए। तो आप यहाँ पे क्रेज देखिए। मंडे को यानी कि क्रिसमस जो फिल्म का रहा वो बहुत शानदार रहा और फिल्म ने 24 करोड़ बत्तीस

लाख रूपए पूरे इंडिया से नेट कमाए। और डंकी फिल्म ने पांच दिनों में officially एक सौ 29 करोड़ पिचानवे लाख रूपए की कमाई इंडिया से नेट कर ली थी वहीं पे इंडिया में gross collection एक सौ छप्पन करोड़ रूपए हो गया था। overseas से फिल्म ने कमा लिए थे सौ करोड़ चालीस लाख रूपये। और फिल्म की जो पांच दिनों की worldwide कमाई थी officially वो

दो सौ 56 करोड़ चालीस लाख रूपए हो गई थी उसके बाद आता है छटवा दिन। तो फिल्म का collection रहा 11 करोड़ रूपए क्योंकि ये पूरी तरह से working डे था कोई भी holiday नहीं था और यही वजह रही कि फिल्म के collection में हमें काफी बड़ा drop देखने को मिला और फिल्म की कमाई रही 11 करोड़ रूपये लेकिन आज सातवें दिन ये फिल्म एक बार से कोई

गिरावट हमें फिल्म के कलेक्शन में देखने को नहीं मिल रही है। और फिल्म आज भी 10 करोड़ रूपए कमा रही है। और फिल्म की सात दिनों की टोटल कमाई एक सौ 91 करोड़ रूपए इंडिया से नेट हो जाएगी। तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में आज 300 सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से क्लीन सुपर हिट हो चुकी है।

डंकी हिट हुई या फ्लॉप? | Dunki hit hui ya flop

सालार 5 दिन vs डंकी 6 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Salaar 5 days vs Dunki 6 days box office collection