मैंने कुछ गलत नहीं किया फिर भी तोड़ दिया – नागार्जुन | I did nothing wrong but still broke it – Nagarjuna

मैंने कुछ गलत नहीं किया फिर भी तोड़ दिया – नागार्जुन | I did nothing wrong but still broke it – Nagarjuna

चौबीस अगस्त के दिन साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के हैदराबाद में जो उनका एन कन्वेंशन सेंटर है उसे तोड़ दिया गया था आरोप ये लगा कि कन्वेंशन सेंटर का अवैध निर्माण झील की जमीन पर किया गया है। हालाँकि अब नागार्जुन ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और ये बताया है कि हाई कोर्ट द्वारा दो हजार चौदह में एक आर्डर पास किया गया था जिसमें साफ-साफ कहा गया था कि सेंटर का निर्माण अवैध नहीं है।

जानकारी देने के साथ-साथ नागार्जुन ने अपने फैंस से किसी भी अफवाह या अटकलों पर यकीन ना करने की अपील की है साउथ के स्टार नागार्जुन ने अपने official एक्स प्लेटफार्म जो कि पहले ट्विटर था उस पर लिखा है कि डियर फैंस और शुभचिंतकों कई बार सेलिब्रिटीज से जुड़ी न्यूज़ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है मैं फिर से कहना चाहता हूँ कि जिस जगह पर एंड कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है वो एक पट्टा डॉक्यूमेंटेड भूमि है उस पट्टा भूमि के अलावा हमने एक परसेंट भी जगह नहीं की है, आगे नागार्जुन लिखते हैं कि AP land grabbing prohibition act के तहत यानि आंध्र प्रदेश land grabbing prohibition act के तहत special court ने चौबीस फरवरी दो हजार चौदह को order पास किया था, जिसमें कहा गया था कि झील में अवैध निर्माण नहीं किया गया है, फिलहाल इस पर high court में बहस चल रही है, मैं कानून और फैसले का पालन करूंगा,

क्या हमारे देश में लोग पैसे के बल पर जेल के अंदर भी पिकनिक मनाते हैं?

जब तक के लिए मैं आपसे तहे दिल से विनती करता हूं, कि किसी भी तरह की अटकलों, किसी भी तरह की अफवाहों या तथ्यों की गलत बयानी में शामिल ना हों, आप आपको बता दें कि नागार्जुन का एन कन्वेंशन सेंटर हैदराबाद के रंगा रेड्डी जिले के शिल्पराम के पास माधापुर की हाईटेक सिटी के पास है बीते लंबे समय से हाइड्रा यानी हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी के पास शिकायतें आ रही थी जिनमें कहा जा रहा था कि सेंटर का निर्माण झील की जमीन पर अवैध रूप से किया गया है ये सेंटर बीतें कई सा लो से विवादास्पद है और शिकायतों पर कार्यवाही हुए हाइड्रा की टीम ने चौबीस अगस्त को इस एन कन्वेंशन सेंटर को तोड़ दिया।

एन सेंटर तोड़े जाने के बाद नागार्जुन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करके लिखा था कि सेंटर को तोड़ने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा गया था। उनके पास कोर्ट से स्टे आर्डर था हालांकि फिर भी सेंटर को गैरकानूनी तरीके से तोड़ा गया है, नागार्जुन ने ये भी कहा कि इसके लिए वो अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेंगे। ये जो एन कन्वेंशन सेंटर है, ये सिक्स पॉइंट सिक्स nine acres जो लैंड है उस पर बना हुआ था।

आरोप ये है कि इसे तुमडी कुंटा झील की करीब तीन दशमलव तीन शून्य और तीन दशमलव चार शून्य एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया हैदराबाद के भास्कर रेड्डी समेत कई शिकायत कर्ताओं ने हाइड्रो से शिकायत की थी इसके बाद ये कार्रवाई की गई तुमडीकुंडा जो झील है ये उनतीस एकड़ में फैली हुई है इसी के पास नागार्जुन ने एंड कन्वेंशन सेंटर बनाया था एंड कन्वेंशन सेंटर में कुल तीन हॉल थे इन्हें बड़े-बड़े प्रोग्राम करने के लिए इस्तेमाल किया था.

इस convention सेंटर में कई सारी political पार्टीज होती थी, gathering होती थी, शादियां होती थी और बीते साल टॉलीवुड एक्टर चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी का wedding reception भी इसी एन कन्वेंशन सेंटर में पांच नवंबर को हुआ था, बहरहाल अब ये विवाद का विषय है कि एंड कन्वेंशन को जो तोड़ा गया है, क्या गैरकानूनी रूप से तोड़ा गया है, क्या नागार्जुन सही है, या हाइड्रो एजेंसी सही है?

इनके बीच अब अदालत में बहस चल रही है और बाहर लोग बातें कर रहे हैं कि कैसे नागार्जुन की जो संपत्ति थी, इसे तोड़ दिया गया, तो देखते हैं इस पूरे मामले में आगे क्या होता है, वैसे भी अगर सेलिब्रिटी से जुड़ा मामला होता है तो दोस्तों आपको पता है कि चीजें थोड़ी बढ़ा-चढ़ाकर ही आती हैं। क्योंकि लोगों को उनमें पढ़ने में रस आता है। और जो मीडिया houses हैं, वो भी अपनी अलग-अलग कहानियां निकालकर लेकर आते हैं, पर आप लोग इसके बारे में अपनी क्या राय रखते हैं।

फिल्म एक्टर नमिता से मंदिर में प्रवेश से पहले पूछा, क्या आप हिन्दू हो ?