फिल्म एक्टर नमिता से मंदिर में प्रवेश से पहले पूछा, क्या आप हिन्दू हो ? | Film actor Namita was asked before entering the temple, are you a Hindu?

फिल्म एक्टर नमिता से मंदिर में प्रवेश से पहले पूछा, क्या आप हिन्दू हो ? | Film actor Namita was asked before entering the temple, are you a Hindu?

दक्षिण भारत के मंदिर अक्सर खबरों में छाए रहते हैं। कभी महिलाओं की एंट्री को बैन करने के लिए तो कभी किसी और अतरंगी फरमान की वजह से अब ये इसलिए चर्चा में आए हैं क्योंकि एक actress से उनके हिंदू होने का सबूत माँगा गया है और ये actress बीजेपी नेता भी हैं इनका नाम है नमिता इन्होंने बताया कि इनके साथ मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में क्या हुआ।

हालाँकि मंदिर के अधिकारियों ने इन्होंने जो आरोप लगाए हैं उनसे इनकार किया है और उन्होंने कहा कि ये जो actress नमिता और उनके पति जो साथ में आए थे मास्क लगाए हुए थे इसलिए इनसे पूछा गया कि ये कौन है? ये जो एक्ट्रेस है नमिता जो कि भाजपा नेता भी है ये आरोप लगाती है कि सोमवार छब्बीस अगस्त को तमिलनाडु के मदुरई में मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर जाने के दौरान उनसे हिंदू होने का सबूत माँगा गया समाचार एजेंसी पीटीआई बताती है कि उन्होंने ये आरोप लगाया कि मंदिर के एक अधिकारी ने उन्हें मंदिर के अंदर जाने से रोका और उनसे हिंदू होने का सबूत माँगा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कहा पहली बार मुझे अपने ही देश और अपनी ही जगह पर एक अलगाव सा महसूस हुआ

क्योंकि मुझे खुद को हिंदू साबित करना पड़ा बात ये नहीं है कि मुझसे इसके बारे में पूछा गया बल्कि बात ये है कि मुझसे इसके बारे में कैसे पूछा गया वो अधिकारी और उसका असिस्टेंट भी बहुत ही असभ्य और अहंकारी था ये actress जो भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की सदस्य भी है इन्होंने कहा कि ये बात तो सभी को पता है कि वो हिंदू परिवार में पैदा हुई है तिरुपति में हुई है। उनके बेटे का नाम भगवान श्री कृष्ण के नाम पर रखा गया है।

उन अधिकारियों ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझसे मेरी जाति धर्म को साबित करने के लिए certificate मांगा। हालांकि मंदिर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नमिता और उनके पति से सिर्फ इतना ही पूछा गया था। क्या वे हिन्दू हैं क्योंकि उन्होंने मास्क पहना हुआ था।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में गन्दी बात , एक्ट्रेस ने किया खुलासा | Dirty talk in Malayalam film industry, actress reveals

और उन्हें मंदिर की परंपराओं के बारे में बताना चाहते थे। पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि मामला साफ होने के बाद उनके माथे पर कुमकुम लगाया गया उन्हें मंदिर के अंदर भी ले जाया गया मगर ये जो actress है नमिता ये कहती है कि उन्हें अपनी आस्था दिखाने और माथे पर कुमकुम लगाने के बाद ही मंदिर में entry दी गई उन्होंने कहा कि पूछने का भी एक तरीका होता है मुझे कोने में बीस मिनट तक इंतजार कराया हमने संडे के दिन पुलिस को अपने आने के बारे में भी बता दिया था अब ये जो actress है नमिता ये कहती है कि हमने मास्क पहना हुआ था क्योंकि हम भक्तों को परेशान नहीं करना चाहते थे.

क्योंकि भक्त अगर पहचान लेते तो उनके आस-पास ये भीड़ हो जाती तो कुल मिलाकर मामला ये है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि एक मंदिर में आने वाली एक actress से दरवाजे पर ही ये पूछ लिया गया कि क्या आप हिंदू है अब ये किस तरह से हुआ किस लहजे में पूछा गया तो वही बेहतर बता सकती है लेकिन उनका कहना है कि ये लहजा जो था वो अपमानजनक था कुल मिलाकर अक्सर जो नामचीन लोग होते है उनसे अगर कोई उनका नाम पूछ ले तो उन्हें तकलीफ होती है ego hurt भी होता है हो सकता है कि बदतमीजी हुई हो सकता है कि ना भी हुई हो क्योंकि यहाँ पर हम वही बात कर रहे हैं जो कि नमिता ने पीटीआई को बताया या मंदिर के लोगों ने पीटीआई को बताया लेकिन हाँ ये सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा है कि दरवाजे पर ही किसी से पूछा जाए कि क्या आप हिंदू हैं?

क्या बंद हो गई अक्षय की वेलकम और जंगल ? | Is Akshay’s Welcome and Jungle stopped?