मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे से क्यों पूछा तुम्हारी वर्जिनिटी कब टूटी?

मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे से क्यों पूछा तुम्हारी वर्जिनिटी कब टूटी?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा नामचीन खानदान है खान खानदान इसी खानदान के चश्मोचिराग अरहान खान ने अपनी माँ मलाइका अरोड़ा का एक इंटरव्यू किया है और उस इंटरव्यू में एक बेटा अपनी माँ से पूछता है कि माँ आप दोबारा कब, किससे, कहाँ शादी करने वाली हैं। और माँ अपने बेटे से सवाल करती है कि तुम मुझे ये बताओ कि तुम्हारी virginity कब टूटी? ये बॉलीवुड की असली असलियत? अक्सर सवाल उठते हैं कि किस तरह की बातें माँ-बाप और बच्चों के बीच होनी चाहिए?

क्या शर्म का पर्दा होना चाहिए? क्या कोई लिहाज होना चाहिए? एक adult बच्चा अपने बाप के जितनी ही जानकारी रखता है? एक adult बच्चा अपनी माँ की जितनी ही जानकारी रखता है, तो क्या इसका मतलब ये है कि बच्चे अपनी sex लाइफ, अपने माँ और पिता के साथ discuss करने लगे? या फिर अपने माँ और पिता की सेक्स लाइफ वो कैमरे के सामने बैठकर सवाल पूछने लगे उससे जुड़े हुए और discuss करने लगे। दोस्तों, इस तरह का interview dumb बिरयानी नाम का एक चैनल है।

Prabhas की Kalki 2898 AD को लेकर बड़ा अपडेट आया है

नाम सही रखा है, dumb तो है ही और बिरयानी साथ में है। क्योंकि मसाला है, लेकिन क्या ये मसाला हमारे लिए किसी बदहजमी का कारण बनेगा? क्या ये बिरयानी हमारे हाजमे के लिए हानिकारक है? क्योंकि अगर इस तरह का content हमें परोसा जाएगा, तो मन में कई तरह के सवाल उठेंगे।

क्या हमारे घरों में, भारतीय घरों की मैं बात कर रहा हूँ, वहां कोई लड़का, बेटा अपनी माँ से ये सवाल कर सकता है? या माँ अपने बेटे से पूछ सकती है? जो अभी-अभी teenage से निकला है कि तुम्हारी virginity कब टूटी? वो भी उस स्थिति में जबकि माँ और पिता दोनों अलग हो चुके हैं, पिता की दूसरी शादी हो चुकी है? और ये सब कुछ कैमरे के सामने हो रहा है और जानते हैं इसका मकसद क्या है?

इसका मकसद है एंटरटेनमेंट, इसका मकसद है शोहरत, इसका मकसद है eyeballs को कैच करना? सोचिए अगर उस डम बिरयानी वाले इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से उनके बेटे ने ये सवाल ना पूछा होता या मलाइका ने अपने ये सवाल ना पूछे होते तो क्या हम उसके बारे में बात कर रहे होते?

बिल्कुल नहीं हम बात ही इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस तरह के बोल्ड अब मैं उनको बोल्ड कहूं या बदतमीज कहूँ ऐसे सवाल पूछे गए हैं मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि जब इस तरह की खबरें आपके सामने आती हैं हमारे देश में बहुत सारे लोग फॉलो करते हैं मलाइका अरोड़ा को उनके जैसा बनना चाहते हैं जब आप किसी को फॉलो करते हैं इसका मतलब है आप उनसे प्रभावित हैं आप उनके जैसा बनना चाहते हैं तो क्या उनके इस thought को भी आप follow करते हैं मैं उनके सारे millions जो followers हैं

उनसे पूछना चाहता हूँ कि अगर आप उन्हें follow कर रहे हैं तो क्या आप उनकी इस विचार भी फॉलो कर रहे हैं? जल्दी से इस वीडियो के नीचे कमेंट करके बताइए कि इस वीडियो को सुनने के बाद आपका अपना रिएक्शन क्या है? क्या एक माँ को इस तरह का सवाल बेटे से पूछना चाहिए?

क्या एक बेटे को अपनी माँ से इस तरह का सवाल पूछना चाहिए? क्या आपको नहीं लगता कि ये उस दहलीज को लांघने जैसा है, जिसे लांघने की कोई जरूरत नहीं होती? और वैसे भी कहा जाता है, कि मजाक और बदतमीजी में प्याज के छिलके के बराबर फर्क होता है? कब मजाक, बदतमीजी बन जाए, ये थोड़ी सी ही उसकी होती है जिसको वो क्रॉस करके वो बदतमीजी बन जाता है।

कपिल शर्मा की पकड़ हुई ढीली – नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा शो