सैफ अली खान की सर्जरी पर आई बड़ी खबर, चोट से एक्टर के हाथ काटने की आई नौबत

सैफ अली खान की सर्जरी पर आई बड़ी खबर, चोट से एक्टर के हाथ काटने की आई नौबत

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर के एक बुरी खबर सामने आई है, जी हाँ, इस खबर से ना केवल फैंस बल्कि परिवार वालों को बड़ा झटका लगा है। एक्टर सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के कोकिला बहन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है, ऑपरेशन थिएटर में उन्हें सर्जरी के बाद जब latest health रिपोर्ट सामने आई, तब पता चला कि आखिर उनकी हालत कितनी ज्यादा गंभीर है, जी हाँ, बीते दिन उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया था,

जहाँ एक्टर की सर्जरी हुई दावा ये किया जा रहा था कि उनकी सर्जरी घुटने और पीठ की होनी है लेकिन जो latest रिपोर्ट सामने आई उसमें ये खुलासा हुआ कि ना तो उनकी घुटने की सर्जरी हुई है और ना ही उनके पीठ की दरअसल एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उनकी सर्जरी कंधे की हुई है, इसके अलावा एक्टर ने सर्जरी के बाद एक इंटरव्यू भी दिया है,

हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 दिन कितना रहा। Hanuman box office collection day 12

एक लेटेस्ट इंटरव्यू जिसमें एक्टर ने बताया कि आखिर क्या हुआ था। बता तो चले कि actor ने दावा किया है कि उनकी हाथ काटने की नौबत आ चली थी। दरअसल सैफ अली खान ने एक interview के दौरान बताया कि मुझे टाइप्सेप पर चोट लगी थी लंबे वक्त से मुझे दर्द हो रहा था। कभी कम कभी ज्यादा लेकिन कभी-कभी दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा था।

मैं सच में नहीं जानता था कि इतनी गंभीर चोट होगी। फिल्म देवड़ा के लिए एक action sequence करने के दौरान मैं बुरी तरीके से चोटिल हो गया था नहीं पता था, मैंने सोचा सब कुछ ठीक हो जाएगा। जैसे-तैसे मैं काम करने के लिए चला गया एक बार मैं वर्कआउट कर रहा था तो दर्द और ज्यादा बढ़ गया लेकिन बाद में ठीक हो गया मगर फिर दर्द तेज हुआ।

मैं कई बार चोट लगने के बाद भी काम करता आया हूँ लेकिन इस बार दर्द होता रहा इसलिए मैंने एमआरआई करवाया। सैफ ने बताया कि जब उन्होंने डॉक्टर से कंसल्ट किया तो डॉक्टर ने बताया कि उनके टाइप से टेंडर में बुरी तरीके से चोट है और वो फट चुका है। एक्टर आगे कहते हैं कि जब सर्जिकल प्रोसीजर शुरू हुआ तो मुझे realize हुआ कि सर्जरी की जरूरत है क्योंकि जहाँ चोट लगी थी वहां कट बहुत बड़ा था। अगर ये सर्जरी नहीं होती तो मैं आज अपना एक हाथ खो देता।

फाइटर एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Fighter advance box office collection 3 days

एक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल में उनका अच्छे से इलाज हो रहा है और हॉस्पिटल का स्टाफ उन्हें अच्छे से ख्याल भी रख रहा है। एक्टर का ये कि वो अपने हाथ खोने जा रहे थे, ये वाकई काफी ज्यादा भयंकर है। जिस किसी ने भी इस दावे को सुना वो काफी ज्यादा हैरान हो गया अगर इनका इलाज सही वक्त पर ना होता तो आज actor अपना एक हाथ खो चुके होते.