इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म फाइटर इंडिया में आज अपना दूसरा वीक शुरू कर रही है लेकिन दोस्तों अपने दूसरे वीक में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर रही है ये इस वीडियो में हम जानने वाले है साथ ही साथ बात करने वाले है दोस्तों फिल्म हनुमान के अपने चौथे हफ्ते के collections के बारे में जो की आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने बाईस दिन पूरे कर रही है और इन बाईस दिनों में इस फिल्म के जो collection से पुरे India में और दुनिया भर में कितने हो चुके है ये भी इस article में हम जानेंगे साथ ही साथ बात इंडियन सिनेमा की सबसे much awaited फिल्मों में से एक कल की two eight nine eight की बड़ी अपडेट के बारे में जिसमें आपको सिर्फ सुपरस्टार प्रभास ही नहीं बल्कि एक और सुपरस्टार जुड़ने वाला है और दोस्तों ये फिल्म अब इंडियन सिनेमा के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी। तो चलिए दोस्तों शुरुआत करते हैं और जानते हैं
इन तीनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस और अपडेट्स के बारे में तो दोस्तों सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं फिल्म हनुमान के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जिसकी लीड में आपको तेजस सज्जा और अमृता नजर आई है इस फिल्म का डायरेक्शन किया है प्रशांत वर्मा ने जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हनुमान एक सुपर हीरो फिल्म है जो कि इंडियन हिस्ट्री से inspired कहानी है जिसमें आपको तेजा सज्जा एज अ सुपर हीरो हनुमान के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं उनका दोस्तों इस फिल्म में जो काम है वो ऑडियंस को खूब पसंद आया है यह फिल्म दोस्तों इंडियन सिनेमा की दो हजार चौबीस में रिलीज होने वाली one of the biggest blockbuster बन चुकी है और दोस्तों आज भी यानी कि अपने बाईसवें दिन भी ये फिल्म कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ रही है. अगर बात की जाए दोस्तों इस फिल्म के अभी तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स की तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म ने अपने पहले दिन तीस करोड़ रुपए की ओप ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ली थी.
ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले शानदार रिव्युज और दोस्तों सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुड टूर कारण से क्लेश होने के बावजूद भी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले ही हफ्ते में डेढ़ सौ करोड़ रुपए कमा लिए थे. आठवें दिन चौदह करोड़ लाख रुपए कमाए, नौवें दिन बीस करोड़ सैंतीस लाख रुपए कमाए। वहीं दोस्तों अपने दसवें दिन तेईस करोड़ इक्यानवे लाख रुपए की कमाई के साथ ही ये फिल्म दो सौ पांच करोड़ रुपए भी कमा चुकी थी audience दोस्तों इस फिल्म को enjoy कर रही है यही वजह है कि अपने शुरूआती दो ही हफ्तों में इस फिल्म ने दो सौ चालीस करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी अपने सोलहवें दिन इस फिल्म के जो collections थे वो नौ करोड़ सत्ताईस लाख रुपए के रहे थे तो वहीं दोस्तों अपने सत्रहवें दिन तक यानी कि दोस्तों अपने third weekend तक इस फिल्म ने बारह करोड़ उन्नब्बे लाख रूपए की कमाई करके दो सौ सत्तर करोड़ रूपए कमा लिए थे
लेकिन अगर बात की जाए विघ्नेश की तो दोस्तों अपने अठारहवें दिन तीन करोड़ साठ लाख रूपए उन्नीसवें दिन दो करोड़ सत्तासी लाख रूपए और बीसवें दिन दो करोड़ इकहत्तर लाख रूपए की कमाई के साथ ये फिल्म दो सौ अठहत्तर करोड़ रूपए कमा चुकी थी कल के दोस्तों इस फिल्म के collections ढाई करोड़ रूपए के रहे है तो वही दोस्तों ये फिल्म आज अपने बाईसवें दिन एक बार फिर से काफी अच्छा trend करती हुई नजर आ रही है और आज के collections इस फिल्म के साढ़े तीन करोड़ रुपये के आंकड़े को टच कर रहे हैं। इन साढ़े तीन करोड़ के साथ ही दोस्तों इस फिल्म का जो total collection है वो दो सौ चौरासी करोड़ रुपये के आंकड़ों को all over world से पार कर चुका होगा और दोस्तों तेलगु सिनेमा के इतिहास में आज तक संक्रांति पर किसी फिल्म ने इतनी ज्यादा बड़ी हिट फिल्म साबित नहीं हुई है। जितनी कमाई यहाँ पर हनुमान ने की है।
हनुमान दोस्तों नब्बे सालों के तेलुगु सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी blockbuster संक्रांति पर बन चुकी है और दोस्तों ये फिल्म जल्द ही तीन सौ करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर फिल्म फाइटर के बॉक्स ऑफिस collections के बारे में जो कि दोस्तों इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है और दोस्तों बॉलीवुड की इस साल पहली तीन सौ करोड़ की फिल्म साबित हो रही है। जी हाँ दोस्तों आप सभी को बताते चलें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली एरियल एक्शन फिल्म है फाइटर जिसके लीड में आपको ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर सर नजर आने वाले हैं। दोस्तों फिल्म को दो सौ करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट के साथ बनाया गया था जिससे कि all over इंडिया में पिछले हफ्ते ही छब्बीस जनवरी के मौके पर release किया गया था और छब्बीस जनवरी के मौके पर दोस्तों इस फिल्म ने जहाँ अपने पहले दिन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर चौबीस करोड़ रूपए की opening ली तो वहीं दोस्तों दुनिया भर में सैंतीस करोड़ रूपए से बड़ी opening लेने में कामयाब रही हालांकि दोस्तों सुपरस्टार ऋतिक रोशन के stardom को देखते हुए ये opening कम मानी जा रही है लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के अभी तक के टोटल की तो दोस्तों audience से मिल रहे अच्छे reviews के बाद इस फिल्म ने सिर्फ तीन ही दिनों में इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर तिरानवे करोड़ रूपए कमा लिए थे तो वहीं दोस्तों वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आसानी से एक सौ पचास करोड़ रुपए कमा चुकी थी.
मुनव्वर फारुकी के बिग बॉस जीतने के बाद हुई एफ आर आई | FRI happened after Munavvar won Bigg Boss
अपने चौथे दिन दोस्तों इस फिल्म ने तीस करोड़ रुपए इंडिया से कमाए और दुनिया भर से बावन करोड़ रुपए कमाए और इन बावन करोड़ के साथ ही इस फिल्म ने दो सौ छह करोड़ रुपए की कमाई वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर कर ली थी वहीं दोस्तों ऑडियंस की तरफ से मिल रहे अच्छे रिवीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक होल्ड करती हुई नजर आई है, अगर बात की जाए इस फिल्म के total big days की तो दोस्तों अपने पांचवे दिन, सोलह करोड़ तैंतीस लाख रुपए छठे दिन, चौदह करोड़ पिचानवे लाख रुपए और अपने सातवें दिन ग्यारह करोड़ सत्तर लाख के साथ ही ये फिल्म ढाई सौ करोड़ रुपए के आंकड़ों को दुनिया भर में पार कर चुकी थी कल दोस्तों अपने आठवें दिन इस फिल्म के जो collections हैं वो दस करोड़ रुपए के रहे हैं और इसी के साथ इस फिल्म ने दो सौ बासठ करोड़ रुपए कमा लिए हैं। बात की जाए आज की तो दोस्तों आज इस फिल्म को बॉक्स पर अच्छा response मिलता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि दोस्तों आज कोई भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है।
यही वजह है दोस्तों कि ये फिल्म आज जहाँ हिंदी नेट बॉक्स ऑफिस पर साढ़े चार करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर रही है तो वहीं दोस्तों दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जो collection है वो लगभग आठ से साढ़े आठ करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच कर रहा है। इन साढ़े आठ करोड़ रुपए के साथ ही दोस्तों ये फिल्म वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर दो सौ सत्तर करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी होगी और दोस्तों आने वाले दिनों में जल्द ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की इस साल की पहली फिल्म साबित होगी लेकिन अगर बात की जाए यहाँ पर इस फिल्म के हिट फ्लॉप की तो दोस्तों इस फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम चार सौ करोड़ रुपए की कमाई करनी है बात की जाए दोस्तों यहाँ पर फिल्म कल्कि टू एट नाइन एट के बॉक्स ऑफिस प्रोडक्शन और इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स की तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पेन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की सबसे मच अमेटेड और इंडियन सिनेमा की सबसे बड़े बजट की फिल्म है कल्कि टू एट नाइन एट जिसके लीड में आपको प्रभाश के साथ दीपिका पादुकोण और कई सारे actress नजर आने वाले हैं
दोस्तों ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो हजार चौबीस में यानी कि इसी साल नौ मई को रिलीज होने वाली है जिसका डायरेक्शन करने वाले हैं नाग अश्विन और दोस्तों अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट ये निकलकर आ रही है कि इस फिल्म में आपको अब सिर्फ सुपरस्टार प्रभास दीपिका पादुकोण और कमल हसन ही नहीं बल्कि एक और सुपरस्टार नजर आने वाले हैं जिनका नाम है जूनियर एनटीआर जी हाँ दोस्तों जूनियर एनटीआर इस फिल्म में प्रभु परशुराम जी के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं और भगवान परशुराम जी के कैरेक्टर में वो जिस तरह से ऑडियंस का दिल जीतेंगे उसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं ये फिल्म दोस्तों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज़ होने वाली सबसे मच अवेटेड फिल्म है जिसका टीजर भी आपको ग्यारह फरवरी को देखने को मिल सकता है ये फिल्म दोस्तों एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी इसके visuals तो outstanding होंगे ही साथ ही साथ दोस्तों इस फिल्म की जो कहानी है फ्यूचर historic तो है ही साथ ही साथ दोस्तों जिस तरह से इंडियन हिस्ट्री को इस फिल्म में दिखा वो भी audience के दिल जीत लेगा फिलहाल में तो मेरे दोस्तों कल्कि two eight nine eight से यही expectations है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एडियंस सिनेमा की सबसे बड़ी opener बने साथ ही साथ दोस्तों ऑडियंस के दिलों में भी जगह बनाए अगर ये फिल्म अच्छी रही.