Mass plus class action के साथ सजी हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म fighter Indian box ऑफिस पर आज अपने छह दिन पूरे कर चुकी है और इन छह दिनों में इस फिल्म ने इंडिया से और दुनिया भर के box ऑफिस से कितने करोड़ की कमाई कर ली है किन-किन फिल्मों के records को तोड़कर ऋतिक रोशन की ये फिल्म इस साल की टॉप grosser बनी है ये इस वीडियो में हम जानेंगे और बात करेंगे इस फिल्म के world wide box office collections के बारे में, तो चलिए शुरुआत करते हैं तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फाइटर एक एरियल एक्शन फिल्म है
जिसमें आपको इंडियन एयर फाॅर्स के जवानों की लड़ाई दिखाई गई है ऋतिक रोशन इस फिल्म में एस पार्टी नजर आए हैं उनका साथ दिया है इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने और इन दोनों की ही ये पहली फिल्म काफी पसंद की जा रही है ऑडियंस को इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका की ये केमिस्ट्री तो अच्छी लग ही रही है. साथ ही साथ इस फिल्म की स्टोरी लाइन और एक्शन भी लाजवाब है. यही वजह है कि इस फिल्म को मास प्लस क्लास कहा जा सकता है. अगर बात की जाए इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस की तो लगभग दो सौ करोड़ रुपए के बैट से बनने वाली इस फिल्म को चार हजार दो सौ स्क्रीन्स पर पच्चीस जनवरी को ऑल ओवर इंडिया में रिलीज किया गया था.
फाइटर मूवी एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 | Fighter Movie Advance Box Office Collection Day 5
और इस फिल्म ने इडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन तो जहाँ चौबीस करोड़ लाख रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर की तो वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अड़तीस करोड़ रूपए कमाने में कामयाब रही ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले अच्छे रिवीव्स के बाद इस फिल्म के collections में अपने दूसरे और तीसरे दिन काफी अच्छा holder देखने को मिला और यही वजह है कि ये फिल्म इस साल की one of the biggest grocer सिर्फ अपने चार ही दिनों में बन चुकी थी अगर बात की जाए इस फिल्म के total की तो अपने पहले दिन चौबीस करोड़ लाख रूपए की कमाई के बाद इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन इकतालीस करोड़ लाख रूपए कमाए अपने तीसरे दिन इस फिल्म के collections सत्ताईस करोड़ रूपए के रहे तो वहीं अपने चौथे दिन एक बार फिर से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर outstanding jump दिखाई और कमाए तीस करोड़ रूपए
इन तीस करोड़ के साथ ही इस फिल्म का जो collection था वो एक सौ तेईस करोड़ रूपए का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ चार ही दिनों में हो चूका था जबकि वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म दो सौ तीन करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी थी सुपरस्टार ऋतिक रोशन की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म विक्रम वेद बैंग बैंग और कई सारी बड़ी फिल्मों के weekend collection से तो आगे थी ही साथ ही साथ इस फिल्म ने सुपरस्टार सलमान खान की भी top बड़ी फिल्मों के weekend collection को पीछे कर दिया ऋतिक की इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छे reviews मिलते हुए नजर आ रहे हैं ऑडियंस का कहना है कि ये फिल्म ऋतिक के career की one of the best फिल्म है जिसका action तो लाजवाब है ही साथ ही साथ इंडियन एयरफोर्स पर बनाई गई भी इंडिया की तरफ से one of the best फिल्म है यही वजह है कि ये फिल्म विग्डेश में भी बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रोंग होल्ड करने में कामयाब हो रही है
जनवरी 2024 की 8 सुपरहिट वेब सीरीज | 8 superhit web series of January 2024
और अगर बात की जाए इस फिल्म के विघ्नेश के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस की तो बताते चलें आपको कल अपने पहले मंडे में इस फिल्म ने इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर जहाँ आठ करोड़ चालीस लाख रुपए के आंकड़े को टच किया है जो कि एक तरह से एक अच्छा होल्ड है और इस होल्ड के साथ ही इस फिल्म ने एक सौ इकत्तीस करोड़ रुपए की कमाई इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है बात की जाए वर्ल्ड वाइड की तो कल इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल तेरह करोड़ रुपए की कमाई की है जिससे कि इस फिल्म का टोटल दो सौ सोलह करोड़ रुपए का हो चूका है दो सौ करोड़ रुपए के बजट से बनने वाली इस फिल्म ने शुरूआती पांच दिनों में ही अपने बजट की रिकवरी तो कर ली है लेकिन अगर बात की जाए यहां पर इस फिल्म के आज यानी कि अपने छठे दिन की तो आज इस फिल्म की जो एडवांस है वो एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए की है मॉर्निंग से यह फिल्म आठ से सोलह परसेंट क्योंकि पेंसिल लेकर ओपन हुई है तो वहीं आफ्टरनून और इवनिंग की भी इस फिल्म की सेम ट्रेंड करती हुई नजर आ रही है
आज इस फिल्म के दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसी बड़ी cities में सत्तर से ज्यादा शो fast filling मोड पर है पीवीआर, को मिलाकर ये फिल्म आज भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साढ़े तीन से चार करोड़ रुपए के आंकड़ों को आसानी से टच कर रही है। तो वहीं और बाकी others cinemas को मिलाकर ये फिल्म आज भी साढ़े सात करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करती हुई नजर आ रही इन साढ़े सात करोड़ के साथ ही ये फिल्म इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर एक सौ अड़तीस करोड़ रुपए के आंकड़ों को आज पार कर चुकी होगी वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जो कलेक्शन है वो आज दो सौ अठाईस करोड़ रुपए के आंकड़ों को टच करता हुआ नजर आ रहा है और इन दो सौ अठाईस करोड़ के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के लास्ट कुछ फिल्मों के बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी होगी इस फिल्म का जो वीकेंड कलेक्शन है वो इस साल वन ऑफ द बिगेस्ट डे है और आने वाले दो या तीन ही दिन ये फिल्म हनुमान और गुंटुर कारण के लाइफटाइम रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए दो हजार चौबीस की नंबर वन ग्रोसर भी बन जाएगी तो यहाँ पर बॉलीवुड ने साउथ की इन बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को तो पीछे कर लिया है.
Fighter वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Fighter weekend box office collection