फाइटर vs पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन|Fhiter vs Pathan box office collection 5 days

फाइटर vs पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन|Fhiter vs Pathan box office collection 5 days

आप सभी जानते होंगे फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म fighter ने तहलका मचा रखा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ collection कर रही है।  फिल्म को Release हुई आज सिनेमा घरों में पांचवा दिन चल रहा है यानी कि अपना weekend चार दिनों का Complete करने के बाद अपने पांचवे दिन में ये फिल्म आज चल रही है।

लेकिन  फिल्म की कमाई आज भी रुकने का नाम नहीं ले रही क्योंकि आज पूरी तरह से Working डे है लेकिन फिर भी आज ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। लेकिन  इस वीडियो में मैं आपसे बात करने वाला हूँ साल दो हजार तेईस में इसी तारीख को यानी कि पच्चीस जनवरी को ठीक एक साल पहले शाहरुख खान के साथ पठान release की थी सिद्धार्थ आनंद ने और अब सिद्धार्थ आनंद ने एक साल के बाद फाइटर रिलीज की है।

तो पठान फिल्म अपने पहले पांच दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही थी वही फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना collection था और फाइटर फिल्म अपने पांच दिनों में टोटल कितनी कमाई कर रही है फिल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो रहा है तो  बस आप इस वीडियो के बने रहिएगा।  

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन कितना रहा | Fighter Box Office Collection 5 Day

सबसे पहले बात करूंगा मैं अह फिल्म पठान की। क्योंकि शाहरुख खान बॉलीवुड में चार सा लो के बाद वापसी कर रहे थे और फैंस को इस फिल्म का बहुत ज्यादा इंतजार था और ठीक वैसा हुआ भी जब ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई, तो फिल्म ने अपने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर वो तूफान मचाया, वो ताबड़तोड़ collection कि सारी दुनिया देखती रह गई। शाहरुख खान ने बॉलीवुड की पूरी तरह से वापसी करा दी थी आपको बताता चलूँ मैं कि ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद की direction में बनी थी जिसको produce किया था यशराज फिल्म से यानी कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में हमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए थे और फिल्म का जो बजट था वो ढाई सौ करोड़ रूपए से भी ज्यादा का था।

और फिल्म ने अपने पहले दिन इंडिया के अंदर सत्तावन करोड़ रूपए की net कमाई की थी तो वहीं फिल्म का जो Worldwide collection था पहले दिन का वो एक सौ सात करोड़ रूपए था। दूसरे दिन फिल्म ने सत्तर करोड़ पचास लाख रूपए कमाए थे। तीसरे दिन फिल्म ने उनतालीस करोड़ पच्चीस लाख रूपए कमाए थे। चौथे दिन फिल्म का collection था तिरेपन करोड़ पच्चीस लाख रूपए और पांचवे दिन फिल्म ने कमाई थी साठ करोड़ पचास लाख रूपए।

जी हाँ  पांचवे दिन की कमाई थी फिल्म पठान की साठ करोड़ पचास लाख रूपए। और फिल्म पांच दिनों में दो सौ अस्सी करोड़ पचास लाख रूपए की कमाई इंडिया से नेट की थी। वहीं फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन तीन सौ पैंतीस करोड़ रूपए हो गया था। ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए थे दो सौ सात करोड़ रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी पांच दिनों में वो थी पांच सौ बयालीस करोड़ रुपए। five four Two करोड़। पांच दिनों में फिल्म पठान ने कर ली थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में ही सुपर हिट हो गई थी लेकिन चलिए  अब बात करते हैं ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की जिसने फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा ये फिल्म भी सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी है जिसको Produce किया है सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद और अंकु पांडे ने फिल्म में हमें ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं और फिल्म का जो बजट है वो ढाई सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है। लेकिन  आपको बताकर ये हैरानी होगी मुझे क्योंकि fighter फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा collection कर रही है। अपने पहले दिन इस फिल्म ने बहुत ही कम opening ली थी फिल्म की उतनी ज्यादा hype नहीं थी।

सालार 32 दिन vs डंकी 33 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |Salaar 32 Days vs Dunki 33 Days Box Office Collection

लेकिन उसके बाद इसका जो रहा वो बहुत शानदार रहा दूसरे दिन फिल्म के collection में बहुत अच्छा उछाल हमें देखने को मिला फिर तीसरा दिन और चौथा Sunday का दिन बहुत अच्छा रहा और आज पांचवे दिन भी ये फिल्म अच्छा कर रही है अगर मैं फिलहाल अभी तक के बॉक्स ऑफिस collection की बात करूँ तो सबसे पहले मैं आपको बताता चलूँ कि फिल्म fighter को पूरे इंडिया में लगभग बयालीस सौ स्क्रीनों पर release किया गया था और पूरे वर्ल्ड में ये फिल्म छह हजार स्क्रीनों पर release हुई थी और फिल्म ने अपने पहले दिन चौबीस करोड़ साठ लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी और वहीं फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन था पहले दिन का वो सैंतीस करोड़ साठ लाख रूपए था।

दूसरे दिन फ्राइडे को यानी कि रिपब्लिक डे पर फिल्म ने इकतालीस करोड़ बीस लाख रूपए की कमाई की थी तीसरे दिन फिल्म का Collection था सत्ताईस करोड़ साठ लाख रूपए का और चौथे दिन फिल्म ने कमाई उन्नतीस करोड़ रूपए। तो चार दिनों में फिल्म fighter एक सौ बाईस करोड़ चालीस लाख रूपए की कमाई इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फिल्म का जो इंडिया में Gross collection था वो एक सौ अड़तालीस करोड़ रूपए हो गया था। Overseas से फिल्म ने कमा लिए थे सैंतीस रुपए और कुल मिलाकर फिल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी वो एक सौ पिचासी करोड़ रुपए हो गई थी चार दिनों में फिल्म का आज पांचवा दिन चल रहा है आज मोर्निंग से ही उतनी ज्यादा Occupancy तो फिल्म दर्ज नहीं कर रही है एक average occupancy आप कह सकते हैं कि फिल्म ने लगभग आज जो मोर्निंग में occupiency दर्ज की है वो साढ़े बारह से तेरह परसेंट की की है।

तो फिल्म आज अपने पांचवे दिन दस करोड़ रूपए पूरे इंडिया से नेट कमा रही है। और फिल्म की पांच दिनों की टोटल कमाई एक सौ बत्तीस करोड़ रूपए इंडिया नेट हो जाएगी तो वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में दो सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा आज पार कर लेगी जो कि काबिले तारीफ है।

सैंधव बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन का कितना हुआ | Saindhav Box Office Collection Day 2