डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन |Dunki box office collection 6 day

डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन |Dunki box office collection 6 day

बीती गुरुवार यानी कि 21 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म डंकी और डंकी फिल्म ने सिनेमा घरों में इतिहास रच दिया है और सबसे बड़ी बात तो ये थी कि प्रभास की फिल्म सलार का चैलेंज फिल्म डंकी के सामने था लेकिन डंकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जिस तरह से परफॉर्म किया है।

वो वाकई काबिले तारीफ है। डंकी फिल्म ने सिनेमा घरों में पांच दिन पूरे complete कर लिए हैं। और फिल्म को रिलीज सिनेमा घरों में छठवां चल रहा है। यानी कि आज वर्किंग डे है, कोई भी होलीडे नहीं है लेकिन फिर भी आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

आपको शायद यकीन ना आए लेकिन नॉर्थ इंडिया में यानी कि हिंदी भाषा में सलार फिल्म भी उतनी कमाई नहीं कर पाई क्योंकि सलार फिल्म का कितना क्रेज था, कितना बस था, कितनी हाई बना रखी थी, फिल्म ने सभी जगहों पर हालांकि तेलुगु भाषा में ओवरसीज से फिल्म अच्छा collection कर रही है,

लेकिन हिंदी भाषा में फिल्म सलार एक अच्छा खासा कलेक्शन तो कर रही है, लेकिन उतना नहीं जितना कि कर रही है क्योंकि डंकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो तूफान मचाया है वो वाकई काबिले तारीफ है. तो फिलहाल बात करेंगे डंकी फिल्म के पूरे पांच दिनों के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और आज फिल्म का छटवां दिन है,

तो आज अपने छटवें दिन ये फिल्म कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म का छह दिनों का टोटल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो जाएगा , अगर बात करें फिल्म डंकी के बॉक्स ऑफिस collection की तो फिल्म डंकी का fans को बहुत ज्यादा इंतजार था क्योंकि इससे पहले साल दो 2023 में शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर all time blog पासा हो चुकी थी |

और डंकी फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें थी हालांकि वैसी कमाई तो फिल्म डंकी नहीं कर पाई है जैसा कि जवान और पठान ने की थी लेकिन शायद आपको यकीन ना हो ये successfully box ऑफिस पर सफल हो चुकी है। फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर जो perform किया है वो शायद आपको जानकर हैरानी होगी।

ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जो कि राजकुमार ईरानी की direction में बनी थी जिसमें शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल तापसी पन्नू और बमन ईरानी अहम किरदारों में नजर आए थे और फिल्म का बजट उतना ज्यादा नहीं था। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए से भी कम का था

और डंकी फिल्म ने अपने पहले दिन यानी कि opening डे पर 29 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई पूरे इंडिया से नेट की थी। वहीं फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन था अपने पहले दिन का वो लगभग 58 करोड़ रूपए का था। दूसरे दिन फिल्म ने कमाई थी 20 करोड़ 50 लाख रूपए और तीसरे दिन फिल्म की कमाई हुई थी

25 करोड़ 60 लाख रूपए और चौथे दिन संडे को फिल्म का जो कलेक्शन था वो वाकई काबिले तारीफ था और संडे को फिल्म ने अपने चौथे दिन कमाई थी 30 करोड़ 70 लाख रुपए। और डंकी फिल्म की चार दिनों की जो official कमाई थी वो 105 करोड़ लाख रुपए इंडिया से नेट हो गई थी वहीं फिल्म का इंडिया में gross collection 127 करोड़ रूपए हो गया था

ओवरसीज से फिल्म ने कमा लिए थे 79 करोड़ रुपए और कुल मिला के पूरे वर्ल्ड में अपने पहले चार दिनों में फिल्म डंकी 206 करोड़ रुपए कर चुकी थी शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने चार दिनों में पूरे वर्ल्ड में 200 करोड़ के आंकड़े को पार करके 206 करोड़ रुपए की कमाई की थी उसके बाद आता है पांचवा दिन यानी कि मंडे का दिन क्रिसमस का दिन था छुट्टी का दिन था

लेकिन फिल्म के collection उतना ज्यादा ड्राप तो हमें देखने को नहीं मिला लेकिन फिल्म के कलेक्शन में कहीं ना कहीं हमें गिरावट देखने को मिली। पांचवे दिन मंडे को फिल्म ने कमाई की 23 करोड़ रुपए की और फिल्म की पाँच दिनों की टोटल कमाई 128 करोड़ रुपए इंडिया से नेट हो गई है वहीं फिल्म पूरे वर्ल्ड में 248 करोड़ रुपए कर चुकी है। अब आता है छठवां दिन यानी कि Tuesday आज कोई भी छुट्टी नहीं है ,

पूरी तरह से वर्किंग डे है आज तो आज फिल्म के कलेक्शन में काफी बड़ी गिरावट हमें देखने को मिली है और छटवे दिन आज फिल्म 12 करोड़ रुपए की कमाई पूरे इंडिया से नेट कर रही है और फिल्म छह दिनों में 140 करोड़ रुपए इंडिया से नेट कर लेगी तो वहीं फिल्म का जो वर्ल्ड वाइड gross collection है वो लगभग 273 करोड़ रुपए हो रहे हैं।

5 दिन सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | 5 Din Salaar box office collection

डंकी हिट हुई या फ्लॉप? | Dunki hit hui ya flop