डंकी 5 दिन vs सालार 4 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन| Dunki 5 din vs Skalaar 4 din box office collection

डंकी 5 दिन vs सालार 4 दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन| Dunki 5 din vs Skalaar 4 din box office collection

सबसे पहले हम लोग यहाँ पर बात कर लेते हैं शाहरुख खान की फिल्म डंकी के बॉक्स हाउस कलेक्शन्स के बारे में. तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राजकुमार हीरानी के डायरेक्शन में बनने वाली डंकी एक कॉमेडी सोशल ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म की लीड में आपको सुपरस्टार शाहरुख खान एज हार्डी के कैरेक्टर में आए हैं।

शाहरुख खान इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामे के साथ सभी का दिल जीत रहे हैं, तो वहीं उनका साथ दिया है, इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने विक्की कौशल ने भी फिल्म में काफी लाजवाब काम किया है और उनकी एक्टिंग में सभी का दिल जीत लिया है, यही वजह है कि डंकी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिंदी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है

और ये फिल्म अपने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, बताते चले आपको कि 4.5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली डंकी ने अपने पहले ही दिन all over इंडिया से 29 करोड़ 20 लाख रूपए की शानदार opening ली जो की एक तरह से one of the best opening है किसी भी ड्रामा कॉमेडी फिल्म के लिए audience की तरफ से मिलने वाले अच्छे reviews के बाद इस फिल्म के collections में काफी अच्छी growth देखी गई

और इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन सालार से मिल रहे competition के बावजूद भी 20 करोड़ 12 लाख रूपए कमाए लेकिन अपने तीसरे दिन के collections इस फिल्म के काफी अच्छा trend करने में कामयाब रहे इस फिल्म ने जहाँ अपने तीसरे दिन भी 25 करोड़ रूपए के आंकड़े को touch किया

इसी के साथ इस फिल्म के collections 76 करोड़ रूपए के आंकड़ों को touch कर चुके थे लेकिन अगर बात की जाए इस फिल्म के चौथे दिन की तो अपने चौथे दिन यानी कि पहले Sunday में इस film ने box office पर outstanding growth दिखाई है और इस फिल्म ने लगभग 25% की growth के साथ ही 32 करोड़ रुपए के आंकड़े को Indian net box office पर चौथे दिन cross किया है

इसी के साथ ये film 100 करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी है और लगभग 107 करोड़ रुपए की कमाई all इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है जो कि इस साल सुपरस्टार शाहरुख खान की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म है हालांकि इससे पहले उनकी जवान और पठान ने तो 500 करोड़ रुपए की कमाई की है

लेकिन डंकी भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और उनके लिए एक और हेट फिल्म साबित हो चुकी है दुनिया भर के collections की बात की जाए दुनिया भर के box ऑफिस पर ये फिल्म ऑलरेडी तीन दिनों में लगभग 157 करोड़ रुपए कमा चुकी थी कल के collections के साथ ही इस फिल्म ने दुनिया भर में भी 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया है

और इस फिल्म का टोटल 210 करोड़ रुपए का दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर हो चूका है लेकिन अगर बात की जाए आज यानि कि अपने पांचवे दिन की तो बताते चलें आपको कि इस फिल्म की आज अपने पांचवे दिन की भी जो advance बुकिंग है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा trend कर रही है

ये फिल्म आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवे दिन भी 8.5 करोड़ रूपये की advance लेने में कामयाब रही जोकि एक तरह से one of the best advance है आज क्रिसमस की छुट्टी होने से इस film को morning से ही काफी अच्छी occupancy देखने को मिल रही है यही वजह है कि ये film आज अपने पाँचवे दिन भी Indian net box office पर जहाँ 20 करोड़ रुपए के आंकड़ों को आसानी से touch कर रही है

और इसी के साथ इस film का जो total collection है वो Indian net box office पर हो चूका होगा लगभग 127 से 128 करोड़ रुपए का worldwide box office collections की बात की जाए तो ये film अब worldwide box office पर काफी अच्छी कमाई करने वाली है क्योंकि अब Ourses में weekends शुरू हो चुके है की छुट्टी और नए साल की छुट्टी होने की वजह से ये फिल्म मार्केट में भी आज काफी अच्छी कमाई कर रही है

और लगभग 20 से 22 करोड़ रुपए इस फिल्म के आज से भी आ रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म के आज के collections लगभग 45 से 48 करोड़ रुपए के आंकड़ों को आसानी से टच करने वाले हैं और ये फिल्म आज दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए के आंकड़ों को पार कर चुकी होगी और बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म साबित हो चुकी होगी.

वहीं बात कर लिया जाए यहाँ पर पेनेडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार के बॉक्स collections के बारे में तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सालार जो कि एक action thriller फिल्म है और इस फिल्म में आपको सुपरस्टार प्रभास का violence अवतार नजर आया है जिस तरह के एक्शन sequence इस फिल्म में हमें देखने को मिले हैं

जैसे कि सुपरस्टार प्रभास का एक्शन वो ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है काली माता वाले सीन ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर दिए थे और जिस तरह का धमाकेदार एक्शन उस एक individual scene में हमें देखने को मिला था वो इडियन सिनेमा के में one of the best action sequences है यही वजह है कि Prabhat की film Salar audience को पसंद आ रही है और Mars belts में तो ये film सारे records को तोड़ रही है

अपने पहले ही दिन Hindi box office पर सोलह करोड़ रुपए की कमाई मात्र अठारह सौ screens पर करने वाली Salar ने दूसरे दिन 19 करोड़ रुपए की कमाई की जो कि एक तरह से 20% की growth थी लेकिन अपने तीसरे दिन इस film के collections में एक बार फिर से धमाकेदार growth देखी गयी

और अपने पहले ही Sunday में इस ने 23 करोड़ रुपए की कमाई हिंदी से की इस तरह से ये फिल्म तीन ही दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 57 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी थी जो कि एक तरह से one of the biggest collection है बताते चलें आपको कि सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा response मिल रहा है

लेकिन हिंदी में इस फिल्म को screens काफी कम दी गई है। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी से हो रहे clash की वजह से इस फिल्म की screens तो कम है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हार न और अपने तीन ही दिनों में 57 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली इस फिल्म के आज अपने चौथे दिन के भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जो collections है

वो काफी अच्छा trend कर रही है इस फिल्म की आज जो advance बुकिंग थी वो ही लगभग 4.5 करोड़ से ज्यादा की थी morning से ही ये फिल्म हिंदी में आज भी 25 से 28% की occupancy के साथ open हुई दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और other cities को मिलाकर इस फिल्म के total आज भी 500 से ज्यादा शो यही वजह है कि ये फिल्म आज भी अपने चौथे दिन

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जहाँ आसानी से 15 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रही है और इस फिल्म के चार ही दिनों के इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में collections 74 करोड़ रूपए के हो चुके होंगे वर्ल्ड व्हाइट बॉक्स ऑफिस collections की बात की जाए तो ये फिल्म ओवरसेज में काफी अच्छी कमाई कर रही है।

तेलगु, तामिल, कन्नाड़ा, मलयालम हर भाषा में इस फिल्म के collections historical आ रहे हैं, ये वजह है कि जिस फिल्म ने अपने पहले दिन 178 करोड़ 70 लाख रुपए कमाए थे. उसी फिल्म ने अपने दूसरे दिन 117 करोड़ और तीसरे दिन 120 करोड़ की कमाई के साथ ही 400 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री मार ली थी.

आज के कलेक्शन इस फिल्म के दुनिया भर में लगभग 85 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर रहे हैं और इसी के साथ इस फिल्म का टोटल 500 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ही इस साल का वन ऑफ द बिगेस्ट टोटल हो चुका होगा. चार ही दिनों में इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री मार ली है और ये फिल्म इंडियन सिनेमा की इतिहास वन ऑफ द बिगस्ट ब्लॉकबस्टर बन चुकी है लेकिन अगर कंपैरिजन किया जाए

इस फिल्म का डंकी से तो डंकी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जहां सलार से आगे चल रही है लेकिन सालार दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर डंकी से लगभग डबल कमाई कर चुकी है |

Dunki 5 Days Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Thursday]₹ 29.2 Cr
Day 2 [1st Friday]₹ 20.12 Cr-31.10%
Day 3 [1st Saturday]₹ 25.61 Cr27.29%
Day 4 [1st Sunday]₹ 31.5 Cr * rough data23.00%
Day 5 [1st Monday]₹ 7.79 Cr **
Total₹ 114.22 Cr

सालार vs KGF 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 | Salaar vs KGF 2 box office collection day3

Salaar 4 Days Box Office Collection

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 90.7 Cr [Te: 66.75 Cr ; Mal: 3.55; Ta: 3.75; Ka: 0.9; Hi: 15.75]
Day 2 [1st Saturday]₹ 56.35 Cr [Te: 34.25 Cr ; Mal: 1.75; Ta: 3.05; Ka: 0.95; Hi: 16.35]-37.87%
Day 3 [1st Sunday]₹ 62.05 Cr [Te: 35 Cr ; Mal: 1.55; Ta: 3.2; Ka: 1.2; Hi: 21.1]10.12%
Day 4 [1st Monday]₹ 18.07 Cr **
Total₹ 227.17 Cr

ये है डंकी की असली कहानी | ye hai Dunki ki asalee kahani