कृष्णा मुखर्जी के साथ हुई गलत हरकत

कृष्णा मुखर्जी के साथ हुई गलत हरकत

आप लोग अपने घरों में बैठकर जब television serials देखते हैं तो पर्दे पर आने वाली अभिनेत्रियों को देखकर आपको ये लगता है कि ये बड़ी सशक्त है ये अ नारीवादी भूमिका अदा करती है, कई बारी अपने हक के लिए आवाज उठाती है, ये कितनी वीर होंगी, कितनी अह बहादुर होंगी अपनी real लाइफ में, लेकिन अक्सर असलियत इससे बहुत दूर होती है, मैं आपको इस article में एक ऐसी टीवी actress के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिनका नाम है कृष्णा मुखर्जी जिन्हें आपने देखा शुभ शगुन नाम के इस टीवी शो में इन्होंने ये बताया है कि एक वक्त ऐसा था कि जब इनका प्रोड्यूसर इन्हें काफी धमकी देता था,

इतना ही नहीं इन्हें कमरे में बंद कर दिया जाता था, मेकअप रूम में बंद कर दिया जाता था और तरह-तरह की प्रताड़नाएं मिलती थी, इन्होंने शिकायत भी कराई लेकिन इन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला है, दोस्तों ये सारी कहानी आपको बताने का मकसद इतना है क्योंकि आप लोग जब अपने घरों में बैठकर ये देखते और सोचते हैं कि अरे ये तो टीवी एक्टर हैं, ये तो बहुत मशहूर हैं, इनके पास बहुत पैसा है, रोजाना टीवी पर आते हैं, बहुत से फैंस हैं तो जीवन में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन ऐसा होता नहीं है।

मनीषा रानी के साथ किसने की गन्दी बात | Who spoke dirty to Manisha Rani?

तो सुनिए क्या कहती है कृष्णा मुखर्जी अपने साथ हुए इस अत्याचार के बारे में वो कहती है कि इस शो की शूटिंग मार्च दो हजार बाईस में शुरू हुई थी हमने सात महीने तक लगातार शूट किया। लेकिन पेमेंट केवल दो महीने का दिया गया पांच महीने की पेमेंट अभी भी बाकी है अब तक मेरे तकरीबन चालीस लाख रुपए।

प्रोड्यूसर के पास है लेकिन वो उसका भुगतान नहीं कर रहे मैंने उनके खिलाफ पुलिस में complaint कराई है लेकिन डेढ़ साल के बाद भी मुझे नहीं मिला है, दोस्तों ये वो असलियत है फिल्म industry की, टीवी industry की पिछले साल जो प्रोड्यूसर कुंदन है वो बताते हैं कि उन्होंने आश्वासन दिया था कि वो पैसे दे देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं है, अब दो हजार बाईस से पैसा लटका हुआ है, दो हजार चौबीस आ चूका है already दो साल हो चुके हैं वे कहते हैं कि वो लगातार मेरे पापा को केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं,

हमने हमें mentally harass किया जा रहा है, कुंदन की वजह से हमें depression का शिकार हो गई और मैं काफी तनाव में हूँ दैनिक भास्कर नाम के अखबार को उन्होंने interview दिया है और बहुत detail से बात की है उन्होंने भी कहा है कि सेट पर मेरे साथ बदसलूकी होती थी बारह घंटे की शिफ्ट में हमें काम करना होता था यानी एक बार सेट पर आ गए अगर सुबह नौ बजे आए हैं तो रात नौ बजे जाना है और बारह घंटे की शिफ्ट में भी ऐसा नहीं होता था कि बारह घंटे काम हो बारह घंटे की शिफ्ट में भी चौदह-चौदह घंटे काम कराया जाता था।

एक दिन उन्होंने शूटिंग करने से इंकार कर दिया। तो और ये कहा कि भाई मेरे पहले वाले पैसे दीजिए आप मैं काम नहीं करूंगी तो इसके बाद इन्हें मेकअप रूम में लॉक कर दिया गया। और उसके बाद ये दरवाजा पीटती रही खोला नहीं गया, costume इनसे कहा गया तू दोबारा पहन तब शूटिंग होगी, उसके बाद ही इनको अह घर जाने की इजाजत होगी, डर के मारे अपने washroom में चली गई मतलब इनको ऐसा लग रहा था इनके साथ कुछ गलत भी हो सकता है,

सारी बातें आपको ये बताने के लिए हैं कि ये किस तरीके से चीजें पलट जाती हैं और ये बताती हैं कि इनके co-star हैं शहजादा धामी उन्होंने अह अह उनके साथ झगड़ा किया प्रोड्यूसर के साथ और फिर इनका दरवाजा खोला गया उन्होंने इनसे काफी सपोर्ट किया और बाद में नागिन के सेट पर भी प्रोड्यूसर ने इस तरह की हरकत की तो कुल मिलाकर ये जो शो है ये कहा जाता है कि स्मिता ठाकरे का शो है इस वजह से पुलिस भी action नहीं ले रही है तो कुल मिलाकर ये सारी कहानी आपको ये बताने के लिए है कि जिन्हें आप television serial के screen पर देखते हैं

जिनको देखकर आपको ये लगता है कि अरे ये तो बड़े मशहूर हैं ये तो बड़े काबिल हैं इनका तो बड़ा नाम है इनके पास कोई पैसे की कमी नहीं होगी इन्हें कोई परेशान नहीं कर सकता होगा इनकी जिंदगी बड़ी खूबसूरत होगी तो ऐसा होता नहीं है। ऐसे लोगों की जिंदगी में भी बहुत से दुःख दर्द होते हैं दोस्तों मैं देखता हूँ बहुत सारे लड़के लड़कियां छोटे शहरों से आ जाते हैं मुंबई में अपना सपना पूरा करने के लिए लेकिन क्या होता है जब असलियत से इनका सामना होता है तब इन्हें पता चलता है कि अरे यहाँ इतना struggle है।

तो ये कहानी इसीलिए मैं अह चाहता हूँ कि आप इस बारे में अह लोगों को बताएं और बात सिर्फ इस एक incident की नहीं है। ये एक incident तो सामने आया ऐसे कई incident समय-समय पर सामने आते रहते हैं। मुझे याद है lockdown जब हुआ था कोरोना का उस वक्त बहुत सारे freelancer actually टीवी इंडस्ट्री में ज्यादातर freelancer ही होते हैं नौकरी कौन किसकी करता है तो बहुत सारे के पैसे अटक गए थे।

छह-छह महीने आठ-आठ महीने आप जानते हैं कई बार होता है कि आप जो सीरियल देख रहे होते हैं ना अपने घर पर बैठकर उसमें काम करने वाले को उसका पैसा नहीं मिला होता है लेकिन आप उस सीरियल को देख भी लेते हैं entertainment भी ले लेते हैं आप भी अपने subscription फी पे कर चुके होते हैं जो भी Zee या सोनी या स्टार जिसको भी आपको देना है केबल वाले को देना है वो दे चुके होते हैं

यानि आपकी जेब से पैसा चला जाता है लेकिन सीरियल में दिख रहे हैं उस actor को पैसा नहीं मिला होता है और actor ही नहीं technicians जो पर्दे के पीछे काम करते हैं उनके साथ भी कई तरह का harassment होता है दोस्तों मेरे पास बहुत सारे फोन आते हैं लोग अक्सर अपनी प्रताड़नाएँ बताते हैं कई सारे कहते हैं हमारे बीस हजार रोक लिए हैं, पचास हजार रोक लिए हैं, लाख रुपये रोक लिए हैं। सोचिए जिनका घर उससे चलता है, उनका अगर पैसा रुक जाए तो क्या होगा?

तो दोस्तों ये सारी बातें आपको ये बताने के लिए काफी हैं कि जो चमकता हुआ glamour दिखता है टीवी पर वो उतना चमकदार नहीं है, उसके पीछे कई सारी काली सच्चाइयाँ हैं, जिनके बारे में खुलकर कोई बात नहीं करता और इसीलिए मैंने ये बीड़ा उठाया है कि बॉलीवुड की glamour industry की, टीवी industry की जो काली सच्चाई है।

सानंद वर्मा के साथ किसने की गन्दी बात | Who talked dirty to Sanand Verma