• Fri. Nov 22nd, 2024

शेखर सुमन ने क्यों फेंक दी भगवान की मूर्ति | Why did Shekhar Suman throw away the idol of God?

शेखर सुमन ने क्यों फेंक दी भगवान की मूर्ति | Why did Shekhar Suman throw away the idol of God?शेखर सुमन ने क्यों फेंक दी भगवान की मूर्ति | Why did Shekhar Suman throw away the idol of God?

शेखर सुमन का एक इंटरव्यू इस समय काफी चर्चा में है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका जब बड़ा बेटा ग्यारह साल का आयुष वो एक बहुत ही गंभीर बीमारी की वजह से चल बसा उसके बाद उनका भगवान से विश्वास उठ गया था उन्होंने वो पूरा किस्सा बताया उस इंटरव्यू में एक बार बहुत तेज बारिश हो रही थी और उन्हें एक शूटिंग पर जाना था लेकिन उनके बेटे आयुष की बहुत तबियत खराब थी उसकी उम्र उस वक्त ग्यारह साल थी उनका बेटा उनका हाथ पकड़कर उनको रोकता रहा लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि आप प्लीज आ जाइए बहुत नुकसान होगा,

पहले तो शेखर सुमन ने मना किया लेकिन उन्होंने कहा कि जब डायरेक्टर ने बहुत request किया तो मैं चला गया और उसके बाद मेरे बेटे की जान चली गई और मैंने अपने बेटे को खो दिया, बड़े बेटे आयुष को शेखर सुमन कहते हैं कि उसके बाद मेरा भगवान से विश्वास ही उठ गया, मुझे लगा कि जिस भगवान ने मुझसे मेरा बेटा छीन लिया, मैं उसके पास अब कभी नहीं जाऊंगा, उन्होंने कहा मैंने भगवान की मूर्ति घर से फेंक दी, मंदिर को बंद कर दिया।

2023 के अंत में इन कहानीयों ने छोटे पर्दे पर धूम मचाई

उस बच्चे की हालत इतनी ज्यादा खराब होती थी कि अक्सर उनकी पत्नी ये दुआ मांगती थी कि ईश्वर अपने पास बुला लें क्योंकि उनसे तकलीफ देखी नहीं जाती थी तो शेखर सुमन ने इस पूरे वाक्य का जिक्र उस इंटरव्यू में किया है और शेखर सुमन की वो जो तकलीफ है वो उनकी आँखों में दिखती है जिस वक्त वो बयां कर रहे हैं लेकिन दोस्तों मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि क्या कभी आपके जीवन में ऐसा मौका आया है जहाँ पे आपको लगा हो कि ईश्वर ने आपके साथ अन्याय किया, ईश्वर ने आपकी बात नहीं सुनी जहाँ ईश्वर से आपका भरोसा उठ गया हो और फिर आपको ये पता चला हो कि ये जो हमारे साथ हुआ ये शायद ही किसी बुरे कर्म का फल था?

शेखर सुमन ने क्यों फेंक दी भगवान की मूर्ति | Why did Shekhar Suman throw away the idol of God?

या हमें कोई सीख मिलनी थी? या ईश्वर कुछ सिखाना, बताना चाहता था या फिर आपको ये लगा हो कि हाँ, इस दुःख के जरिए हमने जीवन में एक नई सीख हासिल की, तो कभी कुछ ऐसा अगर आपके जीवन में हुआ है, तो मेरे वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर कीजिए क्योंकि ऐसा अक्सर होता है, हमारे साथ जीवन में कई परिस्थितियां आती हैं, जिसमें हम ईश्वर को काफी बुरा, बुरा भला कहते हैं, बहुत सारे लोग ये कहते हैं कि हमारे साथ ठीक नहीं हुआ, अन्याय हुआ, तो मैं जानना चाहता हूँ कि जिस तरह से शेखर अपनी बात साझा की है और ये बताया है कि उस वक्त उन्हें ये लग रहा था कि ये बहुत गलत हुआ और ऐसा नहीं होना चाहिए था तो क्या आपके जीवन में भी ऐसे मौके आए हैं क्या आपको किसी समय पर लगा है कि ये जो हुआ ये ठीक नहीं था?

या नहीं होना चाहिए था? या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपको उस वक्त जो ठीक ना लगा हो उसके कई सा लो के बाद या लंबे समय के बाद आपको पता चला हो कि हाँ ये कमी या ये गलती या ये अन्याय हमारे साथ इसलिए हुआ क्योंकि हमें इसके जरिए ये सीखना था आप लोग इस पर अपनी क्या राय रखते हैं मेरे इस video के नीचे जरूर share कीजिए, दोस्तों मेरी कोशिश होती है कि जो मशहूर हस्तियां हैं जो टीवी पर आज उनको आप देखते रहे हैं फिल्मों में देखते रहे मैं उनकी जिंदगी के उस हिस्से को आपके सामने रखूं जो हिस्सा आपको ये बताएं कि वो कोई बहुत खास इंसान नहीं है वो भी बिल्कुल हमारे आपके जैसे हैं उनके जीवन में भी उतने ही दुख, दर्द, तकलीफें, challenges, चुनौतियां होती हैं उन्हें भी उस सबसे होकर गुजरना पड़ता है क्योंकि बहुत सारे लोगों के मन में आता है कि जो मशहूर हैं टीवी पर आते हैं बहुत सा पैसा होगा, बहुत सी सुविधाएं होंगी। उनका जीवन बड़ा ऐशो-आराम में होगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

मुसीबत में फंसे सलमान खान, खान परिवार को लेकर आई बूरी ख़बर | Salman Khan in trouble, bad news for Khan family